बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश: निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक ही सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. "संचार ही मानव समाज की संचालन प्रक्रिया को सम्भव बनाता है।" यह कथन किसका है?
(a) आन्द्रे
(b) लायड
(c) धामा
(d) लीगन
2. प्रभावी सम्प्रेषण होना चाहिए -
(a) संक्षिप्त
(b) अर्थपूर्ण
(c) शिष्ट
(d) ये सभी
3. Communication' शब्द .... भाषा के शब्द 'Communis' से बना है।
(a) लैटिन
(b) फ्रेंच
(c) ग्रीक
(d) ये सभी
4. किसका मॉडल '5 क' नाम से भी जाना जाता है?
(a) लासवेल
(b) लीगन्स
(c) रणजीत
(d) धामा
5. “सम्प्रेषण कथन, लेखन या प्रतीकों द्वारा विचारों तथ्यों या सूचनाओं का आदान-प्रदान या उसमें भागीदारी है।" यह कथन किसका है?
(a) जिस्ट
(b) ब्रुकर
(c) अमेरिकन कॉलेज शब्दकोश
(d) वीवर
6. "संचार से अर्थ है ज्ञान, विचार, सूचनाओं और भावों का ऐसा आदान-प्रदान जो व्यक्तियों के मध्य सम्पन्न होता है।" संचार की यह परिभाषा किसकी है?
(a) मिलर
(b) धामा
(c) रणजीत सिंह
(d) होवलैण्ड
7. अरस्तू का संचार प्रारूप मुख्य रूप से कितने भागों में विभाजित है?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
8. फ्रेंक ई. एक्स का संचार प्रारूप कहलाता है।
(a) प्रतिपुष्टि प्रारूप
(b) प्रेषक प्रारूप
(c) नृत्य प्रारूप
(d) ये सभी
9. "वह सभी शैक्षिक और प्रयोगात्मक कार्यक्रम जो कृषि क्षेत्र में चलाये जाते हैं, संचार कहलाते हैं। परिभाषा दी है-
(a) कीथ डेविस ने
(b) जिस्ट ने
(c) वॉरेन वीवर ने
(d) कोलमैन तथा मार्श ने
10. सम्प्रेषण में हकलाना या दोषपूर्ण उच्चारण है-
(a) व्यक्ति बाधा
(b) भौतिक बाधा
(c) भाषा बोध
(d) संगठनात्मक बाधा
11. केनेथ ब्रूक ने संचार प्रक्रिया के कितने तत्व बताये हैं?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 7
12. एस. एम. सी. आर. ई. मॉडल किसने दिया?
(a) धामा
(b) रणजीत सिंह
(c) सूपे
(d) लीगन्स
13. सन्देश होना चाहिए-
(a) सरल
(b) प्रभावशाली
(c) व्यावहारिक
(d) ये सभी
14. “संचार माध्यम सन्देशों में प्रेषक एवं ग्रहणकर्ता के मध्य भौतिक पुल के समान है।" यह कथन है-
(a) अरस्तु का
(b) बोगी एवं ब्रुक्स का
(c) ओ.पी. धामा एवं ओ.पी. भटनागर का
(d) कुप्पुस्वामी का
15. नीति नियोजक अथवा निर्णयकर्ता को शामिल किया जाता है-
(a) लक्ष्य श्रोता में
(b) सामान्य श्रोता में
(c) विशिष्ट श्रोता में
(d) उच्चस्तरीय श्रोता में
16. 'Audience' शब्द की उत्पत्ति ............ भाषा के शब्द 'Audie' से हुई है-
(a) लैटिन
(b) ग्रीक
(c) अंग्रेजी
(d) संस्कृत
17. निम्न में से कौन-सी प्रतिपुष्टि की विधि है-
(a) मौखिक सम्प्रेषण
(b) लिखित सम्प्रेषण
(c) आमने-सामने सम्प्रेषण
(d) ये सभी
18. समाचार पत्र, सिनेमा, रेडियो आदि हैं-
(a) जन संचार माध्यम
(b) परम्परागत संचार माध्यम
(c) सन्देश
(d) इनमें से कोई नहीं
19. सामान्य अर्थ में सूचना का वह तत्व जिसका कि सम्प्रेषण या आदान-प्रदान किया जाता है, उसे कहते हैं-
(a) स्रोत
(b) सम्प्रेषक
(c) सन्देश
(d) ये सभी
20. "संचार मानव के स्वभाव का अभिन्न भाग है, मनुष्य द्वारा शब्द, संगीत, हाव-भाव इत्यादि रूपों से होने वाली सम्प्रेषण प्रक्रियाएँ संचार का अंग हैं। संचार मानव समुदाय के जीवन की वह धुरी है, जिसके द्वारा मानव के सामाजिक सम्बन्धों का निर्माण एवं विकास होता है। संचार के बिना मानव के सामाजिक जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं।" यह कथन किसका है?
(a) जीन-पाल फार आन्द्रे
(b) सी. एल. लायड
(c) धामा
(d) लीगन
21. “सम्प्रेषण ऐसा कोई भी व्यवहार है जिसमें किसी अर्थ का आदान-प्रदान किया जाता है, जिसमें एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को सन्देश जाता है।” यह किसकी परिभाषा है?
(a) धामा
(b) ब्रुकर
(c) डॉ. रणजीत सिंह
(d) मिलर
22. “सम्प्रेषण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को कोई सूचना या भाव पहुँचाने की प्रक्रिया है।" यह कथन किसका है?
(a) क्रीथ डेविस
(b) सूपे
(c) दुबे तथा सिंह
(d) विल्बर श्रम
23. संचार को अंग्रेजी भाषा में कहा जाता है-
(a) Message
(c) Sender
(b) Idea
(d) Communication
24. “जब सामाजिक अन्तर्क्रिया में प्रतीकों के उपयोग द्वारा किसी अर्थपूर्ण बातों का आदान-प्रदान सम्मिलित होता है तो वह सम्प्रेषण कहलाता है।” यह कथन है-
(a) जिस्ट
(b) धामा
(c) सूपे
(d) स्टीनवर्ग
25. संचार के तत्वों को अरस्तु ने कितने भागों में बाँटा है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
26. "संचार प्रक्रिया वस्तुतः ज्ञान, कौशल और मनोवृत्ति का लोगों के बीच आदान-प्रदान ही है।" यह कथन है-
(a) लुईस ए. ऐलन
(b) विल्बर श्रम
(c) सूपे
(d) क्रीथ डेविस
27. “किसी एक व्यक्ति से दूसरे तक, किसी विचार, किसकी कौशल या अभिवृत्ति को सही और सफल तरीके से पहुँचने की प्रक्रिया ही संचार है।" यह परिभाषा किसकी है?
(a) लुईस ए. ऐलन
(b) सूपे
(c) क्रीथ डेविस
(d) विल्बर श्रम
28. केनेथ ब्रुक ने संचार प्रक्रिया के कितने तत्व बताये हैं
(a) चार
(b) छः
(c) सात
(d) पाँच
29. अरस्तू ने संचार के तीन तत्व बतलाये हैं इनमें से कौन एक तत्व नहीं है
(a) वक्ता
(b) भाषण
(c) श्रोतागण
(d) पृष्ठभूमि
30. " सम्प्रेषण वह सभी प्रविधियाँ हैं जिसके द्वारा एक व्यक्ति के विचार दूसरे व्यक्ति के विचारों को प्रभावित करते हैं।” यह कथन किसका है?
(a) वॉरेन वीवर
(b) लीगन
(c) कोलमैन
(d) मार्श
31. किसने संचार प्रक्रिया को लट्टू के समान बताया है?
