बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल बीए सेमेस्टर-4 भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. विश्व में सर्वप्रथम औद्योगिक क्रान्ति कहाँ हुई थी?
(a) यू.एस.ए.
(b) इंग्लैण्ड
(c) चीन
(d) रूस
2. औद्योगिक स्थानीकरण के सम्बन्ध में 'न्यूनतम परिवहन लागत सिद्धान्त' का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) बार्कर
(b) पियरे
(c) स्ट्रेबो
(d) अल्फ्रेड वेबर
3. ज्ञान आधारित उद्योग के रूप में जाना जाता है-
(a) सूचना प्रौद्योगिकी को
(b) इस्पात प्रौद्योगिकी को
(c) वस्त्र प्रौद्योगिकी को
(d) चीनी प्रौद्योगिकी को
4. किस उद्योग का विस्तार विश्व में सर्वाधिक पाया जाता है?
(a) कागज उद्योग
(b) सूती वस्त्र
(c) सूचना तन्त्र
(d) इलेक्ट्रॉनिक
5. यू. एस. ए. का डेट्रायट किस उद्योग का पर्याय है?
(a) मोटर कार उद्योग
(b) सूती वस्त्र
(c) वायुयान निर्माण
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स
6. सर्वप्रथम रेशमी वस्त्र का विकास किस देश में हुआ था?
(a) रूस
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) भारत
7. यू. एस. ए. का कौन-सा नगर विश्व की इस्पात राजधानी कहा जाता है?
(a) पिट्सबर्ग
(b) लॉस एंजिल्स
(c) न्यूयार्क
(d) सैन फ्रांसिस्को
8. यू. एस. ए. के प्रमुख इस्पात उद्योग केन्द्र हैं—
(a) पिट्सबर्ग
(b) बर्मिंघम
(c) न्यू आर्लियन्स
(d) सभी
9. निम्नांकित में से किसे जापान का मानचेस्टर कहा जाता है?
(a) काबे
(b) कावासाकी
(c) नगोया
(d) ओसाका
10. जापान का पिट्सबर्ग किसे कहा जाता है?
(a) काबे
(b) कावासाकी
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) कोई नहीं
11. निम्नांकित में से रूस का कौन-सा नगर वृहत्तम् औद्योगिक प्रदेश के रूप में जाना जाता है?
(a) मास्को
(b) लेनिनग्राड
(c) ब्लाडीवोस्टक
(d) कोई नहीं
12. निम्नांकित में कौन प्रमुख रूसी लौह-इस्पात केन्द्र है?
(a) टुला
(b) चेलियांबिस्क
(c) मेगनिटोगोर्स्क
(d) उपर्युक्त सभी
13. कनाडा का कौन-सा नगर कागज उद्योग के लिए विख्यात है?
(a) मान्ट्रियल
(b) ओटावा
(c) टोरंटो
(d) (a) तथा (b) दोनों
14. इंग्लैण्ड का प्रमुख लौह-इस्पात केन्द्र है -
(a) लन्दन
(b) बर्मिंघम
(c) कार्डिफ
(d) ग्लासगो
15. इंग्लैण्ड का प्रमुख ऊनी वस्त्र उत्पादन केन्द्र है—
(a) ब्रेडफोर्ड
(b) डर्बीशायर
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) लीड्स
16. इंग्लैण्ड का प्रमुखी सूती वस्त्र निर्माण केन्द्र है-
(a) स्कॉटलैण्ड
(b) लंकाशायर
(c) कार्डिफ
(d) लीड्स
17. विश्व का प्रमुख औद्योगिक एवं निर्यातक राष्ट्र है-
(a) इंग्लैण्ड
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) रूस
18. जर्मनी का प्रमुख लौह इस्पात केन्द्र है—
(a) बर्लिन
(b) म्यूनिख
(c) रूर-बेस्ट फालिया
(d) हैम्बर्ग
19. फ्रांस का प्रमुख लौह-इस्पात केन्द्र है—
(a) पेरिस
(b) लियान
(c) लारेनसार
(d) शैम्पेन
20. निम्नांकित में से चीन के प्रमुख जलपोत निर्माण केन्द्र है-
(a) शंघाई
(b) वुहान
(c) क्वॉगऊ
(d) उपर्युक्त सभी
21. चीन का प्रमुख सूती वस्त्र उद्योग केन्द्र है-
(a) वुहान
(b) बीजिंग
(c) शंघाई
(d) एल्याँग
22. जोहान्सबर्ग विख्यात है-
(a) स्वर्ण - खनन हेतु
(b) टिन-खनन हेतु
(c) अभ्रक खनन हेतु
(d) लौह-अयस्क - खनन हेतु
23. विश्व में लम्बे रेशे के कपास का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है-
(a) मिस्र
(b) भारत
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) चीन
24. किस उद्योग को आधुनिक सभ्यता के लिए सबसे मूलभूत माना जाता है?
