लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2737
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. विश्व में किस देश की जनसंख्या का सर्वाधिक भाग कृषि कार्य में संलग्न है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) सूडान
(d) बांग्लादेश

2. विश्व में सर्वाधिक जन घनत्व किस कृषि प्रदेश में है?
(a) व्यापारिक खाद्यान्न कृषि
(b) भूमध्य सागरीय कृषि
(c) सघन चावल कृषि
(d) व्यापारिक कृषि

3. उज्बेकिस्तान में उपजाऊ फरगना की घाटी का निर्माण किस नदी ने किया है?
(a) आंमूर नदी
(b) सर दरिया
(c) तारीम नदी
(d) आमू दरिया

4. भारत में तराई मैदान की प्रमुख फसलें हैं?
(a) गन्ना व आलू
(b) गन्ना व चावल
(c) गेहूँ व कपास
(d) गेहूँ व आलू

5. विश्व में व्यापारिक खाद्यान्न कृषि की मुख्य फसल है?
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) मक्का
(d) मोटे अनाज

6. गेहूँ एक फसल है-
(a) उष्ण कटिबन्धीय
(b) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(c) समशीतोष्ण कटिबन्धीय
(d) ये सभी

7. चावल एक फसल है-
(a) उष्ण-आर्द्र कटिबन्धीय
(b) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(c) शीत कटिबन्धीय
(d) सम शीतोष्ण कटिबन्धीय

8. विश्व के गेहूँ उत्पादक क्षेत्रों में निम्न में से कौन-सामिल नहीं है?
(a) अमेरिकन का प्रेयरी
(b) यूरेशिया में स्टेप्स
(c) दक्षिणी अफ्रीका में पम्पास
(d) अफ्रीका में नील नदी घाटी

9. विश्व के चावल उत्पादक देशों का अवरोही क्रम है-
(a) चीन, भारत, जापान
(b) चीन, भारत, रूस
(c) भारत, चीन, थाइलैण्ड
(d) भारत, चीन, जापान

10. विश्व में 'चावल का कटोरा' किस देश को कहते हैं?
(a) फिलीपीन्स
(b) जापान
(c) थाईलैण्ड
(d) म्यांमार

11. निम्नांकित में से कौन-सा तापमान मक्का की खेती के लिए उपयुक्त है?
(a) 20 से 30°C
(b) 25 से 30°C
(c) 30 से 35°C 
(d) 40 से 45°C

12. निम्नांकित में गलत युग्म
(a) यू. एस. ए — मक्का की पेटी
(b) चीन - जेचवान व मध्यवर्ती मैदान
(c) ब्राजील--पम्पास
(d) कोई नहीं.

13. यू. एस. ए. में मक्का की खेती मुख्यतः होती है-
(a) ओहियो से मध्य नेब्रास्का तक
(b) इजिनायस में
(c) बिस्क्रोसिन में
(d) कोई नहीं

14. विश्व के कपास उत्पादक देशों का अवरोही क्रम है
(a) चीन, भारत, पाकिस्तान
(b) भारत, चीन, पाकिस्तान
(c) पाकिस्तान, चीन, भारत
(d) भारत, पाकिस्तान, चीन

15. सर्वाधिक उत्तम समझी जाने वाली सागर द्वीपीय कपास किस देश में पैदा होती है?
(a) यू. एस. ए.
(b) आस्ट्रेलिया
(c) मिश्र
(d) बारबादोस

16. यू. एस. ए. की कपास पेटी में निम्न में से कौन-सा राज्य शामिल नहीं है?
(a) अलबामा
(b) कैरोलीना
(c) टैक्सास
(d) कैलीफोर्निया

17. मिश्र में कपास उत्पादक कृषकों का स्थानीय नाम है-
(a) फैलामीन
(b) कुर्द
(c) फैलाहीन
(d) बोअर

18. निम्नांकित में से किसे विश्व के कपास क्षेत्रों में शामिल नहीं करेंगे?
(a) यू. एस. ए. का अलबामा टैक्सास क्षेत्र
(b) चीन में यांग टिसीक्यांग की घाटी
(c) नील नदी घाटी
(d) अमेजन नदी घाटी क्षेत्र

19. निम्नांकित में से कौन ब्राजील के कपास उत्पादक क्षेत्रों में शामिल नहीं है?
(a) पेरानाम्बुको
(b) साओपालो
(c) कीलोरीडी नदी डेल्टा
(d) मिनास गेरास

20. ब्राजील के सेल्बास प्रदेश की मुख्य फसल है-
(a) गन्ना
(b) गेहूँ
(c) तम्बाकू
(d) केला

21. निम्न युग्मों में कौन-सा चाय उत्पादक देशों का अवरोही क्रम है?
(a) भारत, चीन, श्रीलंका, कीनिया
(b) चीन, भारत, जापान, श्रीलंका
(c) भारत, जापान, चीन, कीनिया
(d) चीन, जापान, श्रीलंका, भारत

22. ब्राजील में कहवा के बागानों को किस नाम से पुकारते हैं?
(a) कहवा के बाग
(b) पैजेण्डा
(c) सेल्बाज
(d) पम्पास

23. विश्व में सर्वाधिक स्वादिष्ट कहवा कौन-सा माना जाता है?
(a) शेबेस्टा
(b) लाइबेरिका
(c) अरेबिका
(d) मोचा

24. निम्न में से किस उष्ण कटिबन्धीय वृक्ष से रस तैयार किया जाता है?
(a) तम्बाकू
(b) अफीम
(c) रबर
(d) गोंद

