बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 इतिहास बीए सेमेस्टर-4 इतिहाससरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 इतिहास - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. भारत शासन अधिनियम, 1919 को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) गाँधी-इरविन समझौता
(b) कर्जन की सीमा नीति
(c) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(d) इनमें से कोई नहीं
2. निम्नलिखित कौन-सा तत्व भारत सरकार अधिनियम, 1919 की प्रस्तावना से सम्बन्धित है?
(a) भारत को अंग्रेजी साम्राज्य का अभिन्न अंग रहना था ।
(b) भारत में उत्तरदायी सरकार की स्थापना होनी चाहिए।
(c) (a) एवं दोनों (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
3. "1919 के अधिनियम का प्रयत्न यह था कि किस प्रकार से एक प्रभावशाली वर्ग को कम कम दस वर्ष के लिए ब्रिटिश राज का समर्थक बना लिया जाये।" यह कथन इनमें से किसके द्वारा दिया गया है?
(a) एम.के. गाँधी
(b) बी. बार टॉमलिंसन
(c) प्रो. जे. के. मेहता
(d) जे. एस. मिल
4. भारत सरकार अधिनियम, 1919 किसके द्वारा पारित एक अधिनियम था?
(a) गठबन्धित राष्ट्रों
(b) भारत की संसद
(c) मित्र राष्ट्रों
(d) यूनाइटेड किंगडम की संसद
5. भारत सरकार अधिनियम, 1919 के पारित होने के समय भारत के वायसराय थे-
(a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) जॉन एडम्स
(d) राबिन्सन
6. भारत मन्त्री लॉर्ड मांटेग ने ब्रिटिश संसद में यह घोषणा कब की कि ब्रिटिश सरकार का उद्देश्य भारत में उत्तरदायी शासन की स्थापना करना है?
(a) 16 जनवरी, 1900 को
(b) 20 अगस्त, 1917 को
(c) 25 दिसम्बर, 1817 को
(d) 6 मई, 1871 को
7. नवम्बर, 1917 में किसने भारत आकर तत्कालीन वायसराय चेम्सफोर्ड एवं अन्य सैनिक अधिकारियों एवं भारतीय नेताओं से प्रस्ताव के बारे में विचार-विमर्श किया?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) महात्मा गाँधी
(c) भारत मन्त्री मांटेग
(d) विलियम जेम्स
8. भारत सरकार अधिनियम, 1919 के पारित होने के समय भारत सचिव कौन थे?
(a) जॉन राबिन्सन
(b) लॉर्ड मांटेग
(c) मार्शल
(d) इनमें से कोई नहीं
9. मांटेग-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट के प्रवर्तनों को 'भारत के रंग-बिरंगे इतिहास' में कैसी घोषणा की संज्ञा दी गयी है?
(a) सामान्य
(b) सबसे महत्वपूर्ण
(c) अर्थहीन
(d) कामचलाऊ
10. इनमें से कौन-सा कथन भारत सरकार अधिनियम, 1919 के विषय में सत्य है?
(a) अधिनियम में अनेक कमियाँ थीं
(b) केन्द्र में कार्यकारी परिषद के सदस्यों पर गवर्नर-जनरल के निर्णयों का कोई नियन्त्रण नहीं
(c) अधिनियम में विषयों का अव्यावहारिक बँटवारा
(d) ये सभी कारण सत्य हैं
11. किस वर्ष मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों को लागू किया गया था?
(a) सन् 1988 में
(b) सन् 1947 में
(c) सन् 1921 में
(d) सन् 1930 में
12. निम्नलिखित कौन-सा सदन द्विसदनीय विधायिका से सम्बन्धित हैं?
(a) निम्न सदन या केन्द्रीय विधानसभा
(b) उच्च सदन या राज्य परिषद्
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
13. निम्न सदन में कितने सदस्य थे जिनका कार्यकाल 3 वर्ष था?
(a) 140
(b) 155
(c) 145
(d) 200
14. उच्च सदन के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का था?
(a) 2 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(b) 1 वर्ष
(d) 5 वर्ष
15. द्वैध शासन को कितने प्रान्तों में लागू किया गया था?
(a) 4
(b) 8
(c) 10
(d) 2
16. निम्न कौन-से प्रान्त में द्वैध शासन को लागू किया गया था?
(a) असम
(b) बंगाल
(c) बिहार एवं उड़ीसा
(d) इन सभी में
17. निम्न किस सूची में विषयों का विभाजन किया था?
(a) आरक्षित
(b) स्थानान्तरित
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
18. इनमें से कौन-सी शक्ति वायसराय को प्राप्त थी ?
