लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी

बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2741
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी - सरल प्रश्नोत्तर

 

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

 

 

 

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

 

1. सामाजिक-सांस्कृतिक बदलाव में किसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है?
(a) अनुवाद की
(b) मीडिया की
(c) समाज की
(d) जनसंचार की

2. निम्न में से कौन सतत परिवर्तनशील और विकासशील होता है?
(a) अनुवाद
(b) समाज
(c) संस्कृति
(d) संचार

3. जब कोई रचना लोकभाषा में उपलब्ध हो जाती है, तो ज्ञान के प्रसार से जनमानस  में क्या पैदा करती है?
(a) निरन्तरता
(b) जागरुकता :
(c) सचेतता
(d) इनमें से कोई नहीं

4. विश्व संस्कृति के विकास में किसका योगदान अत्यन्त ही महत्त्वपूर्ण रहा है?
(a) समाज का
(b) अनुवाद का
(c) जाग्रति का
(d) इनमें से सभी

5. निम्न में से किसने विश्व भर में ज्ञान-विज्ञान की चेतना से मानवीय ज्ञानात्मक और भावात्मक संवेदना को बदला है?
(a) अनुवाद ने
(b) दूरदर्शन ने
(c) रेडियो ने
(d) इनमें से कोई नहीं

6. निम्न में से किसको हम सुदृढ़ सेतु के रूप में देख सकते हैं?
(a) समाज को
(b) अनुवाद को
(c) जनसंचार को
(d) इनमें से कोई नहीं

7. वैचारिक आदान-प्रदान की चेतना से सामाजिक वैचारिकता में एक नई भूमि तैयार करने में किसकी भूमिका महत्त्वपूर्ण रही है?
(a) अनुवाद की
(b) जनसंरचना की
(c) आम आदमी की
(d) इनमें से कोई नहीं

8. रेनेसाँ काल में ग्रीक और रोम के साहित्य ने किन देशों को प्रभावित किया?
(a) यूरोपीय देश
(b) अफ्रीकी देश
(c) एशियाई देश
(d) उपर्युक्त में सभी

9. पूँजीवाद के विकास और सामंतवाद के पतन में किसकी अहम् भूमिका रही?
(a) अनुवाद की
(b) समाज की
(c) नेतृत्व की
(d) संचार की

10. निम्न में से किसके माध्यम से व्याख्या और भाष्य के नए आयाम गढ़े गए, यूरोपीय वर्नाकुलरों के साहित्य का उदय हुआ?
(a) अनुवाद
(b) मीडिया
(c) समाज
(d) इनमें से सभी

11. निम्न में से किस देश के ग्रंथों के अनुवाद के द्वारा अनेक देशों में बौद्ध धर्म और संस्कृति का प्रचार हुआ?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) अमरीका

12. ईसा की पहली शताब्दी से संस्कृत और पालि से चीनी भाषा में किसकी शुरुआत हो गई थी?
(a) अनुवाद की
(b) मीडिया की
(c) संचार माध्यम की
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. चीनी त्रिपिटिक के कितने संस्करण में 3360 से अधिक भारतीय ग्रंथों का चीनी भाषा में अनुवाद हुआ?
(a) 23वें
(b) 24वें
(c) 28वें
(d) 29 वें

14. जापान में किनके अनुवादों के परिणामस्वरूप बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार हुआ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) नाइजीरिया
(d) अमरीका

15. निम्न में से किस भाषा में भारत की आध्यात्म विद्या और दर्शन के उत्तम ग्रंथों का अनुवाद हुआ?
(a) तिब्बती भाषा में
(b) चीनी भाषा में
(c) जापानी भाषा में
(d) इनमें से कोई नहीं

16. निम्न में से किस शताब्दी में मंगोल भाषा में बौद्ध सूत्रों का अनुवाद हुआ?
(a) 14aff
(b) 15वीं
(c) 16वीं
(d) 18aff

17. कंजूर के 108 खण्डों के अतिरिक्त मंगोल भाषा एवं तंजूर भाषा में भी किन कृतियों का अनुवाद किया गया?
(a) भारतीय
(b) जापानी
(c) चीनी
(d) उपर्युक्त सभी

18. अमरकोश, काव्यादर्श आदि कृतियों के मंगोल अनुवादों ने किस देश की साहित्यिक परम्परा को प्रभावित किया?
(a) मंगोलिया
(b) जापान
(c) रूस
(d) इनमें से कोई नहीं

19. मंगोल विश्वकोश में किस देश के आयुर्वेद और रसायन शास्त्र के अनेक ग्रंथों के भी अनुवाद मिलते हैं?
(a) भारत
(b) जापान
(c) नेपाल
(d) अमरीका

20. निम्न में से किन देशों में भारत के संस्कृत तथा पालि ग्रंथों का अनुवाद किया गया?
(a) इण्डोनेशिया
(b) श्रीलंका
(c) थाईलैंड
(d) उपर्युक्त सभी

21. अरबी और फारसी भाषा और साहित्य का वर्चस्व किस देश में लम्बे समय तक कायम रहा?
(a) जापान
(b) भारत
(c) चीन
(d) मलेशिया

22. नवजागरण की चेतना किस देश में शुरुआत हुई थी?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) फिनलैण्ड

