लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी

बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2741
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी - सरल प्रश्नोत्तर

 

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

 

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए ।

 

1. वह शब्द जो किसी ज्ञान विज्ञान के विशेष क्षेत्र में एक विशिष्ट तथा निश्चित अर्थ में प्रयुक्त किया जाता है उसे क्या कहते हैं?
(a) सामान्य शब्द
(b) अर्ध पारिभाषिक शब्द
(c) पारिभाषिक शब्द
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता पारिभाषिक शब्दावली की है?
(a) इसका अर्थ विशिष्ट क्षेत्र में निश्चित होता है
(b) यह पारिभाषित होता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त सभी

3. " पारिभाषिक शब्द ऐसे शब्दों को कहते हैं जो रसायन भौतिकी दर्शन राजनीति आदि विभिन्न विज्ञानों या शास्त्रों के शब्द होते हैं तथा जो अपने क्षेत्र में निश्चित अर्थ में सुनिश्चित रूप से परिभाषित होते हैं" यह परिभाषा किसकी है?
(a) डॉ. भोलानाथ तिवारी
(b) डॉक्टर गोपाल शर्मा
(c) रेमण्ड हाउस
(d) इनमें से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से कौन पारिभाषिक शब्दावली निर्माण का सम्प्रदाय है?
(a) पुनरुत्थानवादी
(b) प्रयोगवादी
(c) समन्वयवादी.
(d) उपर्युक्त सभी

5. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता पारिभाषिक शब्दों की है?
(a) उसका कृत्रिम निर्माण किया जाता है
(b) यह असामान्य होते हैं
(c) पारिभाषिक शब्द की सीमा निश्चित होती है
(d) उपर्युक्त सभी

6. इतिहास के आधार पर पारिभाषिक शब्दों का भेद है-
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) उपर्युक्त सभी

7. "जिन शब्दों की सीमा बांध दी जाती है वह पारिभाषिक शब्द हो जाते हैं और जिनकी सीमा नहीं बांधी जाती वे साधारण शब्द होते हैं।" यह परिभाषा किसकी है?
(a) भोलानाथ तिवारी
(b) डॉ. रघुवीर
(c) डॉक्टर सूरज भान सिंह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से कौन अनुवाद का साधन है?
(a) कोश
(b) पारिभाषिक शब्दावली
(c) कम्प्यूटर
(d) उपर्युक्त सभी

9. कोश को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
(a) डिक्शनरी
(b) ट्रेजरी
(c) थिसारस
(d) इनमें से सभी

10. निम्नलिखित में से हिन्दी का पहला कोश माना जाता है?
(a) अनेकार्थक नाममाला
(b) खालिकवारी
(c) हिन्दी शब्दकोश
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. निम्नलिखित में कौन-कोश का प्रकार है?
(a) शब्दकोश
(b) समान्तर कोश
(c) विश्वकोश
(d) उपर्युक्त सभी

12. समानान्तर कोश को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
(a) डिक्शनरी
(b) थिसारस
(c) बिब्लिओग्राफी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. जिस कोश में शब्द के अर्थ, व्याकरणिक स्थिति तथा पर्याय होते हैं उसे क्या कहते हैं?
(a) शब्दकोश
(b) विश्वकोश
(c) सांस्कृतिक कोश
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. जिस कोश में अलग-अलग पर्यायों का सूक्ष्म विवेचन द्वारा संदर्भ निश्चित कर उसके सटीक अर्थ को इंगित किया जाता है? उसे कहते हैं-
(a) समान्तर कोश
(b) शब्दकोश
(c) साहित्यिक कोश
(d) ऐतिहासिक कोश

15. विश्वकोश को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
(a) थिसाट्स
(b) एन्साइक्लोपीडिया
(c) वर्ल्ड डिक्शनरी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. जिस कोश में विश्व के अनेक विषय, धर्म, दर्शन, विज्ञान, कला आदि से सम्बन्धित जानकारी दी जाती है उसे क्या कहते हैं?
(a) ऐतिहासिक कोश
(b) सांस्कृतिक कोश
(c) विश्व कोश
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. ऐसा शब्द जिसका प्रयोग समाज में सामान्य व्यवहार विषयक बातों की अभिव्यक्ति के लिए होता है उसे क्या कहते हैं?
(a) सामान्य शब्द
(b) पारिभाषिक शब्द
(c) अर्ध पारिभाषिक शब्द
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. जो शब्द पारिभाषिक अर्थ में भी प्रयुक्त होते हैं और सामान्य अर्थ में भी उसे क्या कहते हैं?
(a) देशज शब्द
(b) विदेशज शब्द
(c) तत्सम शब्द
(d) अर्ध पारिभाषिक शब्द

19. वैज्ञानिक एवं पारिभाषिक शब्दावली आयोग का गठन कब किया गया था?
(a) 1961
(b) 1962
(c) 1963
(d) 1964

20. वह शब्द जो किसी ज्ञान विज्ञान के विशेष क्षेत्र में एक विशिष्ट तथा निश्चित अर्थ में प्रयुक्त क्रिया जाता है। उसे क्या कहते हैं?
(a) सामान्य शब्द
(b) अर्ध पारिभाषिक शब्द
(c) पारिभाषिक शब्द
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. निम्नलिखित में से पारिभाषिक शब्दावली का प्रकार नहीं है,
(a) विषय के आधार पर
(b) संरचना के आधार पर
(c) प्रयुक्ति के आधार पर
(d) लक्ष्य के आधार पर

