लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2740
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. मानव की मूलभूत आवश्यकतायें हैं-
(a) भोजन
(b) वस्त्र'
(c) आवास
(d) ये सभी

2. 'आवास' शब्द यद्यपि मकान से जुड़ा है परन्तु दोनों में अधिक विस्तृत अवधारणा है?
(a) आवास (गृह)
(b) मकान
(c) दोनों पर्यायवाची हैं
(d) उपरोक्त कोई नहीं

3. किसने कहा है- “आवास को व्यक्तियों द्वारा अपने रहने हेतु संतोषप्रद स्थान ढूंढने में डालने वाले सामाजिक एवं आर्थिक दबाव के रूप में संदर्भित किया जाता है।
(a) रुथ मार्टिन
(b) मैकार्थी
(c) हैवेन
(d) डोर्सी

4. आवास के अन्तर्गत किस समस्या को शामिल किया जाता है?
(a) संतोषप्रद स्थिति
(b) बजट के अन्तर्गत
(c) संतोषप्रद स्थिति में बजट के अन्तर्गत पर्याप्त स्थान ढूंढने
(d) सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मजबूत

5. आवास की आवश्यकता किन कारणों से होती है?
(a) प्राकृतिक प्रकोपों से रक्षा
(b) स्वास्थ्य को बनाये रखना
(c) सुरक्षा प्रदान करना
(d) ये सभी

6. आवास की उपयोगिता किन कारणों से है -
(a) विश्राम एवं तनावमुक्त जीवन
(b) दैनिक क्रियायें
(c) मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं की पूर्ति
(d) ये सभी

7. आवास के महत्त्व के क्या कारण हैं.
(a) सुरक्षा की भावना
(b) आत्म अभिव्यक्ति का माध्यम
(c) पृथकता
(d) ये सभी

8. आवास द्वारा व्यक्ति की किन सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति होती है?
(a) सामाजिक प्रतिष्ठा
(b) सामाजिक क्रियायें
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

9. किसने कहा है कि-“मस्तिष्क का स्वयं एक स्थान होता है और उसमें वह स्वयं नरक के स्वर्ग का या स्वर्ग के नरक का निर्माण करता है।"
(a) मिल्टन
(b) मैकार्थी
(c) क्रेण्डल
(d) निकल

10. आवास द्वारा व्यक्ति की किन आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति होती है?
(a) आर्थिक सुरक्षा की
(b) विनियोग की
(c) व्यवसाय सम्बन्धी संतोष
(d) ये सभी

11. आवास द्वारा व्यक्ति की बौद्धिक और धार्मिक आवश्यकतायें पूर्ण होती हैं।" यह कथन है-
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) अस्पष्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

12. व्यक्ति की बौद्धिक और धार्मिक क्रियाओं के लिए आवश्यक है-
(a) आवास (गृह)
(b) मकान
(c) इमारत
(d) इन सभी में

13. किस रूप में आवास विनियोग का एक उत्तम साधन है-
(a) स्वयं का मकान होने पर किराये से मुक्ति
(b) बड़े मकानों का कोई भाग किराये पर भी दिया जा सकता है
(c) मकान को अगली पीढ़ी को हस्तान्तरित किया जा सकता है (d) ये सभी.

14. आवास से व्यवसाय सम्बन्धी संतोष प्राप्त होता है-
(a) घर में व्यावसायिक क्रियायें की जा सकती हैं
(b) डॉक्टर अपने घर में क्लीनिक खोल सकता है,
(c) एक एडवोकेट घर में अपना ऑफिस बना सकता
(d) ये सभी

15. आवास आत्म अभिव्यक्ति का साधन होता है-
(a) स्वयं को अभिव्यक्त किया जा सकता है
(b) रचनात्मक कार्यों की स्वतन्त्रता
(c) अन्य सदस्यों की क्रियाओं में बाधा न पहुंचाना
(d) ये सभी

