लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2740
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 गृह विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. किसके द्वारा कार्यालय या घर की दशा में उल्लेखनीय परिवर्तन हो जाता है?
(a) आन्तरिक सज्जा
(b) वाह्य सज्जा
(c) पुष्प सज्जा
(d) कलात्मक नमूना

2. घर की आन्तरिक सज्जा में समावेश रहता
(a) तथ्यात्मक सिद्धान्तों
(b) मनोवैज्ञानिक सिद्धान्तों
(c) कला एवं कल्पना शक्ति
(d) उपरोक्त सभी

3. घर या कार्यालय की सुन्दरता को देखकर उसमें रहने वाले व्यक्तियों की किन बातों के बारे अनुमान लगाया जा सकता है?
(a) रुचि
(b) कलात्मक दृष्टिकोण
(c) सांस्कृतिक मूल्यों
(d) इन सभी का

4. गृह-सज्जा के मुख्य सिद्धान्त है-
(a) सुन्दरता
(b) अभिव्यक्ति
(c) उपयोगिता
(d) से सभी

5. गृह-सज्जा का मूलभूत तथा मुख्य सिद्धान्त है- 
(a) सुन्दरता
(b) स्वच्छता
(c) स्पष्टता
(d) सामान्यता

6. गृह-सज्जा को कहा जा सकता है-
(a) आन्तरिक सज्जा
(b) वाह्य सज्जा
(c) वातावरण की सज्जा.
(d) उपरोक्त कोई नहीं

7. गृह-सज्जा सम्मिश्रण है-
(a) गृह को सुन्दर, सुविधापूर्ण एवं आकर्षक बनाने वाली सभी कलाओं का
(b) वैज्ञानिक तथ्यों का
(c) सिद्धान्तों का
(d) उपरोक्त सभी का

8. गृह-सज्जा की कला हमें मिलती है-
(a) विरासत में
(b) आस-पास के वातावरण से
(c) सांस्कृतिक मूल्यों से
(d) पड़ोसियों से

9. 'साज-सज्जा' का पूर्ण अर्थ किससे लिया जाता है?
(a) घर को आवश्यक उपकरण युक्त करने से
(b) क्रियाशीलता बढ़ाने से
(c) सुविधापूर्ण बनाने से
(d) उपरोक्त सभी से

10. गृह सज्जा का स्वरूप व परिभाषा किसके अनुसार बदलता रहता है?
(a) व्यक्ति की सांस्कृतिक विरासत
(b) शैक्षिक स्थिति
(c) आर्थिक स्थिति
(d) उपरोक्त सभी

11. आन्तरिक सज्जा विशेष रूप से प्रभावित होती है-
(a) मकान की संरचना से
(b) मकान की अवस्थिति से
(c) आस-पास के वातावरण से
(d) उपरोक्त सभी से

12. आन्तरिक सज्जा को प्रभावित करने वाले तत्व
(a) संरचनात्मक तत्व
(b) वातावरण के तत्व
(c) फर्नीचर
(d) ये सभी.

13. आन्तरिक सज्जा को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाले तत्व हैं-
(a) मकान की संरचना
(b) उपलब्ध सुविधायें
(c) बाहर का वातावरण
(d) उपरोक्त सभी

14. खराब संरचना वाले मकान में कर पाना मुश्किल होता है- 
(a) बाह्य सज्जा
(b) अच्छी आन्तरिक सज्जा
(c) सामान्य वाह्य सज्जा
(d) सामान्य आन्तरिक सज्जा,

15. यदि कोई कमरा संकरा व लम्बा है तो क्या करके उसमें चौड़ाई का आभास उत्पन्न किया जा सकता है?
(a) संकरी दीवारों पर हल्का रंग करके
(b) दीवारों पर गाढ़ा रंग करके
(c) परर्दे बदल कर
(d) उपरोक्त कोई नहीं

