लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2737
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. विश्व में सर्वाधिक सड़कों की लम्बाई वाले प्रमुख देश हैं-
(a) यू. एस. ए.
(b) भारत
(c) चीन
(d) उपर्युक्त सभी

2. विश्व में रेलमार्ग का सर्वाधिक घनत्व किस क्षेत्र में पाया जाता है?
(a) पश्चिमी यूरोप
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) कोई नहीं

3. विश्व में प्रथम रेलमार्ग का निर्माण कहाँ हुआ था?
(a) चीन
(b) रूस
(c) यू. एस. ए.
(d) इंग्लैण्ड

4. एशिया में प्रथम तथा विश्व में दूसरी वृहत्तम रेलवे प्रणाली कौन-सी है?
(a) रसियन रेलवे
(b) ब्रिटिश रेलवे
(c) भारतीय रेलवे
(d) जापनी रेलवे

5. कनाडियन पैसिफिक रेलमार्ग किन दो शहरों को जोड़ता है?
(a) हैलीफैक्स
(b) बैकूवर
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं

6. विश्व में सर्वाधिक रेलमार्ग निम्न में से किस देश में पाया जाता है?
(a) यू. एस. ए.
(b) कनाडा
(c) चीन
(d) भारत

7. विश्व में सबसे बड़ा जहाजी बेड़ा किस देश का है?
(a) इटली
(b) ब्रिटेन
(c) पनामा
(d) रूस

8. विश्व में व्यापारिक जहाजों की सर्वाधिक संख्या किस देश के पास है?
(a) जापान
(b) रूस
(c) चीन
(d) ब्रिटेन

9. विश्व में वाहनों की संख्या प्रति एक हजार व्यक्ति पर सर्वाधिक किस देश में है?
(a) जापान
(b) यू. एस. ए.
(c) रूस
(d) चीन

10. विश्व के तीन शीर्ष निर्यातक राष्ट्र हैं-
(a) जर्मनी
(b) यू.एस.ए.
(c) चीन
(d) उपर्युक्त सभी
 
11. विश्व के तीन प्रमुख आयातक राष्ट्र हैं-
(a) यू. एस. ए.
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) उपर्युक्त सभी

12. कील नहर किन सागरों को जोड़ती है-
(a) उत्तरी सागर
(b) वाल्टिक सागर
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) कोई नहीं

13. सुपीरियर झील को ह्यूरिन झील से कौन-सी नहर मिलाती है?
(a) पनामा नहर
(b) स्वेज नहर
(c) सू-नहर
(d) कोई नहीं

14. मैक्सिको की खाड़ी को मिसीसिपी नदी से कौन-सा जलमार्ग जोड़ता है?
(a) इलिनायस जलमार्ग
(b) स्वेज जलमार्ग
(c) पनामा जल मार्ग
(d) कोई नहीं

15. न्याया प्रपात किन झीलों के मध्य स्थित है?
(a) इरी
(b) ओण्टेरियो
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं

16. निम्न में से कौन विश्व का व्यस्ततम जलमार्ग है?
(a) राइन नदी जलमार्ग
(b) इलिनायस जलमार्ग
(c) पनामा जलमार्ग
(d) कोई नहीं

17. स्टुअर्ट किस देश का महामार्ग है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) यू. एस. ए.
(d) ऑस्ट्रेलिया

18. विश्व की सर्वाधिक लम्बी सड़क परियोजना कौन-सी है?
(a) पेस रसियन मार्ग
(b) पैन अमेरिकन महामार्ग
(c) एलिजाबेथविले मार्ग
(d) कोई नहीं

19. निम्नांकित में से किस नदी मार्ग को यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा के रूप में अभिहित किया जाता है?
(a) राइन नदी मार्ग
(b) स्वेज मार्ग
(c) नील नदी मार्ग
(d) अमेजन मार्ग

20. विश्व का सर्वाधिक व्यापार करने वाला पत्तन कौन-सा है?
(a) न्यू वाटर वे
(b) मर्सेलीज बन्दरगाह
(c) टाटरडम बन्दरगाह
(d) पोर्ट सईद

21. सीन नदी के मुहाने पर स्थित पत्तन है—
(a) न्यू वाटर वे
(b) पोर्ट सईद
(c) मर्सेलीज बन्दरगाह
(d) कोई नहीं

22. विश्व में सर्वाधिकं समुद्री व्यापार करने वाला मार्ग कौन-सा है?
(a) उत्तरी अटलांटिक मार्ग
(b) द. अटलांटिक मार्ग
(c) प्रशान्त महासागरीय मार्ग
(d) कोई नहीं

23. स्वेज नहर के उत्तरी प्रवेश द्वार पर कौन-सा बन्दरगाह स्थित है?
(a) पोर्ट सईद
(b) दूरी बन्दरगाह
(c) न्यू वाटर वे
(d) मर्सेलीज बन्दरगाह

