बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 इतिहास बीए सेमेस्टर-4 इतिहाससरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 इतिहास - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. स्वतन्त्रता पूर्व की अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य था-
(a) छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आवश्यकता
(b) भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करना
(c) भारतीय लोगों को आधुनिक बनाना
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
2. शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पहले कहाँ के मिशनरियों ने कार्य किया?
(a) इंग्लैण्ड
(b) पुर्तगाल
(c) डेनमार्क
(d) स्वीडन
3. 1843 ई. के एक्ट V ने किस कार्य को गैर-कानूनी बना दिया?
(a) बाल विवाह को
(b) शिशु हत्या को
(c) सती-प्रथा को
(d) गुलामी को
4. मुहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की गई-
(a) 1875 ई. में
(c) 1890 ई. में
(b) 1885 ई. में
(d) 1893 ई. में
5. शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया?
(a) 1919 ई. में
(b) 1917 ई. में
(c) 1921 ई. में
(d) 1923 ई. में
6. सैडलर आयोग सम्बन्धित था-
(a) न्यायपालिका से
(b) राजस्व प्रशासन से
(c) शिक्षा से
(d) पुलिस प्रशासन से
7. निम्नलिखित में कौन स्त्री-शिक्षा के विकास से सम्बन्धित नहीं है-
(a) जे.ई.डी. बेथून
(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(c) लॉर्ड मेयो
(d) ज्योतिबा फूले
8. लॉर्ड रिपन ने शिक्षा के क्षेत्र में किस समिति की रिपोर्ट को स्वीकार किया था?
(a) हंटर कमीशन को
(b) शासन सुधार कमीशन को
(c) साइमन कमीशन को
(d) इनमें से कोई नहीं
9. डेविड हेयर और एलेक्जेंडर डफ के साथ मिलकर निम्नलिखित में किसने कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की स्थापना की?
(a) हेनरी लुईस, विवियन डेरेजियो
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) केशव चन्द्र सेन
(d) राजा राममोहन राय
10. कलकत्ता मदरसा की स्थापना किसने और कब की थी?
(a) कार्नवालिस ने 1791 ई. में
(b) जान शोर ने 1798 ई. में
(c) वारेन हेस्टिंग्स ने 1781 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
11. लार्ड कर्जन ने सबसे पहले किसकी दशा सुधारने का प्रयास किया था?
(a) मजदूरों की
(c) कामकारों की
(b) कृषकों की
(d) साहूकारों की
12. ब्रिटिश शासन ने निम्नलिखित में से किस प्रथा को समाज में प्रोत्साहन दिया था?
(a) विधवा विवाह
(b) बाल विवाह
(c) सती-प्रथा
(d) बलि प्रथा
13. मुम्बई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसके प्रयासों का फल था?
(a) बी.एस. मालाबारी के
(b) डी. के. कर्वे के
(c) एम. जी. रानाडे के
(d) रमाबाई के
14. किस गवर्नर जनरल ने भारत-यूरोप साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान के प्रसार के लिये अंग्रेजी भाषा माध्यम को स्वीकार किया?
(a) लॉर्ड एमहर्स्ट ने
(b) लॉर्ड बैंटिंग ने
(c) लॉर्ड मेटकॉफ ने
(d) लॉर्ड ऑकलैण्ड ने
15. भारत में तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता, मद्रास, बम्बई) की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1857 ई. में
(b) 1881 ई. में
(c) 1885 ई. में
(d) 1905 ई. में
16. लॉर्ड मैकाले की अंग्रेजी शिक्षा योजना का प्रमुख उद्देश्य था
(a) अंग्रेजी शासन के लिये शिक्षित लिपिक पैदा करना
(b) संस्कृत या अन्य भाषा के ज्ञान द्वारा भारतीयों के प्रति ब्रिटिशों को भय
(c) अन्य भाषाओं के प्रचलित होने से अंग्रेजी भाषा का लुप्त होना
(d) इनमें से कोई नहीं
17. वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(a) वारेन हेस्टिंग्स ने
(b) जोनाथन डंकन ने
(c) लॉर्ड मैकाले ने
(d) बकिंम चन्द्र ने
18. यह कथन किस गवर्नर जनरल ने लिखा था कि "संस्कृत का अध्ययन इस देश (भारत) को अन्धकार में रखने का सबसे प्रमुख साधन होगा?"
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड एमहर्स्ट
(d) लॉर्ड रिपन
19. हंटन कमीशन की रिपोर्ट में किस पर विशेष जोर दिया गया?
