बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. लाभ के नव-प्रवर्तन सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाला अर्थशास्त्री है :
(a) शुम्पेटर
(b) नाइट
(c) क्लार्क
(d) हाले
2. प्रो. शुम्पेटर के अनुसार लाभ नवीन आविष्कारों के कारण निम्न को प्राप्त होता है :
(a) प्रयोगकर्ताओं को
(b) विचारकों को
(c) वैज्ञानिकों को
(d) इनमें से सभी को
3. लाभ दरों में असमानता का कारण है :
(a) जोखिम में अन्तर होना
(b) योग्यता भिन्नता
(c) प्रवैगिक परिवर्तन
(d) इनमें से सभी
4. एकल लाभ के अंग हैं :
(a) साहसी के स्व-सम्पदा का प्रतिफल
(b) उद्योग द्वारा श्रम के लिए किया व्यय
(c) उद्योग को मिलने वाले एकाधिक लाभ
(d) इनमें से सभी
5. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण सबसे सही है :
(a) लाभ जोखिम उठाने का पुरस्कार है
(b) लाभ अनिश्चितता वहन करने का पुरस्कार है
(c) लाभ मजदूरी का ही एक रूप है
(d) लाभ साहसी की सीमांत उत्पादकता पर निर्भर करता है
6. एकल लाभ होता है :
(a) कुल आय - स्पष्ट लागतें
(b) कुल आय - अस्पष्ट लागतें
(c) कुल आय - स्पष्ट एवं अस्पष्ट लागतें
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. अनिश्चितता वहन करने का लाभ का सिद्धांत के प्रतिपादक हैं :
(a) प्रो. नाइट
(b) जे.बी. क्लार्क
(c) शुम्पेटर
(d) हाले
8. शब्द ‘सम्भाव्य आयर्वध’ किस सिद्धांत से संबंधित है :
(a) लगान सिद्धांत
(b) ब्याज सिद्धांत
(c) मजदूरी सिद्धांत
(d) लाभ सिद्धांत
9. लाभ का नव प्रवर्तन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) डेविड रिकाडो
(b) कार्ल मार्क्स
(c) एफ. टाजिन
(d) शुम्पेटर
10. "लाभ जोखिम वहन का पुरस्कार है" यह विचार प्रतिपादित किया :
(a) हॉले ने
(b) नाइट ने
(c) क्लार्क ने
(d) टॉजिंग ने
11. जोखिम वहन करने के प्रतिफल को क्या कहा जाता है?
(a) ब्याज
(b) लाभ
(c) लगान
(d) मज़दूरी
12. नाइट के अनुसार लाभ किसका पारिश्रमिक है ?
(a) अनिश्चितता का
(b) नव प्रवर्तन का
(c) बीमा योग्य जोखिम
(d) बीमा अयोग्य जोखिम
13. दीर्घ काल में एकाधिकार में एक फर्म सदैव अर्जित करेगी –
(a) सामान्य लाभ
(b) असामान्य लाभ
(c) हानि
(d) बाजार लाभ
14. लाभ का गतिशील सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(a) जे० बी० क्लार्क
(b) शुम्पेटर
(c) नाइट
(d) हॉले
15. "लाभ को नव-प्रवर्तन करने का पुरस्कार जोखिम उठाने का पुरस्कार तथा बाजार में अपूर्ण प्रतिस्पर्धा के कारण उद्भव अनिश्चितताओं का परिणाम कहा जाता है। इनमें कोई भी दशा अथवा दशाएं आर्थिक लाभ को उद्भव कर सकती हैं।" यह कथन किसका है?
