बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल बीए सेमेस्टर-4 भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. देशों के सम्मेलन और तीव्र एकीकरण को किस रूप में पहचाना जाता है?
(a) वैश्वीकरण
(b) उदारीकरण
(c) समाजीकरण
(d) निजीकरण
2. वैश्वीकरण ने निम्नलिखित में से किसकी जीवन संरचना में सुधार किया है?
(a) सभी लोग
(b) विकासशील देशों में रहने वाले लोग
(c) विकसित देशों में रहने वाले लोग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. वैश्वीकरण के कौन-से भारतीय उद्योग प्रभावित हुए?
(a) सीमेंट
(b) जूट
(c) खिलौना बनाना
(d) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)
4. इनमें से कौन-सा संगठन विदेशी निवेश और विदेशी व्यापार के उदारीकरण पर जोर देता है?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
5. आयात पर कर का उदाहरण माना जाता है-
(a) संपाशर्विक
(b) व्यापार बाधाएं
(c) विदेशी व्यापार
(d) व्यापार की शर्तें
6. बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के निवेश के पीछे निम्नलिखित में से कौन-सा मुख्य कारण है?
(a) विदेशों को लाभ पहुँचाने के लिए
(b) देश की सरकार को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए
(c) वंचित लोगों के कल्याण के लिए
(d) संपत्ति बढ़ाने और मुनाफा कमाने के लिए
7. इनमें से कौन-सा संस्थान भारत में निवेश और विदेशी व्यापार का समर्थन करता है?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)
(b) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ)
(c) विश्व बैंक
(d) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ)
8. सरकार ने भारत में निवेश की बाधाओं को कब दूर किया?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
9. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन वैश्वीकरण प्रक्रिया को नहीं संभालता है?
(a) विश्व बैंक
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) एशियाई बैंक
10. वैश्वीकरण का कारण बना-
(a) माल, पूंजी और सेवाओं की आसान आवाजाही
(b) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि करना
(c) विभिन्न देशों में कम्पनियां आसानी से काम कर रही हैं
(d) ऊपर के सभी
11. इनमें से किसे निवेश माना जा सकता है?
(a) विभिन्न संपत्तियों पर पैसा खर्च करना, उदाहरण के लिए, जमीन
(b) स्वास्थ्य पर पैसा खर्च करना
(c) घरेलू सामानों पर धन खर्च होगा
(d) किसी सामाजिक कर्मकांड या रीति-रिवाज पर धन खर्च करना
12. एसईजेड का पूर्ण रूप क्या है?
(a) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(b) विशेष शिक्षा क्षेत्र
(c) सामाजिक आर्थिक क्षेत्र
(d) विशेष प्रभावी क्षेत्र
13. अर्थव्यवस्था को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ खोलना और सुधार करना कहलाता है-
(a) निजीकरण
(b) उदारीकरण
(c) भूमंडलीकरण
(d) इनमें से कोई भी नहीं
14. सरकार ने विदेशी निवेश और व्यापार प्रतिबंधों को माफ करने का निर्णय कब लिया?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1993
(d) 1992
15. वैश्वीकरण के प्रभाव के कारण किस क्षेत्र में सबसे कम लाभ हुआ?
(a) औद्योगिक क्षेत्र
(b) सेवा क्षेत्र
(c) कृषि क्षेत्र
(d) माध्यमिक क्षेत्र
16. भारतीय बाजार मुख्य रूप से वैश्वीकरण के साथ एक ......... बाजार बन गया है।
(a) मोनोप्सनी मार्केट
(b) विक्रेता का बाजार
(c) एकाधिकार बाजार
(d) क्रेता बाजार
17. वैश्वीकरण की चुनौतियाँ क्या हैं?
(a) विदेशी श्रमिकों का शोषण
(b) बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के विस्तार में कठिनाई
(c) निर्यात करों में उच्च शुल्क
(d) उपरोक्त सभी
18. बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ने वैश्विक बाजार में प्रवेश किया-
(a) यूनेस्को
(b) विश्व व्यापार संगठन
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ
(d) ये सभी
19. वैश्वीकरण के कारणों के बारे में कौन-सा कथन सही है?
(a) वैश्वीकरण का एक महत्वपूर्ण कारण प्रौद्योगिकी है
(b) जनता का एक खास समुदाय वैश्वीकरण का कारण है
(c) वैश्वीकरण का जन्म संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ
(d) इनमें से कोई नहीं
20. वैश्वीकरण का प्रभाव-
(a) एक आयामी अवधारणा है
(b) द्विआयामी अवधारणा है
(c) बहुआयामी अवधारणा है
(d) उपरोक्त सभी
21. किसने कहा कि भूमंडलीकरण विशिष्टवाद का सार्वभौमीकरण या सार्वभौमवाद का विशिष्टीकरण है?
(a) आर० रॉबर्टसन
(b) डी० हारवे
(c) एन्थोनी गिडिन्स
(d) जे० ए० शोल्टे
22. वैश्वीकरण का प्रभाव-
(a) सर्वत्र एकसमान होता है
(b) बड़ा विषम होता है
(c) शून्य होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
23. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया?
(a) उदारीकरण
(b) निजीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) उपरोक्त सभी
24. फोर्ड मोटर्स का पहला संयंत्र भारत में कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) चेन्नई
25. वैश्वीकरण के बाद कौन-सा उद्योग विदेशी प्रतिस्पर्धा से प्रभावित हुआ?