(a) बालिकाओं की शिक्षा पर
(b) तकनीकी शिक्षा पर
(c) उच्च शिक्षा पर
(d) प्राथमिक शिक्षा पर
20. लॉर्ड मैकाले सम्बन्धित है-
(a) सेना में सुधार से
(b) सती प्रथा की समाप्ति से
(c) मुस्लिम धर्म का
(d) इनमें से कोई नहीं
21. 'सर्वसाधारण शिक्षा समिति' की स्थापना की गई थी-
(a) 17 जुलाई, 1820 ई. में
(b) 12 जून, 1821 ई. में
(c) 12 जून, 1822 ई. में
(d) 17 जुलाई, 1823 ई. में
22. बम्बई में 'ग्राण्ट मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई थी-
(a) 1852 ई. में
(b) 1854 ई. में
(c) 1856 ई. में
(d) 1858 ई. में
23. निम्नलिखित में से किसने भारतीय विश्वविद्यालयों में धार्मिक शिक्षा के लिये प्रबल रूप से वकालत की थी-
(a) बाल गंगाधर तिलक ने
(b) स्वामी विवेकानन्द ने
(c) महात्मा गाँधी ने
(d) मदन मोहन मालवीय ने
24. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का शिलान्यास निम्नलिखित में से किसने किया-
(a) मदन मोहन मालवीय ने
(b) महाराजा विभूति नारायण ने
(c) लॉर्ड हार्डिंग ने
(d) एनी बेसेन्ट ने
25. लॉर्ड कर्जन ने शिक्षा से सम्बन्धित किस एक्ट को पारित किया था?
(a) विश्वविद्यालय एक्ट को
(b) माध्यमिक एक्ट को
(c) प्राथमिक शिक्षा एक्ट को
(d) इनमें से कोई नहीं
26. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की गई-
(a) 1920 ई. में
(b) 1917 ई. में
(c) 1913 ई. में
(d) 1910 ई. में
27. ब्रिटिश सरकार के निम्नलिखित किस अधिनियम ने पहली बार भारत में शिक्षा के लिये एक लाख रुपये दिये-
(a) वुड का डिस्पैच, 1854 ई.
(b) चार्टर अधिनियम, 1813 ई.
(c) चार्टर अधिनियम, 1859
(d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892 ई.
28. "भारत के कल्याण के लिये बुद्धिमता का विकास करने वाली नीति का निर्धारक था।' वुड के घोषणा पत्र के सम्बन्ध में उक्त कथन किसके द्वारा कहा गया है?
(a) मेजर जनरल स्मिथ के
(b) पी. ई. रॉबर्टस के
(c) सर फिलिप हार्टोग के
(d) प्रो. ताराचन्द के
29. भारत में 'अंग्रेजी शिक्षा का मैग्नाकार्टा' निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है-
(a) वुड्स डस्पैच, 1854 ई.
(b) हण्टर कमीशन, 1882-83 ई.
(c) रैले कमीशन, 1902
(d) भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 ई.
30. सर्वप्रथम ईस्ट इण्डिया कम्पनी का शासन स्थापित हुआ-
(a) सन् 1757 ई. में
(b) सन् 1813 ई. में
(c) सन् 1526 ई. में
(d) सन् 1600 ई. में
31. पुर्तगाली नाविक वास्कोडिगामा भारत आया-
(a) 27 मई 1490 ई. में
(b) 30 मई 1598 ई. में
(c ) 27 मई 1498 ई. में
(d) 28 मई 1590 ई. में
32. पुर्तगालियों ने भारत पर व्यापार किया-
(a) लगभग 50 वर्षों तक
(b) लगभग 80 वर्षों तक
(c) लगभग 60 वर्षों तक
(d) लगभग 100 वर्षों तक
38. इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना हुई-
(a) सन् 1600 ई. में
(b) सन् 1500 ई. में
(c) सन् 1628 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
34. कलकत्ता मदरसा की स्थापना की-
(a) वारेन हेस्टिंग्स ने
(b) आर्कलैण्ड ने
(c) लार्ड क्लाइव ने
(d) इनमें से कोई नहीं
35. कैलकत्ता मदरसा की स्थापना किस सन् में हुई?
(a) सन् 1757 ई. में
(b) सन् 1781 ई. में .
(c) सन् 1793 ई. में
(d) सन् 1813 ई. में
36. संस्कृत कॉलेज बनारस की स्थापना हुई-
(a) सन् 1781 ई. में
(b) सन् 1793 ई. में
(c) सन् 1791 ई. में
(d) सन् 1813 ई. में
37. कलकत्ता फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना हुई-
(a) सन् 1700 ई. में
(b) सन् 1800 ई. में
(c) सन् 1853 ई. में
(d) सन् 1900 ई. में
38. कलकत्ता फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की गई-
(a) लार्ड बैंटिंग द्वारा
(b) लार्ड क्लाइव द्वारा
(c) वारेन हेस्टिंग्स द्वारा
(d) लार्ड वेलेजली द्वारा
39. लार्ड मिन्टो 1806 से 1813 तक भारत के गर्वनर जनरल रहे, वे समर्थक थे-
(a) प्राच्य साहित्य के
(b) पाश्चात्य साहित्य के
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
40. "1813 के चार्टर में राज्य शिक्षा प्रणाली का शिलान्यास किया। इसने आधुनिक भारतीय शिक्षा के प्रथम काल को समाप्त करके भारतीय शिक्षा के इतिहास में एक नया मोड़ दिया ।" यह किसने कहा?