25. निम्न रबर की किस्मों में से कौन भारतीय रबर है?
(a) हैविया ब्रेसिलिन्सिस
(b) फिक्स इलैस्टिका
(c) कैस्टिलाओ-इलैस्टिका
(d) आइबेरिया

26. निम्नांकित में से कौन-सी किस्म रबर की नहीं है?
(a) हैविया-ब्रैसिलियेन्सिस
(b) कोस्टिलााओ-इलैस्टिका
(c) लैडोल्फिया
(d) आईबेरिया

27 रबर उत्पादन के क्षेत्र सामान्यतः पाये जाते हैं-
(a) भूमध्यसागरीय प्रदेश में
(b) भूमध्यरेखीय प्रदेश में
(c) मानसूनी प्रदेश में
(d) चीन तुल्य प्रदेश में

28. बसंतकालीन गेहूँ किस प्रदेश में पैदा होता है?
(a) पम्पास प्रदेश
(b) प्रेयरी प्रदेश
(c) भारत के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र
(d) आस्ट्रेलिया

29. विश्व में शाकाहारी सभ्यता किस प्रदेश का नाम है?
(a) द. पू. एशिया
(b) मानसून एशिया
(c) सुदूर-पूर्व एशिया
(d) निकट-पूर्व एशिया

30. निम्न क्षेत्रों में से किसमें द्वेक फार्मिंग होती है?
(a) न्यूयार्क पश्चिमी प्रदेश
(b) महान् झील प्रदेश (यू. एस. ए)
(c) पश्चिमी आस्ट्रेलिया तट
(d) पम्पास मैदान (अर्जेन्टीना)

31. विश्व के कृषि प्रदेश में मोटी छाल वाली वनस्पति उत्पन्न होती है?
(a) व्यापारिक डेरी फार्मिंग
(b) भूमध्यसागरीय कृषि प्रदेश
(c) व्यापारिक कृषि प्रदेश
(d) निर्वाहक कृषि प्रदेश

32. भारत के कौन-से भाग में स्थानान्तरित कृषि विधि अपनायी जाती हैं?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्वी
(c) उत्तर पर्वतीय भाग
(d) दक्षिण पठारी भाग

33. निम्नांकित में से किस देश में विशिष्ट बागानी कृषि की जाती है?
(a) यू. एस. ए.
(b) फ्लोरिडा
(c) मैक्सिको
(d) कोई नहीं

34. निम्न में से कहाँ पर पशु फार्मिंग पाया जाता है?
(a) कैलीफोर्निया
(b) मैक्सिको
(c) ब्राजील
(d) चीन

35. व्यापारिक खाद्यान्न कृषि का प्रकार पाया जाता है-
(a) अर्जेन्टीना
(b) फ्लोरिडा
(c) जापान
(d) चीन

36. भूमध्यसागरीय कृषि का प्रकार पाया जाता है-
(a) मध्य कैलीफोर्निया
(b) जापान
(c) चीन
(d) रूस

37. उत्तर अमेरिका के प्रेयरी मैदानों में कौन-सी कृषि की जाती है?
(a) डेयरी फार्मिंग
(b) बागानी खेती
(c) व्यापारिक खाद्यान्न कृषि
(d) विशिष्ट पशुपालन

38. निम्न में से कौन-सी विशेषता विस्तृत कृषि की है?
(a) इसमें मानव श्रम अधिक लगता है।
(b) इसमें प्रतिव्यक्ति उत्पादन अधिक होता है।
(c) खेती का आकार छोटा होता है।
(d) इसमें किसान खेत का मालिक नहीं होता है।

39. निम्न में से किस कृषि विधि में दुधारू पशुओं का पालन होता है?.
(a) मिश्रित कृषि
(b) डेरी फार्मिंग
(c) उद्यान कृषि
(d) व्यक्तिगत कृषि

40. निम्न में से किस देश में सहकारी कृषि अपनायी जाती है?.
(a) नीदरलैण्ड
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) भारत

41. निम्न में से किस प्रदेश में स्थानान्तरित कृषि नहीं होती है?
(a) द. पूर्वी एशिया
(b) द. प. एशिया
(c) पूर्वी अफ्रीका
(d) मध्य अफ्रीका

42. निम्न में से किस प्रदेश में प्रारंम्भिक स्थायी कृषि होती है?
(a) उष्ण कटिबन्धीय पहाड़ी भाग
(b) अर्द्ध उष्ण कटिबन्धीय मैदानी भाग
(c) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(d) टुण्ड्रा प्रदेश

43. चावल विहीन गहन निर्वाहन कृषि क्षेत्र को कहा जाता है-
(a) शुष्क खेत कृषि
(b) तर खेत कृषि
(c) पहाड़ी कृषि
(d) कोई नहीं।

44. निम्न में से किस क्षेत्र में व्यापारिक बागानी कृषि नहीं होती है?
(a) लैटिन अमेरिका
(b) अफ्रीका
(c) द० पू० एशिया
(d) द० प० एशिया

45. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र भूमध्यसागरीय कृषि प्रदेश में शामिल नहीं है?
(a) इटली
(b) कैलीफीर्निया
(c) हंगरी 
(d) फ्रांस

46. विश्व का अधिकांश कृषि उत्पादन कितने प्रतिशत भू-भाग से प्राप्त होता है?
(a) 16%
(b) 16.7%
(c) 17.5%
(d) 18%

47. सम्पूर्ण विश्व की कृषि भूमि का 75% क्षेत्र कितने देशों में पाया जाता है?
(a) 12
(b) 14
(c) 15
(d) 17

48. वर्तमान में विश्व जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग कृषि एवं पशुपालन पर निर्भर है?
(a) 40%
(b) 45%
(c) 50%
(d) 55%

