बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी बीए सेमेस्टर-4 हिन्दीसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए ।
1. 'अपरिहार्य' का अंग्रेजी पर्याय है-
(a) NECESSITY
(c) URGENT
(b) JUSTIFIED
(d) UNAVOIDABLE
2. 'Implicate' शब्द का हिन्दी पर्याय कौन-सा है?
(a) पदत्याग
(b) फंसाना
(c) समायोजन
(d) कार्यान्वित करना
3. 'Adopt' शब्द का हिन्दी पर्याय शब्द कौन-सा होगा?
(a) अनुकूल करना
(b) निपुण होना
(c) विज्ञापन करना
(d) गोद लेना
4. 'Your dog is very big' का हिन्दी अर्थ होगा-
(a) ये कुत्ता बहुत बड़ा है
(b) तुम्हारा कुत्ता बहुत बड़ा है
(c) तुम्हारा कुत्ता बहुत बड़ी है
(d) इनमें से कोई नहीं
5. निम्नलिखित वाक्य के सही अंग्रेजी अनुवाद वाला विकल्प चुनें। कबीर हमेशा पढ़ने में असमर्थता दिखाता है।
(a) Kabeer always shows alexia in his studies
(b) Kabeer always show aphasia in your studies
(c) Kabee always show dissomania in your studies
(d) None of these
6. शोषण का अर्थ बताने वाला अंग्रेजी शब्द है-
(a) Explanation
(b) Expenditure
(c) Exploitation
(d) External
7. 'Autonomous' शब्द का हिन्दी अनुवाद क्या है?
(a) प्रतिनियुक्ति
(b) स्वायत्त
(c) वास्तविक
(d) वितरण प्राधिकरण
8. 'Appendix' का हिन्दी में क्या अर्थ है?
(a) परिशिष्ट
(b) प्रत्याशित
(c) आबंटन
(d) लेखा परीक्षा
9. 'Scot' शब्द का हिन्दी पर्याय शब्द कौन-सा होगा?
(a) उपहास
(b) कर
(c) दुर्वचन
(d) पार्श्वकुब्जता
10. 'Supernnudation' का हिन्दी पारिभाषिक शब्द क्या है?
(a) अपरिहार्य
(b) अर्धवार्षिकी
(c) प्रवर्तन
(d) मसौदा
11. 'ईश्वर शक्तिमान है' का अंग्रेजी अनुवाद है-
(a) God is omnipcompetent
(b) God is ompipresence
(c) God is Omnipotent
(d) God is Omnibenevolence
12. वाक्य को एक साथ रखने में सम्मिलित नियमों को निरूपित करने के लिए किस पद का उपयोग किया जाता है?
(a) टेलीग्राफ
(b) रूपिम
(c) वाक्य- विन्यास
(d) नेस्टेड संरचना
13. डॉ. भोलानाथ तिवारी ने अनुवाद का वर्गीकरण कितने आधार पर किया है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
14. किसी काव्य रचना का गद्य पद्य या मुक्त छन्द में अनुवाद कहलाता है-
(a) गद्यानुवाद
(b) पद्यानुवाद
(c) काव्यानुवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
15. स्रोत ग्रंथ के शैली, कहावतों तथा देशीय उपमानों से स्वतंत्र होकर किया जाने वाला अनुवाद क्या कहलाता है?
(a) मूलबध अनुवाद
(b) मूल मुक्त अनुवाद
(c) छायानुवाद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. निम्नलिखित में से कौन भोलानाथ तिवारी के अनुसार अनुवाद के वर्गीकरण का आधार है?
(a) गद्यत्व पद्यत्व
(b) साहित्यिक विधा
(c) विषय
(d) उपर्युक्त सभी
17. गद्य पद्य के आधार पर अनुवाद का भेद है?
(a) गद्यानुवाद
(b) पद्यानुवाद
(c) मुक्तछन्दानुवाद
(d) उपर्युक्त सभी
18. नाइडा द्वारा प्रस्तुत अनुवाद के परोक्ष प्रक्रिया में निम्नलिखित में से क्या शामिल है?
(a) विश्लेषण
(b) अंतरण
(c) पुनर्गठन
(d) उपर्युक्त सभी
19. बाथगेट द्वारा प्रस्तुत अनुवाद प्रक्रिया के प्रारूप को किस नाम से जाना जाता है?
(a) संक्रियात्मक प्रारूप
(b) असंक्रियात्म्क प्रारूप
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
20. सर्वप्रथम ट्रांसलेखन शब्द का प्रयोग किसने किया था?
(a) मोनियर विलियम्स
(b) जे. एस. डब्ल्यू
(c) नाइडा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. बिना भाषा परिवर्तित किए लिपि बदल देना क्या कहलाता है?
(a) अनुवाद
(b) लिप्यंतरण
(c) मशीन अनुवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
22. लिप्यंतरण को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
(a) ट्रांसलेशन
(b) ट्रांसक्रिप्शन
(c) ट्रांसफर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. कंम्प्यूटर के द्वारा एक भाषा से दूसरी भाषा में किया गया अनुवाद क्या कहलाता है?
(a) अनुवाद
(b) लिप्यंतरण
(c) मशीनी अनुवाद
(d) उपर्युक्त सभी
24. जिस भाषा से अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?
(a) स्रोत भाषा
(b) लक्ष्य भाषा
(c) स्रोत और लक्ष्य भाषा दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
25. अनुवाद विश्व के सभी कार्यों से अधिक महत्त्वपूर्ण और महानतम कार्य है।" यह कथन किसका है?
(a) नाइडा
(b) जे एस डब्ल्यू
(c) डी. एन. शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
26. निम्नलिखित में से क्या एक अच्छे अनुवादक का गुण है?
(a) स्रोत एवं लक्ष्य दोनों भाषाओं का ज्ञान
(b) संबंधित विषय का सम्पूर्ण ज्ञान
(c) स्वतंत्र विचार शक्ति
(d) उपर्युक्त सभी
27. अनुवाद शब्द का निर्माण संस्कृत के किस धातु से हुआ है?
(a) अनुधातु
(b) वद् धातु
(c) वाद धातु
(d) इनमें से कोई नहीं
28. "विचारों को एक भाषा से दूसरी भाषा में रूपांतरित करना अनुवाद है" यह कथन किसका है?
(a) देवेन्द्रनाथ शर्मा
(b) पटनायक
(c) भोलानाथ तिवारी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. अनुवाद का महत्त्व क्या है?
(a) संस्कृति का संवाहक
(b) ज्ञान वृद्धि में सहायक
(c) तुलनात्मक अध्ययन में सहायता
(d) उपर्युक्त सभी
30. संज्ञा का अनुवाद किया जाता है?
