लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2737
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।


1. निम्नांकित में से किस संस्था की स्थापना ब्रेटनवुड्स सम्मेलन के बाद हुई?
(a) विश्व बैंक
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
(c) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन
(d) सभी

2. विश्व व्यापार संगठन निम्नलिखित में से किसका संशोधित रूप है?
(a) गैट
(b) ITO
(c) IMF
(d) IBRD

3. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय स्थित है?
(a) न्यूयार्क
(b) जेनेवा
(c) वियना
(d) वाशिंगटन

4. निम्न में से किसे पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है?-
(a) टोकियो
(b) शंघाई
(c) ओसाका
(d) पेरिस

5. निम्नांकित में से कौन-सा देश चारागाहों का स्वर्ग कहलाता है?
(a) यू.एस.ए.
(b) आस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) नीदरलैण्ड

6. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्य उद्देश्य है-
(a) मौद्रिक सहयोग
(b) व्यापार का संतुलित विकास
(c) विनिमय दरों में स्थायित्व
(d) उपर्युक्त सभी

7. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1944
(b) 1945
(c) 1946
(d) 1947

8. I.M.F. का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) न्यूयार्क
(b) वाशिंगटन
(c) बर्लिन
(d) जेनेवा

9. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1944
(b) 1945
(c) 1946
(d) 1947

10. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य कब से है?
(a) 1945 से
(b) 1944 से
(c) 1946 से
(d) 1942 से

11. वर्तमान में विश्व व्यापार संगठन के कितने सदस्य देश हैं?
(a) 155
(b) 156
(c) 157
(d) 159

12. विश्व पर्यटन संगठन की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1922
(b) 1923
(c) 1924
(d) 1925

13. विश्व पर्यटन संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) रोम
(b) मैड्रिड (स्पेन)
(c) जेनेवा
(d) न्यूयार्क

14. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1946
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1950

15. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) जेनेवा
(b) रोम
(c) पेरिस
(d) न्यूयार्क

16. रासायनिक हथियार निषेध संगठन (OPCW) की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1995
(b) 1996
(c) 1997
(d) 1998

17. रासायनिक हथियार निषेध संगठन का मुख्यालय स्थित है--
(a) जेनेवा
(b) हेग
(c) पेरिस
(d) रोम

18. संयुक्त राष्ट्र अन्तर्राष्ट्रीय बाल आपात कोष (UNICEF) की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1944
(b) 1945
(c) 1946
(d) 1947

19. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) रोम
(b) जेनेवा
(c) हेग
(d) वियना

20. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1960
(b) 1965
(c) 1966
(d) 1970

21. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है-
(a) सामाजिक लक्ष्य प्राप्ति
(b) जीवन के बेहतर स्तर हेतु प्रयत्न
(c) सामाजिक आर्थिक समानता हेतु प्रयासरत
(d) उपर्युक्त सभी

22. संयुक्त राष्ट्र विकास कोष कब स्थापित किया गया था?
(a) 1967
(b) 1968
(c) 1969
(d) 1970

23. संयुक्त राष्ट्र विकास कोष का मुख्यालय स्थित है—
(a) न्यूयार्क
(b) पेरिस
(c) रोम
(d) जेनेवा

24. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कोष की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1970
(b) 1972
(c) 1973
(d) 1974

25. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कोष का मुख्य उद्देश्य है-
(a) पर्यावरण की सुरक्षा
(b) पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण
(c) a तथा b दोनों
(d) कोई नहीं

26. अन्तराष्ट्रीय कृषि विकास कोष कब स्थापित किया गया था?
(a) 1974
(b) 1975
(c) 1977
(d) 1980

27. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कोष का मुख्यालय स्थित है—
(a) नैरोबी (केन्या)
(b) रोम
(c) न्यूयार्क
(d) पेरिस

28. अन्तर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) रोम
(b) केन्या
(c) हेग
(d) पेरिस

29. अन्तर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1930
(b) 1932
(c) 1933
(d) 1934

30. अन्तर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) का मुख्यालय स्थित है.
(a) जेनेवा
(b) रोम
(c) न्यूयार्क
(d) पेरिस

31. सार्वदेशीय डाकसंघ कब स्थापित किया गया था?
(a) 1972
(b) 1974
(c) 1975
(d) 1977

32. यूरोपीय आर्थिक समुदाय की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1956
(b) 1957
(c) 1958
(d) 1960

33. यूरोपीय परमाणु ऊर्जा संगठन कब स्थापित किया गया था?
(a) 1957
(b) 1958
(c) 1960
(d) 1962

34. पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (OPEC) की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1965