49. विश्व में कृषि जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक किस देश में है?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) मालद्वीप (8200)
(d) गिनी

50. सबसे कम कृषि जनसंख्या घनत्व निम्न में से किसका है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) a तथा b दोनों
(d) कोई नहीं

51. विश्व में कृषि जोतों का औसत आकार सबसे बड़ा किस देश का है?
(a) न्यूजीलैण्ड
(b) रूस
(c) आस्ट्रेलिया
(d) चीन

52. कृषि के अन्तर्गत फसलों को बाँटा गया।
(a) खाद्यान्न फसलें.
(b) नकदी फसलें
(c) व्यावसायिक फसलें
(d) उपर्युक्त सभी

53. निम्नांकित में प्रमुख खाद्यात्र फसलें हैं-
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) दाल
(d) उपर्युक्त सभी

54. निम्नांकित में प्रमुख नकदी फसलें हैं-
(a) तिलहन
(b) गन्ना
(c) मसाले
(d) सभी)

55. निम्नांकित में प्रमुख बागानी फसलें हैं-
(a) काफी, कोको
(b) चाय, नारियल
(c) रबर
(d) सभी

56. निन्नलिखित में से कौन-सी रेशेदार फसलें हैं?
(a) कपास
(b) जूट
(c) सनई
(d) सभी

57. निम्नलिखित में से कौन-से जन्तु उत्पाद हैं?
(a) शिल्क
(b) ऊन एवं दूध
(c) मांस
(d) सभी

58. एशिया की सर्वप्रमुख धान्य फसल है-
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) दाल
(d) मक्का

59. प्रमुख चावल उत्पादक राष्ट्र है-
(a)भारत
(b) चीन
(c) यू. एस. ए.
(d) इण्डोनेशिया

60. अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान स्थित है-
(a) मनीला
(b) कटक
(c) ताइवान
(d) बीजिंग

61. भारत में राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान स्थित है-
(a) कटक
(b) भोपाल
(c) पुणे
(d) भुवनेश्वर  

62. विश्व का प्रमुख खाद्यान्न प्रति हेक्टेयर उत्पादक राष्ट्र है-
(a) बेल्जियम
(b) चीन
(c) मिस्र
(d) ब्रिटेन

63. निम्न में कहाँ व्यापारिक पशुपालन तथा मक्का उत्पादन भलीभाँति समायोजित है? 
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) ब्रिटेन

64. क्षेत्रफल एवं उत्पादन दोनों दृष्टि से विश्व की दूसरी खाद्यान्न फसल
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) मक्का
(d) दाल

65. विश्व में बागानी कृषि का सर्वाधिक विकास कहाँ हुआ है?
(a) पश्चिमी एशिया
(b) पूर्वी एशिया
(c) द. पूर्वी एशिया
(d) द. एशिया

66. आस्ट्रेलिया के किस प्रान्त में गेहूँ की खेती सर्वाधिक की जाती है?
(a) सिडनी
(b) न्यू साऊथवेल्स
(c) कैनबरा
(d) कोई नहीं

67. विश्व के चावल का सर्वाधिक निर्यातक देश कौन-सा है?
(a) कीनिया
(b) थाइलैण्ड
(c) चीन
(d) भारत

68. चाय का सर्वाधिक निर्यातक राष्ट्र है-
(a) थाइलैण्ड
(b) ब्राजील
(c) कीनिया
(d) चीन

69. चीन में गेहूँ उत्पादक प्रमुख क्षेत्र है-
(a) उत्तरी चीन का मैदान
(b) बीजिंग क्षेत्र
(c) ताइवान क्षेत्र
(d) सभी

70. विश्व की सर्वोत्तम चाय कौन-सी है?
(a) शिलांग
(b) ऊलौंग
(c) कीनोन
(d) कोई नहीं

71. निम्न में से कौन-सा देश मक्का की जन्मस्थली है?
(a) चीन
(b) यू. एस. ए.
(c) मैक्सिको
(d) ब्रिटेन

72. विश्व में प्रमुख तिलहन उत्पादक राष्ट्र है-
(a) चीन
(b) भारत
(c) ब्रिटेन
(d) मलेशिया

73. विश्व में सर्वप्रमुख मूँगफली उत्पादक राष्ट्र है—
(a) चीन
(b) भारत
(c) ब्रिटेन
(d) इण्डोनेशिया

74. विश्व में मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता तथा निर्यातक राष्ट्र है-
(a) भारत
(b) चीन
(c) मलेशिया
(d) पाकिस्तान

75. विश्व का प्रमुख जूट उत्पादक राष्ट्र
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) चीन

76. संसार का सबसे बड़ा पुष्प उत्पादक राष्ट्र कौन-सा है?
(a) नीदरलैण्ड
(b) चीन
(c) भारत
(d) मलेशिया

77. संसार का सबसे बड़ा सब्जी तथा फल उत्पादक राष्ट्र
(a) भारत
(b) चीन
(c) बंग्लादेश
(d) पाकिस्तान

78. संसार का सबसे बड़ा बाजरा उत्पादक राष्ट्र है-
(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस.
(d) यू. एस. ए.

