लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 इतिहास

बीए सेमेस्टर-4 इतिहास

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2742
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 इतिहास - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. 'भारत के वफादार मुसलमान' नामक पुस्तक के रचनाकार का नाम था-
(a) मिण्टो
(b) सर सैय्यद अहमद खाँ
(c) मोहम्मद इकबाल
(d) सर आगा खाँ

2. लॉर्ड मिण्टो से मिलने वाले शिष्टमण्डल का अध्यक्ष था-
(a) सर अहमद बरैलवी
(b) सर सैय्यद अहमद खाँ
(c) सर आगा खाँ
(d) मोहम्मद इकबाल

3. अलीगढ़ आन्दोलन के संस्थापक का नाम था-
(a) सर सैय्यद अहमद खाँ
(b) अहमद बरैलवी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) मोहम्मद अली जिन्ना

4. मुस्लिम लीग तथा कांग्रेस में समझौता हुआ-
(a) 1916 ई. में
(b) 1920 ई. में
(c) 1918 ई. में
(d) 1917 ई. में

5. मुस्लिम साम्प्रदायिकता के उदय का कारण था-
(a) सर सैय्यद अहमद खाँ द्वारा साम्प्रदायिक प्रचार
(b) अंग्रेजों की 'फूट डालो और राज करो' की नीति
(c) वहाबी आन्दोलन
(d) उपरोक्त सभी

6. कौन-से नेता साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व के पक्ष में नहीं थे?
(a) लार्ड मिण्टो
(b) लार्ड मार्ले
(c) बैटिक
(d) डलहौजी

7. मुस्लिम प्रतिनिधि मण्डल शिमला में लार्ड मिण्टो से मिला-
(a) 1907 ई. में
(b) 1908 ई. में
(c) 1906 ई. में
(d) 1910 ई. में

8. देशभक्त संगठन का निर्माण हुआ था-
(a) 1888 ई. में
(b) 1884 ई. में
(c) 1882 ई. में
(d) 1881 ई. में

9. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई- 
(a) 1906 में
(b) 1907 में
(c) 1908 में
(d) 1909 में

10. M.A.O. College अलीगढ़ की स्थापना की गई-
(a) 1875 ई. में
(b) 1876 ई. में
(c) 1877 ई. में
(d) 1888 ई. में

11. ऑर्क बोल्ड प्रिंसीपल पद पर थे?
(a) अलीगढ़ कॉलेज में लार्ड मिण्टो
(b) जामिया मिलिया कॉलेज
(c) क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में
(d) हिन्दू कॉलेज में

12. अंग्रेजों ने भारत में नीति अपनाई -
(a) भारतीयों का सुधार करने की
(b) हिन्दुओं को खुश करने की
(c) 'फूट डालो और राज करो' की नीति
(d) मुसलमानों को इनाम देने की

13. मुस्लिम साम्प्रदायिकता की नींव रखी गई-
(a) 1858 ई. के अधिनियम के द्वारा
(b) 1919 ई. के अधिनियम द्वारा
(c) 1909 ई. के अधिनियम के द्वारा
(d) 1935 ई. के अधिनियम द्वारा

14. "हमारे देश में तब तक साम्प्रदायिक सद्भावना स्थायी रूप से नहीं लाई जा सकती जब तक कि स्कूल, कॉलेजों में इतिहास पाठ्य पुस्तकों के जरिये इतिहास की बेहद विकृत व्याख्याएँ पढ़ाई जाती रहेंगी।" यह कथन किस राष्ट्रीय नेता का है?
(a) पं. जवाहर लाल नेहरु
(b) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(c) महात्मा गाँधी
(d) सी. राजगोपालाचार्य

15. “आपकी यह माँग बिल्कुल सही है कि आप लोगों का महत्त्व आपकी संख्या से न आंका जाय, बल्कि आपके सम्प्रदाय के राजनीतिक महत्त्व को भी देखा जाय, और उसने जो साम्राज्य की सेवाएँ की है, उनका ध्यान रखा जाए। मैं आप से पूर्ण रूपेण सहमत हूँ ।" यह कथन किसका है-
(a) लार्ड मिण्टो
(b) लार्ड मार्ले
(c) लार्ड डफरिन
(d) लार्ड कर्जन