(a) हावेल ने
(b) नरुल्ला एवं नाइक ने
(c) रिचर ने
(d) इनमें से कोई नहीं
41. भारत में शिक्षा के प्रसार का दायित्व किस चार्टर के अन्तर्गत कम्पनी पर निर्धारित कर दिया गया?
(a) 1811 के चार्टर
(b) 1813 के चार्टर
(c) 1833 के चार्टर
(d) 1853 के चार्टर
42. जनसाधारण की शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष कितनी धनराशि सुरक्षित कर दी थी?
(a) 2 लाख रु.
(b) 5 लाख रु.
(c) 1 लाख रु..
(d) 10 लाख रु.
43. प्राच्य पाश्चात्य विवाद कितने वर्षों तक चला?
(a) 1811 1813 ई. तक
(b) 1813-1833 ई. तक
(c) 1833 1835 ई. तक
(d) 1823-1833 ई. तक
44. प्राच्यवादी दल में मुख्य रूप से कम्पनी के अधिकारी थे-
(a) वारेन हेस्टिंग्ज
(b) जॉनथन डंकन
(c) लार्ड मिन्टो
(d) इनमें से सभी
45. बंगाल प्रान्त के शिक्षा विभाग के सचिव थे-
(a) डंकन
(b) वारेन हेस्टिंग्ज
(c) प्रिसेप
(d) इनमें से कोई नहीं
46. "भारतीय कभी भी अंग्रेजी भाषा के विद्वान नहीं हो सकते। यदि उन्हें अंग्रेजी भाषा के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाध्य किया जाएगा तो उनका मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाएगा।' यह कथन किसका है?
(a) प्रिंसेप का
(b) हेस्टिंग्ज का
(c) मिन्टो का
(d) डंकन का
47. संस्कृत कॉलेज की स्थापना किस नीति के अनुसार की गई?
(a) प्राच्य शिक्षा विद नीति के
(b) पाश्चात्य नीति के
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
48. भारतीयों की संस्कृति, धर्म तथा दर्शन केन्द्रित है-
(a) प्राच्य साहित्य में
(b) पाश्चात्य साहित्य में
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
49. ब्रिटिश संसद ने भारत की भावी शिक्षा नीति पर विचार करके शैक्षिक अनुदान की राशि 1 लाख से बढाकर कितनी कर दी?
(a) 5 लाख रु.
(b) 10 लाख रु.
(c) 15 लाख रु.
(d) 20 लाख रु.
50. कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की स्थापना किसने की?
(a) विवेकानन्द ने
(b) दयानन्द ने
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर ने
(d) राजा राममोहन राय ने
51. प्राच्य - पाश्चात्य विवाद के अन्तिम निर्णय को लोक शिक्षा की सामान्य समिति के सचिव ने किस गर्वनर के समक्ष प्रस्तुत किया?
(a) लार्ड आर्कलैण्ड के
(b) मैकाले के
(c) वारेन हेस्टिंग्स के
(d) विलियम बैंटिंग के
52. प्राच्य - पाश्चात्य विवाद के अन्तिम निर्णय को भारत के गर्वनर जनरल लार्ड विलियम बैंटिक के समक्ष किस सन् में प्रस्तुत किया गया?
(a) जनवरी, 1830 में
(b) जनवरी 1834 में
(c) जून, 1834 में
(d) जनवरी, 1853 में
53. लार्ड बैंटिक ने लोक शिक्षा की सामान्य समिति का प्रधान किसे नियुक्त किया?
(a) लार्ड आर्कलैण्ड को
(b) प्रिंसेप को
(c) लार्ड मैकाले को
(d) इनमें से कोई नहीं
54. कलकत्ता विश्वविद्यालय समाज की स्थापना 1817 ई. में किसने की?
(a) राजा राममोहन राय ने
(b) रवीन्द्र नाथ टैगोर ने
(c) दयानन्द सरस्वती ने
(d) विवेकानन्द ने
55. बैंटिक ने मैकाले के विवरण-पत्र को स्वीकृति प्रदान की-
(a) 7 मार्च, 1835 को
(b) 10 जून, 1834 को
(c) 18 मार्च, 1834 को
(d) जनवरी, 1853 को
56. लार्ड विलियम बैंटिक के बाद कौन भारत का गवर्नर जनरल बना?
(a) लार्ड मैकाले
(b) लार्ड आर्कलैण्ड
(c) प्रिंसेप
(d) विलियम्स
57. लार्ड विलियम बैंटिक ने त्याग पत्र कब दिया था?
(a) सन् 1835 ई. में
(b) सन् 1834 ई. में
(c) सन् 1836 ई. में
(d) सन् 1837 ई. में
58. लार्ड विलियम बैंटिक ने किसके पक्ष में निर्णय लिया?
(a) प्राच्यवादियों के
(b) पाश्चात्यवादियों के
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
59. "यदि प्राच्यवादियों को शिक्षा व्यय के लिए कुछ अधिक धन दे दिया जाए तो वे शान्त हो जायेंगे।' यह कथन किसका था?
