लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी

बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2741
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी - सरल प्रश्नोत्तर

 

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

 

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमे केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए ।

 

1. भारतीय भाषाओं में परस्पर आदान-प्रदान कब से हो रहा है?
(a) शताब्दियों से
(b) दशकों से
(c) 500 वर्ष पूर्व से
(d) 2500 वर्षों से

2. निम्न में बहुभाषी देश है-
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) म्यांमार

3. भाषाओं और संस्कृतियों के बीच अनुवाद किस रूप का कार्य कर रहा है?
(a) संवाद सेतु
(b) समाज सेतु
(c) मीडिया सेतु
(d) राजनीति सेतु

4. भाषाओं का अनुवाद करने से किसकी आवश्यकताओं की पूर्ति होती है?
(a) राजनीति की
(b) समाज की
(c) संस्कृति की नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं

5. भारतीय भाषाओं में रचित साहित्य और ज्ञान-विज्ञान के विकास में किसका विशेष महत्त्व रहा है?
(a) अनुवाद का
(b) समाज का
(c) संस्कृति का
(d) इनमें से कोई नहीं

6. साहित्यिक भाषाओं का अनुवाद से किस सौंदर्य की उत्पत्ति होती है?
(a) रसास्वादन
(b) भावुकता
(c) समाजिकता
(d) इनमें से कोई नहीं

7. निम्न में से किसने रामचरितमानस का अनुवाद अंग्रेजी में किया है?
(a) ग्रियर्सन
(b) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(c) नामवर सिंह
(d) नगेन्द्र

8. 1971 की जनगणना के अनुसार भारत में कितनी मातृभाषाएँ बोली जाती थीं?
(a) 1652
(b) 2012
(c) 1752
(d) 1472

9. निम्न में से कितनी भाषाओं को प्रमुख माना गया है? 
(a) 42
(b) 33
(c) 44
(d) 53

10. 33 प्रमुख भाषाओं में संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ उल्लिखित हैं?
(a) 224
(b) 14
(c) 28
(d) 18

11. कौन-सी भाषा संविधान में उल्लिखित नहीं है?
(a) कन्नड़
(b) उर्दू
(c) भोजपुरी
(d) डोंगरी

12. 22 भाषाओं का उल्लेख संविधान के किस भाग में है?
(a) भाग-17
(b) भाग-15
(c) भाग-2
(d) भाग-7

13. मूल संविधान में कितनी भाषाएँ थीं? 
(a) 22
(b) 14
(c) 17
(d) 21

14. 92वाँ संशोधन अधिनियम किस सन् में हुआ?
(a) 2003
(b) 2005
(c) 2010
(d) 2015

15. संविधान के 8वीं अनुसूची में कौन-सी 4 भाषाओं को शामिल किया गया है?
(a) सिंधी, मणिपुरी, नेपाली और कोंकणी
(b) सिन्धी, मणिपुरी, बोडो और डोगरी
(c) संथाली, मैथिली, सिन्धी और डोगरी
(d) संथाली, मैथिली, बोडो और डोगरी

16. किस समूह की भाषा को भारत में सबसे अधिक लोग बोलते हैं?
(a) भारतीय आर्य
(b) द्रविड़
(c) अस्ट्रो-एशियाटिक
(d) चीनी-तिब्बती

17. भारत में सबसे कम बोला जाने वाला भाषायी समूह है?
(a) इंडो-आर्यन
(b) द्रविड
(c) आस्ट्रिक
(d) चीनी-तिब्बती

18. द्रविड़ भाषाओं में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है-
(a) तमिल
(b) तेलुगू
(c) कन्नड़
(d) मलयालम

19. कौन-सी भाषा आस्ट्रिक भाषा समूह में शामिल नहीं है?
(a) संथाली
(b) मुण्डा
(c) हो
(d) ओरांव

20. किस भाषा को द्रविड़ परिवार की सभी भाषाओं की जननी कहा जाता है?
(a) तमिल
(b) तेलुगू
(c) मलयालम
(d) कन्नड़

21. किस भाषा को भारतीय आर्य भाषाओं की जननी भारतीय आर्य संस्कृति का आधार देवभाषा आदि नामों से जाना जाता है?
(a) तमिल
(b) हिन्दी
(c) संस्कृत
(d) उर्दू

22. संस्कृत में सर्वाधिक प्रभावित द्रविड़ भाषा है-
(a) तमिल
(b) तेलुगू
(c) कन्नड़
(d) मलयालम

23. भाषा के सम्बन्ध में हिन्दी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) अमीर खुसरो
(b) मलूकदास
(c) माखनलाल चतुर्वेदी
(d) ये सभी

24. भारत में प्राचीन काल से निरन्तर चली आ रही है-
(a) सामाजिकता
(b) बहुभाषिकता
(c) राजनीतिकता
(d) इनमें से कोई नहीं

25. बहुभाषिकता में किसकी बहुत बड़ी भूमिका रही है?
(a) अनुवाद की
(b) समाज की
(c) संस्कृति की
(d) मीडिया की

