बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. मका न की पहली अनिवार्यता होती है-
(a) भूखण्ड
(b) दीवारें
(c) छत
(d) स्वच्छता व्यवस्था
2. मकान के चयन में ध्यान रखना चाहिए-
(a) परिवार की वर्तमान आवश्यकता का
(b) परिवार की भावी आवश्यकता का
(c) शैक्षिक विशेषताओं का
(d) उपरोक्त सभी का
3. भूखण्ड/मकान खरीदते समय ध्यान देना चाहिए-
(a) स्वास्थ्य सम्बन्धी तथ्यों का
(b) यातायात सुविधाओं का
(c) सार्वजनिक सुविधाओं का
(d) इन सभी का
4. मकान बनाते या खरीदते समय परिवार की आवश्यकताओं का ध्यान रखना आवश्यक है-
(a) परिवार की अवस्था बदलती रहती है
(b) परिवार की आर्थिक स्थिति भी बदलती रहती है
(c) परिवार की आवश्यकता भी बदलती रहती है
(d) ये सभी
5. बड़े आकार वाले परिवार के लिए बड़ा भूखण्ड वांछनीय होता है क्योंकि-
(a) सदस्यों की संख्याओं से क्रियाओं की संख्या बढ़ती है
(b) बड़े परिवार की आवश्यकता बड़ी होती है
(c) बड़े परिवार की आवश्यकतायें सीमित होती हैं
(d) उपरोक्त कोई नहीं
6. परिवार में किसकी संख्या अधिक होने पर भविष्य में परिवार बढ़ता है?
(a) महिलाओं की
(b) पुरुषों की
(c) प्रौढ़ों की
(d) इन सभी की
7. किसकी संख्या अधिक होने पर परिवार घटता है-
(a) लड़कियों की
(b) लड़कों की
(c) बुजुर्गों की
(d) इन सभी की
8. भूखण्ड के चुनाव को प्रभावित करती हैं।
(a) परिवार की आर्थिक स्थिति
(b) परिवार की ख्याति
(c) परिवार की प्रतिष्ठा
(d) ये सभी
9. परिवार की क्रियायें और आवश्यकतायें बदलती रहती हैं-
(a) जीवन-चक्र की अवस्था बदलते रहने से
(b) जीवन-चक्र की अवस्था स्थायी रहने से
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
10. परिवार की किस अवस्था में छोटा भूखण्ड वांछनीय होता है?
(a) आरम्भिक अवस्था में
(b) घटने वाली अवस्था में
(c) (a + b) दोनों
(d) बढ़ने वाली अवस्था में
11. परिवार की भविष्य की किन योजनाओं का भूखण्ड के चयन पर प्रभाव पड़ता है?
(a) ऑफिस या क्लीनिक खोलने की योजना
(b) चेम्बर आदि बनाने की योजना
(c) लघु उद्योग-धंधा स्थापित करने की योजना
(d) उपरोक्त सभी का
12. निम्न में से कौन भूखण्ड के चुनाव को प्रभावित करता है?
(a) व्यवसाय की प्रकृति
(b) व्यवसाय का आकार
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
13. स्थायी निवास करने वाला व्यक्ति भूखण्ड की किस स्थिति को आँकता है?
(a) वर्तमान की
(b) भविष्य की
(c) अगले साल की
(d) पिछले साल की
14. स्थानान्तरण नौकरी वाला व्यक्ति भूखण्ड की किस स्थिति को आँक कर खरीदता है?
(a) भूखण्ड का भविष्य
(b) भूखण्ड का किराया
(c) भूखण्ड का भविष्य एवं उसका किराया मूल्य
(d) उपरोक्त कोई नहीं
15. आवास या आवास के लिए भूखण्ड का चुनाव करते समय ध्यान देना आवश्यक है-
(a) स्थान रहने योग्य हो
(b) स्थान के चारों ओर मनोहारी दृश्य हो
(c) किसी प्रकार की वीभत्स स्थितियाँ न हो
(d) उपरोक्त सभी का
16. आवास स्थल / भूखण्ड होना चाहिए-
(a) घनी आबादी से दूर
(b) शान्त क्षेत्र में
(c) जहाँ धूप और वायु अच्छी मिलती हो
(d) ये सभी
17. सौन्दर्य एवं उपयोगिता दोनों की दृष्टि से आवास के आप-पास होना अच्छा होता है-
(a) वृक्षों का होना
(b) बगीचे का होना
(c) झील, नदी या समुद्र का होना
(d) ये सभी
18. आवास के आस-पास नहीं होना चाहिए-
(a) घनी आबादी
(b) ऊँचे-ऊँचे व्यावसायिक भवन
(c) ऊँची आवासयी इमारत
(d) ये सभी
19. आवास के लिए कौन-सा भूखण्ड सर्वोत्तम माना जाता है?