16. “भारत का गतिरोध भारत और अंग्रेजों के मध्य नहीं अपितु कांग्रेस व मुस्लिम लीग के बीच है। जब तक पाकिस्तान नहीं दिया जाएगा तब तक कोई समस्या हल नहीं हो सकती।” यह कथन किसका है-
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) सैय्यद अहमद खाँ
(d) उपरोक्त कोई नहीं

17. मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस कब मनाया?
(a) 22 मार्च, 1939 ई. को
(b) 17 मार्च, 1939 ई. को
(c) 22 दिसम्बर, 1939 ई. को
(d) 12 दिसम्बर, 1939 ई. को

18. कौन से अंग्रेज इतिहासकार ने भारतीय इतिहास का काल विभाजन धर्म के आधार पर किया है?
(a) जेम्स मिल
(b) ऑर्कबोल्ड
(c) विल्सन
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

19. 'संयुक्त भारतीय राजभक्त सभा' सर सैय्यद अहमद खाँ के द्वारा कब बनाई गई?
(a) 1889 में
(b) 1820 में
(c) 1888 में
(d) 1830 में

20. 'मुस्लिम एंग्लो ऑरियन्टल सुरक्षा सभा' कब बनी थी ?
(a) 1895 ई. में
(b) 1890 ई. में
(c) 1892 ई. में
(d) 1893 ई. में

21. 1 अक्टूबर, 1906 को शिमला में मुस्लिम प्रतिनिधि मण्डल वायसराय मिण्टो से किसकी अध्यक्षता में मिला था?
(a) सैय्यद अहमद खाँ
(b) आगा खाँ
(c) मुहम्मद सलीम
(d) समीउल्ला खाँ

22. 1906 में शिमला में पृथक् निर्वाचन की माँग को लेकर मिलने वाले प्रतिनिधि मण्डल में कितने सदस्य थे?
(a) 36
(b) 38
(c) 37
(d) 39

23. मुस्लिम लीग की स्थापना किस तारीख को हुई थी?
(a) 30 दिसम्बर, 1906 को
(b) 12 दिसम्बर, 1906 को
(c) 31 दिसम्बर, 1907 को
(d) 13 नवम्बर, 1906 को

24. मुस्लिम लीग की स्थापना किस नगर में हुई थी?
(a) दिल्ली
(b) ढाका
(c) कराची
(d) लाहौर

25. मुस्लिम लीग की स्थापना सभा की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) नवाब बकरुल-मुल्क ने
(b) समीम अहमद ने
(c) आगा खाँ ने
(d) उपरोक्त कोई नहीं

26. मुस्लिम लीग का संस्थापक सामान्यतः किसे माना जाता है?
(a) दिलवर खाँ
(b) मोहसिन रजा
(c) आगा खाँ
(d) सर सैय्यद अहमद खाँ

27. 'पंजाब हिन्दू सभा' की स्थापना कब हुई?
(a) 1909 में
(b) 1910 में
(c) 1907 में
(d) 1911 में

28. 'पंजाब हिन्दु सभा' की स्थापना में मुख्य भूमिका किसकी थी?
(a) लालचन्द और यू. एन. मुखर्जी
(b) हेमन्त विश्वास
(c) लालचन्द और भौरोलाल
(d) उपरोक्त कोई नहीं

29. खिलाफत दिवस कब मनाया गया?
(a) 17 अक्टूबर, 1919 को
(b) 15 अक्टूबर, 1919 को
(c) 16 अक्टूबर, 1917 को
(d) 16 नवम्बर, 1919 को

30. “मुसलमानों की अंग्रेजों से मित्रता स्थापित हो सकती है, लेकिन अन्य भारतीय सम्प्रदायों के साथ नहीं।" ये शब्द किसके हैं?
(a) लार्ड मॉर्ले
(b) लार्ड मिण्टो
(c) प्रिंसीपल बेक के
(d) लार्ड कर्जन