26. शंकराचार्य का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उड़ीसा

27. शंकराचार्य किस भाषायी समाज के थे?
(a) मलयाली
(b) तेलुगू
(c) कन्नड़
(d) मराठी

28. शंकराचार्य ने किस धर्म का प्रचार किया था?
(a) वैदिक धर्म
(b) हिन्दू धर्म
(c) जैन धर्म
(d) मुस्लिम धर्म

29. भारत के पूर्व जगन्नाथपुरी मठ किसने स्थापित किया?
(a) शंकराचार्य
(b) रामानन्द
(c) रामानुजाचार्य
(d) शंकरदेव

30. रामानुजाचार्य किस भाषा से सम्बन्धित थे?
(a) तमिल
(b) कन्नड़
(c) संस्कृत
(d) हिन्दी

31. मलयालम भाषी निम्बार्काचार्य ने वृन्दावन में रहकर किस सम्प्रदाय की अलख जगाई?
(a) कृष्ण और राधा सम्प्रदाय की
(b) ब्रह्म सम्प्रदाय की
(c) राधा वल्लभ सम्प्रदाय की
(d) इनमें से कोई नहीं

32. रामानुजाचार्य का समय क्या रहा है?
(a) 13वीं - 14वीं शताब्दी
(b) 14वीं - 15वीं शताब्दी
(c) 16वीं - 17वीं शताब्दी
(d) इनमें से कोई नहीं

33. मध्वाचार्य किस भाषा से सम्बन्धित थे?
(a) तमिल
(b) तेलुगू
(c) कन्नड़
(d) हिन्दी

34. दक्षिण का शृंगेरी मठ किससे सम्बन्धित है?
(a) शंकराचार्य
(b) रामानन्द
(c) तुलसीदास
(d) राघवानन्द

35. किन कार्यक्षेत्रों में द्विभाषिकता की स्थिति बनी हुई है?
(a) बैंकिंग
(b) जनसंचार
(c) शिक्षा
(d) उपर्युक्त सभी

36. भाषाओं के आदान-प्रदान की समस्या का समाधान कैसे संभव हो सकता है?
(a) अनुवाद से
(b) मीडिया से
(c) जनसंचार से
(d) समाज से

37. भारत जैसे बहुभाषी देश में एकता और अखण्डता को सुरक्षित और सुदृढ़ बनाये रखने के लिए किसकी आवश्यकता है?
(a) समाज की
(b) अनुवाद की
(c) मीडिया की
(d) इनमें से कोई नहीं

38. भारतीय भाषाएँ समसंरचनात्मक और --- भाषाएँ हैं।
(a) समसांस्कृतिक
(b) समराजनीतिक
(c) समसामाजिक
(d) इनमें से कोई नहीं

39. भारतीय भाषाओं में किसके दर्शन निहित हैं?
(a) शब्दपरक
(b) अर्थपरक
(c) रूपपरक
(d) उपर्युक्त सभी

40. भारतीय भाषाओं की शब्द सम्पदा मुख्यतः किससे विकसित हुई है?
(a) संस्कृत से
(b) कन्नड़ से
(c) अपभ्रंस से
(d) अवहट्ट से

41. संस्कृत का 'उत्थान' शब्द किन भाषाओं में प्रयुक्त होता है?
(a) हिन्दी
(b) असमिया
(c) उडिया
(d) उपर्युक्त सभी में

42. 'उत्थान' शब्द को तमिल में क्या कहते हैं?
(a) उत्तानम्
(b) उत्ताना
(c) उतनामा
(d) इनमें से कोई नहीं

43. तेलुगू में भगवान के लिए किस शब्द का उपयोग हुआ है?
(a) पाप - लता लावित्र
(b) पाप-ताल लावण्य
(c) ताल - पाप लावित्र
(d) इनमें से कोई नहीं

44. 'पाप - लता - लावित्र' का क्या अर्थ हैं?
(a) पाप रूपी लता के लिए लावित्र
(b) पाप रूपी बेल के लिए इत्र
(c) पाप रूपी ताल हेतु लावित्र
(d) इनमें से कोई नहीं

45. ' लावित्र' शब्द का अर्थ हो सकता है?
(a) हँसिया
(b) लोहा
(c) बढ़ई
(d) बेलन

46. 'आर्य-द्रविड़ भाषा परिवारों का सम्बन्ध' नामक निबन्ध किस लेखक का है?
(a) रामविलास शर्मा
(b) डॉ. नगेन्द्र
(c) कामता प्रसाद गुरु
(d) माता प्रसाद गुप्त

47. राम विलास शर्मा ने 'आर्य द्रविड़ भाषा परिवारों के सम्बन्ध' में किस विद्वान का जिक्र किया है?
(a) आंद्रोनोव
(b) रूसो
(c) टाल्स्टाय
(d) उपर्युक्त सभी

48. हिन्दी में 'अपराध' शब्द को तमिल में किस अर्थ में प्रयोग होता है?
(a) कष्ट
(b) दुःख
(c) प्रसन्नता
(d) जुर्माना