23. निम्न में से कौन-से देश नवजागरण को केवल सैद्धान्तिक रूप में ही नहीं पाना चाहते थे, वे उसे अपने जीवन में भी उतारना चाहते थे?
(a) जर्मनी
(b) इंग्लैण्ड
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. निम्न में से किस पुस्तक के अनुवादों से चर्च ऑफ इंग्लैण्ड की स्थापना और ईसाई धर्म में प्रोटेस्टेंट मत की शुरुआत हुई?
(a) बाइबिल
(b) गीता
(c) कुरान
(d) इनमें से कोई नहीं

25. निम्न में से किसने समाज को पोप की सत्ता की कठिन धार्मिक जर्जर रूढ़ियों से मुक्ति दिलाई?
(a) टिडेल
(b) इटेसमस
(c) मार्टिन लूथर
(d) इनमें से सभी

26. नवजागरणकालीन यूरोप में किसकी भूमिका केन्द्रीय हो गई?
(a) अनुवाद की
(b) समाज की
(c) मीडिया की
(d) संचार की

27. कालिदास के 'अभिज्ञान शाकुन्तलम्' का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया था?
(a) मोनियर विलियम्स
(b) विलियम
(c) टेलर
(d) इनमें से कोई नहीं

28. गीता का हिन्दी अनुवाद हखल्लभ में किस सन् में किया था?
(a) 1644 ई.
(b) 1674 ई.
(c) 1744 ई.
(d) 1768 ई.

29. निम्न में से किस विद्वान ने हैकल की क्रान्तिकारी पुस्तक 'रिडिल ऑफ दि यूनिवर्स' का 'विश्व प्रपंच' नाम से अनुवाद किया?
(a) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(b) डॉ. नगेन्द्र
(c) विनोद कुमार शुक्ल
(d) अरविन्द कुमार

30. निम्न में से किसका संस्कृति के विकास में बड़ा योगदान होता है?
(a) भाषा
(b) साहित्य
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

31. निम्न में से किसके द्वारा सामाजिक और सांस्कृतिक मान्यताओं की अभिव्यक्ति होती है?
(a) साहित्य
(b) मीडिया
(c) संचार
(d) इनमें से कोई नहीं

32. मानव चेतना की अभिव्यक्ति का माध्यम है-
(a) समाज
(b) भाषा
(c) रेडियो
(d) टेलीविजन

33. भाषा और साहित्य का विकास किसके विकास का एक बड़ा कारक होता है?
(a) संस्कृति
(b) समाज
(c) मीडिया
(d) इनमें से कोई नहीं

34. जब दो संस्कृतियाँ टकराती हैं, तो क्या इन दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में सहायता का काम करती है?
(a) भाषा
(b) समाज
(c) रेडियो
(d) इनमें से कोई नहीं

35. निम्न में से किसका रूप सदा एक-सा नहीं रहता?
(a) भाषा
(b) संस्कृति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

36. फारसी से हिन्दी एवं संस्कृत में तथा हिन्दी और संस्कृत से किसमें अनुवाद होने लगे?
(a) फारसी
(b) फ्रेंच
(c) चीनी
(d) कन्नड़

37. उर्दू भाषा में किन शब्दों की भरमार थी?
(a) फारसी शब्दों की
(b) फ्रेंच शब्दों की
(c) संस्कृत शब्दों की
(d) इनमें से कोई नहीं

38. निम्न में से किस विद्वान ने संस्कृत से 'शकुन्तला' नाटक का अनुवाद किया?
(a) राजा लक्ष्मण सिंह
(b) सितारे हिन्दी
(c) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(d) इनमें से कोई नहीं

39. होमर के किस प्राचीन भाषा में लिखे गए साहित्य को समझने में आज के ग्रीक-भाषी पाठकों को कठिनाई आ सकती है?
(a) प्राचीन ग्रीक भाषा
(b) फ्रेंच
(c) अरबी-फारसी
(d) उर्दू .

40. अंग्रेजी साम्राज्य की स्थापना के बाद से अंग्रेजी का प्रसार किन देशों में हुआ?
(a) अमरीका
(b) कनाडा
(c) आस्ट्रेलिया
(d) उपर्युक्त सभी

41. आज भारत में बोली और लिखी जाने वाली कौन-सी भाषा उस अंग्रेजी से भिन्न है जो इंग्लैण्ड या अमरीका में बोली और लिखी जाती है?
(a) अंग्रेजी
(b) फारसी
(c) फ्रेंच
(d) उर्दू

42. साहित्य अकादमी द्वारा हिन्दी कविताओं के अनुवाद के लिए एक कार्यशाला किस सन् में दिल्ली में आयोजित की गई ?
(a) सन् 1990
(b) सन् 1991
(c) सन् 1992
(d) सन् 1989

43. डेनियल वीसबोर्ट किस विश्वविद्यालय के अनुवादक थे?
(a) आयोवा
(b) आक्सफोर्ड
(c) कैम्ब्रिज
(d) इनमें से कोई नहीं

44. निम्न में से कौन-सी एक विशेषता संस्कृति की नहीं है?
(a) परिवर्तनशीलता
(b) अनुकूलन शीलता
(c) नृजातिकेन्द्रवाद
(d) सापेक्षवाद

45. मेकीवर ने भौतिक संस्कृति को क्या कहा?
(a) बाह्य संस्कृति
(b) इथोज
(c) सभ्यता
(d) इंडोज

46. निम्न में से भौतिक संस्कृति का तत्व है-
(a) पोशाक
(b) भाषा
(c) जनरीति
(d) रिवाज

