लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2740
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

 

निर्देश: निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. फर्नीचर रहित खाली घर में अभाव होता है-
(a) कार्यकारिता
(b) नीरसता
(c) उदासीनता
(d) ये सभी

2. वर्तमान समय में गृह सज्जा का मुख्य उद्देश्य होता है-
(a) कार्यकारिता बढ़ाना
(b) उदासीनता लाना
(c) घर को उबाऊ बनाना
(d) उपरोक्त सभी

3. किस उपयोग में आने वाली वस्तुओं को फर्नीचर कहा जाता है?
(a) बैठने
(b) सोने
(c) लिखने-पढ़ने
(d) ये सभी

4. फर्नीचर का वर्गीकरण किन आधारों पर किया जा सकता-
(a) कीमत
(b) सामग्री
(c) शैली
(d) ये सभी

5. प्रयुक्त सामाग्री के आधार पर फर्नीचर को बाँटा गया है ?
(a) 6 भागों में
(b) 5 भागों में
(c) 7 भागों में
(d) 4 भागों में

6. शैली के आधार पर फर्नीचर का वर्गीकरण किया गया है?
(a) दो भागों में
(b) तीन भांगों में
(c) चार भागों में
(d) पाँच भागों में

7. शैली के आधार पर फर्नीचर के प्रकार हैं-
(a) पारम्परिक शैली
(b) देशी शैली
(c) आधुनिक शैली
(d) ये तीनों

8. प्रयुक्त सामग्री के आधार पर फर्नीचर के प्रकार हैं-
(a) लकड़ी का फर्नीचर
(b) धातु का फर्नीचर
(c) बेंत का फर्नीचर
(d) ये सभी

9. कीमत के आधार पर फर्नीचर के प्रकार हैं-
(a) सस्ता फर्नीचर
(b) मध्यम कीमत का फर्नीचर
(c) कीमती फर्नीचर
(d) ये सभी

10. सस्ता फर्नीचर प्रयुक्त होता है-
(a) निम्न आय वर्गीय परिवारों में
(b) मध्यम आय वर्गीय परिवारों में
(c) उच्च आय वर्गीय परिवारों में
(d) इनमें से किसी में नहीं

11. सस्ते फर्नीचर में अभाव होता है-
(a) महँगे पदार्थों
(b) उत्तम तकनीकी
(c) (a + b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

12. देशीय और आधुनिक शैली के फर्नीचर उपलब्ध होते हैं-
(a) निम्न कीमत में
(b) मध्यम कीमत में
(c) केवल उच्च कीमत में
(d) इनमें से सभी में

13. किस लकड़ी के बने फर्नीचर आकर्षक, मजबूत एवं आरामदायक होते हैं?
(a) ओंक
(b) पाइन
(c) मेपल तथा गोंद
(d) ये सभी

14. महँगे फर्नीचर हेतु किन वृक्षों की लकड़ियों का प्रयोग होता है?
(a) महोगनी
(b) अखरोट
(c) (a + b) दोनों
(d) बबूल

15. उच्च कीमत के फर्नीचर वर्ग में आने वाले फर्नीचर हैं- 
(a) अच्छी लकड़ी
(b) प्लास्टिक
(c) धातु
(d) ये सभी

16. लकड़ी का फर्नीचर अधिक प्रयुक्त होने का कारण है-
(a) सभी जगह उपलब्धता
(b) स्वयं की सुन्दरता का होना
(c) तापरोधी होना
(d) इन सभी कारणों से

17. कौन-सा फर्नीचर शोर करने वाला नहीं होता है-
(a) लकड़ी
(b) धातु
(c) प्लास्टिक 1
(d) ये सभी

8. कौन-सा फर्नीचर किसी भी डिजाइन का बनवाया जा सकता है?
(a) धातु का
(b) बेंत का
(c) लकड़ी का
(d) इनमें से कोई नहीं

