बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल बीए सेमेस्टर-4 भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
निम्नलिखित में से कौन-सा मानवीय क्रियाकलाप आर्थिक भूगोल के अन्तर्गत किया जाता है?
(a) उत्पादन
(b) विनिमय
(c) उपयोग
(d) उपर्युक्त सभी
2 निम्नलिखित में से किसके द्वारा 'Principles of Economic Geography' नामक पुस्तक लिखी गयी?
(a) सी.एम. जोन्स
(b) डॉ. हेटिंगटन
(c) रुरवैक
(d) गौट्ज़
3. यह किसका कथन है कि “मानव व्यवसाय, मानव दक्षता तथा मानवीय आवश्यकताओं के अन्य पक्षों पर भौगोलिक वातावरण की सीमा का अध्ययन आर्थिक भूगोल कहलाता है।"
(a) मरफी
(b) गौट्ज़
(c) डॉ. हेटिंग्टन
(d) रुरवैक
4. आर्थिक भूगोल का स्वतन्त्र अस्तित्व लगभग कब से माना जाता है?
(a) 50-60 वर्ष पूर्व
(b) 60-70 वर्ष पूर्व
(c) 70-80 वर्ष पूर्व
(d) इनमें से कोई नहीं
5. निम्नलिखित में से किसको द्वारा आर्थिक भूगोल को वाणिज्यिक भूगोल से अलग कर दिया गया?
(a) रुरवैक
(b) गौट्ज़
(c) हमबोल्ट
(d) रिटर
6. निम्नलिखित में से किन विद्वानों ने आर्थिक भूगोल की नींव डाली थी?
(a) हम्बोल्ट
(b) रिटर
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
7. पुस्तक 'Economic Geograph' किसके द्वारा लिखी गयी?
(a) मरफी
(b) हम्बोल्ट
(c) रुरवैक
(d) रिटर
8. निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत प्राकृतिक संसाधनों तथा मानवीय संसाधनों का अध्ययन किया जाता है?
(a) भौतिक भूगोल
(b) मानव भूगोल
(c) आर्थिक भूगोल
(d) कोई नहीं
9. निम्नलिखित में से किसका अध्ययन प्राकृतिक भूगोल के अन्तर्गत किया जाता है?
(a) प्राकृतिक संसाधनों का मूल्यांकन
(b) मानवीय संसाधनों का अनुमान
(c) आर्थिक क्रियाओं का अध्ययन
(d) सभी
10. निम्नलिखित में से किन विद्वानों द्वारा वाणिज्यिक भूगोल पर अधिक बल दिया गया?
(a) डॉ. चिशेल्म
(b) हिटबैक
(c) रसेल स्मिथ
(d) उपर्युक्त सभी
11. निम्नलिखित में से किसका अध्ययन आर्थिक भूगोल में किया जाता है?
(a) शक्ति संसाधन
(c) उद्योग एवं व्यापार
(b) कृषि
(d) उपर्युक्त सभी
12. किसका कथन है कि “आर्थिक भूगोल एक क्षेत्र के आर्थिक जीवन का वर्णन है"?
(a) मरफी
(b) रुरवैक
(c) गौट्ज़
(d) रिटर
13. निम्नलिखित में से कौन-से प्रमुख प्राकृतिक संसाधन है?
(a) थलीय संसाधन
(b) जलीय संसाधन
(c) वनस्पति संसाधन
(d) उपर्युक्त सभी
14. निम्नलिखित में से किसके द्वारा 'Geographics des Welthandels' नामक पुस्तक लिखी गयी?
(a) रुरवैक
(b) रिटर
(c) एण्डरी
(d) हम्बोल्ट
15. निम्नलिखित में से किस वर्ष के बाद से आर्थिक भूगोल के स्वरूप में परिवर्तन हुआ?
(a) 1924
(b) 1925
(c) 1926
(d) 1927
16. निम्नलिखित में से कौन-से तत्व आर्थिक क्रियाओं को प्रभावित करते हैं?