47. किसने कहा कि "संस्कृति वह जटिल सम्पूर्णता है जिसके अन्तर्गत वे सभी चीजें आ जाती है जिनको हम सोचते करते और रखते हैं?
(a) बीरस्टीड
(b) बोगाडेस
(c) जानसन
(d) ऑगबर्न

48. सांस्कृतिक पिछड़ापन की अवधारणा प्रस्तुत की?
(a) मैकाईवर
(b) ऑगबर्न
(c) लक्ले
(d) बोगार्ड्स

49. सांस्कृतिक क्षेत्र की अवधारणा का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) हाबेल
(b) टायलर
(c) हर्सकोबिट्स
(d) विसलर

50. संस्कृतिशास्त्र की अवधारणा किसके द्वारा प्रस्तुत की गई है?
(a) ओस्टवाल्ड
(b) गाँधी
(c) नेहरू
(d) इनमें से सभी

51. ईसा मसीह के जीवन के सम्बन्ध में 'ट्रांसफिनारेशन' का क्या तात्पर्य है?
(a) ईसा का दिव्य स्वरूप धारण करना
(b) ईसा का स्वर्गारोहण
(c) ईसा को सूली पर चढ़ाना
(d) ईसा का पुनर्जन्म लेना

52. गैथिक भवनों की कमानीदार छतों के निर्माण में परस्पर काटते हुए दो चापों का प्रयोग हुआ है, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) बट्रेस
(b) रिब्स
(c) वॉल्टस
(d) चाट्रेस

53. पुनरुत्थान काल के किस कलाकार ने बैप्टिस्ट्री के द्वार का निर्माण किया था?
(a) दोनोतेल्लो
(b) राफेल
(c) घिबर्ती
(d) उच्चेल्लो

54. निम्नलिखित में से कौन 'ओलिवर ट्विस्ट' उपन्यास के लेखक हैं?
(a) चार्लोटे ब्रान्टा
(b) ई. एम. फोर्स्टर
(c) थामस हार्डी
(d) चार्ल्स डिकेंस

55. विश्व प्रसिद्ध हैरी पाटर श्रृंखला के लेखक ---- हैं।
(a) अरुंधती राय
(b) जे. के. रोलिंग
(c) तसलीमा नसरीन
(d) सलमान रुश्दी

56. 'द चाइल्ड इज द फादर ऑफ मैन' यह प्रसिद्ध पंक्ति किसके द्वारा लिखी गई थी?
(a) लार्ड टेनीसन
(b) जॉन कीट्स
(c) राबर्ट फ्रॉस्ट
(d) विलियम वर्ड्सवर्थ

57. 'Origin of Species' किसने लिखी है?
(a) आइन्स्टीन
(b) गिब्ज
(c) न्यूटन
(d) चार्ल्स डार्विन

58. 'मर्चेन्ट ऑफ वेनिस' नाटक किसने लिखा है?
(a) विलियम शेक्सपियर
(b) वर्ड्सवर्थ
(c) राबर्ट फ्रॉस्ट
(d) नीरो

59. संस्कृति के विकास का एक बड़ा माध्यम क्या है?
(a) अनुवाद
(b) मीडिया
(c) जनसंचार
(d) इनमें से कोई नहीं

60. एक भाषा और समाज के चुटकुले, कहावते, लोककथाएँ, गीत, लोरियाँ, किस साहित्य के अनेक रूप अनेक भाषाओं में स्वतः प्रचलित हो जाते हैं?
(a) लोक साहित्य
(b) कथा साहित्य
(c) गद्य साहित्य
(d) पद्य साहित्य

61. निम्न में से किस साहित्य का एक अन्तरराष्ट्रीय स्वरूप भी होता है?
(a) आधुनिक साहित्य
(b) लोक साहित्य
(c) कथा साहित्य
(d) इनमें से कोई नहीं

62. 'English Raddles' के लेखक हैं-
(a) टेलर
(b) विलियम्स
(c) स्पेन्सर
(d) इनमें से कोई नहीं

 63. निम्न में से कौन-सा साहित्य, अदृश्य रहकर अनेक संस्कृतियों को प्रभावित करता हैं-
(a) अंग्रेजी साहित्य
(b) अन्तरराष्ट्रीय साहित्य
(c) लोक साहित्य
(d) गद्य साहित्य

64. प्रायः अनेक प्रकार का लिखित साहित्य भी एक भाषा से दूसरी भाषा में किस माध्यम से पहुँचता है?
(a) मौखिक
(b) शाब्दिक
(c) मीडिया
(d) इनमें से कोई नहीं

65. मौखिक अनुवाद की परम्परा उतनी ही पुरानी है, जितनी-
(a) मानव सभ्यता
(b) मीडिया
(c) समाज
(d) रेडियो

66. मानव में ज्यादातर क्या सीखने की सहज प्रवृत्ति होती है?
(a) भाषा
(b) ज्ञान
(c) संस्कृति
(d) सभ्यता

67. निम्न में से कौन-सी गाथा मैसूर के लोक गायकों द्वारा जिस रूप में गाई जाती है उसमें मुख्य रूप से सीता की व्यथा-गाथा होती है-
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) गीता
(d) कुरान

68. तमिल की लोककथा है-
(a) माइली रावनन
(b) गीता
(c) रामायण
(d) मोगली

69. 'माइली रावनन' लोक कथा में रावण का वध कौन करता है?
(a) सीता
(b) राम
(c) हनुमान
(d) जामवन्त