(a) रसायन
(b) लोहा एवं इस्पात
(c) वस्त्र
(d) पेट्रो रसायन
25. विश्व का सर्वोत्तम सूती कपड़ा कहाँ बनाया जाता है?
(a) फ्रांस में
(b) कोरिया में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(c) भारत में
26. चीनी निर्माण हेतु कच्ची सामग्री चुकन्दर है—
(a) ट्रिनीडाड में
(b) फिजी में
(c) मारीशस में
(d) जर्मनी में
27. किन्की औद्योगिक केन्द्र निम्न में से किस देश में स्थित है?
(a) रूस
(b) जापान
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
28. चीन का औद्योगिक हृदय क्षेत्र है-
(a) दक्षिण मंजूरिया
(b) मध्यवर्ती मैदान
(c) चीन का दक्षिणी-पूर्वी प्रदेश
(d) ह्वांगहो घाटी
29. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के वृहत् औद्योगिक केन्द्रों की सघनता वृहत् झील प्रदेश एवं अप्लेशियन क्षेत्र में मिलने के कारण है-
(a) विस्तृत बाजार की उपलब्धता
(b) कोयले की सुविधा
(c) उद्योग हेतु जल की प्राप्ति
(d) उत्तम भूगर्भिक संरचना
30. मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) वस्त्र उद्योग
(b) अखबारी कागज
(c) होजरी
(d) वनस्पति तेल
31.भारत में कागज उद्योग का प्रथम सफल कारखाना सन् 1867 में निम्न में से किस स्थान पर लगया गया?
(a) ट्रंकुबार (चेन्नई)
(b) बालीगंज (कोलकाता)
(c) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
(d) सीरामपुर (पं. बंगाल)
32. निम्नांकित में से कौन-सा भारत में लोहा तथा इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) राउरकेला
(b) बोकारो
(c) दुर्गापुर
(d) भिलाई
33. निम्नलिखित में से कौन-सा लौह-इस्पात कारखाना कोयला क्षेत्र से दूर स्थित है?
(a) बोकारो
(b) बर्नपुर
(c) भिलाई
(d) दुर्गापुर
34. निम्न में से कौन बेमेल है?
(a) जोगया गरसोप्पा - जलप्रपात
(b) अंकलेश्वर - खनिज तेल क्षेत्र
(c) अहमदाबाद - लौह इस्पात क्षेत्र
(d) नेपानगर- अखबारी कागज
35. देश में चीनी मिलों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
36. भारत में निम्नलिखित किस उद्योग में सर्वाधिक संख्या में महिलाएँ कार्यरत हैं?
(a) चाय
(b) जूट
(c) वस्त्र
(d) रबड़
37. जिला उद्योग केन्द्र की स्थापना भारत में कब की गई?
(a) 1975
(b) 1976
(c) 1977
(d) 1978
38. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की स्थापना कब की गई?
(a) 1991
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1990
39. भारत में खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग कब स्थापित किया गया?
(a) 1954
(b) 1955
(c) 1956
(d) 1957
40. भारत में कौन-सा राज्य 'शक्कर का कटोरा' कहलाता है?
(a) तमिलनाडु
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
41. केन्द्रीय विक्रय संगठन की स्थापना कहाँ की गई?
(a) पंजाब
(b) आगरा
(c) तमिलनाडु
(d) चेन्नई
42. भारत में लघु उद्योग विकास संगठन कब स्थापित किया गया?
(a) 1954
(b) 1955
(c) 1956
(d) 1957
43.भारत की अधिकांश कागज मिले पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित होने का उपयुक्त कारण क्या है?
