बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश: निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक ही सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. प्रसार कार्य को मनुष्यों तक किन-किन विधियों के आधार पर पहुँचाया जाता है?
(a) व्यक्तिगत सम्पर्क विधि
(b) सामूहिक सम्पर्क विधि
(c) जनसम्पर्क विधि
(d) उपर्युक्त सभी
2. सामूहिक सम्पर्क विधि में कितने व्यक्ति सम्मिलित होते हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 20 से अधिक
3. “प्रसार की विधियाँ प्रसार कार्यकर्ता के लिए उतनी ही आवश्यक है जितनी एक मैकेनिक के लिए मशीन, रिंच, पेंचकस, घन और हथौड़ा आवश्यक है।" उपर्युक्त कथन किसका है?
(a) डॉ. सिंह
(c) एन्समिंजर
(b) ओ. पी. धामा
(d) डॉ. रणजीत सिंह
4. शिक्षार्थियों की संख्या के आधार पर सम्पर्क की कौन-कौन सी विधियाँ हैं?
(a) व्यक्तिगत सम्पर्क
(b) समूह सम्पर्क
(c) सामुदायिक सम्पर्क
(d) ये सभी
5. लिखित प्रसार शिक्षण विधि के अन्तर्गत किन-किन साधनों का प्रयोग होता है?
(a) पत्र-पत्रिकाएँ
(b) परिपत्र
(c) व्यक्तिगत पत्र
(d) ये सभी
6. प्रसार शिक्षण एक .......... पद्धति है-
(a) अव्यावहारिक शिक्षण
(b) व्यावहारिक शिक्षण
(c) सामूहिक शिक्षण
(d) विज्ञान शिक्षण
7. प्रसार शिक्षण पद्धति में विशेष महत्व है-
(a) नमनीयता का
(b) विभिन्नता का
(c) निर्भरता का
(d) इनमें से कोई नहीं
8. सीखने की प्रक्रिया में मनुष्य को कौन-से तत्व प्रभावित करते हैं?
(a) बौद्धिक स्तर
(b) शैक्षिक स्तर
(c) आयु
(d) ये सभी
9. प्रसार शिक्षा में पहला चरण है-
(a) Satisfaction
(b) Action
(c) Attention
(d) Interest
10. ऐसा सम्पर्क जिसमें 2 या 2 से अधिक व्यक्ति होते हैं जिनसे कार्यकर्ता सभाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा सम्पर्क स्थापित करता है, कहलाता है-
(a) व्यक्तिगत सम्पर्क
(b) सामूहिक सम्पर्क
(c) विराट सम्पर्क
(d) इनमें से कोई नहीं
11. प्रसार कार्य आरम्भ करते समय ध्यान रखना चाहिए।
(a) संस्कृति का
(b) रीति-रिवाज का
(c) भाषा का
(d) इनमें से कोई नहीं
12. रेडियो, दूरदर्शन द्वारा सम्पर्क कहलाता है-
(a) व्यक्तिगत सम्पर्क
(b) सामूहिक सम्पर्क
(c) विराट सम्पर्क
(d) ये सभी
13. खेत और घर पर व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करना कहलाता है।
(a) व्यक्तिगत सम्पर्क
(b) सामूहिक सम्पर्क
(c) विराट सम्पर्क
(d) इनमें से कोई नहीं
14. समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ, परिपत्र आदि किस प्रसार शिक्षण विधि के अन्तर्गत आते हैं?
(a) लिखित
(b) मौखिक
(c) दर्शनीय
(d) ये सभी
15. चलचित्र निम्न में से किस प्रकार की प्रसार शिक्षण विधि के अन्तर्गत आता है?
(a) लिखित
(b) मौखिक
(c) दर्शनीय या वस्तुनिष्ठ
(d) इनमें से कोई नहीं
16............ से तात्पर्य है कि किस दशा में, कौन-सी विधि कितना प्रभाव जनमानस पर डालती है?
(a) प्रसार कार्य
(b) कार्यकुशलता
(c) प्रसार विधि
(d) ये सभी
17. प्रसार शिक्षण विधियों का चयन करते समय किन बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है?
(a) ग्रामीणों का मानसिक एवं शैक्षिक स्तर
(b) आर्थिक स्थिति
(c) शिक्षण साधन की उपलब्धता
(d) उपरोक्त सभी
18. प्रसार शिक्षण विधियों को प्रभावित करने वाले तत्व हैं-
(a) शिक्षण पद्धतियों की उपलब्धता
(b) समय की उपलब्धता
(c) सामान्य स्थानीय परिस्थितियाँ
(d) उपरोक्त सभी
19. नाटक, कठपुतली निम्न में से किस प्रकार शिक्षण विधि के अंतर्गत आता है?
(a) लिखित
(b) मौखिक
(c) दर्शनीय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं'
20. “No Single, rule of thumb, can be given for the selection and use of the various extension methods ensure success in all situations.” यह कथन किसका है?