16. आन्तरिक सज्जा करने में कठिनाई आयेगी यदि-
(a) कमरे की दीवारें चिकनी नहीं.
(b) फर्श असमतल है
(c) छत नीची है
(d) ये सभी

17. आन्तरिक सज्जा भली प्रकार से की जा सकती है यदि-
(a) वास्तुविज्ञ तथा सज्जाकार एक साथ मिलकर योजना बनाये
(b) दोनों एक-दूसरे के सहयोग से कार्य करें
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

18. आन्तरिक सज्जा को प्रभावित करने वाले वातावरण के मुख्य तत्व हैं-
(a) तापमान
(b) प्रकाश
(c) आर्दता एवं वायु की मात्रा
(d) ये सभी

19. किसके अनुरूप ही आन्तरिक सज्जा की जाती है?
(a) मकान के अन्दर के तापक्रम
(b) आस-पास के तापक्रम
(c) (a + b) दोनों
(d) कोई नहीं
 
20. मकान बनाते समय तापमान को ध्यान में रखकर ही मकान बनाया जाता है-
(a) खुला या बंद
(b) दरवाजों की संख्या
(c) खिड़कियों की संख्या
(d) उपरोक्त सभी

21. अति ठंडे स्थानों पर मकान की आन्तरिक सज्जा किस प्रकार से की जाती है?
(a) गर्मपन की अनुभूति हो
(b) ठंडपन की अनुभूति हो
(c) अत्यधिक गर्मपन की अनुभूति हो
(d) उपरोक्त सभी

22. आन्तरिक सज्जा को प्रभावित करता है-
(a) प्रकाश की कम मात्रा
(b) प्रकाश की अधिकता
(c) प्रकाश की कम या अधिक मात्रा
(d) कोई नहीं

23. अधिक प्रकाश वाले स्थानों में सज्जा के लिए प्रयोग किया जाता है-
(a) गहरे रंग का
(b) गहरी परिसज्जा
(c) (a + b) दोनों
(d) हल्का रंग

24 कम प्रकाश वाले स्थानों में सज्जा के लिए उपयोग किया जाता है-
(a) हल्के रंग का
(b) हल्की सज्जा
(c) (a + b) दोनों
(d) गहरे रंगों का

25. आन्तरिक सज्जाकार सज्जा करने से पूर्व उस स्थान के की मात्रा का परीक्षण करके ही आन्तरिक सज्जा करता है।
(a) वातावरण में आर्द्रता
(b) वायु की मात्रा
(c) वातावरण में आर्द्रता एवं वायु की मात्रा
(d) केवल आर्द्रता

26. किसी भी कमरे की आन्तरिक सज्जा का कितना भाग फर्नीचर द्वारा निर्धारित होता है?
(a) एक-चौथाई
(b) एक-तिहाई 
(c) तीन-चौथाई
(d) दो-तिहाई

27. मकान बनवाते समय किसके आकार एवं प्रकार के अनुसार ही मकान बनवाना चाहिए?
(a) फर्नीचर के
(b) अपनी सुविधानुसार
(c) भूखण्ड के अनुसार
(d) चाहे जैसे भी

28. किसका आपस में घनिष्ठ सम्बन्ध होता है?
(a) मकान एवं फर्नीचर का 
(b) कमरे एवं फर्नीचर का
(c) व्यक्ति एवं फर्नीचर का
(d) उपरोक्त सभी का

29. फर्नीचर का आकार, संख्या एवं डिजाइन निर्भर करती है?
(a) मकान के आकार पर
(b) मकान के वाह्य वातावरण पर
(c) कमरों के आकार पर
(d) उपरोक्त किसी पर नहीं

30. आन्तरिक सज्जा पर प्रभाव डालने वाले अन्य तत्वों में मुख्य हैं-
(a) भारतीय साधन
(b) पारिवारिक आवश्यकता एवं रहन-सहन
(c) उपलब्ध सजावट के साधन
(d) उपरोक्त सभी

