बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी बीए सेमेस्टर-4 हिन्दीसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 हिन्दी - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. निम्न में से कौन भाषा की शब्दावली के सैद्धान्तिक पक्ष का अध्ययन करता है?
(a) कोश
(b) विज्ञान
(c) संस्कृति
(d) भाषा
2. कोश निर्माण प्रक्रिया में किस सामग्री का संग्रह किया जाता है?
(a) शब्द - सामग्री
(b) वाक्य सामग्री
(c) मीडिया सामग्री
(d) उपर्युक्त सभी
3. व्याकरण परम्परा में भाषा अध्ययन के कितने खण्ड मिलते हैं?
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 6
4. निम्न में से कौन भाषा की शब्द- सम्पदा की संरचना और बनावट का विवेचन करता है?
(a) अर्थ विज्ञान
(b) कोश विज्ञान
(c) नृतृत्व विज्ञान
(d) विज्ञान
6. प्राचीन काल से किसका प्रयोग होता आया है?
(a) कोश शब्द का
(b) विज्ञान शब्द का
(c) (a) और (b) दोनों
(d) रीति-रिवाज
7. संस्कृत में शब्दकोश के प्रमुख शब्द कौन से हैं?
(a) निघण्टु
(b) नाममाला
(c) अभिधान
(d) उपर्युक्त सभी
8. अमर सिंह के प्रसिद्ध 'अमरकोश' का मूलनाम क्या था?
(a) नाम लिंगानुशासन
(b) नाममाला
(c) विंवयानुशासन
(d) वर्णमाला
9. अंग्रेजी में कोश के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(a) डिक्शनरी
(b) नाममाला कोश
(c) शब्दकोश
(d) कोशमाला
10. अनुवादक के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण उपकरण क्या है?
(a) शब्दकोश
(b) विज्ञान
(c) समाज
(d) मीडिया
11. "कोश वह ग्रंथ है जिसमें विशेष क्रम में शब्द दिए हों और उनको आगे अर्थ दिए हों। " कोश के संदर्भ में उपर्युक्त परिभाषा किसकी है?
(a) मानक हिन्दी कोश
(b) हिन्दी शब्दसागर
(c) ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. निम्न में से किस शताब्दी के मध्य तक आते-आते 'कोश' शब्द का प्रयोग शब्दकोश के लिए और 'कोष' का प्रयोग 'खजाना' के लिए रूढ़ हो गया है?
(a) 20वीं
(b) 19वीं
(c) 18 aff
(d) 17aff
13. आधुनिक शब्दकोश कई अर्थों में ----- है।
(a) अनुशासनात्मक
(b) वर्णनात्मक
(c) विवरणात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
14. "कोश वह ग्रंथ है, जिसमें अर्थ एवं पर्याय सहित शब्द इकट्ठे किए गए हों।" यह परिभाषा शब्दकोश के संदर्भ में किसकी है?
(a) हिन्दी शब्द सागर
(b) मानक हिन्दी कोश
(c) एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका
(d) हिन्दी शब्दकोश
15. कोश मूलतः कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 4
16. निम्न में से कोश के प्रकार हैं-
(a) व्यक्तिकोश
(b) पुस्तककोश
(c) भाषा कोश
(d) उपर्युक्त सभी
17. भाषा कोश मुख्यत कितने प्रकार का होता है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
18. निम्न में से भाषा कोश का प्रकार है-
Ans. नहीं है
19. जब किसी एक व्यक्ति के साहित्य में प्रयुक्त शब्दों को आधार बनाकर कोश निर्माण किया जाता है, वह कोश क्या कहलाता है?
(a) व्यक्तिकोश
(b) पुस्तककोश
(c) भाषा कोश
(d) रिक्तकोश
20. द्विभाषिक कोश में कितनी भाषाएँ होती हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 8
21. हिन्दी में नागरी प्रचारिणी सभा का 'हिन्दी शब्दसागर' किस कोश का उदाहरण है?
(a) ऐतिहासिक कोश
(b) वर्णनात्मक कोश
(c) तुलनात्मक कोश
(d) उर्दू कोश
22. संस्कृत का मोनियर विलियम्स कोश किस कोश का उदाहरण है?
(a) ऐतिहासिक कोश
(b) तुलनात्मक कोश
(c) वर्णनात्मक कोश
(d) परिभाषा कोश
23. 'अंग्रेजी हिन्दी कोश' के लेखक हैं-
(a) कामिल बुल्के
(b) हरदेव बाहरी
(c) रामविलास शर्मा
(d) रामचन्द्र शुक्ल
24. केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय ने किसको प्रकाशित किया?
(a) हिन्दी - अंग्रेजी पारिभाषिक कोश
(b) अंग्रेजी हिन्दी कोश
(c) हिन्दी शब्दसागर
(d) उपर्युक्त सभी
25. तुलनात्मक कोश कितने प्रकार का होता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
26. जिसमें किसी एक ग्रंथ के प्रयुक्त शब्दों को आधार बनाकर जिस कोश का निर्माण किया जाता है उसे क्या कहते हैं?
(a) व्यक्तिकोश
(b) पुस्तककोश
(c) भाषाकोश
(d) वर्णमाला कोश
27. 'हिन्दी-हिन्दी या अंग्रेजी-अंग्रेजी' शब्द कोश' जिस कोश का उदाहरण है?
(a) भाषाकोश
(b) पुस्तककोश
(c) व्यक्तिकोश
(d) निर्माण कोश
28. अंग्रेजी की आक्सफोर्ड डिक्शनरी किस कोश का उदाहरण है?
