लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी

बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2741
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी - सरल प्रश्नोत्तर

 

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

 

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए ।

 

1. 'साहित्य का श्रेय और प्रेय' निबन्ध के लेखक हैं-
(a) जैनेन्द्र कुमार
(b) प्रेमचन्द
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) अज्ञेय

2. 'त्यागपत्र' उपन्यास के लेखक हैं-
(a) प्रेमचन्द
(b) जैनेन्द्र
(c) प्रसाद
(d) वृन्दावन लाल वर्मा
 
3. 'त्यागपत्र' उपन्यास का अंग्रेजी अनुवाद 'द रैजिग्नेशन' नाम से किसने किया है?
(a) एस. एच. वात्स्यायन
(b) प्रेम कुमार धूमिल
(c) नेही वन्दीजन
(d) मुक्तिबोध

4. ज्ञान विज्ञान का साहित्य अभिधात्मक और -----होता है।
(a) एकार्थक
(b) अनुकार्थक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) अनेकार्थक

5. सर्जनात्मक साहित्य मुख्यतः ......... होता है। 
(a) व्यंजनात्मक
(b) अभिधात्मक
(c) एकार्थक
(d) समस्यात्मक

6. सामान्यतः जिसे हम भाषा कहते हैं, वह हमारे किस मन की उपज है?
(a) चेतन
(b) अचेतन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) गूढ़

7. 'सूरज मुखी अंधेरे के' उपन्यास की रचयिता हैं-
(a) उषा प्रियंवदा
(b) कृष्णा सोबती
(c) मृदुला गर्ग
(d) मंजुल भगत

8. 'ब्लॉसम्म इन डार्कनेस' का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया?
(a) कविता नागपाल
(b) मृदुला गर्ग
(c) मैत्रेयी पुष्पा
(d) मन्नू भण्डारी

9. 'ब्लॉसम्म इन डार्कनेस' अंग्रेजी अनुवाद किस उपन्यास का है?
(a) काठ का गुलाब
(b) सूरजमुखी अँधेरे के
(c) त्यागपत्र
(d) परख

10. 'ब्लासम्स इन डार्कनेस' की लेखिका हैं-
(a) कविता नागपाल
(b) कृष्णा सोबती
(c) मृदुला गर्ग
(d) मैत्रेयी पुष्पा

11. 'सूरजमुखी अँधेरे' उपन्यास की नायिका है-
(a) सुरेखा
(b) रत्ती
(c) सिलिया
(d) निर्मला

12. 'सड़क के साथ-साथ ठण्डी भरी लकड़ी के जंगल को बर्फ की तह ने ढाँप रखा था।" यह उक्ति किस उपन्यास की है?
(a) आवाँ
(b) गोदान
(c) सूरजमुखी अँधेरे के
(d) उपर्युक्त सभी

13. 'द काउ ऑफ द बैरिकेड्स' के कहानीकार हैं-
(a) राजा राव
(b) कमला देसाई
(c) मन्नू भण्डारी
(d) महाश्वेता देवी

14. 'इंडिया-ए-फेबल' कहानी के लेखक हैं-
(a) रवीन्द्र कालिया
(b) राजा राव
(c) भूपेन हजारिका
(d) इनमें से कोई नहीं

15. 'द काउ ऑफ द बैरिकेड्स' का हिन्दी अनुवाद किसने किया?
(a) विमला मोहन
(b) मन्नू भण्डारी
(c) कृष्णा सोबती
(d) माया राठौर

16. 'गाय मोर्चे पर ' अनुवादित करने वाली कहानी किस लेखिका की है?
(a) विमला मोहन
(b) मैत्रेयी पुष्पा
(c) मृदुला गर्ग
(d) शकुन्तला

17. 'इंडिया-ए-फेबल' हिन्दी अनुवाद है-
(a) भारत एक बाद
(b) भारत : एक पहेली
(c) (a) और (b) दोनों
(d) भारत एक समझ

18. निम्न में से किसको कृतिकार का दायित्व निभाते हुए मूल को निहितार्थ की लक्ष्य-भाषा में पुनः सर्जन करनी होती है?
(a) अनुवादक को
(b) मीडिया को
(c) समाज को
(d) इनमें से कोई नहीं

19. " तब तक हम नीले फूलों से घिरे बीच वाले ताल के किनारे आ गए थे। वहाँ बहुत बच्चे थे। पियरो उन बच्चें के बीच ऐसे चल रहा था, जैसे दूर यात्रा के लिए जा रहा है।" उपर्युक्त अनुच्छेद किस कहानी का है?
(a) भारत एक पहेली
(b) भारत एक रहस्य
(c) भारत है पहेली
(d) इनमें से कोई नहीं

20. "And what happened apfter wards people remember to this very day. There she was, Gaure, striding out of the oil lane and turning round copper...." उपर्युक्त अनुच्छेद किस अंग्रेजी लेखक से हैं?
(a) द काउ ऑफ द बैरिकेड्स
(b) गौरी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

21. 'बवंडर' नामक कहानी के लेखक हैं-
(a) विनोद कुमार शुक्ल
(b) श्रवण कुमार
(c) प्रेमचन्द
(d) जैनेन्द्र

22. 'बवंडर' कहानी का अंग्रेजी अनुवाद है-
(a) Storm
(b) Fussile
(c) Tufune
(d) Arpan

23. 'बवंडर' कहानी का अंग्रेजी अनुवादक कौन है?
(a) श्रवण कुमार
(b) राजेन्द्र यादव
(c) ममता कालिया
(d) अज्ञेय

