| बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
 | 
			 5 पाठक हैं | |||||||
बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश: निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये। 
 
 1. प्रकाश किस प्रकार की ऊजा है? 
 (a) विकिरण 
 (b) चुम्बकीय 
 (c) अर्द्धचुम्बकीय 
 (d) आवेशन 
 
 2. किसी वस्तु को देखने में हमारी मदद करता है-
 (a) प्रकाश 
 (b) ध्वनि 
 (c) तरंग 
 (d) कोई नहीं 
 
 3. किसका कथन है, “प्रकाश वातावरण का ऐसा तत्व है, जो प्रत्येक मानव को प्रभावित करता है।" 
 (a) मैकार्थी 
 (b) एलेक्जेण्डर 
 (c) अर्नोल्ड 
 (d) जेन्टे 
 
 4. किसने कहा है कि- " प्रकाश ऊर्जा वह रूप है जो कि देखने की क्रिया को संभव बनाता है"। 
 (a) हेलेन जे. वान. जेण्टे 
 (b) अर्नोल्ड 
 (c) पीट 
 (d) पिकेट 
 
 5. "प्रकाश ऊर्जा का वह स्वरूप है जो दृष्टि को संभव बनाता है।" यह कथन है- 
 (a) पीट 
 (b) पिकेट 
 (c) अर्नोल्ड 
 (d) ये तीनों 
 
 6. देखने की क्रिया को प्रभावित करने वाले तत्व हैं- 
 (a) प्रकाश की तीव्रता 
 (b) प्रकाश की मात्रा 
 (c) विरोधी प्रभाव 
 (d) ये सभी 
 
 7. देखने की क्रिया पर किन तत्वों का प्रभाव पड़ता है? 
 (a) आकार 
 (b) समय 
 (c) दूरी 
 (d) इन तीनों का 
 
 8. कौन-सा रंग आखों को तुरन्त आकर्षित कर लेता है ? 
 (a) चमकदार लाल रंग 
 (b) पीला 
 (c) आसमानी 
 (d) नीला 
 
 9. किस प्रभाव से देखने की क्रिया आसान हो जाती है? 
 (a) उत्तम विरोधी प्रभाव 
 (b) उत्तम सहयोगी प्रभाव 
 (c) काले रंग से 
 (d) इनमें से सभी से 
 
 10. किसी वस्तु को देखने की क्रिया में आवश्यकता होती है- 
 (a) समय 
 (b) ध्यान 
 (c) दिमाग 
 (d) चिन्तन 
 
 11. पेंसिल की अपेक्षा स्याही की लिखावट अधिक आसानी से पढ़ी जा सकती है- 
 (a) प्रभाव के कारण 
 (b) विरोधी प्रभाव के कारण 
 (c) समय के कारण 
 (d) दूरी के कारण 
 
 12. 'चमक' किसका परिणाम है? 
 (a) प्रकाश का 
 (b) चुम्बक का 
 (c) तरंगों का 
 (d) प्रकाश की मात्रा का 
 
 13. देखने की क्रिया को प्रभावित करता हैं- 
 (a) विरोधी प्रभाव 
 (b) रंग 
 (c) चकाचौंध 
 (d) ये सभी 
 
 14. चकाचौंध किसका परिणाम है- 
 (a) तीव्र प्रकाश के नेत्रों में सीधे प्रवेश करने का 
 (b) मंद प्रकाश का 
 (c) दृष्टि पटल में बदलाव का 
 (d) इनमें से किसी का नहीं 
 
 15. कोई भी वस्तु किन कारणों से चमकदार होती है? 
 (a) प्रकाश द्वारा उत्पादित करने पर 
 (b) प्रकाश द्वारा भेजे जाने पर 
 (c) प्रकाश को परावर्तित करने पर 
 (d) इनमें से तीनों कारणों से 
 
 16. प्रकाश के स्तर का निरीक्षण करने वाले उपकरण को कहा जाता है? 
 (a) फुट 
 (b) केडिला 
 (c) फुटकैंडिलमीटर 
 (d) पायरोमीटर 
 