(a) लीगन
(b) फ्रेंक ई. एक्स
(c) रणजीत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
32. “सन्देशवाहन प्रबन्धकीय प्रक्रिया के सुविधाजनक प्रचलन में तेल का कार्य करता है।” यह कथन है
(a) जॉर्ज टेरी
(b) रणजीत सिंह
(c) लीगन
(d) मार्श
33. “सम्प्रेषण वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा सूचनाओं के भेजने से व्यक्तियों या संगठनों के मध्य समझदारी पनप सके।" यह परिभाषा किसने दी है ?
(a) पीटर लिटिल
(b) डेल एस. ब्रैच
(c) एस. एन. घोषाल
(d) लुइस ऐ. एलन
34. “सम्प्रेषण एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को किसी सूचना या विश्वास का हस्तांतरण है।" यह कथन है-
(a) डॉ. एस. एन. घोषाल
(b) डेल एस. ब्रेच
(c) क्रीथ डेविस
(d) फ्रेड जी. मायर
35. यह कथन किसका है “सम्प्रेषण एक-दूसरे के मध्य सूचना एवं समझदारी बनाये रखने की प्रक्रिया है।"
(a) पीटर लिटिल
(b) क्रीथ डेविस
(c) थियो हेमैन
(d) इनमें से कोई नहीं
36. “ व्यक्ति के किसी भी व्यवहार का प्रतिफल सूचनाओं के आदान-प्रदान से है।" यह किसका विचार है?
(a) अमेरिकन प्रबंध संगठन
(b) क्रीथ डेविस
(c) थियो हेमैन
(d) इनमें से कोई नहीं
37. किसके अनुसार “सम्प्रेषण उन समस्त बातों का योग है जिन्हें एक व्यक्ति उस समय करता है जबकि वह किसी अन्य व्यक्ति के मस्तिष्क में कुछ समझना चाहता है यह अर्थ का पुल है। इसमें कहने-सुनने तथा समझने की एक विधिवत निरन्तर प्रक्रिया चलती रहती है।"
(a) प्रो. आई. पी. तिवारी
(b) न्यूमैन एवं समर
(c) क्रीथ डेविस
(d) लुइस ऐ. एलन
38. संदेश के लिए आवश्यक है-
(a) प्रत्युत्तर
(b) प्रतिपुष्ट
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
39. संचार प्रसार शिक्षा का एक आवश्यक .............. है-
(b) रूप
(a) अंग
(c) सूचना
(d) (a) और (b) दोनों
40. संचार की प्रत्येक शृंखला में महत्वपूर्ण अवस्थाएं होती हैं-
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
41. संचार की महत्वपूर्ण अवस्थाएं हैं.
(a) अभिव्यक्ति
(b) अनुवादन
(c) प्रतिचार
(d) ये सभी
42. सम्प्रेषण एक जन्मजात .......गुण है-
(a) प्राकृतिक
(b) अर्जित
(c) प्रायोगिक
(d) इनमें से कोई नहीं
43. “संचार जीवन के साथ आरम्भ होता है तथा जीवन की समाप्ति पर ही इस पर विराम चिन्ह लगता है। संचार के बिना जीवन अर्थहीन ही नहीं अस्तित्वहीन भी हो जाता है।" यह कथन है-
(a) श्यामाचरण दुबे
(b) आई.पी. तिवारी
(c) थियो हेमैन
(d) सी. जी. ब्राउन
44. “सम्प्रेषण शब्दों, पत्रों अथवा सूचना, विचारों, सम्मतियों का आदान-प्रदान करने का समागमन है।" यह विचार है-
(a) फ्रेड जी. मायर
(b) पीटर लिटिल
(c) अमेरिका समिति
(d) थियो हेमैन
45. “सम्प्रेषण दो या दो से अधिक व्यक्तियों के मध्य तथ्यों, विचारों, सम्मतियों अथवा भावनाओं का विनिमय है।" यह कथन किसका है?
(a) क्रीथ डेविस
(b) पीटर लिटिल
(c) न्यूमैन एवं समर
(d) आई. पी. तिवारी
46. संचार का दूसरा तत्व है-
(a) सन्देश
(b) अर्थपूर्ण
(c) जानकारियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
47. “संचार सामाजीकरण का प्रमुख माध्यम है। संचार द्वारा सामाजिक और सांस्कृतिक परम्पराएँ एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुँचती है। संचार की विभिन्न विधाओं के बिना सामाजिक निरन्तरता बनाये रखने की कठिनाइयों का अनुमान सहज ही किया जा सकता है। समाजीकरण से प्रत्येक स्थिति और उसका हर रूप संचार पर आश्रित है। मनुष्य जैविकीय प्राणी से सामाजिक प्राणी तब बनता है, जब वह संचार द्वारा सांस्कृतिक अभिवृत्तियों, मूल्यों और व्यवहार - प्रकारों को आत्मसात कर लेता है।" यह विचार किसका है?
(a) आई. पी. तिवारी
(b) फ्रेड जी. मायर
(c) क्रीथ डेविस
(d) डॉ. श्यामाचरण दुबे
48. कला शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है?
(a) कृत
(b) 'विद्'
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
49. “कला एक दिये हुए उद्देश्य की प्राप्ति के लिए नियमों की एक प्रणाली है।" यह कथन है-
(a) डॉ. श्यामाचरण दुबे
(b) जे. एन. केन्स
(c) क्रीथ डेविस
(d) फ्रेड जी. मायर
'50.अच्छा सम्प्रेषण विचारों का आदान-प्रदान है अथवा पारम्परिक समझदारी विश्वास तथा अच्छे मानवीय सम्बन्धों की स्थापना हेतु सूचना है।” यह कथन है
(a) अमेरिका समिति
(b) न्यूमैन एवं समर
(c) फ्रेड जी. मायर
(d) थियो हेमैन
51. “सन्देशवाहन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक व्यक्ति अपने विचारों एवं भावनाओं से दूसरे व्यक्ति को अवगत कराता है। यह प्रारम्भिक साधन है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति दूसरे को प्रभावित करता है।" यह परिभाषा किसकी है?
(a) डेल एस. ब्रैच
(b) डॉ. एस. एन. घोषाल
(c) पीटर लिटिल
(d) क्रीथ डेविस
52. “सम्प्रेषण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक सूचना का हस्तांतरण है, चाहे उसके द्वारा विश्वास उत्पन्न हो या नहीं अथवा विनिमय हो या नहीं। किन्तु हस्तान्तरण की गयी सूचना प्राप्तकर्ता की समझ में आनी चाहिए।" यह परिभाषा किसकी है?
(a) सी. जी. ब्राउन
(b) पीटर लिटिल
(c) फ्रेड जी. मायर
(d) आई. पी. तिवारी
53. “सम्प्रेषण शब्दों, पत्रों, चिन्हों अथवा समाचारों का आदान-प्रदान करने का समागमन है और एक प्रकार से यह संगठन के सदस्य द्वारा दूसरे व्यक्ति से अर्थ एवं समझदारी में हिस्सा बाँटना है।" यह कथन है-
(a) फ्रेड जी. मायर
(b) बेलोज एवं गिलसन
(c) सी. जी. ब्राउन
(d) क्रीथ डेविस
54. संचार के तत्व हैं-
(a) छः
(b) पाँच
(c) चार
(d) सात
55. संचार प्रक्रिया में स्रोत का स्थान है।
(a) मुख्य
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) इनमें से कोई नहीं
56. “ सम्प्रेषक की प्रतिभा अथवा साख में सक्रियता और सुरक्षा भी महत्वपूर्ण अवयव है। सम्प्रेषक की सक्रियता का सम्बन्ध उसकी दृढ़ता, गतिशीलता, लगनशीलता एवं उसके प्रभावीपन से है। सुरक्षा तत्व के अन्तर्गत सम्प्रेषक की दलायुता, मित्रता, ज्ञानशीलता, परोपकारिता, न्यायप्रियता, सहिष्णुता आदि प्रवृत्तियाँ मुख्य हैं।” यह किसका कथन है-
(a) डॉ. रणजीत सिंह
(b) कुप्पुस्वामी
(c) आई. पी. तिवारी
(d) श्यामाचरण दुबे
57. अंगीकरण प्रक्रिया की कितनी अवस्थाएं हैं?
