बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश: निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. किसका कथन है- “आज के संदर्भ में पुष्प व्यवस्था से अर्थ है- एक ऐसी रचना करना जिसमें संयोजन रेखा, स्वरूप तथा रंगों का सम्मिश्रण है।"
(a) सुडेल
(b) मैकार्थी
(c) फ्लोरेंस
(d) अलेक्जेंडर
2. पुष्प व्यवस्था के आवश्यक तत्व हैं-
(a) एक फूलदान
(b) पुष्प एवं संबंधित सामग्री
(c) अभिव्यक्ति व आकार
(d) ये सभी
3. पुष्प व्यवस्था में किनके मध्य एकरूपता होनी चाहिए?
(a) स्वरूप
(b) पोत
(c) रंगों के मध्य
(d) ये सभी
4. सांस्कृतिक विकास का एक साधन माना जाता है-
(a) पुष्प व्यवस्था
(b) रंग व्यवस्था
(c) गृह व्यवस्था
(d) कोई नहीं
5. पुष्प सज्जा का महत्त्व किन दृष्टिकोणों से है-
(a) स्वास्थ्य के
(b) सौन्दर्य के
(c) मनोवैज्ञानिक
(d) ये सभी
6. पुष्प सज्जा का महत्त्व होता है-
(a) सजावट के दृष्टिकोण से
(b) आर्थिक दृष्टि से
(c) संतुष्टि की दृष्टि से
(d) ये सभी
7. किस पुष्प की ओर यदि देखा जाये तो लगता है कि वह हमारी तरफ ही देख रहा है?
(a) डेजी
(b) डहेलिया
(c) सूर्यमुखी
(d) छुई-मुई
8. किस सज्जा को हर सप्ताह परिवर्तित करके नई सजावट की जा सकती है?
(a) पुष्प सज्जा
(b) गृह-सज्जा
(c) फर्नीचर -सज्जा
(d) ये सभी
9. पुष्प सज्जा की मुख्य शैलियाँ हैं-
(a) प्रारम्भिक अमेरिकन
(b) कोलोनियल
(c) फेडरल क्लासिक
(d) ये सभी
10. जापानी शैली संबंधित है-
(a) गृह सज्जा
(b) फ्लोर-सज्जा
(c) पुष्प सज्जा
(d) रंग-व्यवस्था
11. किस शैली में सादे आधारीय रंगों के ज्यामितीय पात्रों का उपयोग किया जाता हैं?
(a) आधुनिक शैली
(b) जापानी शैली
(c) कोलोनियल शैली
(d) कोई नहीं
12. किस शैली में ताँबे का फूलदान उपयोग में लाया जाता है?
(a) कोलोनियल
(b) प्रारम्भिक अमेरिकन
(c) जापानी
(d) आधुनिक
13. बड़े फूलों का उपयोग किया जाता है-
(a) प्रारम्भिक अमेरिकन
(b) कोलोनियल
(c) जापानी
(d) आधुनिक
14. कोलोनियल शैली में पात्र प्रयोग किया जाता है-
(a) पोर्सलीन
(b) चाँदी
(c) (a + b) दोनों
(d) ताँबे
15. हत्थे वाले या प्यालेनुमा फूलदान का उपयोग किया जाता है?
(a) कोलोनियल
(b) फेडरल क्लासिक
(c) जापानी
(d) आधुनिक
16. कोलोनियम शैली में किन फूलों से सज्जा की जाती है ?
(a) गुलाब
(b) लिली
(c) (a + b) दोनों
(d) गेंदे
17. फेडरल क्लासिक शैली में किन फूलों का उपयोग किया जाता है?
(a) गुलाब
(b) डेल्फीनियम
(c) सफेद स्टाक
(d) ये सभी
18. कम पदार्थों का उपयोग किया जाता है-
(a) जापानी शैली में
(b) आधुनिक शैली में
(c) फेडरल क्लासिक में
(d) किसी में नहीं
19. किस शैली में पुष्प कम तथा पत्तियाँ अधिक प्रयुक्त की जाती हैं?
(a) कोलोनियल
(b) 20वीं शताब्दी की शैली में
(c) जापानी शैली में
(d) इन किसी में नहीं
20. किस व्यवस्था में स्पष्ट स्वरूप पर बल दिया जाता है ?
(a) जापानी
(b) आधुनिक
(c) कोलोनियल
(d) फेडरल क्लासिक
21. किस शैली में सादे, ऊँचे या नीचे पात्रों को या सजावटी पात्रों और आधारों का उपयोग किया जाता है?
