लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2737
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. मत्स्यन के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र कौन-सा है?
(a) महाद्वीपीय मग्न तट
(b) महाद्वीपीय शेल्फ
(c) महाद्वीपीय मग्न ढाल
(d) कोई नहीं

2. किस गोलार्द्ध में मत्स्य का सर्वाधिक विकास हुआ है?
(a) द. गोलार्द्ध
(b) उ. गोलार्द्ध
(c) पूर्वी गोलार्द्ध
(d) प. गोलार्द्ध

3. सागरीय क्षेत्र में कृत्रिम विधि द्वारा मछलियों का प्रजनन, उत्पादन तथा विपणन कहलाता है?
(a) सागर कृषि
(b) मत्स्य कृषि
(c) पिसीकल्चर
(d) कोई नहीं

4. सागरीय जल के ऊपरी भाग में रहने वाली मछलियों को क्या कहा जाता है?
(a) शैडवायड
(b) क्लूपीयाड
(c) सालसन
(d) तारपीडो

5. गहरे सागर में तली में रहने वाली मछलियों को क्या कहा जाता है?
(a) मारफीन
(b) गैइवायड
(c) ट्यूना
(d) तारपीडो

6. निम्नांकित में कौन-सागरीय सतह पर पायी जाने वाली मछलियाँ हैं?
(a) हेरिंग
(b) सारडाइन
(c) एकोबी
(d) सभी

7. सागर तली में पायी जाने वाली मछलियाँ हैं-
(a) काड
(b) हैडेक
(c) हेक
(d) सभी

8. अवस्थिति के आधार पर सागरीय मछलियों को कितनी श्रेणी में रखा जाता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच


9. निम्नांकित में खुले सागर में रहने वाली मछलियाँ हैं—
(a) मैकेरल
(b) ट्यूना
(c) हेरिंग
(d) उपर्युक्त सभी


10. निम्नांकित में तलवासी मछलियाँ है-
(a) काड
(b) हैडक
(c) हैलीवट
(d) सभी

11. प्रवासी मछलियाँ हैं-
(a) सालसन
(b) सारडाइन
(c) शाड
(d) सभी

12. कॉड मछली की सर्वाधिक आपूर्ति किस क्षेत्र द्वारा की जाती है?
(a) आइसलैण्ड का न्यूफाउण्डलैण्ड
(b) फाकलैण्ड
(c) नार्वे
(d) ब्रिटिश द्वीप

13. मछलियाँ सर्वाधिक पायी जाती हैं-
(a) गहरे सागर में
(b) खुले सागर में
(c) घिरे सागर में
(d) छिछले सागर में

14. ग्रीनलैण्ड में इतुआरपोक ढंग से शिकार होता है-
(a) सील मछली का
(b) वालरस मछली का
(c) ह्वेल मछली का
(d) सरडाइन मछली का

15. विश्व में सर्वाधिक मछली पकड़ने वाला देश है-
(a) यू. एस. ए.
(b) कनाडा
(c) जापान
(d) ब्रिटेन

16. मत्स्य विकास के लिए भौगोलिक दशायें आवश्यक हैं-
(a) महाद्वीपीय निमग्न तट
(b) कटी-फटी तट रेखा
(c) ठण्डी तथा गर्म धाराओं का मिलन
(d) उपर्युक्त सभी

17. समुद्री खाद्य जीव है-
(a) मछली
(b) सेफालोपोड
(c) कास्ट्रेशियन
(d) उपर्युक्त सभी

18. मत्स्यन किस प्रकार की आर्थिक क्रिया है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक

19. व्यापारिक रूप से मत्स्य पालन का व्यवसाय क्या कहलाता है?
(a) विटीकल्चर
(b) सेरीकल्चर
(c) एपीकल्चर
(d) पिसीकल्चर

20. मछलियों का सबसे अधिक केन्द्रीयकरण छिछले तटीय जल में पाया जाता है क्योंकि इन भागों में सहयोगी कारक है-
(a) गर्म जल
(b) स्वच्छ जल
(c) अत्यधिक प्लैंकटन
(d) समुद्री जलधाराओं से सुरक्षा

21. मत्स्य उद्योग के विशेष रूप से उत्तरी गोलार्द्ध में ही विकसित होने का कारण है-
(a) उथले सागर
(b) स्थल खण्डों की अधिकता
(c) गर्म एवं ठंडी जल धाराओं का सम्मिलन
(d) उपर्युक्त सभी