(a) पाँच
(b) छः
(c) तीन
(d) दो
58. अंगीकरण प्रक्रिया की निम्न में से कौन-सी अवस्था है ?
(a) परिचय
(b) अभिरुचि
(c) मूल्यांकन
(d) ये सभी
59. इनमें से कौन-सी अंगीकरण की प्रक्रिया नहीं है ?
(a) परिचय
(b) अभिरुचि
(c) निष्कर्ष
(d) मूल्यांकन
60. परिचय, अभिरुचि एवं परीक्षण किस प्रक्रिया की अवस्थाएं हैं?
(a) अंगीकरण
(b) संचार प्रणाली
(c) नई पद्धतियाँ
(d) ये सभी
61. आमतौर पर संचार विधियों को सरलता के उद्देश्य से कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
62. फीडबैक की निम्न में से कौन-सी विशेषता है?
(a) फीडबैक सम्प्रेषण के स्रोत को प्रभावित करता है।
(b) फीडबैक भविष्य के सन्देशों पर नियन्त्रण करता है।
(c) फीडबैक संचार प्रणाली से स्थायित्व व सन्तुलन बनाये रखता है।
(d) उपर्युक्त सभी।
63. "आज के युग में लाभकारी विचारों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुँचाने से अधिक आवश्यक एवं लाभकारी काम दूसरा कोई अन्य नहीं है। अनुसंधान केन्द्रों पर हुई नई खोजों का महत्व कुछ भ नहीं रह जाता है, यदि वह जरूरतमन्द लोगों के पास नहीं पहुँचती।” यह कथन किसका है?
(a) श्री एस. कैण्डी
(b) कुप्पूस्वामी
(c) अरस्तू
(d) इनमें से कोई नहीं
64. फोटोग्राफी का आविष्कार हुआ
(a) 19वीं सदी में
(b) 18वीं सदी में
(c) 17वीं सदी में
(d) 16वीं सदी में
65. रेडियो कार्पोरेशन ऑफ अमेरिका की स्थापना कब हुई?
(a) 1938
(b) 1939
(c) 1940
(d) 1942
66. विश्व की पहली छपी पुस्तक है-
(a) कुरान
(b) महाभारत
(c) बाइबिल
(d) इनमें से कोई नहीं
67. आकाशवाणी के दिल्ली केन्द्र से प्रसारण प्रारम्भ हुआ-
(a) 1936 में
(b) 1940 में
(c) 1942 में
(d) 1946 में
68. बी. बी. सी. की स्थापना कब हुई?
(a) 1920 में
(b) 1922 में
(c) 1926 में
(d) 1930 में
69. सर्वप्रथम टेलीविजन कार्यक्रमों का नियमित प्रसारण किस देश में हुआ?
(a) ब्रिटेन
(b) रूस
(c) भारत
(d) श्रीलंका
70. ब्रिटेन में टेलीविजन का प्रसारण कब शुरु हुआ?
(a) 1930 में
(b) 1936 में
(c) 1940 में
(d) 1942 में
71. सर्वप्रथम किस देश में रंगीन टेलीविजन का सर्वप्रथम प्रसारण हुआ?
(a) अमेरिका में
(b) ब्रिटेन में
(c) भारत में
(d) इनमें से कोई नहीं
72. भारत में टेलीविजन का प्रसारण किसकी मदद से शुरू हुआ?
(a) रूस
(b) यूनेस्को
(c) ब्रिटेन
(d) श्रीलंका
73. भारत में टेलीविजन का प्रसारण कब शुरु हुआ?
(a) 15 सितम्बर, 1959
(b) 2 जून, 1960
(c) 1 मई, 1962
(d) 2 जुलाई, 1963
74. भारत में चलचित्र या फिल्म शो का प्रदर्शन बम्बई में कब शुरू हुआ?
(a) 1904 में
(b) 1906 में
(c) 1908 में .
(d) 1910 में
75. भारत की पहली फीचर फिल्म थी
(a) मुगले आजम
(b) राजा हरिश्चन्द्र
(c) मिलन
(d) इनमें से कोई नहीं
76. बोलती हुई प्रथम भारतीय फीचर फिल्म थी-
(a) मुगले आजम
(b) हरिश्चन्द्र
(c) आलमआरा
(d) जहाँआरा
77. भारत की प्रथम रंगीन फीचर फिल्म है-
(a) किसान कन्या
(b) आलमआरा
(c) जहाँआरा
(d) दीवाना
78. विश्व में सबसे ज्यादा फिल्मों का निर्माण किस देश में होता है?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) रूस
(d) ब्रिटेन
79. फिल्मों के महत्व को बढ़ाने में किसकी महत्वपूर्ण भूमिका है?
(a) रेडियो
(b) टेलीविजन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
80. किस माध्यम से कम्प्यूटर स्क्रीन पर सभी जानकारियाँ क्षण भर में ही आ जाती हैं?
(a) इंटरनेट
(b) टेलीविजन
(c) सिनेमा
(d) फिल्म
81. विश्व का प्रथम 'रेडियो समाचार' का प्रसारण किस देश में हुआ?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) ब्रिटेन
82. अमेरिका में कब रेडियो पर समाचार प्रसारित किया गया?
(a) 1916 में
(b) 1920 में
(c) 1930 में
(d) 1929 में
83. भारत में रेडियो का नियमित प्रसारण शुरू हुआ-
(a) 23 जुलाई, 1927
(b) 1 जून, 1920
(c) 2 जुलाई, 1929
(d) 11 जून, 1931
84. रंगीन फोटोग्राफी का आविर्भाव हुआ-
(a) 1939 में
(b) 1931 में
(c) 1930 में
(d) 1932 में
85. पहली फीचर फिल्म 'राजा हरिश्चन्द्र' का निर्माण कब हुआ?
(a) 1910 में
(b) 1911 में
(c) 1912 में
(d) 1913 में
86. भारत में निर्मित पहली रंगीन फिल्म 'किसान कन्या' का निर्देशन किसने किया?
(a) अर्देशिर इरानी
(b) पृथ्वीराज कपूर
(c) जगदीश सेठी
(d) दादा साहेब फाल्के
87. फिल्म 'राजा हरिश्चन्द्र' का निर्माण किसने किया?
(a) दादा साहेब फाल्के
(b) जगदीश सेठी
(c) जुबैदा
(d) इनमें से कोई नहीं
88. फीचर फिल्म 'राजा हरिश्चन्द्र' किस प्रकार की फिल्म थी ?
(a) बोलती फिल्म
(b) मूक फिल्म
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
89. आधुनिक दूरसंचार माध्यमों में सर्वाधिक प्राचीन माने जाते हैं-
(a) छपित माध्यम
(b) टेलीफोन
(c) इंटरनेट
(d) ई-मेल
90. इन्टरनेट में संवाद होता है -
(a) एकपक्षीय
(b) द्विपक्षीय
(c) त्रिपक्षीय
(d) बहुआयामी
91. मनुष्यों द्वारा जो प्रारम्भिक लिपि विकसित की गयी उसे किस नाम से जाना जाता है?
(a) चित्र लिपि या पिक्टोग्राफी
(b) देवनागरी लिपि
(c) रोमन लिपि
(d) इनमें से कोई नहीं
92. वाष्पचालित प्रिंटिंग प्रेस किसने बनाया-
(a) सोहानेज गैटेनबर्ग
(b) फ्रेडरिक कोपनिंग
(c) चार्ल्स
(d) केग्र मिलन
93. कागज में दोनों ओर छपाई करने में कोपनिंग को कब सफलता प्राप्त हुई?