(a) भाषा परिवर्तन करके
(b) लिपि परिवर्तन करके
(c) भाषा और लिपि दोनों परिवर्तन करके
(d) इनमें से कोई नहीं
31. किसके द्वारा पारिभाषिक शब्दावली के सिद्धान्तों का निर्माण किया गया है।
(a) वैज्ञानिक एवं तकनीकी आयोग
(b) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(c) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्
(d) उपर्युक्त सभी
32. Ad Hoc का अर्थ क्या होता है?
(a) समर्थ
(b) तदर्थ
(c) अर्थ
(d) लिप्यर्थ
33. TRUSTEE का हिन्दी रूपांतर क्या होता है?
(a) संन्यासी
(b) प्रवासी
(c) न्यासी
(d) विन्यासी
34. " पारिभाषिक शब्दावली वह कच्चा माल है जिससे कुछ भी बनाया जा सकता है" यह कथन किसका है?
(a) भोलानाथ तिवारी
(b) पृथ्वीनाथ पाण्डेय
(c) देवेन्द्रनाथ शर्मा
(d) देवकीनन्दन ठाकुर
35. नाइडा द्वारा प्रस्तावित अनुवाद की परोक्ष प्रक्रिया में कुल कितने चरण हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
36. बाथगेट द्वारा प्रस्तावित अनुवाद प्रक्रिया में जब अनुवादक और विषय विशेषज्ञ विचार-विमर्श करके उसे प्रामाणिक बनाते हैं तो उसे क्या कहते हैं?
(a) अंतरण
(b) पुनर्गठन
(c) पर्यालोचन
(d) पुनरीक्षण
37. स्त्रोत भाषा में ऐसे अंश जो संदेश को प्रस्तुत करने में अन्य अंशों की तुलना में अधिक महत्त्व रखते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
(a) लक्ष्य भाषा पाठ
(b) पुनर्गठन
(c) पारिभाषिक अभिव्यक्ति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. डॉ. भोलानाथ तिवारी के अनुवाद प्रक्रिया में क्या शामिल है?
(a) पाठ पठन
(b) पाठ विश्लेषण
(c) भाषांतरण
(d) उपर्युक्त सभी
39. पुनर्गठन की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से किन तथ्यों को ध्यान में रखना होता है?
(a) व्याकरण की संरचना
(b) शब्द क्रम
(c) सह प्रयोग
(d) उपर्युक्त सभी
40. "द आर्ट ऑफ ट्रांसलेशन' किसकी कृति है ?
(a) रघुनाथ राव
(b) न्यूमार्क
(c) नाइडा
(d) पटनायक
41. "अनुवादक ऐसा शिल्प है जिसमें एक भाषा में व्यक्त संदेश के स्थान पर दूसरी भाषा में उसी संदेश को प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाता है।" यह कथन किसका है?
(a) न्यूमार्क
(b) नाइडा
(c) बाथगेट
(d) पटनायक
42. निम्नलिखित में से अनुवाद के संदर्भ में सत्य क्या है?
(a) अनुवाद के लिए दो भाषा का होना आवश्यक है
(b) अनुवाद अर्थ का होता है
(c) जिस भाषा से अनुवाद होता है उसे स्रोत भाषा कहते हैं
(d) उपर्युक्त सभी
43. 'पारिभाषिक शब्दों के निर्माण के लिए आवश्यक है?
(a) सृजन
(b) ग्रहण
(c) संचयन एवं अनुकूलन
(d) उपर्युक्त सभी
44. पारिभाषिक शब्दों के निर्माण की प्रक्रिया के लिए आवश्यक है?
(a) हमें अत्यंत आवश्यक अंतरराष्ट्रीय पारिभाषिक शब्दों को अपनाना चाहिए
(b) उसमें ध्वनि का हेर-फेर हमारी भाषा के अनुसार होना चाहिए
(c) नए शब्द हिन्दी या प्रादेशिक भाषाओं के व्याकरण के अनुसार होने चाहिए
(d) उपर्युक्त सभी
45. 'Allotment' का हिन्दी अर्थ क्या है?
(a) आबंटन
(b) प्रबंधन
(c) अनुबंधन
(d) अनुलग्नक
46. दो भाषाओं के बीच होने वाले अनुवाद को क्या कहा जाता है?
(a) संभाषिक अनुवाद
(c) अंतरसंकेतपरक अनुवाद
(b) अन्यभाषिक अनुवाद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. कैटफोर्ड ने अनुवाद की सीमा को कितने भागों में बाँटा है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
48. एक संकेतों के द्वारा कही गई बात को दूसरे संकेत के माध्यम से व्यक्त करना क्या कहलाता है?
(a) अंतरसंकेतपरक अनुवाद
(b) अन्यभाषिक अनुवाद
(c) सम्भाषिक अनुवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
49. 'Allowance' का हिन्दी रूपांतरण क्या होगा?
(a) भत्ता
(b) आरोप
(c) संशोधन
(d) असंगति
50. कौन-सा सम्प्रदाय पारिभाषिक शब्दावली के निर्माण के लिए हिन्दी उर्दू के समन्वय पर बल देता है?
(a) प्रयोगवादी
(b) पुनरुत्थान वादी
(c) समन्वयवादी
(d) आदानवादी
51. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता है?
(a) भाषा में तर्क होता है
(b) भाषा वैज्ञानिक है
(c) भाषा तार्किक है
(d) भाषा में प्रतीकों का समावेश होता है
52. भाषा विकास का मूलवादी दृष्टिकोण किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था ?
(a) जे. बी. वाटसन
(b) मैकविनी
(c) नोम चॉम्स्की
(d) इनमें से कोई नहीं
53. अनुसूचित जनजाति के छात्रों को पढ़ाते समय उनकी भाषा की समस्याओं को पूरा करने के लिए शिक्षक को किस भाषा का उपयोग करना चाहिए?
(a) विद्यार्थियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा
(b) मानक भाषा
(c) किताब और बोली जाने वाली भाषा दोनों
(d) पुस्तक की भाषा
54. किसी भाषा में सीखने वालों की प्रवीणता का निम्न स्तर क्या हो सकता है?
(a) भाषा की प्रकृति और संरचना
(b) भाषा के दायरे की समझ नहीं
(c) शिक्षक पूर्वाग्रह
(d) उपर्युक्त सभी
55. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार 43.6% जनसंख्या किस भारतीय भाषा का उपयोग करती है?
(a) मराठी
(b) बंगाली
(c) हिन्दी
(d) इनमें से कोई नहीं
56. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा द्रविड़ साहित्य का हिस्सा नहीं है?
(a) तमिल
(b) तेलुगू
(c) कन्नड़
(d) संस्कृत
57. संस्कृत भाषा का कौन-सा एक शब्द है, जो विचार, शब्द और कर्म की शुद्धता और एकता या तीनों में एकरूपता का संकेत देता है?
(a) त्रिकरण शुद्धि
(b) त्रिशक्ति
(c) त्रियोदशाबुक्ती
(d) त्रिमूर्ति
58. बागड़ी राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है?
(a) डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा
(b) जयपुर एवं सीकर
(c) जोधपुर एवं बीकानेर
(d) उदयपुर एवं राजसमंद
59. निम्नलिखित में से किस भाषा को 2014 में केन्द्र सरकार द्वारा शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है?
(a) गुजराती
(b) तमिल
(c) उड़िया
(d) मलयालम
60. इनमें से कौन भारत की शास्त्रीय भाषा नहीं है?