24. 'मन उदास है, एकदम उदास । खाली है, एकदम खाली। आँखें कभी-कभी पीड़ाने लगती हैं। गर्दन भी । गर्दन में ऐंठन सी होने लगती हैं। गर्दन भी गर्दन में ऐंठन सी होने लगती है। शायद चश्में का नम्बर बदल गया हो।" उपर्युक्त अवतरण किस कहानी से सम्बन्धित है?
(a) ईदगाह
(b) संस्कृति
(c) बवंडर
(d) इनमें से कोई नहीं

25. "वहाँ सूर्य चमकता है। वहाँ चाँद बहुत बड़ा होता है। वहाँ बहुत से पक्षी होते हैं। नीले पक्षी और कभी कभी पारदर्शी भी। वहाँ बहुत बादल होते हैं और ऊँट ऊँट वहाँ कभी प्यासे नहीं रहते।" उपर्युक्त अवतरण किस कहानी से है?
(a) भारत एक पहेली
(b) इन्दुमती
(c) चन्द्रदेव से मेरी बातें
(d) कन्यादान

26. "विपरीत दिशा से आते दो अतीत एक दूसरे का सामना करने को ठिठक गए हों।" उपर्युक्त कथन किस उपन्यास का है?
(a) सूरजमुखी अधेरे के
(b) गोदान
(c) कंकाल
(d) तितली

27. 'रत्ती ने बेबसी से रेलिंग पर माथा झुका लिया' का अंग्रेजी अनुवाद क्या है?
(a) Despairing Ratti bent her forehead to the cold railing
(b) Despairing Rati bent forehead to the cold railing
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

28. 'यहाँ खरा खंचन ही टिक सकता है, क्योंकि उसे जरूरत ही नहीं कि वह कहे कि मैं पीतल नहीं हूँ। यहाँ कंचन की माँग नहीं है, पीतल से घबराहट नहीं है। ------ 'उपर्युक्त अनुच्छेद किस उपन्यास से है-
(a) सूरज मुखी अँधेरे के
(b) त्यागपत्र
(c) गोदान
(d) इनमें से कोई नहीं

29. 'त्यागपत्र' उपन्यास का प्रकाशन वर्ष है-
(a) 1937
(b) 1938
(c) 1940
(d) 1991

30. मृणाल, प्रमोद किस उपन्यास के पात्र हैं?
(a) विवर्त
(b) सुखदा
(c) त्यागपद
(d) परख

31. 'त्यागपत्र' उपन्यास की विषय वस्तु है-
(a) स्त्री (मृणाल) के विद्रोही व्यक्तित्व का चित्रण
(b) विवाह के पश्चात् की समस्या का चित्रण
(c) भुवनमोहिनी एवं जितेन की प्रेमकथा का चित्रण
(d) इनमें से कोई नहीं

32. जैनेन्द्र कुमार के उपन्यासों का मूल विषय क्या रहा है?
(a) मानवतावादी तथ्यों को समाज के प्रत्यक्ष रखना
(b) काम पीड़ा एवं अहं का समर्पण है
(c) समकालीनता को उजागर करना
(d) परिवार को सुदृढ़ रखना

33. निम्न में से कौन-सा उपन्यास जैनेन्द्र का नहीं है?
(a) त्यागपत्र
(b) परख
(c) सुनीता
(d) नदी के द्वीप

34. जैनेन्द्र कुमार को हिन्दी में ...... उपन्यास का जनक माना जाता है।
(a) मनोविश्लेषणवादी
(b) मानवतावादी
(c) प्रकृतिवादी
(d) इनमें से कोई नहीं

35. 'सूरजमुखी अँधेरे के' उपन्यास का प्रकाशन वर्ष है-
(a) 1971
(b) 1972
(c) 1975
(d) 1980

36. निम्न में से कौन-सा उपन्यास कृष्णा सोबती का नहीं है?
(a) मित्रो मरजानी
(b) सूरजमुखी अँधेरे के
(c) जिन्दगीनामा
(d) भए कबीर उदास

37. कृष्णा सोबती को किस सन् में हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था?
(a) 1980
(b) 1981
(c) 1979
(d) 1990

38. कृष्णा सोबती को किस उपन्यास पर उन्हें साहित्य अकादमी प्रदान किया गया था?
(a) मित्रो मरजानी
(b) जिन्दगीनामा
(c) सूरजमुखी अँधेरे के
(d) इनमें से कोई नहीं.

39. कृष्णा सोबती को व्यास सम्मान कब मिला था?
(a) 2007
(b) 1980
(c) 2010
(d) 2019

40. 'कृष्णा सोबती' की रचना नहीं है-
(a) समय सरगम
(b) सिक्का बदल गया
(c) सूरजमुखी अंधेरे के
(d) गोदान

41. प्रशासनिक साहित्य के अनुवाद से तात्पर्य है-
(a) प्रशासनिक अथवा कार्यालयों से सम्बद्ध साहित्य का अनुवाद
(b) कालेज व स्कूलों से सम्बद्ध साहित्य का अनुवाद
(c) ग्रामीण परिवेशों से सम्बद्ध साहित्य का अनुवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

42. प्रशासनिक साहित्य के अनुवाद मुख्य रूप इसके अन्तर्गत आते हैं-
(a) प्रशासनिक कार्यालय
(b) डाकतार कार्यालय
(c) संसदीय कार्यालय
(d) उपर्युक्त सभी

43. आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कार्यालय किस साहित्य अनुवाद के अन्तर्गत आता है?
(a) प्रशासनिक
(b) क्षेत्रीय
(c) नगरीय
(d) इनमें से कोई नहीं

44. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को देवनागरी लिपि में राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया?
(a) अनुच्छेद 343
(b) अनुच्छेद 344
(c) अनुच्छेद 350
(d) इनमें से कोई नहीं

45. राजभाषा आयोग का गठन कब हुआ?
(a) 1955
(b) 1960
(c) 1957
(d) 1958

46. राजभाषा नियम, 1976 में कुल कितने नियम हैं?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13

47. उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालयों में अधिनियमों, विधेयकों आदि के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 346
(b) अनुच्छेद 345
(c) अनुच्छेद 347
(d) अनुच्छेद 348

48. हिन्दी की वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली के निर्माण हेतु संस्कृत शब्दों को प्राथमिकता देते हुए उपयोगी शब्द ग्रहण किए जाते हैं-
(a) हिन्दी भाषा से
(b) गुजराती से
(c) मराठी से
(d) सभी मान्यता प्राप्त भारतीय भाषाओं से

49. भारत के संविधान में हिन्दी को राजभाषा की मान्यता कब प्रदान की गई थी?
(a) 14 सितम्बर, 1949 ई.
(b) 15 सितम्बर, 1948 ई.
(c) 15 अगस्त, 1949 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं

50. राजभाषा नियम, 1976 के अधीन केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों को कितने वर्ग में विभाजित किया गया है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

51. संविधान के किस अनुच्छेद में संसद की भाषा का उपबंध है?
(a) अनुच्छेद 120
(b) अनुच्छेद 121
(c) अनुच्छेद 122
(d) इनमें से कोई नहीं

 52. राजभाषा आयोग में सदस्यों की संख्या थी?
(a) 21
(b) 20
(c) 18
(d) 19
 
53. संयुक्त संसदीय समिति में सदस्यों की संख्या थी-
(a) 21
(b) 30
(c) 31
(d) 20

54. राजभाषा अधिनियम, 1963 में कुल धाराएँ हैं-
(a) 9
(b) 8
(c) 10
(d) 12

55. राजभाषा (विधायी) आयोग को कब समाप्त कर दिया गया?
(a) 1975
(b) 1976
(c) 1980
(d) 1981

56. राजभाषा ( विधायी) आयोग का गठन वर्ष है-
(a) 1961
(b) 1967
(c) 1970
(d) 1971

57. वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग का गठन वर्ष क्या है?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1957
(d) 1970

58. वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग किस मंत्रालय के अधीन है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) विधि मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं


59. नागरी प्रचारिणी सभा ने किस सन् में नागरी लिपि सुधार हेतु एक समिति का गठन किया?
(a) 1945 ई.
(b) 1946 ई.
(c) 1947 ई.
(d) 1950 ई.

60. 92 वें संशोधन अधिनियम, 2003 में कितनी भाषाएँ सम्मिलित की गयी हैं?
(a) बोडो
(b) डोगरी
(c) मैथिली
(d) उपर्युक्त सभी

61. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य विधान मण्डलों की भाषा का उपबंध है-
(a) अनुच्छेद 210
(b) अनुच्छेद 211
(c) अनुच्छेद 120
(d) अनुच्छेद 1.0

62. संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को मान्यता दी गई है?
(a) 21
(b) 22
(c) 18
(d) 20

63. देवनागरी की वर्णमाला का वर्णक्रम ..........है-
(a) वैज्ञानिक
(b) साहित्यिक
(c) मीडियाटिक
(d) ऐतिहासिक

64. केन्द्रीय सरकार के कार्यालय से क्षेत्र 'क' से सम्बन्धित राज्य है-
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उपर्युक्त सभी

65. के. स. के कार्यालयों क्षेत्र 'ख' वर्ग से सम्बन्धित राज्य हैं-
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) उपर्युक्त सभी

66. केन्द्रीय कार्यालयों में किस कार्य का बड़ा महत्त्व है?
(a) अनुवाद कार्य
(b) अनुकरण कार्य
(c) भाषा कार्य
(d) सरल कार्य

67. कार्यालयी साहित्य का अनुवाद किस साहित्य के अनुवाद से भिन्न होता है?
(a) ब्रजभाषा साहित्य
(b) ललित साहित्य
(c) (a) और (b) दोनों
(d) अवधी साहित्य

68. 'ग' वर्ग के क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले राज्य हैं-
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) द्रविड़ भाषी क्षेत्र
(d) उपर्युक्त सभी क्षेत्र के अन्तर्गत
 
69. निम्न में से किस क्षेत्र के अन्तर्गत पत्र-व्यवहार अंग्रेजी में ही किये जाने का निर्देश है-
(a) 'क' वर्ग क्षेत्र
(b) 'ख' वर्ग क्षेत्र
(c) 'ग' वर्ग क्षेत्र
(d) 'घ' वर्ग क्षेत्र

70. प्राधिकृत पाठ (केन्द्रीय विधि) अधिनियम किस वर्ष बना था?
(a) 1973
(b) 1974
(c) 1980
(d) 1996

71. राजभाषा नियम की किस धारा के अन्तर्गत प्रत्येक कर्मचारी को अपनी फाइल पर टिप्पणियाँ या मसौदा हिन्दी अथवा अंग्रेजी में लिखने की छूट है?
(a) धारा 9
(b) धारा-8
(c) धारा-10
(d) धारा 7