19. सामान्यतः 90% फर्नीचर बने होते हैं-
(a) कड़ी लकड़ी
(b) मुलायम लकड़ी
(c) बेंत
(d) धातु

20. वर्तमान समय में अधिकांश फर्नीचर बनाये जाते हैं-
(a) आम की लकड़ी के
(b) बबूल की लकड़ी के
(c) इमली की लकड़ी के
(d) अखरोट की लकड़ी के

21. धातु का फर्नीचर किन दृष्टियों से संतोषजनक होता है ?
(a) अग्निरोधक होता है
(b) मजबूत होता है
(c) वजन में हल्का होता है
(d) इन सभी कारणों से

22. धातु के फर्नीचरों का उपयोग मुख्यतः होता है-
(a) ऑफिस
(b) प्रतीक्षालय
(c) पोर्च तथा आधुनिक घरों में
(d) उपरोक्त सभी में

23. आधुनिक समय में बेंत के फर्नीचर के काफी प्रचलित होने का कारण है?
(a) इसकी डिजाइन सुन्दर होती है .
(b) वजन में हल्का होता है
(c) आरामदायक होता है
(d) ये सभी

24. आधुनिक मकानों में किस हेतु बेंत के फर्नीचर का प्रयोग किया जाता है?
(a) सादगीपूर्ण वैभव हेतु
(b) दिखावे के लिए
(c) कम कीमत के कारण
(d) इन सभी कारणों से

25. गद्देदार फर्नीचर होते हैं-
(a) भारी
(b) महँगे
(c) (a + b) दोनों
(d) सस्ते

26. देशीय शैली के फर्नीचर की विशेषता है-
(a) सादापन
(b) आरामदायक
(c) क्रियात्मक एवं मितव्ययितापूर्ण
(d) ये सभी

27. देशीय फर्नीचर होते हैं-
(a) अनौपचारिक
(b) मित्रतापूर्ण
(c) (a + b) दोनों
(d) अधिक महँगे

28. फर्नीचरों का महत्त्व है-
(a) रहन-सहन को सुविधाजनक बनाना
(b) सज्जा के दृष्टिकोण से
(c) समय एवं शक्ति की बचत के दृष्टिकोण से
(d) उपरोक्त सभी

29. “फर्नीचर के बिना घर को साफ-सुथरा रखना तथा वस्तुओं को सुरक्षित रख पाना असंभव कार्य है।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अस्पष्ट
(d) भ्रामक

30. जमीन पर बैठकर प्रेस करना किस पर प्रेस करने की तुलना में अधिक थकाने वाला होता है?
(a) मेज पर
(b) तख्त पर
(c) चारपाई पर
(d) इनमें से सभी पर 

31. "फर्नीचर हमारी कार्य क्षमता को बढ़ाता है।" यह कथन है-
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) भ्रामक
(d) अस्पष्ट

32. देशीय शैली के घर अभिव्यक्त करते हैं-
(a) अनौपचारिकता
(b) आराम
(c) सादेपन
(d) ये सभी

33. फर्नीचर का चुनाव करते समय ध्यान देना चाहिए-
(a) फर्नीचर का आकार
(b) लकड़ी या पदार्थ का प्रकार
(c) शैली एवं रंग
(d) ये सभी

34. फर्नीचर चुनते समय शैली से संबंधित चुनाव संभावित हैं-
(a) पारम्परिक शैली
(b) देशीय शैली
(c) आधुनिक शैली
(d) ये तीनों

35. फर्नीचर का चयन करते समय कौन-सा सामन्य नियम निर्देशक के रूप में अपनाना चाहिए?
(a) सादे फर्नीचर आम होते हैं
(b) सादे फर्नीचर निम्न कोटि के होते हैं
(c) सादे फर्नीचर टिकाऊ नहीं होते
(d) उपरोक्त कोई नहीं