16. व्यक्ति की मानसिक शान्ति निर्भर करती है- 
(a) कार्य की सीमितता पर
(b) घर में एकान्तता पर
(d) इन सभी पर
(c) घर में विश्राम पर

17. व्यक्ति को पूर्ण पृथकता एवं एकान्तता प्राप्त हो सकती है-
(a) अपने आवास में 
(b) घर में
(c) अस्पताल में
(d) होटल में

18. आदर्श मकान से क्या तात्पर्य है-
(a) सुखदायक मकान
(b शान्तिमय निवास
(c) जीवन की विविध आवश्यकताओं की पूर्ति के सुखमय साधन
(d) उपरोक्त सभी

19. स्वास्थ्य की दृष्टि से मकान के लिए आवश्यक हैं- 
(a) मकान की स्थिति
(b) मकान की दिशा एवं बनावट
(c) वायु के आवागमन की व्यवस्था
(d) उपरोक्त सभी

20. मकान में किन सुविधाओं का होना आवश्यक है?
(a) शौचालय
(b) बिजली तथा पानी
(c) जल निकास की व्यवस्था
(d) ये सभी

21. मकान से व्यक्ति की कौन-सी आवश्यकतायें पूर्ण होती है।
(a) विश्राम एवं मनोरंजन
(b) अध्ययन
(c) धार्मिक क्रियायें
(d) ये सभी

22. स्वास्थ्य की दृष्टि से मकान होना चाहिए -
(a) शहर में
(b) शहर के बाहर खुले स्थान में
(c) पतली गलियों
(d) कहीं पर भी

23. सुविधा की दृष्टि से लोग कहाँ पर मकान बनवाना पसंद करते हैं?
(a) गाँव में
(b) शहर में
(c) छोटे कस्बे में
(d) कहीं पर भी.

24. स्वास्थ्य की दृष्टि से मकान नहीं होना चाहिए
(a) पतली या गंबी गलियों में
(b) सड़क के किनारे
(c) अंधर या सीलन भरे स्थान में
(d) उपरोक्त कहीं पर नहीं

25. नगरों में किन स्थानों के निकट निवास करना उचित नहीं है?
(a) कूड़ा-करकट के गड्ढों के पास.
(b) कसाई खाना तथा पशुखाना के पास
(c) टैनरी के पास
(d) उपरोक्त कहीं पर भी नहीं

26. मकान की स्थिति के विचार से उपयुक्त स्थान नहीं है?
(a) रेलवे स्टेशन के पास
(b) कारखानों और फैक्टरियों के पास
(c) भीड़-भाड़ वाले बाजार में
(d) उपरोक्त कहीं पर भी नहीं

27. बालकों वाले परिवारों के लिए किस स्थान पर मकान का चयन करना उपयुक्त होगा?
(a) जहाँ सुशील और सुंसस्कृत परिवार रहते हों.
(b) समाज विरोधी तत्त्व न हो
(c) आवारा प्रवृत्ति के लोग न हो
(d) उपरोक्त सभी विशेषताओं से युक्त वाला स्थान

28. घर की स्थिति का निर्णय करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
(a) दैनिक आवश्यकताओं के साधन केन्द्रों का
(b) स्कूल, कालेजों की दूरी का
(c) बाजार, अस्पताल की दूरी
(d) उपरोक्त सभी का

29. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से मकान स्थित होना चाहिए
(a) हवादार स्थान पर
(b) नदी, झील बाग के समीप
(c) सामाजिक केन्द्र के पास
(d) इन सभी के पास

30. मकान की दिशा होनी चाहिए
(a) सूखे एवं अच्छे वातावरण की दिशा में
(b) प्रकाशमय तथा हवादार दिशा की ओर
(c) ऐसी दिशा में जहाँ दिन के किसी न किसी भाग में प्रकाश अवश्य रहता हो
(d) उपरोक्त सभी