(a) विधायिका को सम्बोधित करने का अधिकार
(b) बैठकों को आहूत एवं स्थगित करने का अधिकार
(c) विधानमण्डल को निरस्त करने का अधिकार
(d) ये सभी
19. मोंटाफोर्ड सुधार को 'अयोग्य एवं निराशाजनक- एक धूपरहित सुबह' किसने कहा था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) भगत सिंह
20. निम्न कौन-सा बिन्दु भारत सरकार अधिनियम 1919 के विषय में सत्य है-
(a) इस अधिनियम ने भारत में प्रांतीय स्वशासन की शुरुआत की
(b) इस अधिनियम के माध्यम से भारतीय अपने कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक हुए
(c) अधिनियम में अखिल भारतीय स्तर पर किसी भी जिम्मेदार सरकार की परिकल्पना नहीं की गई
(d) सभी कथन सत्य हैं
21. दोहरी प्रशासनिक प्रणाली में प्रान्तीय विषयों को कितने भागों में बाँटा गया था?
(a) दो
(b) छ:
(c) चार
(d) आठ
22. आरक्षित विषयों का प्रशासन गवर्नर किनकी सहायता से करता था?
(a) आरोपित पार्षद
(b) धार्मिक पार्षद
(c) मनोनीत पार्षद
(d) इनमें से कोई नहीं
23. निम्न में से कौन-सा विषय आरक्षित विषय में सम्मिलित नहीं है?
(a) भूमिकर
(b) शिक्षा
(c) अकाल सहायता
(d) समाचार पत्र
24. हस्तांतरित सूची में निम्न में से किसको सम्मिलित किया गया था?
(a) शिक्षा
(b) चिकित्सा सहायता
(c) सार्वजनिक मनोरंजन पर नियंत्रण
(d) ये सभी
25. इनमें से कौन केन्द्रीय विषय का भाग था?
(a) रक्षा
(b) विदेशी मामले
(c) आयात-निर्यात
(d) ये सभी
26. कांग्रेस ने 1919 के मॉन्टफोर्ड सुधार को बतलाया-
(a) अपर्याप्त
(b) असन्तोषजनक
(c) निराशापूर्ण
(d) ये सभी
27. भारत सरकार अधिनियम, 1935 को कब पारित किया गया था?
(a) अगस्त, 1935
(b) सितम्बर, 1935
(c) जनवरी, 1935
(d) जुलाई, 1935
28. भारत सरकार अधिनियम, 1935 अपने समय का कैसा अधिनियम था?
(a) छोटा
(b) सबसे लम्बा
(c) मध्यम
(d) अति संकुचित
29. निम्न कौन-सा बिन्दु भारत सरकार अधिनियम, 1935 के विषय में सत्य है?
(a) ब्रिटिश भारत के प्रांतों के लिए बड़े पैमाने पर स्वायत्ता की अनुमति
(b) एक संघीय न्यायालय की स्थापना
(c) ब्रिटिश भारत और कुछ या सभी शाही राज्यों दोनों के लिए एक भारतीय संघ की स्थापना के लिए प्रावधान
(d) ये सभी
30. भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने केन्द्र एवं इकाइयों के मध्य कितनी सूचियों के आधार पर शक्तियों का बँटवारा कर दिया था?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
31. भारत सरकार अधिनियम, 1935 किसके द्वारा अनुकूलित अधिनियम था?
(a) यूनाइटेड किंगडम की संसद
(b) भारत सरकार की संसद
(c) आयरलैण्ड की संसद
(d) जावा की संसद
32. निम्न किस सूची के आधार पर भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने केन्द्र एवं इकाइयों के मध्य शक्तियों को बाँटा था?
(a) संघीय सूची ( 59 )
(b) राज्य सूची (54)
(c) समवर्ती सूची (36)
(d) इन सभी के आधार पर
33. भारत के वर्तमान संविधान का प्रमुख स्रोत कौन-सा अधिनियम है?
(a) 1919 का अधिनियम
(b) 1950 का अधिनियम
(c) 1935 का अधिनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
34. गोलमेज कान्फ्रेंस ने अपने अधिवेशन 1930-31 एवं 1932 में कहाँ किए?
(a) भारत
(c) लन्दन
(b) जापान
(d) अफगानिस्तान
35. निम्न कौन-सा कथन भारत सरकार अधिनियम, 1935 से सम्बन्धित है?