(a) तमिल
(b) संस्कृत
(c) कन्नड़
(d) हिन्दी
61. सबसे पुरानी द्रविड़ भाषा कौन-सी है ?
(a) तमिल
(b) तेलुगू
(c) कन्नड़
(d) मलयालम
62. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में विद्यमान एक भाषा परिवार नहीं है?
(a) तिब्बती-बर्मन
(c) द्रविड़
(b) अफ्रीकी - एशियाई
(d) ऑस्ट्रो-एशियाई.
63. इदु मिश्मी भाषा --- राज्य में बोली जाती है।
(a) पंजाब
(b) मध्य प्रदेश
(c) केरल
(d ) अरुणाचल प्रदेश
64. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा अधिकांश स्थानीय लोगों द्वारा बोली जाती है और इसे कास्तेलानो भी कहा जाता है?
(a) इतालवी
(b) स्पेनिश
(c) पुर्तगाली
(d) यूनानी
65. निम्नलिखित में से किस लिपि को सभी आधुनिक भारतीय लिपियों की जननी माना जाता है?
(a) हड़प्पाई
(b) ब्राह्मी
(c) देवनागरी
(d) बंगाली - असमिया
66. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा उत्तर प्रदेश की दो अधिकारिक भाषाओं में से एक है?
(a) उर्दू
(b) अवधी
(c) बुन्देली
(d) बघेली
67. ----- लिपि में लिखी हिन्दी भारत की राजभाषा है।
(a) पाली
(b) संस्कृत
(c) ओगरी
(d) देवनागरी
68. निम्नलिखित में से किस भाषा को तेलंगाना की दूसरी आधिकारिक भाषा घोषित किया गया है?
(a) हिन्दी
(b) उर्दू
(c) तमिल
(d) मराठी
69. निम्नलिखित में से कौन-सा संकेत भाषा के सम्बन्ध में सत्य है?
(a) संसार में केवल एक संकेत भाषा है
(b) संकेत भाषा प्राकृतिक नहीं है
(c) संकेत भाषा प्राकृतिक भाषा है
(d) संकेत भाषा भाव-भंगिमाओं का समूह है
70. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में हिन्दी भाषा के सम्बन्ध में सत्य है?
(a) यह भारत की राष्ट्रभाषा है
(b) यह शिक्षा में समान द्वितीय भाषा है
(c) यह भारत की राजभाषा है
(d) यह भारत की सह राजभाषा है
71. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भाषा का अंग नहीं है?
(a) ध्वनि
(b) रूप
(c) अर्थ
(d) पठन
72. पुनरीक्षण करते समय पुनरीक्षक भाषा के किस बिन्दु पर ध्यान देता है?
(a) शब्द चयन
(b) वाक्य विन्यास
(c) व्याकरणिक अशुद्धियाँ
(d) उपर्युक्त सभी
73. 'प्रिंसिपल्स ऑफ ट्रांसलेशन' के लेखक कौन हैं?
(a) एलेग्जेंडर फ्रेजर टिटलर
(b) होरेस
(c) ड्राइडन
(d) जोरम
74. जॉन ड्राइडन के अनुसार निम्नलिखित में से कौन अनुवाद की कोटियों में शामिल है?
(a) शब्द प्रति शब्द अनुवाद
(b) अर्थानुगामी अनुवाद
(c) अनुकरण
(d) उपर्युक्त सभी
75. एक भाषा के प्रशासनिक सामग्री को दूसरी भाषा में परिवर्तित करना क्या कहलाता है?
(a) प्रशासनिक अनुवाद
(b) विधिक अनुवाद
(c) साहित्य का अनुवाद
(d) सामाजिक अनुवाद
76. निम्नलिखित में से खड़ी बोली के रूपों में सम्मिलित नहीं है?
(a) हिन्दुस्तानी (b) उर्दू
(c) मानकभाषा
(d) मैथिली
77. संक्षेपण का गुण नहीं है?
(a) स्पष्टता
(b) पूर्णता
(c) अपूर्णता
(d) संक्षिप्तता
78. निम्नलिखित में से सबसे प्राचीन शैली कौन-सी है?
(a) फैक्स
(b) टेलीफोन
(c) इन्टरनेट
(d) पत्राचार
79. 'हेड लाइन' का क्या अर्थ है?
(a) मुख्याश
(b) आमुख
(c) क्रेडिट लाइन
(d) मुख्य पृष्ठ की प्रथम पंक्ति
80. संचार की प्रक्रिया जब बड़े पैमाने पर होती है, जब उसे कहते हैं-
(a) मीडिया
(b) जनसंचार
(c) जन माध्यम
(d) सम्प्रेषण
81. किस प्रकार का पाठ व्यक्तियों के बीच विचारों और सूचनाओं को संप्रेषित करने के उद्देश्य से सम्बन्धित है?
(a) अर्धप्रकाशक
(b) आख्यान
(c) संव्यावहारिक
(d) चिंतनशील
82. ध्वन्यात्मकता को उत्पादन, धारणा और के अनुसार तीन प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है?
(a) उपभाषा
(b) स्पष्टोच्चारण
(c) संचरण
(d) श्रवण
83. वाक्यों के वाक्यांशों में शब्दों के क्रम को ..... कहा जाता है?
(a) ध्वनिविज्ञान ( Phonology)
(b) अर्थविज्ञान (Sematics)
(c) वाक्य - विन्यास (Syntax)
(d) उपयोगितावाद (pragmatics)
84. भाषा में कितने प्रकार के कौशलों का प्रयोग किया जाता है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
85. एक बच्चे की भाषा क्षमता के विकास पर स्कूल की प्रमुख चिंता क्या नहीं है?
(a) अभिव्यक्ति और साक्षरता से सम्बन्धित मुद्दे
(b) शब्दावली की मात्रा बढ़ाना
(c) भाषा का उपयोग करने और निर्माण की क्षमता
(d) दूसरों के साथ सोचना और संवाद करना
86. चॉस्की के अनुसार, भाषा प्राप्त करने की एक सहज क्षमता हमारे विशिष्ट मानव जैविक विरासत का परिणाम है, जिसे कहा जाता है-
(a) भाषा अनुकूलन डिग्री
(b) भाषा अधिग्रहण डिवाइस
(c) भाषा स्वीकृति की इच्छा
(d) भाषा अधिग्रहण डोमेन
87. ' बोली जाने वाली भाषा' की सबसे छोटी इकाई है-
(a) स्वनिम
(b) वाक्य विन्यास
(c) अर्थविज्ञान
(d) रूपिम
88. मुहावरे और लोकोक्तियों के प्रयोग के संदर्भ में कौन-सा कथन उचित है?
(a) ये भाषा का अनिवार्य हिस्सा है
(b) ये भाषा प्रयोग को प्रभावी बनाते हैं
(c) ये भाषा को नियंत्रित करते हैं
(d) भाषा का अलंकरण इनका कार्य है।
89. व्याकरण-अनुवाद विधि को किस नाम से भी जाना जाता है?
(a) ध्वन्यात्मक विधि
(b) प्रत्यक्ष विधि
(c) भण्डारकर विधि
(d) सैनिक विधि
90. निम्नलिखित में से किसके अभाव में हम पढ़ नहीं सकते?