(a) प्रो. हेनरी प्रेस्टन
(b) प्रो. नाइट
(c) प्रो. शुम्पेटर
(d) प्रो. जे. बी. क्लार्क
16. लाभ का जोखिम सिद्धान्त में निम्नांकित में से किसका योगदान रहा है –
(a) हॉले तथा मार्शल का
(b) नाइट तथा शुम्पेटर का
(c) क्लार्क तथा हॉले का
(d) इनमें से कोई नहीं
17. लाभ का साम्यवादी सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(a) नाइट
(b) कार्ल मार्क्स
(c) शुम्पेटर
(d) हॉले
18. लाभ को "लूट का धन" किसने कहा है?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) हॉले
(c) शुम्पेटर
(d) इनमें से कोई नहीं
19. लाभ का जोखिम सिद्धान्त के अनुसार निम्नांकित में से किसकी गणना की जाती है –
(a) प्रतिस्थापन सम्बन्धी जोखिम
(b) उत्पादक के विपणन सम्बन्धी जोखिम
(c) अनिश्चितता सम्बन्धी जोखिम
(d) उपरोक्त सभी
20. शुम्पेटर का लाभ सिद्धान्त किस नाम से जाना जाता है –
(a) नव-प्रवर्तन सिद्धान्त
(b) आधुनिक सिद्धान्त
(c) जोखिम सिद्धान्त
(d) गतिशील सिद्धान्त [कानपुर बी.कॉम. 2016]
21. कुल लाभ होता है –
(a) कुल आगम तथा कुल उत्पादन
(b) केवल कुल आगम के बराबर
(c) केवल कुल उत्पादन के बराबर
(d) कुल आगम तथा कुल उत्पादन तथा कुल विक्रय लगात के अन्तर के बराबर
22. शेषात्मक लाभ है –
(a) कुल लाभ
(b) साहसी द्वारा लिया गया जोखिम
(c) कुल लाभ का वह भाग जो साहसी जोखिम के रूप में लेता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
23. लाभ का लगान सिद्धान्त किसने दिया–
(a) वाकर
(b) शूम्पेटर
(c) हॉल
(d) नाइट
24. लाभ के प्रवैगिक सिद्धान्त के अनुसार–
(a) लाभ स्थिर होता है
(b) लाभ परिवर्तनों का प्रतिफल है
(c) दोनों सही है
(d) इनमें से कोई नहीं
25. किसी भी फर्म में सर्वाधिक लाभ की स्थिति होगी–
(a) वस्तु की मांग उत्पादन की तुलना में कम हो
(b) वस्तु की मांग उत्पादन की तुलना में अधिक हो
(c) (a) तथा (b) दोनों स्थितियाँ में
(d) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
26. शुद्ध लाभ में शामिल होता है–
(a) फर्म की कुल लाभ तथा अन्य भुगतान
(b) कोई भी भुगतान शामिल नहीं होता
(c) (a) तथा (b) दोनों सत्य है
(d) इनमें से कोई नहीं
27. कुल लाभ को
(a) आय माना जाता है
(b) आय नहीं माना जा सकता
(c) आय माना भी जा सकता और नहीं भी माना जा सकता है
(d) कुछ नहीं कहा जा सकता है
28. कुल लाभ की राशि होती है–
(a) शुद्ध लाभ की राशि से ज्यादा
(b) शुद्ध लाभ की राशि से कम
(c) शुद्ध लाभ राशि के बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
29. शुद्ध लाभ में शामिल करते हैं–
(a) कर्मचारियों के वेतन हेतु दिए जाने वाले भुगतान
(b) मशीन की खरीद में किया गया भुगतान
(c) ब्याज के रूप में दिया गया भुगतान
(d) किसी भी प्रकार का भुगतान शामिल नहीं करते
30. शुद्ध लाभ को माना जाता है–
(a) कुल लाभ
(b) लाभ तथा आय दोनों
(c) आय
(d) उपरोक्त सभी
31. शुद्ध लाभ होता है–
(a) कुल लाभ के बराबर
(b) कुल लाभ से कम
(c) कुल लाभ से अधिक
(d) कुछ नहीं कह सकते
32. लाभ का पुरस्कार है–
(a) पूंजी की सेवा का
(b) श्रमिक की सेवाओं का
(c) कुल लाभ से अधिक
(d) कुछ नहीं कह सकते
33. लाभ सदैव होता है–
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) धनात्मक व ऋणात्मक दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
34. प्रो. जे. के. मेहता के अनुसार लाभ है–
(a) नव-प्रवर्तन का पुरस्कार
(b) अनिश्चितता सहन करने का पुरस्कार
(c) जोखिम का फल
(d) इनमें से कोई नहीं
35. वास्तविक लाभ होता है -
(a) जोखिम सहन व अनिश्चितता करने की योग्यता का फल
(b) व्यावसायिक व स्व-सम्पदा व्यय निकालने के बाद की बचत
(c) एकाधिकार का प्रतिफल
(d) इनमें से कोई नहीं
36. सकल लाभ के अंग हैं -
(a) साहसी के स्व-साधनों का प्रतिफल
(b) उद्यमी द्वारा प्रयत्न के लिये किया गया
(c) उद्योगों को मिलने वाला एकाधिकार लाभ
(d) उपर्युक्त सभी
37. प्रो. नाइट द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त का नाम है -
(a) लाभ का लगान सिद्धान्त
(b) लाभ का जोखिम सिद्धान्त
(c) लाभ का साम्यवादी सिद्धान्त
(d) लाभ का अनिश्चितता धारण सिद्धान्त
38. लाभ का लगान सिद्धान्त के साथ किसका नाम जुड़ा है ?
(a) श्रीमान्ट एवं वॉकर का
(b) हिक्स एवं हैन्सन का
(c) मार्शल एवं पीगू का
(d) क्लार्क एवं नाइट का
39. लाभ का सिद्धान्त एफ. ए. नाइट के नाम से सम्बंधित है -
(a) कुल आमद - स्पष्ट लागतें
(b) कुल लागत - अस्पष्ट लागतें
(c) कुल लागतें - स्पष्ट लाभ
(d) कुल लागतें - अस्पष्ट लाभ
40. कुल लाभ -
(a) लाभ का मजदूरी सिद्धान्त
(b) लाभ का अनिश्चितता का सिद्धान्त
(c) लाभ का प्रवैगिक सिद्धान्त
(d) लाभ का जोखिम
41. निम्न में से कौन-सा जोखिम ऐसा है जिसका बीमा नहीं कराया जा सकता ?