49. मलयालम में 'कल्याणम्' शब्द विवाह के अर्थ में प्रयुक्त होता है, जबकि हिन्दी में इसका प्रयोग होता है-
(a) भलाई
(b) प्रसन्नता
(c) दुःख
(d) इनमें से कोई नहीं

50. हिन्दी में 'तू' सर्वनाम को तमिल में कैसे प्रयुक्त होता है?
(a) नी
(b) नि
(c) नि:
(d) निस्

51. तेलुगू में 'वाडु' शब्द कौन से लिंग हैं?
(a) स्त्रीलिंग
(b) पुल्लिंग
(c) नपुंसक लिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

52. आर्य परिवार में पंजीवी 'तू' और तुसी (आप) क्या है?
(a) सर्वनाम
(b) संज्ञा
(c) क्रिया
(d) विशेषण

53. मराठी भाषा में 'तुम' के लिए कौन-सा शब्द मिलता है?
(a) तुमी
(b) तुम
(c) तम्
(d) तुमा

54. किस भाषा में लिंग विधान नहीं है?
(a) गुजराती
(b) मराठी
(c) हिन्दी
(d) बांग्ला

55. असमिया में लिंग विधान है-
(a) है 
(b) नहीं है
(c) है भी नहीं भी
(d) इनमें से सभी

56. हिन्दी और पंजाबी में कितने लिंग होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक भी नहीं
(d) उपर्युक्त सभी

57. आर्य, द्रविड़ और तिब्बती-बर्मी परिवार की भाषाओं की संरचना का स्वरूप कैसा है?
(a) कर्ता + कर्म + क्रिया
(b) कर्ता + क्रिया + कर्म
(c) कर्म + कर्त्ता + क्रिया
(d) क्रिया + कर्म + कर्ता

58. रंजक क्रियाएँ मूलतः किस भाषा में प्रयुक्त होती हैं?
(a) कन्नड़
(b) तमिल
(c) हिन्दी
(d) द्रविड़

59. 'लोकोक्तियों का विशेष योगदान होता है-
(a) लोक साहित्य में
(b) हिन्दी साहित्य में
(c) तमिल साहित्य में
(d) मराठी साहित्य में

60. तेलुगू में मामा के लड़के को क्या कहा जाता है?
(a) बावा
(b) बाबा
(c) वाबा
(d) नाबा

61. समरसता के पीछे किसकी भूमिका रही है?
(a) अनुवाद की
(b) मीडिया की
(c) संचार की
(d) राष्ट्र की

62. तमिल भाषी परिवार में लड़कियाँ अपने भाई की पत्नी को किस नाम से सम्बोधन करती हैं?
(a) इनम्मा
(b) इनक्मा
(c) इबनमा
(d) इनमें से कोई नहीं

63. भारत एक बहुभाषी और ----- देश है।
(a) बहुसांस्कृतिक
(b) बहुराजनीतिक
(c) बहुपरिवेषक
(d) इनमें से कोई नहीं

64. विश्व साहित्य, ज्ञान-विज्ञान, वाणिज्य-व्यापार, धर्म प्रचार आदि में किसके सहयोग से प्रासंगिकता और महत्त्व में वृद्धि हो रही है?
(a) अनुवाद से
(b) समाज से
(c) मीडिया से
(d) संचार से

65. 'मी आम्बा खोतो' का हिन्दी में अनुवाद है-
(a) मैं आम खाता हूँ
(b) मैं आम खाती हूँ
(c) मैं आम खाऊँगा
(d) मैं आम खाऊँगी

66. 'होंदा' और 'मोए' किस भाषा के शब्द हैं?
(a) डोंगरी
(b) कन्नड़
(c) तमिल
(d) हिन्दी

67. 'अवनु (कन्नड़) का तेलुगू में अनुवाद है-
(a) अवना
(b) वाडू
(c) वानु
(d) इनमें से कोई नहीं

68. 'समान्तर कोश' के रचयिता हैं-
(a) श्री अरविन्द कुमार
(b) अरविन्द घोष
(c) रविन्द्रनाथ टैगोर
(d) भीमराव अम्बेडकर

69. 'समान्तर कोश' का प्रकाशन किसके द्वारा किया गया था ?
(a) साहित्य अकादमी
(b) नेशनल बुक ट्रस्ट
(c) साहित्य सम्मेलन
(d) इनमें से कोई नहीं

70. 'समान्तर कोश' का प्रकाशन वर्ष क्या है?
(a) 1996
(b) 1967
(c) 1968
(d) 1976

71. भारतीय भाषाओं का 'समांतर कोश' में कितने खण्ड हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

72. समांतर कोश को सर्वप्रथम किससे भेंट किया गया था?
(a) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(b) एस. राधाकृष्णन
(c) ए. पी. जे. अबुल कलाम
(d) जवाहरलाल नेहरू