 17. तेज गर्मी के दिनों में दोपहर को सूर्य के प्रकाश की तीव्रता होती है- 
 (a) 700 फुट 
 (b) 500 फुट 
 (c) 1000 फुट 
 (d) 700 फुट से 10,000 फुट
 
 18. देखने के लिए सबसे आरामदायक स्थिति है-
 (a) सभी जगहों पर प्रकाश का समान वितरण 
 (b) प्रकाश का असमान विवरण 
 (c) प्रकाश का धुँधलापन 
 (d) प्रकाश की तीव्रता 
 
 19. आराम से देखने के लिए सभी मुख्य सतहों की चमक तथा वस्तु के मध्य विरोधी अनुपात कितने से अधिक नहीं होना चाहिए? 
 (a) 2:5 
 (b) 1:3 
 (c) 1:5 
 (d) 3:8 
 
 20. प्रकाश स्रोत तथा उसकी पृष्ठभूमि के मध्य अनुपात कितने से अधिक नहीं होना चाहिए? 
 (a) 1:10 
 (b) 1:15 
 (c) 1:20 
 (d) 1:22 
 
 21. व्यक्ति जहाँ पर अधिक समय तक कार्य करता हो वहाँ कौन लक्षण नहीं होने चाहिए? 
 (a) चमकदार खिड़की 
 (b) गहरे फर्श के पास चमकदार दीवार 
 (c) सफेद दीवार पर काली पेनल 
 (d) ये सभी 
 
 22. प्रकाश व्यवस्था की योजना किन महत्त्वपूर्ण कारकों द्वारा निर्धारित होती हैं? 
 (a) कार्य 
 (b) सुरक्षा 
 (c) सुन्दरता 
 (d) ये सभी 
 
 23. निम्न में से किस हेतु प्रकाश व्यवस्था की जाती है? 
 (a) आराम हेतु 
 (b) दृष्टि प्रदान करने हेतु 
 (c) नीरसता दूर करने हेतु 
 (d) ये सभी 
 
 24. जिस वस्तु या सुसज्जित क्षेत्र की ओर ध्यान आकर्षित करवाना हो उस पर अधिक स्थानीय प्रकाश द्वारा क्या उत्पन्न किया जा सकता हैं? 
 (a) बल 
 (b) ध्यान 
 (c) चकाचौंध 
 (d) परावर्तन 
 
 25. विभिन्न कमरों में अलग-अलग प्रकाश व्यवस्था करने से दूर होती है-
 (a) नीरसता 
 (b) एकरसता 
 (c) (a + b) दोनों 
 (d) प्रसन्नता 
 
 26. कार्य का किस संदर्भ में मूल्यांकन किया जाना चाहिए? 
 (a) प्रकाश की गणना 
 (b) गुणवत्ता 
 (c) प्रकाश की गणना तथा गुणवत्ता दोनो 
 (d) धुँधलापन 
 
 27. किन कार्यों में प्रकाश की सही मात्रा आवश्यक होती है-
 (a) पढ़ने-लिखने के लिए 
 (b) सिलाई-कढ़ाई के लिए 
 (c) शेविंग के लिए 
 (d) इस सभी के लिए 
 
 28. क्रियात्मक प्रकाश आँखों को किससे बचाता है? 
 (a) तनाव 
 (b) खुशी 
 (c) आराम 
 (d) चकाचौंध 
 
 29. व्यक्ति को जब बहुत अधिक कार्य करना हो वहाँ निम्न लक्षण नहीं होना चाहिए- 
 (a) परावर्तित करने वाला टेबल टॉप 
 (b) चमकदार पैड के ऊपर काला टाइपराइटर 
 (c) बहुत अधिक पॉलिश किये हुए मशीन के पार्ट्स 
 (d) उपरोक्त सभी 
 
 30. किन क्रियाओं में विशेष प्रकार के प्रकाश की आवश्यकता होती है? 
 (a) रसोईघर में 
 (b) लाण्ड्री में 
 (c) कार्य करने के कमरे में 
 (d) इस सभी में 
 
 31. किन अन्य कारणों से प्रकाश व्यवस्था की जाती है? 
 (a) आराम के लिए.... 
 (b) दृष्टि प्रदान करने के लिए 
 (c) नीरसता दूर करने के लिए 
 (d) इस सभी के लिए 
 
