बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 इतिहास बीए सेमेस्टर-4 इतिहाससरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 इतिहास - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. सर्वप्रथम रेलवे लाइन का कब शुरू किया गया?
(a) 1858
(b) 1854
(c) 1853
(d) 1852
2. रेलवे लाइन कहाँ से कहाँ तक प्रथम बार चली-
(a) बम्बई से जयपुर
(b) बम्बई से थाणे
(c) बम्बई से लखनपुर
(d) बम्बई से लखनऊ
3. भारत में रेलवे का जनक किसे माना जाता है?
(a) लॉर्ड विलियम बैंटिंक को
(b) लॉर्ड वेलेजली को
(c) लॉर्ड डलहौजी को
(d) लॉर्ड कर्जन को
4. भारत में पहली बार बम्बई से थाणे के बीच रेल कब चलाई गई?
(a) 16 अप्रैल, 1849 ई. में
(b) 16 अप्रैल, 1851 ई. में
(c) 16 अप्रैल, 1853 ई. में
(d) 16 अप्रैल, 1855 ई. में
5. कलकत्ता से रानीगंज तक रेलवे लाइन कब बिछाई गई?
(a) 1853 ई. में
(b) 1854 ई. में
(c) 1855 ई. में
(d) 1856 ई. में
6. भारत में प्रथम रेलवे लाइन कब खुली थी?
(a) 1850 ई. में
(b) 1852 ई. में
(c) 1853 ई. में
(d) 1855 ई. में
7."एक प्रशासक के रूप में लॉर्ड डलहौजी से इंग्लैण्ड से भारत आने वाले योग्य व्यक्तियों में से कोई भी उससे आगे निकलना तो क्या उसकी समानता भी नहीं कर पाया।" यह किसने कहा है?
(a) मार्शमैन ने
(b) रिचर्ड टैम्पल ने
(c) थामसन तथा गैरेट ने
(d) एडविन आर्नोल्ड ने
8. किस गवर्नर जनरल ने 1853 में भारत में रेल स्थापित की?
(a) लार्ड बैंटिक
(b) लार्ड कैनिंग
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड हेस्टिग्स
9. भारत का पहला रेलवे 1832 में किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था?
(a) भारत सरकार
(b) ब्रिटिश सरकार
(c) अंतर्राष्ट्रीय संस्था
(d) इनमें से कोई नहीं.
10. 1848 से 1856 तक भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लार्ड वेलेजली
(b) लार्ड एक्टिन
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड रिपन
11. लार्ड डलहौजी को किस कारण से 'रेलवे का पिता' कहा जाता था?
(a) उनके प्रसिद्ध कथनों के कारण
(b) उनकी लिखित पुस्तकों के कारण
(c) उनके प्रसिद्ध रेलवे मिनटों का कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
12. दे ग्रेट इंडिया पेनिनसुलर रेलवे को किस सन् में संसद के एक अधिनियम द्वारा शामिल किया गया था?
(a) 1848 में
(b) 1849 में
(c) 1850 में
(d) 1890 में
13. सन् 1851 ई. में किस स्थान पर सोलानी एक्वाडक्ट रेलवे का निर्माण किया गया था?
(a) भोपाल में
(b) तेलंगाना में
(c) रुड़की में
(d) त्रावणकोर में
14. भारत में प्रथम रेलवे लाइन कहाँ से कहाँ तक बिछायी गयी थी?
(a) लखनऊ से कानपुर
(b) बम्बई से थाना
(c) शाहजहाँपुर से बरेली
(d) आगरा से मथुरा
15. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके काल में बिछायी गयी थी?
(a) सरदार वल्लभाई पटेल
(b) जेम्सवॉट
(c) आइन्सटाइन
(d) लार्ड डलहौजी
16. 16 अप्रैल, 1853 को किसको समर्पित करते हुए बोरीबंदर (बॉम्बे) से ठाणे के बीच भारत की पहली रेलवे लाइन को यात्री ट्रेनों के लिए खोल दिया गया था?
(a) जॉन एडम्स
(b) लार्ड रिपन
(c) लार्ड डलहौजी
(d) डॉ अम्बेडकर
17. भारत का पहली रेलवे लाइन बॉम्बे से ठाणे तक कितने किलोमीटर तक फैली थी?