(a) ऐतिहासिक
(b) तुलनात्मक
(c) वर्णनात्मक
(d) भाषात्मक
29. भारतीय साहित्य में प्राचीन काल से ही किसे बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान दिया जाता रहा है?
(a) शब्दकोश / कोश
(b) मीडिया
(c) समाज
(d) दूरदर्शन
30. निम्न में से किसके साथ कोश की रचना पाण्डित्यपूर्ण समझी जाती रही है?
(a) व्याकरण
(b) शब्द
(c) अर्थ.
(d) व्याकरण
31. कोश के लिए सबसे प्राचीन नाम क्या है?
(a) निघण्टु
(b) नाममाला
(c) शब्दकोश
(d) उपर्युक्त सभी
32. यास्क का निरुक्त किस पर आधारित है?
(a) व्याकरण
(b) वेद
(c) वेदांग
(d) निघण्टु
33. निम्न में से किन भाषाओं में कोश को निघण्टु की संज्ञा दी जाती है ?
(a) कन्नड़
(b) मलयालम
(c) तेलुगू
(d) उपर्युक्त सभी
34. मलयालम में अंग्रेजी के Lexicon शब्द के लिए किस शब्द का प्रयोग किया गया है?
(a) महानिघण्टु
(b) निघण्टु
(c) छोटा निघण्टु
(d) उपर्युक्त सभी
35. तमिल के प्राचीन कोश ग्रंथों को किसकी संज्ञा दी गई है?
(a) महानिघण्टु
(b) निघण्टु
(c) वेदांक
(d) ऋग्वेद
36. कोश का दूसरा महत्त्वपूर्ण नाम है?
(a) अभिधान
(b) निघण्टु
(c) व्याकरण
(d) भाषा
37. अभिधान का अर्थ है
(a) नाम
(b) सुन्दर
(c) कायम
(d) सौंदर्य
38. अभिधान नाम वाले ग्रंथों में 'हेमचन्द्राचार्य' का कौन-सा ग्रंथ सर्वश्रेष्ठ है?
(a) शब्दानुशासन
(b) अभिधान चिन्तामणि
(c) (a) और (b) दोनों
(d) भाषान्तरण
39. 'अभिधान रत्नमाला' के लेखक हैं-
(a) हलायुध
(b) भलायुध
(c) निराकुयुध
(d) निरायुद्ध
40. बंग्ला और असमिया में कोश के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(a) अभिधान
(b) शब्दकोश
(c) भाषान्तर
(d) रूपान्तरण
41. कोशकार निम्न में से किसका इतिहासकार होता है?
(a) भाषा का
(b) व्याकरण का
(c) वेदांग का
(d) वेद का
42. गंगा हिमालय से निकलकर कहाँ पर गिरती है?
(a) अरब सागर
(c) हिन्द महासागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(d) मालदीव
43. 'वज्जिका हिन्दी शब्दकोश' कब प्रकाशित हुआ?
(a) 2000 ई.
(b) 2001 ई.
(c) 2010 ई.
(d) 2003 ई.
44. निम्न में से किस कोश का विकास बड़े पैमाने पर नहीं हुआ?
(a) देशज शब्द कोश
(c) अंग्रेजी शब्दकोश
(b) विदेशज शब्दकोश
(d) उपर्युक्त सभी
45. 'बज्जिका हिन्दी शब्दकोश' का संपादन किसने किया?
(a) सुरेन्द्रमोहन प्रसाद
(b) रामविलास शर्मा
(c) रविन्द्रनाथ
(d) डॉ. नगेन्द्र
46. अखिल भारतीय बज्जिका (देशज) साहित्य सम्मेलन द्वारा किस शब्दकोश को प्रकाशित किया गया है?
(a) बज्जिका -हिन्दी शब्दकोश
(b) विश्वकोश
(c) हिन्दी-अंग्रेजी कोश
(d) उर्दू कोश
47. बज्जिका (देशज) का शब्दावली को मुख्यतः कितने वर्गों में रखा जा सकता है?
(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 2
48. निम्न में से बज्जिका शब्दावली का वर्ग है-
(a) तद्भव
(b) देशज
(c) विदेशज
(d) उपर्युक्त सभी
49. बज्जिका में प्रयुक्त होने वाले कौन-से शब्द लुप्तप्राय हैं?
(a) देशज
(b) विदेशज
(c) तद्भव
(d) तत्सम
50. देशज का अर्थ है-
(a) जो देश में ही जन्मा हो
(b) जो देश से बाहर जन्मा हो
(c) जो मध्य देश में जन्मा हो
(d) उपर्युक्त सभी
51. देशज शब्द हैं-
(a) पत्नी
(b) फटफटिया
(c) घुच्ची
(d) भाषा
52. हिन्दी के समान बज्जिका को किस लिपि में लिखा जाता है?
(a) ब्राह्मी लिपि
(b) देवनागरी लिपि
(c) शारदा लिपि
(d) कुटिल लिपि
53. विदेशज शब्द हैं-
(a) लोफर
(b) स्टेशन
(c) ग्लूकोज
(d) उपर्युक्त सभी
54. देशज शब्दावली के वर्गों के संदर्भ में सम्बन्धवाद शब्द कौन-से हैं?
