लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 इतिहास

बीए सेमेस्टर-4 इतिहास

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2742
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 इतिहास - सरल प्रश्नोत्तर

 

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. इम्पीरियल कैडेट कॉर्प्स की स्थापना किसने की?
(a) लॉर्ड कर्ज़न
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड लिटन'
(d) लॉर्ड रिपन।

2. भारत में कर्ज़न के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी?
(a) एनी बेसेंट
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) गोपाल कृष्ण गोखले।

3. किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण हुआ था?
(a) एलान
(b) मिंटो
(c) कर्ज़न
(d) हार्डिंग।

4. अंग्रेजों ने भारत तथा इंग्लैंड के बीच सीधा तार सम्बन्ध कब स्थापित किया था?
(a) 1860 ई०
(b) 1865 ई०
(c) 1870 ई०
(d) 1875 ई०।

5. भारत के निम्नलिखित वायसरायों में से किसके समय में इण्डियन पीनल कोड (IPS), सिविल प्रोसीजर कोड तथा क्रिमिनल प्रोसीजर कोर्ड (CPC) पारित किए गए थे?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड मेयो
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड डफरिन।

6. तीसरा कर्नाटक युद्ध (1760) किनके बीच लड़ा गया था?
(a) अंग्रेजी फौजों तथा हैदर अली
(b) अंग्रेजी फौजों तथा फ्रांसीसी फौजों
(c) फ्रांसीसी फौजों तथा हैदर अली
(d) अंग्रेजी फौजों तथा टीपू सुल्तान।

7. सुगौली की सन्धि पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए?
(a) 1976 ई०
(b) 1810 ई०
(c) 1816 ई०
(d) 1860 ई०.

8. निम्नलिखित में प्रथम क्या था?
(a) गोद की नीति
(b) सहायक सन्धि
(c) स्थायी बंदोबस्त
(d) दो सरकार।

9. निम्नलिखित में से किस पद्धति का प्रयोग वेलेजली ने अपने राजनैतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए किया था?
(a) सहायक सन्धि
(b) सम्मेलन
(c) युद्ध
(d) धोखेबाजी।

10. किस गवर्नर जनरल ने अपने को बंगाल का शेर कहा था?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लॉर्ड कर्ज़न
(c) वॉरेन हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड वेलेजली।

11. कौन भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था?
(a) लॉर्ड ऐमहर्स्ट
(b) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(c) सर चार्ल्स मेटकाफ
(d) रॉबर्ट क्लाइव।

12. फ्रेंच इंडिया की राजधानी क्या थी?
(a) यमन
(b) पांडिचेरी
(c) मद्रास
(d) कराईकल।

13. वेल्बी आयोग (Welby Commission) के सदस्य के रूप में निम्नलिखित में से कौन इंग्लैंड गया था?
(a) जी० के० गोखले
(b) बी०जी० तिलक
(c) महात्मा गांधी
(d) स्वामी विवेकानन्द

14. किस गवर्नर जनरल ने बंगाल में स्थायी बंदोबस्त लागू किया था?
(a) द्वि-शासन से
(b) मराठा युद्ध से
(c) सहायक संधि की प्रथा
(d) स्थायी बंदोबस्त से।

15. धन निष्कासन का विरोध किसने किया था?
(a) सर सैय्यद अहमद खा
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) महात्मा गांधी
(d) इनमें से कोई नहीं।

16. ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान 'भारत का आर्थिक अपवाह' का सिद्धान्त किसने प्रस्तुत किया था?
(a) गांधीजी
(b) गोपालकृष्ण गोखले
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) डब्ल्यू. सी. बनर्जी।

17. अंग्रेजी शिक्षा प्रणाली की शुरूआत किस गवर्नर जनरल के शासनकाल में प्रारम्भ हुआ?
(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड मेटकाफ
(d) लॉर्ड कार्नवालिस।

18. लॉर्ड मैकाले शिक्षा पद्धति कब लागू हुई?
(a) 1819
(b) 1809
(c) 1835
(d) 1817

19. विधवा पुनर्विवाह का समर्थक कौन था?
(a) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) विवेकानन्द
(d) रामकृष्ण परमहंस।

20. 1854 का सर चार्ल्स वुड का डिस्पैच क्या था?
(a) प्रशासनिक सुधारों का
(b) सामाजिक सुधारों का
(c) आर्थिक सुधारों का
(d) शैक्षिक सुधारों का।

21. प्राचीन स्मारक संरक्षण एक्ट किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में पारित हुआ था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड हार्डिंग।

22. फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई गई थी-
(a) लॉर्ड कर्ज़न
(b) लॉर्ड मिंटो'
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) (a) और (b)

23. "मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अपने विनाश की तरफ जा रही है और मेरी यह बड़ी इच्छा भारत में रहते होगी कि इसके शान्तिप्रिय निधन के लिए इसका सहायक बनू" यह किसने लिखा है-
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड कर्ज़न
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड मिंटो

24. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में 16 अक्टूबर 1905 निम्नलिखित कारणों में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) कोलकाता के टाउन हॉल में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक घोषणा की गई थी
(b) दादा भाई नौरोजी ने घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लक्ष्य स्वराज है
(c) बंगाल विभाजन
(d) लोकमान्य तिलक ने पुणे में स्वदेशी आंदोलन प्रारंभ किया

25. बंग भंग के बाद कौन-सा आंदोलन शुरू हुआ था?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) स्वदेशी आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन

26. बंगाल विभाजन की घोषणा की गई-
(a) 20 जुलाई, 1905
(b) 7 अगस्त, 1905
(c) 30 जनवरी, 1905
(d) 15 जनवरी, 1905

27. निम्नलिखित वर्गों में कौन 1905 के स्वदेशी आंदोलन से मुख्यतः अप्रभावित रहा?
1. महिलाएं
2. कृषक
3. मुसलमान
4. बुद्धिजीवी
(a) 1 और 2
(b) 1 और 4
(c) 2 और 3
(d) 2 और 4

28. निम्नलिखित में से किस आंदोलन के दौरान वंदेमातरम भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्षक गीत बना?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) चंपारण सत्याग्रह
(c) असहयोग आंदोलन
(d) रॉलेक्ट कानूनी विरोधी आंदोलन

29. स्वदेशी आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) कुछ विशिष्ट मुसलमान आंदोलन में शामिल हुए
(b) स्त्रियों ने आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की
(c) आंदोलन ने बंगाल के किसानों को ना तो अधिक प्रभावित किया और ना ही वह इसमें शामिल हुए
(d) यह बंगाल तक ही सीमित रहा

30. ब्रिटिश पत्रकार एच.डब्ल्यू नेविन्सन जुड़े थे-
(a) चंपारण सत्याग्रह से
(b) स्वदेशी आंदोलन से
(c) नमक सत्याग्रह से
(d) भारत छोड़ो आंदोलन से.

31. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड मिंटो

32. बंगाल के विभाजन के समय, बंगाल का लेफ्टिनेंट जनरल था-
(a) सर एंड्रयूज फ्रेजर
(b) जरनल नील
(c) सर एडमंड हिलेरी
(d) पीटर कैलिस

38. निम्नलिखित में से किसने बंगाल के विभाजन (1905) के विरोध में आंदोलन का नेतृत्व किया था?
(a) रवींद्रनाथ टैगोर
(b) सीआर दास
(c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(d) आशुतोष मुखर्जी

34. निम्नलिखित में से कौन स्वदेशी आंदोलन का आलोचक था, एवं पूर्व तथा पाश्चात्य के मध्य एक बेहतर संबंध का समर्थक था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(c) बी.जी. तिलक
(d) रविंद्र नाथ टैगोर

35. बंगाल में ब्रिटेन की वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सर्वप्रथम किसने दिया था?
(a) कृष्ण कुमार मित्र ने
(b) अरविंद घोष ने
(c) मोतीलाल घोष ने
(d) सतीश चंद्र मुखर्जी ने

36. ब्रिटिश वस्तु के बहिष्कार को राष्ट्रीय नीति के रूप में अपनाया गया था?
(a) 1916
(b) 1930
(c) 1901
(d) 1905

37. बंगाल का विभाजन मुख्यतः किया गया था-
(a) हिंदू और मुसलमानों का विभाजन करने के लिए
(b) प्रशासनिक सुविधा के लिए
(c) बंगाल के विकास के लिए
(d) बंगाली राष्ट्रवाद की वृद्धि को दुर्बल करने के लिए

38. 'स्वदेशी' और 'बहिष्कार' पहली बार किस घटना के दौरान संघर्ष की विधि के रूप में अपनाए गए थे?
(a) होमरूल आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) बंगाल विभाजन के विरुद्ध आंदोलन
(d) साइमन कमीशन की भारत यात्रा

39. बंगाल विभाजन के प्रत्याघात के रूप में कौन-सा आंदोलन शुरू हुआ था?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) स्वदेशी आंदोलन
(c) पूर्ण स्वराज आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन

40. स्वदेशी आन्दोलन की घोषणा कब और कहाँ की गयी थी?
(a) 15 अगस्त 1905, दिल्ली में
(b) 24 मार्च 1905, मद्रास में
(c) 7 अगस्त 1905, कलकत्ता में
(d) 10 जुलाई 1905, चेन्नई में

41. बंगाल 1905 ईसवी में विभाजित हुआ, जिसके विरोध के फलस्वरूप यह दोबारा विभाजित हुआ-
(a) 1906
(b) 1911
(c) 1915
(d) 1916

42. लॉर्ड कर्जन द्वारा 1905 में किया गया बंगाल विभाजन रद्द किस वर्ष हुआ?
(a) 1911
(b) 1915
(c) 1916
(d) 1920

48. निम्नलिखित में से किसने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) अजीत सिंह
(c) लाला लाजपत राय
(d) सैयद हैदर रजा ने

14. कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वदेशी तथा बहिष्कार आंदोलन का अनुमोदन किया गया?
(a) 1911, कलकत्ता अधिवेशन
(b) 1906, कलकत्ता अधिवेशन
(c) 1904, बंबई अधिवेशन
(d) 1905, बनारस अधिवेशन