72. कार्यालयी साहित्य का अनुवाद किस शैली में लिखा जाता है?
(a) लक्षणा
(b) व्यंजना
(c) अभिधात्मक शैली
(d) आहार्य

73. कार्यालयी साहित्य पूर्णता कैसा होना चाहिए?
(a) एकार्थी
(b) अनेकार्थी
(c) अभिधात्मक शैली
(d) बहुआर्थी

74. स्वीकृत शब्दावली में निम्न में से किन भाषाओं के मूल संकर शब्दों को अपनाने का प्रयास किया गया है?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) उर्दू
(d) उपर्युक्त सभी

75. कार्यालयी साहित्य मुख्यतः कितने प्रकार का होता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

76. एक नेमी पत्राचार साहित्य में क्या-क्या आते हैं?
(a) मसौदा
(b) टिप्पणी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

77. भारत सरकार ने कार्यालयी साहित्य अनुवाद हेतु किस निदेशालय की स्थापना की?
(a) केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय
(b) राजकीय हिन्दी निदेशालय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं ...

78. किसी कार्यालय को यदि कोई पत्र अंग्रेजी में भेजा जाता है तो उसके साथ उसका हिन्दी अनुवाद भी अंग्रेजी में भेजा जाएगा। यह किस वर्ग क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
(a) वर्ग क्षेत्र ख
(b) वर्ग क्षेत्र क
(c) वर्ग क्षेत्र ग
(d) वर्ग क्षेत्र घ

79. निम्न में से किस अनुच्छेद में कहा गया है कि संघ का यह कर्त्तव्य होगा कि वह हिन्दी भाषा का प्रसार करें?
(a) अनुच्छेद 351
(b) अनुच्छेद 350
(c) अनुच्छेद 349
(d) अनुच्छेद 355

80. भारतीय मूल संविधान में कितनी भाषाएँ थीं?
(a) 14
(b) 15
(c) 18
(d) 22

81. बैंकिंग तो वाणिज्य का ......... है ही। 
(a) अनुगामी
(b) कामकाजी
(c) अनुगतिकी
(d) पारिणामिक

82. अनुवाद के मुख्य कितने पक्ष हैं-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

83. अनुवाद के मुख पक्षों में शामिल है-
(a) पारिभाषिक शब्दावली तथा सुगठित
(b) संहज वाक्य रचना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

84. निम्न में से कौन से शब्द अब प्रयोग में नहीं आते हैं?
(a) स्वापतेय
(b) हिरण्य
(c) शिखावृद्धि
(d) उपर्युक्त में सभी

85. हमारे प्राचीन अर्थशास्त्रियों को निम्न में से किन शब्दों का अन्तर स्पष्ट था?
(a) Price
(b) Cost
(c) Value
(d) all these

86. मुगल शासन तथा मारवाड़ी समाज से प्राप्त पारिभाषिक शब्द निम्न में से कौन-से
(a) खाता
(b) जमा
(c) नामे
(d) उपयुक्त सभी

87. परम्परागत किस्म के दैनंदिन वाणिज्यिक व्यवहारों के लिए भाषा का क्या रूढ़ हो गया?
(a) मुहावरा
(b) कहा-सुनी
(c) कथा
(d) संवाद

88. निम्न में से किसका प्रयोग करके अनुवादक अपने अनुवाद को मूल जैसा प्राणवान बना सकता है?
(a) मुहावरों का
(b) कथाओं का
(c) लोकगीत का
(d) चम्पू का

89. निम्न में से रूढ़गत मुहावरे हैं-
(a) अपना पड़ता नहीं खाता
(b) दिवाला पिट गया
(c) चाँदी लुढ़की
(d) उपर्युक्त सभी

90. निम्न में से रूढ़िगत विदेशी शब्द है-
(a) रॉयल्टी
(b) पालिसी
(c) बोनस
(d) उपर्युक्त सभी

91. निम्न में से शंकरि शब्द हैं-
(a) गारण्टीशुदा
(b) रजिस्ट्रीकृत
(c) शेयरधारक
(d) उपर्युक्त सभी

92. निम्न में से अनुवादक की कौन-सी कठिनाइयाँ हैं?
(a) कई पर्यायों में से सबसे उपयुक्त पर्याय का चयन
(b) कोई पर्याय उपलब्ध न होने पर नये पर्याय का निर्माण
(c) संक्षिप्तियों का रूपान्तरण या लिप्यंतरण
(d) उपर्युक्त सभी

93. निम्न में से कौन से रूढिगत मुहावरे हैं?
(a) दलाली खाना
(b) हुण्डी करना
(c) साख गिरना
(d) उपर्युक्त सभी

94. रूढ़िगत विदेशी शब्द हैं-
(a) बोनस
(b) शेयर
(c) कमीशन
(d) उपर्युक्त सभी

95. Security का अर्थ है-
(a) जमानत
(b) ऋणपत्र
(c) सुरक्षा
(d) उपर्युक्त सभी

96. 'Exploitation' का निम्न में अर्थ है-
(a) शोषण
(b) दोहन
(c) उपयोग
(d) उपर्युक्त सभी

97. 'Economy' का अर्थ है-
(a) अर्थव्यवस्था
(b) मितव्ययिता
(c) किफायत शिआरी
(d) उपर्युक्त सभी

98. 'Growth' का हिन्दी पर्याय है-
(a) संवृद्धि
(b) विकास
(c) उदार
(d) संचय

99. ' 'Discount' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) बट्टा
(b) छूट
(c) कमी
(d) ब्याज

