लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2740
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश: निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. गृह सज्जा में 'उपसाधनों' से क्या तात्पर्य है?
(a) वे वस्तुयें जो आंतरिक सज्जा को पूर्णतया प्रदान करती है
(b) जो सज्जा पर विपरीत प्रभाव डालती है
(c) जो सज्जा में उपयोगी होती हैं
(d) ये सभी

2. उपसाधन की वस्तुयें हो सकती हैं-
(a) मानव निर्मित
(b) प्राकृतिक
(c) ऐतिहासिक
(d) ये सभी

3. किसका कथन है कि- “उपसाधनों का अर्थ ऐसी वस्तुओं से है जो डिजाइन के प्रभाव को बढ़ाती तथा दूसरे तत्वों की कार्यकारिता तथा कलात्मकता में वृद्धि करती हैं तथा इन्हें चुनने का कोई सर्वमान्य नियम नहीं होता।"
(a) मैकार्थी
(b) क्रेण्डल
(c) एम. जे. एलेक्जेंडर
(d) निकोल

4. चित्रों का विशिष्ट महत्त्व होता है-
(a) आन्तरिक सज्जा में
(b) बाह्य सज्जा में
(c) आस-पास की सज्जा में
(d) बाह्य वातारण की सज्जा में

5. चित्रों के प्रकार हैं-
(a) दृश्य चित्र
(b) पोरट्रेट
(c) पशु-पक्षियों के चित्र
(d) ये सभी

6. आन्तरिक गृह सज्जा के उपसाधन हैं-
(a) पुष्पों के चित्र
(b) लोकजीवन के चित्र
(c) ऐतिहासिक चित्र
(d) ये सभी

7. कलात्मक सज्जा के दृष्टिकोण से सर्वोत्तम होते हैं-
(a) तैल चित्र
(b) भित्तिचित्र
(c) रेखाचित्र
(d) छपे चित्र

8. कलात्मक सज्जा का कौन साधन बहुत कीमती होता है?
(a) जलीय रंग चित्र
(b) तैल चित्र
(c) रेखा चित्र
(d) कोई नहीं

9. किस चित्र का रख-रखाव कठिन होता हैं?
(a) तैल चित्र
(b) जलीय रंग चित्र
(c) छपे चित्र
(d) रेखाचित्र

10. चित्र के प्रकार है-
(a) प्रतीकात्मक चित्र
(b) पौराणिक चित्र
(c) अमूर्त चित्र
(d) ये सभी

11. चित्रों के चुनाव में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
(a) चित्र परिवार को पसंद हो
(b) चित्र घर की सज्जा के अनुरूप हो
(c) डिजाइन सिद्धांतो के अनुरूप हो
(d) ये सभी

12. आन्तरिक सज्जा हेतु चित्रों के चुनाव में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
(a) सौन्दर्य बोध
(b) विषयवस्तु
(c) चित्रो के रंग
(d) इन सबका

13. जलीय चित्र उपयोगी होते है-
(a) कलात्मक सज्जा के लिए
(b) बाहरी सजावट के लिए
(c) नीरसता बढ़ाने के लिए
(d) कोई नहीं

14. छपे चित्रों की विशेषता है-
(a) ये सस्ते होते हैं
(b) कागज पर प्राप्त किये जा सकते हैं.
(c) कपड़े पर प्राप्त किये जा सकते हैं
(d) ये सभी

15. मूर्तियाँ बनी होती हैं-
(a) पत्थर
(b) संगमरमर
(c) लकड़ी या चीनी मिट्टी
(d) इन सभी की

16. कौन-सी पुरानी वस्तु गृह सज्जा में उपयोगी होती है ?
(a) हथियार
(b) बर्तन
(c) नक्काशीदार जेवरात
(d) ये सभी

17. कलात्मक वस्तुयें किन धातुओं की बनी होती हैं?
(a) चाँदी
(b) पीतल
(c) लोहा.
(d) इन सभी की