(a) चोरी
(b) आग
(c) कीमत उतार-चढ़ाव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
42. लाभ से आयार्थ है :
(a) अभिशेष अवशेष
(b) निश्चित अवशेष
(c) निश्चित आय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. अनिश्चित परिवर्तन वे परिवर्तन हैं :
(a) जिनका अनुमान लगाया जा सकता है।
(b) जिनका अनुमान नहीं लगाया जा सकता।
(c) जो समान रहते हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
44. शुम्पेटर के अनुसार निम्नलिखित में से कौन एक नवाचार परिवर्तन नहीं है ?
(a) नयी मशीनरी स्थापित करना
(b) उत्पादन की नयी प्रक्रिया शुरू करना
(c) उत्पाद की नयी किस्म
(d) एक नया उच्च योग्य इंजीनियर
45. तरलता पसन्दगी में वृद्धि से ब्याज दर :
(a) बढ़ेगी
(b) तेजी से घटेगी
(c) आराम से घटेगी
(d) कोई प्रभाव नहीं होगा
46. अंश पूँजी के उपयोग के लिए उसके स्वामी को दिये गये भुगतान को कहते हैं :
(a) लाभांश
(b) लाभ
(c) ब्याज
(d) बोनस
47. ज्ञात जोखिम है :
(a) व्यापार चक्र की जोखिम
(b) आग लगना
(c) रुचि एवं फैशन में परिवर्तन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. लाभ का जोखिम सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ?
(a) प्रो. नाइट
(b) प्रो. मार्शल
(c) प्रो. हॉले
(d) प्रो. शुम्पेटर
49. 'लाभ प्रवैगिक अर्थव्यवस्था में ही उत्पन्न होता है।' यह कथन किस अर्थशास्त्री से सम्बंधित है ?
(a) प्रो. क्लार्क
(b) प्रो. नाइट
(c) प्रो. हॉले
(d) प्रो. शुम्पेटर
50. लाभ कारण है :
(a) अभिप्रेरणा का
(b) ऊँची कीमतों का
(c) लालच का
(d) शोषण का
51. लाभ हो सकता है :
(a) ऋणात्मक
(b) शून्य
(c) धनात्मक
(d) उपर्युक्त सभी
52. "लाभ प्रवैगिक अर्थव्यवस्था में ही उत्पन्न होता है" यह कथन किस अर्थशास्त्री से सम्बंधित है ?
(a) प्रो. क्लार्क
(b) प्रो. नाइट
(c) प्रो. हॉले
(d) प्रो. शुम्पेटर
53. लाभ का कौन-सा सिद्धान्त फ्रैंक नाइट के नाम से सम्बंधित है ?
(a) लाभ का जोखिम का सिद्धान्त
(b) लाभ का अनिश्चितता का सिद्धान्त
(c) लाभ का मजदूरी सिद्धान्त
(d) लाभ का प्रवैगिक सिद्धान्त
54. सकल लाभ बराबर होता है :
(a) कुल आय – स्पष्ट लागतें
(b) कुल आय – अस्पष्ट लागतें
(c) कुल आय – (स्पष्ट लागतें + अस्पष्ट लागतें)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. लाभ का नवप्रवर्तन सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया था :
(a) प्रो. नाइट द्वारा
(b) शुम्पेटर द्वारा
(c) ए. मार्शल द्वारा
(d) रिकार्डो द्वारा
56. घटनाओं को पूर्वानुमान करके लाभ कमाने की प्रवृत्ति को कहते हैं :
(a) दूरदर्शिता
(b) सट्टा उद्देश्य
(c) जोखिम उद्देश्य
(d) लेन-देन का उद्देश्य
57. सरकार या केन्द्रीय बैंक द्वारा वास्तविक मुद्रा की पूर्ति को कीन्स के अनुसार कहते हैं :
(a) माँग की पूर्ति
(b) मुद्रा की पूर्ति
(c) जोखिम की पूर्ति
(d) विनियोग की पूर्ति
58. लाभ होता है :
(a) एक निश्चित आय
(b) निश्चित शेष
(c) अनिश्चित अवशेष
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
59. लाभ के अनिश्चितता वाले सिद्धान्त का प्रतिपादन किया :
(a) मार्शल ने
(b) शुम्पेटर ने
(c) क्लार्क ने
(d) नाइट ने
लाभ के नवपरिवर्तन सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है :
(a) मार्शल ने
(b) प्रो. क्लार्क ने
(c) प्रो. नाइट ने
(d) प्रो. शुम्पीटर ने
निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(a) कुल लाभ = कुल आमद - स्पष्ट लागतें - अस्पष्ट लागतें
(b) कुल लाभ = कुल आमद - अस्पष्ट लागतें
(c) कुल लाभ = आर्थिक लाभ - अस्पष्ट लागतें
(d) कुल लाभ = कुल आमद - स्पष्ट लागतें
|