(a) बारहखड़ी से परिचय
(b) वर्णमाला की क्रमबद्धता का ज्ञान
(c) संयुक्ताक्षरों की पहचान
(d) लिपि से परिचय
91. असंगत शब्द है-
(a) सुलेख
(b) श्रुतलेख
(c) अनुलेख
(d) प्रलेख
92. व्याकरण शिक्षण की कौन-सी विधि अपेक्षाकृत प्रभावी है?
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) सूत्र विधि
(d) पाठ्यपुस्तक विधि
93. 'शब्द संपदा का प्रयोग', उच्चारण तथा व्याकरण --- है।
(a) औपचारिक भाषायी निवेश
(b) रूप उन्मुखी भाषायी निवेश
(c) अर्थ उन्मुखी भाषायी निवेश
(d) भाषा मूलक भाषायी निवेश
94. व्याकरण की समझ को संदर्भपरक प्रश्नों के माध्यम से आँकना-
(a) पूर्णतः उचित है।
(b) पूर्णतः असंभव है।
(c) बिल्कुल अनुचित है।
(d) आंशिक रूप से उचित है।
95. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में पाठ्यक्रम के बोझ को कम करने का अर्थ है-
(a) पाठ्यपुस्तक कम लागत पर उपलब्ध कराना
(b) पाठ्यक्रम के व्यवस्थात्मक बोझ को कम करना
(c) क्राउडसोर्सिंग द्वारा पाठ्यपुस्तकों को वित्तपोषित करना
(d) उपर्युक्त सभी
96. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उपयोगिता का प्रमुख कारण है-
(a) रटाई से मुक्ति
(b) पाठ्यक्रम व्याप्ति
(c) निष्पक्ष मूल्यांकन
(d) विद्यार्थियों का हित
97. कविता शिक्षण के समय शिक्षक द्वारा ऐसे प्रश्नोत्तर पर बल देना चाहिए-
(a) जिनका एक ही उत्तर हो
(b) जिनका उत्तर पुस्तक में दिया हो
(c) जिनके उत्तर सरल हो
(d) जिनके उत्तर विभिन्न हो
98. विद्यार्थियों में समालोचनात्मक चिंतन योग्यता का विकास करने में मदद करते हैं-
(a) बहुविकल्पीय प्रश्न
(b) मिलान प्रश्न
(c) पहेलियाँ और वर्ग पहेलियाँ
(d) हाँ / ना वाले प्रश्न
99. बिहार ने किस वर्ष में हिन्दी को आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया?
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1881
(d) 1952
100. शौरसेनी अपभ्रंश से किस भाषा का विकास हुआ?
(a) बिहारी
(b) राजस्थानी
(c) बांग्ला
(d) पंजाबी
101. पंजाब में हिन्दी का प्रचार किसने किया?
(a) सदल मिश्र
(b) श्रद्धाराम फिल्लारी
(c) लल्लू लाल
(d) राजा राममोहन राय
102. देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि में हुआ था?
(a) ब्राह्मी
(b) तमिल
(c) गुरुमुखी
(d) कानो
103. पश्चिमी क्षेत्र की बोलियाँ कौन-सी हैं?
(a) मंडियाली, कुमाउनी
(b) कन्नौजी, बुन्देली
(c) अवधी, बघेली
(d) निमाडी, मारवाड़ी
104. हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) प्राकृत, पालि, अपभ्रंश, हिन्दी
(b) अपभ्रंश, पालि, प्राकृत, हिन्दी
(c) पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी
(d) प्राकृत, अपभ्रंश, पालि, हिन्दी
105. 'रीवां' जिले में बोली जाने वाली प्रमुख बोली है-
(a) निमाड़ी
(b) बुन्देली
(c) बघेली
(d) मालवी
106. कौन-सी बोली पूर्वी हिन्दी की नहीं है?
(a) छत्तीसगढ़ी
(b) अवधी
(c) ब्रजभाषा
(d) बघेली
107. खड़ीबोली को किसने अन्य नामों से संबोधित किया, दिये गये युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए?
(a) डॉ. सुनीति कुमार चटर्जी-जनपदीय हिन्दुस्तानी
(b) डॉ. ग्रियर्सन - वर्नाक्युलर हिन्दुस्तानी
(c) जॉन गिल्क्राइस्ट - टकसाली भाषा
(d) इनमें से सभी
108. 'रतलाम जिले में बोली जाने वाली प्रमुख बोली है?
(a) निमाड़ी
(b) बुन्देली
(c) बघेली
(d) मालवी
109. बुंदेली बोली जाती है-
(a) पूर्वी हिन्दी के अन्तर्गत
(b) बिहारी हिन्दी के अंतर्गत
(c) राजस्थानी हिन्दी के अंतर्गत
(d) पश्चिमी हिन्दी के अन्तर्गत
110. दिए गए विकल्पों में से कौन-सी बोली पश्चिमी हिन्दी की बोली है?
(a) बघेली
(b) खड़ी बोली
(c) मराठी
(d) अवधी
111. भारत के संदर्भ में, 'महली', कोरो और 'दिमासा' शब्द किससे सम्बन्धित हैं?
(a) उत्तर पश्चिम भारत के नृत्य रूप
(b) संगीत वाद्ययंत्र
(c) प्रागैतिहासिक काल के गुफा चित्र
(d) आदिवासी भाषाएँ
112. हक्की, पिक्की और सिट्टी कर्नाटक की ........... हैं।
(a) नृत्य रूप
(b) रंगमंच के रूप
(c) भाषाएँ
(d) संगीत के प्रकार
113. 'तुज्क - ए - बाबरी' किस भाषा में लिखी गई थी?
(a) फारसी
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) उर्दू-
114. 'दमन और दीव की आधिकारिक भाषा क्या है?
(a) गुजरती
(b) तामील
(c) असमिया
(d) उर्दू
115. 'खासी' निम्नलिखित में से किस राज्य की राजभाषा है?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) नगालैण्ड
(d) मेघालय
116. निम्नलिखित में से कौन-सी वह पहली भाषा थी, जिसे भारत में शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया था?
(a) कन्नड़
(b) संस्कृत
(c) तमिल
(d) मलयालम
117. निम्नलिखित में से कौन मेसोपोटामिया की भाषा नहीं थी?
(a) एलामाइट
(b) एमोराइट
(c) अक्कादियन
(d) सुमेरियन
118. निम्नलिखित में से कौन सिक्किम की आधिकारिक भाषा है?
(a) लेपचा
(b) कोंकण
(c) ओरिया
(d) गारो
119. पवित्र ग्रंथ 'गीता' किसने लिखा है?
(a) कृष्णा
(b) वाल्मीकि
(c) कालिदास
(d) वेदव्यास
120. भारत के किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों में डोगरी भाषा बोली जाती है?
