लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2737
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. निम्नलिखित विद्वानों में से किसने अवस्थिति त्रिकोण के फ्रेम का प्रयोग करते हुए 'न्यूनतम - परिवहन लागत अवस्थिति की संकल्पना प्रस्तुत की?
(a) वॉन थ्यूनेन
(b) ए० वेबर
(c) एम० के० बैडमैन
(d) डब्ल्यू० इशार्ड

2. एक लक्ष्य उन्मुख संगठन है।
(a) तर्कसंगतता
(b) लौह पिंजरा
(c) नौकरशाही
(d) अधिकार

3. एक तर्कसंगत उद्देश्यपूर्ण कार्रवाई किस पर आधारित होती है-
(a) मूल्य तर्कसंगतता
(b) पारम्परिक तर्कसंगतता
(c) अंतः तर्कसंगतता
(d) स्नेही तर्कसंगतता

4. समाजशास्त्र के अनुसार धर्म के पिता कौन हैं?
(a) एमाइल दुर्खीम
(b) ब्रॉनिस्लाव मालिनोव्स्की
(c) कार्ल मार्क्स
(d) मैक्स वेबर

5. मैक्स वेबर के अनुसार 'आदर्श प्रकार' है-
(a) समाग्री उपकरण
(b) समाजशास्त्रीय घटनाएँ
(c) सामाजिक वास्तविकताएँ
(d) मानसिक रचनाएँ

6. वेबर के अनुसार सामाजिक क्रिया कितने प्रकार की होती है?
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 6

7. जिन्होंने औद्योगिक स्थान के सिद्धान्त के लिए अवस्थिति त्रिकोण का उपयोग किया-
(a) एम०के० बैडमैन
(b) डब्ल्यू० इसाई
(c) वॉन थ्यूनेन
(d) वेबर

8. औद्योगिक स्थान सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया?
(a) वॉन थ्यूनेन
(b) ए० वेबर
(c) एम० के० बैडमैन
(d) डब्ल्यू० इसार्ड

9. ए० वेबर ने 'औद्योगिक स्थान सिद्धान्त' कब प्रतिपादित किया?
(a) 1909
(b) 1905
(c) 1919
(d) 1918

10. निम्नलिखित विद्वानों में से किसने 'अवस्थिति त्रिकोण' की रूपरेखा का प्रयोग करते हुए 'न्यूनतम परिवहन लागत अवस्थिति' की संकल्पना प्रस्तुत की?
(a) डब्ल्यू० इसार्ड
(b) एम० के० बैडमैन
(c) डी० एम० स्मिथ
(d) ए० वेबर

11. अल्फ्रेड वेबर ने 'लोकेशनल ट्राएंगल' की अपनी अवधारणा में निम्नलिखित में से किस स्थिति का परिचय दिया?
(जहाँ : 'R' और 'R2 ' दो कच्चे माल हैं)
(a) 'R' और 'R2 ' दोनों ही सार्वभौमिक रूप से पाए जाते हैं
(b) ‘Rj' निश्चित है लेकिन 'R1⁄2 ' हर जगह पाया जाता है और दोनों शुद्ध हैं
(c) 'R' और 'R2 ' दोनों स्थिर और शुद्ध हैं
(d) 'R' और 'R 2 ' दोनों स्थिर और स्थूल हैं

12. निम्नलिखित में से गलत युग्म को इंगित करें-
(a) खेतड़ी - लोहा
(b) कश्मीर - केसर
(c) मुरादाबाद - पीतल
(d) सूरत - हीरा

13. उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला कांच उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) फिरोजाबाद
(b) वाराणसी
(c) आगरा
(d) सिकंदराबाद

14. होजरी उद्योग में स्थानीय है।
(a) लुधियाना
(b) फिरोजाबाद
(c) मुरादाबाद
(d) मेरठ

15. कैंची प्रसिद्ध है-
(a) मेरठ
(b) आगरा
(c) बिहार
(d) बंगाल

16. जूते प्रसिद्ध हैं-
(a) मेरठ
(b) बिहार
(c) आगरा
(d) असम

17. हमारे देश के निम्नलिखित में से किस राज्य में एल्युमीनियम की खदानें हैं?
(a) ओडिशा
(c) बिहार
(b) असम
(d) पश्चिम बंगाल

18. बोकारो स्टील प्लांट भारत में 1964 में सहयोग से स्थापित किया गया था।
(a) ब्रिटेन का
(b) स्विस
(c) जर्मन
(d) सोवियत