(a) ओ. पी. धामा
(b) डॉ. रणजीत सिंह
(c) रेड्डी
(d) ये सभी
21. सामुदायिक विकास कार्यकर्ता के लिये निम्नलिखित में से किन ज्ञान का होना आवश्यक है?
(a) तकनीकी का ज्ञान
(b) शैक्षणिक प्रक्रिया की समझ
(c) प्रसार शिक्षण विधियों का सही ढंग से प्रयोग करने में कुशलता
(d) उपरोक्त सभी
22. प्रसार शिक्षण के उद्देश्य में किन तत्वों का समावेश होना आवश्यक है?
(a) किन लोगों को सिखाना है
(b) व्यवहार में परिवर्तन जो लोगों में लाना है
(c) वह विषय-वस्तु जो उक्त व्यवहार से सम्बन्धित है
(d) उपरोक्त सभी
23. प्रसार शिक्षा के अन्तर्गत समाज के किन व्यक्तियों को लाभ पहुँचाया जाता है?
(a) निम्न वर्ग.
(b) उच्च वर्ग
(c) प्रत्येक वर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
24. व्यक्तिगत सम्पर्क के कौन-कौन से साधन हैं?
(a) खेत और घर पर सम्पर्क
(b) कार्यालय में मिलना
(c) व्यक्तिगत पत्र
(d) ये सभी
25. व्यक्तिगत सम्पर्क से लाभ हैं-
(a) प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का सही ज्ञान होता है
(b) स्थानीय साधनों का ज्ञान प्राप्त होता है
(c) स्थानीय नेतृत्व को विकसित करने में सहायता मिलती है
(d) उपरोक्त सभी
26. जन सम्पर्क स्थापित करने के लिए किन विधियों की आवश्यकता होती है?
(a) प्रदर्शन
(b) दृश्य-श्रव्य सामग्री
(c) टेलीविजन
(d) ये सभी
27. शिक्षण विधियों का चयन प्रभावकारी सिद्ध हो सकता है।
(a) वातावरण एवं परिस्थितियों के अनुरूप
(b) प्रकृति के अनुरूप
(c) व्यक्ति के अनुरूप
(d) समूह के अनुरूप
28. विराट जनसम्पर्क किसके द्वारा बनाये जाते?
(a) प्रसार संस्थाओं
(b) निदेशालयों
(c) मंत्रालयों
(d) ये सभी
29. प्रसार शिक्षण विधियों के स्वरूप किस प्रकार के होते हैं?
(a) लिखित
(b) मौखिक
(c) दर्शनीय
(d) ये सभी
30. सीखने की प्रक्रिया के विभिन्न चरण किसको नियंत्रित करते हैं?
(a) संचार शिक्षण को
(b) प्रसार शिक्षण को
(c) व्यक्तिगत शिक्षण को
(d) सामूहिक शिक्षण को
31. तीव्र बुद्धि के व्यक्ति मन्द बुद्धि के व्यक्ति की अपेक्षा सीखते हैं-
(a) शीघ्र
(b) विलम्बकारी
(c) अतिकालिक
(d) अनुरूप
32. सर्वश्रेष्ठ शिक्षण विधि वह होती है-
(a) जो विषय वस्तु के अनुरूप हो
(b) व्यक्ति के अनुरूप हो
(c) समूह के अनुरूप हो
(d) शिक्षण के अनुरूप हो
33. प्रसार कार्य का महत्वपूर्ण पक्ष है-
(a) अवलोकन
(b) मूल्यांकन
(c) कार्यवाही
(d) हस्तांतरण
34. प्रसार शिक्षण में कार्य सम्पादन के अनुसार निम्न में से किस शिक्षण विधि का प्रयोग किया जाता है?
(a) बताकर
(b) करके
(c) दिखाकर
(d) यह सभी
35. प्रसार शिक्षण हेतु फार्म एवं घर पर मिलने से-
(a) समस्या की पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है
(b) एक-दूसरे के प्रति विश्वास उत्पन्न होता है
(c) कार्यों के परिणाम लाभप्रद और अच्छे होते हैं
(d) उपरोक्त सभी
36. “ प्रसार शिक्षा सामुदायिक विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति का साधन है।" यह कथन किसका है?
(a) ए. रेड्डी
(b) बी. रमाबाई
(c) कृष्णामाचारी
(d) इनमें से कोई नहीं
37. .......कार्य लम्बे समय तक चलने वाला कार्य है।
(a) प्रसार
(b) शिक्षण
(c) विश्व भ्रमण
(d) विकास
38. प्रयोग के आधार पर सामूहिक सम्पर्क करने से सम्बन्धित विधि निम्न में से कौन-सी है?