(a) कच्चे माल की पर्याप्त मात्रा में प्राप्ति
(b) कोलकाता की विशाल जनसंख्या द्वारा देश के सबसे बड़े कागज बाजार की उपलब्धता
(c) रानीगंज एवं झरिया से शक्ति के साधन के रूप में कोयले की प्राप्ति
(d) उपर्युक्त सभी
44. भारत का सबसे बड़ा, संगठित एवं व्यापक उद्योग कौन-सा है?
(a) लौह इस्पात
(b) कपड़ा
(c) जलयान
(d) वायुयान
45. सार - लारेन - लग्जेम्बर्ग औद्योगिक प्रदेश किस देश का है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) इंगलैण्ड
(d) अफगानिस्तान
46. 'आइसोडोपेन' (Isodopen) शब्द का प्रयोग किया जाता है-
(a) औद्योगिक स्थानीयकरण में
(b) कृषि प्रदेशों के सीमांकन में
(c) जलवायु कटिबंधों के विभाजन में
(d) वनस्पति प्रदेशों के विभाजन में
47. उद्योगों में स्थानीयकरण हेतु 'आइसोडोपेन' शब्द का उपयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) ब्लॉश
(b) वेबर
(c) इजार्ड
(d) हूवर
48. बोस्टन महत्वपूर्ण औद्योगिक केन्द्र है, यह निम्न में किस प्रदेश में है?
(a) मेट्रोपोलिटन न्यूयार्क
(b) पूर्वी न्यू इंग्लैण्ड
(c) पश्चिमी न्यू- इंग्लैण्ड
(d) मध्य न्यूयार्क
49. उद्योग-धन्धे किस प्रकार की मानवीय आर्थिक क्रिया के अन्तर्गत आते हैं?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक कहलाता है-
50. वह उद्योग जो अन्य उद्योगों के लिए कच्चा माल का उत्पादन करता है,
(a) कुटीर उद्योग
(b) मूलभूत उद्योग
(c) लघु उद्योग
(d) प्राथमिक उद्योग
51. वे उद्योग जो स्थानीय कच्चे मालों का उपयोग करते हैं, निम्न में से क्या कहलाते हैं?
(a) आधारभूत उद्योग
(b) प्राथमिक उद्योग
(c) कुटीर उद्योग
(d) उपभोक्ता सामग्री उद्योग
52. निम्नांकित देशों में कौन लौह-इस्पात उद्योग में अधिक उन्नत है?
(a) फ्रांस
(b) ब्राजील
(c) भारत
(d) जापान
53. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी (TISCO) की स्थापना कब हुई?
(a) 1874 ई0 में
(b) 1889 ई0 में०
(c) 1907 ई0 में
(d) इनमें से कोई नहीं
54. उद्योगों के स्थानीयकरण का प्रतिरूप किसने प्रतिपादित किया था?
(a) जिमरमैन
(b) वेबर
(c) इजार्ड
(d) अलेक्जेण्डर
55. वैसे उद्योग जिनके स्थानीयकरण के लिए कच्चा माल, परिवहन, बाजार आदि की सुविधा के आधार किसी विशेष स्थान की आवश्यकता नहीं होती है, कहलाते हैं?
(a) द्वितीयक उद्योग
(b) फूट लूज उद्योग
(c) उपभोक्ता उद्योग
(d) प्राथमिक उद्योग
56. निम्न में से कौन-सा एक फूट लूज (Foot Loose) उद्योग है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग
(b) चमड़ा उद्योग
(c) कागज उद्योग
(d) सीमेन्ट उद्योग
57. निम्न में से कौन एक फूट लूज (Foot Loose) उद्योग है?
(a) सीमेन्ट
(b) होजरी
(c) चीनी
(d) जूट
58. निम्नलिखित में से किस उद्योग के स्थानीयकरण में कुशल श्रम का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा है?
(a) रेशम उद्योग
(b) लौह-इस्पात उद्योग
(c) हीरा कटाई उद्योग
(d) जूट उद्योग
59. टोयोटा कम्पनी किस देश की है?
(a) ग्रेट ब्रिटेन
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) रूस
60. निम्नलिखित में से किस देश का लौह-इस्पात उद्योग पूर्णतः आयातित कच्चे माल पर आधारित है?