24. उत्तरी सागर एवं टाटरडम के बीच कौन-सा आन्तरिक जलमार्ग स्थित है?
(a) राइन जलमार्ग
(b) न्यू वाटर वे
(c) सीन नदी जलमार्ग
(d) कोई नहीं

25. पनामा नहर पर पनामा देश का अधिकार कब स्थापित हुआ था?
(a) सन 1998 में
(b) सन 1999 में
(c) सन 2000 में
(d) सन 2001 में

26. स्वेज नहर के उत्तरी मार्ग में कौन-सी झील स्थित है?
(a) टर्शियरी झील
(b) मैंसाला झील
(c) बैकाल झील
(d) सुपीरियर झील

27. चीन में रेलमार्ग अनुसरण करते हैं-
(a) अक्षांशों का
(b) देशान्तरों का
(c) ध्रुवों का
(d) कोई नहीं

28. विश्व में अर्देशीय जलमार्गों वाले प्रमुख देश है-
(a) चीन
(b) रूस
(c) ब्राजील
(d) उपर्युक्त सभी

29. विश्व में कच्चे तेल का परिवहन करने वाली सबसे लम्बी पाइप लाइन किस देश की है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) जापान
(d) यू. एस. ए.

30. विश्व में प्राकृतिक गैस की सबसे लम्बी पाइप लाइन किस देश की है?
(a) यू. एस. ए.
(b) चीन
(c) रूस
(d) जापान

31. निम्नांकित में से किस नदी को कोल नदी कहा जाता है?
(a) पनामा नदी
(b) सीन नदी
(c) राइन नदी
(d) कोई नहीं

32. यातायात के साधनों में सर्वाधिक सस्ता है—
(a) रेल यातायात
(b) सड़क यातायात
(c) जल यातायात
(d) वायु परिवहन

33. ओरियण्ट एक्सप्रेस कहाँ का रेलमार्ग है?
(a) एशिया का
(b) यूरोप का
(c) अफ्रीका का
(d) किसी का नहीं

34. लंकाशायर तथा यार्कशायर किस पत्तन के विश्व प्रसिद्ध पृष्ठ प्रदेश है?
(a) लन्दन
(b) टाटरडम
(c) लिवरपूल
(d) सिंगापुर पत्तन

35. निम्न में से कौन-सा पत्तन आन्त्रपों तथा पोर्ट ऑफ काल दोनों का गुण रखता है?
(a) सिंगापुर पत्तन
(b) लन्दन पत्तन
(c) मास्को पत्तन
(d) टाटरडम पत्तन

36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बन्दरगाह विश्व के कॉफी बन्दरगाह (Coffee Port) के रूप में जाना जाता है?
(a) साओ पॉलो
(b) सेन्टोस
(c) रियोद जेनरी
(d) ब्यूनस आयर्स

37. वेनेजुएला के निम्नलिखित पत्तन के नगरों में से किस एक को तेल पत्तन के रूप में विकसित किया गया है?
(a) केराकास
(b) मरकैबो
(c) मराके
(d) करुपैलो

38. पर्थ से लन्दन तक का लघुतम वायु मार्ग है-
(a) पर्थ, बम्बई, रोम, लन्दन
(b) पर्थ, अंकारा, पेरिस, लन्दन
(c) पर्थ, अदन, पेरिस, लन्दन
(d) पर्थ, मोम्बासा, रोम लन्दन

39. निम्नलिखित में से कौन - संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है?
(a) कोल नहर
(b) पनामा नहर
(c) सू नहर
(d) स्वेज नहर

40. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा माल भारक बन्दरगाह है-
(a) कोलम्बो
(b) कराची
(c) कोलकाता
(d) मुम्बई

41. पनामा नहर जोड़ती है-
(a) उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिणी अमेरिका को
(b) प्रशान्त महासागर एवं अन्ध्र महासागर को
(c) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को
(d) हिन्द महासागर एवं प्रशान्त महासागर को

42. निम्नलिखित में कौन-सा पत्तन नगर नहीं है?
(a) टोकियो
(b) कैनबरा
(c) न्यूयार्क
(d) लन्दन

43. विश्व में सर्वाधिक व्यस्त पत्तन की उपाधि मिली है—
(a) लन्दन
(b) न्यूयार्क
(c) सिंगापुर
(d) टोकियो

44. विश्व का सबसे बड़ा पोत विखण्डन यार्ड स्थित है—
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा
(d) तमिलनाडु

45. निम्नलिखित में से कौन-सा अब विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पत्तन है?
(a) केपटाऊन
(b) न्यूयार्क
(c) शंघाई
(d) टोकियो

46. दक्षिणी गोलार्द्ध के किस देश में सड़कों का जाल अधिक विस्तृत है-
(a) ब्राजील
(b) अर्जेण्टीना
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) चिली