22. पारिभाषिक शब्दावली की विकास प्रक्रिया किससे सम्बन्धित है?
(a) सहज और नियोजित प्रक्रिया
(b) अस्पष्ट और व्यंग्य प्रक्रिया
(c) निश्चित और यथार्थ प्रक्रिया
(d) इनमें से सभी

23. राष्ट्रीयतावादी सम्प्रदाय का अन्य नाम है-
(a) प्राचीनतावादी
(b) शुद्धतावादी
(c) संस्कृतिवादी
(d) उपर्युक्त सभी

24. 'समन्वयवादी सम्प्रदाय' को कहते हैं?
(a) मध्यममार्गी सम्प्रदाय
(b) अधममार्गी सम्प्रदाय
(c) उत्तममार्गी सम्प्रदाय
(d) उपर्युक्त सभी

25. 'Reimburse' के लिए सही पारिभाषिक शब्द है?
(a) सम्पूर्ण
(b) आपूर्ति
(c) क्षतिपूर्ति
(d) प्रतिपूर्ति

26. पारिभाषिक शब्दावली में बन्धन रहता है?
(a) व्याकरण का
(b) शब्दों का
(c) भाषा का
(d) रूप का

27. पारिभाषिक शब्द होना चाहिए?
(a) अल्पाक्षर
(b) प्रयोगात्मक
(c) सुविधाजनक
(d) उपर्युक्त सभी

28. पारिभाषिक शब्दावली की एक पद्धति है?
(a) अनुकूलन
(b) ग्राह्यता
(c) संचयन
(d) विस्तारण

29. पारिभाषिक शब्दावली का बुनियादी सिद्धान्त है-
(a) उपयोगिता
(b) विनम्रता
(c) लचीलापन
(d) सहजता

30. पारिभाषिक शब्दावली में अनिवार्य है-
(a) एकरूपता
(b) बोधगम्यता
(c) सरलता
(d) उपर्युक्त सभी

31. 'Agency' का हिन्दी रूपान्तर है?
(a) प्राधिकरण
(b) अभिकरण
(c) प्रतिष्ठान
(d) व्यवसाय

32. 'Axis' का हिन्दी रूपान्तर है?
(a) अक्ष
(b) वृत्त
(c) धुरी
(d) आयत

33. 'Minor' का कौन-सा पारिभाषिक अर्थ सही नहीं है?
(a) अल्पायु
(b) अवयस्क
(c) मामूली
(d) नाबालिक

34. प्रशासनिक शब्द 'Circular' का हिन्दी रूपान्तर है?
(a) परिवृत्त
(b) परिपत्र
(c) प्रारूप
(d) प्रमाण-पत्र

35. 'Affidavit' का पारिभाषिक शब्द है-
(a) जमानत पत्र
(b) आवेदन-पत्र
(c) प्रार्थना-पत्र
(d) शपथ-पत्र

36. 'वित्त' किस अंग्रेजी शब्द का हिन्दी रूपान्तर है?
(a) Fund
(b) finance
(c) Money
(d) Credit

37. 'संप्रतीकक' किस शब्द का हिन्दी रूपान्तर है?
(a) Editing
(b) Graphics
(c) Symbolic
(d) इनमें से कोई नहीं

38. Investment का हिन्दी रूपान्तर है?
(a) निवेश
(b) बचत
(c) संग्रह
(d) ऋण

39. 'Nutrition' का पारिभाषिक शब्द है?
(a) तन्त्रिका
(b) पौष्टिक
(c) नाड़ी
(d) पोषण

40. 'Division' के लिए पारिभाषिक शब्द है?
(a) भाग
(b) विभाग
(c) प्रभाग
(d) इनमें से कोई नहीं

41. 'Employer' के लिए उचित पारिभाषिक शब्द है?
(a) योजक
(b) वियोजक
(c) नियोजक
(d) मालिक

42. 'Administration' के लिए उपयुक्त हिन्दी शब्द होगा-
(a) प्रशासक
(b) प्रशासन
(c) सुशासन
(d) इनमें से कोई नहीं

43. 'Surcharge' के लिए प्रयुक्त पारिभाषिक शब्द है?
(a) भार
(b) प्रभार
(c) अधिभार
(d) साभार

44. 'Agenda' के लिए हिन्दी शब्द है-
(a) कार्य
(b) कार्य-सूची
(c) अनुसूची
(d) कार्यपालन

45. Bail' के लिए उपयुक्त शब्द है-
(a) कारागार
(b) जमानत
(c) अपराध
(d) अभियोग

46. पारिभाषिक शब्दावली किसके लिए है?
(a) छात्रों के लिए
(b) जन-साधारण के लिए
(c) ज्ञान की किसी एक शाखा के जिज्ञासु के लिए
(d) बहुसंख्यक व्यक्तियों के लिए

47. 'पारिभाषिक शब्दावली का निर्धारण कौन करता है?
(a) भाषा वैज्ञानिक
(b) राष्ट्रपति
(c) कवि
(d) समाज