(a) अपने कार्यालय में मिलना
(b) पोस्टर, चार्ट एवं प्रदर्शित सामग्री
(c) व्याख्यान सभा, समूह चर्चा
(d) व्यक्तिगत पत्राचार
39. व्यक्तिगत सम्पर्क, पारस्परिक सद्भाव एवं मैत्री बढ़ाने की दृष्टि से अत्यन्त लाभकारी विधि है-
(a) कार्यालय में भेंट
(b) फार्म व घर पर भेंट
(c) विधि एवं परिणाम प्रदर्शन
(d) समूह चर्चा का आयोजन
40. व्यक्तिगत सम्पर्क का प्रमुख उद्देश्य है-
(a) व्यक्तियों को प्रेरित करना
(b) व्यक्तियों से सहयोग लेना
(c) कार्यक्रम की प्रगति देखना
(d) ये सभी
41. ग्रामीण लोगों को ऐच्छिक रूप से किस कार्य में भाग लेना चाहिए?
(a) प्रसार
(b) समूह गान
(c) टी. वी. कार्यक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
42. सामूहिक सम्पर्क विषय में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) स्थानीय समस्या का पहले ज्ञान कर लेना चाहिए।
(b) अधिक व्यक्तियों को वार्तालाप में नहीं सम्मिलित करना चाहिए।
(c) सर्वसम्मति से योग्य व्यक्ति को नेतृत्व सौंप देना चाहिए।
(d) वार्तालाप मैत्रीपूर्ण वातावरण में होना चाहिए।
43. विधि प्रदर्शन का प्रमुख उद्देश्य है।
(a) लोगों को नई विधि प्रत्यक्षतः दिखाना
(b) जटिल क्रियाओं को सिखाना
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) (a) एवं (b) दोनों ही
44. शिक्षण पद्धति के परिणाम प्रदर्शन विधि का दोष है -
(a) प्रचार करने के लिए आँकड़े नहीं प्राप्त होते हैं।
(b) सीमित व्यक्ति ही इससे लाभान्वित हो सकते हैं।
(c) नये तरीकों के लिए उपयोगी नहीं है।
(d) व्यक्तियों का विश्वास नहीं प्राप्त होता है।
45. जब एक व्यक्ति या लघु समूह दूसरे व्यक्ति से वैयक्तिक रूप में मिलता है, तो वह सम्पर्क कहा जाता है
(a) सामाजिक सम्पर्क
(b) सामुदायिक सम्पर्क
(c) व्यक्तिगत सम्पर्क
(d) सामूहिक सम्पर्क
46. व्यक्तिगत सम्पर्क निम्न में से किस उद्देश्य से सम्बन्धित होता है?
(a) प्रत्यक्ष सम्पर्क हेतु
(b) निजी समस्या हेतु
(c) कार्यक्रम की प्रगति देखने हेतु
(d) (a) और (c) दोनों ही
47. जब एक व्यक्ति अथवा समूह दूसरे समूह से मिलता है, तो उसे कहा जाता है-
(a) व्यक्तिगत सम्पर्क
(b) सामूहिक सम्पर्क
(c) सामुदायिक सम्पर्क
(d) सामाजिक सम्पर्क
48. ...........से तात्पर्य है किसी भी विधि को लोग आपस में वाद-विवाद करके तय करें और यदि लोग विवाद करने में असमर्थ हैं, तो कार्यकर्ता प्रश्न और उत्तर के रूप में इसे अपनाता है।
(a) समूह चर्चा
(b) व्यक्तिगत सम्पर्क
(c) यात्रा
(d) प्रशिक्षण शिविर
49. "A unit of time devoted to a particular method of teaching may yield much larger returns than a corresponding amount of efforts expanded on other method of teaching.” यह परिभाषा किसकी है?
(a) रेड्डी
(b) सूपे
(c) एन्समिंजर
(d) धामा
50. समूह चर्चा के लाभ हैं-
(a) अधिक व्यक्तियों से वार्तालाप होता है
(b) कार्यक्रम शीघ्र सम्पन्न होता है
(c) प्रजातंत्र की भावना का विकास होता है
(d) उपरोक्त सभी
51. प्रसार कार्य को प्रभावी बनाया जाता है-
(a) प्रसार विधियों के द्वारा
(b) प्रेरित करके
(c) जनसम्पर्क के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
52. व्यक्तिगत सम्पर्क से हानि है-
(a) इस विधि में समय अधिक लगता है
(b) इस विधि में व्यय भी अधिक होता है
(c) सीमित संख्या में ही लोगों को शिक्षित किया जा सकता है
(d) ये सभी
53. जनसम्पर्क विधि का लाभ है-
(a) कम समय में अधिक व्यक्तियों से सम्पर्क होता है
(b) कार्यक्रम में गति आती है
(c) नेतृत्व का विकास होता है
(d) ये सभी
54. लोगों तक प्रसार संदेश किस प्रकार पहुँचाए जा सकते हैं?
(a) बताकर
(b) दिखाकर
(c) करके
(d) ये सभी
55. सीखने के उद्देश्यों के अनुसार शिक्षण पद्धतियों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) दो
(d) सात
56. सीखने के उद्देश्यों के अनुसार शिक्षण पद्धतियाँ कौन-कौन सी होती हैं?