73. 'समान्तर कोश' कितने पृष्ठों का था?
(a) 1600
(b) 1800
(c) 1900
(d) 1700

74. 'समान्तर कोश' के प्रथम संस्करण की कितनी प्रतियाँ छपी थीं?
(a) 5000
(b) 6000
(c) 7000
(d) 10,000

75. 'समान्तर कोश' की पुनरावृत्ति कब हुई?
(a) छह माह के भीतर
(b) 8 माह के भीतर
(c) 10 माह के भीतर
(d) इनमें से कोई नहीं

76. 2011 में हिन्दी अकादमी (दिल्ली) का सर्वोच्च शलाका सम्मान किसे प्रदान किया गया था ?
(a) श्री अरविन्द कुमार
(b) अम्बेडकर
(c) विश्वनाथ त्रिपाठी
(d) हरदेव बाहरी

77. 'समान्तर कोश' में 'शिव' के कितने पर्याय थे?
(a) 700
(b) 8008
(c) 500 abo
(d) इनमें से कोई नहीं

78. 'समान्तर कोश' के शीर्शकों की संख्या घटकर कितनी रह गई है?
(a) 988
(b) 790
(c) 788
(d) 688

79. पूर्व में 'समान्तर कोश' के कुल शीर्षकों की संख्या थी?
(a) 1200
(b) 1100
(c) 1000
(d) 1525

80. 'समान्तर कोश' में उपशीर्षकों की संख्या कितनी थी?
(a) 23.459
(b) 24.750
(c) 25.720
(d) 23.760

81. 'वृहत् समान्तर कोश' में उपशीर्षकों की संख्या है-
(a) 24.562A
(b) 25.562
(c) 36,000
(d) 7,250

82. पुनरीक्षण की प्रक्रिया में वृहत समान्तर कोश में कितने क्रौस रेफरेंस सम्मिलित किए गए हैं?
(a) 62,371
(b) 62,372
(c) 65,000
(d) 70,562

83. पहले समान्तर कोश में उपशीर्षकों के परस्पर सम्बद्ध तथा विपरीत क्या नहीं थे?
(a) क्रौस रैफरेंस
(b) रैफरेंस
(c) क्रो-क्रो रेंग्टन
(d) ये सभी

84. वृहत समान्तर कोश में शिव के पर्यायों की संख्या है?
(a) 2,519
(b) 2500
(c) 2400
(d) 3000

85. "कोश वह ग्रंथ है जिसमें विशेष क्रम से शब्द दिए हों और उनके आगे अर्थ दिए हों।" यह परिभाषा किस कोश के अनुसार है-
(a) मानक हिन्दी कोश
(b) हिन्दी शब्द सागर
(c) ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी
(d) उपर्युक्त सभी

86. 'कोश' मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2
 
687. निम्न में से 'कोश' का प्रकार है-
(a) व्यक्तिकोश
(b) पुस्तककोश
(c) भाषाकोश
(d) उपर्युक्त सभी

88. 'वृहद् पर्यायवाची कोश' के लेखक हैं-
(a) डॉ. भोलानाथ तिवारी
(b) अरविन्द कुमार
(c) गांधी जी
(d) अरविन्द घोष

89. कौन सा महाकोश हमारे वैश्विक समाज का दर्पण बन गया है?
(a) वृहद् समान्तर कोश
(b) वृहद् पर्यायवाची कोश
(c) शब्दकोश
(d) इनमें से कोई नहीं

90. स्वीट्जरलैण्ड' का अन्य नाम क्या है?
(a) स्वीस
(b) सुईस
(c) स्वीजक
(d) उपर्युक्त सभी

91. 'स्वीट्जरलैण्ड' को जर्मन भाषा में क्या कहते हैं?
(a) श्फीट्स
(b) सुईस
(c) हेलवेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं

92. स्पेन के लोग अपने देश को क्या कहते हैं?
(a) अंदलुस
(b) ऐस्पान्या
(c) इपानिया
(d) इनमें से कोई नहीं

93. 'बुलफाइटिंग' खेल का सम्बन्ध किस देश से है?
(a) फ्रांस
(b) यू. एस. ए.
(c) स्पेन
(d) इटली

94. अरब लोग 'स्पेन' देश को क्या कहते हैं?
(a) अंदलुस
(b) ऐस्पान्या
(c) श्पानिया
(d) इनमें से कोई नहीं

95. किस देश को लैटिन में श्पानिया कहते हैं?
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) इटली
(d) स्वीडन

96. 'जिन्दगी न मिलेगी दोबारा' फिल्म में किस देश के बुलफाइटिंग को दिखाया गया है?
(a) स्पेन
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) स्वीस

97. किस देश के लोग सबसे ज्यादा सैर करना पसन्द करते हैं?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) भारत
(d) स्वीस

98. 'हेलवेशिया' लैटिन में किस देश को कहा जाता है?
(a) स्वीट्जरलैण्ड
(b) स्पेन
(c) इंग्लैण्ड
(d) जर्मनी

