बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. असामान्य मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है, जिसमें व्यवहार या घटना की विषमता का अध्ययन किया जाता है। यह परिभाषा निम्नलिखित में से किस विद्वान की है?
(a) किश्कर
(b) जेम्स ड्रेवर
(c) कालमैन
(d) ब्राउन
2. सामान्य व्यवहार और असामान्य व्यहवार में अन्तर किस आधार पर किया जाता है?
(a) गुणात्मक आधार पर
(b) मात्रात्मक आधार पर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3.D.S.M. - I का प्रकाशन 1952 में किसके द्वारा किया गया?
(a) अमेरिकी मनोचिकित्सा संघ द्वारा
(b) भारतीय मनोचिकित्सा संघ द्वारा
(c) दक्षिणी अफ्रीका मनोचिकित्सा संघ द्वारा
(d) न्यूजीलैण्ड मनोचिकित्सा संघ द्वारा
4. मनोविक्षिप्तता का मनोवैज्ञानिक कारक निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?
(a) व्यामोह
(b) आंघात
(c) कुण्ठा
(d) द्वन्द्व
5. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अन्तर्राष्ट्रीय वर्गीकरण तंत्र का प्रकाशन कब किया?
(a) 1938 ई. में
(b)) 1948 ई. में
(c) 1958 ई. में
(d) 1928 ई. में
6. निम्नलिखित में से किसने मनोउपचार के प्रतिक्रियाओं के आधार पर आत्म-प्रत्यय का विकास किया?
(a) कार्ल रोजर्स
(b) ब्राउन
(c) कालमैन
(d) फ्रायड
7. आधुनिक मनोविज्ञान का जनक कौन है?
(a) लैण्डिस एवं बोल्स
(b) आइजनेक
(c) विल्हेम वुट
(d) ब्राउन
8. असामान्य व्यक्ति के व्यक्तित्व में से निम्नलिखित में से कौन-सी भावना होती है?
(a) सुरक्षा की उपयुक्त भावना
(b) उपयुक्त आत्म-मूल्यांकन भावना
(c) वास्तविकता से प्रभावी सम्पर्क भावना
(d) इनमें से कोई नहीं
9. असामान्य व्यक्ति में निम्नलिखित में से किस विशेषता का उल्लेख मैश्लो और लिटिलमैन ने किया है?
(a) दक्षता का अभाव
(b) अप्रसन्नता की भावना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
10. असामान्य व्यक्ति का व्यवहार, निम्नलिखित में से किससे ग्रसित होता है?
(a) भ्रम से
(b) विभ्रम से
(c) व्यामोह से
(d) ये सभी
11. डी एस एम-5 में लगभग कितने मानसिक रोगों को सूचीबद्ध किया गया है?
(a) 300 रोगों को
(b) 200 रोगों को
(c) 100 रोगों को
(d) 20 रोगों को
12. व्यक्तित्व के मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त का जन्मदाता किसे माना जाता है?
(a) कॉलमैन
(c) कार्ल रोजर्स
(b) सिग्मण्ड फ्रायड
(d) वाटसन
13. "असामान्य मनोविज्ञान असामान्य व्यवहार या असामान्य व्यक्ति का अध्ययन है।' यह परिभाषा निम्नलिखित में से किस विद्वान की है?
(a) आइजनेक
(b) कॉलमैन
(c) ब्राउन
(d) विल्हेम वुंट
14. असामान्य मनोविज्ञान के अन्तर्गत आने वाला महत्वपूर्ण विषय कौन-सा है?
(a) नैदानिक वर्गीकरण का मूल्यांकन
(b) स्वप्न, चिन्ता विकृति
(c) व्यामोही विकृति
(d) ये सभी
15. डी. एस. एम. - II का प्रकाशन कब हुआ?
(a) 1952 ई. में
(b) 1954 ई. में
(c) 1958 ई. में
(d) 1968 ई. में
16. निम्नलिखित में मनोविक्षिप्तता का जैविक कारक कौन-सा है?
(a) शारीरिक संरचना
(b) वंश परम्परा
(c) विभ्रम
(d) (a) और (b) दोनों
17. मानवतावादी प्रतिमान निम्नलिखित में से किस दशक में एक मुख्य प्रतिमान के रूप में उभरा?
(a) 1930 से 1940 के दशक में
(b) 1950 से 1960 के दशक में
(c) 1970 से 1980 के दशक में-
(d) 2000 से 2010 के दशक में
18. मनोविज्ञान के इतिहास को किश्वर (1985) ने कितने प्रमुख भागों में बाँटा है?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) सात
(d) आठ
19. असामान्य व्यवहार की निम्नलिखित में क्या विशेषता होती है?
(a) अनुरूपता का आभाव
(b) व्यक्तित्व अपरिपक्वता
(c) असंतुलित आत्म-मूल्यांकन
(d) ये सभी
20. डी. एस. एम. - III का प्रकाशन कब हुआ?
(a) 1952 ई. में
(b) 1958 ई. में
(c) 1960 ई. में
(d) 1968 ई. में
21. 1794 ई. में निम्नलिखित में किसने मानसिक अस्पतालों से मानसिक रोगियों को लोहे की जंजीरों से मुक्त करने का आदेश दिया था?
(a) पिनेलने
(b) गल्वानी ने
(c) पॉल वोका ने
(d) जी. एस. हाल ने
22. "इंटरप्रिटेशन ऑफ ड्रीम" के लेखक हैं-
(a) स्पीयरमैन
(b) बिने एवं साइमन
(c) सिगमंड फ्रायड
(d) जी. एस. हाल
23. भारतीय मनोवैज्ञानिक संघ की स्थापना कब की गयी ?
(a) 1910 ई. में
(b) 1925 ई. में
(c) 1935 ई. में
(d) 1965 ई. में
24. वर्ष 2000 ई. में पारकिंसन रोग और अन्य तंत्रकीय रोगों के उपचार की खोज के लिए किसे नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) डेविड लेवी
(b) जे. एम. कैटेल
(c) जे. बी. वाटसन
(d) अविंड कार्लसन
25. असामान्य व्यवहार में निम्नलिखित में से किस घोषणा को परिभाषित किया गया है?
(a) आदर्श उल्लंघन
(b) वायरल घटना
(c) व्यक्तिगत तनाव
(d) ये सभी
26. असामान्य व्यक्ति की इच्छायें कैसी होती है ?
(a) अनुपयुक्त
(b) सामाजिक
(c) नैतिक
(d) परस्पर विरोधी
27. असामान्य व्यक्ति निम्नलिखित में से किससे स्वयं को अलग रखने का प्रयास करता है?
(a) दैनिक कठिनाइयों से .
(b) सामान्य संघर्षों से
(c) दुःखद परिस्थितियों से
(d) ये सभी
28. डी. एस. एम. - IIIR का संशोधन एवं पुनः प्रकाशन 1994 में किस नाम से हुआ?
(a) डी. एस. एम. - IV
(b) डी. एस. एम. R - IV
(c) डी. एस. एम. R.R. (V)
(d) डी. एस. एम. R.H.B. (III)
29. असामान्य मनोविज्ञान का महत्व निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में है?
(a) अपराध तथा रोकथाम के क्षेत्र में
(b) मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में
(c) उपचार के क्षेत्र में
(d) ये सभी
30. मस्तिष्कीय दुष्क्रिया (क्षति) का कारण नहीं है?
(a) मस्तिष्क में चोट लगना
(b) सकारात्मकता
(c) मादकता
(d) बुढ़ापा
|