(a) लार्ड बैंटिक का
(b) लार्ड आर्कलैण्ड का
(c) लार्ड मैकाले का
(d) प्रिंसेप का
60. वुड का घोषणा पत्र प्रकाशित हुआ था-
(a) 1853 ई. में
(b) 1834 ई. में
(c) 1854 ई. में
(d) 1835 ई. में
61. वुड के घोषणा-पत्र का प्रमुख उद्देश्य था-
(a) भारतीय शिक्षा विवादों को हल करना
(b) भारतीय शिक्षा विकास का मूल्यांकन करना
(c) मिशनरियों की शिकायतें दूर करना
(d) उपरोक्त सभी
62. चार्ल्स वुड ईस्ट इंण्डिया कम्पनी के बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल के अध्यक्ष कब बने?
(a) 1853 ई. में
(b) 1839 ई. में
(c) 1835 ई. में
(d) 1854 ई. में
69. कम्पनी के संचालकों ने भारतीय शिक्षा नीति की घोषणा कब की?
(a) 19 जुलाई, 1853 ई. को
(b) 1 जुलाई, 1855 ई. को
(c) 19 जुलाई, 1854 ई. को
(d) 20 जुलाई, 1853 ई. को
64. चार्ल्स वुड के आज्ञा-पत्र को क्या नाम दिया?
(a) शिक्षा का घोषणा-पत्र
(b) शिक्षा का आदेश-पत्र
(c) शिक्षा का महाधिकार-पत्र
(d) उपर्युक्त सभी
65. चार्ल्स वुड के घोषणा-पत्र में किस भाषा को महत्व दिया गया?
(a) प्राच्य भाषा को
(b) पाश्चात्य भाषा को
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
66. चार्ल्स वुड के आज्ञा-पत्र के अनुसार उच्च शिक्षा का माध्यम कौन-सी भाषा होनी चाहिए?
(a) अंग्रेजी
(b) हिन्दी
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
67. चार्ल्स वुड के आज्ञा-पत्र में किस भाषा के महत्व को स्वीकार किया गया?
(a) अरबी के
(b) संस्कृत के
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
68. "यह आज्ञापत्र वुड का भारतीय शिक्षा का शिलाधार कहा जाता है तथा यह भी कहा जाता है कि इसने हमारी आधुनिक शिक्षा प्रणाली का शिलान्यास किया।' यह कथन किसका है?
(a) डॉ. एन बसु का
(b) लॉर्ड रिपन का
(c) चार्ल्स वुड का
(d) इनमें से कोई नहीं
69. " यह सम्पूर्ण भारत के लिए शिक्षा की इतनी व्यापक एवं विस्तृत योजना थी, जिसमें स्थानीय या केन्द्रीय शक्ति सुझाव देने के लिए साहस नहीं कर सकती थी।" यह कथन किसका है?
(a) ए. एन. बसु का
(b) चार्ल्स वुड का
(c) डलहौजी का
(d) लार्ड कर्जन का
70. 1854 का आज्ञापत्र भारतीय शिक्षा के इतिहास में चरम बिन्दु है, जो कुछ उससे पहले हुआ, वह उसकी ओर संकेत करता है और जो कुछ उसके बाद हुआ, वह उससे निकला है।" यह कथन किसका है?
(a) डलहौजी का
(b) जेम्स का
(c) बसु का
(d) भगवान दयाल का
71. 'वुड के आज्ञा-पत्र का मुख्य दोष शिक्षा का गलत उद्देश्य था। यह सर्वोत्तम बातों, जिन्हें पूर्व एवं पश्चिम दोनों प्रस्तुत करते थे, का सामंजस्य न होकर केवल यूरोपीय ज्ञान था।' यह
कथन किसका है?
(a) जेम्स का
(b) डलहौजी का
(c) भगवान दयाल का
(d) परांजपे का
72. आज्ञा-पत्र ने देश की प्राचीन परम्पराओं की जानकारी नहीं की थी और यह भी विचार नहीं किया था कि देश में शिक्षा एक धार्मिक संस्कार थी।' यह कथन किसका है?
(a) भगवान दयाल का
(b) डॉ. मुखर्जी
(c) परांजपे का
(d) डलहौजी का
78. वुड के आज्ञा-पत्र के लेखकों का उद्देश्य यह नहीं था कि शिक्षा नेतृत्व के लिए हो, शिक्षा भारत के औद्योगिक पुनरुत्थान के लिए हो, शिक्षा मातृभूमि की रक्षा के लिए हो, शिक्षा भारत के लिए हो जिसकी आवश्यकता स्वतन्त्र राष्ट्र के नागरिकों को हो।' यह कथन
किसने लिखा?
(a) परांजपे ने
(b) डॉ. मुखर्जी ने
(c) जेम्स ने
(d) डलहौजी ने
74. "हम इस अतिशयोक्ति शब्दों के लिए कोई औचित्य नहीं पाते हैं, जिसमें कुछ इतिहासकारों ने आज्ञा-पत्र का वर्णन किया है और यहाँ तक कि इसे भारतीय शिक्षा का महाधिकार पत्र कहा है।' यह कथन है-
(a) जेम्स का
(b) नरुल्ला एवं नायक का
(c) डॉ. मुखर्जी का
(d) परांजपे का
75. आज्ञा पत्र की संस्तुति के आधार पर 1857 ई. में किस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई?
