बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये :
1. उत्पादन अपने लाभ को अधिकतम कर सकता है -
(a) उत्पादन की मात्रा बढ़ा कर एवं लागत को न्यूनतम करना
(b) उत्पादन व्यय स्थिर होने पर उत्पादन अधिकतम करना
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
2. समत्पाद वक्र का ढाल होता है -
(a) Px/Py
(b) Py/Px
(c) - Py/Px
(d) इनमें से कोई नहीं
3. साधन कीमत रेखा तथा समत्पाद वक्र का स्पर्श बिन्दु होता है -
(a) साधनों का अनुकूलतम संयोजन
(b) न्यूनतम लागत संयोजन
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
4. विस्तार पथ के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) विस्तार-पथ की आकृति अनेक प्रकार की हो सकती है।
(b) विस्तार सीधी रेखा रूप में हो सकता है।
(c) विस्तार-पथ की आकृति व ढाल दोनों साधनों की सापेक्ष कीमत व समत्पाद वक्र की आकृति पर निर्भर करती है।
(d) उपर्युक्त सभी
5. साधन कीमत रेखा का ढाल होगा -
(a) ΔPx/ΔPy
(b) Px/Py = MRTSxy
(c) APx/APy
(d) MPx/MPy
6. साधनों के अनुकूलतम संयोजन को जानने हेतु ज्ञात होना चाहिए -
(a) सम-लागत रेखा
(b) समत्पाद मानचित्र
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
7. लागत व्यय जितना अधिक होगा साधन कीमत रेखा उतनी ही होगी -
(a) नीची
(b) सीधी
(c) ऊँची
(d) टेढ़ी-मेढ़ी
8. साधन कीमत स्थिर रहने पर लागत व्यय का परिवर्तन, साधन कीमत रेखा के ढाल में .......... करता है।
(a) परिवर्तन
(b) कोई परिवर्तन नहीं
(c) विपरीत परिवर्तन
(d) कमी
9. उत्पादक के सन्तुलन को किस रूप में व्यक्त कर सकते हैं ?
(a) सन्तुलन के बिन्दु पर न्यूनतम लागत संयोजन प्राप्त हो।
(b) सन्तुलन बिन्दु पर तकनीकी प्रतिस्थापन की सीमांत दर साधन कीमत अनुपात के समान हो।
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
10. सम लागत वक्र समत्पाद वक्र पर ...... करता है।
(a) स्पर्श
(b) स्पर्श नहीं
(c) काटता
(d) निर्धारित
11. साधन की कीमत रेखा से ज्ञात कर उत्पादक अपने लाभ को अधिकतम करने के लिए उत्पादन के किस स्तर को प्राप्त करना चाहता है ?
(a) न्यूनतम स्तर
(b) उच्चतम स्तर
(c) औसत स्तर
(d) समुल्ल स्तर
12. विस्तार पथ को कहा जाता है -
(a) समत्पाद रेखा
(b) L-रेखा
(c) फर्म की पैमाना रेखा
(d) U-रेखा
13. फर्मों के उत्पादन के विभिन्न स्तरों पर न्यूनतम लागत संयोजनों का प्रतिनिधित्व करने वाली रेखा को जाना जाता है ?
(a) अनुकूलतम उत्पादन
(b) रिज रेखाएँ
(c) विस्तार पथ
(d) समत्पाद वक्र
14. श्रम की पूँजी के लिये तकनीकी प्रतिस्थापन की सीमांत दर है :
(a) ΔK/ΔL
(b) K/L
(c) ΔL/ΔK
(d) L/K
15. दो समत्पाद वक्र एक-दूसरे को आपस में कभी नहीं काटते क्योंकि :
(a) तकनीकी प्रतिस्थापन की घटती हुई सीमांत दर
(b) प्रत्येक समत्पाद वक्र एक विशिष्ट उत्पादन स्तर को प्रदर्शित करता है
(c) यह विभिन्न श्रम एवं पूँजी के संयोजों को प्रदर्शित करता है
(d) कहा नहीं जा सकता
|