(a) जापानी
(b) आधुनिक
(c) कोलोनियल
(d) प्रारम्भिक अमेरिकन
22. कम पदार्थों का उपयोग किया जाता
(a) प्रारम्भिक शैली में
(b) कोलोनियल शैली में
(c) जापानी शैली में
(d) इन सभी में
23. किस शैली में सादे आकाशीय रंगों के ज्यामितीय पात्रों का उपयोग किया जाता है ?
(a) आधुनिक
(b) जापानी
(c) कोलोनियल
(d) प्रारम्भिक अमेरिकन
24. आधुनिक शैली को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(a) 21वीं शताब्दी की शैली bare
(b) 20वीं शताब्दी की शैली
(c) 18वीं शताब्दी की शैली
(d) उपरोक्त किसी को नहीं
25. कोलोनियल शैली को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(a) 18वीं शताब्दी की शैली
(b) 20वीं शताब्दी की शैली
(c) 21वीं शताब्दी की शैली
(d) कोई नहीं
26. किसके बिना पुष्प व्यवस्था कर पाना असंभव है?
(a) कमरे के बिना
(b) छत के बिना
(c) दीवार के बिना
(d) फूलदान के बिना
27. फूलदान कितने आकार के होते हैं?
(a) दस
(b) आठ
(c) नौ
(d)
28. निम्न में कौन फूलदान का आकार है?
(a) ताजा (Tazza)
(b) प्याला
(c) अण्डाकार
(d) ये सभी
29. 'तश्तरीनुमा प्याला' को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) ताजा
(b) प्याला
(c) अण्डाकार.
(d) बेलनाकार
30. कौन-सा फूलदान सभी अन्य फूलदानों की अपेक्षा बहुत उपयोगी होता हैं?
(a) ताजा
(b) प्याला
(c) अण्डाकार
(d) बेलनाकार
31. 'ताजा' क्यों प्रभावपूर्ण दिखता है?
(a) चौड़ा होता है
(b) उथला होता है
(c) स्टैण्डप स्थित होता है
(d) उपरोक्त सभी कारणों से
32. पुष्प सज्जा करना सीखने वाले व्यक्तियों के लिए उत्तम होता है-
(a) ताजा
(b) प्याला
(c) अण्डाकार
(d) बेलनाकार
33. अत्यंत उपयोगी फूलदान है-
(a) ताजा
(b) प्याला
(c) बेलनाकार
(d) अण्डाकार
34. किस प्याले को स्तम्भ रूपी आधार व्यवस्था के लिए उपयोग में लाया जाता है?
(a) बड़े प्याले को
(b) छोटे प्याले को
(c) मध्यम प्याले को
(d) सामान्य प्याले को
35. पुष्प सज्जा करने वाले व्यक्तियों के लिए सबसे अधिक पसंद आने वाला फूलदान है?
(a) प्याला
(b) ताजा
(c) जलपात्र
(d) टबनुमा
36. फूलदान का प्रकार है-
(a) टोकरीनुमा
(b) शंख
(c) टबनुमा
(d) ये सभी
37. जल पात्र फूलदान अधिक आकर्षक लगता है, क्योंकि-
(a) लम्बे होते हैं
(b) पतले होते हैं
(c) (a + b) दोनों
(d) चिकने होते हैं
38. सेण्टर टेबल के लिए सबसे अधिक उपयोगी कौन-सा फूलदान होता है?
(a) अण्डाकार
(b) बेलनाकार
(c) टबनुमा
(d) टोकरीनुमा
39. टेबल के केन्द्र हेतु उपयोग में लाया जाने वाला फूलदान है-
(a) अण्डाकार
(b) बेलनाकार
(c) टबनुमा
(d) शंख
40. टबनुमा फूलदान उपयुक्त होते हैं-
(a) मेंटल पीस पर
(b) खिड़की की देहरी पर
(c) शैल्फ पर
(d) उपरोक्त सभी पर
41. चर्च की खिड़की की देहरी हेतु सर्वाधिक उत्तम फूलदान है-
(a) टबनुमा
(b) शंख
(c) बेलनाकार
(d) अण्डाकार
42. टबनुमा पात्र बने होते हैं-
(a) चाइना मिट्टी
(b) ताँबा तथा पीतल
(c) चाँदी तथा पोटरी
(d) इन सभी के
43. पुष्प व्यवस्था हेतु बहुत सुन्दर लगता है-
(a) टबनुमा
(b) गोलाकार
(c) ताजा
(d) शंख
44. दोहरे उद्देश्य वाले पात्र हैं?