(a) बम्बई
(b) कलकत्ता
(c) मद्रास
(d) इनमें से सभी
76. चार्ल्स वुड का आज्ञापत्र कितने अनुच्छेद का था?
(a) 50 अनुच्छेद का
(b) 100 अनुच्छेद का
(c) 110 अनुच्छेद का
(d) 115 अनुच्छेद का
77. "वुड का आज्ञापत्र भारत में शिक्षा का महाधिकार पत्र है। यह किसने कहा है?
(a) परांजपे ने
(b) रिचे ने
(c) नरुल्ला एवं नायक ने
(d) जेम्स ने
78. आज्ञापत्र ने निस्यन्दन सिद्धान्त को अनुपयोगी घोषित करके किसकी शिक्षा पर बल दिया?
(a) उच्च वर्ग की
(b) निम्न वर्ग की
(c) जनसाधारण की
(d) इनमें से कोई नहीं
79. आज्ञापत्र ने व्यावसायिक शिक्षा की संस्थाओं की स्थापना करके समस्या के समाधान के लिए कार्य किया?
(a) जनसाधारण की
(b) बेरोजगारों की
(c) उच्च वर्ग की
(d) निम्न वर्ग की
80. आज्ञापत्र ने किस भाषा के पाठ्यक्रम को स्थान दिया?
(a) अंग्रेजी भाषा के
(b) संस्कृत भाषा के
(c) देशी भाषा के
(d) अरबी भाषा के
81. आज्ञापत्र ने किस भाषा को माध्यम बनाया?
(a) अंग्रेजी भाषा को
(b) संस्कृत भाषा को
(c) देशी भाषा को
(d) अरबी भाषा को
82. आज्ञापत्र में माध्यमिक व उच्च स्तर पर किस भाषा को महत्व दिया गया?
(a) हिन्दी को
(b) अंग्रेजी को
(c) संस्कृत को
(d) अरबी को
83. आज्ञापत्र ने भारत में विश्वविद्यालय की स्थापना करने के लिए किस विश्वविद्यालय को आदर्श माना?
(a) लन्दन विश्वविद्यालय को
(b) अमेरिकन विश्वविद्यालय को
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
84. घोषणा पत्र के अनुसार बालक की शिक्षा का माध्यम कैसा होना चाहिए?
(a) देशी भाषा
(b) संस्कृत भाषा
(c) मातृ भाषा
(d) हिन्दी भाषा
85. आज्ञापत्र में संस्कृत, अरबी और फारसी को स्थान दिया गया
(a) उच्च स्तर के पाठ्यक्रम में
(b) निम्न स्तर के पाठ्यक्रम में
(c) सम्पूर्ण पाठ्यक्रम में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
86. भारतीय शिक्षा में एक नये युग का प्रारम्भ हुआ, जिसे कहते हैं-
(a) घोषणा पत्र
(b) महाधिकार पत्र
(c) आज्ञा पत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
87. घोषणा पत्र में शिक्षा के सुसंगठित प्रयास के लिए श्रृंखलाबद्ध विद्यालयों का निर्धारण इस प्रकार है-
(i) मिडिल स्कूल
(ii) हाईस्कूल
(iii) प्राथमिक विद्यालय
(vi) कालेज
(v) विश्वविद्यालय
(i) (ii) (iii) (iv) (v)
(a) (v) (iv) (i) (ii) (iii)
(b) (iii)(i) (ii) (iv) (v)
(c) (i) (ii) (iv) (iii)(v)
(d) (ii) (i) (iv) (iii)(v)
88. शिक्षा विभाग की स्थापना व सहायता अनुदान योजना प्रारम्भ हुई-
(a) 1833-1854
(b) 1854-1882
(c) 1854-1820
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
89. शिक्षा में धार्मिक तटस्थता की नीति अपनाई गई-
(a) 1857 ई. में
(b) 1854 ई. में
(c) 1833 ई. में
(d) 1811 ई. में
90. भारतीय शिक्षा आयोग का गठन किया गया-
(a) 3 फरवरी, 1880 ई. में
(b) 3 फरवरी, 1882 ई. में
(c) 6 फरवरी, 1890 ई. में
(d) 5 मार्च, 1891 ई. में
91. भारतीय शिक्षा आयोग की किसने नियुक्ति की?
(a) लार्ड कैनिंग ने
(b) लार्ड डलहौजी ने
(c) लार्ड रिपन ने
(d) लार्ड मैकाले ने
92. सन् 1880 में ब्रिटिश लोक सभा द्वारा भारत का गर्वनर जनरल नियुक्त किया गया-
(a) लार्ड कैनिंग
(b) लार्ड रिपन
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड बैटिंक
93. भारतीय शिक्षा आयोग के गर्वनर जनरल ने कार्यकारिणी का सदस्य किसे बनाया?