(a) भतार (पति)
(b) जनानी (औरत/पत्नी)
(c) मेहरारू (वीबी)
(d) उपर्युक्त सभी
55. खान-पान सम्बन्धी शब्द नहीं हैं-
(a) तरकारी
(b) चोखा
(c) भरता
(d) भैंसुर
56. निम्न में से कृषि कार्य सम्बन्धी शब्द नहीं है?
(a) कदवा
(b) बीघा
(c) चुन्नी
(d) जुआईल
57. किसी भी कोश / शब्दकोश की देखने की एक निश्चित- ---होती है।
(a) पद्धति
(b) शब्द
(c) पद
(d) इनमें से कोई नहीं
58. शब्दकोश में संकलित शब्दों के रूप, स्वरूप, व्युत्पत्ति का ज्ञान कराने के लिए किस प्रणाली का प्रयोग किया जाता है?
(a) संकेत प्रणाली
(c) मशीनीकरण
(b) शाब्दिक प्रणाली
(d) अशाब्दिक प्रणाली
59. प्रो. प्रेर. की संकेत प्रणाली में क्या कहते हैं?
(a) प्रेरणार्थक क्रिया
(b) फारसी भाषा
(c) प्राकृत भाषा
(d) अरबी भाषा
60. स्थानिक बोलचाल में प्रयुक्त होने वाले शब्दों का चिह्न है-
(a) x
(b) +
(c) -
(d) +
61. कविताओं, गीतों आदि में प्रयुक्त होने वाले शब्दों का सूचक चिह्न है-
(a) *
(b) +
(c) 4
(d) =>
62. हिन्दी शब्दकोशों में किस स्वर से आरम्भ होने वाले शब्दों को सबसे आगे रखा जाता है?
(a) अ
(b) आ
(c) इ
(d) उ
63. कोशों में वर्णक्रम में बिन्दु और का ............ भी विशेष महत्त्व है।
(a) अनुस्वार
(b) चन्द्रबिन्दु
(c) क, ख, ग
(d) व्यंजन
64. कोशों में वर्णक्रम बिन्दु को क्या कहा जाता है?
(a) अनुस्वार
(b) अनुनासिक
(c) उपर्युक्त सभी
(d) इनमें से कोई नहीं
65. निम्न में से किन ध्वनियों से युक्त शब्दों को शुरुआती वर्णों के क्रम में सबसे पहले रखा जाता है?
(a) अनुस्वार
(b) अनुनासिक
(c) (a) और (b) दोना
(d) वर्णक्रम
66. अनुस्वार के बाद स्वर की कितनी मात्राओं के क्रम को ध्यान में रखा जाता है?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 10
67. संयुक्त व्यंजन कितने होते हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 2
68. निम्न में से कौन संयुक्त व्यंजन हैं?
(a) क्ष
(b) त्र
(c) ज्ञ
(d) उपर्युक्त सभी
69. 'क्ष' किन दो वर्णों के मेल से बना है?
(a) क् + ष
(b) ख् + ष
(c) क् + छ
(d) क् + म
70. 'ज्ञ' किन वर्णों के मेल से बना संयुक्त व्यंजन है?
(a) ज् + ञ
(b) झ् + ञ
(c) ज् + आँ
(d) झ् + न
71. 'थिसॉम्स' शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(a) ग्रीक
(b) लैटिन
(c) अरमीक
(d) अरबी
72. 'थिसॉरस' का प्राचीनतम प्रयोग किस सन् में आख्या 'थिसॉस लिंग्युआ मने एट ब्रिटानिके' से जाना गया?
(a) 1865
(b) 1565
(c) 1560
(d) 1590
73. थिसॉरस का आधुनिक प्रयोग सन् 1852 में किसके द्वारा प्रकाशित ग्रंथ 'थिसॉम्स ऑफ इंग्लिश वर्डस एण्ड फ्ररेजिस' से हुआ?
(a) पीटरमार्क
(b) जोंस विलियम
(c) पीटर डार्क
(d) हैडगन पीटर
74, निम्न में से किसने अपने महत्वपूर्ण ऐतिहासिक विवरण में 'शब्द कोशों में' पर्याय संग्रह ( Synonymy) की उत्पत्ति की रूपरेखा की पहचान की?
(a) पीटर मार्क
(b) केरेन स्पॉर्क जोंस
(c) पीटर डार्क
(d) पार्क रीडर
75. पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में थिसॉरस की अवधारणा किस सन् से देखी जा सकती है?
(a) सन् 1950 से
(b) सन् 1962 से
(c) सन् 1952 से
(d) सन् 1971 से
76. हैलेन ब्राउन्सन ने 14 मई, 1957 में वर्गीकरण पर ' आयोजित किस सम्मेलन में पहली बार थिसॉरस शब्द का प्रयोग सूचना पुनःप्राप्ति हेतु किया?
(a) डॉकिंग सम्मेलन
(b) स्पार्क सम्मेलन
(c) प्रोजेक्ट डाइ सम्मेलन
(d) पृथ्वी सम्मेलन
77. निम्न में से किसने थिसॉरस को 'खजाना' या ज्ञान के 'भण्डार गृह' जैसे शब्दकोश, विश्वकोश आदि के रूप में परिभाषित किया है?
(a) आक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी
(b) हिन्दी अकादमी
(c) ए. रायजादा
(d) मि. विस्मार्क
78. थिसॉरस का दूसरा नाम है-
(a) शब्दसूची
(b) शब्दकोश
(c) अनुवाद
(d) भाषानुवाद
79. सूक्ष्म थिसॉरस में सम्मिलित विषय होते हैं-
(a) मशीन
(b) यंत्र
(c) खिलौना
(d) उपर्युक्त सभी
80. वृहद् थिसॉरस में कौन-से व्यापक विषय सम्मिलित होते हैं?