79. विश्व में केले का सबसे बड़ा निर्यातक राष्ट्र है-
(a) चीन
(b) इक्वेडोर
(c) मलेशिया
(d) इण्डोनेशिया

80. विश्व का प्रमुख दलहन उत्पादक राष्ट्र है-
(a) भारत
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) पाकिस्तान

81. विश्व का सर्वाधिक नारियल उत्पादक राष्ट्र है-
(a) इण्डोनेशिया
(b) भारत
(c) ब्रिटेन
(d) बंग्लादेश

82. निम्नांकित में से कौन-सोयाबीन का उत्पत्ति स्थल है?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) ब्रिटेन

83. निम्न में से कौन देश आलू की जन्मस्थली है?
(a) मध्य अमेरिका
(b) भारत
(c) चीन
(d) पाकिस्तान

84. विश्व में कौन-सा देश चाय की जन्मस्थली है-
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) कीनिया
(d) चीन

85. संसार में सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादक राष्ट्र
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन

86. संसार का सूर्यमुखी उत्पादक देश है-
(a) चीन
(b) यू. एस. ए.
(c) ब्रिटेन
(d) बंग्लादेश

87. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की स्थानान्तरित कृषि पोडू है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) आन्ध्रप्रदेश
(d) हरियाणा

88. किस देश की स्थानान्तरित कृषि 'कैगिन' है?
(a) कीनिया
(b) फिलीपीन्स
(c) अफ्रीका
(d) चीन

89. 'चेन्ना' किस देश की स्थानान्तरित कृषि हैं?
(a) श्रीलंका
(b) कीनिया
(c) मिस्र
(d) फिलीपीन्स

90. 'रोका' किस देश की स्थानान्तरित कृषि है?
(a) चीन
(b) ब्राजील
(c) मिस्र
(d) घाना

91. 'झूम' कहाँ की स्थानान्तरित कृषि है?
(a) उत्तर-पूर्वी भारत
(b) चीन
(c) घाना
(d) द. एशिया

92. 'तमाराइ' कहाँ की स्थानान्तरित कृषि है?
(a) अफ्रीका
(b) थाइलैंड
(c) धाना
(d) चीन

93. 'हुमा' किस देश की स्थानान्तरित कृषि है?
(a) जावा
(b) इण्डोनिशिया
(c) चीन
(d) भारत

94. 'तुम्या' कहाँ की स्थानान्तरित कृषि है?उ
(a) जावा
(b) म्यांमार
(c) ब्रिटेन
(d) भारत

95. 'टावी' कहाँ की स्थानान्तरित कृषि का नाम है?
(a) भारत
(b) मेडागास्कर
(c) ब्राजील
(d) चीन

96. निम्नांकित में से किन देशों में तर कृषि की जाती है?
(a) भारत
(b) फ्रांस
(c) नीदरलैण्ड
(d) उपर्युक्त सभी

97. ग्लैक्सो दूध पाउडर किस देश का दुग्ध उत्पाद है?
(a) थाइलैण्ड
(b) चीन
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) कीनिया

98. संसार में श्रेष्ठ मक्खन का सर्वाधिक प्रसिद्ध राष्ट्र कौन-सा है?
(a) नीदरलैण्ड
(b) डेनमार्क
(c) लीबिया
(d) न्यूजीलैण्ड

99. अंगोरा नामक ऊन किससे प्राप्त होता है? 
(a) भेड़
(b) खरगोश
(c) हिरन
(d) किसी से नहीं

100. संसार का सर्वाधिक मछली उत्पादक राष्ट्र कौन-सा है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका

101. कृषि किस प्रकार की मानवीय आर्थिक क्रिया है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक

102. निम्नलिखित में से किस देश में गन्ने की प्रति हेक्टेयर उपज विश्व में सर्वाधिक है?
(a) भारत
(b) ब्राजील
(c) क्यूबा
(d) हवाई द्वीप

103. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नकदी फसल है?
(a) गेहूँ
(b) बाजरा
(c) धान
(d) रबड़

104. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है?
(a) चावल
(b) मक्का
(c) कपास
(d) इनमें से सभी

105. निम्नलिखित में से किसकी गणना नकदी फसल के रूप में होती है?
(a) कपास
(b) जूट
(c) चाय
(d) इनमें से सभी

106. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है?
(a) धान
(b) मक्का
(c) ज्वार
(d) चना

107. निम्नलिखित में से कौन मुद्रादायिनी फसलों का समूह है?
(a) कपास, चाय, आलू एवं जूट
(b) चावल, मक्का, एवं चूना
(c) कपास, गेहूँ एवं मक्का
(d) चावल, मक्का एवं चना

108. चाय की खेती के लिए सबसे उपयुक्त जलवायु कौन सी है?
(a) विषुवतीय
(b) समशीतोष्ण
(c) मानसूनी
(d) भूमध्यसागरीय

109. सर्वप्रथम कृषि प्रदेशों का विश्व वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया था?
(a) डडले स्टाम्प
(b) कुमारी सैम्पुल
(c) डी० ह्विटल्सी
(d) वॉन थ्यनेन

(110. विश्व की कृषि प्रदेशों का सर्वाधिक मान्य सीमांकन है-
(a) डी० ह्विटलसी
(b) एल० डी० स्टाम्प
(c) आई खोखर
(d) ओ० जानसन

111. विश्व के सम्पूर्ण धरातलीय क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग कृषि योग्य है?
(a) 1%
(c) 11%
(b) 5%
(d) 51%

112. वॉन थ्यूनेन ने अपना कृषि अवस्थिति सिद्धान्त किस वर्ष दिया?
(a) 1706 ई०
(b) 1726 ई0
(c) 1826 ई०
(d) 1926 ई0

113. वान थ्यूनेन ने अपनी कृषि अवस्थिति सिद्धान्त में केन्द्र के चारों ओर कितनी पेटियों की संख्या बतायी है?
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) 10

114. निम्न में से कौनसी भौगोलिक दशा चाय उत्पादन के लिए उपर्युक्त नहीं है?
(a) उष्ण आर्द जलवायु
(b) 24°c से 30°c तापमान
(c) समतल मैदान 
(d) 125-250 cm वर्षा

