लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2733
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. ‘तरलता जाल’ कहलाता है –
(a) तरलता अधिमान वक्र का वह भाग जो x-अक्ष के समान्तर होता है।
(b) तरलता अधिमान वक्र का वह भाग जो y-अक्ष के समान्तर होता है।
(c) अनेक तरलता अधिमान वक्र।
(d) उपरोक्त सभी

2. कुल ब्याज में शामिल है :
(a) शुद्ध ब्याज
(b) जोखिम का पुरस्कार
(c) सुविधा का पुरस्कार
(d) उपरोक्त सभी

3. “ब्याज पूंजी का त्याग का प्रतिफल है।” यह कथन है :
(a) सीनियर का
(b) मार्शल का
(c) फिशर का
(d) हिक्स का

4. कीन्स के ब्याज सिद्धान्त को किस नाम से जाना जाता है?
(a) तरलता पसन्दगी सिद्धान्त
(b) सीमांत उत्पादकता
(c) हेन्सन-हिक्स सिद्धान्त
(d) नव प्रतिफल सिद्धान्त

5. उधार देने योग्य कोषों का माँग वक्र होता है :
(a) ऋणात्मक ढाल
(b) धनात्मक ढाल
(c) समानान्तर रेखा
(d) लम्बवत रेखा

6. प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों द्वारा प्रतिपादित ब्याज का सिद्धान्त–
(a) बचत विनियोग सिद्धान्त है
(b) सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त है
(c) IS एवं LM वक्र सिद्धान्त है
(d) तरलता पसन्दगी सिद्धान्त है।

7. ऋणयोग्य कोष सिद्धान्त के सन्दर्भ में सार्थक कथन को अंकित कीजिए :
(a) DLF = DI + DH + DC
(b) SLF = S + dI + dH + BM
(c) संतुलन जब DLF = SLF
(d) इनमें से सभी

8. कीन्स के अनुसार कौन-सा कथन उपयुक्त है :
(a) M = L₁ (y)
(b) M₂ = L₂ (r)
(c) M = M₁+M₁ = L₁(y) + L₂(r)
(d) उपरोक्त सभी

9. कीन्स के अनुसार ब्याज दर दो तत्वों पर निर्भर करती है जिनमें एक है तरलता पसन्दगी और दूसरा क्या है :
(a) मुद्रा की माँग
(b) मुद्रा की पूर्ति
(c) विनियोग की मात्रा
(d) बचत की मात्रा

10. कुल ब्याज में कौन सा तत्व सम्मिलित किया जा सकता है :
(a) जोखिम का पुरस्कार
(b) शुद्ध ब्याज
(c) असुविधाओं का प्रतिफल
(d) इनमें से सभी

11. ऋण योग्य कोष की माँग में सम्मिलित है :
(a) उपभोग, विनियोग एवं संचय
(b) विनियोग, उपभोग एवं संचय
(c) बैंक साख, उपभोग एवं संचय
(d) बचत, उपभोग एवं संचय

12. कीन्स के अनुसार ब्याज का सम्बन्ध है :
(a) सौदा उद्देश्य से
(b) दूरदर्शिता उद्देश्य से
(c) सट्टा उद्देश्य से
(d) इनमें से तीनों

13. नव-प्रतिफल अर्थशास्त्रियों ने प्रस्तुत किया?
(a) ब्याज का समय अधिमान सिद्धान्त
(b) ब्याज का प्रतीक्षा सिद्धान्त
(c) ऋण योग्य कोष सिद्धान्त
(d) तरलता पसन्दगी सिद्धान्त

14. ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त प्रस्तुत किया :
(a) कीन्स एवं हिक्स ने
(b) कीन्स एवं हैन्सन ने
(c) हिक्स एवं हैन्सन ने
(d) फ्रीडमैन एवं हैन्सन ने

15. कुल या सकल ब्याज में निम्न में से कौन-कौन सी बातें शामिल होती हैं :
(a) पूँजी या ऋण के जोखिम का पारितोषिक
(b) व्यावसायिक जोखिम
(c) व्यक्तिगत जोखिम
(d) इनमें से सभी

16. कीन्स के ब्याज दर निर्धारण सिद्धान्त में मुद्रा की पूर्ति वक्र सदैव होता है :
(a) लम्बवत
(b) नीचे गिरता हुआ
(c) क्षैतिज
(d) ऊर्ध्व ढाल वाला

17. कीन्स के ब्याज दर सिद्धान्त में, मुद्रा की मात्रा में वृद्धि :
(a) हमेशा ब्याज की दर को बढ़ायेगी
(b) हमेशा ब्याज की दर को गिरायेगी
(c) कभी भी ब्याजदर को प्रभावित नहीं करेगी
(d) कभी ब्याज दर को गिरायेगी तथा कभी उसे प्रभावित नहीं करेगी