(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) पोलैंड
(d) जर्मनी
61. संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे बड़ा लौह-इस्पात उत्पादक क्षेत्र कौन है?
(a) पिट्सबर्ग क्षेत्र
(b) मध्य अटलांटिक तट क्षेत्र
(c) बर्मिंघम क्षेत्र
(d) झील तटीय क्षेत्र
62. निम्नलिखित में से किस देश का लौह-इस्पात उद्योग आयातित कोयला पर आधारित है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
63. आस्ट्रेलिया में लौह-इस्पात उद्योग का प्रमुख केन्द्र है-
(a) सिडनी
(b) एडिलेड
(c) मेलबॉर्न
(d) न्यू कैसल
64. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कौन-सा उद्योग आधारभूत उद्योग कहा जा सकता है?
(a) सूत्री वस्त्र उद्योग
(b) रासायनिक उद्योग
(c) लौह-इस्पात उद्योग
(d) इंजीनियरिंग उद्योग
65. मैग्निटोगोर्स्क, नोवोकुजनेत्सक, शिकागो, पिट्सबर्ग आदि किस उद्योग का प्रमुख केन्द्र है?
(a) सूत्री - वस्त्र उद्योग
(b) लौह-इस्पात उद्योग
(c) कागज उद्योग
(d) चीनी उद्योग
66. विश्व का सबसे बड़ा उद्योग कौन है?
(a) रसायन उद्योग
(b) चीनी उद्योग
(c) लौह-इस्पात उद्योग
(d) सूती वस्त्र उद्योग
67. भारत में औद्योगीकरण की प्रक्रिया किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ की गयी थी?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
68. औद्योगिक अवस्थापना के लिए मुख्य भौगोलिक कारक है-
(a) कच्चा माल
(b) शक्ति के साधन व श्रमिक
(c) बाजार एवं परिवहन
(d) इनमें से सभी
69. निम्न में से कौन-सा आधारित रूप से छोटे पैमाने का उद्योग है?
(a) रसायन उद्योग
(b) उर्वरक उद्योग
(c) माचिस उद्योग
(d) जूट उद्योग
70. निम्नलिखित में से किस नगर को चीन का मैनचेस्टर कहा जाता है?
(a) शंघाई
(b) कैन्टन
(c) वुहान
(d) बीजिंग
71. भारत का सबसे बड़ा एवं संगठित उद्योग कौन माना जाता है?
(a) लोहा एवं इस्पात उद्योग
(b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) सीमेन्ट उद्योग
(d) चीनी उद्योग
72. किस देश का सूत्री वस्त्र उद्योग पूर्ण रूप से आयातित कपास पर निर्भर है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
73. जापान का मैनचेस्टर कहलाता है-
(a) कोबे
(b) ओसाका
(c) टोकियो
(d) हिरोशिमा
74. प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब हुई?
(a) 1942 ई0 में
(b) 1945 ई0 में
(c) 1947 ई0 में
(d) 1948 ई० में
75. कनाडा विश्व का सबसे बड़ा लुग्दी का निर्यातक देश है, जिसका कारण निम्न में से कौन-सा है?
(a) यहाँ कोणधारी वन का अक्षय स्रोत विद्यमान है।
(b) यहाँ लकड़ियों के परिवहन के लिए नदी मार्गों तथा अल्प व्ययी जल-विद्युत् शक्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
(c) कनाडा को वृहत् निर्यात बाजार उपलब्ध है जहाँ हमेशा लुग्दी की मांग रहती है।
(d) उपर्युक्त सभी
76. विश्व में सबसे अधिक लुग्दी का उत्पादन कहाँ होता है?
(a) जापान
(b) कनाडा
(c) आस्ट्रेलिया
(d) भारत
77. वर्तमान समय में सूती वस्त्र के उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान किस देश का है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) जापान
78. संयुक्त राज्य अमेरिका में सूती वस्त्र उद्योग न्यू इंग्लैंड राज्यों से दक्षिणी अप्लेशियन राज्यों में निम्न की प्राप्ति के कारण स्थानान्तरित हो रहा है-
(a) सस्ता श्रम
(b) सस्ते परिवहन के साधन
(c) पर्याप्त शक्ति के साधन
(d) पर्याप्त कच्चा माल
79. ब्यूनस आयर्स निम्न में से किसलिए प्रसिद्ध है?