31 मकान में दरवाजे तथा खिड़कियों की दिशा होनी चाहिए? 
(a) नदी, समुद्र तथा झील की ओर
(b) जिधर से हवा आती हो
(c) जिधर से प्रकाश आता हो
(d) उपरोक्त सभी

32. मकान की बनावट होनी चाहिए
(a) उत्तम स्थिति में
(b) उचित दिशा में
(c) उचित नक्शे के अनुसार
(d) इन सभी के अनुसार

33. मकान की नींव कैसी होनी चाहिए?
(a) गहरी और चौड़ी
(b) 60-70 सेमी. गहरी
(c) कंक्रीट के साथ दीमकरोधी घोल का प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी

34. दीमकनाशी घोल है
(a) एल्ड्रिन
(b) ऑक्सीटोन
(c) ड्यूरावॉन
(d) ये संभी

35. लीन कंक्रीट तैयार करने में सीमेन्ट, चम्बलसेण्ड तथा पत्थर की मिट्टी का अनुपात होना चाहिए
(a) 1:5:10
(b) 2:3:5
(c) 3:3:5

36. मकान का मंच होना चाहिए सतह से ऊँचा-
(d) 4:5:1
(a) 1 मीटर
(b) 0.50 मी.
(e) 0.75 मीटर
(d).0.60 मीटर

37. मकान का मंच कम से कम कितना ऊँचा अवश्य होना चाहिए?
(a) उतना कि मकान की दीवारों की जड़ में पानी न लगे
(b) 2 मीटर
(c) 1.5 मी.
(d) 1.75 मीटर

38. 50 किलोग्राम सीमेन्ट में कितना शीलनरोधी पाउडर डालना चाहिए-
(a) 2 किग्रा.
(b) 1 किग्रा.
(c) 2.5 किग्रा
(d) 3.0 किग्रा.

39. मकान की दीवारों की ऊँचाई होनी चाहिए?
(a) 3.0 मी.
(c) 4.0 मी.
(d) 3.0 से 3.5 मी.
(b) 3.5 मी.

40. गर्म स्थानों पर मकान की छत ऊँची होती है. क्यों?
(a) ऊँची छत के कारण कमरा ग्रीष्मकाल में भी ठण्डा रहता है। (b) ग्रीष्मकाल में अधिक गर्म रहता है।
(c) ठंड में अधिक ठंड रहता है
(d) उपरोक्त कोई नहीं

41. छतें कितने प्रकार की होती है
(a) फूस की
(b) सीमेन्ट की
(c) टीन की चादरों की
(d) इन सभी की

42. सर्वोत्तम छत मानी आती है।
(a) पक्की कंक्रीट
(b) पक्की सीमेन्ट
(c) (a + b) दोनों
(d) टीन की

43. मकान की छत टीन की नहीं होनी चाहिए क्योंकि- 
(a) टीन की चादर गर्मी में बहुत जल्द और तेज गर्म हो जाती है (b) कमजोर होती है.
(c) टीन की छत का कोई और उपयोग नहीं हो सकता
(d) ये सभी

44. उत्तम मकान के प्रत्येक कमरे में होनी चाहिए-
(a) दरवाजे
(b) खिड़कियाँ
(c) रोशनदान
(d) ये सभी

45. यदि मकान के दरवाजे ठीक से बंद न होते हों या मजबूत न हो तो- 
(a) घर की सुरक्षा कमजोर होती हैं
(b) सुरक्षा बढ़ जाती है
(c) घर देखने में बेकार लगता है
(d) ये सभी

46. घर में किसके निवास का उचित प्रबंधन होना चाहिए?
(a) दूषित वायु
(b) मल-मूत्र का निकास
(c) पानी का निकास
(d) ये सभी
 
47. मकान में कौन-कौन सी उपयोगी सेवायें होनी चाहिए?
(a) बिजली
(b) पानी
(c) नालियाँ
(d) ये सभी

