बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 इतिहास बीए सेमेस्टर-4 इतिहाससरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 इतिहास - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. स्वतंत्र भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री कौन थे?
(a) डॉ राधाकृष्णन
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभाई पटेल
(d) सुभाषचन्द्र बोस
2. निम्नलिखित किस अधिनियम ने रियासतों को भारत या पाकिस्तान के नवजात प्रभुत्वों में सम्मिलित होने या एक स्वतन्त्र संप्रभु राज्य के रूप में जारी रखने का विकल्प दिया?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(b) 1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
(c) गाँधी-इरविन समझौता
(d) इनमें से कोई नहीं
3. उस समय कितनी रियासतों ने पूर्व स्वतन्त्र भारत के 48% क्षेत्र को कवर किया था?
(a) 500 से अधिक
(b) 200 से अधिक
(c) 800 से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
4. निम्न में से किसको वी पी मेनन की सहायता से रियासतों को एकीकृत करने का दुर्जेय कार्य दिया गया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) ज्वाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) डॉ राधाकृष्णन
5. इनमें से कौन संघ में शामिल होने वाला पहला राज्य था?
(a) बीकानेर
(b) बडौदा
(c) राजस्थान के कुछ अन्य राज्य
(d) ये सभी
6. किस अवधि को त्रावणकोर भारत में शामिल हो गया था?
(a) 2 अगस्त, 1949
(b) 17 मई, 1950
(c) 30 जुलाई, 1947
(d) 20 फरवरी, 1948
7. 1946 तक त्रावणकोर को एक स्वतंत्र राज्य बनाने के उद्देश्य से किसने घोषण की थी?
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) सर सीपी रामास्वामी अय्यर
(c) महात्मा गाँधी
(d) बंकिमचन्द्र चटर्जी
8. जोधपुर राजकुमार हनवंत सिंह ने पाकिस्तान से कैसा सौदा मिल सकने को सोचा?
(a) बेहतर सौदा
(b) हानिप्रद सौदा
(c) न लाभ न हानि सौदा
(d) अधिक लाभ का सौदा
9. किस अवधि को जोधपुर के महाराज हनवंत सिंह ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर किये?
(a) 11 सितम्बर, 1950
(b) 16 अगस्त, 1947
(c) 11 अगस्त, 1947
(d) 11 अगस्त. 1950
10. 13 सितम्बर, 1948 को किसके तहत भारतीय सैनिकों को हैदराबाद भेजा गया?
(a) ऑपरेशन फ्लड
(b) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) ऑपरेशन पोलो
11. 15 सितम्बर, 1947 को किसने माउंटबेटन के विचारों को नजरअंदाज करते हुए पाकिस्तान में शामिल होने का फैसला किया?
(a) सर रामास्वामी अय्यर
(b) नवाब महाबत खानजी
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) इनमें से सभी
12. निम्नलिखित किस रियासत में एक हिन्दू राजा प्रमुख मुस्लिम आबादी पर शासन करता था?
(a) हैदराबाद
(b) जूनागढ़
(c) कश्मीर
(d) इनमें से कोई नहीं
13. कश्मीर के किस शासक ने राज्य के विलय पर अंतिम निर्णय लंबित होने तक भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए ठहराव समझौते का प्रस्ताव रखा था?
(a) महाराजा हरि सिंह
(b) महाराजा रणजीत सिंह
(c) महाराज प्रताप
(d) महाराज भोज
14. किस अवधि को जम्मू-कश्मीर संविधान सभा ने राज्य के भारतीय संघ में विलय की पुष्टि की?
(a) 16 फरवरी 1954
(b) 6 फरवरी, 1954
(c) 16 अगस्त, 1945
(d) 6 अगस्त, 1945
15. जम्मू-कश्मीर संविधान की धारा 3 के अनुसार-
(a) जम्मू-कश्मीर भारत संघ का शत्रु रहेगा
(b) जम्मू-कश्मीर भारत संघ का अभिन्न अंग है और रहेगा
(c) इस विषय पर अभी निर्णय नहीं लिया है
(d) जम्मू कश्मीर तटस्थ रहेगा
16. 5 मार्च, 1948 को किसने प्रधानमंत्री के रूप में शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के साथ एक अंतरिम लोकप्रिय सरकार के गठन की घोषणा की?