31. आन्तरिक सज्जा करते समय हमें ध्यान में रखना चाहिए-
(a) भारतीय परिस्थितियों का
(b) भारतीय साधनों का भी
(c) (a + b) दोनों
(d) केवल विदेशी साधनों का

32. आन्तरिक सज्जा करते समय हमें निर्धारित कर लेना चाहिए-
(a) स्वयं की आवश्यकता का
(b) परिवार की आवश्यकताओं का
(c) बाहर के वातावरण का
(d) (a + b) दोनों

33. आन्तरिक सज्जा करते समय ध्यान रखना चाहिए-
(a) कमरे की संरचना का
(b) मकान की संरचना का
(c) सम्पूर्ण वातावरण का
(d) उपरोक्त सभी का

34. वर्तमान समय आन्तरिक सज्जाकार किसके समान महत्त्व रखता है?
(a) वास्तुकार
(b) कलाकार
(c) प्रापर्टी डीलर
(d) ये सभी

35. कोई घर किसके बिना पूर्ण नहीं माना जा सकता ?
(a) पेंटिंग्स
(b) कलाकृति
(c) गमल
(d) पर्दे

36. "पर्दे घर की अनिवार्यता भी हैं।” यह कथन है-
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) अस्पष्ट
(d) उपरोक्त कोई नहीं

37. पर्दे क्या कार्य करते हैं?
(a) खिड़कियों, दरवाजों को सुशोभित करते हैं 
(b) उनके गुण-दोष को छिपाते हैं
(c) उनका सौन्दर्य बर्द्धन करते हैं
(d) उपरोक्त सभी

38. पर्दे घरों के लिए क्या कार्य करते हैं?
(a) अवांछनीय प्राकृतिक तत्वों पर नियंत्रण
(b) एकान्तता प्रदान करना
(c) प्रदूषण नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी

39. घर या कमरों में लगे पर्दे का मुख्य कार्य है-
(a) सौन्दर्य वर्द्धन में
(b) प्रदूषण नियंत्रण में
(c) साज-सज्जा में परिवर्तन लाने में
(d) इन सभी में

40. पर्दे हमारी रक्षा करते हैं-
(a) अवांछनीय प्रकाश से
(b) अवांछनीय धूप एवं हवा से
(c) सर्दी, गर्मी से
(d) उपरोक्त सभी से

41. एक सादा घर पूर्ण लगने लगता है-
(a) केवल उचित फर्नीचर से
(b) उचित पर्दों से
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त किसी से नहीं

42. पर्दे घर तथा कक्षों को बचाते हैं-
(a) धूल, धुआँ आदि के प्रदूषण से
(b) मक्खी-मच्छर के प्रवेश से
(c) वाहनों तथा अन्य शोर से
(d) उपरोक्त सभी से

43. पर्दे खरीदते समय रंग व कपड़े के चुनाव से पहले क्या करना चाहिए?
(a) खिड़की की अच्छी तरह से नाप लेना चाहिए
(b) दरवाजे की अच्छी तरह से नाप लेना चाहिए
(c) (a + b) दोनों
(d) बाहर का वातावरण देख लेना चाहिए

44. घर की एकान्तता बनाये रखने में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं-
(a) पर्दे
(b) घर के लोग
(c) फर्नीचर
(d) मकान की बनावट

45. घर के किन कक्षों में एकान्तता आवश्यक होती है?
(a) शयन कक्ष
(b) बैठक कक्ष
(c) अतिथि कक्ष
(d) इन सभी में

46. “पर्दे लगाने के तरीके बदलकर भी परिवर्तन का भाव सज्जा में लाया जा सकता है।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अस्पष्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

47. पर्दो के साथ क्या बदलकर हर हफ्ते अथवा हर पक्ष में एक नई छवि कक्षों में उभारी जा सकती है-
(a) कुशन कवर बदलकर
(b) गद्दियों के कवर बदलकर
(c) (a + b) दोनों
(d) केवल पर्दे बदलकर