35. निम्नांकित में से कौन ओपेक (OPEC) का मुख्यालय है?
(a) रोम
(b) पेरिस
(c) वियना
(d) न्यूयार्क

36. विश्व मौसम विज्ञान संगठन कब स्थापित किया गया था?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1956

37. विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय स्थित है—
(a) पेरिस
(b) जेनेवा
(c) रोम
(d) लन्दन

38. अन्तर्राष्ट्रीय सामुद्रिक संगठन कब स्थापित किया गया?
(a) 1942
(b) 1944
(c) 1946
(d) 1948

39. अन्तर्राष्ट्रीय सामुदिक संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) पेरिस
(b) लन्दन
(c) रोम
(d) न्यूयार्क

40. एशियाई विकास बैंक की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1960
(b) 1962
(c) 1964
(d) 1966

41. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय स्थित है-
(a) मनीला (फिलीपीन्स)
(b) पेरिस
(c) रोम (इटली)
(d) लन्दन

42. एशिया प्रशान्त आर्थिक सहयोग ( APEC) कब स्थापित किया गया था?
(a) 1988
(b) 1989
(c) 1990
(d) 1992

43. एपेक (APEC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? 
(a) सिंगापुर
(b) जेनेवा
(c) पेरिस
(d) रोम

44. गुट निरपेक्ष आन्दोलन (NAM) की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1963

45. यूरोपीय परिषद् की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1945
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1949

46. यूरोपीय परिषद् का मुख्यालय स्थित है—
(a) स्ट्रेसबर्ग (फ्रांस)
(b) पेरिस
(c) रोम (इटली)
(d) न्यूयार्क

47. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d) 1950

48. नाटो (NATO) का मुख्यालय स्थित है?
(a) सिंगापुर
(b) ब्रुसेल्स (बेल्जियम)
(c) रोम (इटली)
(d) पेरिस

49. औद्योगिक विकास संगठन की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1962
(b) 1965
(c) 1966
(d) 1970

50. औद्योगिक विकास संगठन का मुख्यालय स्थित है—
(a) वियना (आस्ट्रिया)
(b) पेरिस (फ्रांस)
(c) रोम
(d) सिंगापुर

51. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के आधुनिक सिद्धान्त का मूल आधार है-
(a) तुलनात्मक लाभ
(b) विदेशी व्यापार
(c) परिवहन लागत
(d) इनमें से कोई नहीं

52. अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक देता है?
(a) अल्पकालीन ऋण
(b) दीर्घकालीन ऋण
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

53. अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) की स्थापना कब हुई?
(a) 1945
(b) 1947
(c) 1954
(d) 1956

54. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में मांग का स्वरूप किस दशा / दशाओं पर निर्भर है?
(a) आय स्तर
(b) आन्तरिक उपभोग प्रतिरूप
(c) मांग की लोच
(d) उपर्युक्त सभी

55. विश्व व्यापार संगठन (W.T.O.) का आविर्भाव हुआ-
(a) 1 जनवरी 1985
(b) 1 जनवरी 1995
(c) 1 जनवरी 1975
(d) 1 जनवरी 1986

56. अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (IBRD) ने कब कार्य प्रारम्भ किया?
(a) नवम्बर 1945
(b) जून 1946
(c) जून 1947
(d) नवम्बर 1947

57. IBRD के लिए कौन-सा कथन सत्य है? 
(a) यह भुगतान संतुलन के असाम्य को दूर करने के लिए ऋण देता है
(b) यह आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए ऋण देता है
(c) उपर्युक्त दोनों सत्य 
(d) उपर्युक्त दोनों असत्यः

58. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) एक देश IMF का सदस्य होने पर स्वतः ही विश्व बैंक का सदस्य बन जाता है
(b) एक देश IMF का स्दस्य होने पर विश्व बैंक का सदस्य बनेगा, यह सदस्य देश की इच्छा पर निर्भर है
(c) IMF की सदस्यता का विश्व बैंक की सदस्यता से कोई सम्बन्ध नहीं
(d) उपर्युक्त सभी आंशिक सत्य।

59. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन कब हुआ था?
(a) 1941
(b) 1942
(c) 1944
(d) 1946

60. ब्रेटनबुडस सम्मेलन में किसका आविर्भाव हुआ?
(a) विश्व बैंक
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन
(d) उपर्युक्त सभी

61. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से प्राप्त होने वाले ऋणों का उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाता है?
(a) केन्द्रीय बैंकों के स्वर्ण-कोषों में वृद्धि के लिए
(b) आर्थिक विकास की परियोजनाएँ लागू करने के लिए
(c) उद्योगों के पूँजी निर्माण के लिए
(d) भुगतान - सन्तुलन के अस्थायी घाटों की पूर्ति के लिए।