(a) 1818 में
(b) 1819 में
(c) 1830 में
(d) 1829 में
94. बम्बई में चलचित्र का सर्वप्रथम प्रदर्शन हुआ था-
(a) 7 जुलाई, 1896 को
(b) 10 जून, 1900 को
(c) 1 मई, 1903 को
(d) 1 नवम्बर, 1902 को
95. भारत में रंगीन प्रसारण की शुरुआत कब हुई?
(a) सन् 1982 में
(b) सन् 1983 में
(c) सन् 1985 में
(d) सन् 1990 में
96. दिल्ली के पश्चात् प्रसारण का दूसरा केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया?
(a) बम्बई
(b) पूना
(c) लखनऊ
(d) पटना
97. भारत में 'दूरदर्शन' की स्थापना कब की गई?
(a) 1 अप्रैल, 1976
(b) 1 मई, 1976
(c) 7 जुलाई, 1973
(d) 7 मई, 1980
98. मद्रास प्रेसीडेंसी में रेडियो का प्रसारण कब शुरू हुआ?
(a) 15 सितम्बर, 1959 से
(b) 31 जुलाई, 1924 से
(c) 1 जून, 1890 से
(d) 1 मई, 1830 से
99. अमृतसर तथा श्रीनगर में टी. वी. स्टेशन खोले गये-
(a) 1973 में
(b) 1974 में
(c) 1975 में
(d) 1980 में
100. “दो या दो से अधिक व्यक्तियों का आपस में विचारों भावनाओं या समाचारों का आदान-प्रदान ।" संचार की यह परिभाषा किसने दी?
(a) दुबे तथा सिंह
(b) सूपे
(c) लुईस ए. ऐलन
(d) इनमें से कोई नहीं
101. संचार का प्रमुख तत्व है -
(a) सम्प्रेषक
(b) संदेश
(c) संचार माध्यम
(d) ये सभी
102. अमेरिका में टेलीविजन कार्यक्रमों का प्रारम्भ शुरू हुआ
(a) 1929 में
(b) 1941 में
(c) 1942 में
(d) 1945 में
103. फिल्म 'आलम आरा' कब प्रदर्शित हुई थी?
(a) 14 मार्च, 1931
(b) 1 जून, 1932
(c) 1 जुलाई, 1930
(d) 1 मई, 1932
104. भारत में बनने वाली अधिकांश फिल्में आधारित होती हैं -
(a) ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर
(b) प्रेम-प्रसंग पर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
105. आजकल संचार माध्यमों में बहुत लोकप्रिय है-
(a) टेलीविजन
(b) रेडियो
(c) टेप रिकॉर्डर
(d) साउण्ड बॉक्स
106. 'नेशनल हेराल्ड' का सम्पादन किया
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) महात्मा गाँधी
(c) तिलक
(d) लाला लाजपत राय
107. सन् 1876 में एक सर्वेक्षण के अनुसार उस समय भारत की विभिन्न भाषाओं में कितने पत्र प्रकाशित हो रहे थे?
(a) 120
(b) 169
(c) 170
(d) 140
108. अफ्रीका में सन् 1904 में पत्र 'इंडियन ओपीनियन' का सम्पादन कौन कर रहा था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) तिलक
(d) नेहरू
109. इनमें कौन-सा उर्दू भाषा का पत्र है?
(a) सरस्वती
(b) हिन्द केसरी
(c) आज
(d) कौमी आवाज
110. हिन्दी का प्रथम समाचार पत्र होने का गौरव प्राप्त है-
(a) उदन्त मार्तण्ड
(b) हिन्दुस्तान
(c) हिन्दी प्रदीप
(d) कवि वचन सुधा
111. मुद्रित संचार साधन है-
(a) समाचार पत्र
(b) पुस्तकें
(c) पत्रिकाएँ
(d) ये सभी
112. दूरस्थ शिक्षा का मुख्य साधन किस व्यवस्था का होना है?
(a) संचार
(b) ध्वनि
(c) वायु
(d) इनमें से कोई नहीं
113. अरस्तु मॉडल के भाग हैं-
(a) वक्ता
(b) भाषण
(c) श्रोतागण
(d) ये सभी
114. “When Social interaction involves the mission of meanings through the usage of symbols it is known as communication.” यह परिभाषा किसकी है?
(a) गिस्ट
(b) वारेन वीवर
(c) स्टेनबर्ग
(d) लूमिस और बीगल
115. “संचार जीवन के साथ आरम्भ होता है तथा जीवन की समाप्ति पर ही, इस पर विराम चिह्न लगता है। संचार के बिना जीवन अर्थहीन ही नहीं अस्तित्वहीन भी हो जाता है।" यह कथन हैं-
(a) गिस्ट
(b) वारेन वीवर
(c) स्टेन बर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
116. संचार कितने प्रकार के होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
117. डॉ. डब्ल्यू. स्क्रैम ने संचार के किन तत्वों की चर्चा की है ?
(a) प्रेषक
(b) संवाद
(c) ग्रहणकर्ता
(d) ये सभी
118. 'दो या दो से अधिक व्यक्तियों का आपस में विचारों, भावनाओं या समाचारों का आदान-प्रदान संचार है।' यह कथन है-
(a) दुबे तथा सिंह के
(b) आई.पी. तिवारी के
(c) लूमिस और बीगल के
(d) होवलैण्ड के
119. “Communication is an act by which a person shares the knowledge, feefling ideas, information etc. inways that each gains a common understanding of the meaning, intent and use of messages.” यह परिभाषा किसकी है?
(a) दहामा
(b) कुप्पूस्वामी
(c) दूबे तथा सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
120. संदेश होना चाहिए
(a) मितव्ययी
(b) सार्थक
(c) अच्छा
(d) इनमें से कोई नहीं
121. बालबोधिनी पत्रिका का प्रकाशन कब हुआ?
(a) 1873 में
(b) 1874 में
(c) 1876 में
(d) 1890 में
122. हिन्दी प्रदीप का प्रकाशन का श्रेय किसे जाता है?
(a) बालकृष्ण भट्ट
(b) हरिश्चन्द्र
(c) प्रतापनारायण मिश्र
(d) निर्मल सिंह
123. भारत में पत्रकारिता का प्रारम्भिक श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) मार्शमैन
(b) गंगाधर भट्टाचार्य
(c) बालकृष्ण भट्ट
(d) के. राहुल
124. 'सोम प्रकाश समाचार-पत्र का प्रकाशन किसने किया?
(a) हरीशचन्द्र मुखर्जी
(b) मार्शमैन
(c) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(d) धोम बन्धु .
125. बंगला भाषा में 'दिग्दर्शन' नामक मासिक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया?
(a) मार्शमैन
(b) राजा राममोहन राय
(c) हिके
(d) रीड
126. दिल्ली में 1959 में कितने टेलीविजन सेट लगाये गये थे?
(a) 25
(b) 20
(c) 130
(d) 95
127. पूना से बम्बई केन्द्र के प्रसारणों का रिले कब होना शुरू हुआ?
(a) 1973 में
(b) 1915 में
(c) 1912 में
(d) 1920 में
128. कलकत्ता, लखनऊ तथा मद्रास में टेलीविजन केन्द्र का उद्घाटन हुआ-
(a) 1976 में
(b) 1975 में
(c) 1978 में
(d) 1960 में
129. फिल्म 'नल-दमयन्ती' का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
(a) 1917 में
(b) 1920 में
(c) 1921 में
(d) 1930 में
130. फिल्म 'नल दमयन्ती' का निर्माण किसने किया था ?
