लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 इतिहास

बीए सेमेस्टर-4 इतिहास

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2742
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 इतिहास - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये ।

1. उद्योगों के विकास हेतु 'हाईड्स सेस इन्क्वायरी कमेटी का गठन हुआ-
(a) 1925 ई. में
(b) 1930 ई. में
(c) 1935 ई. में
(d) 1940 ई. में

2. ब्रिटिशों द्वारा भारत के राज्यों पर कब्जे से आम लोगों का आर्थिक जीवन कैसे प्रभावित हुआ?
(a) कर बढ़ाये गये।
(b) बेरोजगारी का क्षेत्र बढ़ गया।
(c) ब्रिटिशों के माल से हस्तशिल्पी बरबाद हो गये 
(d) उपरोक्त सभी।

3. लॉर्ड कार्नवालिस की भू-व्यवस्था प्रणाली लागू होने के बाद कानूनी विवादों की प्रवृत्ति में बढोत्तरी देखी गई थी। निम्नलिखित प्रावधानों में से किस एक को सामान्यतया इसके कारक के रूप में जोड़कर देखा जाता है-
(a) रैय्यत की तुलना में जमींदार की स्थिति को अधिक सशक्त बनाना
(b) ईस्ट इण्डिया कम्पनी को जमींदारों का अधिपति बनाना ।
(c) न्यायिक पद्धति को अधिक कार्यकुशल बनाना
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

4. अंग्रेजों ने रैय्यतवाड़ी बन्दोबस्त कहाँ लागू किया?
(a) बंगाल प्रेसीडेन्सी में
(b) मद्रास प्रेसीडेन्सी में
(c) बम्बई प्रेसीडेन्सी में
(d) मद्रास और बम्बई प्रेसीडेन्सी में

5. 1765-1865 ई. के मध्य आर्थिक व प्रशासनिक परिवर्तनों के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में कौन सा नया सामाजिक वर्ग उभरा?
(a) भू-स्वामी
(b) साहूकार
(c) सरकारी कर्मचारी
(d) उपरोक्त सभी

6. ब्रिटिश शासनकाल में अर्थव्यवस्था को खोखली करने (इकोनॉमिक ड्रेन) के सिद्धान्त के बारे में पुस्तक किसने लिखी?
(a) लाला लाजपत राय ने
(b) महात्मा गाँधी ने
(c) पं. जवाहरलाल नेहरू ने
(d) दांदाभाई नौरोजी

7. किसने यह विचार किया था कि भारत में 'ब्रिटिश आर्थिक नीति घिनौनी है?
(a) बी. जी. तिलक ने
(b) दादाभाई नौरोजी ने
(c) कार्ल मार्क्स ने
(d) एडम स्मिथ ने

8. खेड़ा के किसानों के पक्ष में महात्मा गाँधी के सत्याग्रह संघटित करने का कारण था-
1. अकाल पड़ने के बावजूद प्रशासन ने भू-राजस्व की उगाही स्थगित नहीं की थी।
2. प्रशासन का यह प्रस्ताव था कि गुजरात में स्थायी बन्दोबस्त लागू कर दिया जायेगा।
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में किसने 'अहंमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन' की स्थापना की?
(a) महात्मा गाँधी ने
(b) सरदार बल्लभभाई पटेल ने
(c) एन. एन. जोशी ने
(d) जे. बी. कृपलानी ने

10. अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के 'आर्थिक दोहन' के विचार का प्रतिपादन किसने किया?
(a) दादाभाई नौरोजी ने
(b) एम. एन. राय ने
(c) जय प्रकाश नारायण ने
(d) राम मनोहर लोहिया ने
 
11. केन्द्र व प्रान्तीय सरकारों को कृषि क्षेत्र में परामर्श देने के उद्देश्य से इंस्पेक्टर जनरल ऑफ एग्रीकल्चर की नियुक्ति हुई- 
(a) 1901 ई. में
(b) 1903 ई. में
(c) 1905 ई. में
(d) 1908 ई. में

12. 1866 ई. में किस अंग्रेज गवर्नर जनरल ने सिंचाई योजनाओं के लिये धनापूर्ति करने का प्रयत्न किया?
(a) लॉर्ड लारेन्स ने
(b) लॉर्ड रिपन ने
(c) लॉर्ड डफरिन ने
(d) लॉर्ड हार्डिंग ने

