बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल बीए सेमेस्टर-4 भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. 'खनन' का तात्पर्य है-
(a) खान
(b) खोदना
(c) खाना
(d) खिलाना
2. निम्नलिखित में से खनन का प्रकार है-
(a) तलीय खनन
(b) जलोढ़ खनन
(c) भूमिगत खनन
(d) ये सभी
3. जब पूर्वेक्षण के लिए खुदाई हो रही हो तब उत्खनन की गहराई अधिक नहीं होना चाहिए?
(a) 6 मीटर
(b) 9 मीटर
(c) 15 मीटर
(d) 20 मीटर
4. गम्भीर शारीरिक क्षति के अन्तर्गत आते हैं?
(a) किसी अंग या भाग की स्थाई क्षति
(b) ट्रस्टी या श्रवण शक्ति की स्थाई क्षति
(c) किसी अंग की हड्डी का टूटना
(d) सभी
5. खनन अधिनियम के अनुसार वयस्क की आयु कितनी होती है?
(a) 18 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 22 वर्ष
(d) 23 वर्ष
6. खनन से सम्बन्धित अधिनियम पास करती है?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) राष्ट्रपति
(d) सभी
7. खनन अधिनियम लागू होता है?
(a) कोयले की खाने
(b) लोहा, सोना, ताँबा, चाँदी की खान में
(c) तेल के कुएं
(d) सभी
8. खनन अधिनियम कब लागू हुआ?
(a) 1 जुलाई 1952
(b) 24 अक्टूबर 1955
(c) 1 जुलाई 1955
(d) 27 नवम्बर 2017
9. नया कोयला खदान विनियमन कब लागू हुआ?
(a) 1 नवम्बर 2017
(b) 24 अक्टूबर 2017
(c) 27 नवम्बर 2017
(d) 24 अक्टूबर 1957
10. परित्यक्त खान या उसके किसी भाग से प्राप्त प्राकृतिक गैस को क्या कहते हैं?
(a) परित्यक्त खदान मीथेन
(b) काम करना छोड़ दिया
(c) कोल माइन मीथेन
(d) सब
11. खनन कमेटी के सदस्यों का चुनाव कौन करता है?
(a) केन्द्रीय सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) माइनिंग कम्पनी द्वारा
(d) सभी
12. एएमएम का पूर्ण रूप है-
(a) परित्यक्त खदान मीथेन
(b) परित्यक्त मीथेन खदान
(c) ऑल माइन मीथेन
(d) समग्र खान मीथेन
13. कोयला सम्बन्धित है-
(a) एन्थ्रेसाइट, बिटुमिनस, पीट, लिग्नाइट
(b) क्यूप्राइट
(c) गैलेना
(d) ये सभी
14. कोल माइन या उसके किसी हिस्से से निकली प्राकृतिक गैस को क्या कहते हैं?
(a) कोल माइन मीथेन
(b) परित्यक्त खदान मीथेन
(c) दोनों
(d) प्राकृतिक गैस
15. खान अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
(a) 1952 में
(b) 1956 में
(c) 1948 में
(d) 1982 में
16. परित्यक्त कर्म का क्या अर्थ है?
(a) जो भविष्य में कार्य न आने के उद्देश्य से बंद कर दिया गया है
(b) जो अभी तो बंद है लेकिन भविष्य में उपयोग में ला सकते हैं
(c) ऐसी वर्किंग जिसमें कार्य रुका हुआ है लेकिन प्रवेश योग्य है
(d) जो वर्किंग अभी उपयोग नहीं हो रहा है
17. रुके हुए कार्य का क्या अर्थ है?
(a) जो भविष्य में कार्य न आने के उद्देश्य से बंद कर दिया गया है
(b) जो अभी तो बंद है, लेकिन भविष्य में उपयोग में ला सकते हैं
(c) ऐसी वर्किंग जिसमें कार्य रुका हुआ है, लेकिन प्रवेश योग्य है
(d) जो वर्किंग अभी उपयोग नहीं हो रहा है
18. सहायक प्रबंधक को प्रबंधन, नियंत्रण, पर्यवेक्षण और निर्देशन के लिए कौन नियुक्त करता है?
(a) मालिक
(b) प्रबंधक
(c) एजेंट
(d) ये सभी
19. खनन अधिनियम की किस धारा में समिति का प्रावधान किया गया है?
(a) धारा 12 के अधीन
(b) धारा 23 के अधीन
(c) धारा 8 के अधीन
(d) इनमें से कोई नहीं
20. विस्फोटक अधिनियम का निर्माण कब हुआ?
(a) खान विस्फोटक अधिनियम, 1889
(b) खान विस्फोटक अधिनियम, 1884
(c) खान विस्फोटक अधिनियम, 1984
(d) खान विस्फोटक अधिनियम, 1989
21. सीईए का फुल फॉर्म क्या है?
(a) केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण
(b) केन्द्रीय उपकरण प्राधिकरण
(c) केन्द्रीय शिक्षा प्राधिकरण
(d) केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स प्राधिकरण
22. अग्निरोधक उपकरण का अर्थ क्या है?