(a) तारामती
(b) मदोन
(c) पृथ्वीराज कपूर
(d) दादा साहेब फाल्के
131. निम्न में किस माध्यम से कम्प्यूटर स्क्रीन पर सभी जानकारियाँ तत्काल आ जाती हैं-
(a) टेलीविजन
(b) सिनेमा
(c) संचार
(d) इनमें से कोई नहीं
132. निम्न में से किस फिल्म का निर्देशन अर्देशिर इरानी ने किया था ?
(a) किसान कन्या
(b) मुगले आजम
(c) देवदास
(d) चिन्तामणि
133. संसार में सब से अधिक फिल्में किस देश में बनती हैं?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) श्रीलंका
(d) इनमें से कोई नहीं
134. “ वस्तुतः संचार का तात्पर्य लोगों में ज्ञान को इस प्रकार गतिशील बनाना है कि वे उस ज्ञान को क्रिया रूप देते हुए उससे कुछ महत्वपूर्ण परिणाम उपलब्ध कर सकें। संचार क्रिया दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण तथ्य है।" यह कथन है।
(a) दुबे तथा सिंह का
(b) वारेन वीवर का
(c) मार्श का
(d) स्टेनबर्ग का
135. संचारक की भूमिका होती है।
(a) ग्रहणकर्ता की
(b) मार्गदर्शक की
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
136. यंग इंडिया समाचार पत्र का सम्पादन किसने किया था ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) नेहरू
(c) तिलक
(d) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
137. संचार के क्षेत्र में चलचित्र का प्रथम प्रदर्शन किस देश में हुआ?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) श्रीलंका
138. प्रथम समाचार पत्र 'बंगाल गजट' का प्रकाशन कब शुरू हुआ?
(a) 1780 में
(b) 1880 में
(c) 1782 में
(d) 1740 में
139. 'बंगाल गजट' का प्रकाशन किसने किया?
(a) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
(b) राममोहन राय
(c) जुबैदा
(d) जेम्स ऑगस्टस हिके
140. 'इण्डिया गजट' का प्रकाशन किसने प्रारम्भ किया?
(a) मेसिंक तथा रीड
(b) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
(c) भोलानाथ तिवारी
(d) तिलक
141. संचार की भौतिक बाधा के अन्तर्गत निम्न में से किसे शामिल किया जाता है?
(a) अनावश्यक
(b) अत्यधिक दूरी
(c) अत्यधिक दृष्टि
(d) ये सभी
142. लोक संचार का रूप है-
(a) स्कूल
(b) कॉलेज
(c) मंदिर
(d) ये सभी
143. मानव अन्तः क्रिया की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है-
(a) संचार
(b) नेतृत्व
(c) प्रबंधन
(d) नियंत्रण
144. “Communication” शब्द लैटिन के किस शब्द से उत्पन्न हुआ है?
(a) Communicate
(b) Communis
(c) Communier
(d) Commus
145. माँ-बेटी के बीच का संचार है-
(a) जन संचार
(b) लोक संचार
(c) द्वय वैयक्तिक संचार
(d) निजी संचार
146. संप्रेषक की प्रमुख विशेषता है-
(a) विश्वसनीयता
(b) आकर्षकता
(c) समानता
(d) ये सभी
147. लघु संचार में व्यक्ति की संख्या होती है -
(a) एक
(b) दो
(c) पचास
(d) दो से अधिक
148. संचार का प्रमुख प्रकार है-
(a) शाब्दिक
(b) अशाब्दिक
(c) उपरोक्त दोनों
(d) काल्पनिक
149. जनसंचार का मुख्य रूप है-
(a) रेडियो
(b) समाचार पत्र
(c) सिनेमा
(d) ये सभी
150. केन्द्रित नेटवर्क का रूप है-
(a) वाई नेटवर्क
(b) श्रृंखला नेटवर्क
(c) वृत्त नेटवर्क
(d) चक्र नेटवर्क
151. संगठनात्मक संचार का मुख्य रूप हैं-
(a) अस्पताल
(b) उद्योग
(c) सरकारी संस्थान
(d) ये सभी
152. “सम्प्रेषण एक-दूसरे के बीच सूचना प्रदान करने व समझने की प्रक्रिया है।" यह कथन किसका है?
(a) थियो हेमैन
(b) पीटर लिटिल
(c) क्रीथ डेविस
(d) फ्रेड जी. मायर
153. अशाब्दिक संचार में किस क्रिया को शामिल किया जाता है?
(a) आवाज का उतार-चढ़ाव
(b) शारीरिक मुद्रा
(c) आनन अभिव्यक्ति
(d) उपरोक्त सभी
154. " सम्प्रेषण वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा सूचनाओं के भेजने से व्यक्तियों या संगठनों के मध्य समझदारी पनप सके।"
(a) पीटर लिटिल
(b) थियो हेमैन
(c) क्रीथ डेविस
(d) सूपे
155. अशाब्दिक संचार का प्रमुख तत्व है।
(a) प्रो. एक्सेमिक्स
(b) काइनेसिक्स
(c) पराभाषा
(d) ये सभी
156. पराभाषा के अन्तर्गत निम्न में से कौन क्रिया शामिल की जाती है?
(a) आवाज की तीव्रता
(b) भारीपन
(c) स्वरमान
(d) ये सभी
157. संचार की प्रक्रियाओं का प्रमुख तत्व है-
(a) कूट संकेतन
(b) आवाज
(c) सूचना
(d) ये सभी
158. निम्नांकित में किसमें संचार की क्षमता होती है?
(a) मानव
(b) पशु
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
159. सूचना की विषय-वस्तु की प्रमुख विशेषता है।
(a) नवीनता
(b) सांवेगिक प्रार्थना
(c) प्राथमिकता बनाम नवीनता
(d) उपरोक्त सभी
160. खुला संचार का रूप है-
(a) वाई नेटवर्क
(b) कमकन नेटवर्क
(c) चक्र नेटवर्क
(d) श्रृंखला नेटवर्क
161. ग्रहणकर्ता की प्रमुख विशेषता है-
(a) प्रत्ययकारिता
(b) आत्मसम्मान
(c) आक्रामकता
(d) ये सभी
162. संचार नेटवर्क का प्रमुख प्रकार है-
(a) वृत्त नेटवर्क
(b) वाई नेटवर्क
(c) कमकन नेटवर्क
(d) ये सभी
163. “सम्प्रेषण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को कोई सूचना या भाव पहुँचाने की प्रक्रिया है।" यह कथन है-
(a) क्रीथ डेविस
(b) सूपे
(c) थियो हेमैन
(d) रेडफील्ड
164. प्रभावशील संचार के मार्ग की प्रमुख बाधा है-
(a) सूचना में अस्पष्टता
(b) मौलिक बाधाएँ
(c) वैयक्तिक बाधायें
(d) उपरोक्त सभी
165. निम्न किसके द्वारा संप्रेषण तथा सूचना प्राप्तकर्ता के बीच भौतिक दूरी से मिलने वाले संकेतों का अध्ययन किया जाता है?
(a) काइनेसिक्स
(b) प्रो एक्सोमिक्स
(c) आनन अभिव्यक्ति
(d) पराभाषा
166. विकेन्द्रित नेटवर्क का रूप है-
(a) शृंखला नेटवर्क
(b) वृत्त नेटवर्क
(c) कमकन नेटवर्क
(d) ये सभी
167. पति-पत्नी के बीच कौन-सा संचार होता है?
(a) द्वैयक्तिक संचार
(b) जन संचार
(c) निजी संचार
(d) लोक संचार
168. संचार के प्रकार हैं-
(a) शाब्दिक संचार
(b) अशाब्दिक संचार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) ये सभी
169. टारेंस के अनुसारं वनमानुष को अमेरिकन चिन्ह भाषा के कितने शब्दों को आसानी से सिखाया जा सकता है?
(a) 200
(b) 221
(c) 251
(d) 256
170. संचार प्रक्रिया के कितने तत्व होते हैं?