70. संस्कृत और पालि से चीनी भाषा में अनुवाद का कार्य किस शताब्दी से ही शुरू हो गया था?
(a) ईसा की पहली शताब्दी
(b) ईसा की तीसरी शताब्दी
(c) ईसा की चौथी शताब्दी
(d) इनमें से कोई नहीं

71. चीनी भाषा में कौन-से ग्रंथ चीन में आदरणीय बन गए और चीनी जनता उन्हें पूजने लगे?
(a) बौद्ध ग्रंथ
(b) जैन ग्रंथ
(c) हिन्दू ग्रंथ
(d) इनमें से कोई नहीं

72. बौद्ध आदर्शों को किस कविता में अक्षरबद्ध किया गया?
(a) जादूई
(b) इरोहा
(c) बोध शुद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं

73. भारत की अध्यात्म विद्या और दर्शन के उत्तम ग्रंथों का किस भाषा में अनुवाद किया गया?
(a) तिब्बती भाषा
(b) चीनी भाषा
(c) जापानी भाषा
(d) इनमें से कोई नहीं

74. निम्न में से किस शताब्दी की अवधि में कुल मिलाकर 4000 से अधिक भारतीय कृतियों का तिब्बती भाषा में अनुवाद हुआ?
(a) नवीं से तेरहवीं
(b) नवीं से चौदहवीं
(c) 16वीं से 17वीं
(d) 18वीं से 19वीं

75. निम्न में किन देशों की भाषाओं में आज भी बड़ी संख्या में संस्कृत शब्दावली देखी जा सकती है?
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) थाईलैण्ड
(d) उपर्युक्त सभी में

76. सुदूर पूर्व और दक्षिण-पूर्व के देशों में किसके माध्यम से भारतीय दर्शन और धर्म का प्रसार हुआ?
(a) अनुवाद
(b) भाषा
(c) मीडिया
(d) इनमें से कोई नहीं

77. निम्न में से किस वंश के हाथ में सत्ता आने के बाद भारत और अरब के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान का युग आरम्भ हुआ?
(a) खिलाफत अब्बासी वंश
(b) मयूर वंश
(c) चंगेज वंश
(d) इनमें से कोई नहीं

78. निम्न में से किसने संस्कृत पुस्तकों का अनुवाद अरबी में कराने का एक विस्तृत कार्यक्रम आरम्भ किया?
(a) अब्बासियों ने
(b) अरबवासियों ने
(c) मिस्रवासियों ने
(d) इनमें से कोई नहीं

79. निम्न में से किसने सबसे पहले अंकगणित का अनुवाद अरबी में किया?
(a) अमीर खुसरो
(b) मुहम्मद बिन रव्वारज़मी
(c) दारा शिकोह
(d) इनमें से कोई नहीं

80. जिस अंकमाला को अरबी भाषा में अस्काम-ए-अरबिया' (अरबी गिनती) कहा जाता है वह अरबों ने किससे सीखी थी?
(a) हिन्दुओं से
(b) मुस्लिमों से
(c) यहूदियों से
(d) ईसाइयों से

81. भारत और अरब के बीच साहित्यिक आदान-प्रदान के कार्य में किसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही?
(a) अलबरूनी
(b) अमीर खुसरो
(c) बैरम खाँ
(d) इनमें से कोई नहीं

82. निम्न में से किस ग्रंथ का विश्व की लगभग सभी भाषाओं में मानक अनुवाद किया गया?
(a) बाइबिल
(b) कुरान
(c) गीता
(d) रामायण

83. बाइबिल का मानक भाषा में अनुवाद के परिणामस्वरूप किस धर्म का प्रचार हुआ?
(a) ईसाई धर्म
(b) हिन्दू धर्म
(c) यहूदी धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं

84. लेखक जो हस्तलिखित पांडुलिपियां लिखते थे उन्हें कहा जाता था?
(a) कातिब
(b) मुंशी
(c) लेखाकार
(d) दस्तकार

85. राजकाज की ऐसी व्यवस्था जिसमें किसी एक व्यक्ति को सम्पूर्ण शक्ति प्राप्त हो और उस पर न कानूनी पाबन्दी लगी हो न संवैधानिक, उसे कहा जाता है-
(a) राजतंत्र
(b) निरंकुशवाद
(c) सामंतवाद
(d) अधिनायकवाद

86. पाकेट बुक के आकार की किताबों को क्या कहा जाता है?
(a) छोटा बुक
(b) पाकेट-रीड
(c) चैप बुक
(d) लिटल बुक

87. एकपैसिया किताबें बेचने वालों को कहा जाता है?
(a) जिल्दसाज
(b) फेरीवाला
(c) बुकसेलर
(d) चैपमैन

88. अनुवाद में भाषा की किस विशिष्टता का विशेष महत्त्व होता है?
(a) आदर्शगत
(b) चरित्रगत
(c) व्यक्तिगत
(d) इसमें से कोई नहीं

89. भारत में विशेषकर हिन्दी भाषी क्षेत्र में, जब हम किसी से मिलते हैं या विदा लेते हैं, तो क्या अभिवादन करते हैं?
(a) नमस्कार
(b) प्रणाम
(c) राम-राम
(d) उपर्युक्त सभी

90. Good Morning. Good evening, Good day आदि जैसे शब्दों से अभिवादन अंग्रेजी में किन देशों में होता है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) फ्रांस
(c) स्वीडन
(d) उपर्युक्त सभी