(a) सूखी भूमि
(b) ऊँची भूमि
(c) सूखी और ऊँची भूमि
(d) सीलन वाली भूमि
20. मकान के लिए बिल्कुल ही अनुपयुक्त भूमि होती है-
(a) चिकनी भूमि
(b) रेतीली भूमि
(c) पथरीली भूमि
(d) ये सभी
21. किस भूमि पर मकान बनवाने से सीलन का भय नहीं रहता है?
(a) चिकनी भूमि
(b) रेतीली भूमि
(c) पथरीली भूमि
(d) इनमें से कोई नहीं
22. स्वास्थ्य के विचार से किस भूमि पर बना मकान उपयुक्त रहता है?
(a) रेतीली
(b) चिकनी
(c) पथरीली
(d) ये सभी
23. किस प्रकार की मिट्टी के गीली रहने के कारण मकान की नींव दुर्बल होती है?
(a) रेतीली
(b) चिकनी
(c) कँकरीली
(d) पथरीली
24. चिकनी भूमि पर बना मकान किन रोगों का कारण हो सकता है?
(a) जुकाम-खांसी
(b) गठिया
(c) दमा
(d) ये सभी
25. सीलन वाले भूखण्ड पर बने मकान में बहुतायत होती है-
(a) मच्छर
(b) मक्खी.
(c) दीमक
(d) ये सभी
26. मजबूती के विचार से रेतीली भूमि पर बने मकान की नींव होनी चाहिए- .
(a) गहरी
(b) कम गहरी
(c) बहुत गहरी
(d) उथली
27. किसी भूमि पर बने मकान की नींव रेतीली भूमि की अपेक्षा अधिक मजबूत होती हैं?
(a) रेतीली
(b) कँकरीली
(c) पथरीली
(d) कँकरीली एवं पथरीली
28. जिस प्रकार की भूमि में कभी-कभी चट्टानों के खोखलों में भरा पानी नींव को कमजोर कर देता हैं-
(a) पथरीली
(b) कँकरीली
(c) पथरीली एवं कँकरीली...
(d) रेतीली
29. कौन-सी भूमि मकान की दृढ़ता तथा स्वास्थ्य दोनों की दृष्टि से मकान बनाने के लिए सर्वथा अनुपयुक्त होती है?
(a) रेतीली
(b) पथरीली
(c) कँकरीली
(d) भराव वाली भूमि
30. मकान बनवाते समय स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्वप्रथम क्या देखना आवश्यक है?
(a) प्रदूषण-
(b) पानी
(c) धूप
(d) छाया
31. औद्योगिक क्षेत्र में आवास या भूखण्ड नहीं लेना चाहिए क्योंकि-
(a) प्रदूषण अधिक होता है
(b) धुआँ अधिक होता. है
(c) गैसों की मात्रा अधिक होती है
(d) ये सभी
32. मुख्य सड़क पर भूखण्ड या मकान लेना उपयुक्त नहीं माना जाता-
(a) यातायात के साधनों के कारण प्रदूषण अधिक होता है
(b) यातायात के कारण शोरगुल अधिक होता है
(c) (a + b) दोनों
(d) कोई नहीं
33. मकान बनवाते अथवा भूखण्ड लेते समय किन बातों पर ध्यान देना आवश्यक होता है?
(a) गंदे पानी के निष्कासन की व्यवस्था
(b) ढँकी हुई नालियाँ
(c) पक्की नालियाँ
(d) इन सभी का
34. किस भूमि पर मकान अथवा भूखण्ड होना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं होता?