(a) पाँच
(b) छ:
(c) सात
(d) आठ
171. संचार की प्रभावशीलता को प्रभावित करने वाला कारक है
(a) सूचना की विषयवस्तु
(b) संचार का माध्यम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
172. संदेशवाहन से आशय उस व्यापक क्षेत्र से है जिसके माध्यम से मानव तथ्यों एवं सम्पत्तियों का आदान-प्रदान करता है।" यह कथन है।
(a) चार्ल्स ई. रेडफील्ड का
(b) क्रीथ डेविस का
(c) थियो हेमैन
(d) पीटर लिटिल
173. `सम्प्रेषण एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को किसी सूचना या विश्वास का हस्तांतरण है।" यह परिभाषा किसकी है?
(a) रेडफील्ड की
(b) डेल एस. ब्रैच
(c) क्रीथ डेविस
(d) पीटर लिटिल
174. जब संचारित सूचना में........ होती है, तो व्यक्ति उसकी तरफ तुरन्त ध्यान देता है-
(a) सकारात्मकता
(b) नकारात्मकता
(c) नवीनता
(d) इनमें से कोई नहीं
175. सम्प्रेषण में किस भाषा का प्रयोग औचित्यहीन है?
(a) द्विअर्थी
(b) एकअर्थी
(c) अस्पष्ट
(d) ये सभी
176. दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच विचारों, अनुभूतियों और ज्ञान का प्रभावकारी आदान-प्रदान ही ......... है-
(a) ज्ञान
(b) संचार
(c) जीवन
(d) इनमें से कोई नहीं
177. “ Communication is essential for social change.” यह कथन है
(a) सूपे का
(b) पाल लीगन्स
(c) स्क्रैम
(d) होवलैण्ड
178. "द ग्रेट ट्रेन रॉबरी” नामक प्रथम लम्ब फिल्म का निर्माण किस देश में हुआ?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) जापान
179. Person to person communication system' किसे कहा जाता है?
(a) इंटरनेट
(b) संचार
(c) टेलीविजन
(d) रेडियो
180. अनुभव एवं अनुभूतियों को बटोरने और बाँटने की प्रक्रिया को कहते हैं-
(a) संचार
(b) संगीत
(c) नवीनता
(d) इनमें से कोई नहीं
181. "प्रबन्ध द्विमार्गीय यातायात के समान है तथा यह सम्प्रेषण की प्रभावी व्यवस्था पर आधारित है।" यह कथन है-
(a) क्रीथ डेविस
(b) सूपे
(c) रेडफील्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
182. सम्प्रेषण है-
(a) विज्ञान एवं कला
(b) विज्ञान
(c) कला
(d) ये सभी
183. सम्प्रेषण के आवश्यक तत्व हैं।
(a) संदेश
(b) सम्प्रेषक
(c) सम्प्रेषिती
(d) ये सभी
184. सम्प्रेषण में दृष्टिकोणात्मक बाधायें हैं-
(a) ध्यान न देना
(b) भाषागत बाधायें
(c) दोषपूर्ण अनुवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
185. मौखिक संप्रेषण के लाभ हैं।
(a) शीघ्र सम्प्रेषण
(b) प्रभावपूर्ण
(c) गोपनीय
(d) ये सभी
186. अशाब्दिक सम्प्रेषण का माध्यम है-
(a) दृश्य संकेत
(b) लिखित
(c) मौखिक
(d) इनमें से कोई नहीं
187. शाब्दिक सम्प्रेषण है-
(a) लिखित
(b) दैनिक भाषा
(c) दृश्य संकेत
(d) अन्तराल भाषा
188. शाब्दिक सम्प्रेषण को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
189. मौखिक सम्प्रेषण का माध्यम है-
(a) टेप रिकॉर्डर
(b) भाषण
(c) साक्षात्कार
(d) ये सभी
190. मौखिक सम्प्रेषण होता है-
(a) प्रभावपूर्ण
(b) निरर्थक
(c) व्यर्थ
(d) ये सभी
191. “एक अच्छे सन्देश को प्रामाणिक, सुस्पष्ट, व्यापक तथा ग्रहणकर्ता के लिए संचार माध्यम की विश्वसनीयता एवं प्रमाणिकता आवश्यक है। यह भी आवश्यक है कि वह ग्रहणकर्ता की जिज्ञासाओं की पूर्ति करे तथा उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हो। तभी ग्रहणी के साथ सन्देश का तालमेल सही बैठता है। सफल संदेश वही है जो प्रेषक एवं ग्रहणकर्ता के लिए समानार्थक हो।"
यह कथन है-
(a) सूपे
(b) डॉ. रणजीत सिंह
(c) सी. एल. लायड
(d) केनेथ ब्रूक
192. संचार के कार्य हैं-
(a) संचार की प्रक्रिया द्वारा सूचना का आदान-प्रदान सम्भव है।
(b) संचार अभिप्रेरणा के लिए अत्यन्त आवश्यक है।
(c) संचार दैनिक कार्यों के निष्पादन के लिए आवश्यक है।
(d) ये सभी
193. सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है-
(a) संचार
(b) व्यक्ति
(c) समाज
(d) इनमें से कोई नहीं
194. सम्प्रेषण की प्रमुख बाधाएँ हैं-
(a) भाषागत बाधाएँ
(b) संगठनात्मक बाधाएँ
(c) भौतिक बाधाएँ
(d) ये सभी
195. “ The word like dumb means stupid in America, but unable to talk in England. These words and their meanings, have their origin, in a cultural experience. Meaning therefore, exist, not in the work themselves, but in the minds of the people who use them.यह कथन है-
(a) केवल कुमार
(b) सी. एल. लायड
(c) केनेथ ब्रूक
(d) सूपे
196. अरस्तू ने संचार का मुख्य उद्देश्य माना है-
(a) अनुनयकारी
(b) प्रभावकारी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) ये सभी
197. Channals are the means by which the innovation spreads, it can be mass media or interpersonal media." यह कथन किसका है?
(a) सूपे का
(b) डॉ. सिंह का
(c) ओ. पी. धामा का
(d) केवल कुमार का
198. “सम्प्रेषक की सीख का संचार प्रक्रिया में महत्वपूर्ण स्थान होता है। सम्प्रेषक की साख में उसका सामाजिक स्तर ही नहीं वरन् सम्प्रेषक की उपयुक्तता पर प्रतिभा एवं विशेषता का महत्वपूर्ण स्थान होता है।" यह कथन किसका है?
(a) केवल कुमार का
(b) केनेथ ब्रूक का
(c) सूपे का
(d) कुप्पुस्वामी
199. “सम्प्रेषक वह व्यक्ति है जो संचार प्रक्रिया को वास्तव में क्रियात्मक स्थिति में लाता है एवं यह संदेशों का स्रोत या जन्मदाता होता है। यह सन्देशों को प्रेषित करने वाला है। यह वह पहला व्यक्ति होता है जो सन्देशों को भाव प्रदान करता है जिसके परिणामस्वरूप वह श्रोताओं तक इस रूप में पहुँचते हैं जिनकी सही व्याख्या हो सके एवं इच्छित प्रतिक्रिया प्राप्त हो सके।" यह विचार
किसका है?
(a) ओ. पी. धामा
(b) ओ. पी. धामा एवं ओ. पी. भटनागर
(c) केवल कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं
200. “सरल अर्थों में, संचार का अर्थ सन्देश प्राप्ति हेतु भेजने वाले वह ग्रहण करने वाले के मध्य एकरूपता है। संचार व्यक्तियों के मध्य अर्थ का आदान-प्रदान करने की प्रक्रिया है।" यह परिभाषा
किसकी है?