(a) महाराज हनवंत सिंह ने
(b) श्री जिन्नाह ने
(c) महाराजा हरि सिंह ने
(d) इनमें से कोई नहीं
17. 5 अगस्त, 2019 को किसने संविधान (जम्मू और कश्मीर के लिए आवेदन) आदेश; 2019 को प्रख्यापित किया?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के वायसराय
(d) भारत के सचिव
18. जुनागढ़ किस अवधि तक सौराष्ट्र के भारतीय राज्य का हिस्सा बन गया था?
(a) 1 नवम्बर, 1956 तक
(b) 1 नवम्बर, 1948 तक
(c) 5 सितम्बर, 1950 तक
(d) 17 अगस्त, 1951 तक
19. निम्नलिखित कौन-सी रियासत सभी रियासत में सबसे बड़ी एवं समृद्ध थी, जिसमें दक्कन को पठार का एक बड़ा हिस्सा शामिल था?
(a) कश्मीर
(b) जूनागढ़
(c) हैदराबाद
(d) त्रावणकोर
20. निम्न में से किसको 'लौह पुरुष' के नाम से भी जाना जाता है?
(a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(b) भगत सिंह
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
21. सरदार वल्लभभाई पटेल को 'सरदार' नाम कब मिला?
(a) बारडोली सत्याग्रह के बाद
(b) दाण्डी यात्रा के बाद
(c) 1857 की क्रान्ति के बाद
(d) वामपंथी आन्दोलन के बाद
22. भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री थे-
(a) महात्मा गाँधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) डॉ राधकृष्णन
(d) जवाहरलाल नेहरू
23. सरदार वल्लभाई पटेल थे-
(a) भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री
(b) भारत के प्रथम गृहमंत्री
(c) राजनीतिज्ञ, अधिवक्ता
(d) ये सभी
24. भारत के राजनीतिक एकीकरण एवं 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृहमंत्री के रूप में किसने कार्य किया?
(a) रविन्द्रनाथ टैगोर ने
(b) डॉ. बी. आर अम्बेडकर ने
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल ने
(d) इनमें से कोई नहीं
25. निम्न में से किसने नव स्वतंत्र राष्ट्र में उन ब्रिटिश औपनिवेशिक प्रांतों को सफलतापूर्वक एकीकृत किया, जिन्होंने डोमिनियन ऑफ इण्डिया का गठन किया?
(a) मनमोहन सिंह
(b) सरदार पटेल
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इन्दिरा गाँधी
26. स्वतंत्रता के समय, 1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कितनी रियासतों को भारत या पाकिस्तान में विलय का विकल्प दिया गया था?
(a) मात्र 100 रियासतों को
(b) 500 से अधिक रियासतों को
(c) 1000 से अधिक रियासतों को
(d) इनमें से कोई नहीं
27. निम्न में से किसने विलय के लिए अनुकूल शर्तों का प्रस्ताव रखा एवं उन रियासतों में गए जो सैन्य बलों के साथ संघ में शामिल होने के इच्छुक नहीं थे और भारत में शामिल होने के लिए सहमत हुए?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
28. निम्नलिखित किस अवधारणा के अनुसार राज्यों के शाही परिवारों को भारत में विलय के लिए एक समझौते के माध्यम से एक बड़ी राशि का भुगतान प्रदान किया जाएगा?
(a) पूना पैक्ट
(b) प्रिवी पर्स
(c) ऑपरेशन फ्लड
(d) 1857 की क्रान्ति
29. प्रिवी पर्स की अवधारणा निम्न से में किसने प्रस्तुत की?