18. कीन्स के ब्याज दर निर्धारण में मुद्रा का माँग वक्र होता है :
(a) लम्बवत
(b) नीचे गिरता हुआ
(c) क्षैतिज
(d) नीचे गिरता हुआ तथा क्षैतिज

19. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध ब्याज दर से है
(a) व्यावसायिक लेन देन उद्देश्य
(b) पूर्वोपाय उद्देश्य
(c) पूर्वकली उद्देश्य
(d) तीनों का

20. तरलता की माँग निम्नलिखित में से किसके बराबर होगी :
(a) L₁
(b) L₂
(c) L₁ + L₂
(d) L₂ - L₁

21. निम्नलिखित में से क्या सही है :
(a) भावी ब्याज दर गिरने पर बाण्ड की कीमत बढ़ेगी
(b) ब्याज दर गिरने पर बाण्ड की कीमत स्थिर होगी
(c) ब्याज दर गिरने पर बाण्ड की कीमत गिरेगी
(d) बाजार ब्याज दर तथा बाण्ड कीमत में कोई सम्बन्ध नहीं है

22. निम्नलिखित में से कौन सही है :
(a) LP = f(x)
(b) LP = f(y)
(c) LP = f(r, y)
(d) सभी सही है।

23. इसमें क्या सही नहीं है :
(a) Lt = f(y) - व्यावसायिक लेन देन (y)
(b) Lt = f(y) - पूर्वोपाय = f(y)
(c) Ls = f(y) - पूर्वकली = f(y)
(d) Ls = f(r, y) - पूर्वकली = f(r, y)

24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये–

सूची-I
(i) गॉसेन
(ii) कीन्स
(iii) नाइट
(iv) इज़ुप्ट

सूची-II
(a) तरलता अधिमान सिद्धान्त
(b) सम्मीयमान उपयोगिता नियम
(c) उपभोग की बचत
(d) अनिश्चितता वहन सिद्धान्त

कूट :
(a) (i) a, (ii) c, (iii) d, (iv) b
(b) (i) b, (ii) a, (iii) d, (iv) c
(c) (i) c, (ii) a, (iii) b, (iv) d
(d) (i) d, (ii) a, (iii) b, (iv) c

25. ब्याजदर का नियतात्मक/सांख्यिकीय सिद्धान्त कौन-सा है :
(a) LM-IS सिद्धान्त
(b) तरलता अधिमान सिद्धान्त
(c) समय पसन्दगी सिद्धान्त
(d) उधार देय कोष सिद्धान्त

26. कीन्स के अनुसार ब्याजदर में परिवर्तन निम्न उद्देश्य, से रखी जाने वाली मुद्रा की माँग को नहीं प्रभावित करता है–
(a) लेन देन उद्देश्य
(b) पूर्वोपाय (सावधानी) उद्देश्य
(c) अ तथा ब दोनों
(d) पूर्वकली (सट्टेबाजी) उद्देश्य

27. पूँजी की प्रयोग लगात है–
(a) ब्याज की वास्तविक दर
(b) ब्याज की नाममात्र दर
(c) अ तथा ब दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

28. आय-भोग वक्र प्रदर्शित करता है–
(a) आय-व्यय सम्बन्ध
(b) आय-मूल्य सम्बन्ध
(c) आय-लगात सम्बन्ध
(d) आय-मांग सम्बन्ध

29. ब्याज के सिद्धान्त 1. प्रतिफल सिद्धान्त 2. ऋणयोग्य कोष सिद्धान्त 3. तरलता अधिमान सिद्धान्त तथा 4. समय अधिमान सिद्धान्त। मुद्रा पूर्ति से ब्याज दर प्रभावित नहीं होती। उक्त में से किन सिद्धान्तों में माना गया है–
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4
(d) 1 तथा 4

30. कीन्स के ब्याज-सिद्धान्त में, यदि अन्य बातें समान रहें और मुद्रा की विनिमय-व्यवहार के लिए माँग बढ़ जाती तो ब्याज दर–
(a) घटेगी
(b) बढ़ेगी
(c) अपरिवर्तित रहेगी
(d) किसी भी दिशा में बदल सकती है

31. मुद्रा की सट्टा माँग में वृद्धि होगी यदि :
(a) लोगों के विचार से ब्याज की वर्तमान दर सामान्य ब्याज दर से कम है
(b) लोगों के विचार से ब्याज की परिवर्तन दर सामान्य ब्याज की दर से अधिक है।
(c) मौद्रिक आय में वृद्धि हो गई है
(d) अर्थव्यवस्था उन्नति में है और व्यापारियों की प्रत्याशाएं आशाजनक हैं