 32. प्रकाश को किन भौतिक प्रक्रियाओं द्वारा उत्पादित किया जा सकता है? 
 (a) जलने के द्वारा 
 (b) तापदीप्त द्वारा 
 (c) विद्युत डिस्चार्ज स्रोत द्वारा 
 (d) इनमें से सभी द्वारा 
 
 32. दिन के प्रकाश का मुख्य प्राकृतिक स्रोत है- 
 (a) सूर्य 
 (b) तारे 
 (c) विद्युत बल्ब 
 (d) चन्द्रमा 
 
 33. ऐसे कमरे में जिसमें सूर्य का प्रकाश आता है उसमें होती है- 
 (a) नीरसता 
 (b) उबाऊपने 
 (c) जीवन्तता 
 (d) एकान्तता 
 
 34. तापदीप्त प्रकाश देने वाले बल्ब कितनी श्रेणियों में आते हैं? 
 (a) 3 वॉट से 10,000 वॉट तक 
 (b) 0 वॉट से 200 वॉट तक 
 (c) 40 वॉट से 100 वॉट तक 
 (d) उपरोक्त सभी 
 
 35. चकाचौंध न्यूनतम करने वाले बल्ब कहलाते हैं- 
 (a) मर्क-I 
 (b) मार्क-II 
 (c) फ्रॉस्ट 
 (d) एल.ई.डी 
 
 36. आन्तरिक स्थानों में उपयोग के लिए उपयुक्त होते हैं- 
 (a) फ्लोरेसेंट बल्ब 
 (b) नियोन प्रकाश 
 (c) (a + b) दोनों 
 (d) 100 वॉट का विद्युत बल्ब 
 
 37. फ्लोरेसेंट प्रकाश स्रोत का विशेष लाभ क्या है? 
 (a) इसकी लम्बवत् रेखाकृति 
 (b) इसकी समान्तर रेखाकृति 
 (c) इसकी वृत्ताकार रेखाकृति 
 (d) ये सभी 
 
 38. फ्लोरेसेंट प्रकाश प्रयोग किया जा सकता है- 
 (a) सभी सजावटी स्थानों पर 
 (b) रसोईघर के केविनेट 
 (c) रसोई के शैल्फ हेतु 
 (d) इन सभी के लिए 
 
 39. ट्यूबलाइट (फ्लोरेसेंट) की क्या विशेषता होती हैं? 
 (a) अधिक समय तक चलती है 
 (b) ठण्डी होती है 
 (c) कम चकाचौंध करती है 
 (d) ये सभी 
 
 40. नियोन प्रकाश को तकनीकी रूप से क्या कहा जाता है? 
 (a) कोल्ड कैथोड 
 (b) हाट कैथोड 
 (c) कोल्ड एनोड 
 (d) इनमें से कोई नहीं 
 
 41. नियोन प्रकाश का सबसे प्रचलित उपयोग होता है- 
 (a) घरों में 
 (b) फैक्टरियों में 
 (c) बिजली घरों में 
 (d) साइन बोर्ड बनाने में 
 
 42. प्रकाश की मूर्तियाँ बनाने के लिए किस प्रकाश का उपयोग हो रहा है? 
 (a) नियोन प्रकाश 
 (b) विद्युत बल्ब 
 (c) सी.एफ.एल. 
 (d) एल.ई.डी. 
 
 43. आधुनिक प्रकाश स्रोत हैं- 
 (a) नारंगीपन लिये हुए बल्ब 
 (b) सोडियम और पारदलैम्प 
 (c) उच्च दाब मरक्यूरी लैम्प 
 (d) ये सभी 
 
 44. आधारभूत प्रकाश कितने प्रकार का होता है? 
 (a) चार 
 (b) पाँच 
 (c) छः 
 (d) नौ 
 
 45. आधारभूत प्रकाश के प्रकार हैं- 
 (a) प्रत्यक्ष प्रकाश 
 (b) अप्रत्यक्ष प्रकाश 
 (c) प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष प्रकाश 
 (d) ये तीनों 
 