48. भवन के कमरे पूर्ण रूप से किसकी व्यवस्था से युक्त होना चाहिए?
(a) वायु विजन की व्यवस्था से युक्त 
(b) हवा 
(c) प्रकाश
(d) ये सभी

49. -एक अच्छे और स्वास्थ्यकर आवास में किन चीजों का समुचित प्रबंध होना आवश्यकता है?
(a) वायु आवागमन का प्रबंध
(b) मलमूत्र व गंदे जल की निकासी की प्रबंधन
(c) बिजली. गैस आदि का प्रबंधन
(d) उपरोक्त सभी का

50 आवास हेतु न्यूनतम आवश्यकतायें क्या हैं- 
(a) समुचित ऊँचाई, स्थिति एवं ओरियन्टेशन
(b) एकान्तता सुरक्षा
(c) उपयोगी सेवायें
(d) ये सभी

51. बैठक कक्ष का न्यूनतम आकार होना चाहिए-  
(b) 10' x 12'
(b) 150 वर्ग फीट
(c) 140 वर्ग फीट
(a) 15' x 12'

52. साधारण मकानों में एक व्यक्ति के लिए कम से कम फर्श का स्थान होना चाहिए-
(a) 160 वर्ग फिट
(a) 3.65 मी.
(b) 3.85 मी.
(c) 8' × 11'

53. फर्श का क्षेत्रफल प्रति व्यक्ति कम से कम कितना होना चाहिए?
(d) 12' × 12'
(d) 175 वर्ग फीट
(c) 4.65 ft.
(d) 5.17 मी.

54. व्यावहारिक रूप से शयनकक्ष का आकार होना चाहिए
(a) 15' x 12'
(b) 16' × 12'
(c) 11' x 12'
(d) 12' x 12'

55. जान्टे के अनुसार रसोईघर का कौन-सा आकार उपयुक्त होता है?
(a) 12' x 14'
(b) 10' × 14'
(c) 8' x 18'
(d) ये सभी

56. एक मध्यवर्गीय परिवार हेतु संग्रह कक्ष का कौन-सा आकार पर्याप्त होता है?
(a) 10' × 12'
(b) 10' x 16
(c) 12' × 12'
(d) 10' x 16'

57.. केवल स्नान हेतु स्नानघर का आकार पर्याप्त रहता है-
(a) 5' × 8'
(b) 6' x 9'
(c) 7' x 8'
(d) 4' x 7'>

58. किराये के मकान के क्या लाभ हैं?
(a) टूट-फूट की मरम्मत से आजादी
(b) टैक्स आदि भरने से आजादी
(c) रँगाई-पुताई से आजादी
(d) ये सभी

59. जमा धन की बचत करने में सहायक होता हैं।
(a) अपना निजी मकान
(b) किराये का मकान
(c) कालोनी
(d) उपरोक्त कोई नहीं

60. स्वनिर्मित भवन से क्या-क्या लाभ होते हैं?
(a) किराया देने से मुक्ति
(b) आवास-परिवर्तन से मुक्ति
(c) निवास की स्वतन्त्रता
(d) ये सभी

61. कृत्रिम प्रकाश के अन्तर्गत आते हैं
(a) बिजली का प्रकाश
(b) लालटेन का प्रकाश
(c) दीपक का प्रकाश
(d) ये सभी

62. घर तथा मकान में अन्तर है
(a) घर का भावनात्मक तथा मकान का भौतिक आधार होता है.
(b) मकान का भावनात्मक तथा घर का भौतिक आधार होता है
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

63. स्वनिर्मित मकान के फायदे हैं
(a) रुचि के अनुसार पेड़-पौधे लगा सकते हैं।
(b) अपने मकान में व्यक्ति गौरवान्वित महसूस करता है
(c) किरायेदारी का विवाद नहीं रहता
(d) ये सभी