31. आगा खाँ के नेतृत्व में मुस्लिम शिष्टमण्डल ने लॉर्ड मिण्टो से कहाँ भेंट की-
(a) शिमला में
(b) ढाका में
(c) अमृतसर में
(d) लाहौर में

32. लीग का संविधान कहाँ तथा कब तैयार किया गया?
(a) 1907 ई. में कराची में
(b) 1911 ई. में ढाका में
(c) 1908 ई. में लाहौर में
(d) 1912 में दिल्ली में

33. मुस्लिम लीग का पहला अधिवेशन कब हुआ था?
(a) 1909 में
(b) 1905 में
(c) 1907 में
(d) 1908 में

34. मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) अमृतसर
(b) ढाका
(c) ग्वालियर
(d) लाहौर

35. साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व की स्वीकृति कब दी गई?
(a) 1908 में
(b) 1910 में
(c) 1909 में
(d) 1907 में

36. 1916 ई. में कांग्रेस तथा लीग ने कौन-सा समझौता किया?
(a) लाहौर समझौता
(b) लखनऊ समझौता
(c) कराची समझौता
(d) दिल्ली समझौता

37. प्रथम विश्व युद्ध के उपरान्त अंग्रेजी नीति के विरुद्ध मुस्लिम लीग ने कौन-सा महान आन्दोलन चलाया?
(a) खिलाफत आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) दिल्ली चलो आन्दोलन

38. साम्प्रदायिकता के आधार पर चुनाव प्रणाली किस गवर्नर-जनरल ने प्रदान की?
(a) लार्ड मिण्टो ने
(b) लार्ड डफरिन ने
(c) लार्ड कैनिंग ने
(d) लार्ड मेयो ने

39. 'अखिल भारतीय हिन्दू सभा की स्थापना कब की गई-
(a) 1916 ई. में
(b) 1917 ई. में
(c) 1915 ई. में
(d) 1918 ई. में

40. मोहम्मद एजुकेशन काँग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(a) सर सैय्यद अहमद खाँ
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) आगा खाँ

41. मुस्लिम लीग की स्थापना अंग्रेजों की किस नीति का परिणाम थी?
(a) फूट डालो और शासन करो
(b) हिन्दू-मुस्लिम एकता
(c) भारतीयों का सुधार करने की
(d) इनमें से कोई नहीं

42. एम. ए. ओ. कॉलेज अलीगढ़ की स्थापना कब की गई?
(a) 1879 ई. में
(b) 1906 ई. में
(c) 1875 ई. में
(d) 1907 ई. में

43. "एक हिन्दू विश्वास ही नहीं व्यावहारिक जीवन में भी यह अपनाए कि वे पहले हिन्दू है और फिर भारतीय” यह अपील पंजाब के किस हिन्दू नेता ने की-
(a) लाल चन्द ने
(b) एस. एन. मुखर्जी
(c) अजीत सिंह
(d) मदन मोहन मालवीय

44. पृथक् निर्वाचन मण्डल की स्थापना किस भारतीय परिषद् अधिनियम में स्वीकार की गई?
(a) 1909 के मार्ले-मिण्टो अधिनियम में
(b) 1984 का पिट्स इण्डिया एक्ट
(c) 1919 ई. के माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम में
(d) इनमें से कोई नहीं

45. “सर सैय्यद के भाषणों तथा लेखों ने मुसलमानों के अलगावपन को मनोवैज्ञानिक रूप से पाला-पोसा जिसका परिणाम भारत का विभाजन हुआ।" यह कथन किसका है-
(a) जेम्स मिल
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) बी. आर. नन्दा
(d) एस. एन. मुखर्जी

46. “कांग्रेस का उद्देश्य देश के राजनीतिक प्रभुत्व को अंग्रेजों के हाथ से लेकर हिन्दुओं के हाथों में देना है।" यह शब्द किसका है?
(a) पिंसीपल बेक के
(b) अबुल कलाम आजाद के
(c) सैय्यद अहमद खाँ के
(d) लार्ड कर्जन के

