बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. विषादी विकृति को अन्य किस नाम से जानते हैं?
(a) एक ध्रुवीय विकृति
(b) द्वि-ध्रुवीय विकृति
(c) त्रि-ध्रुवीय विकृति
(d) इनमें से कोई नहीं
2. द्वि-ध्रुवीय विकृति के निम्नलिखित में से कौन-सा भाग नहीं है?
(a) द्वि-ध्रुवीय - I विकृति
(b) साइक्लोथाइमिक विकृति
(c) डायस्थाइमिक विकृति
(d) द्वि-ध्रुवीय - II विकृति
3. विषादी विकृति में पीड़ित क्या अनुभव करता है?
(a) भूख कम हो जाती है
(b) नींद कम हो जाती है
(c) वजन कम हो जाता है
(d) ये सभी
4. किस विकृति में रोगी को बारी-बारी से विषाद तथा उन्माद दोनों लक्षण उत्पन्न होते हैं?
(a) विषादी विकृति में
(b) एक ध्रुवीय विकृति में
(c) द्वि- ध्रुवीय विकृति में
(d) (a) और (b) दोनों में
5. विषाद के निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण है?
(a) सांवेगिक लक्षण
(b) संज्ञानात्मक लक्षण
(c) अभिप्रेरणात्मक लक्षण
(d) ये सभी
6. विषाद भयावह मानसिक विकार है यह सामान्य से ज्यादा हो जाये तो किसके लिए प्रेरित करता है?
(a) धनवान
(b) निर्धनता
(c) आत्महत्या
(d) इनमें से कोई नहीं
7. विषाद मूलतः किस भाषा का शब्द है?
(a) लैटिन
(b) ग्रीक
(c) संस्कृत
(d) फारसी
8. एक ध्रुवीय भावात्मक विकृति में रोगी में पाया / पायी जाती है (a) विषाद
(b) उदासी
(c) उन्माद
(d) (a) और (b) दोनों
9. बड़ा विषादी मनोविकृति पीड़ित के साथ क्या होता है?
(a) उसका मन किसी कार्य में नहीं लगता
(b) उसकी रुचि खो जाती है
(c) वह स्वयं को उत्साही महसूस करता है
(d) (a) और (b) सत्य हैं
10. सांवेगिक लक्षणों के रूप में कौन-सा भाव प्रधान होता है?
(a) दोषभाव
(b) उदासी
(c) निराशा
(d) ये सभी
11. आई सी डी 6 का प्रकाशन कब हुआ?
(a) 1940 ई. में
(b) 1944 ई. में
(c) 1948 ई. में
(d) 1956 ई. में
12. विषाद भयावह मानसिक विकार से पीड़ित व्यक्ति किससे घिरा रहता है?
(a) दुख से
(b) चिन्ता से
(c) घबराहट से
(d) ये सभी से
13. विषाद का निम्नलिखित में कौन-सा अर्थ नहीं है?
(a) खेद
(b) शोक
(c) क्षेत्र
(d) दुख
14. द्विध्रुवीय भावात्मक विकृति में रोगी में पाया/पायी जाती है-
(a) विषाद
(b) उन्माद
(c) उदासी
(d) (a) और (b) दोनों
15. डायस्थाइमिक विकृति में विषादी मनोदशा का स्वरूप कैसा होता है?
(a) अल्पकालीन
(b) चिरकालीन
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
16. संज्ञानात्मक लक्षण में पीडित स्वयं के बारे में क्या सोचता है?
(a) सकारात्मक
(b) नकारात्मक
(c) तटस्थ
(d) इनमें से कोई नहीं
17. आई. सी. डी. -6 का संस्करण किसके द्वारा प्रकाशित हुआ?
(a) डब्ल्यू. एच. ओ. द्वारा
(b) यू. एन. ओ. द्वारा
(c) यूनिसेफ द्वारा
(d) चिकित्सा संघ द्वारा
18. एक ध्रुवीय विकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) विषादी विकृति
(b) मुख्य अवसादी विकार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
19. विषादी विकृति को कितने भागों में बाँट सकते हैं?
(a) दो
(b) छ:
(c) बारह
(d) दस
20. एक ध्रुवीय भावनात्मक विकृति में पीड़ित का आत्म-सम्मान किस स्तर का होता है?
(a) उच्च स्तर का
(b) निम्न स्तर का
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
21. मनोदशा विकृति को डी. एस. एम. - IV में कितने मुख्य भागों में बाँटा गया है?
(a) दो
(b) चार
(c) छ:
(d) आठ
22. एरोन बेक ने "इच्छाओं का पक्षाघात' विषाद के किस लक्षण को कहा है?
(a) सांवेगिक लक्षण को
(b) संज्ञानात्मक लक्षण को
(c) अभिप्रेरणात्मक लक्षण को
(d) (a) और (b) दोनों को
23. "एक ध्रुवीय विषाद का कारण नकारात्मक चिन्तन होता है।' यह विचार किस विद्वान का है?
(a) एरोन बेक
(b) फ्रायड
(c) वाटसन
(d) कॉलमैन
24. अवसाद मुख्य रूप से कितने प्रकार का होता है?
(a) दो
(b) पाँच
(c) नौ
(d) सोलह (b) चार
25. विषादी विकृति का निम्नलिखित में कौन-सा भाग नहीं है ?
(a) डायस्थाइमिक विकृति
(b) बड़ा विषादी विकृति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) साइक्लोथाइमिक विकृति
26. द्वि-ध्रुवीय भावनात्मक विकृति में पीड़ित का आत्म-सम्मान स्तर क्या होता है?
(a) निम्न स्तर का
(b) अत्यधिक बढ़ जाता है
(c) शून्य हो जाता है
(d) सामान्य स्तर का रहता है
27. मनोदशा विकृति का उल्लेख निम्नलिखित में किसमें किया गया है?
(a) डी. एस. एम. - IV
(b) डी. एस. एम. - V
(c) डी. एस. एम. - III
(d) डी. एस. एम. - II
28. एरोन बेक ने नकारात्मक चिन्तन की उत्पत्ति में किसकी भूमिका को स्वीकारा है?
(a) आपात अनुकूली मनोवृत्ति
(b) संज्ञानात्मक जिक्र
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
29. निम्नलिखित किस दशक में मनोचिकित्सकीय निदान में विषादात्मक मनस्ताप का निदान काफी प्रचलित था?
(a) 1940 के दशक में
(b) 1950 के दशक में
(c) 1960 के दशक में
(d) 1970 के दशक में
30. “International List of Course of Death" किसका संस्करण था?
(a) आई.सी.डी. का प्रथम संस्करण
(b) आई.सी.डी. का पंचम संस्करण
(c) आई.सी.डी. का 10वाँ संस्करण
(d) इनमें से कोई नहीं
|