(a) विज्ञान
(b) अभियांत्रिकी
(c) सामाजिक विज्ञान
(d) मीडिया
81. निम्न में से कौन-सी थिसॉरस एक वर्गीकरण पद्धति से सम्बन्धित होती है जो अनुवर्णिक अनुक्रमणिका के रूप में कार्य करती है?
(a) संरचनीय थिसॉरस
(b) स्रोत थिसॉरस
(c) सहायक थिसॉरस
(d) संचयी थिसॉरस
82. निम्न में से कोन-सी थिसॉरस जो डेटा बैंक के रूप में कार्य करती है, जिससे अनुक्रमणीकरण यंत्र प्राप्त किए जा सकते हैं?
(a) सहायक थिसॉरस
(b) स्रोत थिसॉरस
(c) सूक्ष्म थिसॉरस
(d) वृहद् थिसॉरस
83. 'थिसारोफेसिट' का प्रकाशन वर्ष है-
(a) 1970
(b) 1972
(c) 1980
(d) 1978
84. 'यह पाठकों को निर्देश देता है ताकि वे विषय खोज के लिए इस मद को चुनें' उपर्युक्त उद्देश्य किससे सम्बन्धित है?
(a) थिसॉरस
(b) अनुवाद
(c) रूपान्तरण
(d) व्याख्यात्मक
85. निम्न में से किस कोश में स्त्रोत भाषा के शब्द के पर्याय रूप में प्रचलित शब्दों को लक्ष्य भाषा में प्रस्तुत किया जाता है?
(a) पर्यायकोश
(b) विश्वकोश
(c) स्रोत कोश
(d) उपर्युक्त सभी
86. निम्न में से किस देश में कोश निर्माण का प्रारम्भ ही पर्याय कोशों से हुआ है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमरीका
(d) श्रीलंका
87. निम्न में से पर्याय कोश हैं-
(a) निघण्टु
(b) अमरकाश
(c) (a) और (b) दोनो
(d) भाषा कोश
88. सबसे पहले संस्कृत साहित्य में कठिन वैदिक शब्दों के संकलन को क्या कहा गया?
(a) विश्वकोष
(b) पर्याय कोश
(c) निघण्टु
(d) हिन्दी कोश
89. निम्न में से किस शती में यास्क और अन्य विद्वानों द्वारा रचित उनके भाष्य निरुक्त की परम्परा मिलती है?
(a) ईसा पूर्व 7वीं शती
(b) ईसा पूर्व 10वीं शती
(c) ईसा पूर्व 8वीं शती
(d) ईसा पूर्व 12वीं शती
90. 'कोश कल्पतरु' के लेखक हैं-
(a) तारानाथ
(b) श्रीधर सेन
(c) धन्वंतरि
(d) अमरसिंह
91. 'शब्द कल्पद्रुम' के रचनाकार हैं-
(a) राजा राधाकांत देव बहादुर
(b) श्रीधर सेन
(c) प्रेमनारायण टण्डन
(d) प्रो. खुराना
92. 'वाचस्पत्यभ' के रचनाकार हैं-
(a) तारानाथ भट्टाचार्य
(b) मुकुन्द
(c) अमरसिंह
(d) सीमा सिंह
93. 'अमरकोश' नामक ग्रंथ किसका है?
(a) अमर सिंह
(b) तारानाथ
(c) रामविलास शर्मा
(d) उपर्युक्त सभी
94. निम्न में से किस सदी के शुरुआती वर्षों में आधुनिक अर्थों में ज्ञानकोश रचने का काम शुरू हुआ?
(a) 20off
(b) 15वीं
(c) 14वीं
(d) 13aff
95. काशी की नागरी प्रचारिणी सभा ने किस कोश का निर्माण किया?
(a) विश्वकोश
(b) हिन्दी ज्ञान कोश
(c) अनुवाद कोश
(d) उर्दू कोश
96. 'प्रसाद साहित्य कोश' किसके द्वारा रचित है?
(a) हरदेव बाहरी
(b) प्रेम टण्डन
(c) अमरकोश
(d) इनमें से कोई नहीं
97. 'प्रेमनारायण टण्डन' ने किसकी रचना की है?
(a) हिन्दी सेवी संसार
(b) अमरकोश
(c) हिन्दी ज्ञानकोश
(d) रूपान्तरण कोश
98. 'हिन्दी सेवी संसार' किसके द्वारा प्रकाशित साहित्यकोश है?
(a) ज्ञानमण्डल द्वारा
(b) नागरी प्रचारिणी द्वारा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) हिन्दी साहित्य सम्मेलन
99. किसी भी कोश का महत्त्वपूर्ण अंग है-
(a) उच्चारण
(b) शब्द क्रम
(c) मीडिया
(d) समाज
100. 'अंग्रेजी - हिन्दी कोश के रचयिता हैं-
(a) हरदेव बाहरी
(b) फादर कामिल बुल्के
(c) गंगा प्रसाद विमल
(d) प्रो. रामानुजम्
101. 'व्यावहारिक हिन्दी-अंग्रेजी कोश' के रचयिता हैं-
(a) चतुर्वेदी - तिवारी
(b) बुल्के
(c) चेंकर रीजन
(d) तुलसीदास
102. निम्न में से किस कोश में शब्दों के स्वर व्यंजनों का सही उच्चारण, अक्षरों का विभाजन, बलाघात, क्षेत्रीय एवं समाज स्तरीय उच्चारणों को भी अंकित किया जाता है?