(a) कृत्रिम बनाई गयी भूमि पर
(b) पशुशाला के पास
(c) कोयले के भट्टे के पास
(d) इन सभी पर
35. वहाँ मकान अथवा भूखण्ड नहीं लेना चाहिए जहाँ-
(a) आस-पास गंदा नाला हो
(b) मल-मूत्र के निष्कासन की उचित व्यवस्था न हो
(c) चमड़े का कारखाना हो
(d) ये सभी
36. मकान बनवाते समय किन सार्वजनिक सुविधाओं का ध्यान रखना पड़ता है?
(a) विद्यालय
(b) हॉस्पिटल
(c) बैंक एवं डाकघर
(d) उपरोक्त सभी
37. किन सार्वजनिक सुविधाओं का मकान के आस-पास होना अधिक उपयुक्त माना जाता है?
(a) मनोरंजन स्थल
(b) सार्वजनिक बाग-बगीचे,
(c) खेलकूद का मैदान
(d) इन सभी का
38. मकान/भूखण्ड खरीदते सयम मकान या भूखण्ड की किससे अधिक दूरी नहीं होनी चाहिए?
(a) बस अड्डा
(b) रेलवे स्टेशन
(c) अस्पताल एवं बैंक
(d) ये सभी
39. मकान या भूखण्ड अधिक दूर नहीं होना चाहिए-
(a) मुख्य यातायात मार्ग से
(b) कार्यस्थल से
(c) खरीदारी स्थान से
(d) उपरोक्त सभी से
40. यदि सीमित आय में आवास-व्यवस्था जुटानी हो तो किसका सहारा लेना होगा?
(a) मितव्ययिता का
(b) बैंक का
(c) सहकारी समिति का
(d) उपरोक्त सभी का
41. सीमित आय में आवास व्यवस्था जुटाने के लिए ध्यान देना आवश्यक हैं?
(a) भूखण्ड या आवास छोटा हो
(b) मकान एक मंजिला हो
(c) मकान का पूरा ढाँचा R.C.C. का होना आवश्यक नहीं हैं
(d) उपरोक्त सभी
42. आवास अथवा भूखण्ड लेते समय किस बात पर ध्यान देना नितांत आवश्यक है?
(a) स्वामित्व विवादित न हो
(b) स्वामित्व एक ही व्यक्ति का हो
(c) भवन निर्माण हेतु नगरपालिका का अनुमोदन मिल चुकता हो
(d) इन सभी बातों का
43. भूखण्ड लेते समय ध्यान देना आवश्यक है
(a) भूखण्ड के कितने क्षेत्र में भवन निर्माण की अनुमति है
(b) सम्पत्ति कर चुकता है या नहीं
(c) विद्युत एवं जलकर चुकात है या नहीं
(d) उपरोक्त सभी बातों का
44. किस भूमि पर मकान सब खोखलों और दरारों को भरने के पश्चात् बनवाना ही ठीक रहता है?
(a) कँकरीली एवं पथरीली
(b) रेतीली
(c) चिकनी
(d) कृत्रिम बनाई गयी भूमि
45. मकान या भूखण्ड लेते समय ध्यान देना आवश्यक है-
(a) दो मकानों के बीच थोड़ी जगह का होना
(b) जल आपूर्ति व्यवस्था का स्वास्थ्य कर होना
(c) पक्की और ढँकी नालियों का होना
(d) इन सभी का
46. भवन निर्माण में सबसे महत्त्वपूर्ण घटक है-
(a) आमदनी का स्तर
(b) परिवार की संख्या
(c) परिवार में लड़के-लड़कियों की संख्या
(d) उपरोक्त सभी
47. आर्थिक दृष्टि से भारतीय समाज को कितने स्तरों में बाँटा गया है?
(a) पाँच
(b) छः
(c) चार
(d) सात
48. आर्थिक दृष्टि से भारतीय समाज के स्तर है-
(a) उच्च आय वर्ग
(b) मध्यम एवं निम्न आय वर्ग
(c) आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा या गरीबी रेखा के नीचे का वर्ग
(d) ये सभी
49. मकान की योजना बनाते समय किन तथ्यों को दृष्टिगत रखना चाहिए-
(a) भूखण्ड का आकार परिवार की आर्थिक क्षमता के अनुसार हो
(b) भूखण्ड का चयन ऐसे स्थान पर किया जाये जहाँ अधिकांशतः समान आय वर्ग के परिवार निवास करते हों।
(c) भूखण्ड में कमरों की संख्या एवं आकार परिवार की आय के साधनों के अनुसार हो
(d) इन सभी बातों का
50. किसके कारण आय सीमा में बड़ी तेजी से परिवर्तन आया है?