99. शब्दकोश में निम्न में से सर्वप्रथम आने वाला शब्द है-
(a) एक्का
(b) एकादशी
(c) एकार
(d) एकोदर

100. हिन्दी शब्दकोश में 'क्ष' का क्रम इनमें से किस वर्ण के बाद आता है?
(a) ह
(b) छ
(c) क
(d) ष

101. शब्दकोश में निम्न में से सबसे अंत आने वाला शब्द है-
(a) उदाहरण
(b) उदय
(c) उदार
(d) उत्साह

102. 'शब्दकोश में श्रद्धा शब्द किस शब्द के पहले आएगा?
(a) शासन
(b) शौर्य
(c) श्याम
(d) श्रमिक

103. हिन्दी शब्दकोश में ज्ञान शब्द कहाँ मिलेगा?
(a) क वर्ग के वर्णों में
(b) च वर्ग के वर्णों में
(c) प वर्ग के वर्गों में
(d) ट वर्ग के वर्णों में

104. साहित्य संस्कृति विज्ञान आदि क्षेत्रों के महान व्यक्तियों के व्यक्तित्व की जानकारी किस कोश में संकलित है?
(a) साहित्य कोश में
(b) चरित्र कोश में
(c) विश्व ज्ञान कोश में
(d) शब्दकोश में

105. संदर्भ ग्रंथ जानकारियों का सिलसिलेवार संकलन किसके अनुसार होता है?
(a) शब्दकोश के नियमों के अनुसार
(b) वर्णमाला के अनुसार
(c) जानकारियों के महत्व के अनुसार
(d) रचनाओं के अनुसार

106. संकेत अक्षर अ. क्रि. का क्या अर्थ है ?
(a) अव्यय की क्रिया
(b) अव्यय एवं क्रिया
(c) अकर्मक क्रिया
(d) सकर्मक क्रिया
 
107. हिन्दी शब्दकोश में लगभग कितने शब्द हैं?
(a) पचास हजार से अधिक
(b) पांच लाख से अधिक
(c) पचास लाख से अधिक
(d) पांच हजार से अधिक

108. किसी शब्द कोश में स्थान नहीं मिलता है?
(a) जब उसके अर्थों को समाज द्वारा मान्यता मिल जाए
(b) जब वह समाज में अपना स्थान प्राप्त कर ले....
(c) जब वह किसी विशिष्ट अर्थ का द्योतक हो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

109. चरित्रकोश को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) विश्वज्ञान कोश
(b) संदर्भकोश
(c) समान्तर कोश
(d) व्यक्तिकोश

110. संदर्भ ग्रंथ को किसके समान माना जाता है?
(a) सागर में मोती के समान
(b) बहुमूल्य स्वर्ण के समान
(c) गागर में सागर के समान
(d) शास्त्रों के समान

111. ऐसा ग्रंथ जिसमें शब्दों की वर्तनी उसकी व्युत्पत्ति, व्याकरण, निर्देश, अर्थ, परिभाषा, प्रयोग आदि का सन्निवेश होता है?
(a) संदर्भ ग्रंथ
(b) विश्व ज्ञानकोश
(c) चरित्र कोश
(d) शब्दकोश

112. शब्दकोश कितने प्रकार के होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

113. निम्न में से कौन-सा शब्दकोश का प्रकार नहीं है?
(a) एक भाषा कोश
(b) द्विभाषा कोश
(c) बहुभाषा कोश
(d) त्रिभाषा कोश

114. शब्दकोश किन शब्दों से मिलकर बना है?
(a) शब्दको + श
(b) शब्द + अकोश
(c) शब्द + कोश
(d) शब्द + कोष

115. संस्कृत में शब्दकोश के लिए प्रयुक्त शब्द कौन-सा है?
(a) विन्घण्टु
(b) नाममाला
(c) अभिधान
(d) उपर्युक्त सभी

116. अमरसिंह के प्रसिद्ध 'अमरकोश' का मूलनाम क्या था?
(a) लिंगानुशासन
(c) शब्दानुशासन
(b) हिन्दी शब्दानुशासन
(d) इनमें से कोई नहीं

117. भाषा कोश मुख्यतः कितने प्रकार का होता है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

118. कौन-सा प्रकार भाषा कोश का है?
(a) वर्णनात्मक
(b) ऐतिहासिक
(c) तुलनात्मक
(d) इनमें से सभी

119. हिन्दी में नागरी प्रचारिणी सभा का 'हिन्दी शब्द सागर' किस कोश का उदाहरण है?
(a) वर्णनात्मक
(b) ऐतिहासिक
(c) तुलनात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं

120. संस्कृत का 'मोनियर विलियम्स कोश' किस प्रकार का कोश है?
(a) वर्णनात्मक
(b) ऐतिहासिक
(c) तुलनात्मक
(d) उपर्युक्त सभी

121. अंग्रेजी की आक्सफोर्ड डिक्शनरी' किस कोश के अंतर्गत आती है?
(a) ऐतिहासिक
(b) वर्णनात्मक
(c) तुलनात्मक
(d) उपर्युक्त सभी