(a) मानसिंह
(b) दाराशिकोह
(c) सरदार पटेल
(d) हिटलर
30. पाकिस्तान के जिन्ना ने जोधपुर के राजकुमार हनवंत सिंह को क्या भेंट किया था?
(a) हीरे का ताज
(b) एक हस्ताक्षरित कोरा चेक
(c) बहुत सी जागीरें
(d) ये सभी
31. भारत में रियासतों की संख्या कितनी थी?
(a) 1000
(b) 562
(c) 500
(d) 283
32. 15 अगस्त, 1947 तक कितनी रियासतें भारत में सम्मिलित हो गयी थीं?
(a) 136 क्षेत्राधिकारी सियासतें
(b) 150 रियासतें
(c) 146 क्षेत्राधिकारी सियासतें
(d) 186 रियासतें
38. किस वर्ष कश्मीर ने विल्य पत्र पर हस्ताक्षर किये?
(a) 26 अक्टूबर, 194
(b) 17 जनवरी, 1950
(c) 26 अक्टूबर, 1947
(d) 5 जून, 1947
34. 1948 में निम्न किस रियासत ने विलयपत्र पर हस्ताक्षर किये थे?
(a) जूनागढ़
(b) हैदराबाद
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
35. बहुत-सी छोटी-छोटी रियासतें जो एक अलग इकाई के रूप में आधुनिक प्रशासनिक व्यवस्था में नहीं रह सकती थीं, उसे किसमें विलय किया गया?
(a) अन्य प्रान्तों में
(b) संलग्न प्रान्तों में
(c) दूसरे देशों में
(d) इनमें से कोई नहीं
36. उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ की कितनी रियासतें उड़ीसा अथवा मध्य प्रान्त में विलय कर दी गयीं?
(a) 40 रियासतें
(b) 39 रियासतें
(c) 38 रियासतें
(d) 35 रियासतें
37. गुजरात की रियासतें किस प्रान्त में विलय की गयीं?
(a) पटना
(b) बम्बई प्रान्त में
(c) छत्तीसगढ
(d) भोपाल
38. 3 सितम्बर, 1946 को बनी राष्ट्रीय अन्तरिक सरकार में किसको रियासतों का विभाग दिया गया था?
(a) सरदार पटेल को
(b) डॉ अम्बेडकर को
(c) काका कालेल्कर को
(d) जवाहरलाल नेहरू को
39. निम्न में से किसने रियासतों पर दबाव डालकर उनकी देशभक्ति को ललकारकर, उनसे: कहा कि वे रक्षा, विदेशी मामले तथा संचार साधनों को भारतीय संघ को देकर अपने अस्तित्व को बनाये रखें?
(a) सरदार पटेल
(b) मेनन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
40. निम्नलिखित कौन-सी रियासतों उस श्रेणी में सम्मिलित हैं: जिसमें रियासतों को मिलाकर एक बड़ा क्षेत्र अथवा रियासतों का संघ बनाना था?
(a) काठियावाड प्रदेश की संयुक्त रियासतें
(b) मत्स्य प्रदेश
(c) मध्य भारत, विन्ध्य प्रदेश, पटियाला तथा पूर्वी पंजाब की रियासतों का संघ
(d) ये सभी
41. भारत एवं पाकिस्तान दोनों देशों को बँटवारे के समय किस समस्या का सामना करना पडा?
(a) दोनों राज्यों की आपसी सीमा का निर्धारण
(b) नौकरशाही
(c) लेनदारी व देनदारी का विभाजन
(d) ये सभी
42. निम्न किस रियासत ने घोषणा की कि वे किसी भी प्रभुत्व में शामिल होने का इरादा नहीं रखते हैं?
(a) भोपाल
(b) त्रावणकोर
(c) हैदराबाद
(d) इन सभी ने
43. निम्न किस रियासत के पाकिस्तान में जाने से गुजरात में पहले से ही चल रहे साम्प्रदायिक तनाव और बढ़ जाने की सम्भावना थी?
(a) भोपाल
(b) जूनागढ़
(c) हैदराबाद
(d) त्रावणकोर
|