32. तरलता अधिमान वक्र की ढालधी ओर को गिरता हुआ होता है क्योंकि–
(a) जैसे ब्याज दर बढ़ती है, मुद्रा के संचय की अवसर लागत बढ़ जाती है।
(b) जैसे ब्याज दर बढ़ती है, मुद्रा के संचय की अवसर लागत घट जाती है।
(c) जैसे ब्याज दर घटती है, मुद्रा के संचय की अवसर लागत बढ़ जाती है।
(d) जब ब्याज दर बढ़ जाती है तो केंद्रीय बैंक मुद्रा की पूर्ति घटा देता है।

33. निम्नलिखित में से कौन अर्धशास्त्री ब्याज दर के सिद्धान्त को इंगित नहीं करता है–
(a) फिशर
(b) बेमबर्क
(c) मार्शल
(d) पीगू

34. तरलता जाल के सम्बन्ध में सत्य नहीं है–
(a) मुद्रा की माँग ब्याज दर के प्रति लोचेलाश्य होती है।
(a) अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन ब्याज दरों में अन्तर क्यों होता है।
(b) अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन ब्याज दरों में अन्तर नहीं होता है।
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

46. किस उद्देश्य के लिए मुद्रा की माँग ब्याज दर से प्रभावित होती है ?
(a) सौदा
(b) दूरदर्शिता
(c) सट्टा
(d) ये सभी

47. ब्याज का निर्धारण सिद्धान्त दिया गया था :
(a) बॉम बावरक द्वारा
(b) नसाउ सीनियर द्वारा
(c) कीन्स द्वारा
(d) एडम स्मिथ द्वारा

48. तरलता पसन्दगी के लिए सट्टा उद्देश्य होता है :
(a) आय लोचदार
(b) ब्याज लोचदार
(c) मूल्य लोचदार
(d) (a) एवं (b) दोनों

49. ऋण योग्य कोष सिद्धान्त में विनियोग की मात्रा का :
(a) ब्याज दर से धनात्मक सम्बन्ध है
(b) ब्याज दर से ऋणात्मक सम्बन्ध है
(c) ब्याज दर के लिए अलोलचदार सम्बन्ध है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

50. तरलता जाल की अवधारणा दी गई :
(a) नेट विकसेल द्वारा
(b) गुनार मिर्डल द्वारा
(c) जे.एम. कीन्स द्वारा
(d) जे. आर. हिक्स द्वारा

51. ब्याज के आधुनिक सिद्धान्त की व्याख्या की जाती है :
(a) LM वक्र द्वारा
(b) IS वक्र द्वारा
(c) LM तथा IS वक्र द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

52. तरलता अधिमान अधिक होने पर ब्याज की दर कैसी होगी ?
(a) निम्न
(b) उच्च
(c) स्थिर
(d) परिवर्तनशील

53. कीन्स का ब्याज सिद्धान्त ब्याज के अन्य दूसरे सिद्धान्तों से श्रेष्ठ है क्योंकि :
(a) यह मुद्रा के स्टॉक का विश्लेषण करता है
(b) यह पूर्ण से कम रोजगार की मात्रा पर आधारित है
(c) यह बचत एवं निवेश के सन्तुलन की व्याख्या करता है
(d) उपर्युक्त सभी

54. ऋण-योग्य कोष की माँग क्या है ?
(a) I + S
(b) S + H
(c) I + H
(d) M + S

55. कीन्स के अनुसार मुद्रा की माँग क्यों की जाती है ?
(i) सौदा उद्देश्य
(ii) सट्टा उद्देश्य
(iii) दूरदर्शिता उद्देश्य

(a) (i) और (iii)
(b) (ii) और (i)
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) उपर्युक्त सभी

56. ऋणयोग्य कोष सिद्धान्त के अनुसार ऋणयोग्य कोष की पूर्ति में सम्मिलित हैं :
(i) बचत
(ii) बैंक साख
(iii) उपभोग
(iv) असंचय
(a) केवल (i) व (iv)
(b) (ii) व (iii)
(c) (i), (iii) व (iv)
(d) (i), (iii) व (iv)

57. ब्याज के आधुनिक सिद्धान्त में LM वक्र व्यक्त करती है :
(a) वास्तविक व मौद्रिक सन्तुलन
(b) बचत-निवेश सन्तुलन
(c) मुद्रा की माँग व पूर्ति में सन्तुलन
(d) आय तथा ब्याज सन्तुलन

58. उधार देय-कोष सिद्धान्त का प्रतिपादक है :
(a) मिडल
(b) क्लार्क
(c) कीन्स
(d) विकसेल

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book