बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. व्यापार चक्र की विशेषता नहीं है -
(a) उतार-चढ़ाव का स्वरूप चक्रीय होना
(b) गति लहरों के समान होना है
(c) अनियमित रूप से होना
(d) विस्तार और संकुचन का स्वरूप सन्चयी होना
2. व्यापार चक्रों पर नियन्त्रण करने का उपाय है -
(a) औपचारिक उपाय
(b) प्रतिवचक उपाय
(c) (a) व (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
3. प्रो. जेम्स आर्थर इष्ट ने व्यापार-चक्र को कितने भागों में बाँटा है ?
(a) तीन
(b) चार
(c) आठ
(d) दस
4. व्यापार चक्र के वर्गीकरण के अन्तर्गत दीर्घ लहर की खोज सबसे पहले किसने की थी?
(a) प्रो. जेम्स आर्थर इष्ट ने
(b) प्रो. हेवरलर ने
(c) रूसी अर्थशास्त्री कांड्रेटीएफ ने
(d) इन सभी ने
5. “व्यापार-चक्र से अभिप्राय संगठित समुदायों की आर्थिक क्रियाओं में होने वाले उतार-चढ़ावों की श्रृंखला से होते हैं।” यह परिभाषा है :
(a) प्रो. हेवरलर की
(b) प्रो. मिचेल की
(c) प्रो. जेम्स आर्थर इष्ट की
(d) प्रो. बेन्स की
6. जलवायु अथवा सूर्य बिन्दु सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं :
(a) विलियम स्टेनले
(b) प्रो. ए.सी. पिगू
(c) प्रो. हेवरलर
(d) प्रो. जॉन मीनार्ड कीन्स
7. व्यापार-चक्र की कितनी अवस्थाएँ होती हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) आठ
(d) सात
8. व्यापार-चक्र का अतीर्वृत्त सिद्धान्त है :
(a) प्रो. ए.सी. पिगू का मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त
(b) सूर्य बिन्दु सिद्धान्त
(c) अति-चयन सिद्धान्त
(d) उपर्युक्त सभी
9. व्यापार-चक्र का मौद्रिक सिद्धान्त है –
(a) मकड़ जाल सिद्धान्त
(b) शुपीटर का नवोन्मेष सिद्धान्त
(c) किसमिंग का अति-उत्पादन सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं
10. प्रो. जेम्स आर्थर इष्ट के व्यापार-चक्र के भाग में शामिल हैं :
(a) निर्माण कार्य-चक्र
(b) प्रमुख एवं लघु चक्र
(c) दीर्घलहर
(d) उपर्युक्त सभी
11. हाले के व्यापार-चक्र सिद्धान्त का दोष है -
(a) व्यापार-चक्र की आवृत्तता की विवेचना करने में असमर्थ
(b) वस्तुओं के चक्रीय प्रवाह के परिवर्तन की उचित विवेचना नहीं
(c) केवल मौद्रिक तत्वों को ही व्यापार व्यापार-चक्र का कारण मानना
(d) उपर्युक्त सभी
12. व्यापार-चक्र के भाग में निर्माण कार्य चक्र की अवधि है -
(a) 5 से लेकर 10 वर्ष तक
(b) 10 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक
(c) 15 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक
(d) 20 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक
13. व्यापार-चक्र का अति विनियोग सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं :
(a) प्रो. हाब्स
(b) प्रो. जॉन मीनार्ड कीन्स
(c) प्रो. शुपीटर
(d) प्रो. सेमुएलसन
14. आधुनिक समय में व्यापार चक्र ........ घटना बन गया है।
(a) राष्ट्रीय
(b) अन्तर्राष्ट्रीय
(c) घरेलू
(d) ग्रामीण
15. चक्रीय उच्चावचनों के कारण गुणक प्रक्रिया एवं तत्वक प्रभाव का मिला-जुला परिणाम है।” यह कथन है :
(a) प्रो. जे. आर. हिक्स
(b) प्रो. ए.सी. पिगू
(c) प्रो. गुहरिए
(d) प्रो. ड्यूसनबेरी तथा लुण्डबर्ग
16. व्यापार-चक्र की अवस्था है -
(a) मंदी अथवा अवसाद की अवस्था
(b) पुनरुत्थान, समृद्धि अथवा तेजी की अवस्था
(c) अवरोही अवस्था वर्धमान की अवस्था
(d) उपर्युक्त सभी
17. जिस प्रकार समुद्र में ज्वार-भाटा आने पर अतिरिक्त उत्पन्न होने लगती है, उसी प्रकार किसी अर्थव्यवस्था में निम्न कौन स्थिति होती है?
(a) स्थिरता
(b) अशांति
(c) मौद्रिक स्थायित्व
(d) रोजगार
18. कभी देश में मन्दी तो कभी देश में तेजी (मंहगाई) रूपी चक्र चलते हैं तो इसे क्या कहते हैं ?
(a) व्यापार चक्र
(b) प्राकृतिक चक्र
(c) गरीबी का चक्र
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
19. “व्यापार चक्र वह व्यावसाय काल है जहाँ कीमतों में वृद्धि और बेरोजगारी के आकार में कमी आती है, वहीं दुःख व्यवसाय काल में कीमतों में गिरावट और बेरोजगारी के आकार में वृद्धि का योग है।” उक्त परिभाषा किस अर्थशास्त्री ने दी है ?