(a) जैविक तत्व
(b) मानवीय तत्व
(c) प्राकृतिक तत्व
(d) उपर्युक्त सभी
17. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्वान आर्थिक भूगोल से सम्बन्धित नहीं है?
(a) गोट्स
(b) चिशोल्म
(c) डेविस
(d) प्रो. शॉ
18. 'विश्व का आर्थिक भूगोल' नामक पुस्तक के रचयिता हैं?
(a) जोन्स
(b) शॉ
(c) मर्फी
(d) हेटनर
19. आर्थिक भूगोल का केन्द्रीय बिन्दु है?
(a) प्राकृतिक संसाधन
(b) मानव संसाधन
(c) आर्थिक क्रियाकलाप
(d) प्राकृतिक संसाधन
20. "आर्थिक भूगोल मानव की जीविकोपार्जन की विधियों की समानता एवं विषमता का अध्ययन करता है" किसने कहा है?
(a) सी.एफ. जीन्स
(b) डी.एस. स्मिथ
(c) आई.ई.मर्फी
(d) आर ब्राउन
21. निम्नांकित में से किसका अध्ययन आर्थिक भूगोल में नहीं होता है?
(a) मानवीय संसाधन
(b) प्राकृतिक संसाधनों का मूल्यांकन
(c) पृथ्वी के शैलों की संरचना
(d) आर्थिक क्रियाओं का क्षेत्रीय वितरण
22. निम्नलिखित में से कौन आर्थिक भूगोल से संबन्धित नहीं है?
(a) कृषि भूगोल
(b) आवासीय भूगोल
(d) वाणिज्यिक भूगोल
(c) औद्योगिक भूगोल
23. निम्नलिखित में से किसे मानव के प्राथमिक व्यवसाय के रूप में जाना जाता है?
(a) हीरा की कटाई
(b) लकड़ी का काटना
(c) संचार
(d) उपर्युक्त सभी
24. निम्नांकित में से कौन मानव की द्वितीयक क्रिया
(a) व्यापार
(b) उद्योग धन्धे
(c) कृषि एवं पशुपालन
(d) प्रशासन एवं धार्मिक कार्य
25. किसी देश की जनसंख्या एवं उसकी समस्याओं का अध्ययन करते हैं?
(a) प्राकृतिक संसाधन
(b) मानवीय संसाधन
(c) आर्थिक संसाधन
(d) कोई नहीं
26. आखेट व अन्य वस्तु एकत्रीकरण का किस आर्थिक क्रिया में शामिल किया जा सकता है?
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(a) प्राथमिक
(d) चतुर्थक
27. निम्नांकित में से किसका अध्ययन आर्थिक भूगोल में नहीं होता है?
(a) आर्थिक क्रियाओं का क्षेत्रीय वितरण
(b) आर्थिक क्रियाओं की क्षेत्रीय भिन्नता
(c) आर्थिक संसाधनों का वितरण
(d) आर्थिक समस्याओं का वितरण
28. निम्न में से किस उद्योग को धुरी उद्योग कहा जाता है?
(a) लौह इस्पात उद्योग
(b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) मशीन निर्माण उद्योग
(d) बेकरी उद्योग
29. परिवहन व संचार व्यवस्था उत्पादन क्रिया है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
30. वन्य-पदार्थ से कागज़ एवं लुग्दी बनाना उत्पादन क्रिया है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
31. निम्नलिखित में से किस तत्व द्वारा नियोजन के लिए सुदृढ़ आधार नहीं मिलता है?
(a) प्राकृतिक संसाधन
(c) सामाजिक संसाधन
(b) मानवीय संसाधन
(d) संसाधन मूल्यांकन
32. शिक्षण, चिकित्सा तथा प्रशासन मानव की किन आर्थिक क्रियाओं के अन्तर्गत आते हैं?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
33. निर्माण उद्योग किस आर्थिक क्रिया में आते हैं?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
34. संसाधन संरक्षण हैं-
(a) सभी संसाधनों की रक्षा करना
(b) नवीन संसाधनों की खोज करना
(c) उचित उपयोग, वितरण, सुरक्षा तथा वैकल्पिक व्यवस्था ही संसाधन संरक्षण है।
(d) मानव के गुणात्मक जीवन-स्तर को ऊँचा करना
35. मत्स्य उत्पादन व्यवसाय किस वर्ग में आता है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
36. निम्नांकित में से किसे चतुर्थक व्यवसाय में शामिल किया जाता है?