(a) ज्ञान
(b) कार्यदक्षता
(c) मनोवृत्ति
(d) ये सभी
57. नवाचार निर्णय प्रक्रिया के अनुसार शिक्षण पद्धतियों को कितने भागों में विभक्त किया गया है?
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) आठ
58. प्रसार शिक्षण के अन्तर्गत कितने प्रकार की प्रदर्शन विधियों का प्रयोग किया जाता है?
अथवा
प्रदर्शन के प्रकार है?
(a) दो
(b) चार
(c) आठ
(d) दस
59. दो या दो से अधिक व्यक्तियों की ऐसी इकाई को, जिनके मध्य पारस्परिक सम्बन्ध होता है, जो एक दूसरे से प्रभावित होते हैं, उसे क्या कहते हैं?
(a) समाज
(b) समुदाय
(c) समूह
(d) उक्त सभी
60. प्रक्षेपण कितने प्रकार के होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
61. प्रक्षेपण के कौन-कौन से प्रकार होते हैं?
(a) प्रत्यक्ष प्रक्षेपण
(b) परोक्ष प्रक्षेपण
(c) परिवर्तित प्रक्षेपण
(d) ये सभी
62. प्रसार शिक्षण में किस लघु साहित्य का महत्वपूर्ण योगदान रहता है?
(a) पर्चा
(b) लघु पुस्तिका
(c) विज्ञप्ति
(d) ये सभी
63. श्यामपट्ट का प्रयोग करने के लिए कौन-सी सहायक सामग्री आवश्यक होती है?
(a) चॉक
(b) डस्टर
(c) पट पोंछने के लिए कपड़े
(d) उक्त सभी
64. विराट जन समूह से सम्पर्क स्थापित करने के लिए अत्यन्त सफल एवं सशक्त माध्यम कौन से होते हैं?
(a) प्रदर्शनी तथा मेला
(b) समाचार पत्र
(c) दूरदर्शन
(d) पत्र, पत्रिका
65. किसी भी कार्य सम्पादन, विशेषकर शिक्षण में किसका विशेष महत्व होता है?
(a) वाद
(b) प्रतिवाद
(c) संवाद
(d) साम्यवाद
66. बड़ी सभा को सम्बोधित करने के लिए किसका प्रयोग करना चाहिए?
(a) ग्रामोफोन
(b) माइक्रोफोन
(c) सेलफोन
(a) सभी
67. ओपेक प्रोजेक्टर को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
(a) एपिडायस्कोप
(b) डायस्कोप
(c) माइक्रोस्कोप
(d) बाइसकोप
68. कठपुतली का जनक देश किसे माना जाता है?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) रूस
(d) चीन
69. फ़िल्में प्रदर्शित करने के उपकरण किस प्रकार के होते हैं?
(a) महँगे
(b) सस्ते
(c) सरल
(d) कठिन
70. कठपुतली का खेल किस प्रकार का प्रदर्शन है?
(a) खर्चीला
(b) कम खर्चीला
(c) कठोर
(d) मृदु
71. किसी जानकारी को पूरे जन समूह को पहुँचायी जाती है?
(a) सामूहिक सम्पर्क विधि से
(b) व्यक्तिगत सम्पर्क विधि से
(c) जन सम्पर्क विधि से
(d) इनमें से कोई नहीं
72. सामूहिक सम्पर्क से लाभ है ।
(a) सामूहिक शिक्षा प्रभावशाली एवं शीघ्र सम्पन्न होने वाली होती है।
(b) लोगों का सक्रिय सहयोग प्राप्त होने की सम्भावना रहती है।
(c) कम समय में अधिकाधिक लोगों को प्रभावित किया जा सकता है।
(d) उपरोक्त सभी
73. "Extension methods are to the extension workers what machines,
wrenches screw-drivers, uices and hammer are to the mechanics, An
effective mechanic has available and knows how to use the fools
required to do a given piece of work. This effectiveness as a mechanic lies in his ability to do many complicated jobs, this in turn, depends on his having acess to the required tools and in knowing how to use them properly.” यह कथन है-
(a) डॉ. एन्समिंजर
(b) सूपे
(c) डॉ. रणजीत सिंह
(d) ओ. पी. धामा
74. सामूहिक सम्पर्क से हानि है-
(a) प्रत्येक व्यक्ति की समस्या से अवगत होना असम्भव है।
(b) कार्यकर्ता का सम्बन्ध गहन नहीं हो पाता है।
(c) समूह से विरोध होने पर कार्यक्रम का सफल होना मुश्किल है।
(d) उपर्युक्त सभी
75. किसी एक व्यक्ति का अन्य व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से मिलना व्यक्तिगत सम्पर्क कहलाता है। यह सम्पर्क किस विधि के अन्तर्गत आता है?