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) हिमाचल प्रदेश
121. वाक्य को प्रत्यक्ष रूप में बदलने के लिए नीचे दिये गये विकल्पों में से चुनें-
She is great than I (Transform in to Negative)
(a) मैं उसके जितना महान नहीं हूँ।
(b) मैं उससे बड़ा हूँ।
(c) वह मुझसे बड़ी नहीं है।
(d) वह उदास है कि मैं महान नहीं हूँ।
122. These repaired will take a long time. (Change into Negative)
(a) इस मरम्मत में ज्यादा समय नही लगेगा।
(b) इस मरम्मत में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
(c) (a) और (b) दोनों।
(d) इनमें से कोई नहीं ।
123. 'Judiciary' का हिन्दी रूपान्तर है-
(a) न्यायपालिका
(b) न्यायाधीश
(c) ग्रामसभा
(d) इनमें से कोई नहीं
124. 'Duty Export' का हिन्दी पर्याय है-
(a) निर्यात शुक्ल
(b) उत्पादन शुक्ल
(c) सम्पत्ति शुल्क
(d) मरण शुल्क
125. 'Duty Custom' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) निर्यात शुल्क
(b) सीमा शुल्क
(c) उत्पादन शुल्क
(d) सम्पत्ति शुल्क
126. During the pleasure' का हिन्दी रूपान्तर है-
(a) राष्ट्रपति प्रासाद पर्यन्त
(b) प्रधानमंत्री प्रासाद पर्यन्त
(c) महल
(d) राजमहल
127. 'Will' का हिन्दी पर्याय है-
(a) वसीयत
(b) राजपत्र
(c) अधिपत्र
(d) परिपत्र
128. Yours Faithfully' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) आपका विश्वासपात्र
(b) आपका सद्भावी
(c) वास्तव में आपका
(d) इनमें से कोई नहीं
129. 'Your sincerely का हिन्दी पर्याय है-.
(a) आपका विश्वासपात्र
(b) आपका सद्भावी
(c) वास्तव में आपका
(d) परमादेश
130. 'Writ' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) परमादेश
(b) आदेश
(c) कार्यादेश
(d) पुनरादेश
131. 'Withdrawal' का हिन्दी रूपांतर है-
(a) चेतावनी
(b) गवाह
(c) प्रत्याहरण
(d) इच्छापत्र
132. 'Witness' का हिन्दी रूपांतरण है-
(a) चेतावनी
(b) गवाह
(c) प्रत्याहरण
(d) इच्छापत्र
133. 'Ward' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) पाल्य
(b) अधिपत्र
(c) सम्मानपत्र.
(d) इच्छापत्र
134. 'Voucher' का हिन्दी रूपांतरण है-
(a) व्यय पत्रक
(b) पाल्य
(c) परमादेश
(d) अधिपत्र
135. 'Voluntary' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) स्वैच्छिक
(b) अनैच्छिक
(c) ऐच्छिक
(d) दण्डात्मक
136. 'Vidicative' का हिन्दी पर्याय है-
(a) दण्डात्मक
(b) बलात्मक
(c) धनात्मक
(d) ऋणात्मक
137. 'Veto' का हिन्दी रूपांतर है-
(a) विशेषाधिकार
(b) सामान्याधिकार
(c) अधिकार
(d) उत्तराधिकार
138. अनुवाद के स्वरूप के सम्बन्ध में संस्कृत की प्रमुख अवधारणा है-
(a) 'शब्दकल्पद्रुम' कोश
(b) 'शब्दार्थ चिन्तामणि' कोश
(c) ऋग्वेद
(d) उपर्युक्त सभी
139. अनुवाद के सार्थक स्वरूप की संरचना का प्रमुख तत्व है-
(a) सम्प्रेषण
(b) मूल कथ्य का संतरण
(c) संस्कृति का संतरण
(d) उपर्युक्त सभी
140. सरकारी कार्य व्यवहार में प्रयुक्त होने वाली भाषा को कहा जाता है-
(a) कार्यालयी
(b) साहित्यिक
(c) वैदिक
(d) अपभ्रंश
141. राष्ट्रपति के किस सन् के आदेश के बाद कार्यालयी हिन्दी के अनुवाद कार्य ने गति पकड़ी?
(a) 1955
(b) 1956
(c) 1957
(d) 1958
142. 'आलेख' को अंग्रेजी में कहते हैं-
(a) Writing
(b) Draft
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
143. 'Confidential ' को हिन्दी में कहते हैं-
(a) गोपनीय
(b) गुप्तकालीन
(c) सहनीय
(d) इनमें से कोई नहीं
144. 'Stenographer' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) लिपिक
(b) लिपिक-कम-टंकण
(c) आशुलिपिक
(d) उपर्युक्त सभी
145. प्रयोजनमूलक हिन्दी का पर्याय नहीं है-
(a) कामकाजी हिन्दी
(b) उद्देश्यपरक हिन्दी
(c) व्यावहारिक हिन्दी
(d) वार्तालापी हिन्दी
146. 'Show your talent का हिन्दी अनुवाद है-
(a) अपना हुनर दिखाओ
(b) अपना खर्च बताओ
(c) हुनुर उसका दिखाओ
(d) इनमें से कोई नहीं
147. Don't hang up' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) फोन मत काटो
(b) फोन मत काटना
(c) फोन मत लहराओ
(d) इनमें से कोई नहीं
148. 'What's wrong' का हिन्दी अनुवाद है-S
(a) क्या गलत है
(b) कुछ गलत है
(c) बहुत कुछ गलत है
(d) इनमें से कोई नहीं
149. इन जूतों की कीमत कितनी है?' का अंग्रेजी अनुवाद है-
(a) How much do these shoes cost?
(b) How many do these shoes cost?
(c) How much do this shoe cost?
(d) How many do these shoe cost?
150. 'तुम किसके बारे में बात कर रहे थे? 'का अंग्रेजी अनुवाद है-
(a) What were you talking about ? (b) What are you talk about?
(c) What were your talking about (d) इनमें से कोई नहीं
151. एक भाषा से दूसरी भाषा में जाना (ट्रांसलैंग्वेज) के बारे में क्या सही नहीं है?
(a) भाषाओं के बीच
(b) एक ही बोली जानेवाली या लिखित अभिव्यक्ति में विभिन्न भाषाओं के शब्दों का मिश्रण
(c) यह बहुभाषावाद को समुन्नत करता है
(d) यह विद्यार्थियों को एक भाषा के प्रयोग तक सीमित करता है
152. भारत का राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' की रचना ----- भाषा में की गई है।
(a) पाली
(b) उर्दू
(c) हिन्दी
(d) संस्कृत
153. 'तिरहुता लिपि का प्रयोग किस भाषा को लिखने के लिए किया जाता है?
(a) मणिपुरी
(b) मैथिली
(c) सीधी
(d) कोंकणी
154. 2017 में भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया था?
(a) मलयालम
(b) कन्नड़
(c) प्राकृत
(d) संस्कृत
155. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश की आधिकारिक भाषा है?
(a) हिन्दी
(b) भीली
(c) गामित
(d) अर्धमागधी
156. कौन-सी पद्धति लिखित भाषा की अपेक्षा मौखिक भाषा पर अधिक बल देती है?
(a) श्रव्य भाषा पद्धति
(b) व्याकरण अनुवाद पद्धति
(c) संरचनात्मक उपागम
(d) निगमन पद्धति
157. 'Acknowledgement' का हिन्दी अर्थ क्या होता है?