100. 'संकट' का अंग्रेजी अनुवाद है-
(a) Crisis
(b) peril
(c) Hazard
(d) Self

101. 'खतरा' का अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
(a) Risk
(b) Hazard
(c) Peril
(d) Roman

102. IMF का पूर्ण रूप है-
(a) International Monetary Fund
(b) Inter Monetary Fund
(c) International Monetary Finicial
(d) Inernd Money Fund

103. 'GDP' का पूर्णरूप है-
(a) Gross Domestic product
(b) Gross Demond Production
(c) Gross double production
(d) उपर्युक्त सभी

104. 'Least Developed Countries' का संक्षिप्त रूप है-
(a) LDC
(b) LEC
(c) CDL
(d) LEPC

105. 'European Economic Community' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) यूरोपीय आर्थिक समुदाय
(b) यूरोपीय मददगार समुदाय
(c) यूरोप में मदद करने वाला समुदाय
(d) उपर्युक्त सभी

106. 'पेट्रोल निर्यातक देश संगठन का अंग्रेजी अनुवाद है-
(a) Organisation of Petroleum Exporting Countries
(b) Organisation of Petrol Export Countries
(c) Organisation of Petroleum Export Country
(d) इनमें से कोई नहीं

107. सहज भाषा का प्रयोग कुशल अनुवाद की ---- है ।
(a) परंपरा
(b) कसौटी
(c) सुन्दरता
(d) बनावट

108. 'Take off' अभिव्यक्ति उड्डयन से सम्बन्धित है, जिसका अर्थ है-
(a) उड़ान शुरू करना
(b) उड़ान भरना
(c) (a) और (b). दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

109. बैकिंग विषय सामग्री प्रायः कितने प्रकार की होती है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2

110. निम्न में से बैंकिंग सामग्री का प्रकार है-
(a) फार्म और रजिस्टर
(b) अनुदेशात्मक सामग्री
(c) विज्ञापन और प्रचार सामग्री
(d) उपर्युक्त सभी

111. 'Counsumer Service' का हिन्दी पर्याय है-
(a) ग्राहक सेवाएँ
(b) ग्राहक निविदाएँ
(c) ग्राहकों के लिए सर्विस
(d) इनमें से कोई नहीं

112. 'निगम बैंकिंग' का अंग्रेजी अनुवाद है-
(a) Investment banking
(b) Corporate banking
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

113. 'Provision of Venture Capital' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) जोखिम पूंजी की व्यवस्था
(b) जोखिम व्यवस्था
(c) जोखिम भरी पूंजी
(d) जोखिम का पूरा लाभ

114. 'Maident Public Issue' का हिन्दी रूपान्तरण है-
(a) पहला सार्वजनिक निर्गम
(b) सार्वजनिक निर्गम
(c) पहला सामुदायिक निर्गम
(d) उपर्युक्त सभी

115. 'Low gestation period' को हिन्दी में क्या कहेंगे?
(a) अल्प परिपक्वता अवधि
(b) उत्पादन जल्दी आरंभ होगा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

116. 'अग्रणी प्रबंधक' का अंग्रेजी रूप है-
(a) Lead Manager
(b) Principal Manager
(c) Main Manager
(d) Main mam

117. 'Managers to the Issue' का हिन्दी रूप है-
(a) निर्गम प्रबंधक
(b) निर्मम प्रबंधक
(c) आया हुआ प्रबंधक
(d) अवैतनिक प्रबंधक

118. 'Defiation' का हिन्दी रूपांतरण है-
(a) खयानत
(b) अविस्फीति
(c) खतरा
(d) इनमें से कोई नहीं

119. 'बंधक' का अंग्रेजी रूपान्तरण है-
(a) Mortage
(b) Bailment
(c) Pledge
(d) उपर्युक्त सभी

120. 'Embezzlement' का हिन्दी पर्याय है-
(a) गबन
(b) घोटाला
(c) भ्रष्टाचार
(d) फिरौती

121. भारत राष्ट्र द्वारा संविधान कब अंगीकृत किया गया था?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 27 जनवरी, 1950
(c) 26 जनवरी, 1949
(d) 24 जनवरी, 2050

122. हिन्दी का और अन्तरराष्ट्रीय अंकों के अतिरिक्त निम्न में से किसका प्रयोग प्राधिकृत किया गया है?
(a) रोमन अंकों का
(b) देवनागरी अंकों का
(c) राष्ट्रीय अंकों का
(d) उर्दू अंकों का

123. किसने कहा है कि "विधिशास्त्र विधि का नेत्र है"
(a) मेन
(b) सेविनी
(c) पाउण्ड
(d) लास्की

124. निम्नलिखित में से कौन विधिशास्त्र को 'नियमों' की एक व्यवस्था के रूप में देखता है?
(a) ऑस्टिन
(b) हार्ट
(c) सामण्ड
(d) हॉलैण्ड की

125. विधि दर्शन में कैटेगोरिकल इम्परेटिव' (सुनिश्चित आदेश ) का सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया था?
(a) आस्टिन
(b) इमैनुएल काण्ट
(c) जुलियस स्टोन
(d) सी. एलेन

126. " वकीलों का कार्य शब्दों से है, ये उसकी कला के लिए कच्चे माल है।" यह कथन है-
(a) जूलियस स्टोन
(b) बर्कलैण्ड
(c) लार्ड मैकमिलन
(d) कार्डोजी