48. पर्दे कितने प्रकार के होते हैं?
(a) काँच के पर्दे
(b) बाँधने वाले पर्दे
(c) लपेटे जाने वाले पर्दे
(d) उपरोक्त सभी

49. बाँधने वाले पर्दे अधिकांशतः उपयोग में लाये जाते है-
(a) शयनकक्ष
(b) भोजन कक्ष
(c) रसोईघर
(d) इन सभी में

50. पर्दे के मुख्य प्रकारों में शामिल हैं-
(a) ड्रेपरी
(b) वेनेशन ब्लाइण्ड
(c) स्वेग
(d) ये सभी

51. लपेटे जाने वाले पर्दे हो सकते हैं-
(a) अस्तर वाले
(b) बिना अस्तर वाले
(c) पारदर्शी या अपारदर्शी
(d) उपरोक्त सभी

52. एकान्तता की दृष्टि से और चमक से बचाव हेतु खिड़कियों में कौन-से पर्दे लगाये जाते हैं?
(a) ड्रेपरी
(b) वेनेशन ब्लाइंड
(c) वेलेन्स
(d) स्वेग

53. आजकल प्रचलित कौन-सा पर्दा प्रकाश या वायुवीजन की दृष्टि से उपयुक्त होता है?
(a) वेनेशन ब्लाइण्ड
(b) स्वेग
(c) ड्रेपरी
(d) ये सभी

54. किस पर्दे को बहुत व्यावहारिक माना जाता है?
(a) वेनेशन ब्लाइण्ड
(b) ड्रेपरी
(c) लेपेटे जाने वाले पर्दे
(d) स्वेग

55. कौन-सा पर्दा पारदर्शी तथा अपारदर्शी, दोनों प्रकार का हो सकता है?
(a) लपेटे जाने वाला
(b) स्वेग
(c) वेनेशन ब्लाइंड
(d) सीसे का पर्दा

56. जब खिड़की के ऊपर का भाग देखने में आकर्षक नहीं होता तो उसे किस पर्दे से ढँका जाता है?
(a) वेनेशन ब्लाइंड
(b) वेलेन्स
(c) स्वेग
(d) ये सभी

57. कौन-सा पर्दा तन्तु का बना झालरदार या प्लेट द्वारा बना एक सुन्दर आकार का पर्दा होता है?
(a) वेलेन्स
(b) ड्रेपरी
(c) काँच का पर्दा
(d) स्वेग

58. किस पर्दे को बकरम द्वारा कड़ा किया जाता है?
(a) स्वेग
(b) ड्रेपरी
(c) वेलेन्स
(d) काँच का पर्दा

59. किस पर्दे को अकेले या कई बार ब्लाइण्ड शेड, सादे पर्दे या ड्रेपरी के साथ उपयोग किया जाता है?
(a) स्वेग
(b) वेलेन्स
(c) वेनेशन-ब्लाइण्ड
(d) काँच का पर्दा

60. किस मौसम में पर्दा या ड्रेपरी के स्थान पर रस्सी या तारों को प्रतिस्थापक के रूप में उपयोग में लाया जाता है?
(a) सर्दी
(b) बरसात
(c) गर्मी
(d) ये सभी

61. किस पर्दे को अकेले या कई बार ब्लाइण्ड शेड, सादें पर्दे या ड्रेपरी के साथ उपयोग में लाया जाता है ?
(a) काँच के पर्दे
(b) लपेटने वाले पर्दे
(c) स्वेग
(d) वेनेशन ब्लाइड

62. एक से अधिक खिड़की के ऊपर से गुजरने वाला पर्दा कहलाता है-
(a) स्वेग
(b) वेनेशन ब्लाइण्ड
(c) वेलेन्स 
(d) केसमेंट

63. कौन-सा पर्दा प्रकाश या वायुवीजन की दृष्टि से उपयुक्त होता है?
(a) स्वेग
(b) वेनेशन ब्लाइण्ड
(c) वेलेन्स
(d) ड्रेपरी