13. निम्नलिखित में महात्मा गाँधी का कौन-सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से सम्बन्धित था-
(a) चम्पारन सत्याग्रह
(b) अहमदाबाद संघर्ष
(c) खेड़ा संघर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

14. चम्पारन जनपद में 'तिनकठिया प्रथा' का तात्पर्य था-
(a) किसानों द्वारा 3/ 20 भू-भाग पर नील की खेती करना ।
(b) किसानों द्वारा 3/21 भू-भाग पर नील की खेती करना ।
(c) किसानों द्वारा 3/19 भू-भाग पर नील की खेती करना
(d) उपरोक्त में कोई नहीं ।

15. ब्रिटिश शासन की आर्थिक नीति का महत्वपूर्ण पहलू था
(a) खनिज कार्य को बढ़ावा
(b) रेलवे का निर्माण
(c) उद्योगों का विकास
(d) इनमें से कोई नहीं

16. भारत की अर्थव्यवस्था पर ब्रिटिश नीति का सबसे घातक प्रभाव भारतीय पूँजी व अन्य वस्तुओं का भारत से इंग्लैण्ड जाना तथा बदले में कुछ भी प्राप्त न होना था।' यह कथन है-
(a) प्रो. ताराचन्द का
(b) डॉ. ईश्वरी प्रसाद का
(c) पी. ई. रॉबर्ट्स का
(d) मार्शमैन का

17. भारतीय अर्थव्यवस्था को ब्रिटिश औपनिवेशिक अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करने के पीछे ब्रिटिश सरकार का मुख्य उद्देश्य था-
(a) अपने उद्योगों में लम्बे समय से पड़े तैयार माल को खराब होने से बचाना और उन्हें दोगुने दाम पर बेचना।
(b) अपने उद्योगों के लिये कच्चा माल प्राप्त करना और अपने उत्पादों को भारतीय बाजार में ऊँची कीमतों पर बेचना।
(c) भारतीय उद्योगों में लगे श्रमिकों को अधिक कीमत देकर अपने उद्योगों की ओर आकर्षित करना।
(d) उपरोक्त में कोई नहीं।

18. वाणिज्यिक चरण का समय था-
(a) 1757-1814
(b) 1757-1840
(c) 1757-1813
(d) 1757-1811

19. औद्योगिक मुक्त व्यापार का समय था-
(a) 1811-1840
(b) 1813-1858
(c) 1812-1831
(d) 1813-1860

20. वित्तीय पूँजीवाद कब माना जाता है-
(a) 1840 के बाद
(b) 1841 के बाद
(c) 1860 के बाद
(d) 1842 के बाद

21. फार्मिंग सिस्टम की शुरूवात किसको समाप्त करके लागू की गयी?
(a) द्वैध शासन
(b) महलवाडी
(c) रैय्यतवाडी व्यवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं

22. भू राजस्व का वार्षिक बंदोबस्त एक साल से बढ़ाकर 5 वर्ष किसने कर दिया?
(a) हेस्टिंग्स
(b) बैटिंक
(c) क्लाइव
(d) इनमें से कोई नहीं

23. स्थायी बन्दोवस्त को कब लागू किया गया?
(a) 1791
(b) 1794
(c) 1793
(d) 1790

24. रैयतवाडी व्यवस्था को सर्वप्रथम कहाँ लागू किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडू

25. रैय्यतवाडी व्यवस्था में भू-स्वामी कौन होता है?
(a) जमींदार
(b) कृषक
(c) खामिज, महाजन
(d) इनमें से कोई नहीं

26. महालवारी किस व्यवस्था की असफलता के बाद लागू हुयी-
(a) रैय्यतवाडी
(c) स्थायी बन्दोबस्त
(b) उपनिवेशवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

27. महालवाडी व्यवस्था ब्रिटिश भारत के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत हिस्से पर लागू थी?
(a) 20%
(b) 40%
(c) 10%
(d) 30%

28. ब्रिटिश उपनिवेशवाद के प्रथम चरण को पर्सीवल स्पीयर ने कहा है-
(a) बेशर्म लूट का माल
(b) बेशर्म लूट का काल
(c) बेशर्म लूट
(d) इनमें से कोई नहीं

29. अनौद्योगीकरण का समय काल था-
(a) 1800-1850
(b) 1800-1852
(c) 1800-1851
(d) 1800-1851

