लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2733
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये :

1. उत्पादन के साधनों एवं उत्पादन में सम्बन्ध क्या कहलाता है?
(a) उत्पादन फलन
(b) समन्वायक
(c) उत्पादन लागत-सम्बन्ध
(d) उपर्युक्त में सभी

2. एक नये श्रमिक को लगाने से कुल उत्पादन में जो वृद्धि होती है उसे निम्न में से क्या कहते हैं?
(a) कुल उत्पादन
(b) सीमांत उत्पादन
(c) औसत उत्पादन
(d) शुद्ध उत्पादन

3. सभी साधनों की सीमांत उत्पादकताओं का योग निम्नलिखित में से क्या होता है?
(a) भौतिक उत्पादन
(b) सीमांत उत्पादन
(c) औसत उत्पादन
(d) कुल उत्पादन

4. अर्थशास्त्र में उत्पादन का क्या अर्थ होता है?
(a) वस्त्र/सेवा का निर्माण
(b) वस्त्र/सेवा में उपयोगिता का सृजन
(c) उद्योगों की स्थापना
(d) उपर्युक्त सभी

5. उत्पादन संभाव्यता वक्र निम्न में से क्या व्यक्त करता है?
(a) वस्तुओं के उत्पादन संयोजन, जो उपलब्ध साधनों से सम्भव हैं
(b) वस्तुओं के उत्पादन संयोजन, जो प्राप्त नहीं किया जा सकता
(c) वस्तुओं के बाह्य विक्रय को
(d) कोई अर्थ नहीं है

6. उत्पादन संभाव्यता रेखा पर कार्य करने वाली अर्थव्यवस्था निम्न में से क्या कहलाती है?
(a) कुशल अर्थव्यवस्था
(b) अर्द्ध कुशल अर्थव्यवस्था
(c) पिछड़ी अर्थव्यवस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. उत्पादन साधन एक-दूसरे के होते हैं—
(a) पूर्ण प्रतिस्थापन
(b) अपूर्ण प्रतिस्थापन
(c) पूर्ण पूरक
(d) अनन्त लोच वाला

8. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने उत्पत्ति के नियमों का प्रतिपादन सर्वप्रथम किया—
(a) मार्शल
(b) रोबिन्सन
(c) स्टीगलर
(d) पीगू

9. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) कोब्ब-डगलस उत्पादन फलन प्रथम कोटि का है
(b) कोब्ब-डगलस उत्पादन फलन द्वितीय कोटि का है
(c) कोब्ब-डगलस उत्पादन फलन तृतीय कोटि का है
(d) उपर्युक्त सभी

10. निम्नलिखित में सत्य कथन बताइये—
(a) समवाप्य वक्र रिज वर्गों का वर्णन है
(b) रिज वर्गों का वर्णन समवाप्य वक्र नहीं है
(c) समवाप्य वक्र रिज वर्गों के कोई सम्बन्ध नहीं है
(d) उपर्युक्त कथन असत्य हैं

11. समवाप्य वक्र को निम्नलिखित में से क्या कहते हैं?
(a) सम मात्रा वक्र
(b) सम संतुष्टि वक्र
(c) उदासीनता वक्र
(d) तत्सम वक्र

12. समवाप्य वक्र का ढाल क्या व्यक्त करता है?
(a) MRSXY
(b) MRTS
(c) श्रम एवं पूँजी के बीच लागत अनुपात
(d) MRT

13. समवाप्य वक्र मूल बिन्दु की ओर उत्तल होते हैं, इसका नियम में से क्या कारण है?
(a) तकनीकी प्रतिस्थापन दर बढ़ती है
(b) तकनीकी प्रतिस्थापन दर घटती है
(c) तकनीकी प्रतिस्थापन दर स्थिर रहती है
(d) उपर्युक्त सभी

