लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2737
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-4 भूगोल - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. प्राकृतिक वनस्पतियों को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ:

2. कटिबन्धीय वन सामान्यतया कितने प्रकार के होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

3. निम्नांकित में से कौन-से मध्य अक्षांशीय वन हैं?
(a) मिश्रित पतझड़ वन
(b) कोणधारी वन
(c) भूमध्यसागरीय वन
(d) सभी

4. निम्नांकित में से कौन-से वन घास समुदाय में आते हैं?
(a) सवाना
(b) स्टेप्पी
(c) प्रेयरी
(d) उपर्युक्त सभी

5. ऊष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वन पाये जाते हैं-
(a) विषुवतीय प्रदेशों में
(b) ठण्डे प्रदेशों में
(c) ध्रुवीय प्रदेशों में
(d) कोई नहीं

6. निम्नलिखित में से किस प्रकार के वनों में पेड़ों की पत्तियाँ चौड़ी तथा गहरे रंग की होती है?
(a) उष्ण कटिबन्धीय वन
(b) मरुस्थलीय वन
(c) टुण्ड्रा वन
(d) कोई नहीं

7. महोगनी, सेडार आदि किस प्रकार के वनों में पाये जाते हैं?
(a) सदाबहार वन
(b) कच्छ वनस्पति
(c) ध्रुवीय वन
(d) सभी में

8. निम्नांकित में से किस वन का प्रमुख महत्त्व समुद्र द्वारा कटाव रोकने में है?
(a) ध्रुवीय वन
(b) टैगा वन
(c) कच्छ वनस्पति
(d) टुण्ड्रा वन

9. किस प्रकार की वनस्पतियों में टेनिन प्राप्त किया जाता है?
(a) टैगा वन
(b) सदाबहार वन
(c) कच्छ वनस्पति
(d) टुण्ड्रा वन

10. ऊष्ण कटिबन्धीय अर्द्ध पतझड़ वन में किस प्रकार के वृक्ष पाये जाते हैं?
(a) सागौन
(b) साखू
(c) क्वीब्रको
(d) उपर्युक्त सभी

11. अत्यल्प वर्षा वाले भागों में किस प्रकार के वन पाये जाते हैं?
(a) काँटेदार वन
(b) सदाबहार वन
(c) कच्छ वनस्पति
(d) टैगा वन

12. काँटेदार वनों का विस्तार कहाँ तक पाया जाता है?
(a) ब्राजील का भीतरी भाग
(b) भारत का पठार
(c) ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी तट
(d) उपर्युक्त सभी

13. भूमध्यसागरीय वनों को कैलीफोनिया में क्या कहा जाता है?
(a) शिकोया
(b) चपराल
(c) माक्वी
(d) इनमें से कोई नहीं

14. भूमध्यसागरीय वनों के प्रमुख पेड़ हैं-
(a) जैतून
(b) कार्क
(c) ओक
(d) उपर्युक्त सभी

15. चौड़ी तथा नुकीली पत्तियों वाले वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाये जाते हैं?
(a) सदाबहार वन
(b) टुण्ड्रा वन
(c) मिश्रित वन
(d) कच्छ वनस्पति

16. मिश्रित वन के प्रमुख वृक्ष हैं—
(a) ओक
(b) मेपुल
(c) हिकोरी
(d) उपर्युक्त सभी

17. मिश्रित वन किन प्रमुख क्षेत्रों में पाये जाते हैं?
(a) पी. यू. एस. ए. एवं कनाडा
(b) पूर्वी चीन, जापान
(c) पश्चिमी यूरोप
(d) उपर्युक्त सभी

18. कोणधारी वृक्षों में किस प्रकार के वृक्ष पाये जाते हैं?
(a) लार्च
(b) पाइन
(c) फर
(d) उपर्युक्त सभी