91. यूरोपीय देशों में विदा होते समय किन शब्दों का प्रयोग किया जाता है?
(a) Good bye
(b) Good night
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

92. हिन्दी में Good night का शाब्दिक अनुवाद क्या किया जाता है?
(a) शुभरात्रि
(b) शुभमहाकाल
(c) शुभ निशा
(d) इनमें से कोई नहीं

93. अंग्रेजी में एक ही शब्द 'Uncle' किनके लिए प्रयोग होता है?
(a) चाचा-ताऊ
(b) फूफा
(c) मामा
(d) उपर्युक्त सभी

94. अंग्रेजी में भाई और बहन बड़े हो या छोटे क्या कहलाते हैं?
(a) Brother
(b) Sister
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

95. हिन्दी तथा बांग्ला आदि भाषाओं में बड़े भाई के लिए किस शब्द का प्रयोग किया 'जाता है?
(a) पिताजी
(b) दादा
(c) फूफा
(d) नाना

96. बड़ी बहन के लिए किस शब्द का प्रयोग आदर प्रकट करने के लिए किया जाता है?
(a) दीदी
(b) जीजी
(c) गुड़िया
(d) इनमें से कोई नहीं

97. तमिल भाषा में 'भाभी' के लिए कौन-से शब्द प्रयोग में लाए जाते हैं?
(a) इनम्मा
(b) इतिमा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

98. तमिल में लड़कियां अपने भाई की पत्नी के लिए किस शब्द का प्रयोग करती हैं?
(a) इनम्मा
(b) इतिमा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से सभी

99. तमिल में लड़के अपने भाई की पत्नी के लिए किस शब्द का प्रयोग करते हैं?
(a) इनम्मा
(b) इतिमा
(c) बडीला
(d) खडीला

100. निम्न में से वह स्त्री जो विवाहित है तथा उसका पति जीवित है, उसे कहा जाता है?
(a) सौभाग्यवती
(b) सुहागवंती
(c) गृहिणी
(d) इनमें से कोई नहीं

101. निम्न में से सौभाग्य सूचक चिह्न हैं-
(a) मंगलसूत्र
(b) बिन्दी
(c) सिन्दूर
(d) उपर्युक्त सभी

102. भारत की सामाजिक प्रथा के अनुसार स्त्री के लिए किस शब्द का प्रयोग एक विशिष्ट अनुभूति का सूचक है?
(a) सौभाग्यशाली
(b) सौभाग्यवती
(c) सुदीर्घवती
(d) इनमें से कोई नहीं

103. प्रत्येक समाज में ...... और उनके मानकों की भी ............होती है।
(a) सौन्दर्यबोध, विशिष्टता
(b) ज्ञानबोध, नम्रता
(c) पाठकगण, कविता
(d) इनमें से कोई नहीं

104. केरल में सबसे छोटी नौका को क्या कहते हैं?
(a) चुंडनवल्लम
(b) कोलुपुवल्लम
(c) डोंगी
(d) इनमें से कोई नहीं

105. अंग्रेजी में बर्फ को किन नामों से जानते हैं?
(a) Ice
(b) Snow
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

106. रोमानियन भाषा में बर्फ के कितने प्रकारों का उल्लेख मिलता है?
(a) 6
(b) 4
(c) 3
(d) 6

107. निम्न में से किससे हिन्दी भाषा में सांस्कृतिक विविधता आई है?
(a) आँचलिकता से
(b) आंगन से
(c) सौंदर्यता से
(d) इनमें से कोई नहीं

108. ऐसी कौन-सी भाषा है जो यूरोप और अमेरिका के अनेक देशों में बोली और लिखी जाती है?
(a) स्पेनिश
(b) फ्रेंच
(c) हिन्दी
(d) भोजपुरी

109. हिन्दू विवाह का एक प्रकार जिसमें न तो माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होती है और न ही संस्कारों की, वह कहलाता है-
(a) पैशाच विवाह
(b) राक्षस विवाह
(c) असुर विवाह
(d) गंधर्व विवाह

110. क्रय द्वारा किया गया विवाह कहलाता है-
(a) आर्ष विवाह
(b) असुर विवाह
(c) राक्षस विवाह
(d) इनमें से सभी

111. निम्न में से किस एक समुदाय में बहुविवाह और बहुपतिविवाह दोनों को प्रोत्साहित किया जाता है?
(a) खासी
(b) गारो
(c) नागा
(d) नायर

112. क्षेत्रीयतावाद का मुख्य कारण है-
(a) गरीबी का
(b) सामाजिक तनावों का
(c) बेरोजगारी का
(d) वैश्वीकरण का

113. गाँव से शहर पलायन का कौन-सा कारण है?
(a) कृषि का पिछड़ापन
(b) प्राकृतिक विपदाएँ, बाढ़, अकाल आदि
(c) सामाजिक तनाव
(d) उपर्युक्त सभी

114. मुस्लिम समाज में विवाह को माना जाता है-
(a) धार्मिक संस्कार
(b) कर्तव्य
(c) दीवानी समझौता
(d) वैध

115. निम्नमें से कौन-सा प्रकार्य परिवार का नहीं है?
(a) समाजीकरण
(b) संस्कृति हस्तांतरण
(c) सामाजिक नियंत्रण
(d) अलगाव

116. महिलाओं के उत्थान से सम्बन्धित सामाजिक नीति उपागम किस अवधारणा का अनुसरण है, वह है?
(a) महिला कल्याण
(b) महिला विकास
(c) महिला सशक्तीकरण
(d) उपर्युक्त सभी