(a) खनन
(b) उद्योग
(c) उच्च सेवायें
(d) मत्स्य पालन
37. आर्थिक भूगोल मानव भूगोल से भित्र कहाँ है?
(a) व्यापारिक स्तर पर एवं उत्पादन स्तर पर
(b) आवश्यकता पूर्ति के स्तर पर
(c) माँग एवं आपूर्ति पर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. आर्थिक भूगोल के प्रतिरूप को प्रभावित करते हैं?
(b) मानवीय गुण
(a) प्राकृतिक संसाधन
(c) तकनीक
(d) ये सभी
39. आर्थिक भूगोल के अध्ययन की विधियां हैं-
(a) क्रमबद्ध विधि
(b) स्थानिक विधि
(c) आर्थिक क्रिया कलाप विधि
(d) ये सभी
40. आर्थिक भूगोल की शाखा है
(a) कृषि भूगोल
(c) परिवहन भूगोल
(b) औद्योगिक भूगोल
(d) ये सभी
41. प्राकृतिक सम्पदा तब प्राकृतिक संसाधन कहलाता है जबकि उसका-
(a) मूल्य आर्थिक हो
(b) मिलना दुर्लभ हो
(c) उसकी उपादेयता एवं मूल्य में वृद्धि हो
(d) उसकी प्राप्ति में अधिक श्रम करना पड़ता है
42. प्राकृतिक संपदा को प्रकृतिक संसाधनों में रूपान्तरण करने के लिए आवश्यक है-
(a) मानव श्रम
(b) पूँजी (c) मनुष्य का जीवन स्तर
(d) सक्षम प्रौद्योगिकी
43. उद्भव के आधार पर संसाधनों के दो प्रकार कौन-से हैं?
(a) खनिज एवं अजैव संसाधन
(b) वृद्धि एवं पशु संसाधन
(c) जैव एवं अजैव संसाधन
(d) कच्चे माल एवं ऊर्जा संसाधन
44. प्राकृतिक संसाधन प्राकृतिक उपहार हैं, क्योंकि-
(a) उनसे नयी वस्तुएँ बनायी जाती हैं.
(b) संचार साधनों में सहायक होते हैं
(c)मानव उनका उपयोग आवश्यकता पूर्ति के लिए करता
(d) मनुष्य अपने मकान बनाता है
45. प्राकृतिक वनस्पति है एक ........ संसाधन।
(a) प्राकृतिक संसाधन।
(b) जैविक
(c) जीवीय
(d) जलीय
46. प्राकृतिक समुदाय के संघटनों का नामकरण किस आधार पर होता है?
(a) जलवायु
(b) मिट्टी
(c) अक्षांश
(d) इनमें से सभी
47. मनुष्य विकास के लिए भौगौलिक दशायें आवश्यक है-
(a) महाद्वीपीय निमग्न तट
(b) कटी-फटी रेखा
(c) ठण्डी एवं गर्म धाराओं का मिलन
(d) उपर्युक्त सभी
48. यूकेलिप्टस किस प्रकार की वनस्पति हैं?
(a) ऊष्ण कटिबन्धीय
(b) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(c) समशीतोषण कटिबन्धीय
(d) मरुस्थलीय
49. निम्नांकित में से कौन केन्द्रीयकरण सिद्धान्त से सम्बन्धित है?
(a) लॉश
(b) जे.जे. थामसन
(c) डॉ. एम.स्मिथ
(d) अलफ्रैंड बेबर
50. निम्नांकित में से किस भूगोलवेत्ता का सम्बन्ध उच्चतम लाभ सिद्धान्त से है?