64. कौन-सा एक विस्तृत क्षेत्र है जिसमें आवास की समस्या पर प्रभाव डालने वाले कारक भी सम्मिलित होते हैं?
(a) मकान
(b) घर
(c) कालोनी
(d) अस्पताल

65. किसका भावनात्मक आधार होता है?
(a) घर
(b) मकान
(c) सरकारी कालोनी
(d) हॉस्टल

66. कौन-सा परिवार के सदस्यों से निर्मित एक समूह होता है जो मिलकर आपसी आवश्यकताओं को संतुलित करते हैं और स्नेह के बंधन से जुड़े होते हैं?
(a) सरकारी आवास
(b) घर
(c) मकान
(d) हॉस्पिटल

67. स्वनिर्मित भवन महत्त्वपूर्ण होता है क्योंकि -
(a) आवास परिवर्तन की समस्या से मुक्ति मिलती है
(b) विवादों से छुटकारा मिलता है
(c) मानसिक शान्ति और सकून अधिक होता है
(d) ये सभी

68. गृह निर्माण के लिए जगह के चुनाव को प्रभावित करने वाले कारक हैं-
(a) स्वास्थ्य सम्बन्धी तथ्य
(b) सार्वजनिक सुविधायें
(c) शैक्षिक आवश्यकतायें
(d) उपरोक्त सभी

69. किसका कथन हैं- 
'वास्तव में जिस स्थान में पारिवारिक जीवन का वातावरण पाया जाता है उसे घर कहते हैं जिसका साररूप पारिवारिक जीवन में व्यक्तिगत सम्बन्ध है?"
(a) आर.एस. देशपाण्डे
(b) वरनेडसेट
(c) डोसीं
(d) क्रेण्डल

70. किसने कहा है- “A building to dwell in.”
(a) वरनेड सेट
(b) आर. एस. देशपाण्डे
(c) आक्सफोर्ड शब्दकोश
(d) मैकार्थी

71. किसने कहा है- "भवन एक संरचना है जिसमें निवास किया जाये अथवा रहा जाये।"
(a) मैकार्थी
(b) वरनेड सेट
(c) आक्सफोर्ड शब्दकोश
(d) मैक्सवेल

72. आवास का तात्पर्य
(a) निवास की इकाई
(b) रिहायशी संरचना
(c) निवास की इकाई अथवा रिहायशी संरचना
(d) कोई नहीं.

73. मकान मनुष्य की मात्र भौतिक आवश्यकता है जबकि गृह (घर) ......... है।
(a) मनोवैज्ञानिक आवश्यकता
(b) शारीरिक आवश्यकता
(c) पारिवारिक आवश्यकता
(d) कोई नहीं.

74. मकान एक निर्जीव संरचना है जबकि घर (गृह)................. है।
(a) सजीव व्यवस्था है
(b) सचेतनं व्यवस्था है।
(c) सजीव एवं सचेतन व्यवस्था है
(d) अमूर्त व्यवस्था

75.  मकान के भवन का प्रयोग किया जा सकता है-
(a) मात्र आवास के लिए
(b) दुकान, होटल के लिए
(c) कार्यालय या व्यावसायिक केन्द्र के लिए
(d) (b + c) दोनों

76. आवास मनुष्य को सुरक्षा प्रदान करता है-
(a) भौतिक
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) भावनात्मक
(d) ये तीनों

77. घर किराये पर अथवा बना हुआ खरीदते समय ध्यान देना आवश्यक है-
(a) परिवार की आय
(b) भविष्य की आवश्यकता 
(c) पारिवारिक क्रियाकलाप
(d) ये सभी

78. किराये के मकान में क्या परेशानियाँ होती हैं?
(a) ढूँढ़ने में असुविधा
(b) आर्थिक हानि
(c) सुविधाओं में कमी
(d) ये सभी