64. रात्रि का प्रभाव उत्पन्न करने के लिए किस पर्दे का उपयोग किया जाता है?
(a) वेलेन्स
(b) स्वेग
(c) ड्रेपरी
(d) काँच के पर्दे

65. ड्रेपरी पर्दे को मुख्यतया किस उद्देश्य से लगाया जाता है?-
(a) एकान्तता हेतु -
(b) प्रकाश को नियंत्रित करने हेतु
(c) (a + b) दोनों
(d) कमरे को प्रकाशमान करने हेतु

66. औपचारिक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए ड्रेपरी पर्दे को लगाया जाता है?
(a) तिरछा
(b) सीधा
(c) घुमावदार
(d) उपरोक्त कोई नहीं

67. अन्दर की ओर खुलने वाली खिड़कियों पर लगाया जाने वाला पर्दा है-
(a) केसमेण्ट
(b) स्वेग
(c) काँच का पर्दा
(d) वेनेशन ब्लाइण्ड

68. फ्रेंच खिड़कियों तथा दरवाजों पर लगाया जाने वाला पर्दा है-
(a) ड्रेपरी
(b) स्वेग
(c) काँच का पर्दा
(d) केसमेण्ट

69. अपारदर्शी पर्दे के रूप में उपयोग में लाया जाता है-
(a) स्वेग
(b) केसमेण्ट
(c) काँच का पर्दा
(d) वेलेन्स

70. केसमेण्ट पर्दे बने होते हैं-
(a) स्टैण्डर्ड केसमेण्ट कपड़े के
(b) साधारण कपड़े के
(c) पालीस्टर धागे के
(d) उपरोक्त किसी के नहीं

71. शेड या ब्लाइण्ड के स्थान पर एकान्तता हेतु उपयोग में लाया जाने वाला पर्दा है?
(a) केसमेण्ट
(b) स्वेग
(c) ड्रेपरी
(c) काँच का पर्दा

72. काँच का पर्दा खिड़की की चौड़ाई का कितने गुना होता है?
(a) तीन गुना
(b) दो गुना
(c) दो से तीन गुना
(d) चार गुना

73. कौन-सा पर्दा बहुत चौड़ी खिड़कियों पर अतिरिक्त पूर्णता प्रदान करने वाला होता हैं?
(a) केसमेण्ट
(b) ड्रेपरी
(c) काँच का पर्दा
(d) लपेटे जाने वाला पर्दा

74. कौन-सा पर्दा खिड़की की फ्रेम तथा शेड की कठोरता को सरल करता हैं?
(a) केसमेण्ट
(b) काँच का पर्दा
(c) वेलेन्स
(d) स्वेग

75. किस पर्दे के ऊपरी भाग में 'केसिंग व हेडिंग' होते हैं?
(a) काँच के पर्दे में
(b) ड्रेपरी में
(c) वेलेन्स
(d) केसमेण्ट

76. पर्दे का चुनाव किस आधार पर किया जाता है?
(a) फैशन
(b) व्यक्तित्व
(c) माप
(d) ये सभी

77 पर्दों का चुनाव करना चाहिए-
(a) घर में रहने वाले व्यक्ति के रुचि
(b) व्यक्तित्व
(c) आवश्यकता
(d) उपरोक्त सभी के अनुसार

78. पर्दों द्वारा किन भावों की अभिव्यक्ति होती है? 
(a) गंभीरता
(b) नाटकीयता
(c) अनौपचारिकता
(d) ये सभी

79, पर्दों की रेखा पर प्रभाव डालता है-
(a) कमरे का अनुपात
(b) घर का अनुपात
(c) आस-पास का वातावरण
(d) सूर्य का प्रकाश

80. देशीय कमरों के लिए कौन से पर्दे उपयुक्त होते हैं?
(a) बड़े
(b) छोटे
(c) बड़े तथा चौकोर
(d) बड़े और तिरछे