(a) लेखा
(b) पावती
(c) स्वीकृत
(d) धारक
158. सामाजिक विषयों का अनुवाद करते समय कौन-सी समस्या सामने आती है?
(a) अनूदित सामग्री का उद्देश्य क्या है?
(b) लक्ष्यभाषा का स्तर क्या होगा ?
(c) किस शब्दावली का प्रयोग किया जाएगा ?
(d) उपर्युक्त सभी
159. प्रयोग की दृष्टि से शब्द कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
160. निम्नलिखित में से कौन संस्कृति की विशेषता है?
(a) संस्कृति सीखी जाती है
(b) संस्कृति एक जीवन विधि है
(c) संस्कृति परिवर्तनशील होती है
(d) उपर्युक्त सभी
161. जब दो भिन्न भाषा-भाषी आपस में बात करते हैं तो उनके बीच के अनुवादक को क्या कहते हैं?
(a) अनुवादक
(b) दुभाषिया
(c) बहुभाषिया
(d) इनमें से कोई नहीं
162. अनुवाद का ऐसा प्रकार जब अनुवादक अपनी रुचि और सुविधा के अनुसार मूल को परिवर्तित कर देता है तो उसे क्या कहते हैं?
(a) सारानुवाद
(b) भावानुवाद
(c) छायानुवाद
(d) रूपांतरण
163. गूगल ने विभिन्न भारतीय भाषाओं के बीच लिप्यंतरण की सेवा कब आरंभ की है?
(a) 2008
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2011
164. पुनरीक्षण को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
(a) वेटिंग (Vetting)
(b) वेटर
(c) क्रिटिसिज्म
(d) इनमें से कोई नहीं
165. 'Acting' का हिन्दी अर्थ क्या होता है?
(a) सहायक
(b) कार्यकारी
(c) अतिरिक्त
(d) प्रभारी
166. केन्द्रीय ब्रजभाषा का क्षेत्र है-
(a) भरतपुर, जयपुर, करौली
(b) बरेली, बदायू, मैनपुरी
(c) अलीगढ़, आगरा, मथुरा
(d) हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत
167. 'राधामाधव विलास' किसकी रचना है?
(a) नंददास
(b) गोकुलदास
(c) सूरदास.....
(d) जयराम
168. 'सनेह लीला' के रचनाकार कौन हैं?
(a) कुम्भनदास
(b) रैदास
(c) विष्णुदास
(d) नानकदेव
169. गुरु अर्जुनदेव की भाषा है-
(a) राजस्थानी मिश्रित ब्रजभाषा
(b) मैथिली मिश्रित ब्रजभाषा
(c) पंजाबी मिश्रित ब्रजभाषा
(d) अवधी मिश्रित ब्रजभाषा
170. ब्रजभाषा में निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर नहीं है?
(a) ॠ
(b) ऐं
(c) ओ
(d) अ
171. ब्रजभाषा का पूर्वी रूप है-
(a) बुंदेली
(b) कन्नौजी
(c) अंतर्वेदी
(d) डांगी
172. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी लिपि दायीं ओर से बायीं ओर लिखी जाती थी?
(a) शारदा
(b) देवनागरी
(c) ब्राह्मी
(d) खरोष्ठी
173. अशोक के ब्राह्मी लिपि अभिलेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?"
(a) एलेक्जेंडर कनिंघम
(b) जॉन मार्शल
(c) जेम्स प्रिंसेप
(d) बी. एन. मिश्रा
174. निम्न में से कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?
(a) गुजराती
(b) उड़िया
(c) मराठी
(d) सिन्धी
175. एक मनई के दुई बेटवे रहिन । ओह माँ लहरा अपने बाप से कहिस- दादा धन माँ जवन हमर बखरा लागत होय तवन हमका दै द। यह अवतरण हिन्दी के किस बोली से सम्बन्धित है?
(a) भोजपुरी
(b) कन्नौजी
(c) अवधी
(d) खड़ी बोली
176. निम्न में कौन-सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है?
(a) खड़ी बोली
(b) ब्रजभाषा:
(c) अवधी
(d) पालि...
177. हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है-
(a) पूर्वी हिन्दी
(c) पहाड़ी हिन्दी
(b) पश्चिमी हिन्दी
(d) राजस्थानी हिन्दी
178. भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लेख है?
(a) 343-351 तक
(b) 434-315 तक
(c) 443-135 तक
(d) 334-153 तक
179. दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) हैदराबाद
(b) बंगलौर
(c) चेन्नई
(d) मैसूर
180. हिन्दी भाषां के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) पालि- प्राकृत अपभ्रंश - हिन्दी
(b) प्राकृत अपभ्रंश - हिन्दी- पालि
(c) अपभ्रंश - पालि-प्राकृत-हिन्दी
(d) हिन्दी - पालि- अपभ्रंश- प्राकृत
181. संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?
(a) संघ की राजभाषा
(b) उच्चतम न्यायालय की भाषा
(c) पत्राचार की भाषा
(d) हिन्दी के विकास के लिए निर्देश
182. किस तिथि को हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया?
(a) 15 अगस्त, 1947 ई.
(b) 26 जनवरी, 1950 ई.
(c) 14 सितम्बर, 1949 ई.
(d) 14 सितम्बर, 1950 ई.
183. वर्ष 1955 ई. में गठित प्रथम राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे-
(a) बी. जी. खेर
(c) जी. बी. पंत
(b) सुनीति कुमार चटर्जी
(d) पी. सुव्योरोयान
184. राजभाषा नियम, 1976 में कुल कितने नियम हैं?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
185. हिन्दी की वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली के निर्माण हेतु संस्कृत शब्दों को प्राथमिकता देने हेतु उपयोगी शब्द ग्रहण किए जाते हैं?
(a) हिन्दी भाषा से
(b) मराठी भाषा से
(c) बंगला भाषा से
(d) सभी मान्यता प्राप्त भारतीय भाषाओं से
186. संविधान की आठवीं अनुसूची में बोडो, डोगरी, मैथिली और संथाली भाषाओं को किस वर्ष सम्मिलित किया गया?
(a) 1992 :
(b) 1993
(c) 2003
(d) 2004
187. मानक हिन्दी व्याकरण में कारक वह व्याकरण कोटि है, जो-
(a) कार्य सम्पादित करने वालों की सूचना देती है।
(b) संज्ञा या सर्वनाम के कार्यवाची प्रकार्य को बतलाती है।
(c) उद्देश्य और विधेय पदों को जोड़ती है।
(d) संज्ञा अथवा सर्वनाम पद का क्रियापद से सम्बन्ध व्यक्त करती है।
188. उच्चतम न्यायालय उच्च न्यायालयों में अधिनियमों, विधेयकों आदि के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 346
(b) अनुच्छेद 345
(c) अनुच्छेद 347
(d) अनुच्छेद 348
189. किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था?