115. वान थ्यनेन का कृषि अवस्थिति सिद्धान्त किस पर आधारित है?
(a) फसल सघनता पर
(b) फसल प्रतिस्थापन पर
(d) तुलनात्मक लाभ पर
(c) परिवहन लागत पर

116. विश्व का सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश है-
(a) चीन
(b) भारत
(c) सं०रा०अ०
(d) फ्रांस

117. एशमाउनी निम्न में से किसकी प्रजाति है?
(a) भेड़
(b) तम्बाकू
(c) भैंस 
(d) कपास

118. निम्नलिखित में से किस देश में गेहूं की प्रति हेक्टेयर उपज सबसे अधिक है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) जर्मनी
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) फ्रांस

119. यूक्रेन का मुख्य कृषि उत्पाद है-
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) मक्का
(d) कपास

120. आस्ट्रेलिया में गेहूँ के फार्म संकेन्द्रित हैं-
(a) क्वीन्सलैण्ड में
(b) नॉदर्न टेरीटरीज में
(c) पश्चिमी आस्ट्रेलिया में
(d) न्यूसाउथवेल्स में

121. विश्व में गेहूँ का सबसे बड़ा निर्यातक देश है-
(a) यूक्रेन
(c) भारत
(b) चीन
(d) अर्जेण्टीना

122. संयुक्त राज्य अमेरिका की गेहूँ पेटी (Wheat belt) पायी जाती है-
(a) बड़े मैदान में
(b) इम्पीरियल घाटी में
(c) अटलांटिक तटीय क्षेत्र में
(d) टेनीसी घाटी में

123. विश्व में चावल के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में हैं?
(a) चीन
(b) भारत
(c) इण्डोनेशिया
(d) थाईलैंड

124. विश्व में लावा निर्मित मैदानों में निम्न में से किस फसल की सर्वाधिक कृषि की जाती है?
(a) जूट
(b) चावल
(c) कपास
(d) चाय

125. गेहूँ की कृषि का आदर्श तापमान है-
(a) 10°-15°C
(b) 15°–20°C
(c) 20°-25°C
(d) 25°-30°C

126. नील नदी के डेल्टा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फसल उगायी जाती है?
(a) चावल
(b) तम्बाकू
(c) कपास
(d) गेहूँ

127. गेहूँ की कृषि निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(a) सेल्वास
(b) लानोज
(c) केम्पास
(d) स्टेपी

128. गेहूँ की खेती निम्न में से किस मृदा से सम्बन्धित है?
(a) चेरनोजम
(b) पॉडजोल
(c) लाल
(d) जलोढ़ 

129. विश्व में चावल उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है-
(a) भारत, चीन, थाईलैंड, इण्डोनेशिया
(b) चीन, भारत, थाईलैंड, इण्डोनेशिया
(c) भारत, चीन, इण्डोनेशिया, थाईलैंड
(d) चीन, भारत, इण्डोनेशिया, थाईलैंड

130. निम्नलिखित में कौन-सा देश विश्व में चावल का सबसे अधिक उत्पादन करता है?
(a) इण्डोनेशिया
(b) चीन
(c) भारत
(d) थाईलैण्ड

131. रेशम के उत्पादन हेतु व्यापारिक स्तर पर रेशम के कीड़ों का पाला जाना कहलाता है-
(a) सिल्वीकल्चर
(b) विटीकल्चर
(c) एपीकल्चर
(d) सेरीकल्चर

132. विश्व में गेहूँ के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) यू०एस०ए०
(d) आस्ट्रेलिया

133. बसन्तकालीन गेहूँ की खेती कहाँ की जाती है?
(a) रूस और कनाडा में
(b) भारत और पाकिस्तान में
(c) आस्ट्रेलिया और अर्जेण्टीना में
(d) इण्डोनेशिया और मलेशिया में

134. यूक्रेन और रूस की किस मिट्टी में सबसे अधिक गेहूँ उपजता है?
(a) पहाड़ी मिट्टी में
(b) चेरनोजम मिट्टी में
(c) पॉडजोल मिट्टी में
(d) इनमें किसी में नहीं

135. उत्तरी गोलार्द्ध संसार का कितना प्रतिशत गेहूँ उपजाता है?
(a) 50%
(b) 70%
(c) 90%
(d) 25%

136. गेहूँ का निर्यातक देश नहीं है-
(a) ब्रिटेन
(b) अर्जेण्टीना
(c) कनाडा
(d) आस्ट्रेलिया

137. संसार में सिंचाई का सर्वाधिक उपयोग किस फसल की कृषि में होता है?
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) कपास
(d) जूट

138. गेहूँ की खेती के लिए कौन-सी जलवायु सबसे उपयुक्त है?
(a) विषुवतीय
(b) उष्ण कटिबंधीय
(c) समशीतोष्ण
(d) टुण्ड्रा

139. भारतीय कपास किस किस्म की होती है?
(a) लम्बे रेशे की
(b) मध्यम रेशे की
(c) छोटे रेशे की
(d) सभी किस्म की

140. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) विश्व का 90% से भी अधिक चावल मानसूनी जलवायु वाले क्षेत्रों से प्राप्त होता है।
(b) इण्डोनेशिया के जावा द्वीप में सालोंभर चावल की खेती की जाती है।
(c) चीन चावल का एक प्रमुख निर्यातक देश है।
(d) यूरोप में इटली चावल का प्रमुख उत्पादक है।

141. इटली में चावल की कृषि के लिए कौन-सी नदी घाटी प्रसिद्ध है?
(a) एल्ब नदी घाटी
(b) पो नदी घाटी
(c) रोन नदी घाटी
(d) एब्रो नदी घाटी

