लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2743
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. निम्नलिखित में किसके वर्गीकरण के अनुसार कायाप्रारूप विकृति एक प्रमुख विकृति है?
(a) डी. एस. एम - I
(b) डी. एस. एम. - II
(c) डी. एस. एम. - III
(d) डी. एस. एम. - IV.

2. रूपान्तर विकृति को अन्य किस नाम से जानते हैं?
(a) रूपान्तर हिस्ट्रीया
(b) काया प्रारूप दर्द विकृति
(c) कायिक विकृति
(d) रोग भ्रम

3. कायिक विकृत, पुरुषों की तुलना में स्त्रियों में कितने गुना अधिक पाया जाता है?
(a) 5 से 20 गुना
(b) 30 से 40 गुना
(c) 50 से 60 गुना
(d) इनमें से कोई नहीं

4. रूपान्तर विकृति का नैदानिक स्वरूप (लक्षण) निम्नलिखित में कौन-सा है?
(a) संवेदी
(b) पेशीय
(c) अन्तरोगी
(d) ये सभी

5. मनोविच्छेदी विकृति में, किसका कुछ क्षेत्र चेतन से विच्छेदित होकर अलग हो जाता है?
(a) स्मृति का
(b) व्यापार का
(c) शिक्षा का
(d) इनमें से कोई नहीं

6. देहरूपी विकार को डी. एस. एम. वर्गीकरण के किस भाग में प्रमुख विकार माना गया है?
(a) डी. एस. एम. - I
(b) डी. एस. एम. - II
(c) डी. एस. एम. - III
(d) डी. एस. एम. - IV

7. काया प्रारूप विकृति के कितने प्रकार हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

8. 'बूलूमिया' होने पर रोगी क्या करता है?
(a) खूब खाना खाता है
(b) खाना खाना छोड़ देता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

9. कायाप्रारूप दर्द अधिकतर किस आयु वर्ग में होता है?
(a) 0-20 वर्ष की आयु में
(b) 40-50 वर्ष की आयु में
(c) 60-70 वर्ष की आयु में
(d) 78 वर्ष के बाद की आयु में

10. रूपान्तर विकृति के संवेदी लक्षण निम्नलिखित में कौन-से हैं?
(a) एनेस्थेसिया
(b) हाइपेस्थेसिया
(c) एनालगेसिया
(d) ये सभी

11 मनोविच्छेदी विकृति का प्रमुख लक्षण निम्नलिखित में कौन-सा है?
(a) व्यक्तित्व लोप
(b) पहचान सम्भ्रान्ति
(c) वास्तविकता लोप
(d) ये सभी

12. मनोविच्छेदी पहचान विकृति के उपचार की चिकित्सा पद्धति निम्नलिखित में कौन-सी है?
(a) मनोगतिकी चिकित्सा
(b) संज्ञानात्मक चिकित्सा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में कायाप्रारूप विकृति कौन-सा प्रकार है?
(a) शरीर युक्रिष्या आकृति विकृति
(b) रोग भ्रम
(c) कायिक विकृति
(d) ये सभी

14. एनोरेक्सिया नरवोसा एक प्रकार से क्या है?
(a) ड्रिंकिंग डिसऑर्डर
(b) इंटिंग डिसऑर्डर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

15. कायाप्रारूप दर्द विकृत की उत्पत्ति का कारक क्या है?
(a) किसी प्रकार का संघर्ष
(b) किसी प्रकार का तनाव -
(c) कोई दुखद परिस्थिति
(d) ये सभी

16. चाल बदलना, बोल बन्द होना, गिरना, मिर्गी आदि किस विकृति के लक्षण हैं?
(a) रूपान्तर विकृति के
(b) कायाप्रारूप दर्द विकृति के
(c) कायिक विकृति के
(d) रोग भ्रम विकृति के

17. 'अघ्राणता' में क्या होता है?
(a) रोगी की खाने की क्षमता बढ़ जाती है
(b) रोगी के सोने की क्षमता बढ़ जाती है
(c) रोगी के सूँघने की क्षमता समाप्त हो जाती है
(d) रोगी के देखने की क्षमता समाप्त हो जाती है

18. व्यक्तित्व लोप विकृति उपचार में कौन-सी चिकित्सा पद्धति उपयोगी रहती है?
(a) औषध चिकित्सा
(b) मनोचिकित्सा
(c) परिवारिक चिकित्सा
(d) ये सभी

19. शरीर दुष्क्रिया आकृति (BDD) किस प्रकार का विकार है ?
(a) मानसिक विकार
(b) शारीरिक विकार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

20. 'कनवर्जन हिस्टीरिया में वह मनस्तापी प्रतिमान सम्मिलित है, जिसमें दैहिक रोग निदान शास्त्र के आधार के अभाव में कुछ शारीरिक लक्षण उत्पन्न होते हैं।' यह परिभाषा है- 
(a) एन. कैमरान
(b) क्यूपट 1991
(c) कोलमैन 1981
(d) जेम्स ड्रेवर

21. सेक्स सम्बन्धी विकार के लक्षण किससे सम्बन्धित है?
(a) कायिक विकृति
(b) रोगभ्रम
(c) कायाप्रारूप दर्द विकृति
(d) रूपान्तर विकृति

22. रूपान्तर हिस्ट्रीया, पुरुषों के मुकाबले स्त्रियों में कितने गुना ज्यादा पाया जाता है?
(a) 25 से 30 गुना
(b) 20 से 25 गुना
(c) 12 से 15 गुना
(d) 02 से 10 गुना

23. मनोविच्छेदी विकृति कितने प्रकार की होती है?
(a) चार
(b) आठ
(c) दस
(d) बारह

24. एनोरेक्सिया नरवोस का लक्षण निम्नलिखित में कौन-सा नहीं है?
(a) बालों का झड़ना और पतला होना
(b) चमकीली और सजीव त्वचा का होना
(c) हमेशा कब्ज की शिकायत रहना
(d) ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव

25. कायिक विकृति के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(a) इसमें कई शारीरिक लक्षण एक साथ होते हैं
(b) इसमें शारीरिक लक्षणों की जाँच लैब में प्रमाणित नहीं की जा सकती
(c) सामान्यतः यह रोग 65 साल की आयु में प्रारम्भ हो जाता है
(d) यह लम्बे समय तक चलने वाला रोग होता है

26. हिस्टीरिया शब्द की उत्पत्ति ग्रीक शब्द Hystena से हुआ है जिसका शाब्दिक अर्थ है-
(a) हृदय
(b) गर्भाशय
(c) फेफड़े.
(d) किडनी

27. वह विकृति जिसमें रोगी अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचता है, उसे कहते हैं-
(a) रोग भ्रम
(b) शरीर दुष्क्रिया आकृति विकृति
(c) कायिक विकृति
(d) रूपान्तर विकृति

28. जाँघ असंवेदिता, अन्धापन, बधिरता और अध्राणता किससे सम्बन्धित लक्षण हैं?
(a) कायप्रारूप दर्द विकृति से
(b) रूपान्तरण विकृति से
(c) कायिक विकृति से
(d) रोग भ्रम से

29. निम्नलिखित में किसमें मिर्गी से मिलते-जुलते दौरे पड़ते हैं ?
(a) मूकता में
(b) स्वरहीनता में
(c) आक्षेप में
(d) कम्पन में

30. मनोविच्छेदी आत्म-विस्मृति को पहले किस नाम से जानते थे?
(a) मनोजनिक आत्म-विस्मृति
(b) मनोजनिक स्मृति लोप
(c) बहुव्यक्तित्व विकृति
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book