47. निम्नलिखित में से कौन-से दो देश ओरियण्ट रेलमार्ग से जुड़े हैं-
(a) चीन एवं मंगोलिया
(b) म्यांमार एवं थाईलैण्ड
(c) फ्रांस एवं टर्की
(d) पोलैण्ड एवं यूक्रेन

48. विश्व में सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण अन्तः स्थलीय मार्ग कौन-सा है?
(a) भारत में गंगा नदी मार्ग
(b) उत्तरी अमेरिका का महान् झील मार्ग
(c) यूरोप का राइन नदी मार्ग
(d) भारत में ब्रह्मपुत्र नदी मार्ग

49. निम्न में से कौन-सी विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है?
(a) वोल्गा
(b) यांगटिसीक्यांग
(c) मिसौटी - मिसीसिपी
(d) राइन

50. कनाडियन नेशनल रेलमार्ग कहाँ से कहाँ तक जाता है?
(a) हेलीफैक्स से बैंकूवर
(b) मॉण्ट्रियल से टोरण्टो
(c) हैलीफैक्स से ओटावा
(d) चर्चिल से बैंकूवर

51. मस्सावा बन्दरगाह जो कि लाल सागर के तट पर स्थित है, निम्न में से किस देश से सम्बन्धित है?
(a) सऊदी अरब
(b) यमन
(c) सोमालिया
(d) इरीट्रिया

52. किस देश में रेल लाइनों का प्रति दस लाख जनसंख्या के सन्दर्भ में सघनतम् जाल है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) सं. रा. अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया

53. जो नगर ट्रान्स-साइबेरियन रेल मार्ग पर नहीं पड़ता है, वह है-
(a) ब्लाडीवोस्टक
(b) लेनिन ग्राड
(c) पोर्ट आर्थर
(d) चीता

54. अमेरिका का सबसे महत्वपूर्ण मछली पत्तन है -
(a) बोस्टन
(b) बाल्टीमोर
(c) मयामी
(d) न्यूयार्क

55. निम्नांकित में से कौन-सा बन्दरगाह मैक्सिको की खाड़ी पर अवस्थित नहीं है?
(a) सिएटल
(b) पोर्ट आर्थर
(c) ब्राउत्स विले
(d) टेम्पिको

56. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में आन्तरिक जलमार्गों का सर्वाधिक विकास हुआ है-
(a) यूरोप
(b) एशिया
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) अफ्रीका

57. कौन-सा बन्दरगाह 'यूरो पोर्ट' के नाम से जाना जाता है?
(a) हैम्बर्ग
(b) लन्दन
(c) रोटरडम
(d) लिस्बन

58. निम्नलिखित में से कृत्रिम पोताश्रय कौन-सा है?
(a) मुम्बई
(b) लन्दन
(c) हैम्बर्ग
(d) लास एन्जिल्स

59. सू नहर निम्नलिखित में से किसको जोड़ती है-
(a) मिशिगन ह्यूटन
(b) सुपीरियर- मिशिगन
(c) ह्यूरन सुपीरियर
(d) इरी ह्यूरन

60. अफ्रीका के भूमध्य सागरीय तट पर कौन-सा बन्दरगाह है?
(a) मुम्बासा
(b) सिकन्दरिया
(c) डरबन
(d) केपडाउन

61. निम्नलिखित बन्दरगाहों में से कौन-सा एक मुक्त व्यापार क्षेत्र है?
(a) कोचीन
(b) तूतीकोसि
(c) काण्डला
(d) पारादीप

62. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नौगम्य नदी नहीं है?
(a) नर्मदा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गोदावरी
(d) चिनाब

63. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 5 जोड़ता है-
(a) दिल्ली को मुम्बई को
(b) वाराणसी को बंगलौर को
(c) कोलकाता को मुम्बई को
(d) चेन्नई को कोलकाता को

64. देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह निम्नांकित में से है-
(a) काण्डला
(b) कोचीन
(c) कोलकाता
(d) विशाखापट्टनम

65. निम्नांकित में से कौन-सा बन्दरगाह रसायनों के निपटान अथवा माँग-आपूर्ति हेतु स्थापित किया गया है? 
(a) दाहेज
(b) पाराद्वीप
(c) एन्नौर
(d) कांडला

66.भारत में निजी क्षेत्र में पहला हवाई अड्डा निर्माणाधीन है-
(a) चेन्नई में
(b) कोचीन में
(c) जयपुर में
(d) अमृतसर में

67. कोझीकोड़ बन्दरगाह स्थित है-
(a) उड़ीसा में
(b) केरल में
(c) आन्ध्र प्रदेश में
(d) तमिलनाडु में

68. यदि एक यात्री कांडला, तूतीकोरिन, विशाखापट्टनम और पाराद्वीप जाना चाहता है उसे निम्न राज्यों में से कौन-से राज्य में नहीं जाना है?
(a) गुजरात
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) उड़ीसा