(a) ऐसा उपकरण जिससे आग लगने का खतरा न हो
(b) ऐसा उपकरण जिससे इतनी मात्रा में चिंगारी मिलती है, जिससे आग न लगे
(c) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
23. एचईएमएम का पूर्ण रूप-
(a) हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी
(b) हेवी अर्थ मशीनरी
(c) हैवी मूविंग मशीनरी
(d) भारी उपकरण चलती मशीनरी
24. प्रधान अधिकारी का क्या अर्थ है?
(a) जेंट
(b) मालिक
(c) खनन वरिष्ठ अधिकारी
(d) सभी
25. खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है?
(a) मालवा का पठार
(b) दक्कन का पठार
(c) लद्दाख का पठार
(d) छोटा नागपुर का पठार
26. कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) झारखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) आ० प्र०
27. भारत में सर्वाधिक लोहा उत्पादन करने वाला राज्य है-
(a) ओड़िशा
(c) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(d) म० प्र०
28. कर्नाटक राज्य में स्थित बाबा बूदन की पहाड़ियां निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) यूरेनियम
(b) लौह अयस्क
(c) बॉक्साइट
(d) मँगनीज
29. भारत में पाया जाने वाला अधिकांश लौह अयस्क किस प्रकार का है?
(a) हैमेटाइट
(b) मैग्नेट
(c) सीडेराइट ाइट
(d) लिमोनाइट
30. निम्नलिखित में से किस खनिज में भारत आत्म-निर्भर नहीं है?
(a) लौह अयस्क
(b) मैंगनीज
(c) अभ्रक
(d) तांबा
31. निम्न में से कौन-सा स्थान कॉपर खनन से सम्बन्धित है?
(a) कोलार
(b) खेतड़ी
(c) गया
(d) मयूरभंज
32. भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
(a) झारखड
(b) राजस्थान
(c) ओड़िशा
(d) तमिलनाडू
33. निम्नलिखित में से कौन बॉक्साइट की एक प्रमुख खान है?
(a) जावर
(b) खेतड़ी
(c) लोहरदगा
(d) कलोल
34. पलामू एवं लोहरदगा निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) तांबा
(b) बॉक्साइट
(c) लौह अयस्क
(d) मैंगनीज
35. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) ओड़िशा
36. कोडरमा किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) तांबा
(b) लौह अयस्क
(c) बॉक्साइट
(d) अभ्रक
37. भारत में सर्वोत्तम श्रेणी का संगमरमर किस स्थान में पाया जाता है?
(a) जबलपुर
(b) भरतपुर
(c) मकराना
(d) जैसलमेर
38. कोलार स्वर्ण खदान निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(b) आ० प्र०
(d) म० प्र०
39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य भारत में अभ्रक का सबसे प्रमुख उत्पादक है?
(a) झारखंड
(b) राजस्थान
(c) उड़ीसा
(d) आंध्र प्रदेश
40. झारखंड में कोयला की खानें स्थित हैं-
(a) झरिया में
(b) जमशेदपुर में
(c) रांची में
(d) लोहरदगा में
41. भारत में सर्वप्रथम 1774 ई० में कोयला का उत्खनन किस स्थान पर किया गया?
(a) झरिया
(b) रानीगंज
(c) गिरिडीह
(d) कर्णपुरा
42. न्येवेली में खनन किया जाने वाला प्रमुख खनिज है-
(a) लिग्नाइट
(b) यूरेनियम
(c) सीसा-जस्ता
(d) बॉक्साइट
43. पश्चिम बंगाल में रानीगंज का सम्बन्ध है-
(a) कोयला क्षेत्रों से
(b) लौह अयस्क से
(c) मैंगनीज से
(d) कॉपर से
44. भारत में सबसे अधिक कोयले के भंडार हैं-
(a) गोदावरी की घाटी में
(b) सतपुड़ा की घाटी में
(c) गंगा की घाटी में
(d) दामोदर की घाटी में
45. भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है?
(a) मनावलकुरिची
(b) गौरीविदनूर
(c) वाशी
(d) जादूगोड़ा,
46. भारत में टिन का अग्रगण्य उत्पादक है-
(a) असम
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) छत्तीसगढ़
(d) पश्चिम बंगाल
47. कौन-सा भारतीय राज्य कोयले की बड़ी-बड़ी खानों के लिए मशहूर है?
(a) झारखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
48. निम्नलिखित में से कौन देश की महत्वपूर्ण स्वर्ण खदान नहीं है?
(a) कोलार
(b) हॉस्पेट
(c) रामगिरि
(d) हट्टी
49. लौह अयस्क खनन क्षेत्र नहीं है?
(a) डाबला
(b) नोभला
(c) तलवाड़ा
(d) मोरीजा-
50. गुजरात में बड़ोदरा क्षेत्र की मोतीपुरा खान में कौन-सा पत्थर निकाला जाता है?
(a) लाल संगमरमर
(b) काला संगमरमर
(c) सफेद संगमरमर
(d) इनमें से सभी
51. टंगस्टन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध डेगाना खान किस राज्य में स्थित है?
(a) झारखंड
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़
52. निम्नलिखित में से कौन धातु खनिज नहीं है?
(a) हेमेटाइट
(b) बॉक्साइट
(c) जिप्सम
(d) लिमोनाइट
53. स्वर्ण मुख्यतः पाया जाता है?
(a) पन्ना
(c) कोलार
(b) कटनी
(d) खेतड़ी
|