142. निम्नलिखित में से किस फसल को जल भराव की आवश्यकता होती है?
(a) चाय
(b) कॉफी
(c) चावल
(d) गन्ना

143. चावल की कृषि की जाती है-
(a) प्रेयरी घासभूमियों में
(b) सवाना जलवायु प्रदेश में
(c) लैटराइट मृदा प्रदेश में
(d) जलपूरित निम्नवर्ती भागों में

144. संयुक्त राज्य अमेरिका में कपास की उत्तरी सीमा निर्धारित होती है-
(a) 200 पालारहित दिनों से
(b) 30°c ग्रीष्म तापमान से
(c) 50 cm वर्षा रेखा से
(d) पॉडजालिक मृदा की दक्षिणी सीमा से

145. धान की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी सबसे अधिक उपयुक्त है?
(a) उपजाऊ दोमट मिट्टी
(b) उपजाऊ चिकनी मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टी
(d) काली मिट्टी

146. इनमें से कौन चावल का निर्यातक देश नहीं है?
(a) म्यांमार
(b) थाईलैंड
(c) कम्बोडिया
(d) श्रीलंका

147. बागानी कृषि के अन्तर्गत नहीं आता है-
(a) नारियल
(b) चावल
(c) कहवा
(d) रबड़

148. खाद्यान्न कृषि के अन्तर्गत नहीं आता है-
(a) चावल की कृषि
(b) गेहूँ की कृषि
(c) गन्ना की कृषि
(d) मक्का की कृषि

149. मक्का उत्पादक देशों का अवरोही क्रम है-
(a) यू० एस० ए०, चीन, ब्राजील, मैक्सिको
(b) चीन, यू० एस० ए०, ब्राजील, फ्रांस
(c) यू० एस० ए०, अर्जेण्टीना, चीन, रोमानिया
(d) चीन, ब्राजील, यू0 एस० ए०, अर्जेण्टीना

150. विश्व में अंगूर का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश है?
(a) इटली
(c) टर्की
(b) फ्रांस
(d) स्पेन

151. व्यापारिक पशुपालन एवं मक्का उत्पादन भली भाँति समायोजित है-
(a) आस्ट्रेलिया
(b) पोलैण्ड
(c) चीन
(d) यू०एस०ए०

152. यू0 एस0 ए0 की 'मक्का पेटी' में किसानों को अधिकांश आमदनी प्राप्त होती है-
(a) मक्का से
(b) गेहूँ एवं मक्का से
(c) गोमांस हेतु पशुपालन से
(d) ताजे फल व सब्जियों से

153. यू० एस० ए० की मक्का पेटी की पश्चिमी सीमा निर्धारित होती है-
(a) 21°C समताप रेखा से
(b) पीडमाण्ड प्रदेश से
(c) ओजार्क मैसिफ तथा आन्तरिक निम्न पठार से
(d) 50 सेमी0 की औसत वार्षिक वर्षा रेखा अथवा गर्मी के 3 महीनों में 20 सेमी0 की वर्षा रेखा

154. निम्न में से किस फसल की कृषि विश्व के विस्तृत फार्मों पर ऊर्वर मिट्टी में की जाती है जो जानवरों को खिलाने के काम में आती है?
(a) जौ
(b) जई
(c) राई
(d) मक्का

155. निम्न में से किसे मक्का का जन्म स्थान माना जाता है?
(a) ब्राजील
(b) यूक्रेन
(c) मध्य अमेरिका
(d) भारत

156. अमेरिकी कृषि का हृदय तथा विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कृषि प्रदेश है-
(a) मक्के की पेटी
(b) कपास की पेटी
(c) डेयरी मेखला
(d) शाक कृषि मेखला

157. विश्व में मक्का की पेटी (Com belt) किस देश में पायी जाती है? 
(a) भारत
(b) चीन
(c) यू०एस०ए०
(d) कनाडा

158. न्यूजीलैण्ड की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था निर्भर है-
(a) निर्यातोन्मुख कृषि पर
(b) भारी उद्योगों पर
(c) पर्यटन पर
(d) इलेक्ट्रानिक उद्योगों पर

159. चाय की खेती के लिए सबसे उपयुक्त जलवायु कौन-सी है?
(a) विषुवतीय
(b) समशीतोष्ण
(c) मानसूनी
(d) भूमध्यसागरीय

160. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक चाय की खेती के लिए आवश्यक है?
(a) पर्वतीय ढाल
(b) जलोढ़ मैदान
(c) 50 सेमी0 वर्षा
(d) सिंचाई की सुविधा

161. विश्व की कहवा मण्डी के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
(a) रियो डि जेनेरो
(b) मनाओस
(c) साओपालो
(d) सेण्टोस

162. फेजेण्डा का सम्बन्ध है-
(a) पशुचारण से
(b) दुग्ध उत्पादन से
(c) कहवा के बागान से
(d) व्यापारिक अन्न उत्पादन से

163. पेट्रोन - कोलोन प्रथा जिसमें कहवा के पुराने बगानों को काटकर नये बागान लगाने में खर्च कम पड़ता है, निम्न में से किस देश में प्रचलित है?
(a) कोलम्बिया
(b) ब्राजील
(c) इण्डोनेशिया
(d) भारत

164. ब्राजील में कहवा का अधिक उत्पादन होने का प्रमुख कारण क्या है?
(a) भूमध्यरेखीय स्थिति
(b) असमान धरातल
(c) तकनीकी उन्नति
(d) टेरारोसा मृदा

165. अफ्रीका महाद्वीप में कहवा का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a ) घाना
(b) आइवरी कोस्ट
(c) कांगो
(d) इथोपिया

166. फजेण्डा है-
(a) मलेशिया में रबड़ के बागान
(b) ग्वाटेमाला में केले के बागान
(c) ब्राजील में कहवा के बागान
(d) श्रीलंका में चाय के बागान

167. कहवे के कुल उत्पादन का 60 प्रतिशत से भी अधिक भाग प्राप्त होता है-
(a) लैटिन अमेरिका से
(b) अफ्रीका से
(c) एशिया से
(d) उत्तरी अमेरिका से.