(a) भारत में सर्वप्रथम संघीय शासन प्रणाली की नींव रखी गयी
(b) इस अधिनियम के तहत केन्द्र एवं राज्यों के मध्य शक्तियों का बँटवारा किया गया
(c) राज्य में द्वैध शासन समाप्त कर केन्द्र में लागू किया गया
(d) इनमें से सभी
36. निम्न किस अधिनियम ने भारत शासन अधिनियम, 1858 द्वारा स्थापित भारत सचिव की परिषद् को समाप्त किया?
(a) 1909 का भारत परिषद् अधिनियम
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(c) 1861 का भारतीय परिषद् अधिनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
37. भारत सरकार अधिनियम, 1935 को निम्न किस भाग में विभाजित किया गया था?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(b) बर्मा सरकार अधिनियम, 1935
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
38. भारत सरकार अधिनियम, 1935 को कितनी धाराओं एवं अनुसूचियों के साथ पारित किया गया?
(a) 205 धाराओं एवं 50 अनुसूचियों
(b) 321 धाराओं एवं 10 अनुसूचियों
(c) 100 धाराओं एवं 20 अनुसूचियों
(d) 350 धाराओं एवं 15 अनुसूचियों
39. संघ की स्थापना तक केन्द्रीय सरकार को 1935 के अधिनियम की किस सूची को 'संक्रमणकालीन प्रावधानों के अनुसार कार्य करना था?
(a) 8वीं सूची
(b) 10वीं सूची
(c) 9वीं सूची
(d) 15वीं सूची
40. ब्रिटिश सरकार ने 1919 के एक्ट को पारित करते समय कितने वर्ष पश्चात् सुधारों की समीक्षा की घोषणा की थी?
(a) पाँच वर्ष
(b) दस वर्ष
(c) दो वर्ष
(d) पच्चीस वर्ष
41. अक्टूबर, 1929 में किसने रेम्जे मैक्डानल्ड की नवगठित श्रमिक सरकार से मंत्रणा के पश्चात् यह घोषणा की कि भारत की उन्नति का अन्तिम चरण 'डोमिनियन स्टेटस' प्राप्त करना है?
(a) लॉर्ड डगलस
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड आर्विन
(d) इनमें से कोई नहीं
42. निम्नलिखित कौन-सी विशेषता भारत सरकार अधिनियम, 1919 से सम्बन्धित है?
(a) केन्द्र में विधायिका की स्थापना
(b) केन्द्र में प्रत्यक्ष निर्वाचन व्यवस्था
(c) प्रान्तों में द्वैध शासन प्रणाली की शुरुआत
(d) ये सभी
43. निम्न कौन-सी विशेषता भारत सरकार अधिनियम 1935 से सम्बन्धित है?
(a) द्विसदनीय विधायिका
(b) प्रान्तीय स्वायत्ता
(c) एक अखिल भारतीय संघ का निर्माण
(d) ये सभी
44. भारत सरकार अधिनियम, 1935 निम्न में से किस पर आधारित था?
(a) साइमन कमीशन की रिपोर्ट
(b) गोलमेज सम्मेलनों की सिफारिशों
(c) 1933 में ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रकाशित श्वेत पत्र
(d) इन सभी पर
45. भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने केन्द्र एवं इकाइयों के बीच शक्तियों को कितने स्तरों पर विभाजित किया?
(a) तीन
(b) दो
(c) दस
(d) ग्यारह
46. निम्नलिखित कौन-सा सुझाव 1930 में प्रकाशित साइमन आयोग की रिपोर्ट से सम्बन्धित है?
(a) प्रांतीय क्षेत्र में विधि सहित सभी क्षेत्रों में उत्तरदायी सरकार गठित की जाए
(b) केन्द्र में उत्तरदायी सरकार के गठन का समय अभी नहीं आया है
(e) केन्द्रीय विधान मण्डल को पुनर्गठित किया जाए, जिसमें एक इकाई की भावना को छोडकर संघीय भावना हो
(d) इनमें से सभी
47. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत केन्द्र में कौन समस्त संविधान का केन्द्र बिन्दु था?
(a) गवर्नर जनरल
(b) अधिकारी
(c) सेना प्रमुख
(d) जनता के मत
48. भारत सरकार अधिनियम, 1935 में राज्य परिषद के 1/3 सदस्य कितने वर्ष के पश्चात् चुने जाने थे?
(a) 2 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 10 वर्ष
49. संघ की स्थापना तक केन्द्रीय सरकार को 1935 के अधिनियम की 9वीं सूची के किन प्रावधानों के अनुसार कार्य करना था?