(a) उच्चारण कोश
(b) शब्दकोश
(c) अनुवाद कोश
(d) भाषान्तरण
103. उच्चारण कोश की दृष्टि से किसका उच्चारण कोश सर्वाधिक प्रसिद्ध है?
(a) डैनियल जोन्स का
(b) केरेन स्पार्क का
(c) बुल्के का
(d) इनमें से कोई नहीं
104. हिन्दी उच्चारण कोश (1985) के रचयिता हैं-
(a) भोलानाथ तिवारी
(b) हरदेव बाहरी
(c) भगवान सिंह
(d) दुलारेलाल भार्गव
105. 'विश्व उच्चारण कोश' के लेखक हैं-
(a) भोलानाथ तिवारी
(b) कृष्ण कुमार भार्गव
(c) कामिल बुल्के
(d) आचार्य शुक्ल
106. 'विश्व उच्चारण कोश' का प्रकशन वर्ष है-
(a) 1997
(b) 1998
(c) 2000
(d) 2010
107. 'हिन्दी उच्चारण कोश' का प्रकाशन वर्ष है-
(a) 1980
(b) 1985
(c) 1990
(d) 1979
108. निम्न में से किस कोश के परिशीलन में उपर्युक्त समस्त प्रवृत्यिों का उत्कृष्ट निदर्शन देखा जा सकता है?
(a) ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी
(b) हिन्दी - अंग्रेजी कोश
(c) उच्चारण कोश
(d) हिन्दी - हिन्दी कोश
109. एक संभ्रान्त और योग्य व्यक्ति को क्या कहते हैं?
(a) जलील
(b) ज़लील
(c) आदर्शना
(d) नजीरा
110. उर्दू के शब्दों में नुक्ता कितना ........... होता है?
(a) महत्त्वपूर्ण
(b) आवश्यक
(c) गतिक
(d) मेहराब
111. 'चित्रों, रेखाचित्रों, मानचित्रों आदि के द्वारा अर्थ को अधिक स्पष्ट करना, उपर्युक्त वैशिष्ट्य अद्यतन कोशों के सन्दर्भ में-
(a) सत्य है
(b) असत्य है
(c) आंशिक सत्य है
(d) पूर्ण सत्य
112. यूरोप के उन्नत और समृद्ध देशों की प्रायः सभी भाषाओं में क्या विकसित किये गए हैं?
(a) उच्चारण कोश
(b) शब्दकोश
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उर्दू कोश
113. भाषिक कोश मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2
114. निम्न में से भाषिक कोश के प्रकार हैं-
(a) वर्णनात्मक कोश
(b) ऐतिहासिक कोश
(c) तुलनात्मक कोश
(d) इनमें से सभी
115. एक भाषिक में द्विभाषिक कोश की तुलना में अधिक होती है।
(a) प्रविष्टियाँ
(b) अनुवादिक
(c) उच्चरित
(d) वास्तविक
116. गहन एवं सूचना अर्थ वाली प्रवृष्टियाँ किस कोश में ही आवश्यक होती हैं?
(a) द्विभाषिक
(b) एकभाषिक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) रूपान्तरण
117. निम्न में से किस कोश में स्रोत भाषा और लक्ष्य भाषा एक समान होते हैं?
(a) एकभाषिक कोश
(b) द्विभाषिक कोश
(c) पर्याय कोश
(d) विलोम कोश
118. निम्न में से किस कोश में केवल मानक अर्थ दिए जाते हैं?
(a) द्विभाषिक कोश
(b) एक भाषिक कोश
(c) मुहावरा कोश
(d) धातु कोश
119. एक भाषिक कोश में प्रायः.......... भी दी जाती है?
(a) व्युत्पत्ति
(c) प्रगति
(b) उच्चारण
(d) उच्चता
120. हिन्दी-हिन्दी एकभाषिक कोश की परम्परा किस सदी में प्रारम्भ होती है?
(a) 19वीं
(b) 20वीं
(c) 18वीं
(d) 17वीं
121. 'हिन्दी भाषा का कोश' का प्रकाशन वर्ष है-
(a) 1829
(b) 1830
(c) 1836
(d) 1870
122. 'हिन्दी शब्द सागर' (11 खण्ड, 1965-1975) के सं. कौन हैं?
(a) रामचन्द्र वर्मा
(b) श्यामसुन्दर दास
(c) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(d) डॉ. नगेन्द्र
123. 'प्रामाणिक हिन्दी कोश' का प्रकाशन वर्ष है-
(a) 1944
(b) 1950
(c) 1970
(d) 1980
124. 'भारतीय हिन्दी कोश' किसके द्वारा सन् 1956 में प्रकाशित करवाया गया था?
(a) दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा (मद्रास)
(b) हिन्दी साहित्य सम्मेलन (प्रयाग)
(c) नागरी प्रचारिणी सभा (काशी)
(d) हिन्दी अकादमी
125. निम्न में से द्विभाषी कोश कौन से हैं?
