लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2740
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. 'प्रसार शिक्षा' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वर्ष में किया गया था?
(a) सन् 1873
(b) सन् 1973
(c) सन 1850
(d) सन् 1950

2. प्रसार शिक्षा का आधार क्या है?
(a) शहरी जीवन
(b) ग्रामीण जीवन
(c) छात्रावास
(d) गुरुकुल जीवन

3. प्रसार शिक्षा का मुख्य लक्ष्य क्या है?
(a) शहरी जीवन सुखमय बनाना
(b) ग्रामीणों के जीवन को सुखमय एवं समृद्ध बनाना
(c) विद्यालय स्थापित करना.
(d) इनमें से कोई नहीं

4. "मानव व्यवहार में परिवर्तन लाकर व्यक्ति को प्रगति की ओर प्रेरित करना ही प्रसार शिक्षा का मूलभूत उद्देश्य है।' यह कथन किसका है?
(a) डॉ. रंजीत सिंह
(b) कृष्णामाचारी
(c) डगलस एस्मिजर
(d) सूपे

5. "ग्रामीण जनसंख्या का जीवन-स्तर ऊँचा उठाना तथा भूमि, जल एवं पशुधन का समुचित उपयोग ही प्रसार कार्यक्रम का मूल लक्ष्य है।' यह कथन किसका है?
(a) सूपे
(b) हार्ने
(c) डगलस
(d) इनमें से कोई नहीं

6. प्रसार शिक्षा का उद्देश्य मुख्यतः किसे शिक्षित करना है?
(a) ग्रामीणों को
(b) शहरी जनसंख्या को
(c) 10 से 14 वर्ष के बालकों को
(d) बालिकाओं को शिक्षित करना

7. "मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। यह कथन किसका है? 
(a) मुनरो
(b) अरस्तु
(c) साइमन
(d) वॉटसन

8. 'संस्कृति वह जटिल सम्पूर्णता है जिसके अन्तर्गत ज्ञान, विश्वास, कला, नैतिकता, कानून, प्रथा "तथा अन्य क्षमताओं और आदतों का समावेश होता है।" यह किसका मानना है?
(a) अरस्तु
(b) वॉटसन
(c) टायलर 
(d) फिने

9. "हर व्यक्ति किसी-न-किसी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है तथा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक इसको हस्तांतरित करता है।' यह कथन किसका है?
(a) टायलर
(b) साइमन
(c) मुनरो
(d) वॉटसन

10. किन शिक्षाशास्त्रियों ने व्यवहार में परिमार्जन की बात कही है जिसका धारण मनुष्य कुछ समय के लिए करता है?
(a) साइमन एवं फिने
(b) मॉर्गन तथा गिलिलैण्ड
(c) हेमण्ड्स
(d) मृदुला सेठ

11. गृह विज्ञान प्रसार शिक्षा के तीन प्रमुख आवश्यक अंग कौन-कौन से हैं?
(a) प्रसार शिक्षा, प्रसार सेवा, प्रसार कार्य
(b) प्रसार शिक्षा, प्रसार कृषि प्रसार संस्कृति
(c) प्रसार सेवा, प्रसार कृषि प्रसार संस्कृति
(d) प्रसार संस्कृति, प्रसार सेवा, प्रसार कृषि

12. "जो लोग पाठशाला नहीं जाते, उनके लिए प्रसार शिक्षा का उद्देश्य कृषि एवम् गृह विज्ञान की एक ऐसी शाखा स्थापित करना है जो उन्हें सूचना, विचार तथा सुझाव प्रदान करे।' यह किसने कहा है?
(a) हेमण्ड्स
(b) अरस्तु
(c) वॉटसन
(d) मृदुला सेठ

13. कौन प्रसार शिक्षा के क्षेत्र को ग्रामीणों तक ही सीमित नहीं मानते हैं?
(a) अरस्तु
(c) कृष्णामाचारी
(b) दहामा
(d) मृदुला सेठ

14. इनमें से कौन प्रसार शिक्षा को सतत् या अनवरत प्रक्रिया मानते हैं?
(a) वी. टी. कृष्णामाचारी
(b) दहामा
(c) साइमन
(d) मृदुला सेठ

15. किसने प्रसार शिक्षा को एक शैक्षणिक विधि के रूप में परिभाषित किया है?
(a) ओ. पी. दहामा
(b) मृदुला सेठ
(c) वी. टी. कृष्णामाचारी
(d) साइमन

16. "प्रसार शिक्षा एक ऐसी शिक्षा है जिसका उद्देश्य उन व्यक्तियों की अभिव्यक्ति तथा अभ्यास में परिवर्तन लाना है, जिनके साथ कार्य किया जाना है।' यह परिभाषा किस शिक्षाविद् की है?
(a) डगलस ऐस्मिंजर
(b) जे. पी. लिगनस
(c) ओ. पी. दहामा
(d) एस. पी. सुपे

17. 'इम्पीरियल काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च' की स्थापना किस सन् में की गयी है?
(a) सन् 1900
(b) सन् 1928
(c) सन् 1950
(d) सन् 1948