127. 'द प्राविन्स एण्ड फंक्शन ऑफ लॉ" नामक पुस्तक लिखी गई थी?
(a) हार्ट द्वारा
(b) केल्सन द्वारा
(c) पाउण्ड द्वारा
(d) जुलियस स्टोन द्वारा

128. "विधि अनिश्चित है और विधि की निश्चितता एक विधिक कपोल कल्पना है? यह कथन किसका है?
(a) जेरोमफ्रेंक का
(b) ग्रे
(c) होम्स का
(d) लिवेलिन का

129. विधिशास्त्र विधि के आवश्यक सिद्धान्तों का वैज्ञानिक संश्लेषण है?
(a) एलेन का
(b) बैंथम का
(c) हालैण्ड का
(d) ऑस्टिन का

130. विधि से अभिप्राय है-
(a) राज्य का सम्पूर्ण विधि विधान
(b) कोई विशिष्ट कानून
(c) नैतिकता के नियम
(d) प्राकृतिक न्याय के नियम

131. 'सामाजिक संविदा' के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) लॉक
(b) ग्रोशियस
(c) रूसो
(d) प्लेटो

132. राजनीतिक समाज का आधार 'सामाजिक संविदा' है। यह कथन किसका है?
(a) प्लेटो का
(b) प्रोशियस का
(c) लॉक का
(d) हॉब्स का

133. नैसर्गिक विधि का विचार सर्वप्रथम प्रकट हुआ था?
(a) फ्रेंच क्रांति में
(b) अमेरिकी स्वाधीनता संग्राम में
(c) यूनानी (ग्रीक) विचारधारा में
(d) रोमन विधि में

134. "विधि सम्प्रभु का समादेश है जो कर्तव्य अधिरोपित करता है और जिसको शांति से बल मिलता है।" यह कथन है-
(a) सामण्ड का
(b) बेथम का
(c) हालैण्ड
(d) ऑस्टिन का

135. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् भारत ने अपने संविधान में शासन-प्रशासन और विधि के क्षेत्र में हिन्दी के प्रयोग के लिए किस योजना की संकल्पना रखी?
(a) भाषा की
(b) अनुवाद की
(c) संस्करण की
(d) इनमें से कोई नहीं

136. भाषा योजना के कुल कितने चरण होते हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2

137. निम्न में से कौन भाषा योजना का चरण है?
(a) चयन
(b) संहिताकरण
(c) विशदीकरण
(d) उपर्युक्त सभी

138. सन् 1961 में किसने राजभाषा (विधायी) आयोग की स्थापना की?
(a) संघ ने
(b) राज्य ने
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

139. राजभाषा आयोग ने किस सन् में विधि शब्दावली का प्रथम संस्मरण तैयार किया?
(a) 1980
(b) 1970
(c) 1962
(d) 1969

140. विधि शब्दावली के प्रथम संस्करण में कितनी प्रविष्टियाँ थीं?
(a) 10,000
(b) 20,000
(c) 30,000
(d) 5,000

141. विधि शब्दावली के अब तक कितने संस्करण जारी किये जा चुके हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

142. वकीलों के उन कार्यों को संदर्भित करता है जो कानूनी मामलों के उपचार में कानूनों और सूत्रों के संग्रह से परे जाते हैं, कहलाता है?
(a) विधि साहित्य
(b) हिन्दी साहित्य
(c) गद्य साहित्य
(d) इनमें से कोई नहीं

143. विधि के कितने प्रकार हैं-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

144. 'Law' का अर्थ है-
(a) रूप
(b) विधि
(c) साक्षर
(d) निपुण.

145. विधि के प्रकारों में कौन सम्मिलित है?
(a) मौलिक विधि
(b) प्रक्रिया विधि
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

146. परित्याग करना' का अंग्रेजी पर्याय है-
(a) Abandon
(b) Abactment
(c) Abuse
(d) इनमें से कोई नहीं

147. 'अर्जित करना' का अंग्रेजी रूपान्तरण है-
(a) Action
(b) Acquire
(c) Adjustment
(d) इनमें से कोई नहीं

148. 'Advantage' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) फायदा
(b) प्रतिकूल
(c) अनुयोजन
(d) इनमें से कोई नहीं

149. 'Bail' का हिन्दी रूपान्तरण है-
(a) पंचाट
(b) जमानत
(c) वहन-पत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

150. ''Custody' का हिन्दी पर्याय है-
(a) अभिरक्षा
(b) मृतक
(c) प्रतिकूल
(d) इनमें से कोई नहीं

151. 'लेनदार' का अंग्रेजी अनुवाद है?
(a) Creditor
(b) Convict
(c) Contrary
(d) Money

152. ' मानहानि' का अंग्रेजी रूपान्तरण है-
(a) Defamation
(b) default
(c) defect
(d) Bad

153. 'Cheat' शब्द के हिन्दी में अर्थ है-
(a) छली
(b) छलिया
(c) छल करना
(d) उपर्युक्त सभी

154. 'Decree' का हिन्दी में अर्थ-
(a) डिक्री
(b) आदेश
(c) आज्ञप्ति
(d) उपर्युक्त सभी

155. 'Hair apparent' का हिन्दी रूपान्तरण है-
(a) प्रत्यक्ष वारिस
(b) अनुश्रुति
(c) प्रतिबाधा
(d) उत्तराधिकार

156. भारतीय संकृति के निम्न में से कौन-से शब्द हैं, जिनके पर्यायवाची भारत से बाहर की अन्य भाषाओं में उपलब्ध नहीं है?
(a) यज्ञ
(b) तपस्या
(c) आश्रम
(d) उपर्युक्त सभी