19. निम्नांकित में से किस प्रकार के वनों को टैगा या बोरियल वन कहा जाता है?
(a) कोणधारी वन
(b) टुण्ड्रा वन
(c) सदाबहार वन
(d) कोई नहीं

20. ऊष्ण कटिबन्धीय लम्बी घासों वाली वनस्पतियों को क्या कहा जाता है?
(a) प्रेयरी
(b) सवाना
(c) स्टेप्पी
(d) पम्पास

21. सवाना का सर्वाधिक विस्तृत क्षेत्र कहाँ पाया जाता है?
(a) अफ्रीका
(b) द. अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) रूस

22. दक्षिण अमेरिका का कौन-सा क्षेत्र सवाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
(a) लानोज
(b) प्रेयरी
(c) पम्पास
(d) स्टेप्पी

23. ब्राजील का कौन-सा क्षेत्र सवाना घास का क्षेत्र है?
(a) पम्पास
(b) कम्पोज
(c) प्रेयरी
(d) लानोज

24. मध्य अक्षांशों में वृक्ष विहीन बड़ी घासों वाले क्षेत्र को क्या कहा जाता है?
(a) प्रेयरी
(b) कम्पोज
(c) पम्पास
(d) डाउन्स

25. निम्नांकित में से कौन-सी घास फैलने वाली तथा थान के थान उगने वाली होती है?
(a) स्टेप्पी
(b) लोनाज
(c) पम्पाज
(d) कम्पोज

26. अत्यधिक शुष्क रेगिस्तान में कैसी वनस्पतियाँ पायी जाती हैं?
(a) कँटीली झाड़ियाँ
(b) मरुदभिद
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) कोई नहीं

27. नागफनी, सेजब्रुश तथा क्रिओसोट कैसी वनस्पतियाँ हैं?
(a) टुण्ड्रा
(b) रेगिस्तानी
(c) टैंगा
(d) कोई नहीं

28. साइडर, होलक, कैल किस प्रकार के वन वृक्ष हैं?
(a) सदाबहार वन
(b) पर्णपाती वन
(c) अर्द्ध सदाबहारी वन
(d) ज्वारिया वन

29. तेंदू, पलास, अमलतास नामक वृक्ष किस प्रकार के वन वृक्ष हैं?
(a) शुष्क पर्णपाती वन
(b) सदाबहार वन
(c) रेगिस्तानी वन
(d) टैगा वन

30. वन के विकास के लिए कौन-सी दशायें उपयुक्त होती है?
(a) पर्वतीय स्थलाकृति
(b) अधिक वर्षा
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) कोई नहीं

31. राष्ट्रीय कृषि आयोग ने सामाजिक वानिकी को कितने भागों में विभक्त किया है?
(a) शहरी
(b) ग्रामीण
(c) फार्म वानिकी
(d) उपर्युक्त सभी

32. भारत का कौन-सा राज्य प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक वनाच्छादित है-
(a) मिजोरम
(b) नागालैण्ड
(c) मेघालय
(d) मध्यप्रदेश

33. भारत में चन्दन की लकड़ी के वन सर्वाधिक कहाँ पाये जाते हैं?
(a) असम की पहाड़ियों में
(b) शिवालिक की पहाड़ियों में
(c) नीलगिरि की पहाड़ियों में
(d) सतपुड़ा की पहाड़ियों में

34. निम्नांकित में से कौन-सा वृक्ष उष्ण कटिबन्धीय आर्द्र पतझड़ वनों में नहीं मिलता हैं?
(a) साल
(b) सागवान
(c) शीशम
(b) चपराल

35. निम्न में से कौन - सुमेलित नहीं हैं?
(a) बांस : असम
(b) चन्दन : जम्मू कश्मीर
(c) रोजवुड : उड़ीसा
(d) देवदार: हिमाचल प्रदेश

36. भारत के दक्षिणी प्रायद्वीपीय पठार पर मिलने वाली वनस्पतियों पर निम्न में से किस कारक का सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है?
(a) वर्षा
(b) मिट्टी
(c) ऊँचाई
(d) विषुवत रेखा से दूरी