18. 'इम्पीरियल काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च' को अब किस नाम से जाना जाता है?
(a) इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च
(b) इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च
(c) इम्पीरियल काउंसिल ऑफ रिसर्च
(d) इम्पीरियल एवम् इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च

19. इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ की गयी है?
(a) कलकत्ता
(b) दिल्ली
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश

20. इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट का स्थानांतरण किस सन् में दिल्ली में किया गया था?
(a) सन् 1928
(b) सन् 1938
(c) सन् 1908
(d) सन 1936

21. "प्रसार शिक्षा शहरों में रहने वालों को भी अनेक क्षेत्रों में लाभान्वित करती है।' यह कथन किसका है?
(a) दहामा
(b) वी. टी. कृष्णामाचारी
(c) डॉ. रंजीत सिंह
(d) सूपे

22. प्रसार शिक्षा का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(a) मानव जीवन का सम्बन्ध केवल प्रसार शिक्षा से है।
(b) प्रसार शिक्षा का सम्बन्ध मानव जीवन तथा उससे जुड़ी हुई दैनिक समस्याओं से है।
(c) प्रसार शिक्षा का सम्बन्ध विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा से है।
(d) प्रसार शिक्षा का सम्बन्ध गुरुकुलों से है।

23. प्रसार शिक्षण निम्नलिखित में से किस शिक्षण के सिद्धान्त का पालन करता है?
(a) स्वैच्छिक शिक्षण के सिद्धान्त
(b) क्रियात्मक शिक्षण
(c) संकुचनशील शिक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं

24. अभिप्रेरक मुख्य रूप से कितने प्रकार के होते हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) दो
(d) एक

25. निम्नलिखित में कौन जन्मजात अभिप्रेरक है?
(a) भूख
(b) दृष्टिकोण
(c) अभिरुचि
(d) अभिवृत्ति

26. निम्नलिखित में कौन-सा जन्मजात अभिप्रेरक नहीं है?
(a) भूख
(b) प्यास
(c) नींद
(d) उपलब्धि

27. निम्नलिखित में से कौन-सा उपार्जित अभिप्रेरक है?
(a) अभिरुचि
(b) भूख
(c) नींद
(d) प्यास

28. निम्नलिखित में से कौन-सा उपार्जित अभिप्रेरक नहीं है?
(a) अभिरुचि
(b) दृष्टिकोण
(c) प्यास
(d) अभिवृत्ति

29. पोस्टर का आकार किससे कम नहीं होना चाहिए?
(a) 40 " x 50" कम से कम
(b) 10" × 20” कम से कम
(c) 15 " x 20 " कम से कम
(d) 20 " x 30" कम से कम

30. फलालेन बोर्ड का आकार क्या होना चाहिए?
(a) 20 " x 30 " कम से कम
(b) 40 " x 50" कम से कम
(c) 30 " x 40" कम से कम
(d) 10 " x 20 " कम से कम

31. एक विषय या कथा के शिक्षण के लिए कम से कम कितने फ्लैश कार्ड का प्रयोग किया जाना चाहिए?
(a) 20 से 25 फ्लैश कार्ड
(b) 10 से 12 फ्लैश कार्ड
(c) 15 से 22 फ्लैश कार्ड
(d) 20 से 22 फ्लैश कार्ड

32. समूह को शिक्षित करने के लिए पुराने समय में किसका उपयोग नहीं किया जाता था?
(a) फ्लैश कार्ड
(c) फलालेन ग्राफ
(b) फिल्म स्ट्रिप
(d) प्रोजेक्टर

33. निम्नलिखित में से फ्लैश कार्ड में क्या नहीं बनाया जाता है?
(a) रेखाचित्र
(b) छायाचित्र
(c) कार्टून
(d) लिखित नोट्स

34. पोस्टर में कैसे रंगों का प्रयोग करना चाहिए?
(a) हल्के रंगो का
(b) भडकीले रंगों का
(c) केवल नारंगी रंग का
(d) केवल काले रंग का

35. किस देश को कठपुतली (Puppets) का जनक देश माना जाता है?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) भारत
(d) श्रीलंका

36. इनमें से क्या प्रसार शिक्षा का माध्यम नहीं है?
(a) टेलीविजन
(b) रेडियो कार्यक्रम
(c) फलालेन ग्राफ
(d) विद्यालयी शिक्षा

37. इनमें से क्या प्रसार शिक्षा का माध्यम है?
(a) रेडियो कार्यक्रम
(b) विद्यालयों की किताबें
(c) कॉलेज की शिक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं

38. किसके अन्तर्गत दृश्य एवम् श्रव्य दोनों ही पद्धतियाँ आती हैं?
(a) रेडियो
(b) टेलीविजन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

39. कौन सीखने की क्रिया में अभिरुचि का कारण समस्या निदान को मानते हैं?
(a) कोहलर
(b) बी. एफ. स्किनर
(c) थार्नडाइक
(d) अरस्तू

40. किस मनोवैज्ञानिक ने प्रयत्न त्रुटि सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है?
(a) थार्नडाइक
(b) अरस्तू
(c) कोहलर
(d) बी. एफ. स्किनर