18. चित्रों को लटकाने में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
(a) छोटे चित्र समूह में लटकाये जाने चाहिए
(b) चित्र दीवार से सटाकर लगाने चाहिए
(c) लम्बे चित्र कम चौड़ी दिवार पर लगाने चाहिए
(d) ये सभी

19. किसी भी कक्ष में पर्याप्त होते हैं?
(a) एक बड़ा चित्र
(b) दो छोटे चित्र
(c) एक बड़ा तथा दो छोटे चित्र
(d) केवल एक छोटा चित्र

20. कमरे में चित्रों को लगाया जाना चाहिए-
(a) उचित ऊचाई पर
(b) खाली दीवार पर
(c) छत से सटाकर
(d) सिर के ऊपर

21. अधिक ऊँचाई पर चित्र लगाने से चित्र का ...... कम हो जाता है। 
(a) प्रभाव
(b) सौन्दर्य
(c) दिखावटीपना
(d) मस्तिष्क पर प्रभाव

22. चौड़े चित्र हमेशा लगाये जाने चाहिए-
(a) पतली दीवार पर
(b) सँकरी दीवार पर
(c) चौड़ी दीवार पर
(d) सामने की तरफ

23. आन्तरिक सज्जा के चित्रों का चुनाव करते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए ?
(a) सौन्दर्य बोध
(b) विषयवस्तु
(c) चित्रों के रंग
(d) इन सभी पर

24. किस समाज के लिए पुस्तकें आवश्यक होती हैं?
(a) पढ़े-लिखों
(b) निरक्षर
(c) ग्रामीण
(d) इनमें से कोई नहीं

25. आन्तरिक सज्जा के उपसाधन हैं-
(a) पेड़-पौधे
(b) सूखे तथा नकली पौधे
(c) शंख सीपियाँ
(d) ये सभी

26. किसका कथन है- "उपसाधन वह तथ्य है जो कमरे में आकर्षकता, वैयक्तिकता तथा जीवन्तता लाते हैं। "
(a) रट (Rutt)
(b) मैकार्थी
(c) अलेक्जेण्डर
(d) निकोल

27. उपसाधनों को कितने वर्षों में बदल देना चाहिए?
(a) 10
(b)-6
(c) 5
(d) 8

28. उपसाधनों की आवश्यकता है—
(a) गृह-सज्जा को आकर्षक बनाने हेतु
(c) गृह सज्जा को सुन्दर दिखाने हेतु
(b) गृह-सज्जा को सँवारने हेतु
(d) ये सभी

29. प्राकृतिक चित्रों में सर्वाधिक पसंद किये जाने वाले चित्र हैं-
(a) नदियों
(b) पहाड़ों की पंक्तियों
(c) समुद्रीय
(d) ये सभी

30. घर के लिए चित्रों का चुनाव करना चाहिए-
(a) कलाकार का प्रयोजन
(b) विषयवस्तु की मार्मिकता
(c) सौन्दर्यात्मक मार्मिकता
(d) ये सभी

31. उपसाधनों के चुनाव में निर्धारक तत्व होते हैं-
(a) अभिव्यक्ति
(b) रेखा और स्वरूप
(c) रंग
(d) ये सभी

32. निर्जीव वस्तुओं के चित्रों में शामिल हैं-
(a) पुस्तक
(b) फूलदान
(c) शीशे के सुन्दर आकारों के बर्तन
(d) ये सभी

33. कलाकार तथा दर्शक के मध्य संवाद वाहन का एक मुख्य साधन है-
(a) चित्र
(b) पुस्तक
(c) दर्पण
(d) मनोरंजन

34. रंग स्थापित करता है-
(a) चित्रवृत्ति
(b) आकार को शक्ति
(c) त्रिविमीय चित्र
(d) ये सभी

35. एक कमरे के सभी चित्रों में किन बातों में समायोजन होना चाहिए?
(a) बनावट
(b) अनुपात
(c) विषयवस्तु एवं रंग
(d) उपरोक्त सभी

36. सामान्य आकार के रहने के कमरे में चित्रों का आकार होना चाहिए-
(a) 35 x 45 सेमी.
(b) 50 x 60 सेमी.
(c) 35 x 45 सेमी से 50 x 60 सेमी.
(d) 60 x 75 सेमी.