(a) असंक्रमणकालीन प्रावधान
(b) संक्रमणकालीन प्रावधान
(c) सामान्य प्रावधान
(d) इनमें से कोई नहीं
50. 1936-37 के प्रथम चुनावों में कांग्रेस को कितने प्रांतों में बहुमत प्राप्त हो गया?
(a) चार
(b) दो
(c) आठ
(d) पाँच
51. "प्रादेशिक स्वशासन व्यवस्था और 1935 के भारत अधिनियम के बीच की दूरी बहुत अधिक है............" यह कथन है-
(a) पंडित मदन मोहन मालवीय
(b) श्री जिन्नाह
(c) सर षण्मुखम चेट्टी
(d) महात्मा गाँधी
52. 1936-37 के प्रथम चुनाव में निम्न किस प्रान्त में कांग्रेस को बहुत प्राप्त हुआ था?
(a) मद्रास
(b) संयुक्त प्रान्त
(c) उड़ीसा
(d) इन सभी में
58. साइमन आयोग रिपोर्ट, तीन गोलमेज क्रान्फ्रेंस एवं अंग्रेजी सरकार द्वारा प्रस्तुत श्वेतपत्र निम्न में से किसका आधार बने?
(a) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(c) पूना पैक्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
54. निम्नलिखित में से किसने नेहरू रिपोर्ट प्रस्तुत की थी?
(a) सर्वदलीय कान्फ्रेंस ने
(b) कांग्रेस ने
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
55. भारत परिषद अधिनियम, 1909 को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(b) पूना पैक्ट
(c) गाँधी-इरविन समझौता
(d) मार्ले-मिन्टो अधिनियम
56. सन् 1905 में निम्न में से किसकों भारत का वायसराय नियुक्त किया गया था?
(a) लार्डकर्जन
(b) लार्ड डलहौजी
(c) एडम्स
(d) लॉर्ड मिन्टो
57. निम्न कौन-सा कारण मार्ले-मिन्टों सुधार के पारित होने हेतु उत्तरदायी था?
(a) 1892 ई. के अधिनियम के प्रति असंतोष
(b) उग्रवादी आन्दोलनों का प्रभाव
(c) क्रान्तिकारी आन्दोलन
(d) ये सभी
58. इनमें से कौन-सा प्रावधान मार्ले-मिन्टो सुधार से सम्बन्धित है?
(a) इसके तहत चुनाव प्रणाली के सिद्धान्त को भारत में पहली बार मान्यता मिली
(b) इसके तहत प्रत्यक्ष व सांप्रदायिक निर्वाचन की शुरूआत हुयी।
(c) गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी में एक भारतीय सदस्य को नियुक्त करने की व्यवस्था की गयी ।
(d) इनमें से सभी
59. भारत सरकार अधिनियम, 1919 के अन्तर्गत निम्न सदन को क्या कहते थे?
(a) केन्द्रीय सभा
(b) केन्द्रीय विधान सभा
(c) राज्य विधान सभा
(d) राज्य सभा
60. भारत सरकार अधिनियम, 1919 में निम्न सदन के 145 सदस्यों में कितने सदस्य निर्वाचित थे?
(a) 100
(b) 104
(c) 140
(d) 90
61. "प्रांत हैं जहाँ पहले उत्तरदायी सरकार स्थापित करने के लिए कदम उठाये जाने चाहिए, जिसमें हमें अपने उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते हुए उन्हें अधिकाधिक वैधानिक तथा प्रशासनिक स्वतनत्रता देनी होगी।' यह कथन निम्न किंस रिपोर्ट में कहा गया है?
(a) पूना पैक्ट
(b) माण्टफोर्ड रिपोर्ट
(c) लार्ड डलहौजी रिपोर्ट
(d) वामपंथी आन्दोलन
62. भारत सरकार अधिनिमय, 1919 के अन्तर्गत दोहरी शासन प्रणाली कब आरम्भ की गयी थी?
(a) अप्रैल, 1921
(b) मई, 1921
(c) जनवरी, 1921
(d) सितम्बर, 1921
63. भारत सरकार अधिनियम, 1919 के अन्तर्गत दोहरी शासन प्रणाली लागू करते समय निम्न कौन-सा दोष सामने आया?
(a) प्रशासन को दो स्वतंत्र भागों में बाँटना, राजनीति के सिद्धान्त एवं व्यवहार के विरुद्ध था।
(b) दोनों शाखाओं के मध्य उद्देश्य की एकता भी नहीं हो सकती थी।
(c) मंत्री लोगों का अपने विभाग पर पूर्ण नियंत्रण भी नहीं होता था
(d) उपर्युक्त सभी
|