41. नेशनल फन्डामेंटल एजुकेशन सेन्टर की स्थापना किस सन् में की गयी है?
(a) सन् 1946
(c) सन् 1930
(b) सन् 1956
(d) सन् 1959

42. नेशनल फन्डामेंटल एजुकेशन सेन्टर की स्थापना का उद्देश्य क्या है?
(a) महिला शिक्षाकर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।
(b) पुरुष शिक्षाकर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।
(c) प्रौढ़ शिक्षाकर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।
(d) बालकों की शिक्षा और प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।

43. बुनियादी शिक्षा पर किसने विशेष महत्व दिया था?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) मोती लाल नेहरू
(c) महात्मा गाँधी
(d) लाल बहादुर शास्त्री

44. निम्नलिखित में से क्या प्रसार का प्रत्यक्ष साधन है?
(a) अधिवेशन
(b) रेडियो
(c) टेपरिकॉर्डर
(d) रिकॉर्ड

45. निम्नलिखित में से क्या प्रसार का प्रत्यक्ष साधन नहीं है?
(a) अधिवेशन
(b) सभा
(c) सम्मेलन
(d) श्रव्य कैसेट

46. निम्नलिखित में से क्या प्रसार का अप्रत्यक्ष साधन है?
(a) टेलीफोन
(b) सम्मेलन
(c) अधिवेशन
(d) सभा

47. निम्नलिखित में से क्या प्रसार शिक्षा का अप्रत्यक्ष साधन नहीं है?
(a) रेडियो
(c) सभा
(b) टेपरिकॉर्डर
(d) श्रव्य कैसेट

48. निम्नलिखित में से किसमें प्रसार शिक्षा का माध्यम नेत्र नहीं है?
(a) रेडियो
(b) चार्ट
(c) चलचित्र
(d) पोस्टर

49. निम्नलिखित में से किसमें प्रसार का माध्यम नेत्र है?
(a) दूरदर्शन कार्यक्रम
(b) रेडियो
(c) श्रव्य कैसेट
(d) टेपरिकॉर्डर

50. परिणाम प्रदर्शन के बाद व्यक्ति में कौन-सी प्रतिक्रियाएँ होती हैं?
(a) ध्यानाकर्षण
(b) भूख
(c) नींद
(d) इनमें से कोई नहीं

51. किस शिक्षाविद् के अनुसार, अभिप्रेरक या उत्प्रेरक एक आन्तरिक शक्ति है?
(a) हिलगार्ड तथा एटकिन्सन के अनुसार
(b) मॉर्गन तथा गिलिलैण्ड के अनुसार
(c) दहामा के अनुसार
(d) डॉ. रंजीत सिंह के अनुसार

52. निम्नलिखित में से क्या प्रसार दर्शन की विशेषता नहीं है?
(a) मानवतावादी
(b) यथार्थवादी
(c) आदर्शवादी
(d) अलगाववादी

53. "व्यवहार में परिवर्तन एक धीमा प्रक्रम या प्रक्रिया है।" यह विचार किसका है?
(a) दहामा
(c) मॉर्गन
(b) डॉ. रंजीत सिंह
(d) गिलिलैण्ड

54. "समाज में घर आधारभूत इकाई है।" यह विचार किसका है?
(a) हिलगार्ड
(b) दहामा
(c) डॉ. रंजीत सिंह
(d) मॉर्गन

55. प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य किस आयु वर्ग के व्यक्तियों को शिक्षित करना है?
(a) 15 से 35 आयु वर्ग
(b) 35 से 50 आयु वर्ग
(c) 10 से 20 आयु वर्ग
(d) 6 से 15 आयु वर्ग

56. प्रसार शिक्षा शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस देश के विश्वविद्यालयों में किया गया है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) रूस
(d) ब्रिटेन

57. राधाकृष्णन् कमीशन ने किस सन् में ग्रामीण विश्वविद्यालय की स्थापना करने की अनुशंसा की थी?
(a) सन् 1950
(b) सन् 1948
(c) सन् 1976
(d) सन् 1956

58. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) प्रसार शिक्षा सतत रूप से चलती है।
(b) प्रसार शिक्षा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है ।
(c) प्रसार शिक्षा का आधार ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाना है।
(d) प्रसार शिक्षा का क्षेत्र सीमित है।

59. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) प्रसार शिक्षा का सीधा सम्बन्ध मानव जीवन तथा उससे जुड़ी हुई दैनिक समस्याओं से है।
(b) प्रसार शिक्षा का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षित करने से है।
(c) प्रसार शिक्षा का लक्ष्य केवल 10 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षित करने से है।
(d) प्रसार शिक्षा का लक्ष्य केवल पुरुषों को शिक्षित करना है।

60. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) प्रसार शिक्षा का उद्देश्य ग्रामीणों को शिक्षित करना है।
(b) प्रसार शिक्षा के द्वारा गाँवों में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने का प्रयत्न किया जाता है।
(c) प्रसार शिक्षा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है।
(d) प्रसार शिक्षा द्वारा केवल पुरुषों को ही रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जाता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book