लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2733
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. लगान की सर्वप्रथम एक स्पष्ट व सन्तोषजनक व्याख्या किसने दी ?
(a) एडम स्मिथ
(b) मार्शल
(c) रिकार्डो
(d) जे.एस. मिल

2. रिकार्डो के अनुसार कौन-सा कथन उचित है ?
(a) लगान कीमतों में शामिल नहीं होता
(b) लगान एक अप्रत्याशित आय है
(c) लगान एक अधिकाल है
(d) इनमें से तीनों कथन उचित हैं

3. आपास लगान का सूत्र है
(a) TR – TVC
(b) TR – TC
(c) P – AC
(d) इनमें से कोई नहीं

4. आपास लगान का सम्बन्ध होता है
(a) अवसरलाभ से
(b) दीर्घकाल से
(c) अल्पकालिकाल से
(d) इनमें से सभी से

5. आपास लगान शब्द (Quasi Rent) का सर्वप्रथम प्रयोग किया
(a) मार्शल ने
(b) एडम स्मिथ ने
(c) रिकार्डो ने
(d) वॉल्रास ने

6. आधुनिक लगान सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं
(a) जे.एम. कीन्स
(b) रॉबिन्सन
(c) मार्शल
(d) इनमें से कोई नहीं

7. सबसे निकृष्ट कोटि की भूमि को क्या कहा जाता है?
(a) भूमि
(b) सीमांत भूमि
(c) अर्धसीमांत भूमि
(d) पूर्व सीमांत भूमि

8. "अनाज इसीलिए महँगा नहीं है कि लगान दिया जाता है वरन् लगान इसलिए दिया जाता है कि क्योंकि अनाज महँगा है।" यह कथन दिया है
(a) एडम स्मिथ ने
(b) जे.एस. मिल ने
(c) रिकार्डो ने
(d) मार्शल ने

9. आपास लगान क्या है ?
(a) मजदूर को मिलने वाला अधिकाल
(b) भूमि को मिलने वाला अधिकाल
(c) पूँजीपति को मिलने वाला अधिकाल
(d) वह अधिकाल जो अल्पकाल में मिलता है और दीर्घकाल में समाप्त हो जाता है

10. साधन की पूर्ति निर्भर करती है
(a) उसकी मांग पर
(b) उसकी मौद्रिक आय पर
(c) उसकी अवसर लागत पर
(d) उपर्युक्त सभी पर

11. लगान का आधुनिक सिद्धान्त दिया है
(a) रिकार्डो ने
(b) रॉबिन्सन ने
(c) कीन्स ने
(d) मार्शल ने

12. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थशास्त्री प्रतिष्ठित परिभाषा प्रस्तुत नहीं किया है?
(a) रिकार्डो
(b) मार्शल
(c) टॉमस
(d) वॉल्रास

13. निम्नलिखित में से किसने लगान के निर्धारण के लिए अवसर लगान का उपयोग किया
(a) रिकार्डो
(b) मार्शल
(c) जोन रॉबिन्सन
(d) ए.सी. पीगू

14. यदि कोई श्रमिक ऐसा है जो पूर्णतया विशिष्ट है तथा जिसकी आय 1000 रूपये है तो
(a) लगान शून्य होगी
(b) लगान 1000 होगी
(c) मजदूरी 1000
(d) 600 मजदूरी तथा 400 लगान

15. एक श्रमिक के वर्तमान प्रयोग से प्राप्त आय 5,000 रूपये है यदि उसका वहाँ से हटाकर अन्य प्रयोग में उसकी द्वारा अर्जित आय 3,000 रूपये होगी उसकी आय का लगान तथा मजदूरी में बटवारा क्या होगा
(a) लगान - 0, मजदूरी 5000
(b) लगान - 5000, मजदूरी 0
(c) लगान 2000, मजदूरी 3000
(d) लगान 3000, मजदूरी 2000

16. एक साधन की पूर्ति रेखा लम्ब अक्ष के समानान्तर खींची गयी तथा उसकी मांग रेखा ऋणात्मक ढाल की है। यदि इसके आधार पर निर्धारित कुल आय OPTL के बराबर है तो यह कहलायेगी
(a) मजदूरी
(b) लाभ
(c) लगान
(d) आंशिक मजदूरी व आंशिक लगान

17. अल्पकाल में यदि मशीन की पूर्ति बेलोच हो तो उसकी पूर्ति की सीमितता के कारण जो प्रतिफल प्राप्त होगा उसे हम कहेंगे
(a) असामान्य लाभ
(b) ब्याज
(c) आपास लगान
(d) तीनों में कुछ भी नहीं