36. फर्नीचर के चयन का प्रथम बिंदु है-
(a) रंग-रोगन
(b) चमकीली शैली
(c) उपयोगिता
(d) आकर्षण का गुण

37. यदि फर्नीचर .......... नहीं हैं तो उसे घर में स्थान नहीं दिया जाना चाहिए चाहे वह कितना ही सुन्दर होय या उससे भावात्मक संबंध हो-
(a) चमकीला
(b) उपयोगी
(c) बड़ा
(d) देशीय

38. बच्चों का फर्नीचर होना चाहिए?
(a) उनके माप के अनुकूल
(b) पूरी माप का
(c) हल्का
(d) उपरोक्त सभी

39. फर्नीचर के चयन पर प्रभाव डालने वाले तत्व हैं-
(a) उपयोगिता
(b) आरामदायकता
(c) बनावट
(d) ये सभी

40. अच्छे फर्नीचर में पीछे और अन्दर की ओर की हुई होती है-
(a) पूर्णतः परिसज्जा
(b) आंशिक परिसज्जा
(c) आधी-अधूरी सज्जा
(d) इनमें से कोई नहीं

41. एक परिवार अपनी वार्षिक आय का कितना भाग परिसज्जाओं पर व्यय कर सकता है?
(a) आधा भाग
(b) पूरा भाग
(c) तिहाई भाग
(d) चौथाई भाग

42. मकान की कीमत का कितना भाग परिसज्जाओं पर व्यय किया जा सकता है?
(a) 1/2
(b) 2/3
(c) 1/3
(d) 1/4

43. फर्नीचर व्यवस्था की योजना में किसके हेतु पर्याप्त स्थान छोड़ा जाना चाहिए?
(a) आने हेतु
(b) जाने हेतु
(c) आने-जाने हेतु
(d) विश्राम हेतु

44. “अधिकांश परिवारों द्वारा फर्नीचर खरीदना एक महत्त्वपूर्ण विनियोग है।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अस्पष्ट
(d) भ्रामक

45. उत्तम फर्नीचर व्यवस्था का आधार है-
(a) अनुपात
(b) वैल्यू
(c) क्रोमा
(d) संतुलन

46. सबसे ऊँचे फर्नीचर सामान्यतः रखे जाते हैं-
(a) बीच में
(b) किनारे पर बीच में
(c) कोने में
(d) टांड़ पर

47. अधिकांश घरों में उपयोग में लाया जाता है-
(a) औपचारिक संतुलन
(b) अनौपचारिक संतुलन
(c) (a + b) दोनों
(d) समानुपात

48. बड़ी ट्रैफिक लाइन करीब चौड़ी होती है-
(a) चार फीट
(b) पाँच फीट
(c) छः फीट
(d) सात फीट

49. छोटी ट्रैफिक लाइन करीब कितने फिट चौड़ी होती है?
(a) पाँच फीट
(b) चार फीट
(c) तीन फीट
(d) दो फीट

50. बड़े फर्नीचर हमेशा व्यवस्थित किये जाते हैं-
(a) दीवार से दूर
(b) दीवार के पास
(c) दीवार के समानान्तर
(d) दीवार से दूर कमरे के बीच में

51. एक छोटे हाल में केवल आवश्यकता होती है-
(a) केवल कुर्सी
(b) बेंत
(c) आइना
(d) केवल ये तीनों

52. एक आदर्श बैठक कक्ष में आवश्यकता होती है-
(a) पर्दे, फूल, आरामदायक सोफा
(b) रेडियो और टीवी
(c) डेस्क, कालीन तथा आरामदायक कुर्सियाँ
(d) ये सभी

53. एक छोटे घर में जहाँ पर भोजन कक्ष नहीं होता वहाँ पर परिवार द्वारा भोजन किया जा सकता-
(a) फायर प्लेस के सामने
(b) खिड़की के सामने
(c) पोर्च में
(d) इनमें से कहीं पर भी

