लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2743
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न


निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।


1. मद्यपान विकृति केवल पीने वाले व्यक्ति को प्रभावित नहीं करती बल्कि यह निम्न में किसका कारक बनती है?
(a) बलात्कार का
(b) वाहन दुर्घटना का
(c) हत्या या आत्महत्या का
(d) ये सभी

2. अल्कोहल का नियंत्रित सेवन सेहत के लिए रक्त में कौन-सा एच.डी.एल. कोलेस्ट्राल बढ़ाता है?
(a) अच्छा
(b) बुरा
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं

3. एल्कोहलिक एनसेनिमस (AA समूह) की स्थापना कब हुई? (a) 1925 ई. में
(b) 1930 ई. में
(c) 1935 ई. में (d) 1955 ई. में

4. निम्नलिखित में किसने अपने अध्ययन में पाया कि मद्यपानी माता-पिता के बच्चों, भाई-बहनों में सामान्य लोगों की तुलना में तीन से चार गुना मद्यपान होती है?
(a) कॉटन (1979)
(b) गोल्डमैन (1998)
(c) (a) और (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं

5. मैरीजुआना का उपयोग निम्नलिखित में किस रोग से उत्पन्न समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है?
(a) छोटी चेचक
(b) पीलिया
(c) एड्स
(d) मलेरिया

6. "शराब की असामान्य एवं बुरी आदत ही मद्यपान है।' यह किसका कथन है?
(a) मार्क कैलर
(b) फेयर चाइल्ड
(c) सैल्डर बेकर
(d) डब्ल्यू. एच. ओ.

7. शराब का अधिक सेवन करन से शरीर का कौन-सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है?
(a) त्वचा
(b) पेट
(c) यकृत
(d) हृदय

8. धूमपान से किस प्रकार के कैंसर की घटनायें बढ़ जाती हैं?
(a) फेफड़े के कैंसर की
(b) गैस्ट्रिक अल्सर कैंसर की
(c) ब्रोंकाइटिस की
(d) ये सभी

9. द्रव्य निर्भरता कितने प्रकार की होती है?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) सात

10. मद्यपानता की व्याख्या करने के लिए एक अभिप्रेरणात्मक मॉडल का प्रतिपादन निम्नलिखित में किसने किया?
(a) कॉटन तथा गोल्डमैन (1979/98)
(b) कॉक्स एवं क्लिंगर (1988)
(c) कैडोरेट (1996)
(d) मूलानी (1999)

11. शामक - निन्द्राजनक औषध से व्यक्ति में क्या उत्पन्न हो जाता है?
(a) शिथिलीकरण
(b) निद्रा लुप्त
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

12. उत्तेजक मादक द्रव्य निम्नलिखित में कौन-सा नहीं है ?
(a) एल.एस.डी.
(b) कोकीन
(c) डॉक्सीडीन
(d) मेथेडीन

13. तम्बाकू में कौन-सा ऐल्केलॉइड पाया जाता है?
(a) कोकेन
(b) निकोटीन
(c) कैफीन
(d) मौर्फीन

14. डी. एस. एम. -5 उन पदार्थों के कितने वर्गों को सूचीबद्ध करता है जिनके लिए किसी पदार्थ से सम्बन्धित विकार के निदान किये जा सकते हैं?
(a) पाँच
(b) दस
(c) दो
(d) बारह

15. निम्नलिखित में द्रव्य निर्भरता का प्रकार कौन-सा है?
(a) दैहिक निर्भरता
(b) मनोवैज्ञानिक निर्भरता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

16. मद्यपान के व्यक्तित्व कारकों का अध्ययन निम्नलिखित में किसने किया था?
(a) कैडोरेट (1996)
(b) ड्रेक (1988)
(c) माईलैन्ट (1988)
(d) ये सभी

17. उत्तेजक तत्वों से शरीर में किसमें वृद्धि होती है?
(a) हृदय गति में
(b) रक्तचाप में
(c) चिन्तन प्रक्रियाओं में
(d) ये सभी

18. निम्नलिखित में निस्तेजक मादक द्रव्य कौन-सा नहीं है?
(a) गांजा
(b) कोकीन
(c) अफीम
(d) चरस

19. अवसादक औषधि है-
(a) मस्तिष्क के कार्य को कम करने वाली औषधि
(b) वह औषधि जो दिमाग में भ्रम पैदा करती है
(c) वह औषधि जो उनींदापन का कारण बनती है
(d) वह औषधि जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है

20. तम्बाकू का उपयोग किस प्रकार किया जाता है?
(a) चबा कर
(b) धूम्रपान द्वारा
(c) सूंघ कर
(d) ये सभी

21. मद्यपान को कम करने या नियंत्रित करने का एक व्यवहारिक उपागम निम्न में कौन-सा है?
(a) एल्कोहलिक एनसेनिमस (AA)
(b) एन्टी एल्कोहलिक
(c) एक्सेज एनसेनिमस
(d) एन्टी एनसेनिमस

22. डी. एस. एम. - IV ( टी आर ) में नाइकोटिन प्रत्याहार की मुख्य कितनी कसौटियाँ बतायी गयी हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) आठ

23. कोकिन के उपयोग के दौरान कौन-से लक्षण मानव शरीर में दिखायी देते हैं?
(a) हृदय गति में वृद्धि
(b) उच्च / निम्न रक्त चाप
(c) पसीना आना / ठण्ड लगना
(d) इनमें से कोई नहीं

24. भ्रांतिक या भ्रांतिकारी मादक द्रव्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) एल.एस.डी.
(b) कोकीन
(c) चरस
(d) अफीम

25. औषध / दवा पुनर्वास का क्या उद्देश्य होता है?
(a) जीवन स्तर में वृद्धि
(b) सामाजिक खुशहाली
(c) पूर्ण परहेज
(d) ये सभी

26. कैफीन एक स्टीमुलेन्ट है जो कि पाया जाता है-
(a) चाय में
(b) काफी में
(c) कोल्ड ड्रिंक में
(d) ये सभी में

27. मद्यपान- व्यसनी में लैंगिक उत्तेजन पाया जाता है-
(a) अधिक
(b) कम
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

28. एल्कोहलिक एनसेनिमस (AA समूह) की स्थापना किसके द्वारा की गयी?
(a) डॉ. कैने एवं रैने द्वारा
(b) डॉ. बॉब एवं बिल डब्लू द्वारा
(c) कॉक्स तथा क्लिंगर द्वारा
(d) ड्रेक तथा थाईलैन्ट द्वारा

29. द्रव्य सम्बद्ध विकृतियों के उपचार के लिए निम्नलिखित में किस चिकित्सा प्रविधि का उपयोग किया जाता है?
(a) सूझ चिकित्सा
(b) व्यवहारात्मक चिकित्सा-
(c) जैविक चिकित्सा
(d) ये सभी

30. " मद्यपान एक व्यावहारिक अव्यवस्था है।' यह कथन है.
(a) मार्क कैलर का
(b) विलकिसन
(c) डब्ल्यू. एच. ओ.
(d) लेभेनसन)

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book