45. स्वदेशी आंदोलन के दौरान रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित 'आमार सोनार बांग्ला नामक गीत किस देश का राष्ट्रीय गान बना-
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) भारत

46. स्वदेशी आंदोलन की किन जगहों पर तीव्र प्रतिक्रिया हुई थी?
(a) बिहार एवं उड़ीसा
(b) बंगाल एवं महाराष्ट्र
(c) असम एवं हैदराबाद
(d) भारतीय रियासत

47. वर्ष 1905 में लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल का विभाजन कब तक बनी रहा?
(a) प्रथम विश्व युद्ध तक, जिसमें अंग्रेजों को भारतीय सैनिकों की आवश्यकता पड़ी और विभाजन समाप्त किये गया
(b) सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा दिल्ली में 1911 के शाही दरबार में कर्जन के अधिनियम को निराकृत किये जाने तक
(c) महात्मा गाँधी द्वारा अपना सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ करने तक
(d) भारत के वर्ष 1947 में हुए विभाजन तक, जब पूर्वी बंगाल और पूर्वी पाकिस्तान बन गया

48. निम्नलिखित में से किस आंदोलन के दौरान प्रथम बार 'वन्देमातरम' का व्यापक स्तर पर प्रयोग किया गया?
(a) चंपारण सत्याग्रह
(b) खेड़ा सत्याग्रह
(c) असहयोग आंदोलन
(d) स्वदेशी आंदोलन

19. बंग भंग विरोधी आंदोलन के संबंध में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए-
1 बंगाल विभाजन को लागू करने के दिन बंगाल में शोक दिवस के रूप में मनाया गया
2 इस आंदोलन के दौरान रविंद्र नाथ टैगोर ने 'आमार सोनार बांग्ला' नामक गीत' लिखा
3 यह आंदोलन किसान व मुस्लिमों की भागीदारी से वंचित रह गया।
उपयुक्त में से कौन सा कथन सही है-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
 
50. स्वदेशी आंदोलन के समय लोगों का आंदोलन के प्रति समर्थन एकत्र करने में 'स्वदेश बांधव समिति' ने पूर्ण भूमिका निभाई, जिसके संस्थापक कौन थे?
(a) अश्वनी कुमार दत्त
(b) अरविंद घोष
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) सैयद हैदर रजा

51. विभाजन विरोधी आंदोलन / स्वदेशी आंदोलन के दौरान किसने “राजनीतिक स्वतंत्रता किसी राष्ट्र की प्राणवायु है' का नारा दिया-
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) अरविंद घोष
(c) बिपिन चंद्र पाल
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

52. स्वदेशी आंदोलन के संदर्भ में निम्नलिखित निम्न सूचियों को आपस में मिलान करें
     नेतृत्वकर्ता           स्थान
A सैयद हैदर रजा      1 आंध्र प्रदेश
B चिदंबरम पिल्लै      2 मद्रास
C लाला लाजपत राय   3 पंजाब
D हरि सर्वोत्तम राव    4 दिल्ली
4 कूट-
    A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 1 2 3 4
(c) 3 4 2 1
(d) 2 1 4 3

53. स्वदेशी आन्दोलन के सन्दर्भ में नीचे दिये गए कथनों पर विचार कीजिए, कौन सा कथन सत्य है?
1. जिन स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र स्वदेशी आंदोलन में सक्रिय रहे, उन्हें प्राप्त सरकारी सहायताएँ व विशेषाधिकार छीन लिए गए.
2. इस आंदोलन में स्त्रियों की सक्रिय भागीदारी थी
3. स्वदेशी आंदोलन केवल बंगाल तक ही सीमित था
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1 और

54. बंगाल का विभाजन करने वाला गवर्नर जनरल कौन था?
(a) कर्जन
(b) कैनिंग
(c) मिंटों
(d) मेयो

55. 1905 में लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल का विभाजन कब तक बना रहा
(a) प्रथम विश्वयुद्ध तक, जिसमें अंग्रेजों को भारतीय सैनिकों की आवश्यकता पड़ी और विभाजन समाप्त किया गया
(b) सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा दिल्ली में 1911 के शाही दरबार में कर्जन के अधिनियम को निरस्त किये जाने तक
(c) महात्मा गाँधी द्वारा अपना सविनय अवज्ञा आन्दोलन आरम्भ करने तक
(d) भारत के 1947 में हुए विभाजन तक, जब पूर्वी बंगाल, पूर्वी पाकिस्तान बन गया.

56. बंगाल का विभाजन हुआ?
(a) 15 अगस्त, 1905
(b) 15 सितम्बर, 1905
(c) 16 अक्टूबर, 1905
(d) 15 नवम्बर, 1905

57. बंग-भंग के बाद कौन-सा आन्दोलन शुरू हुआ था?
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(b) स्वदेशी आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) असहयोग आन्दोलन

58. बंग-विभाजन की योजना किस वायसराय ने क्रियान्वित की थी?
(a) लार्ड कर्जन
(b) लाई मिन्टो
(c) लार्ड चेम्सफोर्ड
(d) लार्ड डफरिन

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book