48. वैज्ञानिक शैली का तात्पर्य किस शैली से है?
(a) आलंकारिक शैली
(b) वस्तुनिष्ठ शैली
(c) समाज शैली
(d) लाक्षणिक शैली

49. हिन्दी की वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली मूलतः किस भाषा की शब्दावली का अनुवाद है?
(a) फारसी
(b) अंग्रेजी
(c) संस्कृत
(d) उर्दू

50. न्यायालयी भाषा में शब्द और उसके अर्थ में रहती है?
(a) निश्चितता
(b) अनिश्चितता
(c) कुशलता
(d) कोमलता

51. ज्ञान-विज्ञान के तत्त्वों को व्यक्त करने वाली विशेष शब्दावली को क्या कहते हैं?
(a) सामान्य शब्दावली
(b) साहित्यिक शब्दावली
(c) बोलचाल शब्दावली
(d) पारिभाषिक शब्दावली

52. कार्यालयी हिन्दी की भाषा कैसी होनी चाहिए?
(a) अभिधात्मक
(b) लक्षणा से युक्त
(c) व्यंजनात्मक
(d) अभिधा लक्षणा मिश्रित

53. Official Language का सही हिन्दी अर्थ है?
(a) राष्ट्रभाषा
(b) लोकभाषा
(c) राजभाषा
(d) सम्पर्कभाषा

54. 'Editor' का सही हिन्दी अर्थ है-
(a) राजदूत
(b) अभियन्ता
(c) संशोधक
(d) सम्पादक

55. 'Training' का सही हिन्दी अर्थ है?
(a) प्रशिक्षण
(b) परीक्षण
(c) परिवीक्षा
(d) रेल का चालक

56. Reservation का सही हिन्दी अर्थ है-
(a) अनुसंधान
(b) आरक्षण
(c) स्थिरीकरण
(d) आरोपण

57. Appointment' का सही हिन्दी अर्थ है-
(a) नियुक्ति
(b) विज्ञप्ति
(c) आदेश
(d) अनुमोदन

58. Registration का सही हिन्दी अर्थ है?
(a) नामांकन
(b) संशोधन
(c) पंजीकरण
(d) आरक्षण

59. 'Testimonial' का हिन्दी पर्याय है?
(b) प्रमाणपत्र
(a) अनुशंसा पत्र
(c) प्रशंसापत्र
(d) परिचय पत्र

60. 'Amendment' के लिए सटीक हिन्दी पर्याय है? 
(a) शोधन
(b) प्रशोधन
(c) संशोधन
(d) समाशोधन

61. 'Charge' के लिए सटीक हिन्दी पर्याय है-
(a) आरोप
(b) प्रभार
(c) कार्यभार
(d) ये सभी

62. 'पृष्ठांकन' का अंग्रेजी पर्याय होगा-
(a) Amendment
(b) Verification
(c) Specimen
(d) Endorsement

63. पारिभाषिक शब्द- 
(a) अपने विषय से सम्बन्धित किसी सुनिश्चित धारणा को व्यक्त करते हैं
(b) अपने विषय से सम्बन्धित परिभाषाओं के प्रतिपादन में सहायता करते हैं
(c) अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद में सहायक होते हैं
(d) बहुअर्थी एवं बहुआयामी होते हैं

64. 'पारिभाषिक शब्द' के सम्बन्ध में सत्य नहीं है?
(a) इनका प्रयोग किसी ज्ञान विशेष के क्षेत्र में होता है
(b) इनका अर्थ सुनिश्चित होता है
(c) ये लक्ष्यार्थ और व्यंग्यार्थ में ग्रहण किए जाते हैं
(d) इनके अर्थ में लचीलापन या विकल्प नहीं होता

65. 'मानवाधिकार' के लिए अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द हैं-
(a) Special Man rights
(b) Men Right
(c) Human Rights
(d) Fundamental rights

66. विशेषाधिकार के लिए अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द है?
(a) Specific Rights
(b) Important Rights
(c) Fundamental Rights
(d) Privilege

67. 'अधिनियम' शब्द का अंग्रेजी पर्याय है-
(a) Act
(b) Accused
(c) Appeal
(d) Allegation

68. 'लिखित सूचना' का अंग्रेजी पर्याय है?
(a) Notice in Writing
(b) Writing up letter
(c) Order
(d) Affidavit

69. 'प्राप्ति की सूचना देना' के लिए उपयुक्त शब्द है?
(a) Accept
(b) Acceded to
(c) Acknowmledge (d) Notice

70. 'शीघ्र सम्पादित करने के लिए' उपयुक्त शब्द है-
(a) Expedite
(b) Urgently
(c) Quickness
(d) Fastness

71. 'बिगड़ी दशा में' शब्द का अंग्रेजी पर्यायवाची है?
(a) Out of Stock
(b) Out of order
(c) Out of date
(d) Out of Limit

72. 'स्वभावतः ' का अंग्रेजी पर्याय है-
(a) As aforesaid
(b) As a matter of course
(c) As a matter of fact
(d) As sa general rule

73. पारिभाषिक शब्द अंग्रेजी के किस शब्द का हिन्दी पर्याय है?
(a) टेक्निकल
(b) टेक्निक
(c) टेक्निस
(d) टेक्स