37. भारत में मैंग्रोव वनस्पतियां सर्वाधिक किस राज्य में पायी जाती हैं?
(a) प. बंगाल
(b) असम
(c) हरियाणा
(d) बिहार

38. भारत में चन्दन के वृक्ष सर्वाधिक किस राज्य में पाये जाते हैं?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) मध्यप्रदेश
(d) असम

39. बबूल, खैर तथा खेजड़ी निम्नांकित में से सम्बन्धित है—
(a) उपोष्ण कटिबन्धीय चीड़ वनों से
(b) उष्ण कटिबन्धीय कँटीले वनों से
(c) उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती वनों से
(d) सदाबहार वनों से

40. भारत का मूल वानस्पतिक आवरण है—
(a) सवाना प्रकार का
(b) प्रेयरीज प्रकार का
(c) मुलायम लकड़ी के वनों का
(d) कठोर लकड़ी वाले वनों का

41. सागौन महत्वपूर्ण वनस्पति है-
(a) पूर्वी घाट का
(b) पश्चिमी घाट का
(c) बघेलखण्ड पठार का
(d) मालवा पठार का

42. कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है-
(a) मध्यप्रदेश में
(b) छत्तीसगढ़ में
(c) अरुणाचल प्रदेश में
(d) उतरांचल में

43. निम्नांकित में से किसमें प्राकृतिक वनों से आच्छादित उच्चतम प्रतिशत का भौगोलिक क्षेत्र है?
(a) अण्डमान एवं निकोबार समूह
(b) मेघालय
(c) मध्यप्रदेश
(d) उड़ीसा

44. भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यावसायिक वन हैं-
(a) सदाबहार वन
(b) ऊष्ण कटिबन्धीय पतझड़ वन
(c) कोणधारी वन
(d) अर्द्ध सदाबहार वन

45. निम्नांकित में से किन दो नदियों के डेल्टा क्षेत्र में ज्वारीय वन पाये जाते हैं?
(a) नर्मदा - ताप्ती
(c) कृष्णा-गोदावरी
(b) कृष्णा-कावेरी
(d) गंगा - महानदी

46. पश्चिमी घाट पर पाई जाने वाली वनस्पति का प्रकार है-
(a) सदाहरित
(b) अल्पाइन
(c) सवाना
(d) पर्णपाती

47. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं हैं?
(a) मानसूनी - सागवान
(b) मैंग्रोव - सुन्दरी
(c) सदाहरित - रोजवुड
(d) सवाना - पीपल

48. मैदानी क्षेत्रों में पारिस्थितिकी संतुलन को कायम रखने के लिए वन आवरण का न्यूनतम प्रतिशत है?
(a) 50
(b) 40
(c) 33
(d) 25

49. प्राकृतिक वनस्पति का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौन-सा है?
(a) सदाबहार वन
(b) पतझड़ वन
(c) शंकुधारी वन
(d) रूम सागरीय

50. भारत का सुन्दर वन उदाहरण है-
(a) शीतोष्ण वन
(b) सदाबहारी वन
(c) ज्वारीय वन
(d) टैंगा वन

51. सिनकोना के वृक्ष किस वन में पाये जाते हैं?
(a) विषुवतीय वन
(b) टैगा वन
(c) भूमध्यसागरीय वन
(d) सवाना वन

52. प्राणियों और पादपों की जातियों की अधिकतम विविधता मिलती है-
(a) शीतोष्ण पर्णपाती वन में
(b) उष्ण कटिबंधीय आर्द्र वनों में
(c) अत्यधिक प्रदूषित नदियों में
(d) मरुस्थलों और सवाना मैदानों में

53. सबसे अधिक टैगा वन किस क्षेत्र में पाये जाते हैं?
(a) साइबेरिया
(b) आस्ट्रेलिया
(c) चिली
(d) भारत