81. पर्दे के चुनाव को प्रभावित करती है-
(a) खिड़कियों की संख्या
(b) रेखा
(c) शैली
(d) उपरोक्त सभी

82. पर्दे के लिए कौन से कपड़े अधिक प्रचलित हैं?
(a) रेशमी
(b) मखमली
(c) सूती
(d) पोलिस्टर

83. फर्श की सजावट के लिए उपयोग किया जाता है-
(a) कारपेट
(b) दरी
(c) गलीचों
(d) ये सभी

84. सजावट की योजना में फर्श-बिछावन का महत्त्व है-
(a) ये कमरे की सजावट की पृष्ठभूमि बनाते हैं
(b) फर्श की कुरूपता को छिपाते हैं
(c) ठंड के दिनों में इनसे कमरे में उष्णता रहती है
(d) ये सभी

85. फर्श विछावन के प्रकार हैं-
(a) एस्फाल्ट
(b) लिनोलियम
(c) विनाइल शीट और टाइल
(d) ये सभी

86. किस पर चलने से स्थायी गड्ढे हो जाते हैं?
(a) एस्फाल्ट
(b) लिनोलियम
(c) कार्क
(d) रबर टाइल

87. कौन अन्य फर्श बिछावन की अपेक्षा सस्ता, कम लोचदार तथा हल्के किस्म का होता है?
(a) कार्क
(b) रबर टाइल
(c) एस्फाल्ट
(d) लिनोलियम

88. किस बिछावन का प्रयोग किसी भी कमरे के लिए स्वीकृत किया जा सकता है?
(a) कार्क
(b) लिनोलियम
(c) रबर टाइल
(d) विनाइल शीट

89. सबसे अच्छा फर्श बिछावन माना जाता हैं-
(a) विनाइल शीट और टाइल
(b) कार्क
(c) एस्फाल्ट
(d) लिनोलियम

90. कौन फर्श बिछावन चिकनाई और गड्ढा प्रतिरोधक तथा अच्छे किस्म का और कीमती होता है?
(a) लिनोलियम
(b) विनाइल शीट और टाइल
(c) कार्क
(d) उपरोक्त कोई नहीं

91. किस फर्श बिछावन में अधिक गंदगी तथा चिकनाई सोखने की क्षमता होती है?
(a) बिनाइल कार्क
(b) रबर टाइल
(c) एस्फाल्ट
(d) लिनोलियम

92. देखभाल में सदल व टिकाऊ होता हैं-
(a) विनाइनल एस्बस्टस
(b) लिनोलियम
(c) कार्क
(d) कोई नहीं

93. किस पर चलने से गड्ढे नहीं पड़ते?
(a) कार्क
(b) रबर टाइल
(c) एस्फाल्ट
(d) ये सभी

94. जहाँ कमरों में अधिक भीड़ भाड़ व आवागमन होता है, वहाँ उपयोग में लाया जाता है?
(a) एस्फाल्ट
(b) लिनोलियम
(c) कार्क
(d) विनाइलशीट

95. किसमें आवाज शोषित करने की क्षमता अधिक होती है ?
(a) कार्क
(b) विनाइल टाइल
(c) एस्फाल्ट.
(d) लिनोलियम

96. आकार के आधार पर फर्श बिछावन कितने प्राकर का होता है?
(a) कारपेट
(b) रग
(c) रनर
(d) ये सभी

97. दरी और कालीन कितने प्रकार के होते हैं?"
(a) दस
(b) आठ
(c) पाँच
(d) छः

98. निम्न में से कौन दरी और कालीन का प्रकार है?
(a) चपटी बुनाई वाली दरी कालीन
(b) बने हुए रोयेदार दरी व कालीन
(c) टफ्टेड दरी एवं कालीन
(d) उपरोक्त तीनों

99. बिना किसी सजावट के आकर्षक दिखायी देते हैं-
(a) चपटी बुनाई वाली दरी कालीन
(b) ओरियन्टल दरियाँ
(c) हाथ की बनी दरियाँ
(d) ये सभी