22. संसार के प्रमुख मत्स्य ग्रहण क्षेत्रों में सम्मिलित नहीं है-
(a) उत्तर पश्चिम प्रशांत महासागर
(b) उत्तर पश्चिम अटलांटिक महासागर
(c) उत्तर पूर्वी अटलांटिक महासागर
(d) दक्षिण हिन्द महासागर

23. निम्न में से कौन स्वच्छ जल की मछली नहीं है?
(a) पाइक
(b) ट्राउट
(c) सेल्मन
(d) श्वेत मछली

24. विश्व का लगभग एक तिहाई मत्स्योत्पादन प्राप्त होता है-
(a) उत्तर पश्चिम अटलांटिक महासागर से
(b) उत्तर पूर्व अटलांटिक महासागर से
(c) उत्तर पश्चिम प्रशान्त महासागर से
(d) दक्षिण पूर्व प्रशान्त महासागर से

25. मत्स्य उद्योग की दृष्टि से कौन-सा देश महत्वपूर्ण है?
(a) चीन
(b) नार्वे
(c) इण्डोनेशिया
(d) भारत

26. विश्व का वृहत्तम मत्स्य आहरण क्षेत्र है-
(a) कैरेबियन सागर
(b) चेसापीक खाड़ी
(c) ग्रैंड बैंक
(d) नोवा स्कोशिया

27. प्रसिद्ध मत्स्य क्षेत्र 'ग्रैंड बैंक' स्थित है-
(a) प्रशान्त महासागर में
(b) अटलांटिक महासागर में
(c) हिन्द महासागर में
(d) आर्कटिक महासागर में

28. विश्व का एक प्रमुख मत्स्यन क्षेत्र 'डॉगर बैंक' कहाँ स्थित है?
(a) बाल्टिक सागर में
(b) उत्तरी सागर में
(c) बोथनिया की खाड़ी में
(d) इंगलिश चैनल में

29. चेसापीक खाड़ी जो कि ओयस्टर पकड़ने के लिए प्रसिद्ध है, स्थित है-
(a) फ्रांस के तट के निकट
(b) नार्वे के तट के निकट
(c) यू०एस०ए० के तट के निकट
(d) कनाडा के तट के निकट

30. विश्व में स्वच्छ जल की मछली का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) चीन
(c) बांग्लादेश
(b) भारत
(d) इण्डोनेशिया

31. विश्व में स्वच्छ जल की मछली के उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है-
(a) चीन, बांग्लादेश, भारत, इण्डोनेशिया
(b) चीन, भारत, बांग्लादेश, इण्डोनेशिया
(c) भारत, चीन, बांग्लादेश, इण्डोनेशिया
(d) भारत, बांग्लादेश, चीन, इण्डोनेशिया

32. मछलियों की उपलब्धता को प्रभावित करता है-
(a) प्लैंक्टन
(b) जल की गहराई
(c) समुद्री धाराएं
(d) उपर्युक्त सभी

33. उष्ण कटिबंधीय महासागरों में मत्स्य उद्योग का विकास काफी कम हुआ है। इसका कारण है-
(a) छिछले सागरों का अभाव
(b) माँग की कमी
(c) संरचनात्मक सुविधाओं का अभाव
(d) उपर्युक्त सभी

34. इनमें से कौन तलमज्जी मछली नहीं है?
(a) कॉड
(b) सारडाइन
(c) हेलिकट
(d) हेडकाक

35. पूरे विश्व में समुद्र से कितनी प्रतिशत मछलियां निकाली जाती हैं?
(a) 65%
(b) 75%
(c) 85%
(d) 95%

36. ह्वेल मछली का सर्वाधिक शिकार किस देश में किया जाता है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) नार्वे
(d) भारत

37. कॉड व हेरिंग मछलियाँ कहाँ पायी जाती हैं?
(a) नार्वे
(b) जापान
(c) चीन
(d) डेनमार्क

38. सर्वाधिक मत्स्य उत्पादन किस महासागर में होता है?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) आर्कटिक महासागर
(d) प्रशान्त महासागर

39. डिब्बा बंद मछलियों का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) जापान
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका 
(d) ब्रिटेन

40. पेरू तट के निकट मत्स्यन का विकास क्यों हुआ है?
(a) ठंडे जल का ऊपर उठना
(b) ठंडे जल का नीचे गिरना
(c) गर्म जल का ऊपर उठना
(d) इनमें से कोई नहीं

41. उष्ण कटिबंधीय महासागरों में मत्स्य उद्योग का विकास न होने का प्रमुख कारण क्या है?
(a) छिछले सागर एवं बैंक का अभाव
(b) प्लैंकटन का अभाव
(c) संरचनात्मक सुविधाओं का अभाव
(d) उपर्युक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book