(a) बी. एल. राइस को
(b) विलियम हण्टर को
(c) लार्ड डलहौजी को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
94. भारतीय शिक्षा आयोग को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) भारतीय आयोग
(b) हण्टर आयोग
(c) मुदालियर आयोग
(d) राधाकृष्णन् आयोग
95. हण्टर आयोग में कितने सदस्य थे?
(a) 10 सदस्य
(b) 15 सदस्य
(c) 20 सदस्य
(d) 25 सदस्य
96. हण्टर आयोग में कितने सदस्य भारतीय थे?
(a) 10 सदस्य
(b) 5 सदस्य
(c) 7 सदस्य
(d) 15 सदस्य
97. भारतीय शिक्षा आयोग ने अपने सुझावों एवं संस्तुतियों का कितने पृष्ठ का प्रतिवेदन तैयार किया था?
(a) 100 पृष्ठों का
(b) 200 पृष्ठों का
(c) 600 पृष्ठों का
(d) 800 पृष्ठों का
98. आयोग ने 600 पृष्ठों का प्रतिवेदन सरकार के समक्ष कब प्रस्तुत किया?
(a) 1882 ई. में
(c) 1858 ई. में
(b) 1883 ई. में
(d) 1859 ई. में
99. आयोग के 600 पृष्ठों के प्रतिवेदन में कौन सा महत्वपूर्ण सुझाव एवं संस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई थीं?
(a) प्राथमिक शिक्षा
(b) माध्यमिक शिक्षा
(c) कॉलेज शिक्षा
(d) इनमें से सभी
100. भारतीय शिक्षा आयोग का मुख्य लक्ष्य क्या था?
(a) प्रारम्भिक शिक्षा की वर्तमान दशा की खोज
(b) माध्यमिक शिक्षा की वर्तमान दशा की खोज
(c) उच्च शिक्षा की वर्तमान दशा की खोज
(d) व्यावसायिक शिक्षा की वर्तमान दशा की खोज
101. आयोग ने प्राथमिक शिक्षा की प्रगति के लिए कौन से पहलुओं पर संस्तुति प्रस्तुत की थी?
(a) नीति
(b) विधान एवं प्रशासन
(c) विद्यालय प्रशासन
(d) उपर्युक्त सभी
102. भारतीय शिक्षा आयोग के अनुसार प्राथमिक शिक्षा का माध्यम कौन सी भाषा होनी चाहिए?
(a) अंग्रेजी भाषा
(b) प्रादेशिक भाषा
(c) देशी भाषा
(d) राजकीय भाषा
109. आयोग ने प्राथमिक शिक्षा के विधान और प्रशासन के लिए किसे आदर्श माना है?
(a) काउसिंल को
(b) काउन्टी काउन्सिल को
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
104. शिक्षा अधिनियमों के अनुसार प्राथमिक शिक्षा का उत्तरदायित्व किसे सौंपा गया?.
(a) काउंसिल को
(b) काउन्टी कौंसिल को
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
105. आयोग ने प्राथमिक शिक्षा के किन महत्वपूर्ण पहलुओं पर संस्तुति की थी?
(a) विधान एवं प्रशासन
(b) वित्त
(c) देशी विद्यालय
(d) उपर्युक्त सभी
106. भारतीय शिक्षा आयोग में प्रारम्भिक शिक्षा के कौन-कौन से कार्य होंगे?
(a) अपनी आय-व्यय का वार्षिक विवरण तैयार करना.
(b) स्कूलों का समुचित अभिलेख रखना
(c) स्कूल के भवन बनवाना
(d) उपर्युक्त सभी
107. प्राथमिक स्कूलों को आर्थिक सहायता देने के लिए कौन नियम बनाएंगा?
(a) शिक्षा विभाग
(b) स्वायत्तशासी संस्थाएँ
(c) स्कूल परिषद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
108. आयोग ने प्राथमिक शिक्षा के विद्यालय प्रशासन के लिए किन विषयों पर संस्तुति दी?
(a) पाठ्यक्रम पर
(b) परीक्षा-प्रणाली पर
(c) पाठ्य-पुस्तकों पर
(d) उपर्युक्त सभी
109. आयोग ने प्राथमिक शिक्षा के लिए शिक्षक प्रशिक्षण में क्या संस्तुतियाँ प्रस्तुत कीं?
(a) प्रत्येक विद्यालय निरीक्षक अपने अधीनस्थ निरीक्षक विद्यालय कार्य करें।
(b) राजकीय या सहायता प्राप्त विद्यालयों में आवश्यकताओं की पूर्ति की जाए ।
(c) शिक्षण स्तर में गुणात्मक सुधार हेतु कार्य किया जाए।
(d) उपर्युक्त सभी
110. आयोग के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा के लिए प्रान्तीय सरकारें कितना कोष स्थानीय निकायों को प्रदान करें?
(a) सम्पूर्ण व्यय का 1/3 भाग
(b) स्थानीय कोष का 1/2 भाग
(e) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
111. आयोग के अनुसार प्राथमिक शिक्षा से सम्बन्धित देशी विद्यालयों का भार किसे सौपा जाए?