47. "अपनी पराजय और अपने गौरव का विनाश हो जाने से उत्पन्न निराशा तथा हिन्दुओं के राष्ट्रीय जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ जाने के कारण मुसलमानों के मन में साम्प्रदायिक
भावना ने घर कर लिया था।" वह कथन किसका है?
(a) सरदार सम्पूर्ण सिंह'
(b) डा. रघुवंशी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) लालचन्द

48. मुस्लिम लीग में फूट कब पड़ी थी-
(a) 1927 में
(b) 1928 में
(c) 1926 में
(d) 1925 में

49. अलीगढ़ आन्दोलन का संचालक कौन था?
(a) आगा खाँ
(b) समीउल्ला खाँ
(c) सर सैय्यद अहमद खाँ
(d) मोहम्मद इकबाल

50. मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन (1940 ई.) का अध्यक्ष कौन था-
(a) सर आगा खाँ
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) सर सैय्यद अहमद खाँ
(d) मोहम्मद इकबाल

51. भारत में साम्प्रदायिक राजनीति का जन्मदाता कौन था?
(a) लार्ड मिण्टो
(b) लार्ड डफरिन
(c) लार्ड कर्जन
(d) लार्ड मेयो

52. भारत में वहाबी आन्दोलन का नेता कौन था?
(a) सर अहमद बरैलवी..
(b) सर आगा खाँ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

58. "बंगाल विभाजन के पीछे उनका उद्देश्य शासन को सही रूप प्रदान करने के साथ-साथ एक ऐसे प्रान्त का निर्माण करना भी है, जहाँ मुस्लिम जाति बहुमत के आधार पर शासन कर सके।" किसका कथन है?
(a) लार्ड मिण्टो
(b) लार्ड मेयो
(c) लार्ड कर्जन
(d) उपरोक्त कोई नहीं

54. "यह कहना भी अनुचित नहीं होगा कि 1909 ई. में साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व को मानकर लॉर्ड मिण्टो ने पाकिस्तान की नींव रखी।" यह किसने लिखा?
(a) लालचन्द
(b) सरोजनी नायडू
(c) आर. एन. अग्रवाल
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
55. "हमें अंग्रेजों की ईमानदारी पर कोई सन्देह नहीं है, किन्तु उन लोगों की ईमानदारी पर शक है, जो मुसलमानों को पाकिस्तान दिए बिना समझौते की बात करते हैं।” यह कथन किसका है?
(a) आगा खाँ
(b) समीउल्ला खाँ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) मोहम्मद अली जिन्ना

56. मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में पाकिस्तान के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया?
(a) लाहौर अधिवेशन, 1940 में
(b) कानपुर अधिवेशन, 1942 में
(c) कराची अधिवेशन, 1941 में
(d) इनमें से कोई नहीं

57. "हम नाग के दाँत बो रहे हैं और इसका परिणाम भीषण होगा।" ये शब्द किसके हैं?
(a) लार्ड मिण्टो
(b) लार्ड मेयो
(c) लार्ड मार्ले
(d) उपरोक्त कोई नहीं

58. सन् 1906 में मुस्लिम लीग का गठन किसके प्रयासों से हुआ?
(a) समीउल्ला खाँ
(b) सलीमुल्ला खाँ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) आगा खाँ

59. बंगाल विभाजन कब रद्द हुआ?
(a) सन् 1909 ई. में
(b) सन् 1911 ई. में
(c) सन् 1906 ई. में
(d) सन् 1916 ई. में

60. द्विराष्ट्र सिद्धान्त किसकी देन था?
(a) मोहम्मद इकबाल
(b) लिकायत अली
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) सर सैय्यद अहमद खाँ

61. सर सैय्यद अहमद खाँ ईस्ट इण्डिया कम्पनी में किस पद पर कार्यरत थे?
(a) लिपिक के पद पर
(b) कार्यालय प्रमुख के पद पर
(c) अधिकारी के पद पर
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

62. “कांग्रेस के नेता और उनका समूचा दल ही संघर्ष को और आगे बढ़ाने के लिए अब बुरी तरह थक गए थे।" यह कथन किसका है?
(a) दुर्गादास
(b) माइकेल ब्रेचर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