(a) डॉ. रणजीत सिंह
(b) ओ. पी. धामा
(c) होवलैण्ड
(d) मिलर
201. “संचार वह प्रक्रिया है, जिनके द्वारा सूचनाएँ, निर्णय और दिशा-निर्देश किसी समाज संस्था को प्रभावित करते हुए, वहाँ से होकर गुजरते हैं, संचार वह तरीका है जिसके द्वारा मत और मनोवृत्ति निर्मित होती है और उसका रूप परिवर्तित होता है।" यह कथन है-
(a) लूमिस और बीगल
(b) स्टीनवर्ग
(c) मार्श
(d) कोलमैन
202. "संचार एक प्रक्रिया है, जिसमें मौखिक, लिखित या चित्रित, चिन्ह या प्रतीक किसी भी एकाकी माध्यम से या कई माध्यमों के साथ-साथ प्रयोग से, एक विशिष्ट स्रोत से विशिष्ट श्रोताओं तक पहुँचाए जाते हैं।” यह कथन है-
(a) स्टीनवर्ग
(b) लूमिस
(c) बीगल
(d) मार्श
203. संचार प्रक्रिया को समय-समय पर मूल्यांकन करते रहने से संचार ....... होता है-
(a) अर्थपूर्ण
(b) प्रभावशाली
(c) विवेकपूर्ण
(d) ये सभी
204. संचार की प्रकृति है-
(a) संचार / सम्प्रेषण एक सतत् प्रक्रिया
(b) संचार द्विमार्गी प्रक्रिया
(c) संचार विज्ञान एवं कला दोनों है
(d) ये सभी
205. संचार प्रक्रिया का केन्द्रबिन्दु होता है-
(a) श्रोता
(b) औरत
(c) आदमी
(d) इनमें से कोई नहीं
206. “संचार वह प्रक्रिया है, जिससे कोई व्यक्ति (प्रायः उच्चारित प्रतीकों के द्वारा) दूसरे व्यक्ति पर उसके विचारों और व्यवहार को परिवर्तित करने वाला प्रभाव डालता है।"
(a) ओ. पी. धामा
(b) होवलैण्ड
(c) लूमिस
(d) स्टीनवर्ग
207. अभिव्यक्ति का प्रथम कृत्य कहा जा सकता है-
(a) शिशु क्रन्दन
(b) शिशु का हँसना
(c) शिशु का इशारा करना
(d) शिशु का बोलना
208. भावनाओं की अभिव्यक्ति तथा विचारों के आदान-प्रदान में सहायक है-
(a) आँख तथा कान
(b) नाक एवं त्वचा
(c) जिह्वा
(d) ये सभी
209. अनुभव एवं अनुभूतियों को बटोरने तथा बांटने की प्रक्रिया कहलाती है-
(a) संचार
(b) संवाद
(c) सांत्वना
(d) सामाजिकता
210. मनुष्य की अभिव्यक्ति के साधन हैं-
(a) भाषा
(b) चित्रकला
(c) संगीत, नृत्य
(d) ये सभी
211. 'Communicatus' किस भाषा का शब्द है?
(a) रोमन
(b) लैटिन
(c) डच .
(d) फ्रेंच
212. संचार एक ....... विषय है।
(b) प्राचीन
(a) आधुनिक
(c) मध्यकालीन
(d) आधारभूत
213. एक विषय के रूप में संचार का संबंध किन विषयों से है?
(a) मनोविज्ञान
(b) समाजशास्त्र
(c) शिक्षाशास्त्र
(d) ये सभी
214. किसका मत है- "संचार के बिना जीवन अर्थ ही नहीं अस्तित्वहीन भी हो जाता है।"
(a) डॉ. एस. सी. दुबे
(b) प्रो. ओ. पी. तिवारी
(c) थियो हैमेन
(d) सी. जी. ब्राउन
215. सम्प्रेषण की प्रक्रिया द्वारा दो या अधिक व्यक्ति आदान-प्रदान करते हैं-
(a) विचारों
(b) तथ्यों
(c) सम्मतियों तथा भावनाओं
(d) उपरोक्त सभी
216. सम्प्रेषण एक निरन्तर प्रक्रिया है-
(a) सुनने
(b) बोलने
(c) समझने
(d) ये सभी
217. प्रतिपुष्टि (Feed Back) आवश्यक तत्व है-
(a) संचार
(b) मनोरंजन
(c) वार्तालाप
(d) ये सभी
218. सम्प्रेषण के आवश्यक तत्व हैं-
(a) संदेश एवं सम्प्रेषक
(b) सम्प्रेषिती
(c) संचार से समझना
(d) ये सभी
219. मनुष्य संचार सम्पर्क स्थापित करता है-
(a) भाषा व लिपि
(b) भाव भंगिमायें
(c) आँखों द्वारा
(d) ये सभी
220. किसके माध्यम से संचार सम्पन्न होता है?
(a) दृश्य एवं श्रव्य
(b) स्पर्श
(c) घ्राण शक्तियों से
(d) ये सभी
221. वैयक्तिक संचार के उदाहरण हैं-
(a) प्रसन्नता
(b) झुंझलाहट
(c) आज ये करना है
(d) ये सभी
222. दिनचर्या में मनुष्य की पहली बातचीत आरम्भ होती है
(a) पत्नी, पति से
(b) पुत्र, पुत्री से
(c) माँ-बाप से
(d) इन सभी से
223. अकेले रहने वाले व्यक्तियों का वार्तालाप आरम्भ होता है--
(a) नौकर से
(b) अखबार वाले से
(c) दूध देने वाले से
(d) इनमें से किसी से नहीं
224. दो व्यक्तियों के बीच सम्पन्न वार्तालाप या संवाद संचार की किस श्रेणी में आता है?
(a) वैयक्तिक
(b) पारस्परिक
(c) सामूहिक
(d) कोई नहीं
225. व्यक्ति का प्रथम समूह होता है।
(a) परिवार
(b) मित्र मण्डली
(c) जान-पहचान वाले
(d) कोई नहीं
226. हमारी दिनचर्या का दूसरा चरण आरम्भ होता है -
(a) कार्यस्थल के लिए प्रस्थान करने पर
(b) कार्यस्थल के लिए तैयार होने पर
(c) कार्यस्थल पर पहुँचने पर
(d) उपरोक्त कोई नहीं
227. सामाजिक रूप से जुड़े लोग एक समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसमें सम्मिलित होते हैं-
(a) सब्जी वाले
(b) धोबी तथा बनिया
(c) पड़ोसी
(d) ये सभी
228. सम्प्रेषण के क्या लाभ हैं?
(a) योजनाओं का क्रियान्वयन
(b) अच्छे मानवीय संबंध
(c) सामंजस्य स्थापित करना
(d) उपरोक्त सभी
229. 'सम्प्रेषण से विकेन्द्रीकरण को बल मिलता है जिससे संगठन के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता।' यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अस्पष्ट
(d) भ्रामक
230. विभिन्न विभागों व उपविभागों के बीच संबंध स्थापित होता. है-
(a) सम्प्रेषण से
(b) हास-परिहास से
(c) सामाजिक बिलगाव से
(d) ये सभी से
231 व्यवसाय प्रबंधन में सम्प्रेषण के क्या लाभ हैं?
(a) जनसंपर्क
(c) व्यवस्थित कार्यविधि
(b) प्रभावशाली नेतृत्व
(d) इन सभी से
232. “संदेशवाहन प्रबंधकीय प्रक्रिया में सुविधाजनक प्रचलन में तेल का कार्य करता है।” यह कथन है-
(a) जॉर्ज टैरी
(b) जॉर्ज लैमेन्तर
(c) जॉर्ज एम्ब्रोस
(d) टी. पी. नन
233. व्यवसाय में सम्प्रेषण किनके बीच संबंध स्थापित करता है?