62. विश्व बैंक समूह में कौन-सा संगठन सम्मिलित नहीं है?
(a) IMF
(b) IBRD
(c) IFC
(d) IDA

63. बहुपक्षीय विनियोग गारण्टी अभिकरण ( MIGA) किससे जुड़ा है?
(a) विश्व बैंक समूह
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम
(d) अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ

64. अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) का मुख्य उद्देश्य है-
(a) विकासशील देशों में निजी उद्योगों के लिए बिना गारण्टी धन की व्यवस्था करना
(b) विकासशील देशों में निजी उद्योगों के लिए गारण्टी सहित धन की व्यवस्था करना
(c) उपर्युक्त दोनों सत्य
(d) उपर्युक्त दोनों असत्य।

65. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) IFC विश्व बैंक के संरक्षण में कार्य करने वाली संस्था है
(b) IFC का विश्व बैंक से कोई सम्बन्ध नहीं
(c) विश्व बैंक के सदस्य देश यदि चाहे तब IFC के भी सदस्य बन सकते हैं
(d) IFC का सदस्य होने के लिए IDA का सदस्य होना अनिवार्य है।

66. अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम का उद्देश्य है-
(a) निजी उद्यमता को प्रोत्साहित करने हेतु ऋण उपलब्ध कराना
(b) पूँजी तथा प्रबन्ध में समन्वय स्थापित करना
(c) पूँजी प्रधान देशों को अभाव वाले देश में पूँजी - विनियोग हेतु प्रेरित करना
(d) उपर्युक्त सभी।

67. अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ कब स्थापित हुआ?
(a) 12 जुलाई, 1956
(b) 24 सितम्बर, 1960
(d) 26 सितम्बर, 1964
(c) 18 अक्टूबर, 1962

68. अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA) पूरक संस्था है-
(a) IMF की
(b) IBRD की
(c) IFC की
(d) उपर्युक्त किसी की नहीं।

69. सुलभ ऋण देने वाली संस्था किसे कहते हैं?
(a) IMF को
(b) IBRD को
(c) IFC को
(d) IDA को

70. IDA को ऋणी देशों द्वारा ऋण की अदायगी-
(a) विदेशी दुर्लभ मुद्रा में करना अनिवार्य है
(b) आंशिक या पूर्णरूप से घरेलू मुद्रा में की जा सकती है
(c) केवल SDR में की जा सकती है।
(d) केवल स्वर्ण में की जा सकती है

71. विश्व बैंक का मुख्यालय है-
(a) मनीला में
(b) वांशिंगटन में
(c) न्यूयार्क में
(d) जेनेवा में

72. निम्नलिखित देशों में कौन शंघाई-5 का सदस्य नहीं है :
(a) चीन
(b) कजाख्स्तान
(c) रूस
(d) वियतनाम

73. निम्नलिखित देशों में से कौन ओपेक का सदस्य नहीं है-
(a) अल्जीरिया
(b) चीन
(c) इण्डोनेशिया
(d) यू.ए.ई

74. अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA) अपने प्रदत्त ऋणों पर सदस्य देशों से-
(a) कोई ब्याज नहीं लेता
(b) ऊँचा ब्याज लेता है
(c) IBRD से कम ब्याज लेता है
(d) दीर्घकालीन ऋणों पर ब्याज लेता है

75. विश्व व्यापार संगठन के विषय में क्या सत्य नहीं है?
(a) यह 1 जनवरी, 1995 को स्थापित हुआ था।
(b) यह सदस्य देशों के बीच व्यापार प्रोत्साहित करता है।
(c) इसकी उत्पत्ति बहुपक्षीय व्यापार समझौते के उरुग्वे दौर से हुयी थी।
(d) इसने व्यापार में उदारीकरण लाया है।

76. विश्व व्यापार संगठन, जिसका अंग है, वह है :
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) एक अमरीकी व्यापार संगठन
(d) गैट सदस्यों द्वारा स्थापित एक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन

77. अंकटाड की स्थापना कब हुयी थी?
(a) 1954
(b) 1964
(c) 1974
(d) 1984

78. अंकटाड का उद्देश्य है-
(a) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में अभिवृद्धि
(b) आर्थिक विकास की समस्याओं का निराकरण
(c) व्यापार में संरचनात्मक परिवर्तन
(d) उपर्युक्त सभी

