बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. कौन-सा सत्य है?
(a) कुल आगम = बिक्री इकाइयाँ × सीमांत आगम
(b) कुल आगम = बिक्री इकाइयाँ × औसत आगम
(c) कुल आगम = कुल आय – कुल लागत
(d) कुल आगम = कुल लागत – कुल आय
2. वस्तु-की प्रति इकाई कीमत को प्रदर्शित करता है—
(a) AR
(b) MR
(c) TR
(d) इनमें से सभी सत्य हैं
3. कौन सा कथन सत्य है?
(a) MR = कुल आय में वृद्धि / वस्तु मात्रा में वृद्धि
(b) MR = औसत आय में वृद्धि / वस्तु मात्रा में वृद्धि
(c) MR = कुल आय में वृद्धि / वस्तु मात्रा में वृद्धि
(d) MR = कुल आय में वृद्धि / वस्तु
4. माँग वक्र होता है—
(a) AR वक्र
(b) MR वक्र
(c) TR वक्र
(d) इनमें से कोई नहीं
5. अपूर्ण प्रतियोगिता में
(a) AR = MR
(b) AR > MR
(c) AR < MR
(d) AR = MR = 0
6. श्रीमती जोन रॉबिन्सन के अनुसार
(a) AR = MR [ e / (e - 1)]
(b) MR = AR [ e / (e - 1)]
(c) AR = MR [(e - 1) / e ]
(d) MR = AR ( 1 / e )
7. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) MRn = TR₍n₊₁₎ - TRn
(b) MRn = TR₍n₊₁₎ + TRn
(c) MRn = TRn - TR₍n₊₁₎
(d) MRn = TR₍n₊₁₎ - TR₍n - ₁₎
8. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) औसत आगम / (औसत आगम - सीमांत आगम)
(b) सीमांत आगम / (औसत आगम - सीमांत आगम)
(c) औसत आगम / (सीमांत आगम - औसत आगम)
(d) (सीमांत आगम - औसत आगम) / औसत आगम
9. अपूर्ण प्रतियोगिता में MR तथा AR वक्रः
(a) की तुलना में धीमी गति से नीचे गिरता है
(b) की तुलना में तीव्र गति से नीचे गिरता है
(c) की गति से नीचे गिरता है
(d) इनमें से कोई नहीं
10. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) शुद्ध लाभ = कुल आगम - कुल लागत
(b) शुद्ध लाभ = औसत आगम - औसत लागत
(c) कुल लाभ = औसत लाभ × कुल इकाई संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं
11. निम्नलिखित में कौन एकाधिकार का लक्षण है–
(a) स्वतंत्र उत्पाद
(b) फर्मों की कम संख्या
(c) भेदात्मक उत्पाद
(d) प्रवेश निषेध
12. निम्नलिखित में से कौन-एक एकाधिकारात्मक प्रतिस्पर्धा है–
(a) समान उत्पाद
(b) फर्मों की कम संख्या
(c) भेदात्मक उत्पाद
(d) प्रवेश निषेध
13. चूंकि एकाधिकार प्रतियोगिता में फर्मों का प्रवेश स्वतंत्र होता है इसलिए दीर्घकाल में एकाधिकारिनी प्रतियोगिता में स्थिरा होती है?
(a) अतिरिक्त लाभ की
(b) हानि व लाभ का
(c) शून्य लाभ या सामान्य लाभ की
(d) हानि की
14. एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता का विचार देने वाले अर्थशास्त्री थे?
(a) जोन रॉबिन्सन
(b) चैम्बरलिन
(c) सेमुएलसन
(d) कैल्डर
15. गैर-मूल्य प्रतियोगिता बाजार किस अर्थशास्त्री ने प्रस्तुत किया?
(a) चैम्बरलिन
(b) रॉबिन्सन
(c) कैल्डर
(d) सेमुएलसन
16. एकाधिकार प्रतियोगिता में "समूह" शब्द का प्रयोग किसने किया?
(a) रॉबिन्सन
(b) रिकार्डो
(c) चैम्बरलिन
(d) सेमुएलसन
17. चैम्बरलिन के अनुसार एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता का मूलाधार क्या है?