122. तुलनात्मक कोश है-
(a) अंग्रेजी - हिन्दी-कोश
(b) हिन्दी - अंग्रेजी - पारिभाषिक कोश
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

123. 'खालिक बारी' हिन्दी-फारसी कोश के रचनाकार हैं-
(a) अमीर खुसरो
(b) नानकदेव
(c) शंकरदेव
(d) इनमें से कोई नहीं

124. कौन-सा कोश अंग्रेजी के थिसारस का लिप्यंतरण है?
(a) शब्दकोश
(b) समांतर कोश
(c) चरित्र कोश
(d) ज्ञान कोश

125. थिसारस का अर्थ है-
(a) खजाना
(b) कोशागार
(c) गोदाम
(d) उपर्युक्त सभी

126. थिसारस शब्द का प्रथम प्रयोग किसने किया?
(a) पीटर माई राजेट
(b) एडिसन
(c) रूसो
(d) प्रेमचन्द

127. 'हिन्दी मुहावरे कोश' के लेखक हैं-
(a) रामदहिन मिश्र
(b) डॉ. नगेन्द्र
(c) प्रेमचन्द
(d) उपयुक्त सभी

128. मसलनामा (लोकोक्ति कोश) के रचनाकार हैं-
(a) अमीर खुसरो
(b) जायसी
(c) अबुल हसन
(d) मीर कासिम

129. हिन्दी मुहावरा कोश के लेखक हैं-
(a) भोलानाथ तिवारी
(b) नागेन्द्र
(c) अज्ञेय
(d) नामवर सिंह

130. किसी विषय से सम्बद्ध और विपरीत भावों के शब्दों को भी उनके निकट किस कोश में रखा जाता है?
(a) समान्तर कोश
(b) चरित्र कोश
(c) विश्वकोश
(d) शब्दकोश

131. किस कोश में नई तरह के भाव मिल जाते हैं?
(a) शब्दकोश
(b) समान्तर कोश
(c) विश्वकोश
(d) उपर्युक्त सभी

132. किस कोश में थिसारस के अनुसार विषयानुक्रम अपनाया गया है?
(a) वृहद पर्यायवाची कोश
(b) शब्दकोश
(c) विश्वकोश
(d) चरित्र कोश

133. 1996 में प्रकाशित कोश है-
(a) समान्तर कोश
(b) विश्वकोश
(c) शब्दकोश
(d) इनमें से कोई नहीं

134. 'समान्तर कोश' के निर्माण में श्री अरविन्द कुमार ने कितने वर्ष लगाये थे?
(a) 20 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 19 वर्ष

135. केन्द्रीय हिन्दी संस्थान का सुब्रह्मन्य भारती पुरस्कार' किसे प्रदान किया गया था?
(a) एस. राधाकृष्णन
(b) श्री अरविन्द कुमार
(c) वल्लभ भाई पटेल
(d) हरदेव बाहरी

136. समाज को सम्पर्क सूत्र में बांधने और एकीकृत राष्ट्र के रूप में संगठित करने के लिए किसकी आवश्यकता होती है?
(a) रचनात्मक अनुवाद
(b) पद्मात्मक अनुवाद
(c) संरचनात्मक अनुवादं
(d) इनमें से कोई नहीं

137. किस समाज के लोगों को सामाजिक-सांस्कृतिक स्तर पर भी एकता के पिरोना आवश्यक है?
(a) एक भाषी
(b) बहुभाषी
(c) त्रिभाषी
(d) इनमें से सभी

138. 'मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा' यह गीत किसमें प्रसारित होता था?
(a) टेलीविजन
(b) रेडियो
(c) कम्प्यूटर
(d) इनमें से कोई नहीं

139. कौन सा गीत भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का गीत है?
(a) जोगी जी धीरे-धीरे
(b) जिन्दगी की नई राहें
(c) मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा
(d) इनमें से कोई नहीं

140. विभिन्न भाषा भाषियों को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में कौन बड़ी सहजता से बाँध देता है?
(a) अनुवाद
(b) विश्वकोश
(c) समाज
(d) मीडिया

141. बांग्ला में 'इउरोप' कहा जाता तो हिन्दी में इसे क्या कहेंगे?
(a) यूरोप
(b) यूराल
(c) यूगांडा
(d) रोप

142. मराठी में तिबेठ का हिन्दी अनुवाद है-
(a) तिबाता
(b) तिब्बत
(c) तीबत
(d) इनमें से कोई नहीं

143. हिन्दी में मेहता का गुजराती में अनुवाद क्या होगा?
(a) महेता
(b) माहेत
(c) महत
(d) उपर्युक्त सभी

144. 'आपणंक वयस केते ?' का हिन्दी में अनुवाद है-
(a) आपकी उम्र क्या ? कितनी है
(b) आपकी वयस कितनी
(c) वयस है कितनी
(d) इनमें से कोई नहीं

145. 'एइ घरटार भाडा कत?' किस भाषा से सम्बन्धित है?
(a) बांग्ला
(b) उड़िया
(c) हिन्दी
(d) गुजराती