117. निम्न में से किसकी परम्परा भारत देश में बहुत प्राचीन है?
(a) अनुवाद
(b) अनुवचन
(c) अनुकथन
(d) उपर्युक्त सभी

118. अश्वघोष की रचना है-
(a) वज्रसूची
(b) मेघदूतमं
(c) इंडिका
(d) इनमें से कोई नहीं

119. धर्म, दर्शन, साहित्य, कला के प्रचार हेतु किसकी सबसे बड़ी आवश्यकता हुई?
(a) अनुवाद की
(b) समाज की
(c) मीडिया की
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

120. निम्न में से कौन आम नागरिक की सुषुप्त चेतना को उबुद्ध करने की चेष्टा करता है?
(a) रचनाकार
(b) अनुवादक
(c) संवाददाता
(d) इनमें से कोई नहीं

121. संस्कृत में किस विभक्ति की प्रधानता होती है?
(a) पद विभक्ति की
(b) संज्ञा
(c) सर्वनाम
(d) उपर्युक्त सभी

122. निम्न में से किस भाषा में शब्दों का क्रम निश्चित होता है? क्रम बदलने पर अभिप्रेत अर्थ की हानि होती है?
(a) अंग्रेजी भाषा
(b) हिन्दी भाषा
(c) फ्रेंच भाषा
(d) इनमें से कोई नहीं

123. "मैं अपने देश से प्रेम करता हूँ' का बांग्ला अनुवाद है-
(a) आमि आमार देश के भालो बाशी
(b) आरि अरमार देशम् के भालू बासी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

124. अंग्रेजी भाषा का स्वरूप है-
(a) कर्ता + क्रिया कर्म
(b) कर्ता + कर्म + क्रिया
(c) क्रिया + कर्ता + कर्म
(d) इनमें से कोई नहीं

125. बांग्ला भाषा की संरचना है-
(a) कर्ता + कर्म + क्रिया
(b) कर्ता + क्रिया + कर्म
(c) कर्म + क्रिया + कर्ता
(d) इनमें से कोई नहीं

126. एक ही सांस्कृतिक समूह की भाषाओं में क्या समानता होती है?
(a) काव्य विन्यास
(b) शब्द
(c) स्रोत
(d) उपर्युक्त सभी

127. निम्नलिखित भारतीय भाषाओं में से एक आर्य मूल की भाषा है-
(a) ओडिसा
(b) तेलुगू
(c) कन्नड़
(d) मराठी

128. नगालैंड की राजकीय भाषा क्या है?
(a) अंग्रेजी
(b) डोगरी
(c) बोडो
(d) नागामीस

129. 'Who lives if India dies' किसकी उक्ति है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) गाँधी
(c) भगत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

130. भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है?
(a) मलयालम
(b) तमिल
(c) तेलुगू
(d) बांग्ला

131. कौन-सी भाषा देवभाषा है?
(a) हिन्दी
(b) खड़ी भाषा
(c) संस्कृत
(d) पाली

132. भारत की प्राचीन भाषा है-
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) पाली
(d) प्राकृत

133. निम्नलिखित में से किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं?
(a) ब्रिटेन
(b) यू. एस. ए.
(c) फ्रांस
(d) भारत

134. केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) मैसूर
(b) हैदराबाद
(c) वाराणसी
(d) उज्जैन

135. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई?
(a) 1900 ई.
(b) 1988 ई.
(c) 1999 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं

136. केन्द्रीय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा संस्थान कहाँ है?
(a) हैदराबाद
(b) मुम्बई
(c) बंगलौर
(d) नई दिल्ली

137. शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर आयोग कब नियुक्त किया?
(a) 1911 में
(b) 1917 में
(c) 1920 में
(d) 1922 में

138. मुगल काल में किस भाषा को रेख्तां कहा गया है?
(a) उर्दू
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) फारसी

139. भारत की किस भाषा को 'इटालियन ऑफ द ईस्ट' कहा जाता है?
(a) तमिल
(b) तेलुगू
(c) बांग्ला
(d) मलयालम

140. निम्नलिखित देशों में से किसमें तमिल एक प्रमुख भाषा है?
(a) म्यानमार
(b) मॉरीशस
(c) सिंगापुर
(d) इण्डोनेशिया

141. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई ?
(a) अवधी
(b) भोजपुरी
(c) ब्रजभाषा
(d) खड़ी बोली

142. 'त्रिपुरा' की राजभाषा है-
(a) हिन्दी
(b) बांग्ला
(c) मलयालम
(d) नागा

143. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य ने उर्दू को अपनी सरकारी भाषा के रूप में स्वीकृति प्रदान की है?
(a) राजस्थान
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) मणिपुर
(d) महाराष्ट्र

144. 'द अम्बुजा स्टोरी' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) धीरेन्द्र झा
(b) जयंत घोषाल
(c) नरोत्तम सेखसरिया
(d) गौतम चिंतामणि

145. 'गाधी एंड द चंपारण सत्याग्रह' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) तुषार कपूर
(b) सुरंजन दास
(c) डॉ. शशि थरूर
(d) मृदुला रमेश

146. ऐसा समाज जिसमें एक से अधिक भाषाएँ प्रचलित हों यानी जहाँ के लोग एक से अधिक भाषाएँ बोलते हों, उसे क्या कहते हैं?
(a) बहुभाषिक समाज
(b) बहुसांस्कृतिक समाज
(c) सामाजिक भाषा
(d) इनमें से कोई नहीं