(a) तश्तरीनुमा प्याला
(b) टबनुमा
(c) हत्थे वाली टोकरी
(d) ये सभी
45. किन धातुओं के फूलदान का उपयोग किया जाता है?
(a) चाँदी तथा ताँबा
(b) पीतल तथा जस्ता
(c) टिन
(d) ये सभी
46. फूलदान में डिजाइन होनी चाहिए-
(a) सादी
(b) चमकीली
(c) रंग-बिरंगी
(d) बहुरंगी
47. फूलदान सामान्यतः किन रंगों के होते हैं?
(a) ग्रे
(b) सफेद
(c) उदासीन
(d) चमकीले
48. किन रंगों के फूलदान अधिकतर उपयोग में लाये जाते हैं?
(a) ग्रे
(b) मंद सफेद
(c) हरा या नींबू पीला
(d) ये सभी
49. उत्तेजक प्रभाव के लिए किस रंग के फूलदान उपयोग में लाये जाते हैं?
(a) लाल- बैगनी
(b) नीला
(c) हरा
(d) ये सभी
50. सबसे महत्त्वपूर्ण आवश्य यांत्रिक उपसाधन हैं-
(a) स्टेम होल्डर
(b) स्टैण्ड
(c) नेक स्टैण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
51. घर में पुष्प सज्जा करने वाली गृहिणियों हेतु अत्यधिक आवश्यक एवं प्रचलित होल्डर है-
(a) पिन पॉइन्ट होल्डर
(b) थिक पॉइण्ट होल्डर
(c) रेडीमेड होल्डर
(d) कोई नहीं
52. पिन पॉइण्ट होल्डर को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?
(a) फ्राग
(b) रेडीमेड
(c) सिम्बल
(d) कोई नहीं
53. स्टेम होल्डर कितने प्रकार का होता है?
(a) पाँच
(b) छः
(c) आठ
(d) सात
54. किस आधार वाले पात्रों में पिन पॉइन्ट होल्डर को आसानी से रखा जा सकता है?
(a) चपटे आधार वाले
(b) गोल आधार वाले
(c) आयत आधार वाले
(d) उभरे आधार वाले
55. स्टेम होल्डर के प्रकार हैं-
(a) पिन - पॉइन्ट
(b) रेडीमेड
(c) प्लास्टिक फोम
(d) ये सभी
56. छोटे नाजुक टहनी वाले फूलों के लिए अति उत्तम माना जाता है-
(a) हार्डवेयर के कपड़े का होल्डर
(b) प्लास्टिक फोम होल्डर
(c) रेत
(d) इनमें कोई नहीं
57. पुष्प सज्जा के नियम हैं-
(a) पात्र के माप का नियम
(b) तहनी लगाने का नियम
(c) स्थान का सिद्धांत
(d) ये सभी
58. पुष्प व्यवस्था के कितने प्रकार होते हैं ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 3
59. निम्न में पुष्प व्यवस्था के प्रकार हैं-
(a) रेखीय डिजाइन
(b) समूह शैली
(c) मिली-जुली व्यवस्था
(d) ये सभी
60. रेखीय डिजाइन पुष्प व्यवस्था आधारित होती है-
(a) रेखा पर
(b) मस्तिष्क में बनी रेखा पर
(c) रंग पर
(d) इनमें से किसी पर नहीं
61. कौन-सी शैली पूर्वी और पश्चिमी शैली का मिला-जुला रूप है?
(a) समूह शैली
(b) लघु पुष्प व्यवस्था
(c) रेखीय डिजाइन
(d) ये सभी
62. किस शैली को सामान्य भाषा में “गुलदस्ता तैयार करना" भी कहते हैं?
(a) रेखीय डिजाइन .
(b) समूह शैली
(c) लघु पुष्प व्यवस्था
(d) इनमें से किसी को नहीं
63. ब्रिटिश राज्य द्वारा आरम्भ की गयी पुष्प शैली है-
(a) समूह शैली
(b) लघु व्यवस्था
(c) रेखीय डिजाइन
(d) ये सभी
64. किस पुष्प व्यवस्था में रेखाओं की अपेक्षा रंग का अधिक महत्त्व होता है?
(a) समूह शैली में में.
(b) रेखीय डिजाइन में
(c) लघु व्यवस्था में
(d) मिली-जुली व्यवस्था में
65. हमारे देश में आज भी पारम्परिक व्यवस्था के रूप में कौन-सी शैली अपनायी जाती है?
(a) रेखीय डिजाइन
(b) लघु पुष्प व्यवस्था
(c) समूह शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
66. मेज के मध्य में कौन-सी पुष्प सज्जा अधिक अच्छी लगती है?