168. पश्चिमी एशिया का कौन-सा देश उच्च कोटि के 'मोचा कहवा' के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) ओमान
(b) यमन
(c) जॉर्डन
(d) संयुक्त अरब अमीरात

169. ब्राजील किसका प्रमुख उत्पादक है?
(a) कोको का
(b) कपास का
(c) कॉफी का
(d) तम्बाकू का

170. विश्व में कपास का उत्पादन करने वाले प्रमुख देशों का उत्पादन के आधार पर सही अवरोही क्रम है-
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका, सी० आई०एस०, चीन एवं भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, सी० आई० एस० एवं भारत
(c) चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, सी० आई० एस० एवं भारत
(d) चीन, सी० आई० एस० संयुक्त राज्य अमेरिका एवं भारत

171. विश्व में कपास की कृषि के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में पा जाता है?
(a) सी०आई०एस०
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) भारत

172. विश्व में लम्बी रेशे की कपास के प्रमुख उत्पादक देश हैं-
(a) भारत एवं ब्राजील
(b) पेरू एवं मैक्सिको
(c) चीन एवं पाकिस्तान
(d) यू० एस० ए० एवं मिस्र

173. विश्व में कपास का वृहत्तम उत्पादक है-
(a) यू०एस०ए०
(b) चीन
(c) मिस्र
(d) भारत

174. विश्व में लम्बे रेशे के कपास का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है-
(a) मिस्र
(b) भारत
(c) चीन
(d) सं०रा०अ०

175. विश्व में कपास का सबसे बड़ा निर्यातक देश निम्न में से कौन है?
(a) चीन
(b) मिस्र
(c) सं०रा०अ०
(d) भारत

176. निम्नलिखित देशों में से किसमें एक सुस्पष्ट कपास मेखला द्रष्टव्य है?
(a) मिस्र
(b) मैक्सिको
(c) सूडान
(d) स०रा०अ०

177. रबड़ की कृषि के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में है?
(a) थाईलैंड
(b) मलेशिया
(c) इण्डोनेशिया
(d) भारत

178. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) रबड़ उष्ण एवं आर्द्र कटिबंध का पौधा है।
(b) इण्डोनेशिया का अधिकांश रबड़ सुमात्रा से प्राप्त होता है।
(c) रबड़ श्रीलंका की दूसरी महत्वपूर्ण व्यापारिक फसल है।
(d) इनमें से कोई नहीं।

179. प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन करने वाले देशों का सही अवरोही क्रम है-
(a) थाईलैंड, मलेशिया, इण्डोनेशिया एवं भारत
(b) थाईलैंड, इण्डोनेशिया, मलेशिया एवं भारत
(c) मलेशिया, थाईलैंड, इण्डोनेशिया एवं भारत
(d) मलेशिया, थाईलैंड, भारत एवं इण्डोनेशिया

180. विश्व में प्राकृतिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) थाईलैंड
(b) इण्डोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) भारत

181. विश्व में संश्लेषित या सिन्थेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) थाईलैंड
(b) मलेशिया
(c) इण्डोनेशिया
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

182. विश्व के कुल रबड़ उत्पादन का लगभग 80 प्रतिशत उत्पादित करता है-
(a) जापान व इण्डोनेशिया
(b) चीन व ब्राजील
(c) मलेशिया व इण्डोनेशिया
(d) थाईलैंड व मलेशिया

183. विश्व में अफीम का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) भारत

184. इजमिर की घाटी जो अफीम की कृषि के लिए प्रसिद्ध है, किस देश में स्थित है?
(a) अफगानिस्तान
(b) ईरान
(c) इराक
(d) टर्की

185. विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) भारत
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) सी० आई० एस०

186. विश्व में तम्बाकू का उत्पादन करने वाले प्रमुख देशों का उत्पादन के आधार पर सही अवरोही क्रम है-
(a) यू० एस० ए०, चीन, ब्राजील एवं भारत
(b) यू० एस० ए०, चीन, भारत एवं ब्राजील
(c) चीन, यू० एस० ए०, ब्राजील एवं भारत
(d) चीन, यू० एस० ए०, भारत एवं ब्राजील

187. उच्च कोटि की मादकता वाली सुगन्ध से परिपूर्ण ओरिएण्टल किस्म की तम्बाकू का विश्व में सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) तुर्की

188.विश्व में इलायची का सबसे प्रमुख उत्पादक देश कौन है?
(a) भारत
(b) ग्वाटेमाला
(c) मैक्सिको
(d) मालागासी

189.स्थानान्तरणशील कृषि की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ से हुई?
(a) इण्डोनेशिया से
(b) थाईलैंड से
(c) कांगो बेसिन से
(d) अमेजन बेसिन से

190. कौन-सी एक विशेषता स्थानांतरित कृषि से सम्बन्धित नहीं है?
(a) मानवीय श्रम की प्रधानता रहती है।
(b) प्रति हेक्टेयर उत्पादन कम होता है।
(c) रसदार फलों की खेती होती है।
(d) उर्वरकों का प्रयोग नहीं होता है।

191. लदांग सम्बन्धित है-
(a) बागानी कृषि से
(b) पशुचारण से
(c) स्थानान्तरणशील कृषि से
(d) दुग्ध पशुपालन से

