लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2737
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. निम्नलिखित में से किसने “आर्थिक किराया" की अवधारणा दी?
(a) रिकार्डो
(b) वॉन थ्यूनेन
(c) अल्फ्रेड वेबर
(d) अगस्त लोस्चु

2. निम्नलिखित में से किसने “स्थानीय किराए" की अवधारणा दी?
(a) रिकार्डो
(b) वॉन थ्यूनेन
(c) अल्फ्रेड वेबर
(d) अगस्त लोस्चु

3. इनमें से किसने न्यूनतम लागत सिद्धान्त की अवधारणा दी?
(a) रिकार्डो
(b) वॉन थ्यूनेन
(c) अल्फ्रेड वेबर
(d) अगस्त लोस्चु

4. निम्न में से किसे "लाभ अधिकतमकरण सिद्धान्त" की अवधारणा दी गई है?
(a) रिकार्डो
(b) वॉन थ्यूनेन
(c) अल्फ्रेड वेबर
(d) अगस्त लोस्चु

5. वॉन थ्यूनेन मॉडल है?
(a) कृषि भूमि उपयोग मॉडल
(b) औद्योगिक स्थान मॉडल
(c) शहरी भूमि उपयोग मॉडल
(d) ग्रामीण बंदोबस्त

6. कृषि एक .......... है।
(a) ग्रीक शब्द
(b) लैटिन शब्द
(c) जर्मन शब्द
(d) स्पेनिश शब्द

7. कृषि विज्ञान शब्द .......से लिया गया है। 
(a) जर्मन
(b) लैटिन
(c) स्पेनिश
(d) ग्रीक

8. किस भारतीय राज्य में बांस ड्रिप सिंचाई प्रणाली एक बहुत पुरानी प्रथा है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मेघालय
(c) तेलंगाना
(d) महाराष्ट्र

9. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) राजस्थान

10. जिस क्षेत्र में किसान केवल सब्जियों के विशेषज्ञ होते हैं, इस प्रकार की खेती को कहा जाता है-
(a) सहकारी खेती
(b) मिश्रित खेती
(c) ट्रक खेती
(d) सामूहिक खेती

11. निम्नलिखित में से कौन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की सिफारिश करता है और धान और गेहूं के लिए मूल्य जारी करता है?
(a) कृषि लागत और मूल्य आयोग
(b) नाबार्ड
(c) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(d) नीति आयोग

12 वर्ष ......... में, भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी ने हरित क्रांति की शुरुआत करने के लिए 'गेहूं क्रांति' शीर्षक से विशेष डाक टिकट जारी किए।
(a) 1987
(b) 1975
(c) 1943
(d) 1968

13. मुगा रेशम भारत के इनमें से किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) असम

14. उर्वरकों में क्रांति का सम्बन्ध किस रंग से है?
(a) गुलाबी
(b) स्वर्ण
(c) काला
(d) धूसर

15. एक ऐसी भूसंपत्ति जहाँ बिक्री के लिए एक नकदी फसल उगाई जाती है उसे .......... के रूप में जाना जाता है।
(a) किचन गार्डन
(b) बागवानी खेती 
(c) झूम की खेती
(d) उपउत्पाद खेती

16. निम्नलिखित में से भूमि पर उच्च जनसंख्या दबाव के क्षेत्रों में किस प्रकार की खेती की जाती है?
(a) व्यापक निर्वाह खेती
(b) व्यावसायिक खेती
(c) आदिम निर्वाह खेती
(d) गहन निर्वाह खेती

17. 'स्वर्ण क्रांति' किससे सम्बन्धित है?
(a) कीमती खनिज
(b) दलहन
(c) जूट
(d) बागवानी और शहद

18. भारत में हरित क्रांति की शुरुआत ........ के दशक में हुई थी।
(a) 1940
(b) 1990
(c) 1950
(d) 1960

19. ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण और विपणन के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना ग्रामीण वित्त व्यवस्था में शामिल सभी संस्थानों की गतिविधियों के समन्वय के लिए एक शीर्ष निकाय के रूप में की गई थी।
2. हरित क्रांति ने उत्पादन-उन्मुख उधार की ओर ग्रामीण ऋण के संविधान का विविधीकरण किया।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन गलत है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 2 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