(a) मुद्रास्फीति
(b) रुपये के मूल्य में गिरावट
(c) (a + b) दोनों
(d) फिजूल खर्ची
51. उच्च आय वर्ग के लोग कितने कमरों का आयोजन कर सकते हैं?
(a) 10-12
(b) 4-5
(c) 8-10
(d) हाल सहित 10-12
52. मध्यम आय वर्ग के लोग भवन निर्माण की योजना कर सकते-
(a) 4-5 कमरे के
(b) 5-6 कमरे के
(c) 7-8 कमरे के
(d) 2-3 कमरे के
53. निम्न आय वर्ग के लोग भवन निर्माण की योजना कर सकते-
(a) 3-4 कमरे
(b) 2-3 कमरे
(c) 1-2 कमरे
(d) 1 कमरे
54. पिछड़े आय वर्ग के लोग भवन निर्माण की योजना कर सकते हैं।
(a) 2-3 कमरे
(b) 3-4 कमरे
(c) 1 कक्ष के
(d) इनमें से कोई नहीं
55. भवन निर्माण को मितव्ययी बनाने के लिए ध्यान देना आवश्यक है-
(a) कम एवं छोटे कमरे
(b) भवन में प्रयुक्त साज-सज्जा
(c) चूना, पत्थर, मिट्टी का प्रयोग
(d) ये सभी
56: कितनी मासिक आमदनी वाले लोग उच्च आय वर्ग में आते हैं?
(a) 50,000 से ऊपर
(b) 20,000 से ऊपर
(c) 30,000 से ऊपर
(d) 1,00,000 से ऊपर
57. किस मासिक आय वर्ग वाले मध्यम आय वर्ग में आते हैं?
(a) 10-19 हजार
(b) 20-25 हजार
(c) 10-15 हजार
(d) 25-30 हजार
58. किस मासिक आय वाले व्यक्ति निम्न आय वर्ग में आते हैं?
(a) 5-9 हजार
(b) 4.5 से 9 हजार
(c) 8-10 हजार
(d) 9-15 हजार
59. किस मासिक आय वाले व्यक्ति आर्थिक दृष्टि से पिछड़ों की श्रेणी में आते हैं?
(a) 4-5 हजार
(b) 6-9 हजार
(c) 2-3 हजार
(d) 3-4 हजार
60. भूखण्डों के आकार का निर्धारण आय के स्तर के अनुसार किया जाता है। उच्च आय वर्ग के लिए निर्धारित भूखण्ड है-
(a) 400 वर्ग गज
(b) 300 वर्ग गज
(c) 3.500 वर्ग गज
(d) 400 वर्ग गज या इससे अधिक
61. मध्य आय वर्ग के लिए निर्धारित भूखण्ड है-
(a) 200 वर्ग गज से अधिक
(b) 400 वर्ग गज से
(c) (a + b) दोनों
(d) केवल (a)
62. निम्न आय वर्ग के लिए निर्धारित भूखण्ड का आकार होता है-
(a) 75 वर्ग गज से अधिक
(b) 200 वर्ग गज से कम
(c) (a + b) दोनों
(d) 75 वर्ग गज से कम
63. आर्थिक दृष्टि से पिछड़े आय वर्ग के लिए निर्धारित भूखण्ड है-
(a) 25 वर्ग गज से अधिक
(b) 75 वर्ग गज से कम
(c) (a + b) दोनों
(d) 25 वर्ग गज से कम
64. मकान योजना बनाते समय ध्यान रखने योग्य बाते हैं-
(a) आर्थिक व्यय
(b) लागत एवं अभिव्यंजकता
(c) कार्य एवं सुन्दरता
(d) ये सभी
65. उच्च आय वर्ग के लिए मकान में कक्षों की व्यवस्था हो सकती है
(a) 3-4 या अधिक शयनकक्ष
(b) बैठक और अध्ययन-कक्ष
(c) रसोई एवं भोजन कक्ष
(d) ये सभी
66. नौकर का कक्ष, गैराज, बरामदे एवं भण्डार गृह किस आय वर्ग के मकान की विशेषतायें हैं?