(a) लाभों में अंतर
(b) उत्पादक विशेष
(c) यातायात व्यय में अंतर
(d) इनमें से कोई नहीं
18. विक्रय लागत शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था
(a) मार्शल
(b) बेम्स
(c) चैम्बरलिन
(d) नक्से
19. चैम्बरलिन के अनुसार विषमध्रुव प्रतियोगिता में कौन-सा घटक नहीं पाया जाता :
(a) क्षेत्र व विक्रेताओं की अधिक संख्या
(b) वस्तु की एकरूपता
(c) उद्योग में फर्मों का स्वतंत्र प्रवेश तथा बाहिगमन
(d) बाजार की पूर्ण जानकारी
20. पीए के अनुसार कीमत विभेद की श्रेणियां है –
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
21. दीर्घकाल में एकाधिकार को
(a) सदैव सामान्य लाभ होता है
(b) सदैव असामान्य लाभ प्राप्त होता है
(c) हानि अथवा लाभ कुछ भी हो सकता है
(d) हानि अथवा असामान्य लाभ दोनो
22. अल्पकाल में एकाधिकार को :
(a) केवल लाभ
(b) केवल हानि
(c) केवल सामान्य लाभ
(d) तीनों
23. पूर्ण प्रतियोगिता तथा एकाधिकार के बीच की स्थिति को कहा जाता है
(a) अपूर्ण प्रतियोगिता
(b) अपूर्ण एकाधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
24. अपूर्ण प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य है :
(a) एकाधिकारित
(b) एकाधिकार
(c) पूर्ण प्रतियोगिता
(d) इनमें से कोई नहीं
25. अपूर्ण प्रतियोगिता का मूल्य निर्धारण निर्धारक में कौन-सी विधियां हैं–
(a) कुल आगम व कुल लागत
(b) सीमांत लाभ औसत लागत तथा आगम
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
26. एकाधिकार प्रतियोगिता की अवस्था में फर्म के सीमांत आगम तथा औसत आगम वक्र :
(a) नीचे की ओर जाते दिखाई देते हैं।
(b) ऊपर की ओर जाते दिखाई देते हैं।
(c) a तथा b दोनों स्थिति के अनुसार
(d) इनमें से कोई नहीं
27. एकाधिकार प्रतियोगिता में सीमांत आगम, औसत आगम से :
(a) कम होता है
(b) अधिक होता है
(c) बराबर होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
28. अपूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति का सर्वप्रथम आंकलन किसने किया–
(a) मार्शल
(b) पीए
(c) पिगू साफा
(d) इनमें से कोई नहीं
29. एकाधिकार प्रतियोगिता की विशेषता है :
(a) उत्पादों की अधिक संख्या एवं वस्तुओं की एकरूपता
(b) उत्पादों की कम संख्या एवं वस्तुओं की एकरूपता
(c) उत्पादों की अधिक संख्या एवं वस्तु भेद
(d) उत्पादों की कम संख्या एवं वस्तु भेद
30. अपूर्ण प्रतियोगिता बाजार में दीर्घकाल में उत्पादक का संतुलन होता–
(a) वृद्धिमान प्रतिफल नियम के अन्तर्गत
(b) वृद्धिमान लागत नियम के अन्तर्गत
(c) स्थिर प्रतिफल नियम के अन्तर्गत
(d) ह्रासमान प्रतिफल नियम के अन्तर्गत
31. अपूर्ण प्रतियोगिता का विचार सर्वप्रथम दिया -
(a) मार्शल ने
(b) कीन्स ने
(c) श्रीमती जोन रॉबिन्सन ने
(d) पिगू ने
32. अपूर्ण प्रतियोगिता में सीमांत आगम औसत आगम से -
(a) अधिक होती है
(b) कम होती है
(c) समान होती है
(d) इनमें से कोई नहीं
33. किसी प्रतियोगिता में सीमांत लागत तथा सीमांत आगम समान होने वाले बिन्दु पर कीमत का निर्धारण होता है ?