54. मुलायम लकड़ी के कोणधारी वन मुख्यतः पाये जाते हैं-
(a) 30°N - 40°N
(b) 50°N – 70°N
(c) 60°N – 70°N
(d) 30°N - 60°N

55. ओक, बीच, बर्च, वालनट, एल्ब आदि के वृक्ष कहां पाये जाते हैं?
(a) शीतोष्ण वर्षा वन
(b) मध्य अक्षांशीय पर्णपाती वन
(c) भूमध्यसागरीय वन
(d) विषुवतीय वन

56. सदाबहार वर्षा वन कहाँ पाये जाते हैं?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) फ्रांस

57. सदाबहार वन पाये जाते हैं-
(a) विषुवतीय क्षेत्रों में
(b) सवाना क्षेत्रों में
(c) टुण्ड्रा क्षेत्रों में
(d) मानसूनी क्षेत्रों में

58. निम्नलिखित में से कहाँ विस्तृत अयनवर्तीय वन पाये जाते हैं?
(a) कांगो घाटी में
(b) गंगा घाटी में
(c) ह्वांगहो घाटी में
(d) मर्रे-डार्लिंग घाटी में

59. निम्नलिखित में से किस वन को 'बोरियल वन' के नाम से भी जाना जाता है?
(a) विषुवतीय वर्षा वन
(b) भूमध्यसागरीय वन
(c) शंकुधारी वन
(d) सवाना वन

60. विषुवतरेखीय वनों में वृक्ष लम्बे होते हैं क्योंकि-
(a) उनमें अधिक से अधिक सूर्य की रोशनी पाने की होड़ होती है।
(b) भूमि सर्वाधिक उपजाऊ है
(c) जल की बहुलता है
(d) इस क्षेत्र में कार्बन डाइऑक्साइड का घनत्व अधिक होता है।

61. प्राकृतिक वनस्पति का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र है-
(a) प्रेयरी
(b) टुण्ड्रा
(c) टैगा
(d) पतझड़ वन

62. निम्नलिखित में से कौन 'विश्व का फेफड़ा' के नाम से विख्यात है?
(a) विषुवतीय वर्षा वन
(b) टैगा वन
(c) भूमध्यसागरीय वन
(d) मैन्प्रोव वन

63. विषुवतरेखीय वन प्रदेशों में पेड़ों पर चढ़ी लताओं को क्या कहा जाता है?
(a) लियाना
(b) पटाना
(c) लाइकेन
(d) लोगॉन

64. विषुवतरेखीय वनों को ब्राजील में किस नाम से जाना जाता है?
(a) चैपरेल
(b) फजेण्डा
(c) मैक्वीस
(d) सेल्वास

65. विषुवतरेखीय वर्षा वनों का सबसे बड़ा प्रदेश किस महाद्वीप में है?
(a) अफ्रीका
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) उत्तर अमेरिका
(d) आस्ट्रेलिया

66. अधिपादप मुख्यतः पाये जाते हैं-
(a) कोणधारी वनों में
(b) मानसूनी वनों में
(c) सवाना वनस्थली में
(d) विषुवतीय वनों में

67. शीतोष्ण कटिबन्धीय शंकुधारी वन का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है-
(a) रूस में
(b) उत्तर अमेरिका में
(c) ब्राजील में
(d) स्केन्डिनेविया में

68. उष्ण कटिबन्धीय मरुभूमियों में मिलने वाली बबूल, कैक्टस आदि वनस्पतियों को क्या कहा जाता है?
(a) हाइग्रोफाइट
(b) जीरोफाइट
(c) ब्रायोफाइट
(d) लिथोफाइट

69. मलेरिया की दवा कुनैन निम्न में से किस वृक्ष से प्राप्त की जाती है?
(a) यूकेलिप्टस
(b) वालनट
(c) सिनकोना
(d) राउल्फिया