63. "हम दर्द से छुटकारा पाने के लिए सर कटवाने के लिए तैयार हो गये।” यह शब्द किसके हैं?
(a) सरदार पटेल
(b) भीमराव अम्बेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) राजेन्द्र प्रसाद

64. "वहाबी आन्दोलन आधुनिक भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आन्दोलन था।" यह मत किसका है?
(a) डॉक्टर हंटर
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) सर सैय्यद अहमद खाँ 
(d) राजेन्द्र प्रसाद

65. जिन्ना ने 14 सूत्रीय रिपोर्ट कब पेश की थी?
(a) 1930 में
(b) 1931 में
(c) 1928 में
(d) 1932 में

66. "पाकिस्तान के निर्माता कवि इकबाल या मिस्टर जिन्ना नहीं, वरन् लार्ड मिण्टो थे ।" यह किसने लिखा?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) सरदार पटेल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

67. पाकिस्तान के विचार का जन्मदाता किसे माना जाता है?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) मुहम्मद इकबाल
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सर सैय्यद अहमद खाँ

68. 1916 में कांग्रेस और लीग का अधिवेशन साथ-साथ लखनऊ में हुआ। लीग का अध्यक्ष कौन था?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) आगा खाँ
(c) सर सैय्यद अहमद खाँ
(d) इनमें से कोई नहीं

69. अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का गठन कब हुआ?
(a) 1919 में
(b) 1917 में
(c) 1918 में
(d) 1920 में

70. किसने सर्वप्रथम 'पाकिस्तान' शब्द का प्रयोग मुसलमनों (भारतीय मुस्लमानों) के पृथक राज्य के लिये किया था?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) चौधरी रहमत अली
(c) मुहम्मद इकबाल
(d) सर सैय्यद अहमद खाँ

71. "निम्न मुस्लिम नेताओं में से किसने भारत के विभाजन को “एक विश्वासघातपूर्ण कार्य" कहा?
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(c) सर सैय्यद अहमद खाँ
(d) लियाकत अली खाँ

72. खिलाफत आन्दोलन में प्रमुख भूमिका थी-
(a) मुहम्मद अली
(b) शौकत अली
(c) लियाकत अली
(d) (a) और (b) दोनों

73. 'नाऊ और नेवर नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(a) चौधरी रहमत अली
(b) विपिन चन्द्र पाल
(c) सर सैय्यद अहमद खाँ
(d) (a) और (b) दोनों

74. “साम्राज्य के अन्दर स्वराज्य प्राप्त करना तथा अन्य सम्प्रदायों के साथ सहयोग करना ।" किस राजनीतिक पार्टी का उद्देश्य था-
(a) मुस्लिम लीग
(b) कांग्रेस पार्टी
(c) स्वराज्य पार्टी
(d) इनमें से कोई नहीं

75. सर सैय्यद अहमद खाँ ने 'मुस्लिम शिक्षा सम्मेलन' की नींव कब रखी?
(a) 1886 ई. में
(b) 1885 ई. में
(c) 1888 ई. में
(d) 1889 ई. में

76. “जिन्ना को जिस प्रकार इस योजना को कार्यान्वित करने में मुसलमानों का समर्थन मिला उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक हद तक जनता की सच्ची भावनाओं व आकांक्षाओं
को व्यक्त करता है ।" यह किसने लिखा?
(a) सिकन्दर हयात खाँ
(b) मुहम्मद इकबाल
(c) रजनी पाम दत्त
(d) इनमें से कोई नहीं

77. “हिन्दू-मुस्लिम संघर्ष धार्मिक नहीं वरन् आर्थिक था ।" किसने कहा?
(a) भगवान दास
(b) लार्ड वर्किनहेड
(c) अब्दुल गफ्फार खाँ
(d) मुहम्मद इकबाल

78. 'साइन्टिफिक सोसाइटी' की स्थापना किसने की थी?
(a) मुहम्मद इकबाल
(b) सर सैय्यद अहमद खाँ
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) अबुल कलाम आजाद