(a) अपूर्ण प्रतियोगिता
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
34. अल्पाधिकार को मुख्य रूप से कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः
(d) सात
35. "अपूर्ण प्रतियोगिता उस स्थिति से होती है जब विक्रेता वस्तु की गिरती हुई माँग रेखा का सामना करता है।" यह कथन है -
(a) मार्शल
(b) कीन्स
(c) लार्ड
(d) पिगू
36. अपूर्ण प्रतियोगिता को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) अपूर्ण प्रतियोगिता
(c) अल्पाधिकार
(d) द्रव्याधिकार
37. दीर्घकाल में एकाधिकार प्रतियोगिता के अन्तर्गत फर्म को लाभ प्राप्त होते हैं -
(a) सामान्य
(b) विशेष
(c) उच्च
(d) कम
38. एकाधिकार प्रतियोगिता में मूल्य रेखा होती है -
(a) गिरती हुई
(b) उठती हुई
(c) समानान्तर
(d) इनमें से कोई नहीं
39. एकाधिकार प्रतियोगिता में सीमांत लागत आगम के समान होने पर -
(a) MC > MR
(b) MC < MR
(c) MC = MR
(d) MC + MR
40. आधिक्य क्षमता बराबर =
(a) संभाव्य उत्पाद + वास्तविक उत्पाद
(b) संभाव्य उत्पाद × वास्तविक उत्पाद
(c) संभाव्य उत्पाद - वास्तविक उत्पाद
(d) संभाव्य उत्पाद ÷ वास्तविक उत्पाद
41. एकाधिकार प्रतियोगिता बाजार की वह स्थिति है जिसमें :
(a) विक्रेताओं तथा प्रतियोगिता की आन्तरिक पायी जाती है।
(b) केवल एकाधिकार शक्तियों का अधिक प्रभाव होता है।
(c) केवल प्रतियोगिता शक्तियों का अधिक प्रभाव होता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
42. निम्नलिखित में कौन सी एकाधिकार प्रतियोगिता की विशेषता नहीं है ?
(a) वस्तु भेद
(b) अस्थिर गतिशीलता
(c) अपूर्ण ज्ञान
(d) फर्मों में प्रवेश तथा बाहर जाने की स्वतंत्रता
43. बाजार की किस स्थिति में विज्ञापन की आवश्यकता सबसे अधिक होती है ?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) अपूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) कीमत भेद
44. जब माँग वक्र लोचदार होती है, तब :
(a) माँग का मूल्य वृद्धि पर ज्यादा लोचदार तथा मूल्य कमी पर कम लोचदार होती है
(b) माँग का मूल्य कमी पर ज्यादा लोचदार तथा मूल्य कमी पर पूर्ण लोचदार होती है
(c) माँग का मूल्य वृद्धि पर ज्यादा लोचदार तथा मूल्य वृद्धि पर कम लोचदार होती है
(d) (b) एवं (c) दोनो ही
45. एकाधिकार प्रतियोगिता के अन्तर्गत अशिष्टता :
(a) अनुशिष्ट उत्पादक एवं सामान्य उत्पादक के बीच का अन्तर है
(b) वास्तविक उत्पादन एवं संभाव्य उत्पादन के बीच का अन्तर होता है
(c) वास्तविक उत्पादक एवं समानार्थ उत्पादक के बीच का अन्तर है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. एकाधिकारिक प्रतियोगिता में एक फर्म का साम्य प्राप्त होता है जब :
(a) MC = AC
(b) MC = AR
(c) MR = AC
(d) इनमें से कोई नहीं
47. एकाधिकार प्रतियोगिता के अनन्तागत पूर्ति वक्र :
(a) एक एकाधिकार की विशिष्ट पूर्ति वक्र नहीं होती है
(b) MC वक्र के बराबर होते हैं
(c) AC वक्र के बराबर होते हैं
(d) उपर्युक्त सभी सही हैं
48. यदि एक वस्तु की पैकेजिंग एक अन्य विक्रेता के समरूप उत्पाद से बदल दी जाये तो यह :
(a) वास्तविक उत्पाद विभेदीकरण कहा जायेगा
(b) कल्पनिक उत्पाद विभेदीकरण कहा जायेगा
(c) वास्तविक एवं कल्पनिक दोनों
(d) मूल्य पर निर्भर करता है
49. वस्तु भेद हो सकता है :
(a) मूल्य उन्मुख एवं आकार उन्मुख
(b) वास्तविक एवं कल्पनीय
(c) गुणात्मक एवं मात्रात्मक
(d) सकारात्मक एवं नकारात्मक
50. भारतीय पुस्तक बाजार एक उदाहरण है :
(a) एकाधिकार
(b) अल्पाधिकार
(c) एकाधिकारिक प्रतियोगिता
(d) पूर्ण प्रतियोगिता
51. एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता में :
(a) विक्रेताओं की संख्या कम होती है
(b) केवल एक विक्रेता होता है
(c) विक्रेताओं की संख्या अधिक होती है
(d) वस्तुओं का गुण समान होता है
52. मूल्य विभेदन लाभकारी तब समझा होता है, यदि दो बाजार रहते हैं :
(a) माँग की समान लोच
(b) माँग की भिन्न लोच
(c) स्थिर माँग
(d) माँग की अत्यधिक लोच
53. अल्पकाल में एकाधिकार फर्म का संतुलन किस अवस्था में होता है ?