(a) ऊनी वस्त्र
(b) रेशमी वस्त्र
(c) डेयरी पदार्थ व मांस
(d) इनमें से कोई नहीं
80. विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) भारत
(b) ब्राजील
(c) क्यूबा
(d) इनमें से कोई नहीं
81. विश्व में चुकन्दर की चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) फ्रांस
82. चीनी निर्माण हेतु चुकन्दर एक सच्ची सामग्री है-
(a) ट्रिनिदाद में
(b) फिजी में
(c) मॉरीशस में
(d) जर्मनी में
83. विश्व में सूती वस्त्रों का अग्रणी उत्पादक है-
(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
84. सूती वस्त्र उद्योगों का निम्न में से कौन सा नगर प्रमुख केन्द्र है?
(a) शेफील्ड
(b) वर्न
(c) ओसाका
(d) जोहान्सबर्ग
85. जापान में कोयला तथा कपास का अभाव है, फिर भी सूती वस्त्र उद्योग विकसित है क्योंकि-
(a) यहाँ श्रम की अधिकता है।
(b) नवीन तकनीक तथा जल विद्युत् की सुविधा उपलब्ध है।
(c) यहाँ की जलवायु सूती वस्त्र उद्योग के लिए उपयुक्त है।
(d) सरकारी नीति के कारण यहाँ सूती वस्त्र का उत्पादन किया जाता है।
86. संयुक्त राज्य अमेरिका का सूती वस्त्र उद्योग दक्षिणी भाग में स्थानान्तरित हो रहा है, क्योंकि-
(a) दक्षिणी भाग में कपास मेखला तथा कोयला एवं जल विद्युत् शक्ति की सुविधा विद्यमान है।
(b) दक्षिणी भाग में यातायात की सुविधा है।
(c) दक्षिणी भाग में विस्तृत बाजार उपलब्ध है।
(d) दक्षिणी भाग में सूती वस्त्र के अनुकूल की जलवायु है।
87. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) ग्रेट ब्रिटेन के वेस्ट राइडिंग क्षेत्र में ऊनी वस्त्र उद्योग का केन्द्रीकरण पाया जाता है।
(b) जापान विश्व का दूसरा सबसे बड़ा ऊनी वस्त्र उत्पादक देश है।
(c) सी० आई० एस० का ऊनी वस्त्र उद्योग मुख्यतः विदेशों से आयातित कच्चे ऊन पर आधारित है।
(d) ऊनी वस्त्र उद्योग का विकास मुख्यतः शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्रों में हुआ है। 88. विश्व में रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) चीन
(b) जापान
(c) यू० एस० ए०
(d) सी० आई० एस०
89. निम्नलिखित में किसका सुमेल नहीं है?
(a) डेट्रायट - मोटरकार
(b) हवाना - सिगार
(c) शैफील्ड - कटलरी
(d) वेनिस - पोत निर्माण
90. निम्नलिखित में किसका सुमेल नहीं है?
(a) डेट्रायट - ऑटोमोबाइल्स
(b) मैग्निटोगोर्स्क - लौह-इस्पात
(c) जोहान्सबर्ग - सोना खनन
(d) बर्मिंघम - जलपोत निर्माण
91. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?
(a) अंशान - लोहा तथा इस्पात
(b) डेट्रायट - ऑटोमोबाइल्स
(c) चेल्याबिन्स्क - पोत निर्माण
(d) मिलान - रेशमी वस्त्र
92. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) मिलान - रेशमी वस्त्र उद्योग
(b) लीड्स - ऊनी वस्त्र उद्योग
(c) कीव - इंजीनियरिंग उद्योग
(d) हवाना - शराब उद्योग
93. निम्न में कौन सा सर्वाधिक औद्योगीकृत देश है?
(a) मलेशिया
(b) नेपाल
(c) सिंगापुर
(d) बंगलादेश
94. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) एक्रॉन - कृत्रिम रबड़
(b) ओसाका - पोत निर्माण
(c) मैग्निटोगोर्स्क - लोहा - इस्पात
(d) बाकू — तेलशोधन
|