74. अंग्रेजी शब्द Technical शब्द का ग्रीक भाषा में अर्थ होता है-
(a) कला का
(b) कला
(c) कलाएँ
(d) कला और रूप

75. ग्रीक भाषा में 'Tekton' शब्द का अर्थ माना जाता है-
(a) निर्माता
(b) कार्य
(c) कारण
(d) उपर्युक्त सभी

76. लैटिन भाषा में 'Texere' शब्द का अर्थ है?
(b) काटना
(a) बुनना
(c) हटाना
(d) करना

77. 'Humamitarian का हिन्दी पारिभाषिक शब्द है-
(a) मानवीय
(b) मानवकृत
(c) सांसारिक
(d) परमश्रेष्ठ

78. पारिभाषिक शब्द होता है-
(a) 'परिभाषित '
(b) अर्धपरिभाषित
(c) अपरिभाषित
(d) इनमें से कोई नहीं

79. पारिभाषिक शब्द में समावेश होता है-
(a) विचार
(b) विशिष्ट संकल्पना
(c) भाव
(d) उपर्युक्त सभी

80. पारिभाषिक शब्दावली की अन्य विशेषता मानी जाती है?
(a) असामान्यता
(b) संगठन
(c) विखण्डनवाद
(d) इनमें से सभी

81. पारिभाषिक शब्दावली की विशेषता है?
(a) खण्ड
(b) दुरूहता
(c) विभक्तिकरण
(d) उपर्युक्त सभी

82. पारिभाषिक शब्दावली की एक और विशेषता है-
(a) संकुचन
(b) सीमित
(c) अपर्यायीता
(d) विस्तृत

83. पारिभाषिक शब्द का अर्थ होना चाहिए-
(a) निश्चित
(b) अनिश्चित
(c) अस्पष्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

84. पारिभाषिक शब्द उच्चारण की दृष्टि से होने चाहिए?
(a) सरल तथा सुबोध
(b) अस्पष्ट
(c) जटिल
(d) सामान्य

85. पारिभाषिक शब्द का रूप होना चाहिए-
(a) लघु
(b) दीर्घ
(c) विस्तृत
(d) विभक्त

86. पारिभाषिक शब्दों में होनी चाहिए-
(a) एकरूपता
(b) अनेकार्थी
(c) बहुरूपवाद
(d) समानार्थीकरण

87. पारिभाषिक शब्दावली निर्माण के सिद्धान्त हैं-
(a) राष्ट्रीयतावादी सिद्धान्त
(b) समन्वयवादी सिद्धान्त
(c) अंतर्राष्ट्रीयवादी सिद्धान्त
(d) उपर्युक्त सभी

88. राष्ट्रीयतावादी सिद्धान्त के प्रवर्तक हैं-
(a) डॉ. रघुवीर
(b) डॉ. नगेन्द्र
(c) कैलाश वाजपेयी
(d) भोलाराम तिवारी

89. अंतर्राष्ट्रीयवादी सिद्धान्त के समर्थक हैं-
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) उदयनारायण
(c) डॉ. रघुवीर
(d) डॉ. सत्येन्द्र मोहन राय

90. 1940 ई. में किसकी अध्यक्षता में परिभाषिक शब्दों का निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय सिद्धान्त समिति का गठन किया गया-
(a) अवतार हैदर
(b) फारुख खान
(c) मुस्ताक अली
(d) इनमें से सभी

91. जिन शब्दों का प्रयोग विशेष ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में परिसीमित अर्थ में किया जाए वे पारिभाषिक शब्द होते हैं?
(a) डॉ. नरेश मिश्र
(b) भोलाशंकर व्यास
(c) डॉ. रघुवीर
(d) इनमें से कोई नहीं

92. पारिभाषिक शब्दावली निर्माण से सम्बन्धित है?
(a) समन्वयवादी सम्प्रदाय
(b) वैचित्र्य सम्प्रदाय
(c) सामाजिक सम्प्रदाय
(d) उपर्युक्त सभी

93. समन्वयवादी सम्प्रदाय से सम्बन्धित है?
(a) अनुकूलन
(b) पंजीकरण
(c) नवनिर्माण
(d) उपर्युक्त सभी

94. राष्ट्रीयतावादी सम्प्रदाय से सम्बन्धित नहीं हैं-
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) पुरुषोत्तम दास
(c) भोलानाथ तिवारी
(d) विवेकीराय

95. पारिभाषिक शब्दावली के महत्त्व से सम्बन्धित हैं-
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी में आवश्यक
(b) विदेशी ज्ञान विज्ञान को अर्जित करना
(c) भारतीय भाषाओं का विकास
(d) उपर्युक्त सभी

96. हिन्दी भाषा में पारिभाषिक शब्दावली के निर्धारण के लिए सामान्यतः कितनी पद्धतियाँ अपनाई जाती हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

97. इनमें से एक पारिभाषिक शब्दावली निर्धारण के लिए पद्धति अपनाई नहीं जाती है?
(a) निर्माण
(b) संचयन
(c) ग्रहण
(d) संकुचन

98. पारिभाषिक शब्दों के प्रकार हैं-
(a) सामान्य शब्द
(b) अर्द्ध पारिभाषिक शब्द
(c) पारिभाषिक शब्द
(d) उपर्युक्त सभी