(a) सीमांत आय = सीमांत लागत
(b) औसत आय > औसत लागत
(c) औसत आय < औसत लागत
(d) उपर्युक्त सभी
54. कीमति भेद उत्पादक किस बाजार में अपना सकता है ?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) एकाधिकारिक प्रतियोगिता
(d) अल्पाधिकार
55. एकाधिकार संतुलन की स्थिति में :
(a) औसत आय = सीमांत आय
(b) औसत आय > सीमांत आय
(c) औसत आय < सीमांत आय
(d) कुल आय = कुल लागत
56. पूर्ण प्रतियोगिता की तुलना में एकाधिकार के अन्तर्गत सामान्यतः :
(a) कीमत कम होती है
(b) उत्पादन अधिक होता है
(c) कीमत अधिक और उत्पादन अधिक होता है
(d) कीमत अधिक और उत्पादन कम होता है
57. एकसागर अवधारणा का प्रतिपादन किया :
(a) मार्शल ने
(b) एएम स्मिथ ने
(c) चैम्बरलिन ने
(d) श्रीमती जोन रॉबिन्सन ने
58. मूल्य विभेद की आवश्यक दशाएँ कौन-सी हैं ?
(a) माँग की लोच में भिन्नता
(b) कानूनी स्वीकृति
(c) उपभोक्ताओं की अज्ञानता
(d) उपर्युक्त सभी
59. एकाधिकारिक प्रतियोगिता की प्रमुख विशेषता है :
(a) औसत आगम का सीमांत आगम से अधिक होना
(b) उत्पादकों व विक्रेताओं की संख्या अधिक होना
(c) व्यापार में वस्तु-भेद का होना
(d) उपर्युक्त सभी
60. एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता के अन्तर्गत कीमत-उत्पादन सन्तुलन होता है जब :
(a) औसत आगम = सीमांत आगम
(b) सीमांत आगम = सीमांत लागत
(c) सीमांत आगम = औसत लागत
(d) कीमत = औसत लागत
61. औसत आगम वक्र को ........ भी कहा जाता है :
(a) लागत वक्र
(b) माँग वक्र
(c) पूर्ति वक्र
(d) औसत लागत वक्र
62. दंत मंजन उद्योग किसका उदाहरण है ?
(a) एकाधिकार का
(b) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता का
(c) अल्पाधिकार का
(d) पूर्ण प्रतियोगिता का
63. विक्रय लागत पायी जाती है :
(a) शुद्ध एकाधिकार में
(b) पूर्ण प्रतियोगिता में
(c) अपूर्ण प्रतियोगिता में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. अपूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत :
(a) VMP = MRP
(b) VMP > MRP
(c) VMP < MRP
(d) VMP ≤ MRP
65. राशिक्वत समत्व है केवल :
(a) एकाधिकार में
(b) पूर्ण प्रतियोगिता में
(c) दोनों (a) और (b) में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. एकाधिकारिक प्रतियोगिता एक प्रारूप है :
(a) पूर्ण प्रतियोगिता का
(b) एकाधिकार का
(c) अपूर्ण प्रतियोगिता का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. जब अनेक फर्में असंख्याना वस्तुएँ बेचे, तो उसे कहते हैं :
(a) एकाधिकार
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकारिक प्रतियोगिता
(d) अपूर्ण प्रतियोगिता
68. एकाधिकारिक प्रतियोगिता में उत्पाद मूल्यकरण के कारण माँग वक्र :
(a) अधिक लोचदार होता है
(b) कम लोचदार होता है
(c) क्षैतिज और risksक जाता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. यदि श्रम बाजार में पूर्ण प्रतियोगिता विद्यमान है, तो एक फर्म की साम्य की स्थिति में :
(a) MRP = MFC
(b) AFC = MFC
(c) MFC = MRP = AFC
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. जिस कीमत पर एक वस्तु की बाजार पूर्ति और बाजार माँग बराबर होती है, उसे कहते हैं :
(a) उचित कीमत
(b) संतुलन कीमत
(c) विभिन्न कीमत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
71. दीर्घकाल के लिए सामान्य कीमत को कहते हैं :
(a) बाजार कीमत
(b) प्रतियोगी कीमत
(c) सामान्य कीमत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
|