20. निम्नलिखित में से कौन भारत में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिश करता है?
(a) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्
(b) कृषि लागत और मूल्य आयोग
(c) राजकोषीय विवेक आयोग
(d) नीति आयोग

21. वर्ष 1991 के आर्थिक सुधारों के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रवृत्ति / रुझान देखी गई?
1. विकास दर में लगातार वृद्धि हुई
2. कृषि और संबद्ध क्षेत्र लगातार सकारात्मक विकार दर दिखाएं।
3. कुल निवेश में सार्वजनिक क्षेत्र का हिस्सा बढ़ा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1

22. निर्वाह खेती के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है
(a) इस तरह की खेती में घरेलू श्रम का उपयोग किया जाता है
(b) झूम खेती इस श्रेणी में आती है
(c) यह किसान के परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रचलित है
(d) इस प्रकार की खेती में आधुनिक और उच्च तकनीक का प्रयोग किया जाता है

23. बहुराष्ट्रीय निगमों (MNC) का उत्पादन पर नियंत्रण हो .... सकता है।
(a) केवल एक राष्ट्र में
(b) अधिकतम दो देशों में
(c) दो से अधिक देशों में
(d) स्थानीयकृत रूप में

24. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के बाहर पांच काउंटर-मैग्नेट शहरों की पहचान के पीछे प्रमुख उद्देश्य निम्न था-
1. NCR के भीतर और बाहर आर्थिक गतिविधियों के विकेन्द्रीकरण के लिए नीतियों को और मजबूत करना।
2. NCR के भीतर और बाहर जनसंख्या के विकेन्द्रीकरण के लिए नीतियों को और मजबूत करना।
3. NCR के भीतर और बाहर भौतिक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता को और मजबूत करना।
4. NCR के बाहर स्वास्थ्य और चिकित्सा देखभाल सेवा को और मजबूत करना।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 और 3 सही हैं
(b) 1,2 और 4 सही हैं
(c) 1 और 2 सही हैं
(d) 1,3 और 4 सही हैं

25. विश्व में पर्यटन उद्योग के विस्तार में कौन-सी घटनाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी?
कालानुक्रमिक आधार पर बताएँ-
(A) पहिए का आविष्कार
(B) द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत
(C) थॉमस कुक ने यू० के०, के लीसेस्टर और लॉघबरो के मध्य प्रथम पैकेज (संवेष्टित) टूर की व्यवस्था की
(D) यात्रियों के आवागमन के लिए जेट वायुयानों का प्रयोग
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) केवल (A), (C), (B) और (D)
(b) केवल (A), (B), (C) और (D)
(c) केवल (A), (D), (B) और (C)
(d) केवल (A), (D), (C) और (B)

26. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान निम्नलिखित में से किस प्रकार के नगरों का नियोजन
और विकास नहीं किया गया था?
(a) छावनी शहर
(b) मॉडल शहर
(c) रेलवे कॉलोनी
(d) हिल स्टेशन

27. निम्नलिखित में से कौन-सा आर्थिक विकास का एक मापक नहीं है?
(a) गरीबी का विस्तार
(b) भौगोलिक परिस्थितियाँ
(c) ग्रीन सूचकांक
(d) जीवन स्तर
 
28. निम्नलिखित में से कौन मानव विकास सूचकांक (HDI) से सम्बन्धित नहीं है?
(a) शिक्षा
(b) प्रति व्यक्ति आय
(c) जीवन प्रत्याशा
(d) जन्म दर

29. स्थानांतरित कृषि का अन्य नाम क्या है?
(a) कटाई
(b) स्थानांतरण
(c) झूम
(d) प्रत्यारोपण

30. भारत में जिप्सम और चाँदी के अयस्क का एक बड़ा हिस्सा में निकाला जाता है।
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) झारखंड
(d) उड़ीसा

31. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में खाद्यान्न का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक

32. कोलार गोल्ड फील्ड .......... में स्थित है।
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

33. OTEC पावर प्लांट स्थापित करने के लिए समुद्र की ऊपरी परतों और गहरी परतों के बीच तापांतर होना चाहिए-
(a) 40°C
(c) 50°C
(b) 250°C
(d) 20°C