192. लदांग चलवासी कृषि किस देश से सम्बन्धित है?
(a) इण्डानेशिया
(b) ब्राजील
(c) मलेशिया
(d) श्रीलंका

193. सामान्य जीवन निर्वहन कृषि श्रीलंका में निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(a) कोनूको
(b) हुमा
(c) मिल्पा
(d) चेन्ना

194. थाईलैंड में की जाने वाली स्थानान्तरित कृषि को किस नाम से जाना जाता है?
(a) तुंग्या
(b) तमराई
(c) टावी
(d) हुमा

195. वियतनाम एवं लाओस में की जाने वाली स्थानान्तरित कृषि को क्या कहा जाता है?
(a) रे
(b) टावी
(c) तमराई
(d) तुंग्या

196. म्यांमार में की जाने वाली स्थानान्तरणशील कृषि किस नाम से जानी जाती है?
(a) तमराई
(b) तुंग्या
(c) कैंगिन
(d) रे

198. महानगरों के बाहरी भाग में की जाने वाली फलों, सब्जियों एवं फूलों की गहन कृषि को कहा जाता है-
(a) उद्यान कृषि
(b) बाजार कृषि
(c) ट्रक फार्मिंग
(d) इनमें से सभी

199. डेयरी फार्मिंग के लिए आवश्यकता होती है-
(a) अधिक पूँजी, कम श्रम
(b) कम पूँजी, अधिक श्रम
(c) अधिक पूँजी, अधिक श्रम
(d) कम पूँजी, कम श्रम

200. मिश्रित कृषि सम्बन्धित है-
(a) एक ही फार्म पर दो या उससे अधिक फसलों की कृषि से
(b) आधुनिक विधियों द्वारा खेती करने से
(c) एक ही फार्म पर फसल उत्पादन एवं पशुपालन से
(d) एक ही फार्म पर फसल उत्पादन एवं बागवानी से

201. बागानी कृषि की प्रमुख विशेषता है-
(a) एक फसली उत्पादन
(b) विभिन्न समूहों में विविध फसलों का उत्पादन
(c) बड़े फार्मों पर पशुपालन एवं फसल उत्पादन
(d) फलदार वृक्षों की कृषि

202.जमीन पर फैलने वाली सब्जियों की व्यापारिक कृषि कहलाती है-
(a) वेजीकल्चर
(b) ओलेरीकल्चर
(c) आरबोरीकल्चर
(d) एपीकल्चर

203. सेरीकल्चर का सम्बन्ध है-
(a) लाख से
(b) रेशम कीट से
(c) मधुमक्खी से
(d) मछली से

204. मेरीकल्चर में किसका उत्पादन किया जाता है?
(a) वृक्षों तथा झाड़ियों का
(b) फूलों का
(c) समुद्री जीवों का
(d) मधुमक्खियों का

205. सघन खेती के लिए खेतिहर क्षेत्र होना चाहिए-
(a) अधिक वर्षा वाला
(b) कम वर्षा वाला
(c) सिंचित
(d) असिंचित

206. बिना सिंचाई की सहायता से की जाने वाली तर खेती के लिए वार्षिक वर्षा की कितनी मात्रा आवश्यक होती है?
(a) 50 सेमी0 से कम
(b) 50 से 100 सेमी०
(c) 100 से 200 सेमी०
(d) 200 सेमी0 से अधिक

207. सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है-
(a) चीन में
(b) भारत में
(c) इण्डोनेशिया में
(d) जापान में

208. रबड़ की कृषि के लिए कितनी वर्षा होना आवश्यक है?
भूगोल / 33
(a) 100 - 200 सेमी०
(b) 200-250 सेमीo
(c) 250-300 सेमी०
(d) 300-350 सेमी०

209. रबड़ के बागान मुख्यतः पाये जाते हैं—
(a) शीतोष्ण वनीय क्षेत्र में
(b) स्टेपी वनीय क्षेत्र में
(c) पम्पास वनीय क्षेत्र में
(d) भूमध्यरेखीय वनीय क्षेत्र में
210. रबड़ किस जलवायु का पौधा है?
(a) भूमध्यरेखीय
(b) मानसूनी
(c) भूमध्यसागरीय
(d) पo यूरोपीय तुल्य

211. दक्षिण-पूर्व एशिया में रबड़ किस स्थान से लाया गया?
(a) अमेजन बेसिन से
(b) कांगो बेसिन से
(c) नील नदी डेल्टा क्षेत्र से
(d) गंगा नदी डेल्टा क्षेत्र से

212. प्राकृतिक रबड़ किस क्षेत्र की मुख्य उपज है?
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) दक्षिणी-पूर्वी एशिया
(c) मध्य अफ्रीका
(d) भूमध्यसागरीय क्षेत्र

213. तम्बाकू की कृषि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी भौगोलिक परिस्थिति आवश्यक नहीं है?
(a ) 18 – 27°C तापमान
(b) 100 – 150 सेमी० वर्षा
(c) खनि एवं जीवांश युक्त दोमट मिट्टी
(d) सस्ते श्रमिक

214. निम्न में से कौन मानव निर्मित धान्य है?
(a) बौना गेहूँ
(b) संकर मक्का
(c) ट्रिटीकेल
(d) सोयाबीन

215. निम्न में से किसको कृषि क्षेत्र में 'हरित क्रान्ति' का जन्मदाता कहा जाता है?
(a) नॉर्मन ई० बोरलॉग
(b) एम० एस० स्वामीनाथन
(C) TO P
(d) एस0 एन0 विनोग्रेडस्कोई

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book