69. किस शिपयार्ड में नाविक जहाज माल ढोने वाली नावें, छोटे जहाज ड्रेजर्स इत्यादि निर्मित होते हैं?
(a) गार्डेन रीच शिपयार्ड
(b) मझगाँव शिपयार्ड
(c) कोचीन शिपयार्ड
(d) हिन्दुस्तान शिपयार्ड

70. निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) मुम्बई प्राकृतिक गोदी वाला पत्तन है
(b) काण्डला खम्भात की खाड़ी में अवस्थित है
(c) कोलकाता हुगली नदी पर अन्तर्देशीय पत्तन है
(d) चेन्नई की कृत्रिम गोदी है

71. कोंकण रेलमार्ग के सम्बन्ध में निम्न कथनों का अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
1. यह अरब सागर के सम्मुख पश्चिम तट के अत्यन्त ही ऊबड़-खाबड़ एवं पहाड़ी क्षेत्र से गुजरती है।
2. विश्व बैंक ने इसके लिए आर्थिक सहायता दी है।
3. बड़ी लाइन की इकहरी रेलवे लाइन की कुल लम्बाई 760 किमी. है।
4. यह महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक एवं केरल राज्यों से गुजरती है।
(a) 1 तथा 4 सही
(b) 1 सही
(c) 2 तथा 4 सही
(d) 3 तथा 4 सही

72. निम्नांकित में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 7 पर स्थित नहीं है?
(a) वाराणसी
(b) कन्याकुमारी
(c) नागपुर
(d) कोयम्बटूर

73. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 7 निम्नांकित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) केरल

74. निम्नांकित में से जो राष्ट्रीय राजमार्ग जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरते हैं, वे हैं-
(1)7A
(2) 1A
(3 ) 1B
(4)1
(a) 2.3 और 4
(b) 2 और 3 (c) 1, 3 और 4
(d) 1 और 3

75. पाराद्वीप बन्दरगाह का विकास जिन बन्दरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे है-
(a) कोलकाता - विशाखापट्टनम
(b) कोलकाता-मुम्बई
(c) विशाखापट्टनम-कोचीन
(d) चेन्नई - विशाखापट्टनम

76. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 1A का समाप्ति स्थल है-
(a) उड़ी
(b) श्रीनगर
(c) जम्मू
(d) पठानकोट

77. निम्नांकित में से किस राज्य में राष्ट्रीय महामार्गों का सबसे बड़ा तन्त्र विद्यमान है? 
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश

78. कोचीन बन्दरगाह स्थित है—
(a) कोंकण तट पर
(b) उत्तरी सरकार तट पर
(c) मालाबार तट पर
(d) कारामण्डल तट पर

79. मुम्बई बन्दरगाह के विकास का सर्वाधिक लाभ जिन उद्योगों को मिला है वे हैं-
(1) सूती वस्त्र उद्योग
(2) कागज उद्योग
(3) पेट्रोलियम शोध उद्योग
(4) जूट उद्योग
(a) 1, 2 
(b) 1 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1 और 4

80. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृत्रिम पोताश्रय (Port) है-
(a) कोचीन
(b) कान्दला
(c) कोलकाता
(d) चिन्नई

81. वेलाडीहा से प्राप्त होने वाला लौह अयस्क किस बन्दरगाह से निर्यात किया जाता है?
(a) पाराद्वीप
(b) कोलकाता
(c) विशाखापट्टनम
(d) चेन्नई

82. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) मुम्बई देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह है
(b) कान्दला एक ज्वारीय बन्दरगाह है
(c) मार्मगोआ देश का बड़ा बन्दरगाह है
(d) चेन्नई देश का सबसे प्राचीनतम् बन्दरगाह है।

83. रेल परिवहन के विकास हेतु अनुकूल कारक हैं-
(1) समतल मैदानी भाग
(2) उच्च जनसंख्या घनत्व
(3) नगरीय केन्द्रों की अधिकता
(4) कृषि खनन और उद्योग की उन्नत दशा
(a) 2 और 4
(b) 2, 3 और 1
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) केवल 1

84. भारत में रेलमार्ग का सबसे बड़ा जाल निम्न में से किस प्रदेश में पाया जाता है?
(a) पं बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

85. ग्रेट डेक्कन रोड कहाँ से कहाँ तक जाती है?
(a) कोलकाता से अमृतसर
(b) मिर्जापुर से बंगलौर
(c) चेन्नई से मुम्बई
(d) पठानकोट से जम्मू

86. देश के सभी प्रकार के सड़क मार्गों की कुल लम्बाई की दृष्टि से प्रथम राज्य है-
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

87. रेलमार्गों की कुल लम्बाई की दृष्टि से सबसे बड़ा रेलवे क्षेत्र है-
(a) उत्तर क्षेत्र
(b) पश्चिमी क्षेत्र
(c) पूर्वी क्षेत्र
(d) मध्य क्षेत्र

88. निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) लम्बाई की दृष्टि से सबसे छोटा रेल क्षेत्र उत्तर पूर्वी सीमान्त है
(b) सर्वाधिक राज्यों में फैला रेलवे क्षेत्र उत्तरी क्षेत्र है
(c) सबसे कम राज्यों में फैला रेलवे क्षेत्र उत्तर-पूर्वी है
(d) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश राज्य 6 रेलवे क्षेत्र के अन्तर्गत आते हैं

89. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 के प्रारम्भिक एवं अन्तिम स्टेशन हैं-
(a) पलायन्कौटे तूतीकोरिन
(b) दिल्ली-अमृतसर
(c) वाराणसी- कन्याकुमारी
(d) दिल्ली-मुम्बई

90. देश में लम्बाई की दृष्टि से सबसे छोटे राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या है.
(a) 45A
(b) 47A
(c) 52A
(d) 7A

91. देश में लम्बाई की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या का सही अवरोही क्रम है-
(a) 7, 6, 15, 2
(b) 7,15,6,2
(c) 7,2,6, 15
(d) 7, 6, 2, 15

92. भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभक्त किया गया है?
(a) 4
(b) 16
(c) 6
(d) 109

93. जवाहर लाल नेहरू बन्दरगाह कहाँ स्थित है?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) कांदला

94. कोंकण रेलवे मार्ग निम्नांकित में से किस पर्वत शृंखला से होकर गुजरता है?
(a) हिमाद्रि
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) नीलगिरि पहाड़ियाँ

95. भारत में सूती वस्त्र एवं मशीनरी का सर्वाधिक निर्यात निम्न में से किस बन्दरगाह से होता है?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) कांदला
(d) चेन्नई

96. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 से नहीं जुड़ा हुआ है?
(a) भोपाल
(b) आगरा
(c) धूले
(d) ग्वालियर

97. भारतीय रेल की कुल मार्ग लम्बाई का कितना प्रतिशत भाग विद्युतीकृत है?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 28 प्रतिशत
(d) 16 प्रतिशत

98. भारतीय रेलों द्वारा सबसे अधिक माल परिवहन होता है—
(a) कोयले का
(b) सीमेण्ट का
(c) लौह अयस्क का
(d) तेल का

99. एन्नौर बन्दरगाह का विकास किस बन्दरगाह पर चलते दबाव को कम करने के लिए किया गया?
(a) कोचीन
(b) काण्डला
(c) चेन्नई
(d) विशाखापट्टनम

100. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ग्रीन फील्ड हवाई अड्डों का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?
(a) कोचीन
(b) गुजरात
(c) हैदराबाद एवं बंगलौर
(d) केरल

101. दिल्ली और मुम्बई विमान पत्तनों के प्रचालन प्रबन्धन और विकास का कार्य किस अन्तर्राष्ट्रीय प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया?
(a) पवन हंस हेलीकॉप्टर लि.
(b) वायुदूत इण्डियन एयर लाइन्स
(c) प्राइवेट एयर लाइन्स
(d) दिल्ली विमान पत्तन अन्तर्राष्ट्रीय (प्रा.) लिमिटेड-

102. भारत में वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(a) 1951
(b) 1952
(c) 1953
(d) 1954

103. एण्डियन एयरलाइन्स तथा एयर इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है?
(a) कनाडा
(b) महाराष्ट्र-कनाडा
(c) जयपुर - कोचीन
(d) दिल्ली एवं मुम्बई

104. भारत में 13वाँ अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थापित किया जा रहा है-
(a) चेन्नई में
(b) कनाडा में
(c) विशाखापट्टनम में
(d) जयपुर में

105 एलायंस एयर की स्थापना कब की गई?
(a) 14 अप्रैल 1996
(b) 15 अप्रैल 1996
(c) 16 अप्रैल 1996
(d) 17 अप्रैल 1996

106. निजी क्षेत्र में भारत का पहला हवाई अड्डा कहाँ बनाया जा रहा है?
(a) नेपाल में
(b) भोपाल में
(c) कोचीन में
(d) जयपुर में

107. कौन-सा बन्दरगाह गंगा की घाटी का प्रमुख सामुद्रिक द्वार कहा जाता है?
(a) तमिलनाडु
(b) पाराद्वीप
(c) कोलकाता
(d) विशाखापट्टनम

108. देश का सबसे गहरा बन्दरगाह कौन है?
(a) दाहेज
(b) कोलकाता
(c) पाराद्वीप
(d) विशाखापट्टनम

109. मुम्बई बन्दरगाह किस द्वीप पर स्थित है?
(a) पाराद्वीप
(b) सालजिट द्वीप
(c) लक्ष्य द्वीप
(d) कोई नहीं

110. निम्न में से किसको 'रसायन बन्दरगाह' कहा जाता है?
(a) कांडला
(b) एन्नौर
(c) दाहेज
(d) कोई नहीं