(a) हिन्दी - अंग्रेजी कोश
(b) अंग्रेजी हिन्दी कोश
(c) हिन्दी-उर्दू कोश
(d) उपर्युक्त सभी
126. खालिक बारी (हिन्दी फारसी) के लेखक हैं-
(a) अमीर खुसरो
(b) श्यामसुन्दर दास
(c) नामवर सिंह
(d) रामचन्द्र वर्मा
127. 'हिन्दी साइन्टिफिक ग्रासरी' नामक परिभाषिक कोश का निर्माण किसने किया?
(a) नागरी प्रचारिणी सभा
(b) हिन्दी साहित्य सम्मेलन
(c) बंगाल साहित्य परिषद्
(d) साहित्य अकादमी
128. 'हिन्दी साइन्टिफिक ग्रासरी' का प्रकाशन वर्ष है-
(a) 1901
(b) 1902
(c) 1905
(d) 1999
129. 'गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय' कहाँ स्थित है?
(a) हरिद्वार
(b) लखनऊ
(c) इन्दौर
(d) चम्पा
130. 'अ कोम्प्रिहेंसिव इंग्लिश-हिन्दी डिक्शनरी' के लेखक हैं-
(a) डॉ. धर्मवीर
(b) डॉ. रघुवीर
(c) डॉ. सत्यप्रकाश
(d) डॉ. नगेन्द्र
131. 'ट्वेंटिएथ सेंच्युरी इंग्लिश-हिन्दी डिक्शनरी' का प्रकाशन वर्ष है-
(a) 1940
(b) 1941
(c) 1943
(d) 1945
132. निम्न में से किस विद्वान ने सर्वप्रथम भाषा निर्माण में यांत्रिकता तथा वैज्ञानिकता को दिया?
(a) डॉ. रघुवीर
(b) डॉ. भारती
(c) डॉ. देवराज
(d) डॉ. नगेन्द्र
133. 'अ कोम्प्रिहेंसिव इंग्लिश हिन्दी डिक्शनरी' का प्रकाशन वर्ष है-
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1960
(d) 1970
134. कुछ शब्द पूर्ण पारिभाषिक हैं-
(a) ध्वनिग्राम
(b) संस्वन
(c) प्रकरी
(d) उपर्युक्त सभी
135. कुछ शब्द अर्धपारिभाषिक हैं-
(a) अक्षर
(b) संगति
(c) आपत्ति
(d) उपर्युक्त सभी
136. पुनरुद्धारवादी विचारधारा के प्रवर्तक थे-
(a) डॉ. रघुवीर
(b) डॉ. भारती
(c) डॉ. निर्मला
(d) डॉ. रमणिका
137. संस्कृत में उपसर्गों की संख्या है-
(a) 21
(b) 22
(c) 24
(d) 20
138. संस्कृत में धातुओं की संख्या है-
(a) 800
(b) 700
(c) 600
(d) 500
139. 'जो पारदर्शिता हिन्दी के शब्दों में है वह संसार की किसी अन्य भाषा में नहीं।' यह कथन किसका है?
(a) डॉ. रघुवीर
(b) आचार्य शुक्ल
(c) नगेन्द्र
(d) नन्द दुलारे
140. 'अभिनव पाणिनी' के रूप में प्रसिद्ध हैं-
(a) डॉ. रघुवीर
(b) श्यामसुन्दर दास
(c) पीताम्बरदत्त
(d) डॉ. नगेन्द्र
141. विश्व के समस्त ज्ञान का भण्डार' किस कोश का अर्थ है?
(a) विश्वकोश
(b) शब्दकोश
(c) पर्याय कोश
(d) विलोम कोश
142. 'Encycolpedia' का हिन्दी अनुवाद है-
(a) विज्ञान कोश
(b) विश्वकोश / ज्ञानकोश
(c) अर्थकोश
(d) इनमें से कोई नहीं
143. पहले विश्वकोश एक या अनेक खण्डों में किस रूप में आते थे?
(a) पुस्तक रूप में
(b) उच्चारण रूप में
(c) कथा रूप में
(d) नाटक रूप में
144. 'इनसाइक्लोपीडिया' किस ग्रीक शब्द से निर्मित हुआ है?
(a) इनसॉइक्लियॉस
(b) इन कीपीडियास
(c) साइकोलोजिया
(d) वेबसीरीज
145. ऐतिहासिक दृष्टि से विश्वकोशों का विकास किससे हुआ है?
(a) शब्दकोशों से
(b) पर्याय कोशों से
(c) अर्थकोशों से
(d) भाषाकोश से
1
46. किसी विषय को समर्पित विश्वकोश को शब्दकोश कहा जाता है, इनमें से कौन-सा कोश है?
(a) सूक्ष्म जीव विज्ञान का शब्दकोश
(b) अनुवाद कोश
(c) पर्याय कोश
(d) उर्दू कोश
147. निम्न में से किस कोश में सम्पूर्ण संदर्भों का सार निहित होता है?
(a) विश्वकोश.
(b) शब्दकोश
(c) अर्थकोश
(d) पर्याय कोश
148. उत्तम विश्वकोश ज्ञान के ......... का माध्यम है।
(a) आवश्यकता
(b) गतिकीता
(c) मानवीयकरण
(d) रुग्णता
149. अधिकांश विश्वकोश किस सदी के अन्त तक कम्प्यूटर्स के लिए उपयुक्त फॉर्मेट में आ गए हैं?
(a) 20वीं
(b) 21वीं
(c) 18वीं
(d) 19वीं
150. विश्वकोश की सर्वाधिक उपादेयता की प्रथम अनिवार्यता क्या है?
