|
बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
|||||||
बीए सेमेस्टर-4 मनोविज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- मद्यपान के जैविक उपचार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
उत्तर-
मद्यपान का जैविक उपचार - मद्यपानता के उपचार का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि व्यसनी मद्यसार का सेवन करना बन्द कर दे।
डीटॉक्सीफिकेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें व्यसनी के शरीर से मद्यसार को कम किया जाता है या हटाया जाता है, यह प्रक्रिया किसी उपचार केन्द्र पर मेडिकल पर्यवेक्षण के तहत की जाती है।
डिसुलफियारम एक ऐसा ही औषध है यह एक तरह का ऐंटाबुज है जो उन ऐंजाइम को प्रतिरोधित करता है जो मद्यसार के चयापचय को सहायता देता है। इस औषध द्वारा उपचार किए जाने का तर्क यह है कि इस औषध के कटु अनुभव से व्यक्ति मद्यसार का सेवन करना छोड़ देगा।
|
|||||











