लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2733
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. एक उत्पादक के साधन की मांग होती है
(a) व्युत्पन्न मांग
(b) आड़ी मांग
(c) प्रत्यक्ष मांग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. किसी साधन की सीमांत भौतिक उत्पादकता (MPP) होती है –
(a) अन्य साधन स्थिर रहने पर, किसी साधन की मात्रा में परिवर्तन के परिणामस्वरूप कुल भौतिक उत्पाद में जो वृद्धि होती है
(b) अतिरिक्त प्राप्त होने वाला आगम
(c) एक साधन की परिवर्तनशील मात्रा से स्थिर साधनों को प्राप्त होने वाली आय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. वितरण के सिद्धान्त को –
(a) न्याय का सिद्धान्त भी कहा जाता है।
(b) साधनों का मूल्य निर्धारण भी कहा जाता है
(c) लगान सिद्धान्त भी कहा जाता है
(d) मजदूरी सिद्धान्त भी कहा जाता है

4. साधन की एक इकाई बढ़ने से कुल उत्पादन में जो मात्रा की वृद्धि होती है उसे
(a) सीमांत भौतिक उत्पादकता कहते हैं
(b) सीमांत आगम उत्पादकता कहते हैं
(c) औसत आगम उत्पादकता कहते हैं
(d) सीमांत आगम कहते हैं

5. किसी साधन का MRP होता है
(a) MPP×MR
(b) MPP × साधन की कीमत
(c) MRP×MR
(d) इनमें से कोई नहीं

6. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थशास्त्री वितरण के सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त से सम्बन्धित हैं?
(a) जे.बी. क्लार्क
(b) डाल्टन
(c) एचर्थ
(d) पिगू

7. साधनों की कीमत निर्धारण के लिए वस्तु सिद्धान्त से अलग सिद्धान्त की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि
(a) साधन की व्युत्पन्न मांग होती है
(b) साधन की साधारण मांग होती है।
(c) साधन की पूर्ति स्थिर रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं

8. वितरण का सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त तभी लागू होता है जबकि
(a) अर्थव्यवस्था में पूर्ण रोजगार हो
(b) पूर्ण प्रतियोगिता की दशाएं मौजूद हों
(c) प्रतिस्थापन अनुपात का नियम लागू हो
(d) उपर्युक्त सभी

9. वितरण के सिद्धान्त से हमारा तात्पर्य होता है
(a) व्यक्तियों में वितरण
(b) उत्पाद के साधनों में वितरण
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

10. किसी साधन की मांग कहलाती है
(a) प्रभाव पूर्ण मांग
(b) व्युत्पन्न मांग
(c) बाजार मांग
(d) सामान्य मांग

11. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थशास्त्री वितरण के सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त से सम्बन्धित नहीं है
(a) जे.बी. क्लार्क
(b) जे.आर. हिक्स
(c) विक्सटीड
(d) एजवर्थ

12. वितरण का सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस समस्या का समाधान करता है?
(a) पारिश्रमिक का निर्धारण
(b) साधनों का निर्धारण
(c) राष्ट्रीय कर का निर्धारण
(d) इनमें से कोई नहीं

13. सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त को कहा जाता है
(a) अनुकूलनता सिद्धान्त
(b) सामान्य सिद्धान्त
(c) परिवर्तनशील सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं

14. साधन की कीमत का निर्धारण होता है
(a) साधन की उत्पादकता से
(b) साधन के मांग में वृद्धि के अनुसार
(c) साधन की मांग में कमी के अनुसार
(d) इनमें से कोई नहीं

15. सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त की मान्यताओं के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसकी गणना की जाती है
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) उत्पाद ह्रास नियम
(c) लाभ को अधिकतम करना
(d) उपरोक्त सभी

16. वितरण के आधुनिक सिद्धान्त को कहा जाता है
(a) साधन सिद्धान्त
(b) माँग एवं पूर्ति का सिद्धान्त
(c) परिवर्तनशील सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं

17. किसी वस्तु की मांग इसलिए होती है क्योंकि
(a) उसके प्रत्यक्ष उपयोगिता उपभोक्ता को मिलती है
(b) उसके अप्रत्यक्ष उपयोगिता उपभोक्ता को मिलती है।
(c) उसकी प्रत्यक्ष उपयोगिता उपभोक्ता को मिलती है
(d) इनमें से कोई नहीं

18. वह न्यूनतम सीमा जिससे कम पर कोई उत्पादन का साधन कार्य करने के लिए तैयार नहीं होता है, क्या कहलाता है?
(a) माँग पक्ष
(b) पूर्ति पक्ष या लगान पक्ष
(c) माँग पक्ष व पूर्ति पक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

19. सीमांत त्याग की माप निर्धारण में से किनके आधार पर करते हैं
(a) अवसर लागत
(b) सीमांत लागत
(c) अधिकतम लागत
(d) न्यूनतम लागत

20. किसी भी साधन का मूल्य या पारिश्रमिक सीमांत उत्पादकता पर आधारित माँग तथा मूल्य उस बिन्दु पर निर्धारित होगा जहाँ
(a) साधन की सीमांत उत्पादकता उसके सीमांत त्याग के बराबर है
(b) साधन की सीमांत उत्पादकता उसके सीमांत त्याग से अधिक हो
(c) साधन की सीमांत त्याग उसके सीमांत उत्पादकता से कम हो
(d) इनमें से कोई नहीं

21. अन्य साधनों को स्थिर रखकर परिवर्तनशील साधन की एक अतिरिक्त इकाई के प्रयोग से कुल उत्पादन में जो वृद्धि होती है, उसे कहते हैं?
(a) साधन की सीमांत उत्पादकता
(b) साधन की सीमांत भौतिक उत्पादकता
(c) साधन की सीमांत आगम उत्पादकता
(d) साधन की सीमांत मूल्य उत्पाद

22. सीमांत उत्पादकता का सिद्धान्त किस धारणा के तहत कार्य करता है?
(a) पूर्ण रोजगार
(b) अपूर्ण रोजगार
(c) आंशिक रोजगार
(d) इनमें से कोई नहीं

23. निम्न में से कौन सीमांत उत्पादकता का हिस्सा है?
(a) सीमांत भौतिक उत्पादकता
(b) सीमांत आगम उत्पादकता
(c) सीमांत मूल्य उत्पाद
(d) उपर्युक्त सभी

24. वितरण के सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त किसके क्रियाशील पर कार्य करता है?
(a) उत्पाद ह्रास नियम
(b) परिवर्तनशील अनुपात का नियम
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

25. वितरण के सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त में फर्म का एकमात्र उद्देश्य होता है
(a) लाभ अधिकतम करना
(b) लाभ न्यूनतम करना
(c) हानि बढ़ाना
(d) हानि अधिकतम करना

26. सीमांत भौतिक उत्पादकता का वक्र होता है
(a) U-आकार का
(b) उल्टे U- आकार का
(c) V- आकार का
(d) उल्टे V- आकार का

27. सीमांत उत्पाद का मूल्य निम्नांकित में से किसके बराबर होता है
(a) MPP×Price
(b) MRP×MR
(c) MPP×AR
(d) इनमें से कोई नहीं

28. अन्य साधनों के स्थिर रहने के बाद परिवर्तनशील साधन की एक अतिरिक्त इकाई के प्रयोग से कुल आय में जो वृद्धि होती है कहलाती है?
(a) सीमांत भौतिक उत्पादकता
(b) सीमांत मूल्य उत्पाद
(c) सीमांत आगम उत्पादकता
(d) इनमें से कोई नहीं

29. जब उत्पादन के क्षेत्र में अन्य साधनों को स्थिर रखकर किसी एक साधन की एक अतिरिक्त इकाई को प्रयुक्त किया जाता है, तब इस साधन के प्रयोग के परिणामस्वरूप कुल उत्पादन में जो वृद्धि होती है, उसे कहते हैं
(a) सीमांत आगम उत्पादकता
(b) सीमांत भौतिक उत्पादकता
(c) सीमांत मूल्य उत्पाद
(d) इनमें से कोई नहीं

30. पूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति में निम्नांकित में से कौन सी स्थिति पाई जाती है?
(a) PW = MW = AW
(b) AR = MR
(c) AW = MW
(d) PW = MW

31. फर्म का संतुलन वहाँ होगा जहाँ MRP वक्र MW = AW वक्र को
(a) ऊपर से नीचे को काटता है
(b) नीचे से ऊपर को काटता है
(c) केवल समानान्तर होता है
(d) इनमें से कोई नहीं

32. किसी भी साधन की कीमत का निर्धारण निम्नलिखित में से किस बिन्दु पर तय होती है
(a) MRP = MFC
(b) MRP = MVC
(c) MW = AW
(d) PW = MW = AW

33. दीर्घकाल में सामान्य लाभ के निर्धारण में से कौन सी स्थिति पाई जाती है
(a) AFC = ANRP
(b) MRP = MFC
(c) MRP = AVC
(d) AFC = AVC

34. एकाधिकरी की स्थिति में यदि श्रम की मांग बढ़ जाती है, तो उसे अधिक मजदूरी देनी पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में AW वक्र और MW वक्र निम्नलिखित में से होंगे
(a) दायें से दायें को ऊपर चलते हुए
(b) दायें से दायें को ऊपर चलते हुए
(c) बायें से दायें नीचे आते हुए
(d) दायें से बायें नीचे की ओर आते हुए

35. एकाधिकारी जब एकाधिकार का लाभ उठाते हुए श्रमिकों को उनकी उत्पादकता से कम मजदूरी देकर उनका शोषण करता है। इस स्थिति को निम्नलिखित में से कहते हैं
(a) क्रय एकाधिकर शोषण
(b) विक्रय एकाधिकर शोषण
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

36. बाजार की उस स्थिति को आप क्या कहिएगा जबकि वस्तुएं विविधित हैं तथा फर्मों की संख्या कम है ?
(a) अपूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) एकाधिकारिक प्रतियोगिता
(d) विविधत अल्पाधिकार

37. पूर्ण प्रतियोगिता में साधन मूल्य किसके द्वारा निर्धारित होता है?
(a) फर्म द्वारा
(b) सरकार
(c) उद्योग द्वारा
(d) समूह द्वारा

38. पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म द्वारा प्राप्त न्यूनतम मूल्य क्या होगा जिस पर वह हानि पर कार्य करती रहेगी।
(a) इतना मूल्य जो उसकी औसत स्थिर लागत को पूरा कर ले
(b) इतना मूल्य जो उसकी परिवर्तनीय लागत को पूरा कर ले
(c) कम से कम विक्रय मूल्य पूरा कर ले
(d) इस बात की कोई आशंका हो जाये कि दीर्घकाल में यह स्थिति नहीं रहेगी।

39. विक्रय लागत की धारणा किस बाजार की दशा से सम्बद्धित है
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकारिक प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) उपर्युक्त सभी

40. अल्पकाल में, पूर्ण प्रतियोगिता में जब फर्म का लाभ अधिकतम होगा, तो फर्म किस उत्पादक के नियम के अन्तर्गत कार्य करती है
(a) बढ़ते हुए प्रतिफल
(b) स्थिर प्रतिफल
(c) घटते हुए प्रतिफल
(d) वृद्धिमान उपभोग के प्रतिफल

41. एकाधिकारिता के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है–
(a) MR = AR (1-1/e)
(b) MR = AR (1+1/e)
(c) MR = AR (1-e/e)
(d) MR = AR (e/1-1)

42. “सार्थक विज्ञापन” किस बाजार के सन्दर्भ में सन्दर्भित हैं
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकारिक
(c) एकाधिकार
(d) अल्पाधिकार