54. शयन कक्ष की फर्नीचर व्यवस्था पर प्रभाव डालती हैं-
(a) दरवाजे
(b) खिड़कियाँ
(c) (a + b) दोनों
(d) कोई नहीं

55. लकड़ी के फर्नीचर को बचाना चाहिए-
(a) धब्बे लगने
(b) खरोंच
(c) शुष्क होने से
(d) इन सभी से

 56. लकड़ी के फर्नीचर को साफ किया जा सकता है-
(a) हल्के साबुन के घोल में स्पंज द्वारा
(b) साबुन के घोल तथा ब्रश द्वारा
(c) फिनायल से
(d) डेटाल से

57. लकड़ी के फर्नीचर को पोछा जा सकता है-
(a) सूखे कपड़े से
(b) गीले कपड़े से
(c) ब्रश से
(d) इनमें से किसी से नहीं

58. प्लाइवुड से ऊष्मा के धब्बे हटाने हेतु उपयोग करना चाहिए-
(a) स्प्रिंट के हल्के घोल का
(b) अमोनिया के हल्के घोल का
(c) अथाव
(d) फिनायल से

59. आधुनिक फर्नीचर होता है-
(a) अधिक टिकाऊ
(b) कम टिकाऊं
(c) घटिया
(d) निम्न कोटि का

60. फर्नीचर मुख्यतः उपयोगी होता है-
(a) परिवार की सुविधा को बढ़ाता है
(b) गृह सज्जा में वृद्धि करता है
(c) (a + b) दोनों
(d) थकान लाता है

61. फर्नीचर बनाने के लिए किन पदार्थों का उपयोग किया जाता है?
(a) स्टील
(b) लकड़ी
(c) काँच या उत्तम प्लास्टिक
(d) ये सभी

62. आम कोटि के फर्नीचर में अधिक ध्यान दिया जाता है-
(a) शारीरिक आवश्यकताओं का
(b) पर्यावरण का
(c) परिवार की आय का
(d) केवल (a)

63. आधुनिक फर्नीचर में सुन्दरता किस में रहती है ?
(a) उनकी आकर्षक रेखाओं में
(b) अनुपात में
(c) उनकी आकर्षक रेखाओं व अनुपात में
(d) नई डिजाइनों में

64. ढले हुए फर्नीचर बनाए जाते हैं-
(a) प्लास्टिक
(b) धातु
(c) बाँस
(d) लकड़ी

65. बेत के फर्नीचर के लिए कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह वजन में हल्का है।
(b) कमरों में बेत का फर्नीचर रखने से यह आकार में बड़ा प्रतीत होता है।
(c) इसकी बनावट लकड़ी के फ्रेम पर होती है।
(d) यह सस्ता होता है।

66. धातुओं को जंग से बचाने के लिए इसकी परत चढ़ाते हैं-
(a) निकेल
(b) स्टील
(c) जिंक
(d) एल्युमिनियम

67. फर्नीचर निर्माण के लिए सबसे उपयुक्त लकड़ी है-
(a) अखरोट
(b) रोजवुड
(c) चीड़
(d) देवदार

68. फर्नीचर से मिलने वाला आराम निर्भर करता है इसके-
(a) तिरछेपन पर
(b) गहराई पर
(c) पीछे सहारे की ऊँचाई पर
(d) ये सभी

69. ये फर्नीचर अम्ल एवं क्षार से नष्ट नहीं होते हैं-
(a) धातु
(b) प्लास्टिक
(c) गद्देदार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
 
70. कमरे में अत्यधिक फर्नीचर रखने का परिणाम है-
(a) 415-415
(b) अव्यवस्थित
(c) कमरे का आकार छोटा प्रतीत होता है
(d) ये सभी.

71. फर्नीचर और दीवार के बीच जगह होनी चाहिए-
(a) 2 से 3 फीट
(b) 2 से 3 ਲੀਟ
(e) 3 से 32
(d) 82 से 4 फीट

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book