(a) स्कूल परिषद को
(b) स्थानीय निकाय को
(c) स्थानीय परिषद को
(d) इनमें से कोई नहीं
112. "सरकार का कर्तव्य प्रत्येक जिले में न केवल एक हाईस्कूल की स्थापना करना है। उसके पश्चात् उस जिले की माध्यमिक शिक्षा का प्रसार व्यक्तिगत प्रयासों पर छोड़ देना चाहिए।' यह कथन किसने कहा?
(a) हण्टर आयोग ने
(b) मुदालियर आयोग ने
(c) राधाकृष्णन् आयोग ने
(d) शिक्षा नीति ने
113. "यदि किसी क्षेत्र में अंग्रेजी शिक्षा के लिए राज्य द्वारा माध्यमिक स्कूल की स्थापना आवश्यक प्रतीत हो तो सहायता अनुदान प्रणाली पर आधारित हो। यह किसने कहा?
(a) हण्टर आयोग ने
(b) राधाकृष्णन् आयोग ने
(c) शिक्षा नीति ने
(d) मुदालियर आयोग ने
114. आयोग ने माध्यमिक शिक्षा में पाठ्यक्रम को कितने भागों में बाँटा है?
(a) अ-कोर्स
(b) ब-कोर्स
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) स-कोर्स
115. आयोग के अनुसार माध्यमिक शिक्षा में पाठ्यक्रम के दो भाग कौन से हैं?
(a) साहित्यिक
(b) व्यवहारिक
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) सैद्धान्तिक कार्य के लिये
116. माध्यमिक शिक्षा में पाठ्यक्रम में साहित्यिक व व्यावहारिक होने का क्या उद्देश्य होना चाहिए?
(a) व्यावसायिक कार्य के लिए
(b) असाहित्यिक कार्य के लिए 12
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) सैद्धान्तिक कार्य के लिए
117. आयोग ने उच्च शिक्षा से सम्बन्धित क्या सुझाव दिये ?
(a) यूरोप के विश्वविद्यालयों में शिक्षित भारतीयों को वरीयता
(b) राजकीय कॉलेजों से कम शुल्क लिया जाए
(c) निःशुल्क शिक्षा के लिए विद्यार्थियों की संख्या निश्चित हो
(d) उपर्युक्त सभी
118. आयोग ने उच्च शिक्षा से सम्बन्धित कौन से पहलू पर संस्तुति प्रस्तुत की?
(a) शिक्षक प्रशिक्षण पर
(b) धार्मिक शिक्षा पर
(c) मुस्लिम शिक्षा पर
(d) उपर्युक्त सभी
119. आयोग ने उच्च शिक्षा के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों में किस शिक्षा को न देने की बात कही है?
(a) व्यावसायिक शिक्षा को
(b) धार्मिक शिक्षा को .
(c) साहित्यिक शिक्षा को
(d) व्यावहारिक शिक्षा को
120. द्वितीय विश्व युद्ध कब समाप्त हुआ था?
(a) 1914 ई. में
(c) 1916 ई. में
(b) 1915 ई. में
(d) 1917 ई. में
121. कलकत्ता विश्वविद्यालय के उपकुलपति कौन थे?
(a) माइकल सैडलर
(b) आशुतोष मुखर्जी
(c) रैमजे म्योर
(d) सरफिलिप हग
122. कलकत्ता विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1916 ई. में
(b) 1917 ई. में
(c) 1918 ई. में
(d) 1919 ई. में
123. लीड्स विश्वविद्यालय के उपकुलपति कौन थे?
(a) आशुतोष मुखर्जी
(b) रैमजे म्योर
(c) माइकल सैडलर
(d) फिलिप हर्टाग
124. कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. ग्रेगरी
(b) माइंकेल सैडलर
(c) डॉ. जियाउद्दीन अहमद
(d) आशुतोष मुखर्जी
125. कलकत्ता विश्वविद्यालय की आयोग को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) हण्टर अयोग
(b) सैडलर आयोग
(c) कोठारी आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
126. कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग के सदस्य कौन थे?
(a) डॉ. ग्रेगरी
(b) डॉ. माइकेल सैडलर
(c) फिलिप हग
(d) उपर्युक्त सभी
127. सैडलर आयोग के जाँच के विषय क्या थे?
(a) विश्वविद्यालय की स्थिति एवं आवश्यकताओं की जाँच
(b) विश्वविद्यालय की समस्याओं का समाधान
(c) विश्वविद्यालय उपस्थिति प्रश्नों पर रचनात्मक नीति का सुझाव
(d) उपर्युक्त सभी
128. सैडलर आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की?
(a) मार्च 1917 ई. में
(b) अप्रैल 1918 ई. में
(c) मार्च 1919 ई. में
(d) अप्रैल 1920 ई. में
129. सैडलर आयोग की रिपोर्ट कितने भागों में विभाजित थी?
(a) 10 भागों में
(b) 13 भागों में
(c) 14 भागों में
(d) 15 भागों में
130. आयोग के द्वारा माध्यमिक शिक्षा के क्या दोष थे?