147. निम्न में से कौन-सा देश बहुभाषी है?
(a) भारत
(b) अमरीका
(c) चीन
(d) इंग्लैण्ड

148. भारत देश में कैसा समाज है?
(a) बहुभाषिक
(b) त्रिभाषिक
(c) द्विभाषिक
(d) इनमें से कोई नहीं

149. निम्न में से किस देश में प्राचीनकाल से भाषागत विविधता रही है?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) बर्मा
(d) अमरीका

150. संस्कृत काल में कौन-सी भाषाएँ काफी जीवंत और समृद्ध थीं?
(a) लोकभाषाएँ
(b) कन्नड़ भाषाएँ
(c) संस्कृत भाषाएँ
(d) गुजराती भाषाएँ

151. 'भारत में बहुत सारी भाषाएँ बोलने वाले, नाना धर्मों का पालन करने वाले बहुत से लोग रहते हैं।' यह कथन किस वेद में कहा गया है?
(a) अथर्ववेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) ऋग्वेद

152. कवि कालिदास ने अपने नाटक अभिज्ञान शाकुन्तलम में संस्कृत के अतिरिक्त किन भाषाओं का प्रयोग किया है?
(a) शौरसेनी
(b) महाराष्ट्री
(c) मागधी प्राकृत
(d) उपर्युक्त सभी

153. मैथिली कवि विद्यापति ने अपनी रचनाएँ किन भाषाओं में लिखी हैं?
(a) अवहट्ट
(b) संस्कृत
(c) मैथिली
(d) उपर्युक्त सभी

154. गुरु ग्रन्थ साहिब कैसी कृति है?
(a) बहुभाषिक
(b) पंजाबी
(c) गुजराती
(d) बहुसंस्कृत

155. विद्यापति पदावली की भाषा क्या है?
(a) मैथिली
(b) अवहट्ट
(c) अपभ्रंश
(d) संस्कृत

156. हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार विद्यापति की कौन-सी रचना भृंग-भृंगी संवाद से हुई है?
(a) पदावली
(b) कीर्ति पताका
(c) कीर्तिलता
(d) गोरक्ष विजय

157. विद्यापति किस राजा के दरबारी थे?
(a) राजा जयसिंह
(b) राजा शिव सिंह
(c) राजा भानुप्रताप
(d) राजा बहादुर सिंह

158. विद्यापति किस मत के अनुयायी थे?
(a) शैव
(b) वैष्णव
(c) शाक्त
(d) सूफी

159. 'सब सिक्खन को हुकुम है गुरु मान्यो ग्रंथ' यह शब्द किस गुरु साहिबान ने 'उच्चारण किये थे?
(a) गुरु तेग बहादुर सिंह
(b) गुरु गोविन्द सिंह
(c) गुरु हरकृष्ण जी
(d) गुरु हर राय जी

160. जपजी साहिब पाठ में कितनी पौड़ियाँ हैं?
(a) 35
(b) 37
(c) 36
(d) 38

161. सुखमनी साहिब में कुल कितनी अष्टपदियाँ हैं?
(a) 24
(b) 23
(c) 21
(d) 22

162. श्री आनन्द साहिब पाठ की रचना किस गुरु साहिबान ने की थी ?
(a) गुरु नानकदेव
(b) गुरु रामदास
(c) गुरु अंगददेव
(d) गुरु अमरदास

163. 'चंडी दीवार' किस गुरु की रचना है?
(a) गुरु तेग बहादुर
(b) गुरु गोविन्द सिंह
(c) गुरु अमरदास
(d) गुरु रामदास

164. किसान जीवन पर आधारित प्रेमचन्द का पहला उपन्यास है-
(a) गबन
(b) गोदान
(c) प्रेमाश्रम
(d) कायाकल्प

165. मुंशी प्रेमचन्द की जीवनी 'कलम का सिपाही' के लेखक कौन हैं?
(a) अमृत राय
(b) शिवरानी देवी
(c) कमला देवी
(d) श्रीषत राय

166. 'प्रेमचन्द का महत्त्व इसमें है कि उन्होंने खत्री की परम्परा को तोड़ा और चन्द्रकांता के पाठक को सेवासदन और गोदान का पाठक बनाया। उपर्युक्त कथन किसका है?
(a) रामविलास शर्मा
(b) नगेन्द्र
(c) रामवर सिंह
(d) उपेन्द्रनाथ

167. प्रेमचन्द को उपन्यास सम्राट की उपाधि किसने दी थी?
(a) महात्मा गाँधी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) शरतचंद चट्टोपाध्याय
(d) इनमें से कोई नहीं

168. 'औरत की फितरत' कहानी संग्रह के लेखक हैं?
(a) उपेन्द्रनाथ अश्क
(b) प्रेमचन्द
(c) निराला
(d) अज्ञेय

169. भारत में कितने मुख्य भाषा परिवार हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 3

170. आस्ट्रिक परिवार की भाषाएँ हैं-
(a) कोल
(b) मुंडा
(c) संथाल
(d) उपर्युक्त सभी

171. द्रविड़ भाषा परिवार की भाषाएँ हैं-
(a) तमिल
(b) तेलुगू
(c) कन्नड़
(d) उपर्युक्त सभी

172. चीनी-तिब्बती भाषा परिवार की भाषाएँ हैं-
(a) मिजो
(b) मणिपुरी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं.