100. प्राचीन ओरियन्टल दरियाँ कितने वर्ष पुरानी होती है?
(a) 100
(b) 40
(c) 50
(d) 80
 
101. किन दरियों में परिवार या जनजातियों के इतिहास से सम्बन्धित प्रतीकात्मक डिजाइन होती थीं?
(a) हाथ की बनी दरियों में
(b) ओरियन्टल दरियों में
(c) कालीन में
(d) उपरोक्त किसी में नहीं

102. कौन-सी दरियाँ आजकल प्रचलन में नहीं हैं?
(a) हाथ की बनी
(b) टफ्टेड दरी
(c) ओरियन्टल
(d) ये सभी

103. तन्तु के आधार पर दरीव व गलीचों के प्रकार हैं-
(a) सूत तथा ऊन
(b) रेयान तथा नायलोन
(c) एसीटेड
(d) ये सभी

104. सूती दरियों के अवगुण हैं-
(a) जल्दी मैली हो जाती हैं
(b) सिलवटें जल्दी पड़ जाती हैं
(c) रंग पक्का नहीं होता
(d) ये सभी

105. किन रंगों के कालीन अधिक प्रचलित हैं?
(a) सादे रंगों के
(b) हरे रंगों के...
(c) (a + b) दोनों
(d) काले रंग के

106. छोटे बिछावन तथा पायदान बनाये जाते हैं-
(a) नारियल का रेशा
(b) ऊन
(c) कृतिम रेशा
(d) उपरोक्त कोई नहीं

107. आन्तरिक सज्जा के मुख्य उद्देश्य होते हैं-
(a) घर की सभी वस्तुओं को स्वच्छ व व्यवस्थित रूप देना
(b) परिवार की कलात्मक और सौन्दर्यात्मक अभिव्यक्ति को मूर्त रूप देना
(c) घर को आकर्षक बनाना
(d) ये सभी

108. किसमें रंगों के प्रति उत्तम सदाशयता होने के साथ-साथ यह नमी व कीट अवरोधक भी होता है?
(a) नायलॉन
(b) रेयान
(c) एसीटेड
(d) सूत

109. गृह सज्जा में पर्दों की क्या उपयोगिता हैं?
(a) कमरे की शोभा बढ़ाते हैं
(b) कमरे को एकान्त और शान्ति प्रिय बनाते हैं
(c) प्रदूषण के प्रभाव को कम करते हैं
(d) ये सभी

110. रेयान की दरी व कालीन कम लोकप्रिय है क्योंकि-
(a) अधिक चमकीले होते हैं
(b) वातावरण के प्रभाव से रंग हल्का पड़ने लगता
(c) जल्दी मुड़ जाते हैं
(d) ये सभी

111. किस पर्दे को आसानी से एकान्तता हेतु या प्रकाश हेतु समायोजित किया जा सकता है?
(a) ड्रेपर
(b) काँच के पर्दे
(c) लपेटे जाने वाले पर्दे
(d) बेलेन्स

112. पर्दों में फ्रिल लगाकर, उत्पन्न किया जाता है-
(a) अनुरूपता
(b) संतुलन
(c) दबाव
(d) अनुपात

113. घर के अंदरूनी हिस्सों में विस्तार निम्नलिखित में से किसके प्रयोग से प्राप्त किया जा सकता है?
(a) शांत रंगों का प्रयोग
(b) कम फर्नीचर का उपयोग करना
(c) दर्पण और कांच रखने से
(d) उपर्युक्त सभी

114. घर का कौन सा कमरा सबसे अधिक सज्जा करके आकर्षक बनाया जाता है?
(a) शयन कक्ष
(b) पढ़ाई का कक्ष
(c) बैठक
(d) भोजन कक्ष

115. गृह सज्जा में नवीनता लाई जाती है-
(a) पुनः व्यवस्था से
(b) वस्तु को हटाने से
(c) कमी को छिपाने से
(d) उपर्युक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book