(a) उच्च
(b) मध्यम
(c) निम्न
(d) आर्थिक दृष्टि से पिछड़े
67. मध्यम आय वर्ग के मकान में होते हैं-
(a) 2-3 शयन कक्ष
(c) भण्डार गृह स्नानागार एवं शौचालय
(b) रसोईघर एवं भोजनकक्ष
(d) ये सभी
68. निम्न आय वर्ग वालों के घरों में होते हैं-
(a) रहने का कमरा
(b) बरामदा एवं आँगन
(c) रसोईघर स्नानागार एवं शौचालय
(d) ये सभी
69. ( आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा वर्ग के मकान में होते हैं-
(a) एक कमरा
(b) भण्डारगृह से संलग्न रसोईघर
(c) स्नानागार एवं शौचालय
(d) ये सभी
70. मकान या भूखण्ड जहाँ तक संभव हो कैसे धरातल पर होना चाहिए?
(a) समतल
(b) ऊँचा
(c) नीचे
(d) सीलन भरी जमीन पर
71. मकान का चुनाव करते समय ध्यान रखना चाहिए परिवार के प्रत्येक सदस्य की-
(a) व्यक्तिगत रुचियों
(b) अभिरुचियों
(c) आदतों एवं पसंदगी
(d) इन सभी का
72. एक अच्छे घर की क्या विशेषतायें होती है?
(a) गृह स्वच्छ एवं साफ हो
(b) आस-पास का वातावरण साफ-सुथरा हो
(c) जल निकास आदि की उचित व्यवस्था हो
(d) ये सभी
73. घर की अभिव्यंजकता में किसका ध्यान रखना चाहिए?
(a) एकान्तता
(b) परिवार के सदस्यों की अनुकूलता
(c) कमरों का पारस्परिक सम्बन्ध
(d) इन सबका
74. कँकरीली एवं पथरीली भूमि को मकान बनाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है-
(a) पानी रिसकर नीचे चला जाता है
(b) नींव मजबूत होती है
(c) सीलन नहीं लगती
(d) ये सभी
75. सबसे ज्यादा सीलन होती है-
(a) रेतीली भूमि
(b) चिकनी भूमि
(c) पथरीली भूमि
(d) ढलान वाली भूमि
76. रेतीली भूमि मकान के लिए अच्छी होती है इसकी नींव होनी चाहिए-
(a) काफी गहरी
(b) कम गहरी
(c) सामान्य
(d) उथली
77. मकान के लिए भूखण्ड लेते समय देखना आवश्यक है-
(a) पानी का स्तर
(b) पानी का बहाव
(c) जमीन का ढलान
(d) उपरोक्त कोई नहीं
78. यदि भूगर्भीय जल का स्तर बहुत ऊपर होगा तो क्या परेशानी होगी ?
(a) मकानों में सीलन अधिक होगी
(b) नींव कमजोर होगी
(c) घर में मच्छर, मक्खी, दीमक अधिक होंगे
(d) उपरोक्त सभी
79. मकान की 'दिशा स्थिति' से क्या तात्पर्य है?
(a) घर की बाहरी दीवारों में स्थित दरवाजों एवं खिड़कियों की ऐसी व्यवस्था जिससे धूप, हवा एवं सुन्दर दृश्यों का आनन्द लिया जा सके.
(b) मकान में लगे दरवाजे की दिशा
(c) खिड़कियों की दिशा
(d) रोशनदान की दिशा
80. रसोईघर हमेशा किस दिशा में होना चाहिए?
(a) पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
81. मकान में शयन कक्ष बनवाना चाहिए-
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) (a + b) दोनों
(d) उत्तर-दक्षिण
82. बैठक कक्ष किस दिशा में होना चाहिए?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व
(d) पूर्व-पश्चिम
83. संग्रह कक्ष किस दशा में बनाना चाहिए?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पूरब
(d) पश्चिम
84. रहने के कमरे को किस दिशा में बनाना चाहिए?