(a) सामूहिक सम्पर्क विधि
(b) व्यक्तिगत सम्पर्क विधि
(c) जन सम्पर्क विधि
(d) ये सभी
76. व्यक्तिगत सम्पर्क के उद्देश्य हैं-
(a) उत्तम नेतृत्व के विकास हेतु
(b) व्यक्तियों से अच्छे सम्बन्ध बनाने हेतु
(c) व्यक्तियों को प्रेरणा और प्रोत्साहन देने हेतु
(d) ये सभी
77. सामूहिक वार्ता को सफल बनाने के लिए निम्न में से किस बात पर ध्यान रखना चाहिए?
(a) वार्ता मित्रतापूर्ण वातावरण में होनी चाहिए।
(b) प्रसार कार्यकर्ता को स्थानीय परिस्थितियों के विषय में जानकारी कर लेनी चाहिए।
(c) वार्ता में अधिक से अधिक व्यक्तियों को सम्मिलित करने का प्रयास करना चाहिए।
(d) उक्तं सभी..
78. किस विधि में 7-15 दिन के लिए कॉन्फ्रेंस की जाती है?
(a) वर्कशॉप विधि
(b) पैनल वार्ता
(c) सामूहिक निर्णय विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
79. सामूहिक विचार-विमर्श की सीमाएँ हैं।
(a) सभी को एकत्र करना अत्यन्त जटिल कार्य है।
(b) स्वार्थी व्यक्तियों के कारण प्रगति में बाधा उत्पन्न होती है।
(c) कभी-कभी अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता है।
(d) ये सभी
80. ``The things which I hear, I may forget, the things which I see, I may remember, the things, which I do, I can not forget.” यह कहावत है।
(a) चीनी
(b) भारतीय
(c) रशियन
(d) इनमें से कोई नहीं
81. "प्रसार विधियाँ वे साधन हैं जो सीखने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों तथा प्रसार कार्यकर्ता के मध्य ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करते हैं जिसमें सिखाने व सीखने वालों के मध्य संचार सम्भव हो जाता है।" यह कथन है-
(a) सूपे
(b) ओ. पी. धामा
(c) डॉ. रणजीत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
82. प्रसार कार्य को मनुष्यों तक किन विधियों द्वारा पहुँचाया जाता है?
(a) व्यक्तिगत विधि
(b) सामूहिक संपर्क विधि
(c) जन सम्पर्क विधि
(d) उपरोक्त सभी
83. व्यक्तिगत सम्पर्क विधि के क्या उद्देश्य हैं?
(a) प्रत्यक्ष सम्पर्क हेतु
(c) कार्यक्रम की प्रगति देखने हेतु
(b) व्यक्तियों को प्रेरणा तथा प्रोत्साहन देने हेतु
(d) उपरोक्त सभी
84. व्यक्तिगत सम्पर्क को प्रभावी बनाने के तरीके हैं-
(a) सरल तथा रुचिकर वार्तालाप द्वारा
(b) किसी विशिष्ट उद्देश्य की पूर्ति के लिए
(c) प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर
(d) उपरोक्त सभी
85. व्यक्तिगत सम्पर्क के क्या लाभ हैं?
(a) प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का सही ज्ञान
(b) स्थानीय साधनों का ज्ञान
(c) स्थानीय नेतृत्व के विकास में सहायता
(d) ये सभी
86. व्यक्तिगत सम्पर्क से क्या हानि होती है?
(a) समय का अधिक लगना
(b) व्यय अधिक होना
(c) सीमित संख्या में ही लोगों का शिक्षित हो पाना
(d) ये सभी
87. व्यक्तिगत सम्पर्क को प्रभावशाली बनाया जा सकता है -
(a) सरल एवं रुचिकर भाषा का प्रयोग करके
(b) शिष्टाचार को ध्यान में रखकर
(c) व्यक्ति के समय एवं सुविधा का ध्यान रखकर
(d) ये सभी
88. 'जिन व्यक्तियों से सम्पर्क नहीं हो पाता उनके मन में द्वेष होता है।' यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) भ्रामक
(d) अस्पष्ट
89. सामूहिक सम्पर्क में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या होती है
(a) 50
(b) 40
(c) 30
(d) 20 से अधिख
90. सामूहिक सम्पर्क विधि में ध्यान नहीं दिया जाता-
(a) जाति
(b) धर्म
(c) वर्ग
(d) इनमें से किसी पर नहीं
91. सामूहिक सम्पर्क के समय ध्यान देना चाहिए
(a) सभी को 2-3 दिन पूर्व सूचना
(b) अधिक से अधिक व्यक्तियों को शामिल करने का प्रयास
(c) स्थानीय समस्याओं की पूर्ण जानकारी
(d) ये सभी
92. सामूहिक सम्पर्क को प्रभावशाली बनाया जा सकता है-
(a) बैठक की व्यवस्था ऐसी हो कि सभी एक-दूसरे को देख सकें
(b) व्यक्तियों को अपना विचार रखने का समय देकर
(c) नेतृत्व करने योग्य व्यक्तियों को सभी की स्वीकृति से नेतृत्व सौंपकर
(d) ये सभी
93. सामूहिक सम्पर्क के क्या लाभ होते हैं?