43. सीमांत मूल्य उत्पाद (MVP) तथा सीमांत आय उत्पाद (MRP) बराबर होंगे
(a) पूर्ण प्रतियोगिता में
(b) एकाधिकार में
(c) क्रेताधिकार में
(d) एकाधिकारिक प्रतियोगिता में

44. अल्पकाल में पूर्ण प्रतियोगिता फर्म के लिए कीमत बढ़ती है तो
(a) लाभ में परिवर्तन नहीं होता
(b) लाभ कम हो जाता है
(c) लाभ बढ़ जाता है
(d) औसत लागत अन्ततः कम हो जाती है

45. एकाधिकार मूल्य विभेद की महत्वपूर्ण शर्त है
(a) बाजारों का पृथक होना
(b) बाजारों में मांग की लोच की भिन्नता
(c) क्रयशक्ति में भिन्नता
(d) उपर्युक्त सभी

46. वितरण के सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त के जन्मदाता हैं–
(a) प्रो. रिकार्डो
(b) प्रो. हिक्स
(c) जे.बी. क्लार्क
(d) प्रो. रॉबिन्सन

47. वितरण के प्रतिलाभ सिद्धान्त का प्रतिपादन किया–
(a) कीन्स ने
(b) रिकार्डो ने
(c) पिगू ने
(d) मार्शल ने
 
48. "सामूहिक प्रयास से उत्पादित वस्तुओं पर उन सभी का अधिकार होता है जो इस प्रयास के भागीदार होते हैं। इन भागीदारों को उनका प्रतिफल देना ही वितरण है।" यह कथन है -
(a) वेबलेन का
(b) जे.एस. मेहता का
(c) मार्शल
(d) इनमें से कोई नहीं

49. "आर्थिक दृष्टि से वितरण राष्ट्रीय सम्पत्ति को विभिन्न वर्गों में विभाजित करने की क्रिया को और संकेत करता है।" यह कथन है -
(a) वेबलेन का
(b) सेलीगमैन का
(c) निकोलसन का
(d) पिगू का

50. वितरण के सिद्धान्तों को प्रतिपादित किया गया -
(a) रिकार्डो द्वारा
(b) एडम स्मिथ द्वारा
(c) जे. एस. मिल द्वारा
(d) इन सभी ने

51. भारत में आय वितरण का सिद्धान्त आधारित है -
(a) राष्ट्र के आय वितरण पर
(b) वस्तु के वितरण पर
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

52. किसी साधन की सीमांत उत्पादकता साहसी की कुल आय में जो वृद्धि है जो उस साधन को प्रयोग करने के कार्य से प्राप्त होती है। यह कथन है -
(a) प्रो. हेसन
(b) रॉबिन्सन
(c) सेमुएलसन
(d) इनमें से कोई नहीं

53. "सीमांत उत्पादकता कुल उत्पादक मूल्य में वह वृद्धि है जो अतिरिक्त व्यक्ति के कार्य में लगाने से प्राप्त होती है, जब अन्य साधनों की कुल उत्पादक मात्रा स्थिर हो।" यह कथन है -
(a) सेमुएलसन
(b) हेसन
(c) रॉबिन्सन
(d) इनमें से कोई नहीं

54. सीमांत उत्पादकता का अर्थ प्रकट किया जाता है -
(a) सीमांत भौतिक उत्पादकता में
(b) सीमांत आगम उत्पादकता में
(c) सीमांत मूल्य उत्पादकता में
(d) उपर्युक्त सभी

55. सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त की प्रारम्भिक व्यवस्था कब हुई ?
(a) 10वीं शताब्दी में
(b) 11वीं शताब्दी में
(c) 20वीं शताब्दी में
(d) 21वीं शताब्दी में

56. सीमांत आगम उत्पाद (MRP) =
(a) MPP × Price
(b) MPP - Price
(c) MPP × Price
(d) इनमें से कोई नहीं

57. सीमांत उत्पादकता मूल्य (MPP) =
(a) MPP × Px
(b) MPP + Px
(c) MPP - Px
(d) MPP ÷ Px