(a) ग्राहकों
(b) विनियोगकर्ताओं
(c) सरकार एवं स्थानीय समुदाय
(d) ये सभी
234. “प्रबंध द्विमार्गीय यातायात के समान है तथा वह सम्प्रेषण की प्रभावी व्यवस्था पर आधारित है।" यह कथन है-
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) भ्रामक
(d) अस्पष्ट
235. व्यवसाय प्रबंध में सम्प्रेषण की क्या उपयोगिता है?
(a) कार्यक्षमता में वृद्धि
(c) जनसम्पर्क
(b) प्रभावशाली नेतृत्व
(d) ये सभी
236. व्यवसाय की सफलता निर्भर करती है-
(a) न्यूनतम लागत पर
(b) अधिकतम उत्पादन पर
(c) न्यूनतम लागत एवं अधिकतम उत्पादन पर
(d) कोई नहीं
237. अच्छे मानवीय संबंध का मुख्य उपयोग है-
(a) कर्मचारियों को अपनी शिकायत करने की प्रेरणा
(b) औद्योगिक अशांति में कमी
(c) (a + b) दोनों
(d) आपसी समन्वय में कमी
238. प्रभावी संदेशवाहन सहायक होता है-
(a) कर्मचारियों के मध्य पारस्परिक विश्वास की भावना को बढ़ाने में
(b) संतोष प्रदान करने में
(c) पद के प्रति विश्वास बढ़ाने में
(d) ये सभी
239. सम्प्रेषण के महत्व हेतु जिम्मेदार है-
(a) वैज्ञानिक विकास
(b) तकनीकी विकास
(c) कार्यविधियों में परिवर्तन
(d) ये सभी
240. संगठनात्मक सम्प्रेषण की मुख्य बाधायें हैं-
(a) सम्प्रेषण में रुकावट
(b) बुरा सम्प्रेषण
(c) अपूर्ण सम्प्रेषण
(d) ये सभी
241. सम्प्रेषण में बाधायें किन स्तरों पर उत्पन्न होती हैं?
(a) प्रेषक के स्तर पर
(b) प्रेषिती के स्तर पर
(c) (a + b) दोनों
(d) केवल प्रेषिती के स्तर पर
242. प्रेषिती के स्तर पर संप्रेषक में बाधायें किन स्तरों पर उत्पन्न होती हैं?
(a) संदेश पाने के
(b) अवकूटन के
(c) विश्लेषण करने व समझने में
(d) उपरोक्त सभी
243. सम्प्रेषण की बाधाओं के प्रकार हैं-
(a) भौतिक
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) विशिष्ट भाषागत प्रकार
(d) ये सभी
244. सम्प्रेषण को महत्वपूर्ण बनाने में योगदान है -
(a) संगठनों के अत्यधिक बड़े स्वरूप का
(b) तकनीकी विकास का
(c) संगठनों द्वारा उत्कृष्ट प्रकृति अपनाये जाने का
(d) उपरोक्त सभी
245. सम्प्रेषण में बाधाओं के कारण हैं
(a) अपूर्ण सम्प्रेषण
(b) सम्प्रेषण में विकृति
(c) सम्प्रेषण में गड़बड़ी
(d) ये सभी
246. प्रेषक स्तर पर सम्प्रेषण में कहाँ गड़बड़ी होती है ?
(a) संदेश तैयार करने में
(b) संदेश के संगठन में
(c) अनुकूटन में
(d) उपरोक्त किसी में भी
247. प्रेषिती के स्तर पर संगठन में बाधायें आती हैं
(a) संदेश पाने में
(b) संदेश के अवकूटन में
(c) संदेश का विश्लेषण करने में
(d) उपरोक्त सभी
248. सम्प्रेषण की बाधाओं के प्रकार हैं-
(a) दूरी
(b) समय की कमी
(c) शोरगुलपूर्ण वातावरण
(d) ये सभी
249. मनोवैज्ञानिक स्तर पर सम्प्रेषण में आने वाली बाधायें हैं-
(a) भावनाओं की विद्यमानता
(b) मतभेदों की विद्यमानता
(c) सामाजिक मूल्य
(d) ये सभी
250. सम्प्रेषण में आने वाली बाधाओं के प्रकार
(a) संगठनात्मक बाधा
(b) कोलाहल
(c) नियोजन की कमी
(d) ये सभी
251. सम्प्रेषण की बाधा आने के मुख्य कारण हैं -
(a) भाषागत बाधा
(b) प्रास्थिति संबंधी बाधा
(c) अत्यधिक सूचना भार
(d) ये सभी
252. सम्प्रेषण में विशिष्ट भाषा संबंधी बाधायें हैं-
(a) शब्दों का विश्लेषण
(b) सहायक निर्देश
(c) संकेत व कथन
(d) ये सभी
253. सम्प्रेषण में सामाजिक मनोवैज्ञानिक बाधायें हैं-
(a) सम्प्रेषण का स्रोत
(b) गलत संवहन
(c) कम समय तक याद रखने की क्षमता
(d) ये सभी
254. सम्प्रेषण में आने वाली बाधाओं के प्रकार हैं-
(a) गलत मान्यता
(b) सांस्कृतिक बाधा
(c) अपरिपक्वता बाधा
(d) ये सभी.
255. संचार में आने वाली अन्य बाधाओं में शामिल है-
(a) वित्तीय बाधायें
(b) तकनीकी बाधायें
(c) 'हैलो' प्रभाव की बाधा
(d) ये सभी
256. संचार संबंधी बाधाओं को दूर करने के उपाय हैं-
(a) सावधानीपूर्वक सुनना
(b) संदेश को संक्षिप्त रखना
(c) स्टीरियो टाइपिंग से बचना
(d) ये सभी
257. अच्छे संचार के आवश्यक गुण हैं-
(a) विषय ज्ञान
(b) संचार कौशल
(c) संचार माध्यमों का ज्ञान
(d) ये सभी
258. संचारक के मुख्य गुण क्या हैं?
(a) रुचि
(b) अभिवृत्ति
(c) विश्वसनीयता
(d) ये सभी
259. सम्प्रेषण व्यवसाय क्षेत्रों के लिए आवश्यक है-
(a) निरन्तर प्रक्रिया
(b) द्विमार्गी प्रक्रिया
(c) आपसी समझदारी
(d) ये सभी
260. 'सम्प्रेषण प्रक्रिया में क्रमबद्ध व व्यवस्थित ज्ञान के साथ-साथ कलात्मक अभिव्यक्ति भी आवश्यक होती हैं।' यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अस्पष्ट
(d) भ्रामक
261. सन्देश होना चाहिए
(a) प्रभावशाली
(b) सरल
(c) व्यावहारिक
(d) ये सभी
262. प्रौढ़ों की सीखने की क्रिया ........ पर आधारित होती है।
(a) उत्प्रेरणा एवं अभिक्रिया
(b) व्यवहार
(c) समझदारी
(d) इनमें से कोई नहीं
263. “संचार एक प्रक्रिया है जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति आपस में विचारों तथ्यों तथा भावनाओं का आदान-प्रदान इस प्रकार करते हैं, कि उनमें से प्रत्येक व्यक्ति संचरित संदेश का अर्थ, विषय-सामग्री एवं उनके प्रयोग को समझते हैं।" यह कथन है-
(a) जे. पाल लीगन का
(b) मार्श का
(c) कोलमैन का
(d) इनमें से कोई नहीं
264. संचार के चरणों का सही क्रम-
(a) सूचना → सूचना माध्यम → सन्देश → सूचना ग्राहक
(b) सूचना → सन्देश → सन्देश माध्यम → सूचना ग्राहक
(c) सन्देश → सूचना → सन्देश माध्यम → सूचना ग्राहक
(d) सन्देश → सूचना → सूचना ग्राहक
265. संचार में आने वाली रुकावट-
(a) अनभिज्ञता
(b) उचित वातावरण न होना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
|