37. चित्रों के रंगों का किसके साथ मेल होना चाहिए ?
(a) कमरे की रंग योजना
(b) मकान की अवस्थिति
(c) आसन्यास का वातावरण
(d) इन सभी के साथ

38. यथार्थ में चित्र किसकी भावना को मुखरित करता हैं?
(a) क्रेता
(b) विक्रेता
(c) देखने वाले
(d) उपरोक्त किसी को नहीं

39. प्रकृति फूल की चित्रकारी की अपेक्षा कौन-सी चित्रकारी अधिक आकर्षक मानी जाती है?
(a) सुसज्जित फूल की 
(b) एकल फूल की
(c) सफेद एकल फूल की
(d) उपरोक्त कोई नहीं

40. भोजन कक्ष के चित्र होने चाहिए-
(a) विमर्श पूर्ण
(b) भड़कीले
(c) अधिक आनन्ददायक
(d) नीरसतापूर्ण

41. भोजन कक्ष के लिए उपयुक्त चित्र है-
(a) फूल 
(b) आनन्दपूर्ण शांत जीवन
(c) फूलों से लदे वृक्ष
(d) उपरोक्त सभी

42. अतिथि गृह में कैसा चित्र होना अधिक उपयुक्त होता है?
(a) सामान्य मार्मिकता का
(b) सामान्य दिन का
(c) पहाड़ी का
(d) झील का

43. सोने के कमरे में होने चाहिए-
(a) कई प्रकार के चित्र
(b) एक ही प्रकार के चित्र
(c) पक्षियों के चित्र .
(d) जानवरों के चित्र

44. बच्चों के कमरों में कैसे चित्र होने चाहिए?
(a) कहानी - कथन चित्र
(b) सादी तस्वीरें
(c) फूलों के चित्र
(d) उपरोक्त कोई नहीं

45. "बच्चों के विकास के अनुसार उनके कमरों के चित्रों को परिवर्तित कर देना चाहिए।" यह कथन
(a) अस्पष्ट
(b) असत्य
(c) सत्य
(d) भ्रामक

46. "दीवार पर चित्र लगाना वास्तव में दीवार की सज्जा की डिजाइन बनाना है।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) प्रामक
(d) अस्पष्ट

47. सूक्ष्म व सुकुमार टैक्सचर वाले चित्र किन कमरों में सुन्दर लगते हैं?
(a) जिनका साज-समान मध्यम हो
(b) जो हल्के रंग का हो
(c) (a + b) दोनों
(d) जो छोटे हों

48. पुस्तकों को व्यवस्थित करना चाहिए-
(a) आकार के आधार पर
(b) रंगों के आधार पर
(c) आकार एवं रंगों के आधार पर
(d) महत्त्व के आधार पर

49. कमरे में घड़ी होनी चाहिए-
(a) कमरे की भावना के अनुरूप
(b) कमरे की शैली के अनुरूप
(c) सादगी व भावनापूर्ण
(d) ये सभी

50. किससे युक्त पूरी दीवार बहुत अधिक प्रभावशाली होती है?
(a) दर्पण से
(b) घड़ी से
(c) पुस्तक से
(d) उपरोक्त किसी से नहीं

51. दरवाजे खिड़की या बड़े फर्नीचर को संतुलित किया जा सकता है-
(a) बड़े पर्दे से
(b) लम्बे पर्दे से
(c) छोटे पर्दे से
(d) इन सभी से

52. कार्यात्मक उपसाधन है :
(a) ऐश ट्रे एवं घड़ी
(b) फूल एवं फूलदान
(c) मूर्ति एवं तस्वीरें
(d) इनमें से कोई नहीं

53. लैम्प और घड़ियाँ उदाहरण हैं:
(a) कार्यात्मक उपसाधन के
(b) सौन्दर्यात्मक उपसाधन के
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book