 46. कुछ टेबल और फर्श लैम्प किस प्रकार के प्रकाश को विसरित करते हैं? 
 (a) प्रत्यक्ष प्रकाश 
 (b) प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष प्रकाश 
 (c) आंशिक प्रत्यक्ष 
 (d) ये सभी 
 
 47. कौन-सा प्रकाश हल्के तथा गहरे के बीच सबसे तीखा विपरीत प्रभाव उत्पन्न करता हैं? 
 (a) प्रत्यक्ष प्रकाश 
 (b) अप्रत्यक्ष प्रकाश 
 (c) प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष 
 (d) आंशिक प्रत्यक्ष प्रकाश 
 
 48. किसमें प्रकाश प्रत्यक्ष रूप से वस्तु के ऊपर चमकता है जिसके कारण वह तीव्र चकाचौंध उत्पन्न करता है? 
 (a) अप्रत्यक्ष प्रकाश 
 (b) प्रत्यक्ष प्रकाश में 
 (c) प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष प्रकाश 
 (d) किसी में नहीं 
 
 49. आगे की ओर झुके हुए लैम्प और ट्रेक प्रकाश किसके उदाहरण हैं? 
 (a) प्रत्यक्ष प्रकाश 
 (b) अप्रत्यक्ष प्रकाश 
 (c) आंशिक प्रत्यक्ष 
 (d) आंशिक अप्रत्यक्ष 
 
 50. किस प्रकार के प्रकाश का प्रयोग खाली दीवार पर प्रकाश फेकने के लिए किया जाता है? 
 (a) आंशिक प्रत्यक्ष 
 (b) आंशिक अप्रत्यक्ष 
 (c) प्रत्यक्ष 
 (d) इनमें से किसी का नहीं 
 
 51. किस प्रकार की प्रकाश व्यवस्था पौधे के समूह को या किसी मूर्ति को महत्त्व देने के लिए की जाती है? 
 (a) अप्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था 
 (b) प्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था 
 (c) आंशिक प्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था 
 (d) इनमें से सभी का 
 
 52. कौन-सा प्रकाश ऐसे प्रकाश स्रोत से उत्पन्न किया जाता है जो छुपा हुआ होता है? 
 (a) अप्रत्यक्ष प्रकाश 
 (b) प्रत्यक्ष प्रकाश 
 (c) आंशिक प्रत्यक्ष 
 (d) आंशिक अप्रत्यक्ष 
 
 53. किस प्रकाश व्यवस्था में प्रकाश की दिशा छत की ओर, मेहराब की ओर या अन्य किसी सतह पर होती है? 
 (a) प्रत्यक्ष प्रकाश में 
 (b) अप्रत्यक्ष प्रकाश में 
 (c) आंशिक अप्रत्यक्ष में 
 (d) इनमें से किसी में नहीं 
 
 54. कौन-सा प्रकाश सामान्य प्रकाश हेतु आदर्श होता है? 
 (a) प्रत्यक्ष 
 (b) आंशिक प्रत्यक्ष 
 (c) अप्रत्यक्ष 
 (d) आंशिक अप्रत्यक्ष 
 
 55. कौन-सा प्रकाश सामान्यतः किसी प्रकार की छाया उत्पन्न नहीं करता? 
 (a) प्रत्यक्ष 
 (b) अप्रत्यक्ष 
 (c) आंशिक प्रत्यक्ष 
 (d) आंशिक अप्रत्यक्ष 
 
 56. किसी प्रकाश को जब छत से नीचे की ओर परावर्तित किया जाता है तो दृष्टिगत प्रभाव से छत की ऊचाई बढ़ जाती है? 
 (a) अप्रत्यक्ष 
 (b) प्रत्यक्ष 
 (c) आंशिक अप्रत्यक्ष 
 (d) इनमें से कोई नहीं 
 
 57. कौन-सा प्रकाश अप्रत्यक्ष प्रकाश का दूसरा रूप है? 
 (a) नीचे की ओर 
 (b) ऊपर की ओर 
 (c) बायीं दिशा में नीचे की ओर 
 (d) दायीं दिशा में नीचे की ओर 
 