(a) सभी की आवश्यकताओं की जानकारी होती है
(b) सबकी समस्याओं का ज्ञान होता है
(c) व्यवहारों तथा मूल्यों में शीघ्र परिवर्तन संभव हो पाता है
(d) ये सभी
94. सामूहिक सम्पर्क की उपयोगिता बताइये-
(a) सामूहिक शिक्षा प्रभावकारी होती है
(b) यह शीघ्र सम्पन्न हो जाती है
(c) लोगों के सक्रिय सहयोग देने की संभावना होती है
(d) ये सभी
95. कम समय में अधिकाधिक लोगों को किस सम्पर्क से प्रभावित किया जा सकता है?
(a) व्यक्तिगत
(b) सामूहिक
(c) जन सम्पर्क
(d) इनमें से कोई नहीं
96. सामूहिक सम्पर्क से होने वाली हानियां हैं-
(a) सबकी समस्या जान पाना कठिन है
(b) वैमनस्य उत्पन्न होने की संभावना
(c) विरोध होने की आशंका
(d) ये सभी
97. 'समूह द्वारा अस्वीकृत हो जाने पर कार्यक्रम पुनः चलाया जा सकता है।' यह कथन-
(a) सत्य.
(b) असत्य
(c) अस्पष्ट
(d) भ्रामक
98. किस सम्पर्क में कार्यकर्ता का सम्पर्क गहन नहीं हो पाता है?
(a) व्यक्तिगत
(b) सामाजिक
(c) सामूहिक
(d) ये सभी
99. जब किसी जानकारी को पूरे जनसमूह तक पहुँचाया जाता है तो उसे कहते हैं-
(a) जनसम्पर्क विधि
(b) सामूहिक विधि
(c) व्यक्तिगत विधि
(d) उपरोक्त कोई नहीं
100. जनसम्पर्क विधि में किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
(a) समुदाय का ज्ञान हो
(b) समुदाय के मध्य एक कार्यरत संगठन हो
(c) समुदाय के लोगों की अभिरुचि का ज्ञान हो
(d) ये सभी
101. जनसम्पर्क विधि के लाभ हैं-
(a) उपयुक्त वातावरण बनता है
(b) कार्यक्रम को गति मिलती है
(c) नेतृत्व का विकास करना आसान हो जाता है
(d) ये सभी
102. जन सम्पर्क विधि से होने वाली हानियां हैं-
(a) व्यक्तिगत कठिनाइयों का ज्ञान हो पाना
(b) प्रेरणा का अभाव
(c) विश्वास का अभाव
(d) ये सभी
103. जनसम्पर्क विधि में किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
(a) लोगों की प्रकृति को समझने पर
(b) समुदाय का नेतृत्व करने पर
(c) कम विरोध होने वाले विषय पर चर्चा करनी चाहिए
(d) ये सभी
104. सामूहिक सम्पर्क विधि में ध्यान देना चाहिए-
(a) वार्ता मित्रतापूर्ण वातावरण में हो
(b) निर्णय के क्रियान्वयन की रूपरेखा निश्चित हो
(c) कार्यों को सम्पन्न करने वाली एक कमेटी का गठन हो
(d) उपरोक्त सभी
105. प्रसार तकनीक के अन्तर्गत किन विधियों से प्रसार कार्य सम्पन्न किया जाता है?
(a) प्रत्यक्ष सम्पर्क
(b) समूह चर्चा
(c) सामूहिक विचार-विमर्श
(d) ये सभी
106. प्रत्यक्ष सम्पर्क स्थापित करने के लिए लोगों से मिलना चाहिए-
(a ) घर-घर जाकर
(b) खेतों में जाकर
(c) गाँवों में जाकर
(d) ये सभी
107. प्रत्यक्ष सम्पर्क में ध्यान देना चाहिए-
(a) वार्ता स्थानीय भाषा में हो
(b) व्यक्तियों को बोलने का पूर्ण अवसर दिया जाये
(c) वाद-विवाद न किया जाये
(d) उपरोक्त सभी
108. किस प्रकार के सम्पर्क में प्रसारकर्ता को एक अच्छा स्रोता होना चाहिए ?
(a) प्रत्यक्ष सम्पर्क विधि में
(b) सामूहिक विचार-विमर्श में
(c) समूह चर्चा में
(d) उपरोक्त सभी में
109. 'प्रत्यक्ष सम्पर्क में सम्पर्क किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया जाना चाहिए।' यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अस्पष्ट
(d) भ्रामक
110. 'प्रत्यक्ष सम्पर्क में बातचीत..........विषय से आरम्भ करना चाहिए।'
(a) सारगर्भित
(b) संवेदनापूर्ण
(c) गूढ़
(d) रोचक
111. किसमें शिष्टाचार के सभी नियमों का पालन करना आवश्यक होता है?