79. 1857 ई. की क्रान्ति के समय सर सैय्यद अहमद खाँ ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी के प्रति जो वफादारी दिखाई उससे प्रसन्न होकर कम्पनी ने उन्हें कौन-सी उपाधि दी थी?
(a) 'सितारे हिन्द'
(b) 'भारत रत्न'
(c) 'भारत का सिर मौर्य'
(d) इनमें से कोई नहीं

80. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a) वकार-उल-मुल्क मुस्ताक हुसैन
(b) आगा खाँ.
(c) सलीमुल्ला
(d) मोहम्मद अली

81. मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन-मंडल की स्थापना की माँग की गई?
(a) लखनऊ, 1916
(b) अमृतसर, 1908
(c) बनारस, 1912
(d) अलीगढ़, 1914

82. सर सैय्यद अहमद खाँ के मुख्य सलाहकार और विश्वासपात्र कौन थे?
(a) डब्ल्यू.डब्ल्यू. हण्टर
(b) नसान लीज
(c) थियोडोर बेक
(d) थियोडोर मारीसन

83. मुस्लिम लीग ने "मुक्त दिवस' कब मनाया?
(a) खिलाफत आन्दोलन की शुरुआत में
(b) कांग्रेस मंत्रिमण्डलों के इस्तीफा देने पर
(c) मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन पद्धति लागू होने पर
(d) अंग्रेजों के भारत छोड़ने पर

84. मुस्लिम लीग ने अपने किस अधिवेशन में "विभाजन करो और छोड़ो" का प्रस्ताव पारित किया?
(a) इलाहाबाद-1930
(b) लाहौर 1940
(c) कराची- 1943
(d) बम्बई - 1946

85. अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के कितने सदस्य शरीक हुए थे?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 9

86. अंतरिम सरकार के काल में मुस्लिम लीग द्वारा पैदा की गई परेशानियों से थककर एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा था, जिन्ना विभाजन चाहते हैं या नहीं अब हम स्वयं विभाजन
चाहते हैं-
(a) वल्लभ भाई पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) के. एम. मुंशी
(d) जे.वी. कृपलानी

87. निम्नलिखित शिक्षण संस्थानों में से सबसे पहले कौन स्थापित की गई?
(a) म्योर कॉलेज, इलाहाबाद
(b) कैनिंग कॉलेज, लखनऊ
(c) हिन्दू कॉलेज, कलकत्ता
(d) एलफिस्टन कॉलेज, बम्बई

88. मुस्लिम लीग ने किस वर्ष पृथक् मुस्लिम राज्य की माँग की?
(a) अप्रैल, 1943
(b) मार्च, 1940
(c) मई, 1941
(d) अगस्त, 1944

89. सन् 1906 में मुस्लिम लीग का गठन किसके प्रयासों से हुआ?
(a) मोहम्मद जिन्ना
(b) आगा खाँ
(c) नवाब सलीमउल्लाह
(d) अब्दुल रसूल

90. मोतीलाल नेहरू रिपोर्ट, 1928 का विरोध किसने किया ?
(a) लॉर्ड ब्रेकनहेड
(b) जिन्ना
(c) गांधी
(d) अम्बेडकर

91. मुस्लिम लीग द्वारा 'सीधी कार्यवाही दिवस' कब मनाया गया?
(a) 13 अगस्त, 1946
(b) 15 अगस्त, 1945
(c) 14 अगस्त, 1947
(d) 16 अगस्त, 1946

92. भारतीय स्वतंत्रता के समय ब्रिटिश सम्राट था-
(a) जॉर्ज पंचम
(b) जॉर्ज पष्ठ
(c) एटली
(d) चर्चिल

93. बंगाल विभाजन के बाद कौन-सा आन्दोलन प्रारम्भ हुआ?
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(b) स्वदेशी आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) असहयोग आन्दोलन

94. बंगाल विभाजन के समय बंगाल का लेफ्टीनेन्ट गवर्नर कौन था?
(a) सर एन्ड्र फ्रेजर
(b) एच. एच. रिजले
(c) मिन्टो
(d) कर्जन