(a) सुनीति कुमार चटर्जी
(b) भोलानाथ तिवारी
(c) काका कालेलकर
(d) उदयनारायण तिवारी
190. मथुरा में एक चौबे जी थे, जो दिल्ली शहर गए। मार्ग में गाड़ी वाले बनिया से चौबेजी की भेंट हो गई। चौबे जी उनसे बोले, अरे भइया सेठ ! कहाँ जाओगे? यह अवतरण किस बोली से संबंधित है?
(a) खड़ी बोली
(b) ब्रजभाषा
(c) अवधी
(d) भोजपुरी
191. 'भोजपुरी का शेक्सपियर' किसे कहा जाता है ?
(a) भिखारी ठाकुर
(b) भिखारीदास
(c) देव
(d) तुलसी
192. 'Worship' the rising sun' का हिन्दी रूपान्तर है-
(a) सूर्य उगना पूजा करना है
(b) चमत्कार को नमस्कार
(c) नमस्कार को चमत्कार
(d) इनमें से कोई नहीं
193. 'अपने मरे बिना स्वर्ग नहीं दीखता' वाक्य को गुजराती में क्या कहेंगे?
(a) आप मुवा बना सवर्गे न जवाय
(b) आपु मोए बगैर सुरध नं जान होंदा
(c) आपन मेल्यावांचून स्वग दिमत नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं
194. 'ते आव्यो छो' को तमिल में क्या बोलेंगे?
(a) वह आया है
(b) अवन वन्दान
(c) ओह आया है
(d) इनमें से कोई नहीं
195. मैं आम खाता हूँ (हिन्दी) को मराठी में क्या बोलेंगे ?
(a) मी आम्बा खातो
(b) मैं अम्ब खांदा हाँ
(c) अमि आम खाच्छि
(d) उपर्युक्त सभी
196. 'संस्कार' उपन्यास किसका है?
(a) यू. आर. अनंतमूर्ति
(b) रामनरेश त्रिपाठी
(c) आमि आम खाच्छि
(d) उपर्युक्त सभी
197. मराठी भाषा में 'तुम' को क्या बोलते हैं?
(a) तुम्म
(b) तुमी
(c) तूम
(d) तम्मी
198. उत्तम पुरुष बहुवचन 'हम' के लिए द्रविड़ भाषाओं में किन दो रूपों में मिलता है?
(a) मेमु, मनमु
(b) मेंम, मनम
(c) मेउ, मनमु
(d) मो, मनउ
199. 'घमण्डी का सिर नीचा होता है' का अंग्रेजी अनुवाद है-
(a) Pride goeth before a fall
(b) pride goeth offer a fall
(c) pride goeth before at fell
(d) इनमें से कोई नहीं
200. किस बोली का प्रसार भारत के बाहर सूरीनाम, फिजी, मारिशस, गयाना, त्रिनिडाड में है?
(a) अवधी
(b) भोजपुरी
(c) खड़ी बोली
(d) ब्रजभाषा
201. अंग्रेजी वाक्यांशों के सही अनुवाद का चयन करें-
According to bijak cost works out......at the market rate.
(a) बही के अनुसार बाजारू लागत मूल्य ---- आया है।
(b) बीजक के अनुसार बाजार दर के हिसाब से लागत ---- बैठती है।
(c) बाजार कीमत ------- पड़ती है
(d) बीजक ------- लागत कीमत बताता है
202. निम्न का सही उत्तर दीजिए-
Arrangement are being made to ensure timely submission of report.
(a) समयानुसार रिपोर्ट की प्रस्तुति वांछनीय है
(b) रिपोर्ट जारी करने में देरी न की जाय
(c) व्यवस्था कीजिए कि रिपोर्ट प्रकाशित हो जाय
(d) रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने की व्यवस्था की जा रही है
203. Authorization letter with specimen signature of the bearer?
(a) वाहक के नमूना हस्ताक्षर वाला प्राधिकार-पत्र
(b) वाहक के नमूना हस्ताक्षर वाला अधिकार पत्र
(c) वाहक द्वारा जारी किया गया प्राधिकार-पत्र
(d) नमूना हस्ताक्षर वाला अधिकार-पत्र
204. भावयुक्त शुद्ध अनुवाद कीजिए-
'I was over-joyed'
(a) मैं उल्लिसित था ।
(b) मैं खुशी से ऊपर था ।
(c) मेरा दिल बाग-बाग हो गया।
(d) मेरी खुशी ज्यादा थी ।
205. यदि हिन्दी प्रश्नवाचक वाक्य का उत्तर हाँ/ न में न दिया जा सके, तो उसका अंग्रेजी अनुवाद करते समय क्या शुरू करते हैं?
(a) Interrogative
(b) Auxiliary verb #
(c) Infinitive से
(d) Finite verb
206. Agenda is sent herewith.....के लिए हिन्दी में होगा।
(a) कार्यसूची साथ भेजी जा रही है
(b) तदनुसार सूचित करे
(c) सूची नीचे रखी है
(d) कार्यसूची संलग्न कीजिए
207. As mentioned therein ..... के लिए हिन्दी में होगा।
(a) जैसा कि उसमें उल्लेख किया गया है
(b) यथोक्त विषय
(c) जैसा कि बताया जा चुका है
(d) समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए
208. 'हमारा सर्वोपरि कर्तव्य है देश की सेवा करना' उपर्युक्त वाक्य के सही अंग्रेजी अनुवाद का चयन कीजिए-
(a) Our duty is to serve our country
(b) Serving of our country is our duty
(c) Our foremost duty is to serve the country
(d) Our foremost duty is to serving the country
209. A vulgar mind is one who would like to command instead of asking or requiesting.
दिये गये विकल्पों में से उपरोक्त वाक्य के सही हिन्दी अनुवाद का चयन कीजिए-
(a) एक अशिष्ट व्यक्ति कुछ कहता नहीं आदेश देता है।
(b) एक अशिष्ट व्यक्ति वह होता है, जो कहने या प्रार्थना करने की अपेक्षा आदेश देने की इच्छा रखता है।
(c) एक दुष्ट व्यक्ति प्रार्थना करने की अपेक्षा आदेश देना पसन्द करता है।
(d) एक शरारती व्यक्ति प्रार्थना की अपेक्षा आदेश देने की सोचता है।
210. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य के अंग्रेजी अनुवाद का सही विकल्प है। वैसे देखा जाए जो मोबाइल फोन निश्चित रूप में वरदान है।'
(a) If we think about it, the mobile phone is definitely an anathema
(b) If we think about it, the mobile phone is definitely NOT a boon.
(c) If we think about it, the mobile phone is definitely a boon.
(d) If we think about it, the telephone is definitely a boon.