58. वह गुटधारण जिनमें दोषी कार्टेल के रूप में सम्मिलित होते हैं, कहलाता है :
(a) पूर्ण गुटधारण
(b) अर्ध-गुटधारण
(c) कोलेट्रल गुटधारण
(d) ये सभी

59. निम्नलिखित में वितरण का सिद्धान्त कौन सा है ?
(a) सीमांत उत्पादकता का सिद्धान्त
(b) सीमांत लगान का सिद्धान्त
(c) सीमांत उत्पादकता का सिद्धान्त
(d) सीमांत आय का सिद्धान्त

60. एक साधन की माँग व्युत्पन्न माँग कहलाती है क्योंकि :
(a) यह उत्पाद की लाभदायिकता का फलन है।
(b) यह अन्य साधनों की पूर्ति पर निर्भर करती है।
(c) यह उत्पाद की वस्तु की पूर्ति का मिश्रण है।
(d) आवश्यकताओं की तुलना में साधन सीमित होते हैं।

61. वी. एम. पी बराबर होता है :
(a) MPP × MR
(b) MPP × AR
(c) APP × MR
(d) APP × AR

62. सीमांत भौतिक उपज की मात्रा में कीमत से गुणा करने पर :
(a) सीमांत भौतिक उपज प्राप्त होती है
(b) सीमांत आगम उपज प्राप्त होती है
(c) सीमांत कीमत उपज प्राप्त होती है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

63. अपूर्ण प्रतियोगिता में साधन की दशा में होता है :
(a) AW = MRP
(b) AW > MRP
(c) AW < MRP
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

64. पूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति में होता है :
(a) MW > AW
(b) MW = AW
(c) MW < AW
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

65. सीमांत उत्पादकता वक्र की ढाल नीचे होती है :
(a) श्रम के ह्रासमान सीमांत उत्पाद के कारण
(b) ज्यादा श्रम कम मजदूरी के कारण
(c) ह्रासमान उपयोगिता के नियम के कारण
(d) (a) व (c) दोनों

66. सीमांत आय उत्पाद बराबर है :
(a) MPP × Price
(b) MPP × MR
(c) MPP × AR
(d) MPP × MR × P

67. वितरण के सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त के अनुसार किसी उत्पादन के साधन का मूल्य निकटतम होगा उसकी :
(a) औसत सकल आय उत्पाद के
(b) सीमांत भौतिक उत्पाद के
(c) औसत शुद्ध आय उत्पादकता
(d) सीमांत आय उत्पाद

68. साधन के माँग और पूर्ति दोनों की वितरण के किस सिद्धान्त में ध्यान दिया जाता है ?
(a) सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त
(b) प्रतिफल सिद्धान्त
(c) आधुनिक सिद्धान्त
(d) उपर्युक्त सभी

69. निम्नलिखित में से कौन-सा वितरण का आधुनिक सिद्धान्त है ?
(a) प्रतिफल सिद्धान्त
(b) सीमांत उत्पादकता का सिद्धान्त
(c) माँग और पूर्ति का सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं

70. वितरण के सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं :
(a) जे.बी. क्लार्क
(b) श्रीमती जोन रॉबिन्सन
(c) जे.आर. हिक्स
(d) मार्शल

71. सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त किसी भी साधन के पारिश्रमिक को उसके :
(a) द्वारा उत्पादित वस्तु की कीमत से जोड़ देता है।
(b) कुल उत्पादन में किये गये अंशदान से जोड़ देता है।
(c) द्वारा उत्पादित वस्तु के कुल उत्पादन से सम्बन्ध स्थापित करता है।
(d) औसत उत्पादक से जोड़ देता है।

72. सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त की निम्नलिखित में से कौन-सी मान्यता सही है जिस पर वह सिद्धान्त आधारित है ?
(a) पूर्ण रोजगार की स्थिति
(b) प्रत्येक साधन की सभी इकाइयों का समरूप होना
(c) साधन बाजार तथा वस्त्र बाजार दोनों में पूर्ण प्रतियोगिता का होना
(d) उपर्युक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book