173. आधुनिक जीवन का अनिवार्य अंग है-
(a) विज्ञान
(b) सड़क
(c) संचार

174. राष्ट्रीय सामाजिक विकास में कौन अहम् भूमिका निभाता है?
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) अनुवाद
(b) समाज
(c) मीडिया
(d) उपर्युक्त सभी

175. मानक भाषा -
(a) आदर्श
(b) टकसाली
(c) परिनिष्ठित
(d) उपर्युक्त सभी

176. मानक भाषा का प्रयोग किन क्षेत्रों में होता है?
(a) साहित्य
(b) पत्र-व्यवहार
(c) पुस्तकों
(d) उपर्युक्त सभी

177. निम्न में से किस भाषा का अपना सुव्यवस्थित व्याकरण है?
(a) मानक हिन्दी भाषा
(b) कन्नड़ भाषा
(c) मराठी भाषा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

178. विद्वानों ने मानक भाषा के कितने प्रमुख तत्व बताये हैं-
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8

179. निम्न में से मानक भाषा का तत्व नहीं है?
(a) ऐतिहासिकता
(b) मानकीकरण
(c) जीवन्तता
(d) निर्ममता

180. वर्तमान में मेरठ, सहारनपुर तथा दिल्ली के पास बोली जाने वाली बोली भाषा का कौन-सा रूप है?
(a) ब्रज
(b) परिनिष्ठित
(c) कन्नड़
(d) इनमें से कोई नहीं

181. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् किसको मानक भाषा बनाने हेतु काफी प्रयास किया गया है?
(a) हिन्दी को
(b) कन्नौजी को
(c) ब्रज को
(d) उपर्युक्त सभी

182. आकाशवाणी और दूरदर्शन में किस भाषा का प्रयोग किया जाता है?
(a) हिन्दी भाषा (मानक)
(b) ब्रजभाषा
(c) तमिल भाषा
(d) बांग्ला भाषा

183. रामचन्द्र वर्मा ने 1949 में सर्वप्रथम अपने प्रकाशित 'प्रामाणिक हिन्दी कोश' में किस शब्द को प्रयुक्त किया है?
(a) मानक
(b) परिमार्जित
(c) निजात
(d) इनमें से कोई नहीं

184. 'Standard Language' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) मानक भाषा
(b) हिन्दी
(c) तमिल
(d) इनमें से कोई नहीं

185. मानक हिन्दी की कितनी शैलियाँ हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2

186. निम्न में से कौन-सी मानक हिन्दी की शैलियाँ हैं?
(a) संस्कृत-निष्ठ शैली
(b) हिन्दुस्तानी शैली
(c) उर्दू शैली
(d) उपर्युक्त सभी

187. निम्न में से किस बोली में तत्सम शब्दों का प्रयोग अधिक तथा तद्भव का प्रयोग कम होता है?
(a) खड़ी बोली
(b) ब्रजभाषा
(c) कन्नौजी
(d) कन्नड़ भाषा

188. लिप्यंतरण किन शब्दों से मिलकर बना है?
(a) लिप + अंतरण
(b) लिपि + अंतर
(c) लिपी + अतः रण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

189. किसी एक लेखन पद्धति में लिखे जानेवाले शब्द या पाठ को किसी अन्य लेखन पद्धति में लिखने को क्या कहते हैं?
(a) भाषान्तर
(b) लिप्यंतरण
(c) रूपान्तर
(d) इनमें से कोई नहीं

190. निम्न में से किसका प्रयोग कभी-कभी कूटलेखन में भी किया जाता है?
(a) अनुवाद
(b) भाषान्तर
(c) लिप्यंतरण
(d) इनमें से कोई नहीं

191. मानक भाषा अपने राष्ट्र की .......... होती है?
(a) सम्पर्क भाषा
(b) सहयोगी भाषा
(c) मिश्रित भाष:
(d) इनमें से कोई नहीं

192. हिन्दी का सर्वमान्य सर्वस्वीकृति सर्वप्रतिष्ठित रूप कौन सा है?
(a) मानक हिन्दी
(b) ब्रजभाषा
(c) बांग्ला
(d) इनमें से कोई नहीं

193. निम्न में से किस पाठ से मूलपाठ पुनः बिना किसी त्रुटि के प्राप्त किया जा सकता है?
(a) लिप्यंतरण
(b) अनुवाद
(c) भाषान्तर
(d) इनमें से कोई नहा

194. दो लेखन पद्धतियों के मध्य प्रतिचित्रण है-
(a) अनुवाद
(b) लिप्यंतरण
(c) सम्पर्क
(d) इनमें से कोई नहीं

195. लिप्यंतरण के कितने प्रकार हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

196. लिप्यंतरण के प्रकारों में शामिल हैं-
(a) ध्वन्यात्मक
(b) मार्फोलोजी
(c) कूटन
(d) उपर्युक्त सभी

197. अनवार-ए-सुहैली ग्रंथ किसका अनुवाद है?
(a) पंचतंत्र
(b) सूरसागर
(c) रामायण
(d) महाभारत

198. भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ?
(a) पंजाब
(b) जम्मू कश्मीर
(c) राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश

199. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है?
(a) 14
(b) 18
(c) 22
(d) 10

200. 8वाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन 2007 ई. का आयोजन स्थल था-
(a) नागपुर
(b) मारिशस
(c) लन्दन
(d) न्यूयार्क

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book