211. सही विकल्प का चयन करें, जो दिए गए वाक्य का सही अंग्रेजी अनुवाद है-
सब भारतवासी एक होकर डट कर विपत्ति का सामना करते हैं।
(a) Some Indians face the worst crisis
(b) All the Indians stand united and fight crisis
(c) All the Indian face the worst crisis
(d) All the Indians stand united and face the good crisis
212. सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य का सही अंग्रेजी अनुवाद है।
कुछ विदेशी पक्षियों को सैर करने का बहुत शौक होता है।
(a) Some foreign birds are very fond of traveling
(b) All foreign birds are very fond of traveling
(c) Some Indian birds are very fond of travelling
(d) Some foreign birds are NOT that fond of traveling
213. सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य का सही अंग्रेजी अनुवाद है।'
हमारे कलाकारों ने पत्थरों के द्वारा यह सन्देश दिया।
(a) Some people gave this message through the stones
(b) Our artists took this message through the stones
(c) Our artists gave this message through the stones
(d) Our artists given that message through the stones
214. उसने एक मुकद्दमा दायर किया। हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए।
(a) He made a cases in the court
(b) He filed a suit
(c) He filed a cases against him
(d) He filed a guilt with him
215. उनके द्वारा अपना काम अब तक समाप्त नहीं किया गया है? हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए ।
(a) By them their work has yet not been finished
(b) Their work has not yet been finished by them
(c) Their work has not been finished yet
(d) Their works have not yet been completed by them
216. Hiring of accommodation on proposed terms not approved.
इसका हिन्दी में अनुवाद कीजिए।
(a) किराए पर स्थान का अनुमोदन नहीं मिला
(b) प्रस्तावित शर्तों पर स्थान किराए पर लेने का अनुमोदन नहीं मिला
(c) प्रस्ताव शर्त में स्थान किराए का नहीं मिला
(d) प्रस्तावित शर्तों पर स्थान किराए पर अनुमोदन नहीं मिला
217. Gopal ought to be ashamed of himself for such conduct.
इसका हिन्दी अनुवाद होगा-
(a) गोपाल को अपने आचरण पर स्वयं लज्जित होना चाहिए।
(b) गोपाल को अपना आचरण पर लज्जा करता है।
(c) गोपाल को स्वयं अपने आचरण पर लज्जित होना पड़ा।
(d) गोपाल को अपने इस आचरण पर स्वयं लज्जित होना चाहिए।
218. Grass on other side always looks greener. इसका हिन्दी अर्थ है-
(a) दूर के ढोल सुहावने लगते हैं।
(b) पेड़ धरती को सुन्दर बनाते हैं।
(c) परिवर्तन प्रकृति का नियम है।
(d) जीवन मात्र ही संघर्ष पूर्ण है।
219. शिक्षा मनुष्य जीवन की नींव है-सही अनुवाद लिखिए।
(a) Education is necessary for all
(b) Education is the foundation of our life
(c) Education leads the better nation
(d) Primary education must be free for all
220. Drawing man catches a straw का अर्थ है-
(a) डूबने वालों को तिनका सहारा देता है।
(b) डूबने वालों को भगवान बचाता है।
(c) डूबते को तिनके का सहारा।
(d) डूबने वाला खुद को बचाने को संघर्ष करता है।
224. ग्रामीण लोग यहाँ अधिकतर निरक्षर हैं। अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए ।
(a) Villagers are illiterate
(b) Maximum are illiterate in this village
(c) The villagers here mostly are illiterate
(d) The villagers here are mostly illiterate
222. The teacher was a man of fearless spirit. हिन्दी में होगा-
(a) शिक्षक एक साहसी आत्मा थे
(b) शिक्षक एक डरने वाले आदमी नहीं थे
(c) शिक्षक निर्भीक व्यक्ति थे
(d) शिक्षक किसी भूत-प्रेत को डरते नहीं थे
223. The magistrate ordered an enquiry. हिन्दी में होगा-
(a) जाँच के उद्देश्य से मजिस्ट्रेट का आदेश आया
(b) मजिस्ट्रेट ने जाँच के लिए आदेश दिया
(c) एक पूछताछ के लिए मजिस्ट्रेट आदेश दिए
(d) मजिस्ट्रेट जाँच के लिए आदेश दिए
224. Testimonial का हिन्दी अनुवाद है-
(a) अनुशंसा पत्र
(b) प्रशंसा पत्र
(c) प्रमाण पत्र
(d) परिचय पत्र
225. अधिसूचना का अंग्रेजी अनुवाद है-
(a) Statement
(b) Endoresement
(c) Enclosed
(d) Notification
226. 'AMENDMENT' के लिए सटीक हिन्दी अनुवाद है-
(a) शोधन
(b) संशोधन
(c) प्रशोधन
(d) समाशोधन
227. 'मामला अभी भी विचारणीय हैं।' -वाक्य का उचित अंग्रेजी अनुवाद क्या होगा?
(a) The matter is consideration
(b) The matter is under consideration
(c) The matter is still under consideration
(d) The matter still consideration
228. 'Application may be rejected' वाक्य का उचित हिन्दी अनुवाद क्या होगा?
(a) आवेदन अस्वीकृत किया जाए
(b) आवेदन अस्वीकार करें
(c) आवेदन स्वीकार न करें
(d) आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है
229. 'प्राधिकारी' के लिए सटीक अंग्रेजी शब्द है-
(a) OFFICER
(b) AUTHORITY
(c) LORD
(d) PROPRIETOR
230. 'ORDER' के लिए सटीक हिन्दी शब्द है-
(a) निर्देश
(b) निदेश
(c) आदेश
(d) अनुदेश
231. लिंग किस भाषा का शब्द है?
(a) हिन्दी
(c) संस्कृत
(b) अंग्रेजी
(d) जर्मन
232. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य के अंग्रेजी अनुवाद का सही विकल्प है।
विद्यार्थियों को चाहिए कि पहले योग्य बनें फिर राजनीति करें।
(a) Students should become eligible before and then do politics
(b) Students should do politics before and then be eligible
(c) Students should NOT be eligible before and then do politics
(d) Students should be eligible before and then don't do politics
233. स्वतंत्र भारत का सम्पूर्ण दायित्व आज विद्यार्थियों के ही हाथों में है।
(a) The some obligation of independent India is in the hands of the students today
(b) The entire obligation of dependent India is the hands of the students today
(c) The entire obligation of independent India is in the hands of the students today
(d) The entire obligation of independent India is on the hands of the politicians today
234. खेलों के आयोजन से खेल भावना का विकास होना स्वाभाविक ही है का सही अंग्रेजी अनुवाद है-
(a) It is artificial to develop sports spirit by organising sports
(b) It is natural to develop sports spirit by NOT organising sports
(c) It is natural to discard sports spirit by organising sports
(d) It is natural to develop sport
s spirit by organising sports
235. यदि सच्चे दिल से समाज के हित के लिए कार्य किया जाए तो समर्थन अवश्य मिलता है का अंग्रेजी अनुवाद हैं।
(a) If false work is done for the benefit of the society the support is given
(b) If true work is done for the benefit of the society then support is given
(c) If true work is done for the loss of the society then support is given
(d) If true work is done for the benefit of the our selves, then support is given
236. उद्योग तथा व्यवसाय में स्पर्धा होना स्वाभाविक है का अंग्रेजी में अनुवाद होगा-
(a) Competition in industry and business is
(b) Competition in society and business is natural
(c) Competition in industry and business is popular
(d) Competition in industry or business is natural
237. भारत को अनाज के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया गया। का सही अनुवाद कीजिए।
(a) India is made self sufficient in the grain sector
(b) India was made self-reliant in the grain sector
(c) India was made dependent in the grain sector
(d) India was make self-reliant in the grain sector
|