(a) समूह शैली में पुष्प व्यवस्था
(b) मिली-जुली व्यवस्था
(c) रेखीय डिजाइन
(d) ये सभी
67. कौन-सा पुष्प विन्यास रेखीय पुष्प व्यवस्था एवं समूहीकृत पुष्प व्यवस्था का मिला-जुला रूप है?
(a) लघु पुष्प व्यवस्था
(b) मिली-जुली व्यवस्था
(c) रेखीय डिजाइन
(d) ये सभी
68. पुष्प व्यवस्था में कला के तत्व कौन-कौन हैं ?
(a) रेखा एवं स्वरूप
(b) स्पर्श
(c) रंग
(d) ये सभी
69. सामान्य रंग योजना में शामिल रंग योजनायें हैं-
(a) रंग-रंगीय योजना
(b) समीपवर्ती रंग योजना
(c) विपरीत रंग
(d) ये सभी
70. किसने कहा है- “पुष्पों को व्यवस्थित करने से मस्तिष्क को शांति मिलती है और साथ ही प्रतिकूल स्थितियों में धैर्य और साहस की अनुभूति होती है”-
(a) रत
(b) विनिता आदय
(c) फ्लारेंस
(d) मैकार्थी
71. पुष्प सज्जा के प्राकृतिक साधन हैं-
(a) आवरण
(b) स्टारफिश
(c) पंख
(d) ये सभी
72. पुष्प व्यवस्था में रूचि उत्पन्न करता हैं-
(a) मनुष्यों की मूर्तियाँ.
(b) पशुओं की छोटी-छोटी मूर्तियाँ
(c) पक्षियों की छोटी-छोटी मूर्तियाँ
(d) ये सभी
73. पुष्प सज्जा को जापान में किस नाम से जाना जाता है?
(a) इकेबाना
(b) आकीको
(c) आकाहितो
(d) कोई नहीं
74. 'इकेबाना' का शब्दिक अर्थ क्या है?
(a) सूखा फूल
(b) मृत फूल
(c) जीवित फूल
(d) फूल की टहनी
75. जापानी शब्द 'तोकोनामा' का अर्थ है-
(a) रसोई
(b) बरामदा
(c) आँगन
(d) देवस्थल
76. पुष्प सज्जा की जापान में सर्वाधिक प्रचलित शैलियाँ हैं-
(a) मोरीबाना
(b) नाजीरें
(c) (a + b) दोनों
(d) इकेबाना
77. पुष्प सज्जा नहीं रखनी चाहिए-
(a) केन्द्रीय मेज पर
(b) पंखे के नीचे.
(c) कोने की अलमारी पर
(d) खाने की मेज पर
78. कम ऊँचाई के फूलदान अधिक उपयोगी हैं।
(a) कमरों के किनारे पर
(b) खाने की मेज के लिए
(c) दीवार के लम्बवत्
(d) खिड़की के नजदीक
79. जापानी पुष्प विन्यास है-
(a) बोनसाई
(b) इकेबाना
(c) मोरीबाना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. निम्नलिखित में कौन इकेबाना पुष्प विन्यास को अधिक चौड़ाई प्रदान करता है?
(a) हाइकी
(b) भराव
(c) आदमी
(d) पृथ्वी
81. जब विभिन्न प्रकार के पुष्प एक साथ सुसज्जित किए जाते हैं, इसे कहते हैं-
(a) समूह विन्यास
(b) रेखीय विन्यास
(c) इकेबाना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
82. चन्द्र आकार का पुष्प विन्यास कहलाता है-
(a) रेखीय विन्यास
(b) समूह विन्यास
(c) सममित विन्यास
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
83. निम्नलिखित में से कौन सा पुष्प विन्यास का प्रकार नहीं है?
(a) इकेबाना या विदेशी शैली
(b) परम्परागत शैली
(c) आधुनिक शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
84. पुष्प सज्जा के लिए फूलों को तोड़ना चाहिए-
(a) प्रातः काल (सूर्योदय के पश्चात्)
(b) प्रातः काल (सूर्योदय से पहले)
(c) संध्या म (सूर्यास्त से पहले)
(d) रात्रि में
85. 'S' आकार का पुष्प विन्यास है-
(a) समूह विन्यास
(b) रेखीय विन्यास
(c) जापानी विन्यास
(d) इनमें से कोई नहीं
86. चहुँमुखी पुष्प व्यवस्था को स्थापित करना चाहिए-
(a) किनारे पर
(b) केन्द्र में
(c) भोजन की मेज पर
(d) इनमें से कोई नहीं
|