70. भूमध्यसागरीय वन का नाम नहीं है-
(a) माको
(b) मैटोरल
(c) मैली
(d) बोरियल

71. निम्नलिखित में से किस वन का विस्तार सर्वाधिक क्षेत्रफल पर पाया जाता है?
(a) विषुवतीय वर्षा वन
(b) शीतोष्ण शंकुधारी वन
(c) सवाना वन
(d) मानसूनी वन

72. निम्नलिखित में से किस प्रकार के वनों का विस्तार केवल उत्तरी गोलार्द्ध में पाया जाता है?
(a) विषुवतरेखीय उष्णार्द्र वन
(b) भूमध्यसागरीय वन
(c) मानसूनी वन
(d) समशीतोष्ण कोणधारी वन

73. स्प्रूस, फर तथा चीड़ मुख्य रूप से पाये जाते हैं-
(a) टैगा वनों में
(b) मानसूनी वनों में
(c) भूमध्यसागरीय वनों में
(d) भूमध्यरेखीय वनों में

74. निम्नलिखित में से किसे शीतोष्ण कटिबंधीय चौड़ी पत्ती वाले सदापर्णी वन कहते हैं?
(a) मानसूनी वन
(b) टुण्ड्रा वन
(c) टैगा वन
(d) भूमध्यसागरीय वन

75. किस वन को जन्तुओं की दृष्टि से 'प्राकृतिक प्राणी उद्यान' (Natural Zoo) कहा जाता है?
(a) स्टेपी वन
(b) मानसूनी वन
(c) सवाना वन
(d) इनमें से सभी को

76. टुण्ड्रा वनस्पति का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है-
(a) अण्टार्कटिका में
(b) उत्तरी अमेरिका में
(c) रूस में
(d) स्केन्डिनेविया में

77. विश्व के वन क्षेत्रों में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है?
(a) शीतोष्ण शंकुधारी वन
(b) शीतोष्ण पर्णपाती वन
(c) उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी वन
(d) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन

78. दक्षिण अफ्रीका में पाये जाने वाले शीतोष्ण कटिबंधीय घासभूमियों को क्या कहा जाता है?
(a) वेल्ड
(b) कैण्टरबरी
(c) डाउन्स
(d) पम्पास

79. उत्तरी अमेरिका तथा उत्तरी यूरेशिया के आर्कटिक वृत्त क्षेत्र में पड़ने वाले वृक्षविहीन घास के मैदान को क्या कहा जाता है?
(a) सवाना
(b) स्टेपी
(c) टुण्ड्रा
(d) प्रेयरी

80. अमेजन नदी की घाटी में विषुवतरेखीय उष्णार्द वन को कहा जाता है-
(a) लानोस
(b) पम्पास
(c) सेल्वास
(d) वेल्ड

81. कनाडा के मध्य अक्षांशीय घास के मैदान कहलाते हैं-
(a) प्रेयरी
(b) पम्पास
(c) स्टेपी
(d) डाउन्स

82. आस्ट्रेलिया में पाये जाने वाले शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान को क्या कहा जाता है?
(a) सवाना
(b) पम्पास
(c) कैण्टरबरी
(d) डाउन्स

83. अर्जेण्टीना में पाये जाने वाले शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान को क्या कहा जाता है?
(a) वेल्ड
(b) डाउन्स
(c) पम्पास
(d) कैण्टरबरी

84. शंकुधारी वन कहां पाये जाते हैं?
(a) गर्म शीतोष्ण क्षेत्र
(b) शीत शीतोष्ण क्षेत्र
(c) उप आर्कटिक क्षेत्र
(d) ध्रुवीय क्षेत्र

85. साइबेरिया क्षेत्र में समशीतोष्ण कोणधारी वन को किस नाम से जाना जाता है?
(a) टुण्ड्रा
(b) पार्कलैंड
(c) टैगा
(d) सवाना