(a) माध्यमिक शिक्षा की गुणात्मक उन्नति नहीं हुई
(b) योग्य अध्यापकों का अभाव था
(c) उपयुक्त शिक्षण - सामग्री और शिक्षा के साधनों का अभाव
(d) उपर्युक्त सभी
131. आयोग ने माध्यमिक शिक्षा से सम्बन्धित क्या सुझाव दिये?
(a) गैर-सरकारी माध्यमिक स्कूलों को उदारता पूर्वक अनुदान दिया जाए।
(b) स्नातक कोर्स तीन वर्ष का हो।
(c) इण्टर कॉलेजों में इंजीनियरिंग, चिकित्सा वाणिज्य की शिक्षा दी जाए।
(d) उपर्युक्त सभी
132. कलकत्ता विश्वविद्यालय के क्या दोष हैं?
(a) छात्रों की संख्या अधिक है.
(b) नवीन विश्वविद्यालयों की स्थापना
(c) एक वास्तविक शिक्षण विश्वविद्यालय का निर्माण हो
(d) एकात्मक शिक्षण विश्वविद्यालय की स्थापना ।
133. आयोग ने भारतीय विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स की अवधि कितने वर्ष करने पर बल दिया?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
134. आयोग ने भारतीय विश्वविद्यालय में कितने कोर्सों को चलाने का सुझाव दिया?
(a) पास कोर्स
(b) आनर्स कोर्स
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
135. विश्वविद्यलाय में कौन-सी समिति स्थापित की जाए?
(a) कोर्ट
(b) सिन्डीकेट
(c) 'उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
136. विश्वविद्यालय में किन विषयों की उच्च शिक्षा देने पर बल दिया?
(a) व्यावसायिक शिक्षा
(b) इंजीनियरिंग शिक्षा
(c) चिकित्सा शिक्षा
(d) इनमें से सभी
137. सैडलर आयोग ने स्त्री शिक्षा से सम्बन्धित क्या सुझाव दिये?
(a) बालिकाओं के लिए पर्दा स्कूल की व्यवस्था
(b) स्पेशल बोर्ड ऑफ वीमेन्स एजूकेशन का निर्माण
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
138. प्रौद्योगिकी शिक्षा के लिए आयोग ने क्या सुझाव दिये ?
(a) पाठ्यक्रम में प्रौद्योगिकी शिक्षा को सम्मिलित करना
(b) परीक्षा की व्यवस्था करना
(c) सफल छात्रों को उपाधियाँ
(d) उपर्युक्त सभी
139. 'कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग का प्रतिवेदन सुझाव एवं सूचना का सतत् स्रोत रहा है। भारतीय शिक्षा के इतिहास में इसकी महत्ता असीम है।' यह कथन है-
(a) ऑर्थर मैथ्यू का
(b) माइकल सैडलर का
(c) आशुतोष मुखर्जी का
(d) फिलिप हग का
140. ढाका विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1917 ई. में
(b) 1918 ई. में
(c) 1919 ई. में
(d) 1920 ई. में
141. कलकत्ता अधिवेशन में कांग्रेस ने किस सन् में जनता के समक्ष राष्ट्रीय शिक्षा व्यवस्था की माँग की?
(a) सन् 1904 ई. में
(b) सन् 1906 ई. में
(c) सन् 1907 ई. में
(d) सन् 1910 ई. में
142. बंगाल में किसकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा समिति का गठन किया?
(a) गुरुदास बनर्जी
(b) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) इनमें से कोई नहीं
143. सैडलर कमीशन की सिफारिशों का उच्च शिक्षा पर प्रभाव पड़ा?
(a) बहुत अच्छा
(b) साधारण
(c) बुरा
(d) इनमें से कोई नहीं
144. भारत में द्वैध शासन प्रणाली लागू की गयी-
(a) सन् 1919 ई. में
(b) सन् 1920 ई. में
(c) सन् 1921 ई. में
(d) सन् 1922 ई. में
145. ब्रिटिश संसद ने रॉयल कमीशन की नियुक्ति कब की?
(a) 8 नवम्बर 1920 ई. में
(b) 8 नवम्बर, 1922 ई. में
(c) 8 नवम्बर, 1927 ई. में
(d) 8 दिसम्बर, 1928 ई. में
146. रायल कमीशन के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सैडलर
(c) जॉन साइमन
(b) होंग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
147. रायल कमीशन को किस नाम से जाना जाता है?
(a) भारतीय आयोग
(b) विश्वविद्यालय आयोग
(c) साइमन कमीशन
(d) हींग समिति
148. साइमन कमीशन ने जनता के विरोध की जाँच करने के लिए एक सहायक समिति की नियुक्ति किसकी अध्यक्षता में की?
(a) जॉन साइमन
(b) फिलिप हग
(c) माइकल सैडलर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
149. हग समिति की अवधि थी-
(a) 1917-1918 ई. तक
(b) 1918-1919 ई. तक
(c) 1917-1921 ई. तक
(d) 1921 1923 ई. तक
|