146. 'आपणंक वयस केते?' किस भारतीय भाषा से है?
(a) उड़िया
(b) गुजराती
(c) कन्नड़
(d) तमिल

147. 'वेटिंग रूम एल्लि?' का सम्बन्ध किस भाषा से है?
(a) तमिल
(b) मलयालम
(c) कन्नड़
(d) हिन्दी

148. कन्नड़ में पति या मालिक कहते हैं जबकि हिन्दी में पूजा पाठ करने वाले को क्या कहते हैं?
(a) यजमान
(b) जजमान
(c) महाजन
(d) इनमें से कोई नहीं

149. 'अवसरम् ' किस भाषा का शब्द है?
(a) तमिल
(b) कन्नड़
(c) हिन्दी
(d) गुजराती

150. माथा (गुजराती) शब्द का अर्थ है-
(a) सिर
(b) सर
(c) सक
(d) उपर्युक्त सभी

151. उद्भट (बांग्ला ) शब्द का अर्थ क्या है?
(a) अद्भुत
(b) विचित्र
(c) सुन्दर
(d) इनमें से कोई नहीं

152. तेलगू में यजमान को क्या कहते हैं?
(a) पति/ मालिक
(b) ईश्वर
(c) पुरोहित
(d) उपर्युक्त सभी

153. 'सड़ना' किस भाषा का शब्द है-
(a) पंजाबी
(b) कन्नड़
(c) तमिल
(d) तेलुगू

154. 'द्रांक्षे आबंट होणें' किस भाषा से सम्बन्धित है?
(a) हिन्दी
(b) गुजराती
(c) मराठी
(d) बांग्ला

155. किसका अनुवाद सपाट भाषा में अच्छा नहीं होता है?
(a) लोकोक्तियों का
(b) तत्सम शब्दों का
(c) देशज शब्दों का
(d) उपर्युक्त में सभी

156. 'काबू' किस भाषा का शब्द है?
(a) उडिया
(b) पंजाबी
(c) गुजराती
(d) कन्नड़

157. 'सड-गल जाना' किस शब्द का अर्थ है?
(a) गलनां
(b) सड़ना
(c) खुशबू
(d) जोत

158. 'साड़ी का पल्ला' किस शब्द का अर्थ होता है?
(a) आँचल
(b) आंगन
(c) अंचल
(d) इनमें से कोई नहीं

159. 'आँखिर कंटा होश' किस भाषा से सम्बन्धित है?
(a) उड़िया
(b) कन्नड़
(c) पंजाबी
(d) गुजराती

160. 'पशु' शब्द किस भाषा का है?
(a) तमिल
(b) कन्नड़
(c) गुजराती
(d) पंजाबी

161. विभिन्न भारतीय भाषाओं के बीच अनुवाद में कौन-सी भांषा सेतु भाषा का काम कर रही है?
(a) हिन्दी
(b) कन्नड़
(c) गुजराती
(d) मराठी

162. किन भाषाओं के बीच परस्यर शब्दकोश सम्भवता नहीं है?
(a) कन्नड़
(b) गुजराती
(c) मलयालम
(d) उपर्युक्त सभी

163. किस भाषा का शब्दकोश उपलब्ध है?
(a) हिन्दी
(b) असमिया
(c) तमिल
(d) पंजाबी

164. व्यापारी और पंडे पुजारी पुराने जमाने से वाणिज्यिक और सांस्कृतिक धार्मिक क्रिया-कलाप में किस भाषा का इस्तेमाल करते आ रहे हैं?
(a) हिन्दी
(b) तमिल
(c) पंजाबी
(d) तेलुगू

165. कौन - सी भाषा सम्पर्क भाषा के रूप में प्रयोग की जाती है?
(a) कन्नड़
(b) हिन्दी
(c) मराठी
(d) गुजराती
 
166. 'वही' किस भाषा का शब्द है?
(a) उडिया
(b) पंजाबी
(c) मराठी
(d) तेलुगू

167. हिन्दी पर सामासिक संस्कृति के वहन का दायित्व संविधान के किस अनुच्छेद में निर्धारित है?
(a) 345
(b) 347
(c) 349
(d) 351

168. 'आभाकास भोक' किस भाषा से सम्बन्धित है?
(a) मराठी
(b) तमिल
(c) कन्नड़.
(d) पंजाबी

169. 'आँख का कांटा होना' किस भाषा से है?
(a) हिन्दी
(b) कन्नड़
(c) पंजाबी
(d) मराठी

170. किस भाषा का शब्दकोश उपलब्ध नहीं है?
(a) पंजाबी
(b) कन्नड़
(c) गुजराती
(d) उपर्युक्त सभी

171. राष्ट्रभाषा और सम्पर्क भाषा के रूप में किस भाषा को स्वीकार किया गया है?
(a) हिन्दी
(b) कन्नड़
(c) मराठी
(d) पंजाबी