86. सवाना घासभूमियाँ पायी जाती है-
(a) मध्य एशिया में
(b) उत्तरी अमेरिका में
(c) उत्तरी मध्य अफ्रीका में
(d) आस्ट्रेलिया में

87. पैडंग (Padang) है-
(a) अमेजन की सहायक नदी
(b) आस्ट्रेलिया की एक झील
(c) स्थानान्तरणशील कृषि पद्धति
(d) दo पूo एशियाई उष्ण कटिबंधीय घासभूमि

88. पटाना (Patana) नामक उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान निम्न में से किस देश में पाये जाते हैं?
(a) ब्राजील
(b) इण्डोनेशिया
(c) श्रीलंका
(d) हंगरी

89. वेनेजुएला स्थित उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान को क्या कहा जाता है?
(a) लानोज
(b) कैम्पोस
(c) पार्कलैंड
(d) सवाना

90. अमेजन नदी के दक्षिण में स्थित ब्राजील के मैदानी क्षेत्रों में पाये जाने वाले उष्ण कटिबंधीय घासभूमियों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) लानोज
(b) कैम्पोस
(c) पार्कलैंड
(d) सवाना

91. निम्नलिखित में से उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान हैं-
1. कैम्पोस
2. पम्पास
3. सवाना
4. स्टेपी
कूट :
(a) 1 एवं 4
(b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(d) 1 एवं 2

92. निम्नलिखित में से कौन उष्ण कटिबंधीय घासभूमि है?
(a) लानोज
(b) वेल्ड
(c) प्रेयरी
(d) स्टेपी

93. निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण कटिबंधीय घासभूमि है?
(a) सवाना
(b) कैम्पोस
(c) वेल्ड
(d) लानोज

94. वेल्ड किस प्रकार की घासभूमि के अन्तर्गत शामिल की जाती है?
(a) शीतोष्ण कटिबंधीय
(b) टुण्ड्रा
(c) अयनवर्ती
(d) उष्ण कटिबंधीय

95. पम्पास एवं स्टेपी निम्नलिखित में से किस श्रेणी में आते हैं?
(a) उच्च अक्षांशीय घासभूमि
(b) मध्य अक्षांशीय घासभूमि
(c) निम्न अक्षांशीय घासभूमि
(d) इनमें से कोई नहीं

96. सुमेलित नहीं है-
(a) द0 अफ्रीका - वेल्ड्
(b) अर्जेण्टीना – पम्पास
(c) आस्ट्रेलिया – डाउन्स
(d) ब्राजील - लानोज

97. सुमेलित नहीं है-
(a) कैण्टरबरी – न्यूजीलैंड
(b) वेल्ड – द० अफ्रीका
(c) पार्कलैंड - ब्राजील
(d) लानोज - वेनेजुएला

98. सही सुमेलित है-
(a) डाउन्स — आस्ट्रेलिया
(b) कैम्पास — ब्राजील
(c) पार्कलैंड — अफ्रीका
(d) उपर्युक्त सभी

99. विश्व के कुल भू-भाग के लगभग कितने भाग पर घासभूमियों का विस्तार पाया जाता है?
(a) 1/5
(b) 1/7
(c) 1/8
(d) 1/12

100. सवाना घास का मैदान कहाँ है?
(a) अफ्रीका में
(b) आस्ट्रेलिया में
(d) उत्तरी अमेरिका में
(c) यूरोप में

101. किस क्षेत्र के चारागाह को वेल्ड कहा जाता है?
(a) आयरलैंड
(b) कनाडा
(c) ब्राजील
(d) दक्षिण अफ्रीका

102. निम्नलिखित में किस प्राकृतिक प्रदेश में सबसे कम तापान्तर पाया जाता है?
(a) विषुवतीय प्रदेश
(b) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(c) मानसूनी प्रदेश
(d) टुण्ड्रा प्रदेश

103. कांगो घाटी में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?
(a) मानसूनी
(b) भूमध्यसागरीय
(c) विषुवतीय
(d) उपध्रुवीय