99. अर्थ की दृष्टि से किसी भाषा की शब्दावली के कितने प्रकार होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

100. शब्दावली सीखने के कितने प्रकार हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

101. शब्दावली सीखने के दो प्रकार हैं?
(a) जानबूझकर और आकस्मिक
(b) कभी-कभी और सुनकर
(c) देखकर और सोचकर
(d) इनमें से कोई नहीं

102. निम्नलिखित में से कौन-सा मत शब्दों के सम्बन्ध में डॉ. रघुवीर का नहीं है?
(a) हमें कम से कम संख्या में उत्पन्न आवश्यक अन्तर्राष्ट्रीय पारिभाषिक शब्दों को अपनाना चाहिए ।
(b) उनमें ध्वनि आदि का हेर-फेर हमारी भाषा के अनुसार होना चाहिए
(c) उनसे नये शब्द हिन्दी या दूसरी प्रादेशिक भाषाओं के व्याकरण के अनुसार ही बनाने चाहिए
(d) हमें ज्यादा से ज्यादा शब्दों को सार्थक शब्दों के साथ जोड़ देना चाहिए

103. अनुवाद करते समय किन शब्दों का प्रयोग करना चाहिए?
(a) मानक शब्दों का
(b) पारिभाषिक शब्दों का
(c) साधारण शब्दों का
(d) असाधारण शब्दों का

104. एक निश्चित अर्थ का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं?
(a) तकनीकी शब्द
(b) व्यापारिक शब्द
(c) पारिभाषिक शब्द
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

105. अंग्रेजी के 'Sine Die' पद के लिए हिन्दी में उपयुक्त पद है-
(a) बंद करना
(b) स्थगित
(c) निरस्त
(d) अनिश्चित काल के लिए

106. पारिभाषिक शब्दावली तैयार करने वाली सरकारी संस्था है-
(a) केन्द्रीय हिन्दी संस्थान
(b) केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय
(c) वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली का स्थायी आयोग
(d) हिन्दी शिक्षण योजना

107. पारिभाषिक शब्दावली के स्रोत हैं-
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दस

108. पारिभाषिक शब्दावली के निर्माण में सहायक है-
(a) संस्कृत भाषा के उपसर्ग-प्रत्यय
(b) हिन्दी के तत्सम-तद्भव
(c) अन्तर्राष्ट्रीय भाषाएँ
(d) उपर्युक्त सभी

109. रसायनशास्त्र, भौतिक विज्ञान, गणित विषयों से सम्बन्धित शब्दावली कहलाती है-
(a) वैज्ञानिक शब्दावली
(b) मानक शब्दावली
(c) पारिभाषिक शब्दावली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

110. पारिभाषिक शब्दावली की आवश्यकता क्यों पड़ी?
(a) तकनीकी विषयों की शिक्षा के लिए
(b) सरकारी काम में एकरूपता बनाए रखने के लिए
(c) एक समान आधिकारिक शब्दावली का प्रयोग निश्चित करने के लिए तथा अपनी भाषा के प्रयोग के लिए
(d) उपर्युक्त सभी

निर्देश (प्र. सं. 111-118 ) निम्नलिखित पारिभाषिक शब्दों के सही अर्थ का चयन कीजिए।

111. Both
(a) केन्द्र
(b) समूह
(c) संघ
(d) मुख्य

112. Board cast
(a) प्रसारण
(b) जागरण
(c) प्रसार
(d) प्रचार

113. Catering'
(a) भोजन प्रबन्ध
(b) भोजनालय
(c) भोजगृह
(d) भोजसंग्रहालय

114. Dispence with
(a) अलग करना
(b) विभक्त करना
(c) बाँटना
(d) उपर्युक्त सभी

115. 'Endorsement'
(a) अतिक्रमण
(b) आक्रमण
(c) अभिक्रमण
(d) इनमें से सभी

116. Exploitation
(a) शोषित
(b) शोषण करना
(c) शोषणीय,
(d) शोषक

117. Fixation 
(a) स्थिर रहना
(b) रुकना
(c) ठहरना
(d) अस्थिर

118. Forecast 
(a) पूर्वानुमान
(b) अनुमान
(c) अनुभव
(d) लगभग

119. Toll Tax अंग्रेजी शब्द का हिन्दी पारिभाषिक शब्द बताइये-
(a) पथकर
(b) राहगीर
(c) पुनर्भरण
(d) व्यापार शुल्क

120. विधेयक, आयोग, विनियोजन शब्दों के लिए अंग्रेजी शब्दों का सही विकल्प चयन कीजिए-
(a) Cabinet, Commitment
(b) Bill, Commission, Appropriation
(c) Addict, Committee, Attorney
(d) Cartage, Bid, Deal

121. 'प्रस्ताव' के लिए अंग्रेजी का कौन-सा शब्द उपयुक्त है?
(a) Minutes
(b) Motive
(c) Motion
(d) Memo

122. किस क्रमांक का सही मेलं नहीं है?
(a) Pending - लम्बित
(b) Personnel - कार्मिक
(c) Ration - रसद
(d) Honorary - मानदेय

123. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द गलत है?
(a) Aggregate - औसत
(b) Chargeable - प्रकार्य
(c) Delimitation - परिसीमन
(d) Demarcation- सीमांकन