(a) वेबर
(b) जे.जे. थामसन
(c) पियरे
(d) लॉश
51. मत्स्य उद्योग कहाँ स्थापित किया जाता है?
(a) कच्चे माल के स्रोत के रूप में
(b) बाज़ार के समीप
(c) पत्तनों के समीप
(d) ऊर्जा संसाधनों के पास
52. उद्योगों को पक्षों के आधार पर चार वर्गों में बाटा गया है निम्न में से कौन-सा वर्ग उद्योग नहीं
(a) निष्कर्षण उद्योग
(c) सहायक उद्योग
(b) उत्पादक उद्योग
(d) वस्तु निर्माण उद्योग में
53. कच्ची सामग्री का उपयोग करके उसके साथ गुण एवं रूप में परिवर्तन किस उद्योग के द्वारा होता है?
(a) निष्कर्षण उद्योग
(b) पुनरुत्पादक उद्योग
(c) सहायक उद्योग
(d) वस्तु निर्माण उद्योग
54. विश्व में आज-कल सर्वाधिक ऊर्जा किस संसाधनों से प्राप्त होती है?
(a) कोयला.
(b) प्राकृतिक गैस
(c) जल विद्युत
(d) पेट्रोलियम
55. निम्नलिखित में से किसका अध्ययन आर्थिक भूगोल के अन्तर्गत किया जाता है?
(a) आर्थिक तन्त्र
(b) आर्थिक विकास की प्रक्रिया
(c) विकास स्तर
(d) उपर्युक्त सभी
56. निम्नलिखित में से कौन-सा आर्थिक विकास की दीर्घकालीन प्रक्रिया का परिणाम होता है?
(a) जैविक वातावरण
(b) गुणात्मक जीवन स्तर
(c) विकसित प्राविधिकी
(d) कोई नहीं
57. किसका कथन है कि भूवैन्यासिक संगठन का तात्पर्य मानव समाज द्वारा क्षेत्र में समाकलित उपयोग है?
(a) वेबर
(b) रिचार्ड मारिल
(c) पियरे
(d) लॉश
58. निम्नांकित में से कौन भू-वैन्यासिक संगठन में शामिल होते है?-
(a) उद्योग
(b) व्यापारिक कृषि
(c) बड़े नगर
(d) इनमें सभी
59. अर्थतन्त्र का संगठनात्मक स्वरूप निर्धारित होता है-
(a) भूमि की माँग
(b) वृहत् पैमाने पर उत्पादन
(c) परिवहन
(d) सभी
60. निम्नांकित मे से किस कारण से व्यवसायों में केन्द्रीकरण की प्रवृत्ति मिलती है?
(a) बड़े पैमाने पर उत्पादन
(b) उत्पादन से होने वाली बचत
(c) a तथा b दोनों
(d) कोई नहीं
61. निम्नलिखित किन कारणों से अर्थतन्त्र संगठन में बिखराव होता है?
(a) भूमि का विस्तृत उपयोग
(b) परिवहन लागत
(c) a तथा b दोनों
(d) कोई नहीं
62. प्रविधिकी मूलतः निर्भर करती
(a) ऊर्जा के उपयोग
(b) ऊर्जा के नियंत्रण
(c) a तथा b दोनों
(d) कोई नहीं
63. निम्नलिखित में से किनके द्वारा भूगोल की क्षेत्रीय विषमता का अध्ययन करने वाला विषय बताया गया?
(a) हेटनर
(b) कार्ल सावर
(c) a तथा b दोनों
(d) लॉश
64. किसका कथन है. “भूगोल कौन, कहाँ, क्या पाता है और कैसे? का अध्ययन करने वाला विषय बना
(a) वेबर
(b) हेटनर
(c) लॉश
(d) स्मिथ
65. निम्नांकित में से किस वर्ष के प्रारम्भ में भूगोल उत्तर आधुनिकतावाद से प्राभावित हुआ?
(a) 1970
(b) 1980
(c) 1990
(d) 1985
66. निम्नांकित में से किन सन्दर्भों में आर्थिक कार्यों का विवेचन किया जाता है?