34. गुन्नार मिर्डल (1957) ने अपनी वृत्तीय संचयी कारणत्व के सिद्धान्त में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रादेशिक असमानताओं को किस प्रकार वर्णित किया है?
(a) अग्रगामी और पश्चगामी अनुबंध (लिंकेज)
(b) आकर्षण और अपकर्षण कारक
(c) प्रतिगमन और प्रसार प्रभाव
(d) संतुलित और असंतुलित वृद्धि

35. वॉन थ्यूनेन के मॉडल के किस जोन में खेती की फल उत्पादन विधि सबसे उपयुक्त होगी?
(a) जोन-I
(b) जोन-II
(c) जोन - V
(d) जोन-VI

36. मुद्रा को विनिमय के माध्यम के रूप में क्यों स्वीकार किया जाता है?
(a) यह कीमती धातुओं से नहीं बनी है
(b) यह सरकार द्वारा अधिकृत है
(c) यह कागज के नोट और सिक्के हो सकते हैं
(d) इसे बैंक में जमा किया जा सकता है।

37. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए।
सूची-I     सूची-II
(A) वॉन थ्यूनेन ------- (I) केन्द्रीय स्थल सिद्धान्त
(B) अगस्त लॉश ------ (II) कृषि अवस्थिति
(C) डोई ------------ (III) औद्योगिक अवस्थित सिद्धान्त
(D) क्रिस्टालर -----(IV) फसल (शस्य) संयोजन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) (A)-(II), (B)-(IV), (C)-(III), (D)-(I)
(b) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(IV), (D)-(III)
(c) (A)-(II), (B)-(III), (C)-(IV), (D)-(I)
(d) (A)-(I), (B)-(II), (C)-(III), (D)-(IV)

38. कृषि अवस्थिति का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) रिकार्डो
(b) वॉन थ्यूनेन
(c) अल्फ्रेड वेबर
(d) अगस्त लोस्चु

30. कृषि अवस्थिति के वॉन थ्यूनेन मॉडल में कितने छल्ले पाए जाते हैं?
(a) 8
(b) 6
(c) 5 
(d) 10

40. पुस्तक “द आइसोलेटेड स्टेट" किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) अल्फ्रेड वेबर
(b) रिकार्डो
(c) वॉन थ्यूनेन
(d) अगस्त लोस्चु

41. वॉन थ्यूनेन के अनुसार फसल का स्थान किसके द्वारा निर्धारित किया जाता है?
(a) बाजार की कीमत
(b) परिवहन लागत
(c) उपज प्रति हेक्टेयर (जमीन का किराया )
(d) उपरोक्त सभी

42. वॉन थ्यूनेन का कृषि स्थान मॉडल किस पर आधारित है?
(a) अनुभवजन्य दृष्टिकोण
(b) नियामक दृष्टिकोण
(c) कटौतीत्मक दृष्टिकोण
(d) आगमनात्मक दृष्टिकोण

43. वॉन थ्यूनेन मॉडल किस पर आधारित है?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) पशुपालन
(c) आर्थिक लगान
(d) हरित क्रान्ति

44. वह कृषि कार्य पद्धति है जिसमें एक वर्ष में दो से कम उपजें काटी जाती हैं।
(a) मिश्रित खेती
(b) सघन खेती.
(c) व्यापक खेती
(d) इनमें से कोई नहीं

45. एक ही समय में एक खेत में गेहूँ और चने की फसल उगाना खेती कहलाता है।
(a) मिश्रित खेती
(b) व्यापक खेती
(c) सघन खेती
(d) इनमें से कोई नहीं

46. निम्नलिखित में से कौन वॉन थ्यूनेन के मॉडल के अनुसार सबसे दूर है?
(a) तीन क्षेत्र प्रणाली
(b) फसल की खेती, परती और चारागाह
(c) पशुपालन
(d) बाजार बागवानी और दूध उत्पादन

47. भूमि उपयोग नियोजन के वॉन थ्यूनेन मॉडल के अनुसार 19वीं शताब्दी के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा महत्वपूर्ण बाजार उत्पाद था?
(a) गेहूँ
(b) धान
(c) राई
(d) मक्का

48. कृषि स्थान की अवधारणा किस पर आधारित है?
(a) भूमि उपयोग प्रतिरूप
(b) आर्थिक लगान
(c) क्षेत्र का विकास
(d) (a) व (b) दोनों

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book