(a) नम्नता
(b) बोधगम्यता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) नीडता
151. "सम्पूर्ण विश्व में विकीर्ण कला एवं विज्ञान के समस्त ज्ञान को संकलित करके उसे व्यवस्थित रूप में सामान्य जन के उपयोगार्थ उपस्थित करना तथा भविष्य के लिए सुरक्षित रखना है।" किस कोश का उद्देश्य है?
(a) विश्वकोश
(b) शब्दकोश
(c) अनुकरण कोश
(d) अनुवाद कोश
152. वर्तमान में प्रौद्योगिकी क्रांति के फलस्वरूप विश्वकोश की संरचना किस प्रकार की हो गई है?
(a) मीडियारूपी
(b) कम्प्यूटरीकृत
(c) संरचनात्मक
(d) व्याख्यात्मक
153. 'सीडी रैम' में उपलब्ध विश्वकोश की विशेषताएँ हैं-
(a) एनिमेशन
(b) वीडियो
(c) हाइपलिंकिंग
(d) समाज
154. पुस्तक रूपी विश्वकोश में कोई नया विषय जोड़ने या कोई सुधार करने के लिए उसके किस संस्करण तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है?
(a) अगले संस्करण तक
(b) दूसरे संस्करण तक
(c) तीसरे संस्करण तक
(d) चौथा संस्करण
155. निम्न में से कौन-सा साहित्य एवं उससे सम्बन्धित विषयों का विश्वकोश कहलाता है?
(a) साहित्यकोश
(b) अनुवाद कोश
(c) पर्याप्त कोश
(d) अर्थकोश
156. हिन्दी साहित्य कोश कितने भागों में प्रकाशित हुआ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 9
157. 'हिन्दी साहित्यकोश' के प्रधान सम्पादक थे-
(a) रामचन्द्र बर्मा
(b) धीरेन्द्र वर्मा
(c) श्यामसुन्दर दास
(d) डॉ. नगेन्द्र
158. 'हिन्दी साहित्य कोश' का प्रथम भाग (पारिभाषिक शब्दावली) का प्रकाशन किस सन् में हुआ?
(a) 1958
(b) 1959
(c) 1960
(d) 1970
159. 'हिन्दी साहित्य कोश' का द्वितीय भाग (नामवाची शब्दावली) का प्रकाशन किस सन् में हुआ?
(a) 1960
(b) 1963
(c) 1970
(d) 2000
160. 'हिन्दी साहित्य कोश' का प्रकाशन ज्ञानमण्डल लिमिटेड द्वारा कहाँ से हुआ था?
(a) वाराणसी
(b) प्रयाग
(c) बंगाल
(d) कानपुर
161. 'हिन्दी साहित्य कोश' के सम्पादक मण्डल में कौन सम्मिलित थे-
(a) ब्रजेश्वर वर्मा
(b) धर्मवीर भारती
(c) रामस्वरूप चतुर्वेदी
(d) उपर्युक्त सभी
162. 'हिन्दी साहित्य कोश' के संयोजक कौन थे?
(a) डॉ. रघुवंश
(b) श्यामसुन्दर दास
(c) डॉ. नगेन्द्र
(d) नवाबराय
163. 'हिन्दी साहित्य कोश' के प्रथम भाग में संकलित विषय कौन से हैं?
(a) प्राचीन साहित्यशास्त्र
(b) पाश्चात्य साहित्यशास्त्र
(c) साहित्य के विविध प्रकार
(d) उपर्युक्त सभी
164. 'हिन्दी साहित्य कोश' के भाग-2 में संकलित विषय कौन से हैं?
(a) लेखक
(b) प्रमुख कृतियाँ.
(c) प्रमुख पत्र-पत्रिकाएँ
(d) उपर्युक्त सभी
165. निम्न में से किन सन् में 'हिन्दी साहित्य ज्ञानकोश का निर्माण भारतीय भाषां परिषद् और वाणी प्रकाशन के संयुक्त प्रयास में प्रकाशित हुआ?
(a) 2019
(b) 2020
(c) 2021
(d) 2022
166. नवीन हिन्दी ज्ञानकोश में कुल कितनी प्रविष्टियाँ हैं?
(a) 2660
(b) 2670
(c) 2680
(d) 2627
167. 'नवीन हिन्दी साहित्य ज्ञानकोश' में कितने खण्ड हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 11
168. 'नवीन हिन्दी साहित्य ज्ञानकोश' लगभग कितने पृष्ठों का है?
(a) 4560
(b) 4570
(c) 4566
(d) 4580
169. संस्कृत में 'मिथक' शब्द के समीपवर्ती शब्दों के रूप में कितने शब्दों का प्राधान्य रहा है?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
170. मिथस और मिथ जिसका अर्थ है-
(a) परस्पर सम्मिलन
(b) परस्पर टकराव
(c) झूठ
(d) इनमें से कोई नहीं
171. 'मिथ्या' शब्द का अभिप्राय है-
(a) झूठ
(b) असत्य
(c) (a) और (b) दोना
(d) सत्य
172. मिथक शब्द अंग्रेजी भाषा के किस शब्द का ही समानार्थी हिन्दी रूपान्तरण अथवा पर्यायवाची है?
(a) मिथ
(b) मिथस
(c) मिथॉक
(d) मिथक
173. 'मिथ' शब्द की व्युत्पत्ति यूनानी भाषा के किस शब्द से हुई है?