19. निम्नलिखित में से किस राज्य में खेतड़ी कॉपर बेल्ट स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान

20. देश में सर्वाधिक परमाणु रिएक्टर वाला राज्य है-
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान

21. उत्तर प्रदेश का लखनऊ शहर निम्नलिखित में से किस हथकरघा उत्पादन केन्द्र के लिए प्रसिद्ध है?
(a) खादी की छपाई
(b) साड़ी
(c) चिकन वर्क
(d) जरी के कपड़े

22. भारत में लोहा और इस्पात उद्योग में केन्द्रित है।
(a) ब्राजील
(b) बिहार
(c) मुरादाबाद
(d) गुजरात

23. महाराष्ट्र और गुजरात में उद्योग प्रसिद्ध है।
(a) चाय
(b) कॉफी
(c) सूती वस्त्र उद्योग
(d) जूट उद्योग

24. चाय उद्योग प्रसिद्ध है-
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) लुधियाना

25. चूड़ियों का उद्योग प्रसिद्ध है-
(a) आगरा
(b) गुजरात
(c) बंगाल
(d) फिरोजाबाद

26. जूट उद्योग प्रसिद्ध है-
(a) बंगाल
(b) असम
(c) आगरा
(b) असम

27. चीनी उद्योग प्रसिद्ध है-
(a) बिहार
(b) यू० पी०
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

28. पीतल की बनी वस्तुओं के लिए कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?
(a) मुरादाबाद
(b) आगरा
(c) गुजरात
(d) असम

29. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सेल के अधीन इस्पात संयंत्र स्थित है?
(a) रायगढ़
(b) कोरबा
(c) बिलासपुर
(d) भिलाई

30. विश्व की सबसे बड़ी ओपन पिट तांबे की खान कहाँ है?
(a) ब्राजील
(b) चिली
(c) रूस
(d) दक्षिण अफ्रीका

31. टाटा आयरन एंड स्टील कम्पनी (टिस्को) की स्थापना दोराबजी टाटा द्वारा की गई थी-
(a) 1911
(b) 1919
(c) 1913
(d) 1907

777
32. कौन-सा सही मिलान नहीं है?
औद्योगिक क्षेत्र - देश
1. रुहर - जर्मनी
2. दक्षिणी न्यू इंग्लैंड - यूनाइटेड किंगडम
3. पो घाटी - इटली
4. कांटो मैदान - जापान
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

33. निम्नलिखित कारकों पर विचार करें-
1. कच्चा माल
2. शक्ति
3. परिवहन
4. श्रम
उद्योगों की अवस्थिति के सम्बन्ध में ऊपर दिए गए कारकों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?
(a) 1 और 2 केवल
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 4
(d) इनमें से कोई नहीं

34. सनराइज उद्योग की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ हैं?
(क) कम विकास दर
(ख) उच्च स्तर की नवीनता
(ग) कम जन जागरुकता
(घ) लम्बी अवधि के विकास के लिए निवेश
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) क, ख और ग केवल
(b) क और ग केवल
(c) ख और घ केवल
(d) ख, ग और घ केवल

35. निम्नलिखित में से कौन-सा आज विश्व का प्राथमिक औद्योगिक क्षेत्र नहीं है?
(a) दक्षिण एशिया
(b) पूर्वी एशिया
(c) पश्चिमी और मध्य यूरोप
(d) पूर्वी उत्तरी अमेरिका

36. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(1) लौह-इस्पात उद्योग को आधारभूत उद्योग कहा जाता है।
(2) यह उद्योग प्राय: बाजार के निकट स्थित होता है।
(3) संयुक्त राज्य अमेरिका में पिट्सबर्ग को एक महत्वपूर्ण इस्पात शहर के रूप में जाना जाता है।
(4) हेमेटाइट और मैग्नेटाइट भारत में सबसे महत्वपूर्ण लौह अयस्क हैं
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) 2 और 3 केवल
(d) केवल 1, 3 और 4

37. औद्योगिक टोकन सिद्धान्त में कितने बेल्ट पाए जाते हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 4

38. आइसोडापेन होते हैं?
(a) लाइनें जो समान लागतों को जोड़ती हैं
(b) समान तापमान को जोड़ने वाली रेखाएं
(c) समान लवणता को जोड़ने वाली रेखाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book