(a) राजनीतिक
(b) सामाजिक
(c) सांस्कृतिक एवं पारिस्थिकीय
(d) उपर्युक्त सभी
67. निम्नांकित में से किसके अनुसार आर्थिक भूगोल का गहरा सम्बन्ध क्षेत्रीय-सामाजिक आर्थिक तत्व से है?
(a) हेटनर
(b) वेबर
(c) साउस्किन
(d) स्मिथ
68. क्षेत्रीय आर्थिक तन्त्र में कौन-से कार्यकलाप परिलक्षित होते हैं?
(a) मानव समुदाय के उत्पादक
(b) सामाजिक कार्य-कलाप
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) कोई नहीं
69. वर्तमान में आर्थिक भूगोल पर निम्नांकित में से किस पर बल दिया जाने लगा है?
(a) संसाधन संरक्षण पर
(b) वितरण पर
(c) संविकास पर
(d) उपर्युक्त सभी पर
70. आर्थिक भूगोल का कृषि सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया है?
(a) हेटनर
(b) फॉनथूइनेन
(c) वेबर
(d) स्मिथ
71. औद्योगिक अवस्थिति सम्बन्धी सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया है?
(a) वेबर
(b) बार्कर
(c) सिम्फसन
(d) हेटनर
72. निम्नांकित में से किसके द्वारा पृथ्वी के संसाधन उपयोग हेतु प्रक्रियाओं का उल्लेख किया गया था?
(a) हेटनर
(b) स्मिथ
(c) स्पेन्सर
(d) पियरे
73. निम्नलिखित में से किसके अनुसार तन्त्र, तत्वों का एक समूह है जिसमें तत्व एवं उनसे सम्बद्ध विशेषतायें परस्पर अन्तर्सम्बन्धित होती हैं?
(a) हॉल
(b) हॉगेन
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) कोई नहीं
74. निम्नांकित में से कौन आर्थिक भूगोल की सर्वप्रधान संकल्पना है?
(a) राजनीतिक भू-दृश्य
(b) सामाजिक भू-दृश्य
(c) आर्थिक भू-दृश्य
(d) कोई नहीं
75. आर्थिक भू-दृश्य के अन्तर्गत सम्मिलित होते हैं-
(a) कृषि भू-दृश्य
(b) उत्खनन
(c) व्यापार
(d) सभी
76. निम्नांकित में से किसमें आर्थिक कार्यकलाप के भौतक स्वरूप को प्रदर्शित किया जाता है?
(a) सामाजिक भू-दृश्य
(b) राजनीतिक भू-दृश्य
(c) आर्थिक भू-दृश्य
(d) कोई नहीं
77. निम्नांकित में से किसका कथन है “आर्थिक भूगोल की चरम लक्ष्य आर्थिक भू-दृश्य का उपज हैं"?
(a) वेबर
(b) अडोल्फ वेटगेन्स
(c) पियरे
(d) स्मिथ
78. किसका कथन है कि आर्थिक भूगोल का परम उद्देश्य आर्थिक भू-दृश्यों की व्याख्या है?
(b) स्मिथ
(c) स्ट्रेबो
(a) हेटनर
(d) ओट्रेम्बा
79. निम्नांकित में से किसके द्वारा आर्थिक भू-दृश्य की व्याख्या त्रिसूत्र के रूप में की गयी थी?
(a) स्मिथ
(b) एस.एच. वेबर
(c) स्ट्रेबो
(d) पियरे
80. एस. एच. वीबर द्वारा दिये गये त्रिसूत्र के आधार
(a) संरचना
(b) प्रक्रिया
(c) अवस्था
(d) इनमें से सभी
81. निम्नांकित में से किसके अनुसार क्षेत्र एवं क्षेत्रीय अन्योन्य क्रिया का अध्ययन भौगोलिक अध्ययन की धुरी है?