(a) उत्तर
(b) उत्तर पूर्व
(c) दक्षिण
(d) पश्चिम
85. शयन कक्ष के पास होना चाहिए-
(a) बरामदा
(b) गैलरी
(c) बरामदा, गैलरी आदि
(d) रसोईघर
86. शयनकक्ष के बरामदा में गैलरी आदि बनाने के क्या फायदे हैं?
(a) दोपहर में सूर्य के प्रकाश की तीव्र गर्मी से बचा जा सके
(b) रात्रि में ऊष्मा का विकिरण न हो
(c) (a + b) दोनों'
(d) बौछार न पड़े
87. मकान की दिशा स्थिति में दरवाजे, खिड़की व मुँह किस ओर हों, यह निर्भर करता है-
(a) स्थान विशेष की भौगोलिक स्थिति पर
(b) अपनी इच्छा पर
(c) दिन की लम्बाई पर
(d) रात्रि की अवधि पर
88. कौन-सी भूमि स्वास्थ्य के लिए सर्वाधिक हानिकारक होती है?
(a) भराव की गयी भूमि
(b) रेतीली भूमि
(c) पथरीली भूमि
(d) ये सभी
89. दिन के प्रकाश का तात्पर्य हैं-
(a) सूर्य की रोशनी से
(b) बल्ब की रोशनी से.
(c) ट्यूबलाइट की रोशनी से
(d) एल.ई.डी. की रोशनी से
90. सूर्य का प्रकाश हमारे लिए उपयोगी है-
(a) यह हमें रोशनी देता है
(b) हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करता
(c) कीटाणुओं को नष्ट करता है
(d) उपरोक्त सभी
91. हमारे शरीर में सूर्य के प्रकाश की सहायता से किस विटामिन का निर्माण होता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
92. कम आय होने पर आवास निर्माण में मितव्ययिता लाने हेतु किन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है?
(a) नींव टाइल्स की दी जा सकती है
(b) अलंकरण कम हो
(c) बरामदा, लॉबी आदि कम कर दिया जायें
(d) ये सभी
93- घर में आवागमन से तात्पर्य है-
(a) वायु संवातन
(b) दरवाजों एवं खिड़कियों की पारस्परिक स्थिति
(c) एक्सास्ट पंखे की स्थिति
(d) घर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक पहुँच
94. सही जोड़ा-
(a) भोजन कक्ष - एकान्त क्षेत्र
(b) शयन कक्ष- एकान्त क्षेत्र
(c) बैठक - कार्य क्षेत्र
(d) रसोई अतिथि क्षेत्र
95. एकान्तता के लिए उपयुक्त दरवाजा है-
(a) एक पाट का दरवाजा
(b) दो पाट का दरवाजा
(c) कमरे के बीचोंबीच
(d) काँच के बने हुए
96. स्थान का सर्वाधिक उपयोग हो सकता है-
(a) चौकोर कमरों से
(b) आयताकार कमरों से
(c) अलमारी रखने से
(d) एक दीवार से दूसरी दीवार तक कालीन बिछाकर
97. बाह्य एकान्तता का निर्माण होता है-
(a) पेड़ों से
(b) पर्दों से
(c) बाहरी दीवार से
(d) ये सभी
98. मकान की पृष्ठभूमि है-
(a) दीवार
(b) छत
(c) फर्श
(d) ये सभी
99. एकान्तता प्राप्त की जा सकती है-
(a) पर्दों से
(b) बाहरी दीवार से
(c) पेड़ों से
(d) ये सभी
100. कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) ऊँची बाहरी दीवार बाह्य एकान्तता
(b) नियन्त्रण- जाँच करना
(c) धूम्रपान-हानिरहित विलासिताएँ
(d) इकेबाना-जापानी शैली
101. एक तल से दूसरे तल पर आवागमन होता है-
(a) लम्बवत् संवहन
(b) क्षैतिज संवहन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
102. कौन-सा आवास आयोजन का सिद्धान्त नहीं है?
(a) एकान्तता.
(b) समूहीकरण
(c) परिवर्तनशीलता
(d) सुन्दरता
|