18. अर्थशास्त्र में लगान धारणा निम्नलिखित में से किस लगान से सम्बंधित है
(a) स्फीतिक लगान
(b) आर्थिक लगान
(c) स्फीतिक तथा आर्थिक लगान
(d) इनमें से कोई नहीं

19. लगान का दीर्घकालिक सिद्धान्त लगान को मानता है
(a) श्रमलक अधिकाल
(b) सकल अधिकाल
(c) निवल अधिकाल
(d) ये सभी

20. रिकार्डो के अनुसार लगान
(a) अति सीमांत तथा सीमांत भूमि के उत्पाद का अन्तर है
(b) उत्तम कोटि की भूमि तथा निम्न कोटि की भूमि के उत्पाद का अन्तर है
(c) बड़े क्षेत्र तथा छोटे क्षेत्र की उत्पादकता का अन्तर है
(d) इनमें से कोई नहीं

21. रिकार्डो के अनुसार सीमांत भूमि वह है
(a) उत्पाद की आय उसकी लगात से अधिक है
(b) जो सबसे खराब भूमि है
(c) जिस पर उत्पादन करना बाकी है
(d) जिसकी उत्पादक की प्राप्ति उसकी लागत के बराबर है

22. किसी साधन की हस्तान्तरण आय
(a) उस प्रयोग की आय है जिसमें वह लगा है
(b) उस प्रयोग की आय जिसमें वह प्राप्त कर सकता है यदि वह वर्तमान प्रयोग में नहीं लगता
(c) (a) तथा (b) दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं

23. एक विशिष्ट साधन की आय
(a) पूरी लगान है
(b) आंशिक लगान है
(c) लगान नहीं है
(d) कुछ निश्चित नहीं है

24. आपास लगान है
(a) मूल्य AVC
(b) मूल्य AFC
(c) मूल्य सीमांत लगान
(d) मूल्य AVC + AFC

25. सीमांत उपयोगिता सदैव
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं

26. अर्थशास्त्र में सीमांत भूमि का अर्थ है
(a) लगान रहित भूमि
(b) कुल लगान बराबर कुल आय वाली भूमि
(c) बिना अधिक्य की
(d) उपर्युक्त सभी

27. लगान के आधुनिक सिद्धान्त के अनुसार लगान प्राप्त होता है
(a) भूमि से
(b) पूंजी से
(c) श्रम से
(d) पूंजी, भूमि व श्रम से

28. सीमांत लगान औसत लगान के बराबर होती है, जबकि -
(a) औसत लगान अधिकतम होती है
(b) सीमांत लगान अधिकतम होती है
(c) औसत लगान न्यूनतम होती है
(d) इनमें से कोई नहीं

29. अल्पकाल में जिन साधनों को केवल एक प्रयोग में लगाया जाता है उन्हें कहते हैं -
(a) पूर्णतया विशिष्ट
(b) पूर्णतया अविशिष्ट
(c) विशिष्ट और आंशिक अविशिष्ट
(d) पूर्णतया प्रतिस्थापित

30. लगान के आधुनिक सिद्धान्त के अनुसार लगान केवल -
(a) भूमि को प्राप्त होता है
(b) पूंजी साधन से प्राप्त होता है
(c) सभी साधनों को प्राप्त होता है
(d) इनमें से कोई नहीं

31. उत्पाद के साधनों की पूर्ति की लोच -
(a) पूर्णतः लोचदार होती है
(b) पूर्णतः बेलोच होती है
(c) न तो पूर्णतः लोचदार और न पूर्णतः बेलोच
(d) इनमें से कोई नहीं

32. लगान की सर्वप्रथम एक स्पष्ट व सन्तोषजनक व्याख्या किसने दी है ?
(a) एडम स्मिथ ने
(b) मार्शल ने
(c) रिकार्डो ने
(d) जे. एस. मिल ने

33. रिकार्डो के अनुसार कौन-सा कथन उचित है ?
(a) लगान कीमत में शामिल नहीं होता है
(b) लगान एक अप्रत्याशित आय है
(c) लगान एक अधिक्य है
(d) उपर्युक्त तीनों कथन उचित हैं

34. आपास लगान ऋण का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
(a) मार्शल ने
(b) रिकार्डो ने
(c) वॉल्रास ने
(d) एडम स्मिथ ने

35. निम्न में से किस अर्थशास्त्री का नाम लगान के आधुनिक सिद्धान्त से जुड़ा है ?
(a) मार्शल का
(b) पीगू का
(c) रॉबिन्सन का
(d) श्रीमती जोन रॉबिन्सन का

36. अर्थशास्त्र में लगान -
(a) भूमि का प्रतिफल है
(b) मकान का प्रतिफल है
(c) सरकार के द्वारा निर्धारित कर है
(d) उपर्युक्त सभी