14. यदि एक सीधी पूर्ति रेखा x-अक्ष पर रेखती है तो पूर्ति लोच निम्नलिखित में से क्या होगी?
(a) इकाई के बराबर
(b) इकाई से कम
(c) इकाई से अधिक
(d) शून्य

15. यदि हम एक साधन द्वारा दो उत्पादों की व्याख्या करना चाहें तो हम निम्न में से किसकी सहायता लेते हैं?
(a) समवाय वक्रों की
(b) उत्पादन संभाव्यता वक्र की
(c) उत्पादन फलन की
(d) लौकिक प्रोग्रामिंग की

16. उत्पादन के साधन की मांग को क्या कहते हैं?
(a) व्युत्पन्न मांग
(b) साधन मूल्य आधारित मांग
(c) एक सामान्य मांग
(d) साधन की पूर्ति आधारित मांग

17. यदि उत्पादन में समवाप्य-वक्र की आकृति L-आकार की हो तो दोनों साधन क्या होंगे?
(a) अपूर्ण प्रतिस्थापन
(b) पूर्ण प्रतिस्थापन
(c) अपूर्ण पूरक
(d) पूर्ण पूरक

18. निम्नलिखित में से कौन कोब्ब-डगलस उत्पादन फलन की मान्यता है?
(a) इकाई
(b) इकाई से नीचे
(c) स्थिर
(d) इकाई से ऊँची

19. पूँजी उत्पाद अनुपात से क्या आशय है?
(a) पूँजी एवं उत्पादन में अनुपात
(b) किसी समय विशेष पर विभिन्न पूँजी एवं उत्पादन के बीच सम्बन्ध
(c) पूँजी निर्माण की दर
(d) कुल पूँजी एवं कुल उत्पादन के बीच अनुपात

20. निम्न में से कौन अल्पकाल से सम्बन्धित है?
(a) परिवर्तनशील अनुपात का नियम
(b) पैमानों के प्रतिफल का नियम
(c) तकनीकी प्रतिस्थापन की ह्रासमान सीमांत दर का नियम
(d) उपर्युक्त सभी

21. विस्तार पथ निम्नलिखित में से किनके समान है?
(a) कीमत उपयोग रेखा
(b) आय उपयोग रेखा
(c) कीमत रेखा
(d) उदासीनता वक्र

22. उत्पत्ति के विविध साधनों के दोषपूर्ण संयोजनों की व्याख्या कौन सा सिद्धान्त करता है?
(a) उत्पत्ति वृद्धि नियम
(b) उत्पत्ति ह्रास नियम
(c) उत्पत्ति समता नियम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. एक उत्पाद फलन साधन एवं उत्पादन के बीच कौन सा सम्बन्ध निम्नलिखित में से होगा–
(a) मौलिक सम्बन्ध
(b) भौतिक सम्बन्ध
(c) मौलिक एवं भौतिक दोनों सम्बन्ध
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. उत्पादन विश्लेषण में दीर्घकाल से सम्बन्धित नियम में से कौन सा है—
(a) पैमाने के प्रतिफल का नियम
(b) उत्पत्ति नियम
(c) समवाप्य वक्र विश्लेषण
(d) उपर्युक्त सभी

25. निम्न में से कौन पैमाने के प्रतिफल विश्लेषण से सम्बन्धित है—
(a) सभी साधनों की परिवर्तनशीलता
(b) सभी साधनों की स्थिरता
(c) सभी साधनों की अनुकूलता
(d) सभी उत्पादों की स्थिरता

26. समवायता रेखा को क्या कहा जाता है?
(a) उत्पादन की विस्तार रेखा
(b) उत्पादन तत्समता वक्र
(c) उत्पादन की नियन्त्रक रेखा
(d) बजट रेखा

27. 'रिज वर्ग' की नीचे की रेखा जो समवाप्य वक्र पर है, x वस्तु की MRTS y के लिए क्या बताता है?
(a) शून्य
(b) अनन्त
(c) इकाई
(d) इकाई से कम