(a) स्ट्रेबो
(b) एडवर्ड.एल. उलमैन
(c) पियरे
(d) कोई नहीं
82. क्षेत्रीय अन्योन्य क्रिया का सम्बन्ध
(a) स्थानीय अन्योन्य क्रिया
(b) प्रादेशिक कार्यात्मक अन्योन्य क्रिया
(c) राजनीतिक क्रिया
(d) कोई नहीं
83. पुस्तक "Allgemeine Welthandles and Wetvertehrs" किसने लिखा है?
(a) स्मिथ
(b) ओट्रेम्बा
(c) पियरे
(d) वेबर
84 निम्नांकित में से कौन आर्थिक प्रदेश के अन्तर्गत आते हैं?
(a) समांग
(b) संकेन्द्रीय
(c) (a) तथा (b)दोनों
(d) कोई नहीं.
85. निम्नांकित में से किसके द्वारा क्षेत्रीय कार्यात्मक संगठन संकल्पना की व्याख्या की गयी है?
(a) फीलब्रिक
(b) पियरे
(c) बार्कर
(d) स्मिथ
86. क्षेत्रीय कार्यात्मक संगठन के निर्माण में निम्नांकित में से किन तत्वों का प्रमुख योगदान है?
(a) केन्द्रीयता
(b) स्थानीयकरण
(c) अन्तर्सम्बन्ध
(d) उपर्युक्त सभी
87. निम्नांकित में से किसके अनुसार आर्थिक भूगोल में प्रादेशिक शोध का मूल उद्देश्य प्रदेश- विशेष के वर्तमान आर्थिक विकास स्तर को निर्धारित करना तथा उसकी व्याख्या करना है?
(a) पियरे
(b) उलमैन
(c) वेबर
(d) ट्रायर
88. ट्रायर द्वारा आर्थिक भूगोल को व्यावहारिक दृष्टिकोण वाला विषय किस वर्ष में बताया गया था?
(a) 1920
(b) 1922
(c) 1924
(d) 1925
89. निम्नांकित में से किस दशक तक आर्थिक विकास को मानव जीवन में प्रसन्नता एवं गुणात्मक उन्नयन का पर्याय माना जाता था?
(a) 1950
(b) 1960
(c) 1970
(d) 1980
90. आर्थिक विकास से सम्बन्धित संयुक्त राष्ट्र की व्रोकोमीक (मैक्सिको) उद्घोषणा कब हुई थी?
(a) 1970
(b) 1972
(c) 1974
(d) 1976
91. निम्नांकित में से किसने लिखा है कि वातावरण के भौगोलिक तत्व सीमित अर्थ में ही स्थैतिक
(a) पियरे
(b) बोमन
(c) वेबर
(d) स्मिथ
92. निम्नलिखित में से किस भूगोलवेत्ता ने सांस्कृतिक विकास के लिए मानव द्वारा प्रारम्भिक प्राकृतिक वातावरण की विकृति को सिद्धान्ततः आवश्यक माना है?-
(a) स्मिथ
(b) बोमन
(c) वेबर
(d) कार्ल सावर
93. किस भूगोलवेत्ता ने सांस्कृतिक विकास को दर्शाने के लिए सूत्र प्रस्तुत किया है?
(a) बार्कर
(b) वेबर
(c) पियरे
(d) पाल सियर्स
94. संसाधन को किन दो मार्गों में विभक्त किया जाता है?
(a) प्राकृतिक संसाधन
(b) मानव संसाधन
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) कोई नहीं
95. निम्नांकित में से कौन-संचित संसाधनों की श्रेणी में आते हैं?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) गैस
(d) इनमें से सभी
96. निम्नलिखित में से कौन-से सर्वसुलभ संसाधन हैं?
(a) हवा में ऑक्सीजन
(b) कृषि योग्य मिट्टी
(c) सोना, चाँदी
(d) जल
197. निम्नांकित में से कौन-से संसाधन विरला संसाधनों की श्रेणी में आते हैं?
(a) टिन
(b) सोना
(c) चाँदी
(d) इनमें से सभी
98. निम्नांकित में से किसने प्राकृतिक संसाधन को प्राकृतिक पूँजी की संज्ञा दी है?