124. इनमें से किस विकल्प में अंग्रेजी शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द नहीं है?
(a) Acquit - दोषमुक्त करना
(b) Equitable- न्यायोचित
(c) Eviction - निष्कासन
(d) Injuction - कार्यादेश

125. 'Promissory Noti' के लिए समकक्ष पारिभाषिक शब्द होगा-
(a) शपथपत्र
(b) वचनपत्र
(c) प्रतिज्ञापत्र
(d) वादा पत्र

126. किस विकल्प में हिन्दी पारिभाषिक रूप सही है?
(a) Maral obligation - नैतिक समर्थन
(b) Vigilance - सतर्क
(c) Sub Judice - न्यायाधीन
(d) Minuts - कार्ययोजना

127. किस विकल्प में दिये गये अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही नहीं है?
(a) Acceleration- त्वरण
(b) Access - आधिक्य
(c) Diverion - विषयान्तर
(d) Objective - वस्तुपरक

128. किस विकल्प में 'Plea' का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही नहीं है?
(a) तर्क
(b) अभिकथन
(c) सुसंगत कथन
(d) दलील

129. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है?
(a) Errate-अशुद्धि
(b) Preference प्राथमिकता
(c) Questionable प्रश्नांकित
(d) Initimidation - अभित्रास
 
130. इनमें से किस विकल्प में Exceptional' शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही नहीं है?
(a) अपवादात्मक
(b) स्वीकारात्मक
(c) आसाधारण
(d) विशिष्ट

131. किस विकल्प में Endorsement' का 'समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द' नहीं है?
(a) बेचान
(b) समर्थन
(c) पृष्ठांकन
(d) मूल्यांकन

132. Approach शब्द का असंगत पारिभाषिक शब्द है?
(a) सिफारिश
(b) दृष्टिकोण
(c) पहुँच
(d) उपमार्ग

133. 'Jurisdiction के लिए समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द होगा-
(a) क्षेत्राधिकार
(b) विशेषाधिकार
(c) विशिष्ट क्षेत्र
(d) कार्यक्षेत्र

134. Cross Misconduct के लिए समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द होगा?
(a) घोर अशिष्टता
(b) भारी अपचारिता
(c) घोर कदाचार
(d) सकल दुर्व्यवहार

135. किस विकलप में गलत पारिभाषिक शब्द हैं?
(a) Reimbursement - प्रतिपूर्ति
(b) Indemnity - क्षतिपूर्ति
(c) Apperentice प्रशिक्षण
(d) Juvenele Court - किशोर न्यायालय

136. किस विकल्प में सुसंगत पारिभाषिक शब्द है?
(a) Gazette राजपत्र
(b) Indent = मांगपत्र
(c) Custodian = अभिरक्षक
(d) उपर्युक्त सभी

137. किस विकल्प में सुसंगत पारिभाषिक शब्द नहीं है?
(a) Act अधिनियम की
(b) Legible = सुवाच्य
(c) Petrospective = पूर्व प्रभावी
(d) Transport = आयात-निर्यात

139. Authority शब्द का सुसंगत पारिभाषिक शब्द नहीं है?
(a) प्राधिकरण
(b) लेखकीय अधिकार
(c) अधिकारी विद्वान
(d) प्राधिकरण

139. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है?
(a) Custodian - अभिरक्षक
(b) Promotion – पदावनति
(c) Contravention पालन
(d) Authentication स्पष्टीकरण

140. Oath का हिन्दी समानार्थक शब्द है-
(a) संकल्प
(b) प्रतिज्ञा
(c) शपथ
(d) आज्ञा

141. निम्न में से कौन-सा शब्द Deputation का हिन्दी पर्याय है?
(a) नियुक्ति
(b) प्रतिनियुक्ति
(c) तदर्थ नियुक्ति
(d) पदोन्नति

142. मौलिक / आधारभूत शब्द का अर्थ द्योतक अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द किस विकल्प में है?
(a) First sight
(b) Prima facie
(c) Fundaental
(d) Corrigendum

143. The Beneditory ceremony was held in the auditorium 'bendictory
ceremony' है-
(a) आशीर्वाद समारोह
(b) वैवाहिक उत्सव
(c) उद्घाटन कार्यक्रम
(d) धार्मिक आयोजन

144. इनमें से किस विकल्प में 'Aknowledgement' का समतुल्य शब्द नहीं है?
(a) अभिस्वीकृति
(b) प्राप्ति सूचना
(c) पावती
(d) प्राप्ति रसीद

145. Deterrent Punishment' के लिए सही पारिभाषिक शब्द क्या है?
(a) कठोर दण्ड
(b) निवारक दण्ड
(c) उचित दण्ड
(d) अनुचित दण्ड

146. कौन सा पारिभाषिक शब्द सही है?
(a) Legal duty = न्यायिक कर्तव्य
(b) Juvenele Court = बाल न्यायालय
(c) Acceptability = स्वीकार्यता
(d) Reimbursement = क्षतिपूर्ति

147. इनमें से कौन-सा पारिभाषिक शब्द सही नहीं है?
(a) Provisional = अनंतिम
(b) Attorney General = महाधिवक्ता
(c) Suburban = उपनगरीय
(d) Tribunal = अधिकरण