(a) प्रत्यक्ष सम्पर्क में
(b) सामूहिक सम्पर्क में
(c) समूह चर्चा में
(d) वार्ता में
112. किसमें वार्ता मित्रतापूर्ण वातावरण में होना चाहिए-
(a) समूह चर्चा में
(b) समूह वार्ता में
(c) सामूहिक विचार-विमर्श में
(d) उपरोक्त सभी में
113. 'समूह चर्चा में वार्तालाप करते समय अनावश्यक बात न करके मुख्य समस्या पर ही ध्यान केंद्रि करना चाहिए।' यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) भ्रामक
(d) काल्पनिक
114. सामूहिक वार्तायें कितने रूप में हो सकती हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 6
(d) 4
115. सामूहिक वार्ताओं के मुख्य रूप हैं-
(a) फोरम
(b) सामूहिक निर्णय विधि
(c) वर्कशाप विधि
(d) उपरोक्त सभी
116. किसमें एक ही विषय पर अनेक लोगों द्वारा भाषण करवाये जाते हैं?
(a) सिम्पोजियम
(b) सेमिनार
(c) पैनल वार्ता
(d) इनमें से सभी में
117. किसमें किसी एक विषय पर आमने-सामने बैठकर प्रभावपूर्ण ढंग से बातचीत की जाती है?
(a) सिम्पोजियम
(b) पैनल वार्ता
(c) वर्कशाप
(d) गोलमेज वार्ता
118. पैनल वार्ता विधि कब अपनायी जाती है?
(a) समूह अधिक बड़ा होने पर
(b) समूह छोटा होने पर
(c) समूह अत्यंत छोटा होने पर
(d) कोई नहीं
119. पैनल के कितने व्यक्ति शामिल हो सकते हैं?
(a) 2-3
(b) 3-4
(c) 4-5
(d) 5-6
120. वर्कशाप विधि में कॉन्फ्रेंस की जाती है-
(a) 7-15 दिन
(b) 10-15 दिन
(c) 7-10 दिन
(d) 12-17 दिन
121. विशेषज्ञों के भाषण आदि भी आयोजित किये जाते हैं।
(a) पैनल वार्ता में
(b) वर्कशाप विधि में
(c) सिम्पोजियम में
(d) फोरम में
122. सेमिनार में मुख्य आकर्षण का केन्द्र होता है-
(a) वक्ता
(b) स्रोता
(c) प्रसार कार्यकर्ता
(d) प्रबंधक
123. किसमें यदि अधिक विषयों पर चर्चा करनी होती है तो समूह को छोटे-छोटे ग्रुपों में बाँट दिया जाता है?
(a) सेमिनार
(b) पैनल
(c) वर्कशॉप
(d) सिम्पोजियम
124. “फोरम में एक विषय निर्धारित कर लिया जाता है तथा समूह के विभिन्न सदस्य इस विषय पर एक निश्चित समय में अपने विचार व्यक्त करते हैं।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अस्पष्ट
(d) भ्रामक
125. किस विधि में समूह के सभी व्यक्तियों द्वारा प्रजातांत्रिक रूप से विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जाता है?
(a) सामूहिक निर्णय विधि में
(b) पैनल वार्ता में
(c) वर्कशॉप विधि में
(d) उपरोक्त सभी में
126. समूह चर्चा के क्या लाभ हैं?
(a) अधिक व्यक्तियों से वार्तालाप होना
(b) कार्यक्रम शीघ्र सम्पन्न हो जाता है
(c) प्रजातंत्र की भावना का विकास होता है
(d) उपरोकृत सभी
127. समूह चर्चा से ............विचारों में परिवर्तन लाया जा सकता है।
(a) जनवादी
(b) रूढ़िवादी
(c) सत्तावादी
(d) उपरोक्त कोई नहीं
128. समूह चर्चाओं का महत्व है-
(a) लोगों की शंकाओं का समाधान होता है
(b) विचारों का आदान-प्रदान होता है
(c) अनुभव प्राप्त होता है
(d) उपरोक्त सभी
129. किस चर्चा में खर्च कम आता है?
(a) समूह चर्चा
(b) व्यक्तिगत वार्ता
(c) सामूहिक सम्पर्क
(d) उपरोक्त सभी
130. असत्य या गलत प्रचार को रोका जा सकता है-
(a) प्रत्यक्ष सम्पर्क से
(b) सामूहिक सम्पर्क विधि
(c) जनसम्पर्क विधि
(d) समूह चर्चा
131. प्रसार हेतु उपागम विधियाँ हैं-
(a) सामूहिक पहुँच विधि
(b) व्यक्तिगत पहुँच विधि
(c) जन पहुँच विधि
(d) उपर्युक्त सभी
132. प्रदर्शन के प्रकार हैं-
(a) 8
(b) 2
(c) 6
(d) इनमें से कोई नहीं
133. प्रसार शिक्षण विधियों को प्रभावित करने वाले तत्व-
(a) स्थानीय स्थितियाँ
(b) शिक्षण पद्धतियों की उपलब्धता
(c) प्रसार कार्यकर्त्ता की कार्यक्षमता
(d) उपर्युक्त सभी
134. परिणाम प्रदर्शन के फलस्वरूप व्यक्ति में निम्न प्रतिक्रियाएँ होती हैं-
(a) ध्यानाकर्षण
(b) अभिरुचि
(c) विश्वास
(d) ये सभी
135. प्रसार शिक्षण पद्धतियों का कार्यानुसार वर्गीकरण-
(a) बताकर
(b) दिखाकर
(c) करके
(d) ये सभी
136. जनसम्पर्क स्थापित करने के लिए किन विधियों की आवश्यकता होती है?