(a) 30 किलोमीटर
(b) 34 किलोमीटर
(c) 40 किलोमीटर
(d) 50 किलोमीटर
18. 14- कैरिज ट्रेन को किन भाप इंजनों द्वारा खींचा गया था ?
(a) साहिब
(b) सिंध
(c) सुल्तान
(d) इन सभी द्वारा
19. पूर्वी भारत में पहली ट्रेन कब शुरू हुयी थी?
(a) 15 अगस्त, 1854 को
(b) 15 अगस्त, 1954 को
(c) 4 मई, 1888 को
(d) 25 सितम्बर, 1920 को
20. 15 अगस्त, 1854 को पूर्वी भारत में पहली ट्रेन कहाँ से कहाँ के बीच शुरू हुयी थी?
(a) तिरूवनंतपुरम् से केरल
(b) हावड़ा से हुगली
(c) केरल से तमिलनाडु
(d) इनमे से कोई नहीं
21. किस अवधि में दिल्ली जंक्शन उत्तर में पहला स्टेशन बना?
(a) 1947 में
(b) 1847 में
(c) 1854 में
(d) 1864 में
22. अवध एवं रोहिलखंड रेलवे की स्थापना अप्रैल, 1864 में किसको जोड़ने वाली पहली लाइन के साथ की गयी थी?
(a) लखनऊ और कानपुर
(b) लखनऊ और बरेली
(c) आगरा और कानपुर
(d) कानपुर और उन्नाव
23. 9 मई, 1874 को बॉम्बे में कोलाबा और परेल के बीच किसका संचालन शुरू हुआ?
(a) रिक्शे
(b) ट्रामवे
(c) पैदल पथ
(d) हवाईयात्रा
24. "रेलवे भारत में वह कार्य करने में समर्थ होगी जो बड़े-बड़े वंशों ने नहीं किया, न ही टीपू अपने अत्याचार द्वारा करने में सफल हुआ, यह भारत को एक राष्ट्र बना देगी।' यह कथन निम्न में से किसका है ?
(a) जॉन मार्शल
(b) एडविन आर्नल्ड
(c) प्रो. मेहता
(d) डॉ अम्बेडकर
25. पहला रेल बजट किस वर्ष पेश किया गया था?
(a) सन् 1905 ई. में
(b) सन् 1924 ई. में
(c) सन् 1927 ई. में
(d) सन् 1950 ई. में
26. लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन कब बनाया गया था?
(a) 1919 ई. में
(b) 1947 ई. में
(c) 1925 ई. में
(d) 1941 ई. में
27. 1947 में स्वतन्त्रता के बाद कितने प्रतिशत रेलवे ट्रैक नव निर्मित पाकिस्तान में स्थित थे?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 40%
(d) 50%
28. निम्न में से किसके प्रशासन के दौरान रेलवे निर्माण को "पहला निर्णायक प्रोत्साहन' मिला?
(a) मारकोनी
(b) डलहौजी
(c) लार्ड रिपन
(d) थामस मुनरो
29. यह सिफारिश किसने की कि रेलवे निर्माण को "सरकार की देखरेख और नियंत्रण में" निजी कम्पनियों को सौंपा जाना चाहिए?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) भारत के वित्त मंत्री
(c) तत्कालीन अधिकारी
(d) जनता
30. लार्ड डलहौजी ने किस वर्ष एक भारतीय रेलवे नेटवर्क खोलने की सम्भावना की कल्पना की थी?
(a) 1943 में
(b) 1947 में
(c) 1843 में
(d) 1847 में
31. लार्ड डलहौजी एक दूरदर्शी ब्रिटिश थे-
(a) गवर्नर जनरल
(c) राजनेता
(b) लेखक
(d) इनमें से कोई नहीं
32. निम्न में से कौन भारतीय रेलवे के नेटवर्क का अग्रदूत रहा है?
(a) महात्मा गाँधी
(b) ईस्ट इण्डिया कम्पनी
(c) द ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे
(d) इनमें कोई नहीं
33. 1874 के अंत तक ग्रेट इंडियन पेनिनसुला, रेलवे के इंजनों की संख्या दो से बढकर कितनी हो गयी थी?
(a) 300
(b) 201
(c) 345
(d) 115
|