157. भाषा और संस्कृति एक-दूसरे से .......... होती हैं।
(a) सम्बन्धित
(b) आवश्यक
(c) गतिक
(d) विरोधी

158. निम्न में से कौन-से ऐसे हिन्दी शब्द हैं, जिनकी अंग्रेजी खोज पाना कठिन कार्य है?
(a) पूजा
(b) अर्चना
(c) आरती
(d) उपर्युक्त सभी

159. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की किस धारा में 'Formar' शब्द का प्रयोग हुआ है?
(a) धारा-6
(b) धारा-7
(c) धारा-8
(d) इनमें से कोई नहीं

160. संविधान के किस अनुच्छेद में Assurance' शब्द का प्रयोग हुआ है?
(a) अनुच्छेद 299
(b) अनुच्छेद 289
(c) अनुच्छेद 279
(d) अनुच्छेद 300

161. I.A. रिचर्डस ने भाषा के मुख्य कितने प्रयोग बताए हैं?
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5

162. आई. ए. रिचर्ड्स द्वारा बताये गये भाषा प्रयोग के मुख्य प्रकार हैं-
(a) भाषा का वैज्ञानिक प्रयोग
(b) भाषा का भावात्मक प्रयोग
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

163. निम्न में से किनका प्रयोग हम भाषा का प्रयोग मनोवेगों तथा मनोवृत्तियों को व्यक्त अथवा उत्तेजित करने के लिए करते हैं?
(a) भावात्मक
(b) रागात्मक
(c) संवेगात्मक
(d) उपर्युक्त सभी

164. वैज्ञानिक व तकनीकी लेख में किन प्रतीक चिह्नों का प्रयोग होता है?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय
(b) राष्ट्रीय
(c) रोमन प्रतीक
(d) इनमें से कोई नहीं

165. वैज्ञानिक अनुवाद में 'कैसे' की अपेक्षा निम्न में से किसका अधिक महत्व है?
(a) क्या
(b) क्यों
(c) कब
(d) किसका

166. वैज्ञानिक अनुवाद में अभिव्यक्त ------- ही प्रमुख हैं।
(a) तथ्य
(b) विचार
(c) चिह्न
(d) मनन

167. तकनीकी शब्द का दूसरा नाम है-
(a) पारिभाषिक शब्द
(b) सहज शब्द
(c) सार संग्रह शब्द
(d) गूढ़ शब्द

168. तकनीकी शब्द कहाँ से आया है?
(a) ग्रीक
(b) अमेरिकन
(c) यूरोप
(d) उपर्युक्त सभी

169. तकनीकी शब्द के उदाहरण हैं-
(a) लागत
(b) माँग
(c) आपूर्ति
(d) उपर्युक्त सभी

170. वैज्ञानिक भाषा केवल ........ की जानकारी प्रदान करती है।
(a) विचारात्मक
(b) तथ्यात्मक
(c) भावात्मक
(d) उपर्युक्त सभी
 
171. रागात्मक अथवा संवेगात्मक भाषा का प्रयोजन आनन्द 'और' ........... कहा जाता है।
(a) उपदेश (शिक्षा)
(b) मातृत्व
(c) रुग्णता
(d) गमन

172. तथ्य प्रधान वैज्ञानिक साहित्य में प्रायः किन शब्दों से युक्त सीधी-सपाट शैली होती है?
(a) पारिभाषिक
(b) अर्द्धपारिभाषिक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) बहु भाषिक

173. साहित्यिक अनुवाद में सृजनात्मक ......... की अपेक्षा की जाती है।
(a) प्रतिभा
(b) संस्कार
(c) मीडिया
(d) इनमें से कोई नहीं

174. स्रोत भाषा में मूल पाठ के अर्थ ग्रहण के बाद दूसरा चरण किस भाषा में सम्प्रेषण का होता है?
(a) ग्राह्य भाषा
(b) लक्ष्य भाषा
(c) सहायक भाषा
(d) मिश्रित भाषा

175. "एक भाषा से दूसरी भाषा में भावार्थ के अन्तरण को ही अनुवाद कहते हैं।" उपर्युक्त कथन किसका है?
(a) डॉ. जॉनसन
(c) डार्क स्पार्क
(b) आई. ए. रिचर्ड्स
(d) इनमें से कोई नहीं

176. 'ए शार्ट हिस्ट्री ऑफ दि वर्ल्ड' नामक ग्रन्थ किसने लिखा है?
(a) डॉ. जॉनसन
(b) ए. जी. वेल्स
(c) स्पार्क
(d) डॉ. मिलन

177. भावार्थ की दृष्टि से 'Health is Wealth' का हिन्दी अनुवाद क्या होगा?
(a) स्वास्थ्य ही धन है
(b) सेहत से बढकर कोई दौलत नहीं
(c) अच्छा स्वास्थ्य सम्पदा है
(d) इनमें से सभी

178. धन साम्य एवं भावार्थ की दृष्टि से 'Health is Wealth' का हिन्दी अनुवाद क्या होगा?
(a) जान है जहान है
(b) स्वास्थ्य ही सम्पत्ति है
(c) स्वस्थ तन मन ही धन है
(d) उपर्युक्त सभी

179. संप्रेषण के स्तर पर अनुवाद प्रक्रिया में कौन-सी प्राथमिकता होती है?
(a) तथ्यात्मक प्रामाणिकता
(b) स्पष्टता
(c) सहजता या सुपाठ्यता
(d) उपर्युक्त सभी