148. इनमें से किस विकल्प में 'Preference' का सही समतुल्य शब्द नहीं है?
(a) अधिमान
(b) अधिमान्यता
(c) तरजीह
(d) प्राथमिकता

149. हिन्दी में 'गोपनीय' शब्द के लिए अंग्रेजी का समानार्थी शब्द प्रयोग होगा-
(a) Confidential
(b) Conditional
(c) Credit
(d) Close

150. Discrepancy शब्द के लिए हिन्दी समानार्थक शब्द क्या होगा?
(a) विवेक
(b) विसंगति
(c) बर्खास्त करना
(d) अव्यवस्था

151. 'Deputation' शब्द के लिए उचित पारिभाषिक शब्द है-
(a) याचिका
(b) प्रतिनियुक्ति
(c) अनुदान
(d) पदेन

152. इनमें से कौन-सा पारिभाषिक शब्द सही नहीं है?
(a) Penal Law = दण्डविधि
(b) Random = यादृच्छिक
(c) Postponement = स्थगन
(d) Succeeding = सफल

153. इनमें से 'Convene' के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है?
(a) संयोजन
(b) संक्षिप्त
(c) संरक्षण
(d) संगणक

154. अंग्रेजी के 'Grace' के लिए हिन्दी के जिस शब्द का प्रयोग किया जाता है, उसका चयन कीजिए-
(a) शिकायत
(b) अनुग्रह
(c) सलाह
(d) विदाय

155. 'प्रमाणीकरण' शब्द का अर्थ द्योतक अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द किस विकल्प में है?
(a) Corrigendum
(b) Validation
(c) Annuity
(d) Authentication

156. 'Charge-sheet' अंग्रेजी शब्द के समकक्ष हिन्दी शब्द है-
(a) कार्य ग्रहण-पत्रक
(b) आरोप-पत्र
(c) प्रत्यय-पत्र
(d) शपथपत्र

157. 'Disbursing Authority' के लिए सही पारिभाषित शब्द है-
(a) वितरण प्राधिकारी
(b) संवितरण प्राधिकारी
(c) वितरण अधिकारी
(d) संवितरण अधिकारी

158. निम्नलिखित में से किस शब्द का अर्थ Deputation से सम्बद्ध नहीं है?
(a) प्रतिनियुक्ति
(b) प्रतिनिधि मण्डल
(c) शिष्टमंण्डल
(d) अस्थायी नियुक्ति

159. Deputation के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है?
(a) नियुक्ति
(b) प्रतिनियुक्ति
(c) स्थानापत्र
(d) अनुमोदन

160. इनमें से किस शब्द का अर्थ Endorsement से सम्बद्ध नहीं है?
(a) भुगतान
(b) बेचान
(c) समर्थन
(d) पृष्ठांकन

161. Discretionary Power के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है-
(a) विवेकाधिकारी
(b) स्वनिर्णय
(c) विवेकाधीन
(d) स्वेच्छानिर्णय

162. अंग्रेजी के Account General के लिए हिन्दी में जिस शब्द का प्रयोग किया जाता है, वह निम्नांकित में से एक है। उसका चयन कीजिए-
(a) महालेखापाल
(b) महानिदेशक
(c) महालेखाकार
(d) लेखाविधिकार

163. Memorandum के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(a) सूचना
(b) विज्ञप्ति
(c) अधिसूचना
(d) ज्ञापन

164. Arrears के लिए पारिभाषिक शब्द है-
(a) बकाया
(b) देय
(c) प्रदत्त
(d) वेतन

165. 'Honorary' के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(a) वैतनिक
(b) वेतनयुक्त
(c) वेतनसहित
(d) अवैतनिक

166. Accountability के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(a) जवाबदेही..
(b) जवाब
(c) उत्तरदायी
(d) प्रश्नकर्त्ता

167. किस क्रमांक का सही मेल नहीं है?
(a) Pending - लम्बित
(b) Personnel - कार्मिक
(c) Ration - रसद
(d) Honorary मानदय

168. Initials शब्द का हिन्दी समकक्ष शब्द है-
(a) लघु हस्ताक्षर
(b) हस्ताक्षर
(c) किस्त
(d) हैसियत

169. Himanitarian के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है-
(a) मानवीय
(b) मानवकृत
(c) सांसारिक
(d) परमश्रेष्ठ

170. संचालन / लेन-देन के लिए कौन-सा शब्द उपयुक्त है?
(a) Transaction
(b) Toll-Tax
(c) Regulation
(d) Resume

171. Grantuity का हिन्दी समकक्ष शब्द है-
(a) निर्वाह भत्ता
(b) आदेश
(c) आनुतोषिक
(d) लाभ

172. किस क्रमांक में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द के सामने उसका हिन्दी समकक्ष शब्द नहीं लिखा है?
(a) Accountancy - लेखाविधि
(b) Supple Mentary - पूरक
(c) Audit - लेखा परीक्षा
(d) Senior - कनिष्ठ

173. सार्वजनिक अधिसूचना के लिए अंग्रेजी का कौन-सा शब्द प्रयोग होता है?
(a) Public Opinion
(b) Public Agenda
(c) Public Servant
(d) Public Notification

174. संस्तुति शब्द का अर्थ द्योतक पारिभाषिक शब्द है-
(a) Admission
(b) Compenmendation
(c) Recommendation
(d) Manate