28. निम्न में से कौन सी विशेषता समवाप्य रेखा की नहीं है?
(a) समवाप्य वक्र वर्द्धी और झुकती है
(b) मूल वक्र के प्रति उत्तलतर होती है
(c) दो वक्र एक दूसरे को काटते हैं
(d) वर्द्धी और के वक्र अधिक उत्पादन को बताते हैं

29. निम्नलिखित में से कौन समीकरण कोब्ब-डगलस उत्पादन फलन को प्रदर्शित करता है?
(a) Q = ALᵃK¹⁻ᵃ
(b) Q = ALK⁻¹
(c) Q = AL⁻¹Kᵃ
(d) Q = ALKᵃ

30. ‘रेखीय समवाप्य फलन’ को निम्नलिखित में से क्या कहते हैं?
(a) गणनायोग्य उत्पाद फलन
(b) प्रथम कोटि का समस्त उत्पादन फलन
(c) द्वितीय कोटि का उत्पादन फलन
(d) उपर्युक्त सभी

31. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा सही है?
(a) समवाप्य वक्र अक्षों को स्पर्श नहीं करते
(b) समवाप्य वक्र अक्षों को स्पर्श करते हैं
(c) x-अक्ष को स्पर्श करते हैं
(d) y-अक्ष को स्पर्श करते हैं

32. समकोणीय समवाप्य वक्र के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन है?
(a) इसकी प्रतिस्थापनता शून्य होती है
(b) इसकी प्रतिस्थापनता अनन्त होती है
(c) प्रतिस्थापनता स्थिर तथा एक से अधिक होती है
(d) इनमें से कोई नहीं

33. सामान्य उत्पादन फलन होता है -
(a) एक प्रकार का
(b) दो प्रकार का
(c) तीन प्रकार का
(d) चार प्रकार का

34. “किसी फर्म की भौतिक आदानों एवं भौतिक उत्पादनों के बीच सम्बन्ध को उत्पादन फलन कहते हैं।” यह कथन है -
(a) प्रो. मार्शल का
(b) प्रो. कीन्स का
(c) प्रो. वाटसन का
(d) इनमें से कोई नहीं

35. कोब्ब-डगलस उत्पादन फलन का निर्माण किया -
(a) प्रो. चार्ल्स डब्ल्यू कोब
(b) पाल एच. डगलस
(c) दोनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं

36. कोब्ब-डगलस उत्पादन फलन में, निर्माणकारी उद्योगों में श्रम का भाग है -
(a) 1/4
(b) 1/2
(c) 3/4
(d) 1/3

37. कोब्ब-डगलस उत्पादन फलन में, निर्माणकारी उद्योगों में पूँजी का भाग है -
(a) 1/4
(b) 1/2
(c) 3/4
(d) 1/3

38. डेविड सुरसेट ने कोब्ब-डगलस उत्पादन फलन का सूत्र बताया -
(a) Q = KLᵃCJ
(b) Q = KL⁴CT
(c) Q = LKaCJa⁻¹
(d) Q = LKaCJ

39. “किसी फर्म का उत्पादन उत्पादन के साधन का फलन है। यदि गणितीय रूप में रखा जाए तो इसे उत्पादन फलन कहते हैं।” यह कथन है -
(a) प्रो. मार्शल का
(b) प्रो. सिटिग्लस्की
(c) प्रो. वाटसन
(d) प्रो. कीन्स

40. उत्पादन फलन है :
(a) लाभ का
(b) उत्पादित के साधनों का
(c) उत्पादन का
(d) मूल्य का

41. निम्नलिखित में कौन कुल उत्पाद को मापता है?
(a) TP = AP / L
(b) TP = AP + L
(c) TP = AP × L
(d) TP = APn - APn₋₁

42. निम्नलिखित में कौन उत्पाद की साधन नहीं है?
(a) भूमि
(b) पूँजी
(c) श्रम
(d) सूर्य का प्रकाश