(a) चमड़ा उद्योग
(b) डेयरी उत्पाद
(c) वाहन उद्योग
(d) वस्त्र उद्योग
26. वैश्वीकरण के प्रभाव के कारण किस क्षेत्र में सबसे कम लाभ हुआ?
(a) औद्योगिक क्षेत्र
(b) सेवा क्षेत्र
(c) कृषि क्षेत्र
(d) माध्यमिक क्षेत्र
27. वैश्वीकरण के क्या लाभ हैं?
(a) नवाचार और प्रौद्योगिकी का उपयोग
(b) कम उत्पादन लागत
(c) विभिन्न नई संस्कृतियों तक पहुँच प्राप्त करें
(d) से सभी
28. निम्नलिखित में से कौन वैश्वीकरण को बढ़ावा देता है?
(a) बाहरी व्यापार
(b) बड़े पैमाने पर व्यापार
(c) एक छोटे से व्यापार में व्यापार
(d) आंतरिक व्यापार
29. भारत में वैश्वीकरण के कारण प्रत्यक्ष विदेशी निवेश निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) विदेशी सरकारें
(b) बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ
(c) विश्व बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
30. वैश्वीकरण ने निम्नलिखित में से किसके विकास में काफी हद तक सुधार किया है?
(a) गरीब देश
(b) विकासशील देश
(c) विकसित देश
(d) इनमें से कोई नहीं
31. वैश्वीकरण विभिन्न आर्थिक और सामाजिक लाभों को सुनिश्चित करने में मदद करता है-
(a) मजदूरों
(b) उपभोक्ताओं
(c) प्रोड्यूसर्स
(d) ये सभी
32. वैश्वीकरण एक अवधारणा है-
(a) आर्थिक
(b) राजनीतिक
(c) बहुआयामी
(d) सांस्कृतिक
33. निम्न में से कौन-सा वैश्वीकरण का आर्थिक प्रभाव नहीं है-
(a) बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का प्रसार
(b) खान-पान में बदलाव
(c) इन्टरनेट एवं कम्प्यूटर सेवा में विस्तार
(d) उपरोक्त सभी
34. "राज्य की ताकत में इजाफा हुआ है" वैश्वीकरण का कौन-सा प्रभाव है?
(a) आर्थिक
(b) राजनीतिक
(c) सांस्कृतिक
(d) उपरोक्त कोई नहीं
35. निम्न में से कौन-सा वैश्वीकरण के सकारात्मक प्रभाव नहीं है-
(a) वैश्विक व्यापार में वृद्धि
(b) रोजगार के नए अवसर
(c) जीवन स्तर में सुधार
(d) मूल संस्कृतियों पर दूसरी संस्कृतियों का प्रभाव-
36. वैश्वीकरण के बारे में कौन-सा कथन सही है?
(a) वैश्वीकरण सिर्फ आर्थिक परिघटना है
(b) वैश्वीकरण की शुरुआत 1991 में हुई
(c) वैश्वीकरण और पश्चिमीकरण समान हैं
(d) वैश्वीकरण एक बहुआयामी परिघटना है
37. वैश्वीकरण के प्रभाव के बारे में कौन-सा कथन सही है?
(a) विभिन्न देशों और समाजों पर वैश्वीकरण का प्रभाव विषम रहा है
(b) सभी देशों और समाजों पर वैश्वीकरण का प्रभाव समान रहा है
(c) वैश्वीकरण का असर सिर्फ राजनीतिक दायरे तक सीमित है
(d) वैश्वीकरण से अनिवार्यतया सांस्कृतिक समरूपता आती हैं
38. वैश्वीकरण के कारण सरकारों की ताकत में-
(a) वृद्धि होती है
(b) एकसमान रहती है
(c) कमी होती है
(d) इनमें से कोई नहीं
39. विचार, पूँजी, वस्तु और लोगों की विश्व के विभिन्न हिस्सों में आवाजाही में किस कारण हुई?
(a) मुद्रा में उन्नति
(b) लेखन में उन्नति
(c) प्रौद्योगिकी में उन्नति
(d) इनमें से कोई नहीं
40. भूमण्डलीकरण किस विचारधारा पर टिका है?
(a) समाजवाद
(b) अराजकतावाद
(c) उदारवाद
(d) साम्यवाद
41. आर्थिक वैश्वीकरण में क्या होता है?
(a) विभिन्न देशों के बीच आर्थिक प्रवाह तेज होना
(b) विभिन्न देशों के बीच आर्थिक प्रभाव कम करना
(c) विभिन्न देशों के पास आर्थिक हेतु पूंजी कम करना
(d) इनमें से कोई नहीं
42. भूमंडलीकरण किन क्षेत्रों को समाहित करता है?
(a) आर्थिक
(b) सामाजिक
(c) सांस्कृतिक
(d) राजनीतिक
43. कौन भूमंडलीकरण का आलोचक नहीं है?
(a) ए० जी० फ्रेंक
(b) ई० वालरस्टीन
(c) नोम चोमस्की
(d) अर्मत्य सेन
44. वैश्वीकरण से सबसे अधिक प्रभावित कौन हुए हैं?
(a) निर्धन
(b) उद्योगपति
(c) पूंजीपति
(d) कोई नहीं
|