(a) प्रो. बेन्सम
(b) प्रो. शुम्पीटर
(c) प्रो. जे. एम. कीन्स
(d) प्रो. हेसे
20. निम्न में कौन व्यापार चक्र का प्रकार (Kinds of Trade Cycle) नहीं है ?
(a) लंबे (या) दीर्घ चक्र
(b) प्रमुख (या) सामान्य चक्र
(c) तीव्र (या) कोन्ड्रेटिएफ चक्र
(d) आर्थिक (या) डाल्टन चक्र
21. लघु (या) किशोर चक्र की अवधि कितनी होती है?
(a) 40 माह
(b) 30 माह
(c) 80 माह
(d) 90 माह
22. आधुनिक गतिशील अर्थव्यवस्था में लघु चक्र की अवधि घटकर कितनी घोषित हुई ?
(a) 50 माह
(b) 10 माह
(c) 12 माह
(d) 20 माह
23. प्रो. हेसन ने उदाहरण सहित अमेरिका में कितने लघु चक्र उत्पन्न होना बताया है ?
(a) 37 लघु चक्र
(b) 40 लघु चक्र
(c) 30 लघु चक्र
(d) 15 लघु चक्र
24. प्रमुख (या) जनरल चक्र का जन्म किस फ्रांसीसी अर्थशास्त्री ने दिया ?
(a) प्रो. सार्जेन्ट फ्लेमिंग
(b) प्रो. क्लेमेन्ट जनरल
(c) प्रो. कीन्स
(d) प्रो. हार्ड
25. प्रमुख जनरल चक्र की समयावधि कितनी घोषित हुई ?
(a) 5 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 15 वर्ष
26. दीर्घ लहरे (या) डीकोंड्रेटिएफ चक्र ने 1925 में इस व्यापार चक्र की समयावधि क्या घोषित की है ?
(a) 40 वर्ष औसत
(b) 15 वर्ष औसत
(c) 50 वर्ष औसत
(d) 80 वर्ष औसत
27. अमेरिकी अर्थशास्त्री साइमन कुजनेट्स ने व्यापार चक्र की अवधि कितनी घोषित की है?
(a) 10 वर्ष से 18 वर्ष
(b) 16 वर्ष से 22 वर्ष तक
(c) 20 वर्ष से 25 वर्ष तक
(d) 24 वर्ष से 29 वर्ष तक
28. व्यापार चक्र उत्पन्न करने वाला निम्न में कौन कारण नहीं है ?
(a) आकस्मिक परिवर्तन
(b) मौसमी परिवर्तन
(c) स्थायी परिवर्तन
(d) अपरिवर्तन
29. व्यापार चक्र के लक्षणों में से कौन कारण नहीं है ?
(a) नियमित
(b) संक्रामित
(c) निरंतर
(d) पश्चात
30. व्यापार चक्र की चार अवस्थायें होती हैं। निम्न में कौन व्यापार चक्र की अवस्था नहीं है ?
(a) समृद्धि
(b) अवनति काल
(c) औद्योगिक ऋणता
(d) पुनरुत्थान
31. वस्तुओं की माँग .......... वस्तुओं का उपयोग .......... उत्पादकों को आशातीत लाभ .......... नए उद्यमों का प्रवेश .......... मूल्य स्तर में वृद्धि .......... रोजगार व आय में वृद्धि .......... राष्ट्रीय आय में वृद्धि... वस्तुओं की माँग। इसे व्यापार चक्र की कौन-सी अवस्था कहते हैं ?
(a) मन्दी अवस्था
(b) अनावधिकर अवस्था
(c) तेजी अवस्था
(d) पुनरुत्थान अवस्था
32. ऋणों की माँग में कमी .......... वस्तुओं के मूल्यों में कमी .......... व्यावसायिक हानि .......... बैंकों के ऋणों की वापसी अगामी .......... बैंक बन्द .......... भीषण बेरोजगारी .......... आय में कमी .......... वस्तुओं की माँग में कमी। निम्न में कौन अवस्था है ?
(a) मन्दी अवस्था
(b) अनातिकाल अवस्था
(c) पुनरुत्थान अवस्था
(d) समृद्धि अवस्था
33. प्रो. एम. डब्लू. साइमन के अनुसार व्यापार चक्र की चार अवस्थायें हैं। निम्न में कौन नहीं है?
(a) समृद्धि
(b) अवरोध
(c) अवसाद
(d) पाचन
34. प्रो. जे. ई. रोलिंग ने व्यापार चक्र की चार अवस्थायें दी हैं। निम्न में कौनसी अवस्था नहीं है?
(a) अवसाद
(b) पुनरुत्थान
(c) पूर्ण रोजगार
(d) विपणन
35. महामंदी 1930 स्वयं में व्यापार चक्र है : किस अर्थशास्त्री ने इसका विश्लेषण किया है?
(a) प्रो. जेवन्स
(b) प्रो. कीन्स
(c) प्रो. सेमुएलसन
(d) प्रो. हिक्स
36. आय, उत्पादन एवं रोजगार स्तर की व्याख्या करते हुए अर्थशास्त्र में आय एवं रोजगार के बीच कसी उत्पादन उत्पन्न होता है ? यह कथन किस अर्थशास्त्री का है?
(a) विस्ट्र
(b) सिम्यण्डी
(c) कीन्स
(d) केने
|