30. "इस दुर्दशा का व्यापार के इतिहास में जोड़ नहीं, भारतीय बुनकरों की हड्डियाँ भारत के मैदान में बिखरी पड़ी हैं।' यह कथन किसने कहा?
(a) बैटिंक
(b) क्लाइव
(c) हेस्टिग्स
(d) इनमें से कोई नहीं

31. अंग्रेजों द्वारा भारत में बड़े पैमाने पर पूँजी निवेश की शुरूआत कब हुयी?
(a) 1860 के बाद
(b) 1860 के पहले
(c) 1840 के बाद
(d) इनमें से कोई नहीं

32. ब्रिटिश उपनिशवाद के तीन चरण को किस नाम से जाना जाता है?
(a) वित्तीय पूँजीवाद
(b) पूँजीवाद
(c) सामन्तवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

33. अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के 'आर्थिक दोहन' के विचार का प्रतिपादन किसने किया?
(a) दादा भाई नौराजी ने
(b) एम. एन. राय ने
(c) जयप्रकाश नारायण ने
(d) राम मनोहर लोहिया ने

34. लॉर्ड कर्जन ने कृषि के अनुसंधान कार्य के लिये 'कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना कहाँ की थी?
(a) कलकत्ता में
(b) पूसा में
(c) मद्रास में
(d) दिल्ली में

35. 1765-1865 ई. के मध्य आर्थिक व प्रशासनिक परिवर्तनों के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में से कौन सा नया सामाजिक वर्ग उभरा?
(a) भू-स्वामी
(b) साहूकार
(c) सरकारी कर्मचारी
(d) उपरोक्त सभी

36. ब्रिटिशों के शासनकाल में भारत में व्यापारिक उद्योगों के कम होने के आन्तरिक कारण क्या थे?
(a) भारत में गिल्ड्स (कर्मचारियों का संघ) जैसे संगठन का न होना
(b) अनुकूल जन सेवा ( शिपिंग ) प्रबन्ध का अभाव
(e) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

37. ब्रिटिशों ने भारत में इनमें से किस उद्योग का शुभारम्भ नहीं कियां-
(a) सूती वस्त्र उद्योग
(b) जूट उद्योग
(c) लौह-इस्पात उद्योग
(d) शस्त्रास्त्र उद्योग

38. भारत में कृषि अनुसंधान से सम्बद्ध पहली संस्था 'पूना इस्टीट्यूट' का आरम्भ कब हुआ था?
(a) 1908 ई. में
(b) 1906 ई. में
(c) 1905 ई. में
(d) 1903 ई. में

39. ब्रिटिशों के राज्य में किसानों द्वारा कर्जों में डूबने का निम्नलिखित कौन-सा कारण नहीं था?
(a) साहूकार सूद की दर बहुत ऊँची लगाते थे।
(b) कृषि पर निर्भरता
(c) मुकदमेबाजी
(d) प्रकृति के अनावश्यक खर्चे

40. नये वर्ग द्वारा ब्रिटिश शासन का विरोध करने के क्या कारण थे?
(a) ब्रिटिश लोगों ने नये वर्ग का दमन किया था ।
(b) नये वर्ग के लोग व्यापार और सेवाओं में नई शुरुआत चाहते थे।
(c) नये वर्ग के लोग ब्रिटिश लोगों की नई प्रणाली से असन्तुष्ट थे।
(d) उपर्युक्त सभी।

41. स्थायी बन्दोबस्त ने भू-स्वामियों को सरकार से अधिक लाभ कैसे पहुँचाया?
(a) वे खेतिहरों को हटा सकते थे।
(b) लगान का भुगतान प्राप्त न होने पर वे अपनी जमीन जब्त कर सकते थे।
(c) वे किसानों का आखिरी दम तक शोषण करते थे।
(d) उपरोक्त सभी।

42. ब्रिटिशों की सरकार में उद्योगों की संरक्षण नीति क्यों नहीं अपनायी गयी?
(a) उस समय उद्योगों के संरक्षण की आवश्यकता नहीं थी।
(b) ऐसा करने से ब्रिटिशों के उद्योग विकलांग हो जाते।
(c) हिन्दुस्तानियों को बेहतर माल मुहैया कराना चाहते थे।
(d) इनमें से कोई नहीं।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book