(a) पियरे
(b) स्मिथ
(c) पियर्स एवं सहयोगी
(d) बार्कर
99. निम्नलिखित में से कौन अक्षय वर्ग के संसाधन हैं?
(a) सौर ऊर्जा
(b) ज्वार
(c) जल एवं वायु
(d) उपर्युक्त सभी
100. निम्नांकित में से किसके अनुसार प्राकृतिक संसाधन अक्षय से अनन्य के सतत श्रृंखला में हैं एवं उन्हें वर्गों में विभक्त करना अनुचित है?
(a) स्ट्रेबो
(b) रीस
(c) पियर्स
(d) स्मिथ
101. आर्थिक भूगोल के क्षेत्र में सम्मिलित किया जाता है-
(a) आर्थिक तन्त्र
(b) आर्थिक विकास की प्रक्रिया
(c) विकास स्तर
(d) उपरोक्त सभी
102. जीवन की भौतिक आवश्यकताओं में किसको शामिल नहीं किया जाता है?
(a) भोजन
(b) वस्त्र
(c) मनोरंजन
(d) आवास
103. गुणात्मक जीवन स्तर आर्थिक विकास की किस प्रक्रिया का परिणाम होता है?
(b) अल्पकालीन
(a) दीर्घकालीन.
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं।
104. क्षेत्रीय अन्तर्प्रक्रिया में शामिल किया जाता है-
(a) परिवहन
(b) प्रवजन
(c) संचार
(d) उपरोक्त सभी
105. आर्थिक भूगोल के अन्तर्गत भूतल के विभिन्न प्रदेशों में किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) आर्थिक विकास
(b) गुणात्मक जीवन स्तर
(c) उपरोक्त दोनों.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
106. भौतिकवादी जीवन दर्शन किस पर अधिक बल देता
(a) न्यूनतम उपभोग
(b) अधिकतम उपभोग
(c) सम्यक उपभोग
(d) इनमें से कोई नहीं
107. रिचर्ड मौरिल के अनुसार भूवैन्यासिक संगठन का तात्पर्य है-
(a) समाज द्वारा क्षेत्र में समाकलित उपयोग
(b) अविरल उपयोग
(c) निरन्तर उपयोग
(d) न्यूनतम उपयोग
108. मानव कार्यकलाप के परस्पर अन्तर्सम्बन्धित पुंज हैं-
(a) ग्रामीण एवं नगरीय अधिवास
(b) यातायात व संचार के साधन
(c) कृषि व उद्योग का गहनता प्रतिरूप
(d) उपर्युक्त सभी
109 अर्थतंत्र को संगठनात्मक स्वरूप किन कारकों की अन्तःप्रक्रिया पर निर्भर करता है?
(a) भूमि की मांग
(b) उत्पादन जन्य बचत
(c) परिवहन लागत
(d) उपर्युक्त सभी
110. आर्थिक भूगोल के विकास को हम कितने चरणों में बाँट सकते हैं
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
111. Geographics des Welthandels' नामक पुस्तक कब प्रकाशित हुयी?
(a) 1862
(b) 1882
(c) 1892
(d) 1962
112. 'आर्थिक भूगोल' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) हरबर्टसन
(b) मैकिण्डर
(c) गोस्ट
(d) हार्टशोर्न
113. “आर्थिक भूगोल मनुष्य के जीविकोपार्जन की विधियों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर मिलने वाली समानता एवं विषमता का अध्ययन करता है।" यह परिभाषा दी है-
(a) सी. एफ. जोन्स
(b) आर. ई. मर्फी
(c) कार्ल सावर
(d) हेटनर
114. आर्थिक भूगोल के प्रमुख उपागम हैं-
(a) सामान्य विषय वस्तु उपागम
(b) प्रादेशिक उपागम
(c) संसाधन उपागम
(d) उपर्युक्त सभी
115. किसी भी वस्तु एवं तत्व विशेष के विश्ववितरण सम्बन्धी सामान्य विशेषताओं का अध्ययन किस उपागम में किया जाता है?