95. गाँधी जी, किस आन्दोलन को हिन्दू-मुस्लिम एकता का एक सुनहरा अवसर माना?
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) खेड़ा आन्दोलन
(c) खिलाफत आन्दोलन
(d) उपरोक्त कोई नहीं

96. खिलाफत आन्दोलन का प्रारम्भ किस वर्ष हुआ?
(a) सितम्बर 1919 में
(b) जून 1919 में
(c) अक्टूबर 1919 में
(d) मई 1919 में

97. अखिल भारतीय स्तर पर खिलाफत दिवस कब मनाया गया?
(a) 12 नवम्बर, 1919 को
(b) 17 अक्टूबर, 1919 को
(c ) 13 जनवरी, 1919 को
(d) 17 जून, 1919 को

98. दिल्ली में 24 नवम्बर, 1919 को होने वाले खिलाफत कमेटी के सम्मेलन की अध्यक्षता किसे प्रदान की गयी?
(a) महात्मा गाँधी
(b) लाला लाजपत राय
(c) विपिन चन्द्र पाल
(d) सरोजनी नायडू

99. किस सन्धि के बाद तुर्की का विभाजन हो गया?
(a) अटलांटिक सन्धि
(b) खिलाफत सन्धि
(c) सेवर्स की सन्धि
(d) उपरोक्त कोई नहीं

100. खिलाफत आन्दोलन किस प्रकार का आन्दोलन था?
(a) धार्मिक आन्दोलन
(b) सामाजिक आन्दोलन
(c) राजनीतिक आन्दोलन
(d) इनमें से कोई नहीं

101. खिलाफत आन्दोलन कब समाप्त हो गया? 
(a) 1924 में
(b) 1925 में
(c) 1922 में
(d) 1923 में

102. निम्न में से किस भारतीय राष्ट्रीय नेता ने "खिलाफत आन्दोलन" का समर्थन नहीं किया?
(a) स्वामी श्रद्धानन्द
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) जवाहर लाल नेहरु

103. "विश्व भर के मुसलमानों के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण संस्था 'खिलाफत' है और तुर्की के प्रति उनकी निष्ठा धार्मिक है। तुर्की साम्राज्य के अन्त का अर्थ होगा मुसलमानों की अन्तर्राष्ट्रीय एकता के प्रतीक 'खिलाफत' का अन्त।" यह वक्तव्य किसका है-
(a) मुहम्मद अली
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) शरीफ हुसैन
(d) महात्मा गाँधी

104. प्रथम विश्व युद्ध के समय तुर्की का सुल्तान कौन था?
(a) अब्दुल हमीद द्वितीय
(b) मोहम्मद शाकिर
(c) शरीफ हुसैन
(d) शरीफ अहमद

105. अलीगढ़ आन्दोलन कैसा आन्दोलन था?
(a) राष्ट्रीय आन्दोलन
(b) राजनैतिक आन्दोलन
(c) धार्मिक आन्दोलन
(d) इनमें से कोई नहीं

106. 'मदर इण्डिया' पुस्तक लिखी गई थी?
(a) कैथरीन मेयो द्वारा
(b) लाला लाजपत राय
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) विपिन चन्द्र पाल

107. निम्नलिखित में से किसने सुभाषचन्द्र बोस को 'देश नायक' कहा था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) रामनोहर लोहिया
(d) सरदार पटेल

108. निम्नलिखित में से कौन 'देशबन्धु' के नाम से जाना जाता है?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) चितरंजन दास
(c) ए. ओ. ह्यूम
(d) एनी बेसेण्ट

109. 1916 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता की थी-
(a) एनी बेसेण्ट ने
(b) लाला लाजपत राय ने
(c) मोतीलाल नेहरु ने
(d) ए.सी. मजूमदार ने

110. तुर्की के खलीफा के अधिकारों को प्राप्त करने हेतु कौन-सा आन्दोलन चलाया गया?
(a) खिलाफत आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) होमरुल आन्दोलन
(d) उपरोक्त सभी

111. साम्प्रदायिक निर्णय लिया गया था?
(a) 1932 ई. में
(b) 1933 ई. में
(c) 1935 ई. में
(d) 1934 ई. में

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book