180. "अनुवादक को मूल के तात्पर्य तथा भावार्थ पर ही पर्याप्त ध्यान देते हुए लेखक के विचारों को आत्मसात् करने के बाद उन्हें अपने शब्दों में यथोचित ढंग से अभिव्यक्त करना चाहिए।" उपर्युक्त कथन किसका है?
(a) एलेक्जेंडर फ्रेजर टाइटलर
(b) टी. एच. सेबरी
(c) आचार्य शुक्ल
(d) इनमें से कोई नहीं

181. हीगेल के सुप्रसिद्ध ग्रंथ 'Riddles of the Universe' का अनुवाद 'विश्व प्रपंच' नाम से किसने किया था?
(a) डॉ. नगेन्द्र
(b) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(c) डॉ. नामवर सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

182. "कौन-सा वाक्य किस अंग्रेजी वाक्य का अक्षरशः अनुवाद है, इसका पता लगाने की जरूरत नहीं होती । "(विश्व प्रपंच से) उपर्युक्त कथन है-
(a) आचार्य शुक्ल
(b) रामविलास शर्मा
(c) डॉ. नगेन्द्र
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

183. नाइडा ने अनुवाद प्रक्रिया के कितने चरण बताये हैं-
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2

184. नाइडा के अनुवाद प्रक्रिया के चरणों में कौन शामिल है?
(a) विश्लेषण
(b) अन्तरण
(c) पुनर्गठन
(d) उपर्युक्त सभी

185. 'Comprehension' का हिन्दी रूपान्तरण है-
(a) अर्थग्राही
(b) अर्थग्रहण
(c) अर्थ पहचानगत
(d) अर्थगत

186. 'Expression' का हिन्दी पर्याय है-
(a) अर्थ पहचानना
(b) अर्थ अभिव्यक्ति
(c) अर्थ सजगता
(d) प्रकथन

187. 'दि इमरजैंस ऑफ मैन' पुस्तक का अनुवाद करने वाले विद्वान हैं?
(a) डॉ. नगेन्द्र
(b) नामवर सिंह
(c) आ. शुक्ल
(d) डॉ. अज्ञेय

188. 'दि इमरजैंस ऑफ मैंन' नामक पुस्तक को किसने प्रकाशित किया?
(a) यूनेस्को
(b) विश्वबैंक
(c) यूनिसेफ
(d) बिमेक्स

189. "कुछ वर्ष पूर्व नेशनल बुक ट्रस्ट ने मुझे एक पुस्तक के अनुवाद का कार्य दिया। यूनेस्को द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का नाम है 'दि इमर्जेंस ऑफ मैन।" उपर्युक्त कथन है-
(a) डॉ. नागेन्द्र
(b) डॉ. रामविलास शर्मा
(c) भूपतिराव
(d) राम केदार मिश्र

190. वेनम और टॉक्सिन के लिए निम्न में से कौन-से शब्द गढ़े गये हैं?
(a) जीविष
(b) आविष
(c) (a) और (b) दोनों
(d) रक्षण

191. 'भ्रूण विकास' का उचित पर्याय होगा-
(a) भ्रूण परिवर्तन
(b) भ्रूणावस्था.
(c) जायगोट
(d) भ्रूजनन

192. विकासवाद का एक शुरू का प्राणि विज्ञानी कौन था?
(a) हेकेल
(b) डार्विन
(c) लैमार्क-
(d) रिचर्ड्स

193. 'पुनरावर्तन का सिद्धान्त' किसने प्रतिपादित किया है?
(a) डार्विन
(b) हेकेल
(c) लैमार्क
(d) राडार

194. "यदि भावार्थ और शैली दोनों में समतुल्यता सम्भव न हो तो भावार्थ को ही प्रमुखता दी जानी चाहिए।" यह कथन है-
(a) नाइडा
(b) डॉ. नगेन्द्र
(c) डॉ. निर्मला
(d) इनमें से कोई नहीं

195. "तकनीकी अनुवाद का मूलभूत सिद्धान्त यह है कि अनुवाद विचारों या भावों का किया जाए, शब्दों का नहीं।" यह कथन है-
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) यूनेस्को के अनुवाद - सम्बन्धी प्रकाशन
(c) विश्वमंच
(d) इनमें से कोई नहीं

196. 'विज्ञान सामग्री का अनुवाद विज्ञान का ..........कराने के लिए किया जाता है ।
(a) यथार्थ बोध
(b) कल्पना
(c) गौण कल्पना
(d) वास्तविक

197. निम्न में से किस भाषा को सपाट और सीधी भाषा कहा जा सकता है?
(a) संस्कृत भाषा
(b) वैज्ञानिक भाषा
(c) हिन्दी भाषा
(d) उपर्युक्त सभी

198. ज्ञान के साहित्य की भाषा किस पर आश्रित रहती है?
(a) अभिधा
(b) लक्षणा
(c) व्यंजना
(d) रूपक

199. जीव विज्ञान की दो प्रमुख संकल्पनाओं- इवोल्यूशन और डेवलपमेंट' के लिए हिन्दी में किस शब्द का प्रयोग हुआ है?
(b) विकास-वृद्धि
(c) सहजता
(a) विकास
(d) उपर्युक्त सभी

200. 'साइंस एण्ड पोएट्री' (1926) पुस्तक के लेखक हैं-
(a) एलेन टेट
(b) आई. ए. रिचर्ड्स
(c) क्वींथ ब्रुक्स
(d) पेन वारेन

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book