111. किस बन्दरगाह का पृष्ठ प्रदेश खनिज सम्पदा की दृष्टि से काफी सम्पन्न है?
(a) पारा द्वीप
(b) मारमागोआ
(c) मुम्बई
(d) दाहेज

112. सांताक्रूज, इंदिरा गाँधी, दमदम एवं मीनेबक्कम अन्तर्राष्ट्रीय विमान पत्तन कहाँ स्थित है?
(a) मुम्बई - दिल्ली
(b) कोलकाता एवं चेन्नई
(c) मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता एवं चेन्नई
(d) इनमें से कोई नहीं

113. भारत में वायु परिवहन का शुभारम्भ कब हुआ?
(a) सन् 1911 में
(b) सन् 1912 में
(c) सन् 1913 में
(d) सन् 1914 में

114. डायमण्ड पोताश्रय का निर्माण कहाँ किया गया है?
(a) कोलकाता
(b) तूतीकोरिन
(c) कांडला
(d) कोई नहीं

115. देश का पहला निगमित बन्दरगाह कौन-सा है?
(a) दाहेज
(b) पाराद्वीप
(c) एन्नौर
(d) कांडला

116. भारत का ज्वारीय पोताश्रय है-
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) कांडला
(d) कोई नहीं

117. भारत का पहला स्वदेश निर्मित यात्री विमान कौन है?
(a) लक्ष्य
(c) सारस
(b) निशान्त
(d) इनमें से कोई नहीं

118. सड़क परिवहन किस स्थलाकृति का साधन है?
(a) पठारी
(b) पहाड़ी
(c) मरुस्थली
(d) मैदानी

119. एशिया के किस देश में सर्वाधिक लम्बी रेलमार्ग है?
(a) रूस
(b) जापान
(c) चीन
(d) भारत

120. विश्व में रेलमार्ग की सर्वाधिक लम्बाई किस देश में है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) भारत
(d) USA

121. विश्व में प्रथम रेलगाड़ी कब चली?
(a) 1830 ई०
(b) 1834 ई0
(c) 1853 ई०
(d) 1854 ई0

122. संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तटीय भाग तथा पश्चिमी यूरोप के मध्य कौन - सा सामुद्रिक जलमार्ग सम्पर्क स्थापित कराता है?
(a) उत्तरी अटलांटिक सामुद्रिक जलमार्ग
(b) दक्षिणी अटलांटिक सामुद्रिक जलमार्ग
(c) उत्तरी प्रशान्त महासागरीय जलमार्ग
(d) दक्षिणी प्रशान्त महासागरीय जलमार्ग

123. इरी तथा ओण्टेरियो झीलों को मिलाने वाली नहर है-
(a) वेलेण्ड नहर
(b) कील नहर
(c) स्टैलिन नहर
(d) सू नहर

124. भारत में रेल क्षेत्र में सफल प्रयास करने वाले कौन थे?
(a) सर रोलैण्ड मैकडॉनल्ड
(b) जॉर्ज क्लार्क
(c) लार्ड मैके
(d) इनमें से कोई नहीं

125. द ग्रेट ओशन ट्रेड मार्ग किस महासागर से होकर गुजरता है?
(a) हिन्द महासागर
(b) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(c) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(d) उत्तरी प्रशान्त महासागर

126. स्वेज नहर निर्माण के पूर्व निम्न में से कौन एक बहुत महत्वपूर्ण सामुद्रिक जलमार्ग था?
(a) उत्तरी प्रशान्त महासागरीय जलमार्ग
(b) दक्षिणी प्रशान्त महासागरीय जलमार्ग
(c) केप सामुद्रिक जलमार्ग
(d) दक्षिणी अटलांटिक सामुद्रिक जलमार्ग

127. कौन-सी झील स्वेज नहर जलमार्ग के मार्ग में नहीं पड़ती है?
(a) गाटुन झील
(b) तिम्सा झील
(c) मंजाला झील
(d) ग्रेट बिटर झील

128. भारतीय रेलवे अधिनियम का निर्माण कब हुआ?
(a) 1881 ई0 में
(b) 1883 ई0 में
(c) 1887 ई0 में
(d) 1890 ई0 में

129. विश्व में प्रथम रेलगाड़ी किसके किसके मध्य चली?
(a) मैनचेस्टर से लिवरपुल तक
(b) लेनिनग्राड से ब्लाडीवोस्टक तक
(c) हैलीफैक्स से बैंकूवर तक
(d) बंदरबोरी से थाणे तक

130. विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन-सा है?
(a) ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग
(b) कैनेडियन पैसेफिक रेलमार्ग
(c) आस्ट्रेलियन अन्तर्महाद्वीपीय रेलमार्ग
(d) काहिरा केपटाउन अन्तर्महाद्वीपीय रेलमार्ग

131. ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग की कुल लम्बाई है-
(a) 7050 किमी0
(b) 8115 किमी०
(c) 9332 किमी०
(d) 11174 किमी0

132. ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग कहाँ से कहाँ तक जाती है?
(a) लेनिन ग्राड से मास्को तक
(b) लेनिनग्राड से चिलियाबिन्स्क तक
(c) लेनिनग्राड से इर्कुटस्क तक
(d) लेनिनग्राड से ब्लाडीवोस्टक तक

133. निम्न में कौन बन्दरगाह अफ्रीका महाद्वीप में नहीं है?
(a) केपटाउन
(b) पोर्ट एलिजाबेथ
(c) दार-एस-सलम
(d) अदन

134. विश्व में सबसे अधिक सड़कों का विस्तृत जाल किस देश में पाया जाता है?
(a) सं०रा०अ०
(b) रूस
(c) कनाडा
(d) भारत

135. भारतीय सड़क प्रणाली का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवाँ

136. दक्षिणी गोलार्द्ध के किस देश में सड़कों का सबसे अधिक विस्तृत जाल पाया जाता है?
(a) ब्राजील
(b) अर्जेण्टीना
(c) चिली
(d) न्यूजीलैंड

137. विश्व में सड़क मार्ग की लम्बाई की दृष्टि से प्रथम तीन देशों का अवरोही क्रम है?
(a) USA, ब्राजील, भारत
(b) USA, भारत, ब्राजील
(c) USA, रूस, भारत
(d) USA, जापान, भारत

138. विश्व की सबसे लम्बी सड़क है-
(a) ट्रान्स कनाडियन महामार्ग
(b) पैन अमेरिकन महामार्ग
(c) अलास्का महामार्ग
(d) स्टुआर्ट महामार्ग

139. विश्व के किस देश में प्रथम रेलमार्ग का निर्माण हुआ?
(a) ब्रिटेन
(b) सं०रा०अ०
(c) जर्मनी
(d) भारत

140. विश्व में सबसे पहले रेलमार्ग कहाँ बनाया गया?
(a) लंदन और न्यू कैसिल के मध्य
(b) न्यूयार्क और वाशिंगटन डी० सी० के मध्य
(c) लेनिनग्राड और मास्को के मध्य
(d) उत्तरी पूर्वी इंग्लैण्ड में कोयला खानों और न्यू कैसिल के मध्य

141. निम्न में संसार का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग कौन सा है?
(a) उत्तरी अटलांटिक समुद्रिक मार्ग
(b) दक्षिणी अटलांटिक सामुद्रिक मार्ग
(c) केप सामुद्रिक जलमार्ग
(d) स्वेज नहर जलमार्ग को हैलीफैक्स से जोड़ता है?

142. कौन-सा ट्रान्स महाद्वीपीय रेलमार्ग बैंकूवर
(a) ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग
(b) कैनेडियन पैसिफिक रेलमार्ग
(c) कैनेडियन नेशनल रेलमार्ग
(d) यूनियन पैसिफिक रेलमार्ग

143. आस्ट्रेलिया का सबसे लम्बा रेलमार्ग ट्रांस आस्ट्रेलियन रेलमार्ग जोड़ता है-
(a) सिडनी को पर्थ से
(b) ब्रिसबेन को पर्थ से
(c) सिडनी को डार्विन से
(d) ब्रिसबेन को डार्विन से

144. संयुक्त राज्य अमेरिका के सेनफ्रांसिस्को नगर से न्यूयार्क तक जाने वाला रेलमार्ग किस नाम से जाना जाता है?
(a) ट्रांस एण्डियन रेलमार्ग
(b) ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग
(c) मध्य ट्रांस महाद्वीपीय रेलमार्ग
(d) दक्षिणी महाद्वीपीय रेलमार्ग

145. स्वेज नहर जलमार्ग के दोनों सिरों पर स्थित पत्तन युग्म है-
(a) काहिरा तथा अलेक्जेण्ड्रिया
(b) स्वेज तथा काहिरा
(c) काहिरा तथा पोर्ट सईद
(d) पोर्ट सईद तथा स्वेज

146. स्वेज नहर जलमार्ग के अन्तर्गत जलयानों को पार करने में कितना समय लगता है?
(a) 11 घंटे
(b) 15 घंटे
(c) 21 घंटे
(d) 24 घंटे

147. संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर हैं-
(a) क्रील नहर
(b) सू नहर
(c) पनामा नहर
(d) स्वेज नहर

148. पनामा नहर जलमार्ग व्यापार की दृष्टि से स्वेज नहर जलमार्ग की तुलना में कम महत्वपूर्ण है क्योंकि-
(a) पनामा नहर लम्बाई में छोटी है।
(b) पनामा नहर समतल भूमि पर नहीं है।
(c) घने आबाद देशों का व्यापार पनामा नहर जलमार्ग के द्वारा नहीं होता है।
(d) पनामा नहर में जलपाश बने हुए हैं।