 58. अप्रत्यक्ष प्रकाश उत्पन्न किया जा सकता है- 
 (a) कमरे के कोने में फर्श के ऊपर 
 (b) सोफा के अन्त में 
 (c) सोफा के नीचे 
 (d) ये सभी 
 
 59. किस प्रकाश के (ऊपर के द्वारा) तकनीक का प्रयोग करके कमरे में नाटकीय मूड उत्पन्न किया जा सकता है? 
 (a) अप्रत्यक्ष 
 (b) प्रत्यक्ष 
 (c) प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष 
 (d) आंशिक प्रत्यक्ष 
 
 60. ऐसे स्थापक जिसमें परावर्तक के अन्दर और बाहर दोनों ओर बल्ब लगे हों, कहलाता है-
 (a) आंशिक प्रत्यक्ष 
 (b) प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष प्रकाश 
 (c) आंशिक अप्रत्यक्ष 
 (d) प्रत्यक्ष 
 
 61. आंशिक-प्रत्यक्ष प्रकाश में कितने प्रतिशत प्रकाश कार्य सतह पर प्रत्यक्ष रूप में आता है? 
 (a) 60% 
 (b) 70% 
 (c) 55% 
 (d) 75% 
 
 62. आंशिक-अप्रत्यक्ष प्रकाश में कितने प्रतिशत प्रकाश छत और ऊपरी दीवार की दिशा में जाता है? 
 (a) 60% 
 (b) 90% 
 (c) 60 से 90% 
 (d) 75% 
 
 63. आंशिक-अप्रत्यक्ष प्रकाश में कितने % प्रकाश कार्य स्थान की ओर जाता है? 
 (a) 10% 
 (b) 40% 
 (c) 40-10% 
 (d) 50% 
 
 64. पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लाभ हैं- 
 (a) घर के कमरे बड़े दृष्टिगत होने लगते हैं 
 (b) रंग अधिक अच्छे दिखायी देते हैं 
 (c) परिसज्जा अधिक आकर्षक दिखती है 
 (d) ये सभी 
 
 65. घर में प्रकाश व्यवस्था को विभाजित किया जा सकता हैं- 
 (a) दिन की प्रकाश व्यवस्था 
 (b) कृत्रिम प्रकाश व्यवस्था 
 (c) (a + b) दोनों 
 (d) आवश्यक प्रकाश व्यवस्था 
 
 66. दिन का प्रकाश होता है- 
 (a) सूर्य की दृष्टिगत विकिरण ऊर्जा 
 (b) सूर्य की चुम्बकीय ऊर्जा 
 (c) भू-ताप ऊर्जा 
 (d) ये सभी 
 
 67. दिन के प्रकाश के उपयोग से कौन से लाभ प्राप्त होते हैं? 
 (a) शारीरिक 
 (b) आर्थिक 
 (c) मनोवैज्ञानिक 
 (d) ये सभी 
 
 68. किस प्रकार की प्रकाश व्यवस्था में समस्त क्षेत्र को एक समान रूप से प्रकाशित करने का ही उद्देश्य होता है? 
 (a) सामान्य प्रकाश व्यवस्था... 
 (b) कार्य हेतु प्रकाश व्यवस्था 
 (c) दबावपूर्ण प्रकाश व्यवस्था 
 (d) इन सभी में 
 
 69. किस प्रकाश व्यवस्था के लिए सामान्यतः ट्यूबलाइट का उपयोग किया जाता है? 
 (a) दबावपूर्ण प्रकाश व्यवस्था 
 (b) सामान्य प्रकाश व्यवस्था 
 (c) स्थानीय प्रकाश व्यवस्था 
 (d) इन सभी के लिए 
 
 70. स्पॉट लाईट का प्रयोग होता है- 
 (a) सामान्य प्रकाश व्यवस्था में 
 (b) स्थानीय प्रकाश व्यवस्था में 
 (c) दबावपूर्ण प्रकाश व्यवस्था में 
 (d) इनमें से किसी में नहीं 
 
 71. प्रत्यक्ष प्रकाश की सर्वाधिक आवश्यकता होती है। 
 (a) रसोईघर में 
 (b) शयन कक्ष में 
 (c) बैठक में 
 (d) स्नान गृह में
| 
 | |||||

 
 
		 





 
 
		 

 
			 