104. विषुवत रेखा के दोनों ओर 5° उत्तर तथा 5° दक्षिण के बीच कौन-सा क्षेत्र पाया जाता है?
(a) मानसूनी
(b) मरुस्थलीय
(c) विषुवतीय
(d) सवाना

105. अमेजन बेसिन किस प्राकृतिक प्रदेश में स्थित है?
(a) पश्चिमी यूरोपीय प्रदेश
(b) विषुवतीय प्रदेश
(c) टैगा प्रदेश
(d) भूमध्यसागरीय प्रदेश

106. रोपण कृषि किस प्राकृतिक प्रदेश में की जाती है?
(a) विषुवतीय प्रदेश
(b) सवाना प्रदेश
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(d) मानसूनी प्रदेश

107. किस प्राकृतिक प्रदेश को 'विकास का प्रदेश' कहा जाता है?
(a) सवाना प्रदेश
(b) विषुवतीय प्रदेश
(c) मानसूनी प्रदेश
(d) भूमध्यसागरीय प्रदेश

108. किस प्राकृतिक प्रदेश में मौसमी वर्षा होती है, मुख्यतः गर्मी के अन्त में?
(a) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(b) मानसूनी प्रदेश
(c) विषुवतीय प्रदेश
(d) प्रेयरी प्रदेश

109. ग्रीष्मकालीन वर्षा का प्रदेश है-
(a) मानसूनी प्रदेश
(b) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(c) विषुवतीय प्रदेश
(d) पश्चिमी यूरोपीय प्रदेश

110. किस प्राकृतिक प्रदेश को 'विकास का प्रदेश' कहते हैं?
(a) मानसूनी प्रदेश
(b) सवाना प्रदेश
(c) पश्चिमी यूरोपीय प्रदेश
(d) भूमध्यसागरीय प्रदेश

111. संसार में सबसे अधिक भेड़ें किस प्राकृतिक प्रदेश में मिलते हैं?
(a) पश्चिमी यूरोपीय प्रदेश
(b) टैगा प्रदेश
(c) प्रेयरी प्रदेश
(d) भूमध्यसागरीय प्रदेश

112. विश्व में सबसे अधिक वर्षा का स्थान किस प्राकृतिक प्रदेश में स्थित है?
(a) विषुवतीय प्रदेश में
(b) मानसूनी प्रदेश में
(c) शीतोष्ण तृण प्रदेश में
(d) पश्चिम यूरोपीय प्रदेश में

113. दक्षिण - पूर्वी एशिया के अधिकांश देश किस प्राकृतिक प्रदेश के अन्तर्गत आते हैं?
(a) शीतोष्ण कटिबंधीय तृण प्रदेश
(b) मानसूनी प्रदेश
(c) उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश
(d) सवाना प्रदेश

114. किस देश में मानसूनी प्रदेश का विस्तार नहीं पाया जाता है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) मैडागास्कर
(c) फिलीपीन्स
(d) मलेशिया

115. मानसूनी प्रदेश को कहा जाता है-
(a) वृद्धिशील प्रदेश
(b) उद्यमशील प्रदेश
(c) क्षीणकारक प्रदेश
(d) अवरुद्ध विकास का प्रदेश

116. निम्नलिखित में से कौन-सा देश मानसूनी जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) श्रीलंका
(b) कम्बोडिया
(c) म्यांमार
(d) लाओस

117. निम्न में से किस प्राकृतिक प्रदेश को 'विश्व का चिड़ियाघर' के नाम से जाना जाता है?
(a) मानसूनी प्रदेश
(b) सवाना प्रदेश
(c) विषुवतरेखीय प्रदेश
(d) भूमध्यसागरीय प्रदेश

118. मानसूनी प्रदेशों में सर्वाधिक वर्षा होती है-
(a) पूर्वोत्तर भारत में
(b) पूर्वी सं० रा० अमेरिका में
(c) अफ्रीका का पूर्वी तटीय भाग
(d) दक्षिणी-पूर्वी एशिया