(a) सामान्य विषयवस्तु उपागम
(b) प्रादेशिक उपागम
(c) सैद्धान्तिक उपागम
(d) तंत्र विश्लेषण उपागम
116. जिसके द्वारा सभी प्रकार के प्राकृतिक एवं जैविक संसाधनों का दोहन एवं उत्पादन होता उसे क्या कहते हैं?
(a) संसाधन परिष्करण
(b) संसाधन विदोहन
(c) स्थितिक अन्तराल
(d) गहन भूमि उपयोग
117. 'तंत्र, तत्वों का एक समूह है, जिसमें तत्व एवं उनसे सम्बद्ध विशेषताएँ परस्पर अन्तर्सम्बन्धित होती है', किसने कहा है?
(a) हॉल तथा हॉगेन
(b) मार्शल
(c) जिम्मरमैन
(d) हार्टशोर्न
118. आर्थिक भूदृश्य की संकल्पना का उद्भव हुआ?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) जर्मनी
(d) अमेरिका
119. जिस प्रदेश में आर्थिक समरूपता मिलती है, उसे क्या कहते हैं?
(a) समांग प्रदेश
(b) संकेन्द्रीय प्रदेश
(c) आर्थिक प्रदेश
(d) उपर्युक्त सभी
120. आर्थिक भूगोल को व्यावहारिक दृष्टिकोण वाला विषय किसने बताया था?
(a) फिलब्रिक
(b) टायर
(c) जिम्मरमैन (d) वुडवर्थ
121. “मनुष्य का ज्ञान ही सबसे बड़ा संसाधन है।" किसने कहा?
(a) जिम्मरमैन
(b) बोमन
(c) वुडवर्थ
(d) फिलब्रिक
122. “संसाधन होते नहीं बल्कि मानवीय सम्बद्धता या सहयोग के कारण बनते हैं।" किसका कथन है?.
(a) वुडवर्थ
(b) जिम्मरमैन
(c) मोशेल
(d) बोमन
123. आर्थिक भूगोल किस विषय की शाखा है?
(a) मानव भूगोल
(b) भौतिक भूगोल
(c) अधिवास भूगोल
(d) राजनीतिक भूगोल
124. आर्थिक भूगोल में मानव की किन क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है?
(a) सामाजिक क्रियाएँ
(b) आर्थिक क्रियाएँ
(c) राजनीतिक क्रियाएँ
(d) जैविक क्रियाएँ
125. निम्नलिखित में से कौन सा विद्वान आर्थिक भूगोल से सम्बन्धित नहीं है?
(a) गोट्स
(b) चिशोल्म
(c) प्रो० शॉ
(d) डेविस
126. “आर्थिक भूगोल विश्व के विभिन्न भागों में पाये जाने वाले आधारभूत स्रोतों की भिन्नता का पर्यवेक्षण करता है।" किसने कहा है?
(a) गोट्स
(b) चिशोल्म
(c) वॉन रैमन
(d) प्रो. शॉ
127. किसने कहा है कि आर्थिक भूगोल के अन्तर्गत मानव के उत्पादक व्यवसायों का अध्ययन किया जाता है?
(a) सी. एफ. जोन्स
(b) चिशोल्म
(c) हटिंग्टन
(d) बॉन रैमन
128. आर्थिक भूगोल का विषय क्षेत्र है-
(a) आर्थिक क्रियाएं
(b) वितरण प्रतिरूप
(c) प्रक्रम
(d) उपर्युक्त सभी
129. आर्थिक भूगोल का उद्देश्य होता है-
(a) आर्थिक क्रियाओं का अध्ययन
(b) क्षेत्रीय भिन्नताओं का अध्ययन
(c) स्थानिक वितरण का अध्ययन
(d) उपर्युक्त सभी
130. किसने कहा है कि, “मनुष्य की आर्थिक क्रियाओं पर प्राकृतिक परिस्थितियों के प्रभाव का अध्ययन ही आर्थिक भूगोल का विषय है।"
(a) सी0एफ0 जोन्स
(b) if
(c) प्रो० ए० दास गुप्ता
(d) मरफी
|