172. वह भाषा जो जन-जन के बीच में सम्पर्क का माध्यम बनती है? वह भाषा कहलाती है-
(a) सम्पर्क भाषा
(b) राजभाषा
(c) राष्ट्रभाषा
(d) उपर्युक्त सभी

173. दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, मद्रास की स्थापना किसने की?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) महात्मा गाँधी
(c) सत्यनारायण
(d) विनोबा भावे

174. राजभाषा संकल्प कब पारित हुआ?
(a) 1949
(b) 1968
(c) 1950
(d) 1955

175. चूठिस बुछिथ चूठ रंग रटान' किस भाषा से सम्बन्धित है?
(a) कश्मीरी
(b) मराठी
(c) पंजाबी
(d) हिन्दी

176. पारिभाषिक शब्दावली के विकास पर किस भाषा पर जोर दिया गया है?
(c) हिन्दी
(a) मराठी
(b) गुजराती
(d) तेलुगू

177. पारिभाषिक शब्द 'दूरभाष' किस भाषा से लिया गया है?
(a) हिन्दी
(b) तेलुगू
(c) पंजाबी
(d) कन्नड़

178. बांग्ला में टेलीफोन के लिए किस शब्द का अधिक चलन है?
(a) दूरभाष
(b) टेलीविजन
(c) रेडियो
(d) संचार

179. 'मेडू' शब्द किस भाषा से सम्बन्धित है?
(a) कन्नड़
(b) तेलुगू
(c) तमिल
(d) मलयालम

180. कौन-सा शब्द सर्वभारतीय बन गया है?
(a) आकाशवाणी
(b) दूरदर्शन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

181. कौन से शब्द सारे भारत में प्रचलित हो चुके हैं?
(a) धरना
(b) हड़ताल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

182. 'अभिमान' किस भाषा का शब्द निर्धारित है?
(a) बांग्ला
(b) कन्नड़
(c) मराठी
(d) गुजराती

183. 'मालकिन' किस भाषा का शब्द निर्धारित है?
(a) कन्नड़
(b) बांग्ला
(c) तमिल
(d) तेलुगू

184. अतीत (तमिल) का अर्थ है-
(a) बहुत, बड़ा
(b) बहुत ज्यादा
(c) ज्यादा, बड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं

185. सत्ताधारी लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा है-
(a) मानक भाषा
(b) राजभाषा
(c) राष्ट्रभाषा
(d) इनमें से कोई नहीं

186. मुहर्रम का बांग्ला भाषा में क्या कहते हैं?
(a) मरहम
(b) मुरहम
(c) मरहूम
(d) मरहेम

187. 'जिला' को मराठी में क्या बोलते हैं?
(a) जिल्ला
(b) जिल्ली
(c) जिलाई
(d) जुल्ल

188. 'पॉलिश' को गुजराती में क्या कहते हैं?
(a) पालिश
(b) पालीश
(c) पल्लस
(d) पलाई

189. राष्ट्रीय स्तर का कोई संदेश, सूचना हेतु किस भाषा का प्रयोग किया जाता है?
(a) हिन्दी
(b) कन्नड़
(c) तेलुगू
(d) तमिल

190. 'भारत भाग्य विधाता' राष्ट्रीय गान के लेखक हैं?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) प्रसाद
(c) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(d) उपर्युक्त सभी

191. 'वंदे मातरम् ' का जनक कौन है?
(a) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(b) रविन्द्र नाथ
(c) महात्म गांधी
(d) अम्बेडकर

192. 'हिमाद्रि तुंग श्रृंग से' नामक गीत के लेखक हैं-
(a) प्रसाद
(b) निराला
(c) रविन्द्रनाथ
(d) हरिश्चन्द्र

193. 'रोअहू सब मिलिकै आवहु भारत भाई' गीत के लेखक कौन हैं?
(a) भारतेन्दु
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) निराला
(d) दिनकर

194. 'सौदि आरब' किस भाषा से सम्बन्धित है?
(a) तमिल
(b) तेलुगू
(c) बांग्ला
(d) कन्नड़

195. दशेरा' किस भाषा का शब्द है?
(a) गुजराती
(b) हिन्दी
(c) तमिल
(d) मलयालम

196. मराठी शब्द है-
(a) ऊर्वशी
(b) उर्वशी
(c) उरवशी
(d) उपर्युक्त सभी

197. बांग्ला में 'पेरिस' शब्द को क्या बोलते हैं?
(a) प्यारिस
(b) प्योरस
(c) रसपो
(d) रिसपो

198. 'कालिकी बुद्धि चेंधुट' किस भाषा से सम्बन्धित है?
(a) तेलुगू
(b) कन्नड़
(c) हिन्दी
(d) मराठी

199. 'चोखे' शब्द है-
(a) बांग्ला का
(b) हिन्दी का
(c) कन्नड़ का
(d) मराठी का

200. महाकवि सुब्रमण्यम भारती किस भाषा के साहित्यकार थे?
(a) तमिल
(b) कन्नड़
(c) गुजराती
(d) हिन्दी

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book