119. विश्व में सर्वाधिक वर्षा का स्थान 'मासिनराम' किस प्राकृतिक प्रदेश में स्थित है?
(a) विषुवतीय प्रदेश
(b) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(c) सवाना प्रदेश
(d) मानसूनी प्रदेश

120. सागवान (Tak) तथा सखुआ (Sal) किस प्राकृतिक प्रदेश में पाये जाने वाले प्रमुख पेड़ हैं?
(a) विषुवतीय प्रदेश
(b) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(c) सवाना प्रदेश
(d) मानसूनी प्रदेश

121. वर्षा की अनिश्चितता ने किस प्राकृतिक प्रदेश के मानव को भाग्यवादी बना दिया है?
(a) विषुवतीय प्रदेश
(b) मानसूनी प्रदेश
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(d) प्रेयरी प्रदेश

122. अंगूर से शराब बनाने का उद्योग किस प्राकृतिक प्रदेश में महत्वपूर्ण है?
(a) मानसूनी प्रदेश में
(b) भूमध्यसागरीय प्रदेश में
(c) विषुवतीय प्रदेश में
(d) शीतोष्ण तृण प्रदेश में

123. निम्न में से कौन-सा जलवायु प्रदेश फलों तथा शराब निर्माण के लिए विश्वविख्यात है?
(a) मानसूनी
(b) भूमध्यसागरीय
(c) विषुवतीय
(d) स्टेपी

124. कोपेन की Cs जलवायु मिलती है-
(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र में
(b) मध्य अक्षांशीय मरुस्थल में
(c) मध्य अक्षांशीय कोणधारी वन में
(d) उपोष्ण मरुस्थलों में

125. दक्षिण अमेरिका का मध्य चिली उदाहरण है-
(a) विषुवतरेखीय प्रदेश का
(b) सवाना प्रदेश का
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेश का
(d) टैगा प्रदेश का

126. भूमध्यसागरीय जलवायु नहीं पायी जाती है-
(a) कैलीफोर्निया
(b) अल्जीरिया
(c) साइप्रस
(d) मेडागास्कर

127. निम्नलिखित में से किस एक नगर में भूमध्यसागरीय जलवायु नहीं पायी जाती है?
(a) लॉस एंजिल्स
(b) रोम
(c) पर्थ
(d) न्यूयॉर्क

128. भूमध्यसागरीय जलवायु नहीं पायी जाती है-
(a) कैलीफोर्निया
(b) बोलीविया
(c) केपटाऊन
(d) केपटाऊन

129. ऋतु के अनुसार पवन की दिशा में परिवर्तन किस प्राकृतिक प्रदेश की विशेषता है?
(a) मानसूनी प्रदेश
(b) विषुवतीय प्रदेश
(c) स्टेपी प्रदेश
(d) शीतोष्ण तृण प्रदेश

130. कौन-सा प्राकृतिक प्रदेश 'विकसित प्रदेश' के नाम से जाना जाता है?
(a) पश्चिम यूरोपीय
(b) विषुवतीय
(c) भूमध्यसागरीय
(d) टैगा

131. कौन-सा प्राकृतिक प्रदेश फलों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) विषुवतीय
(b) मानसूनी
(c) भूमध्यसागरीय
(d) समशीतोष्ण

132. किस प्राकृतिक प्रदेश में शीतकालीन वर्षा होती है?
(a) मानसूनी
(b) भूमध्यसागरीय
(c) सेंट लारेंसीय
(d) टैगा

133. भूमध्यसागरीय जलवायु की प्रमुख विशेषता है-
(a) अधिक वार्षिक तापान्तर
(b) शुष्क शीत ऋतु
(c) आर्द्र ग्रीष्म ऋतु 
(d) आर्द्र शीत ऋतु

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book