(a) माइथॉस
(b) माइथिस
(c) मईथिक
(d) लैटिन
174. 'मिथ' शब्द का विपरीतार्थक शब्द है-
(a) लोगोस (तर्क)
(b) असत्य
(c) संवाद
(d) उन्माद
175. निम्न में से कौन-सा शब्द संस्कृत का प्रामाणिक नहीं है?
(a) निघण्टु
(b) निरुक्त
(c) मिथक
(d) हिन्दू-
176. संस्कृत के 'मिथ' शब्द के साथ कर्तावाचक किस प्रत्यय को जोड़ने से ही इसकी निर्मिती हुई है?
(a) क
(b) ग
(c) ख
(d) स
177. 'Poetry and Myth' नामक पुस्तक के रचयिता हैं?
(a) प्रेसकाट (presscatt)
(b) डेकार्टे
(c) रैण्डम
(d) जैकलिन
178. 'प्रेसकाट' ने अपनी किस पुस्तक में कविता और मिथक के व्यापक विमर्श प्रस्तुत किए?
(a) Poetry and Myth
(b) Discovery of India
(c) The song
(d) The Rang
179. निम्न में से किसने कहा है कि- मिथक आदिम संस्कृति कउएक अनिवार्य एवं महत्त्वपूर्ण उपादान है?
(a) एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका
(b) ए. रायजादा
(c) हन्दी साहित्य अकादमी
(d) डॉ. नागेन्द्र
180. एनसाइक्लोपीडिया ऑफ रिलीजन एण्ड एथिक्स में किसने अपने विचार प्रस्तुत किए हैं?
(a) श्री ए. जी. गार्डनर
(b) गांधी
(c) जोंसनन
(d) स्पार्क गार्ड
181. पाश्चात्य काव्य शास्त्री ए. जी. गार्डनर ने मिथकों की सम्पूर्ण वस्तु परिधि को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया है?
(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 14
182. ऋतु चक्र को प्रभावित करने वाले ग्रहण आदि कारकों के संदर्भों में 'राहु जैसे मिथक किस श्रेणी में रखे जा सकते हैं?
(a) प्राकृतिक मिथक
(b) ऋतु परिवर्तन के संदर्भ वाले मिथक
(c) देवत्व संबंधी मिथक
(d) वेदांग रहित मिथक
183. पुराणों की रचना किस काल में हुई?
(a) वैदिक काल
(b) मध्यकाल
(c) आधुनिक काल
(d) नवजागरण काल
184. निम्नमें से किसको मनुष्य के भूत, भविष्य, वर्तमान का दर्पण भी कहा जाता है?
(a) पुराणों को
(b) महाभारत को
(c) रामायण को
(d) गीता को
185. पुराणों में सृष्टि के आरम्भ से---------तक का विशद विवरण दिया गया है।
(a) अंत
(b) पूर्व
(c) अंत पूर्व
(d) इनमें से कोई नहीं
186. निम्नमें से पुराण का अर्थ है-
(a) पुराना
(b) प्राचीन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) आधुनिक
187. 'पुरा' शब्द का अर्थ होता है-
(a) अनागत एवं अतीत
(b) प्राचीन
(c) आगन्तुक
(d) उपर्युक्त सभी
188. पुराणों की कितनी संख्या मानी गई है?
(a) 18
(b) 17
(c) 20
(d) 21
189. निम्न में से कौन-सा पुराणों के अंतर्गत नहीं है?
(a) विष्णु पुराण
(b) शिव पुराण
(c) गरुड़ पुराण
(d) रामायण
190. 'पुराणों के रचयिता हैं-
(a) वेदव्यास
(b) वाल्मीकि
(c) मनु
(d) वात्स्यायन
191. 'शिव पुराण' में श्लोकों की संख्या कितनी है?
(a) 24 हजार
(b) 28 हजार
(c) 9 हजार
(d) 10 हजार
192. 18 पुराणों में सबसे अधिक श्लोक किस पुराण में रखे गए हैं?
(a) पद्म पुराण
(b) स्कन्ध पुराण
(c) मत्स्य पुराण
(d) शिव पुराण
193. 'स्कन्द पुराण' में श्लोंकों की संख्या है-
(a) इक्यासी हजार एक सौ
(b) सत्रह हजार
(c) पचपन हजार
(d) चौदह हजार
194. 'सिद्धियों की संख्या' कितनी मानी गई है?
(a) 17
(b) 18
(c) 19
(d) 8
195. निम्न में से पांच महाभूत में कौन शामिल है?
(a) पृथ्वी
(b) जल
(c) वायु
(d) उपर्युक्त सभी
196. वेदांगों की कितनी संख्या है?
(a) 6
(b) 4
(c) 3
(d) 5
197. एक संवत्सर, पाँच ऋतुएँ और बारह महीने ये सब मिलकर काल के कितने भेदों को बताते हैं?
(a) 17
(b) 18
(c) 19
(d) 20
198. पुराण साहित्य में ......... प्रतिष्ठित किया गया है।
(a) अवतारवाद
(b) उत्पत्तिवाद
(c) जन्मवाद
(d) भाषादवाद
199. श्री विष्णु, शिव, ब्रह्मा, इन्द्र आदि देवताओं के अंश से प्रकट हुई भगवती दुर्गा कितनी भुजाओं से सुशोभित हैं?
(a) 18
(b) 17
(c) 16
(d) 10
200. मत्स्य पुराण की सूची में शिव पुराण के स्थान पर किस पुराण को रखा गया है?
(a) गरुड़ पुराण
(b) वायु पुराण
(c) कर्म पुराण
(d) अग्निपुराण
|