79. गैट का तात्पर्य है-
(a) जेनेवा एग्रीमेंट फार ट्रेड एंड ट्रांसपोर्ट
(b) जनरल एग्रीमेंट आन टैरिफ्स एंड ट्रेड
(c) गाइडलाइन्स फार एसिस्टिंग टैरिफ एंड ट्रेड
(d) गवर्नमेंट एसोसिएशन फार ट्रेड एंड ट्रांसपोर्ट

80. ब्रूनेई किस राष्ट्र समूह का सदस्य है-
(a) N.A.T.O. (नाटो)
(b) E.E.C. (ईईसी)
(c) S.A.A.R.C. (सार्क)
(d) A.S.E.A.N. (आशियान)

81. भारतीय विकास फोरम (IDF) पहले जाना जाता था।
(a) भारत सहायता क्लब -
(b) भारत सहायता बैंक
(c) विश्व बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं

82. निम्नलिखित में से कौन सा एक देश है जो हाल ही में 157 वें सदस्य के रूप में विश्व व्यापार संगठन में शामिल हुआ है :
(a) समोआ
(b) भूटान
(c) युगांडा
(d) बेल्जियम

83. निम्नलिखित देशों में कौन आसियान (ASEAN) का सदस्य नहीं है?
(a) भारत
(b) इण्डोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) सिंगापुर।

84. जी-15 है-
(a) विश्व के विकसित देशों का संगठन
(b) यूरोप के विकसित देशों का संगठन
(c) एशिया के विकासशील देशों का संगठन
(d) विश्व के विकासशील देशों का संगठन

85. 'आसियान' का पूरा नाम है-
(a) एकेडमी ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशन्स
(b) एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट अफ्रीकन नेशन्स
(c) एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

86. भारत विश्व व्यापार संगठन का सदस्य कब बना?
(a) 1992
(b) 1995
(c) 1996
(d) 1998

87. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कार्य है-
(a) बैंक से अन्तर्राष्ट्रीय जमा राशियों की व्यवस्था करना
(b) सदस्य देशों की भुगतान संतुलन संबंधी समस्याओं के समाधान में सहायता करना
(c) विश्व बैंक की निजी क्षेत्रक उधारदाता शाखा के रूप में काम करना
(d) विकासशील देशों के लिए निवेश ऋणों की वित्त व्यवस्था करना।

88. डंकल प्रस्ताव संबंधित है-
(a) भारतीय रुपये का अवमूल्यन
(b) तकनीकी ज्ञान का आयात
(c) बौद्धिक सम्पत्ति का अधिकार
(d) निर्यात हेतु औद्योगिक उत्पाद की गुणात्मकता

89. निम्नलिखित में से कौन संस्था मिलकर विश्व बैंक का गठन करते हैं?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक
(b) अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम 
(c) अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ
(d) उपर्युक्त सभी

90. यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय है-
(a) ब्रुसेल्स
(b) कोपेनहेगेन
(c) वॉन संख्या है-
(d) पेरिस

91. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 6

92. विश्व बैंक की स्थापना कब की गयी?
(a) 1942
(b) 1945
(c) 1952
(d) 1955

93. निम्न में से कौन सा देश यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) स्विट्जरलैण्ड

94. नाफ्टा (NAFTA) के सदस्य देशों में सम्मिलित नहीं है-
(a) कनाडा
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) रूस
(d) मेक्सिको

95. साप्टा (SAPTA) का गठन हुआ-
(a) 1991
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1994

96. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2013 में प्रारम्भ हरित अर्थव्यवस्था पर क्रिया हेतु भागीदारी (PAGE) का प्रथम वैश्विक सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(a) दुबई (संयुक्त अरब अमीरात)
(b) सियोल (दक्षिण कोरिया
(c) a एवं b दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

97. विश्व आर्थिक मंच (WEF) की स्थापना किसने की थी?
(a) प्रो0 क्लॉस खाब
(b) लोरिन माजेल
(c) मैट डेमन
(d) शिरीन नेशात

98. विश्व व्यापार संगठन के वर्तमान महानिदेशक राबर्टो अजेबडो किस देश के है?
(a) जर्मनी
(b) ब्राजील
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) स्पेन

99. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना किसके स्थान पर माराकेश समझौते के तहत हुई थी-
(a) UNCTAD (अंकटाड)
(b) APEC (एपेक)
(c) OPEC (ओपेक)
(d) GATT ( गैट)

100. विश्व के तहत तेल भंडारों में किन देशों के पास दो-तिहाई हिस्सा हैं?
(a) ओपेक (OPEC)
(b) यूरोपीय संघ (EU)
(c) ब्रिक्स (BRICS)
(d) एस्पेक (APEC)

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book