175. Vendor का हिन्दी पारिभाषिक शब्द है-
(a) गवाक्ष
(b) खिड़की
(c) विक्रेता
(d) निविदा

176. Cease Fire के लिए हिन्दी शब्द है-
(a) गोली चलाना
(b) युद्ध विराम
(c) युद्धारम्भ
(d) युद्धकालीन

177. शीघ्र सम्पादित करने के लिए उपयुक्त शब्द है?
(a) Expendite
(b) Urgently
(c) Quickness
(d) Fastness

178. Muster Roll का अर्थ है?
(a) कर्मचारी चक्र
(b) उपस्थिति पंजिका
(c) कर्मचारी उपस्थिति
(d) नरेगा पंजिका

179. Natural Justice का आशय है-
(a) प्रकृति का न्याय
(b) प्रकृति विषयक न्याय
(c) नैसर्गिक न्याय
(d) निसर्गतः न्याय

180. किस क्रमांक में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द के सामने उसका सही समकक्ष हिन्दी शब्द है?
(a) Recarring - पुनरावृत्ति
(b) Exchanger विनिमयक
(c) Defacto - तथ्यहीन
(d) Into to मध्य में

181. किस क्रमांक में Ipsofacto अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का सही हिन्दी समकक्ष शब्द लिखा हुआ है?
(a) यथास्थिति
(b) विधितः
(c) यथापूर्व
(d) स्वतः

182. किस क्रमांक में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द के सामने उसका सही हिन्दी समकक्ष शब्द लिखा है?
(a) Ex officio पूर्व पदाधिकारी
(b) Quorum - गणना संख्या
(c) Adhoc - तदर्थ
(d) Disposal - उपयोग त्याग

183. 'Mandatory' के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-
(a) आवश्यक
(b) आदेशात्मक (c) विवेकशील
(d) अधिदेशात्मक

184. 'Carried Down' के लिए सही पारिभाषिक शब्द है?
(a) मनोनीत
(b) स्थगन
(c) अद्योनीत.
(d) अधीन

185. 'Forward' का सही पारिभाषिक शब्द है?
(a) परवर्ती
(b) अग्रवर्ती
(c) समवर्ती
(d) आवती

186. 'Statutory' का अर्थ इनमें से कौन-सा है ?
(a) पक्का
(b) आदेशात्मक
(c) सांविधिक
(d) इनमें से कोई नहीं

187. 'Ernest-money' का हिन्दी पर्याय इनमें से कौन-सा है?
(a) बयाना
(b) बानगी
(c) उधार
(d) प्रभावी

188. निम्न में से 'प्रतिमूर्ति' का अंग्रेज़ी समानार्थी शब्द है-
(a) Recommendation
(b) Payment
(c) Refund
(d) Reimbursement

189. अंग्रेजी के 'Sine Die" पद के लिए हिन्दी में उपयुक्त पद है?.
(a) बन्द करना
(b) स्थगिन
(c) निरस्त करना
(d) अनिश्चित काल के लिए

190. Ability Profile के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है-
(a) योग्यता-आरेख
(b) योग्यता अधिशेष
(c) योग्यता वितरण
(d) योग्यता परीक्षक

191. 'Null and Void' का हिन्दी समानार्थक है?
(a) शून्य ओर कृत
(c) कृत और शून्य
(b) अकृत और शून्य
(d) कृत और अकृत

192. निम्नलिखित में से किस विकल्प में हिन्दी समानार्थक सुमेलित है?
(a) Gazette - राजपत्र
(b) Solemn - सत्यनिष्ठ
(c) Indent - माँगपत्र
(d) Endorse अनुमोदित

193. Bureaucracy' का समानार्थक हिन्दी शब्द है-
(a) जनतंत्र
(b) शासनतंत्र
(c) अधिकारीतंत्र
(d) राजतंत्र

194. सही हिन्दी पारिभाषिक शब्द नहीं है?
(a) Tiller- जुताई
(b) Time off
(c) Power - शक्ति
(d) Tilt - झुकाव

195. सही हिन्दी पारिभाषिक शब्द नहीं है
(a) Polling Booth - मतदान बूथ
(b) Pooling - मतदान
(c) Pooling Officer - मतदान अधिकारी
(d) Polling Station - Haght nose

196. Demonstration का हिन्दी पारिभाषिक अर्थ नहीं होता है?
(a) प्रदर्शन
(b) निदर्शन
(c) प्रमाण
(d) प्रत्याख्यान

197. Discrepancy' शब्द के लिए हिन्दी समानार्थक शब्द क्या होगा?
(a) विवेक
(b) विसंगति
(c) बर्खास्त
(d) अव्यवस्था

198. हिन्दी में 'गोपनीयता' शब्द के लिए अंग्रेजी का समानार्थी शब्द का प्रयोग होता है?
(a) Confidential
(b) Conditional
(c) Credit
(d) Close

199. Autonomous के लिए पारिभाषिक शब्द है-
(a) स्वयंभू
(b) स्वायत्त
(c) स्वयं संचालित
(d) खुद का

200. Accountability के लिए सही पारिभाषिक शब्द है?
(a) जवाबदेही
(b) उत्तरदायी
(c) जवाब
(d) प्रश्नकर्त्ता

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book