(a) टेलीविजन
(b) प्रदर्शन
(c) दृश्य-श्रव्य सामग्री
(d) ये सभी
137.............में एक ही विषय पर अनेक लोगों से भाषण करवाये जाते हैं।
(a) सेमिनार
(b) पैनल वार्ता
(c) सिम्पोजियम
(d) ये सभी
138. प्रसार शिक्षण पद्धतियों का प्रयोग के आधार पर वर्गीकरण :
(a) व्यक्तिगत सम्पर्क
(b) सामूहिक सम्पर्क
(c) व्यापक जनसम्पर्क
(d) ये सभी
139. सामूहिक चर्चा हेतु ....... व्यक्तियों का समूह ठीक रहता है।
(a) 35-40
(b) 20-25
(c) 6-8
(d) इनमें से कोई नहीं
140. प्रोजेक्टर के प्रकार है-
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5
141 व्यक्तिगत सम्पर्क का माध्यम है-
(a) कार्यालय में भेंट
(b) खेत पर जाकर मिलना
(c) घर पर जाना
(d) ये सभी
142. जनसम्पर्क के प्रकार हैं-
(a) व्यक्तिगत सम्पर्क
(b) सामाजिक सम्पर्क
(c) सामूहिक सम्पर्क
(d) उपर्युक्त सभी
143. विराट सम्पर्क से लाभ हैं-
(a) कम समय में अधिक लोगों से सम्पर्क
(b) भाषण की सुविधा नहीं होती
(c) व्यक्तिगत रूप से मिलना
(d) उपर्युक्त सभी
144. निम्नलिखित में से विधि प्रदर्शन का चरण नहीं है-
(a) स्थिति का विश्लेषण
(b) प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास
(c) प्रदर्शनी का आयोजन
(d) रूपरेखा में परिवर्तन
145. परिणाम प्रदर्शन की सीमा है-
(a) समय कम लगता है
(b) अधिक व्यक्तियों की आवश्यकता
(c) कुशल कार्यकर्ता की जरूरत
(d) तैयारी कम करनी होती है
146. इनमें से चार्ट का प्रकार नहीं है-
(a) प्रवाह चार्ट
(b) सारणी चार्ट
(c) ग्राफिक चार्ट
(d) फ्लोनल चार्ट
147. गैर-प्रक्षेपित शिक्षण साधन हैं-
(a) फ्लैश कार्ड
(b) चार्टस
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
148. गैर- प्रक्षेपित शिक्षण साधन के प्रकार हैं-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
149. कठपुतली का प्रचलन किस राज्य से हुआ?
(a) राजस्थान
(b) उदयपुर
(c) बंगाल
(d) इनमें से कोई नहीं
150. किसी क्षेत्र से लोगों को एकत्रित कर विचार-विमर्श करना क्या कहलाता है?
(a) सभा
(b) अभियान
(c) सामूहिक कार्य
(d) इनमें से कोई नहीं
151. परिपत्र को सामान्य भाषा में कहते हैं-
(a) पर्चा
(b) गश्ती चिट्ठी
(c) विज्ञप्ति पत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
152. छायाचित्र शिक्षण की एक विधि है-
(a) खर्चीली
(c) महत्वपूर्ण
(b) सस्ती
(d) असफल
153. श्यामपट्ट के साथ कौन-सी सामग्री का प्रयोग नहीं होता?
(a) चॉक
(b) डस्टर
(c) स्केल
(d) इनमें से कोई नहीं
154. उपार्जित अभिप्रेरक है-
(a) वैयक्तिक अभिप्रेरक
(b) सामाजिक अभिप्रेरक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
155. प्रसार विधियों को प्रभावित करने वाले तत्व हैं-
(a) स्थानीय स्थिति
(b) समय की उपलब्धता
(c) शिक्षण साधनों की उपलब्धता
(d) उपर्युक्त सभी
156. टेलीफोन पर होने वाली बातचीत कौन-सी विधि के अन्तर्गत आती है?
(a) व्यक्तिगत सम्पर्क विधि
(b) जनसम्पर्क विधि
(c) सामूहिक सम्पर्क संचार विधि
(d) जनगणना विधि
157. किस विधि में नेतृत्व का विकास करने में आसानी होती है?
(a) जनसम्पर्क
(b) ज्ञान सम्पर्क
(c) व्यक्तिगत सम्पर्क
(d) सामूहिक सम्पर्क
158. प्रयोग के आधार पर प्रसार विधियों को कितने भागों में बाँटा गया है?
(a) 4
(b) 3
(c) 6
(d) 7
|