37. भूमि की पूर्ति -
(a) पूर्णतः लोचदार होती है
(b) पूर्णतः बेलोच होती है
(c) लोचदार होती है
(d) इकाई से कम लोच होती है

38. लगान के आधुनिक सिद्धान्त का आधार क्या है ?
(a) साधनों की विशिष्टता
(b) साधनों की विविधता
(c) माल की न्यूनता
(d) उक्त में से कोई नहीं

39. लगान के सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन था ?
(a) एडम स्मिथ
(b) डेविड रिकाडो
(c) मार्शल
(d) इनमें से कोई नहीं

40. डेविड रिकाडो सम्बद्धित है -
(a) लगान सिद्धान्त से
(b) लाभ सिद्धान्त से
(c) ब्याज सिद्धान्त से
(d) मजदूरी सिद्धान्त से

41. रिकाडो के अनुसार लगान होता है -
(a) अधिक्य न कि अधिक्य
(b) लगान न कि अधिक्य
(c) अधिक्य तथा लगान दोनों
(d) न अधिक्य है न लगान

42. आपास लगान की अवधारणा के प्रतिपादक थे -
(a) अल्फ्रेड मार्शल
(b) कीन्स
(c) जे. बी. क्लार्क
(d) श्रीमती जोन रॉबिन्सन

43. आपास लगान का सूत्र -
(a) TR – RVC
(b) TR – TC
(c) P – AC
(d) इनमें से कोई नहीं

44. भूमि उत्पादन का कौन साधन है ?
(a) सक्रिय
(b) निष्क्रिय
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

45. प्रकृति का निःशुल्क उपहार है :
(a) भूमि
(b) श्रम
(c) पूंजी
(d) इनमें से कोई नहीं

46. रिकाडो के अनुसार भूमि की उपयोग शक्ति है :
(a) मौलिक
(b) अविनाशी
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

47. जब लगान शून्य हो तो भूमि की पूर्ति है :
(a) पूर्णतया लोचदार
(b) पूर्णतया बेलोचदार
(c) पूर्णतया लोचदार से कम
(d) पूर्णतया लोचदार से अधिक

48. आपास लगान बराबर है :
(a) कुल आय - कुल लागत
(b) कुल आय - परिवर्त्तनीय लागत
(c) कुल आय - स्थायी लागत
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

49. लगान की आधुनिक परिभाषाएँ दी हैं :
(a) बौलेस ने
(b) बेन्स ने
(c) जोन रॉबिन्सन
(d) इन सभी ने

50. लगान का आधुनिक सिद्धान्त प्रतिपादित किया है :
(a) रिकाडो ने
(b) मार्शल ने
(c) श्रीमती जोन रॉबिन्सन ने
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

51. लगान दिया जाता है :
(a) शिक्षक को
(b) मूर्तिकार को
(c) व्यापारी को
(d) इनमें से कोई नहीं

52. आपास - लगान एक भुगतान से जो कि बराबर होता है :
(a) सीमांत भूमि पर प्राप्त भुगतान
(b) स्थायी कारकों पर अर्जित आय का वह भाग जो इनकी अल्पकालिक कमी की वजह से प्राप्त हुआ है
(c) श्रमिक द्वारा प्राप्त की गई मजदूरी
(d) लघु काल में मशीनों पर प्राप्त कुल अर्जित आय

53. लगान के आधुनिक सिद्धान्त के अनुसार लगान :
(a) वह आय है जो मशीन से प्राप्त होती है
(b) वह वास्तविक आय है जो एक उत्पादक साधन को अवसर लागत के ऊपर अतिरिक्त आय प्राप्त होती है
(c) वह आय जो लागत को घटाने के बाद प्राप्त होती है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

54. रिकार्डो ने लगान को भेदात्मक बचत के रूप में ... की दशा में व्याख्यायित किया :
(a) विस्तृत खेती
(b) गहन खेती
(c) भूमि की स्थिति
(d) ये सभी

55. आधुनिक अर्थशास्त्रियों के अनुसार लगान मुख्यतः साधन की ... पर निर्भर करता है :
(a) माँग
(b) पूर्ति
(c) व्युत्पन्न माँग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

56. 'योग्यता का लगान' की अवधारणा किसने प्रतिपादित किया ?
(a) डेविड रिकार्डो
(b) वॉन वाइजर
(c) श्रीमती जोन रॉबिन्सन
(d) अल्फ्रेड मार्शल

57. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है :
(a) लगान = वास्तविक आय + अवसर लगान
(b) आर्थिक लगान कुल लगान का एक हिस्सा है।
(c) लगान ऋणात्मक हो सकता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

58. आर्थिक लगान अर्जित किया जा सकता है :
(a) केवल श्रम द्वारा
(b) केवल भूमि द्वारा
(c) केवल श्रम एवं भूमि द्वारा
(d) उत्पादन के किसी साधन द्वारा