149. वर्तमान समय में पनामा नहर पर किस देश का नियन्त्रण है?
(a) पनामा
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) कोस्टारिका
(d) ग्रेट ब्रिटेन

150. निम्नलिखित में कौन-सा कथन पनामा नहर जलमार्ग के सम्बन्ध में असत्य है?
(a) यह नहर जलमार्ग अटलांटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से जोड़ती है।
(b) यह नहर जलमार्ग 1914 ई0 में बनकर तैयार हुई |
(c) इस नहर जलमार्ग में तीन लॉक हैं।
(d) इस नहर जलमार्ग की लम्बाई 115 किमी0 है।

151. संसार की सबसे महत्वपूर्ण जहाजी नहर है-
(a) स्वेज नहर
(b) पनामा नहर
(c) सू नहर
(d) कील नहर

152. विश्व की सबसे लम्बी गैस पाइपलाइन है-
(a) ट्रान्स कनाडा गैस पाइपलाइन
(b) बिच इंच पाइपलाइन
(c) एच० बी० जे० गैस पाइपलाइन
(d) कॉमेकेन गैस पाइपलाइन

153. निम्नलिखित में से किस देश में पाइपलाइन की लम्बाई वहाँ के रेलमार्गों की कुल लम्बाई से भी अधिक है?
(a) रूस
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) सऊदी अरब
(d) भारत

154. निम्नलिखित में से कौन 'पोर्ट ऑफ कॉल' का उदाहरण नहीं है?
(a) अदन
(b) सिंगापुर
(c) अबादान
(d) होनोलूलू

155. आत्रेपो पत्तन (Interpot Port) का उदाहरण है-
(a) सिंगापुर
(b) रॉटरडम
(c) कोपेनहेगन
(d) उपर्युक्त सभी

156. फारस की खाड़ी पर स्थित अबादान किस प्रकार का पत्तन है?
(a) नेवी पत्तन
(b) फैरी पोर्ट
(c) परिष्करणशाला पत्तन
(d) वाणिज्यिक पत्तन

157. मुम्बई से कहां जाने के लिए स्वेज नहर से नहीं गुजरना पड़ता है?
(a) अलेक्जेण्ड्रिया
(b) स्वेज
(c) पोर्ट सईद
(d) बेनगाजी

158. स्वेज नहर के बनने से समुद्री जहाजों को केप ऑफ गुड होप का चक्कर नहीं लगाने से समय एवं दूरी की बहुत बचत हुई है। निम्नलिखित में से किस मार्ग में समय एवं दूरी की बचत अधिकतम हुई है?
(a) लंदन से हांगकांग
(b) मुंबई से लंदन
(c) वेलिंगटन से लंदन
(d) लंदन से पैनांग

159. विश्व का सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण अन्तःस्थलीय जलमार्ग कौन-सा है?
(a) भारत का गंगा नदी मार्ग
(b) उत्तरी अमेरिका का महान् झील मार्ग
(c) यूरोप का राइन नदी मार्ग
(d) भारत का ब्रह्मपुत्र नदी मार्ग

160. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में आन्तरिक जलमार्ग का सर्वाधिक विकास हुआ है?
(a) उत्तर अमेरिका
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) यूरोप
(d) एशिया

161. निम्न में कौन मानवकृत नहर जलमार्ग है?
(a) स्वेज नहर जलमार्ग
(b) पनामा नहर जलमार्ग
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

162. निम्नलिखित में कौन-सी जल परिवहन नहर उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से जोड़ती है?
(a) कील नहर
(b) स्वेज नहर
(c) पनामा नहर
(d) वोल्गा डॉन नहर

163. आन्तरिक जल यातायात हेतु सबसे उपयुक्त एवं महत्वपूर्ण नदी है-
(a) मिसीसिपी
(b) हवांगहो
(c) कांगो
(d) राइन

164. स्वेज नहर जलमार्ग के निर्माण के पश्चात् किस जलमार्ग का महत्व कम हो गया?
(a) उत्तरी अटलांटिक सामुद्रिक जलमार्ग
(b) दक्षिणी अटलांटिक सामुद्रिक जलमार्ग
(c) उत्तरी प्रशान्त महासागरीय जलमार्ग
(d) केप सामुद्रिक जलमार्ग

165. स्वेज नहर जलमार्ग के सम्बन्ध में निम्न में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) यह जलमार्ग 1869 ई0 में बनकर तैयार हुआ।
(b) इसके उत्तरी प्रदेश द्वार पर पोर्ट सईद पत्तन स्थित है।
(c) यह नगर भूमध्य सागर को फारस की खाड़ी से जोड़ती है।
(d) इस नहर जलमार्ग का 1956 में मिश्र द्वारा राष्ट्रीयकरण किया गया।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book