79. निजी मकान से क्या हानियाँ होती हैं?
(a) भारी प्रारम्भिक व्यय
(b) रख-रखाव में अतिरिक्त व्यय
(c) आय में कमी होने पर असुविधा
(d) ये सभी

80. निम्न में से कौन निजी आवास की आवश्यकता का कारण नहीं है?
(a) स्थायित्व
(b) संग्रह
(c) सामाजिक प्रतिष्ठान
(d) असुरक्षा की भावना

81. गृह तथा मकान में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण अन्तर है -
(a) शब्दावली का
(b) भावनात्मक
(c) शारीरिक
(d) आर्थिक

82. आइसलैण्ड रसोईघर पाये नहीं जाते.
(a) भारत
(b) रूस
(c) चीन
(d) अफगानिस्तान,

83. भारत में कितने प्रकार के रसोईघर पाये जाते हैं?
(a) पाँच
(b) चार
(c) दो
(d) छः

84. एक आदर्श मकान के दरवाजे की दिशा होती है 
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर

85. खम्भे पर आधारित रसोईघर को कहा जाता है
(a) आइसलैण्ड रसोईघर
(b) मिट्टी का रसोईघर
(c) फूस का रसोईघर
(d) ये कोई

86. किसका कथन है- “यू आकार का रसोईघर ही रसोईघर की श्रेष्ठ योजना है क्योंकि यह काफी अधिक कार्य सतह या प्लेटफार्म देती है।"
(a) मैकार्थी
(b) ग्रांस एवं क्रेण्डल
(c) डामलेन
(d) आर. एस. देशपाण्डे

87. गृह निर्माण का मुख्य उद्देश्य होता है।
(a) सुरक्षित स्थान
(b) आकस्मिक घटनाओं से बचाव
(c) एकान्तता एवं गोपनीयता
(d) ये सभी

88. जिन व्यक्तियों की नौकरी इस प्रकार की होती है कि उनका अधिकतर ट्रांसफर होता रहता है उनके लिए घर उपयुक्त होता है।
(a) निजी मकान
(b) किराये का मकान
(c) कालोनी
(d) उपरोक्त कोई नहीं

89. फूस की छत से क्या हानियां होती है?
(a) आग लगने की अधिक संभावना
(b) कम मजबूती
(c) कम स्वच्छता
(d) ये सभी

90. घर के अभिमुखीकरण से तात्पर्य है-
(a) बाहर से अवलोकन
(b) घर से अगला भाग
(c) शिल्प कला
(d) घर की दिशा

91. बड़े आकार की खिड़कियों के कार्य हैं- 
(a) कमरे के आकार में वृद्धि
(b) मकान की बनावट की सुन्दरता में वृद्धि
(c) बाहर के नजारों का आनन्द देना
(d) उपर्युक्त सभी

92. संवातन से प्राप्त होता है
(a) वायु संवहन.  
(b) वायु प्रवाह
(c) सुन्दरता
(d) ये सभी.

93. सही कथन है-
(a) किराए का मकान, स्वनिर्मित मकान से सस्ता होता है।
(b) अपना मकान, किराए के मकान से सस्ता होता है।)
(c) बराबर लागत आती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

943 स्वनिर्मित मकान से वृद्धि होती है :
(a) प्रतिष्ठा में
(b) आर्थिक सुरक्षा में
(c) पास-पड़ोस से भाईचारा में
(d) उपर्युक्त सभी

95. 'गृह' और 'मकान' में महत्तवपूर्ण अन्तर है
(a) भावनात्मक
(b) शारीरिक
(c) पर्यावरणीय
(d) इनमें से कोई नहीं

96. आवास की आवश्यकता होती है
(a) सुरक्षा के लिए
(b) सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए-
(e) विश्राम व निद्रा के लिए
(d) उपर्युक्त सभी

97. कला का सिद्धान्त है
(a) आकार
(b) रेखा
(c) सन्तुलन
(d) रंग

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book