59. लगान का विचार सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था :
(a) मार्शल ने
(b) रिकार्डो ने
(c) माल्थस ने
(d) प्रकृतिवादी ने

60. आपास-लगान का विचार प्रस्तुत किया था :
(a) रिकार्डो ने
(b) मार्शल ने
(c) माल्थस ने
(d) प्रकृतिवादी ने

61. लगान परिभाषा है साधन की :
(a) विशिष्टता का
(b) अविशिष्टता का
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

62. लगान शून्य होता है जब साधन की पूर्ति होती है :
(a) पूर्णतया लोचदार
(b) पूर्णतया बेलोचदार
(c) आंशिक लोचदार और आंशिक बेलोचदार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

63. सीमांत भूमि वह तात्काल भूमि से है जिस पर :
(a) कोई लगान उत्पन्न नहीं होता है
(b) ऊँचा लगान उत्पन्न होता है
(c) सामान्य लगान उत्पन्न होता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

64. अवसर लगान की अवधारणा का प्रयोग ..... के आधुनिक सिद्धान्त में होता है।
(a) मज़दूरी
(b) ब्याज
(c) लगान
(d) लाभ

65. वास्तविक आय में से हस्तान्तरण आय घटाने जाने पर प्राप्त होता है :
(a) वास्तविक लगान
(b) दुर्लभता लगान
(c) आर्थिक लगान
(d) वेतनात्मक लगान

66. जो आर्थिक लगान साधन की अल्पकाल में प्राप्त हो लेकिन दीर्घकाल में समाप्त हो जाये, क्या कहलाता है?
(a) वास्तविक लगान
(b) वेतनात्मक लगान
(c) दुर्लभता लगान
(d) आपास लगान

67. काम के घटटे .................. मज़दूरी निर्धारित करते हैं।
(a) वास्तविक
(b) प्राकृतिक
(c) संविधात्मक
(d) ये सभी

68. उत्पादन के उपभोग के लिए क्रिया कहीए :
(a) उपयोग
(b) साधन
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

69. किन्हारे पर .......... अधिशेष भी कहा जाता है।
(a) साधन
(b) संतुलन
(c) आर्थिक
(d) ये सभी

70. खेती के किस रूप में लगान निर्धारित किया जा सकता है ?
(a) विस्तृत
(b) गहन
(c) भूमि की खेती
(d) ये सभी

71. रिकार्डियन सिद्धान्त की धारणा कौन-सी है ?
(a) लम्बी अवधि
(b) कोई किराए की जमीन नहीं
(c) जमीन की कमी
(d) उपर्युक्त सभी

72. आधुनिक किराया हस्तान्तरण आय से ............ का भुगतान है।
(a) संतुलन
(b) अधिक
(c) कमी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

73. साधन का स्थानान्तरण आय के ऊपर जो भी अतिरिक्त प्राप्त होता है उसे :
(a) आर्थिक तथा साधन लगान दोनों ही कह सकते हैं।
(b) आर्थिक लगान कह सकते हैं।
(c) साधन लगान कह सकते हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

74. अर्थशास्त्र में सीमांत भूमि से तात्पर्य उस भूमि से है जिस पर :
(a) कोई लगान उत्पन्न नहीं होता है
(b) ऊँचा लगान उत्पन्न होता है।
(c) सामान्य लगान ही उत्पन्न होता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

75. भूमि दीर्घकाल में भी वास्तविक लगान उत्पन्न कर सकती है क्योंकि :
(a) भूमि की मात्रा को अल्पकाल में नहीं बढ़ाया जा सकता है।
(b) भूमि मानवीय साधन है।
(c) भूमि की मात्रा को दीर्घकाल में नहीं बढ़ाया जा सकता है।
(d) भूमि प्रकृति की देन है।

76. कीन्स के ब्याज सिद्धान्त को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) सन्तुलन-सिद्धान्त ब्याज का सिद्धान्त
(b) ब्याज का नव-प्रतिनिध सिद्धान्त
(c) तरलता प्राथमिकता सिद्धान्त
(d) सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त

77. लगान तब समय उत्पन्न होता है जबकी :
(a) भूमि गतिशील हो
(b) समस्त भूमि उपलब्ध हो
(c) भूमि की पूर्ति पूर्णतः लोचदार हो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

78. कुल लगान में कौन-से तत्व शामिल किए जाते हैं ?
(a) भूस्वामी द्वारा जोखिम उठाने का पुरस्कार
(b) भूमि के प्रयोग के लिए दिया गया लगान अर्थात आर्थिक लगान
(c) भूमि सुधार पर लगी पूँजी का ब्याज तथा भूस्वामी के परिश्रम का पारितोषण
(d) उपर्युक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book