43. यदि अन्य कारकों को स्थिर रखा जाय तथा सिर्फ एक उत्पादन साधन को बढ़ाया जाय, तब MPP :
(a) पहले घटेगा, फिर स्थिर रहेगा तथा अन्ततः बढ़ेगा।
(b) पहले बढ़ेगा, फिर घटेगा तथा अन्ततः स्थिर रहेगा।
(c) पहले बढ़ेगा, फिर स्थिर रहेगा तथा अन्ततः घटेगा।  
(d) उपर्युक्त सभी

44. एक फर्म का उत्पादन फलन यदि Q = 100 K²⁵ L⁷⁵ है, तो उत्पादन ज्ञात कीजिए, जब K = 18 तथा L = 256:
(a) Q = 12000
(b) Q = 19200
(c) Q = 18200
(d) Q = 19400

45. सीमांत भौतिक उत्पाद जब ऋणात्मक होता है तो :
(a) कुल भौतिक उत्पाद ऋणात्मक होता है
(b) सीमांत उत्पाद कम हो रहा होता है परन्तु धनात्मक होता है
(c) सीमांत उत्पाद ऋणात्मक होता है परन्तु घट रहा होता है
(d) औसत उत्पाद ऋणात्मक होता है

46. यदि उपयोग का अर्थ उपयोगिता लेना है तो उत्पादन का अर्थ .......... है।
(a) उपयोगिता में कमी
(b) उपयोगिता में वृद्धि
(c) नये पदार्थ का सृजन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

47. वाइजर के अनुसार, उत्पादन के .... साधन होते हैं:
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

48. निम्नलिखित में से उत्पादन की विधियाँ कौन-सी हैं?
(a) रूप एवं स्थान परिवर्तन
(b) समय एवं अधिकार परिवर्तन
(c) सेवा द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी

49. परिवर्तनशील अनुपातों के नियम की अवस्थाएँ हैं:
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

50. उत्पादन के किस कारक की कीमत की प्रवृत्ति सबसे अधिक संवेदनशील होती है?
(a) भूमि
(b) श्रम
(c) पूँजी
(d) उद्यम

51. एक विवेकपूर्ण उत्पादक उस बिन्दु पर उत्पादन करेगा, जहाँ सीमांत उत्पाद :
(a) घटता हुआ तथा ऋणात्मक हो
(b) बढ़ता हुआ तथा ऋणात्मक हो
(c) घटता हुआ तथा धनात्मक हो
(d) बढ़ता हुआ तथा धनात्मक हो

52. ह्रासमान प्रतिफल नियम सम्बद्धित है :
(a) सभी साधनों के कुल उत्पाद से
(b) एक परिवर्तनशील साधन के सीमांत उत्पाद से
(c) परिवर्तनशील साधनों के औसत उत्पाद से
(d) स्थिर साधनों के सीमांत उत्पाद से

53. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तो सीमांत उपयोगिता होगी :
(a) औसत उपयोगिता से कम
(b) औसत उपयोगिता के समान
(c) औसत उपयोगिता से अधिक
(d) शून्य

54. बढ़ता हुआ उत्पादन नियम तथा स्थिर उत्पादन नियम में से किसके अश्रयी चरण हैं?
(a) परिवर्तनशील अनुपात नियम
(b) उत्पाद ह्रास नियम
(c) समानुपातिक नियम
(d) उपयोगिता का ह्रास नियम

55. निम्नलिखित में से किस पर सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम लागू नहीं होता है?
(a) टिफिन के सम्हार
(b) मादक पदार्थों
(c) छोटी इकाइयों
(d) उपर्युक्त सभी

56. ... ... को छोड़कर वह सम्पत्ति, जिससे द्वारा आय प्राप्त की जाती है, पूँजी कहलाती है :
(a) प्रकृति के निःशुल्क उपहार
(b) श्रम
(c) भूमि
(d) उपक्रम

57. जब सीमांत उपयोगिता नकारात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता :
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) शून्य होती है
(d) ऋणात्मक होती है

58.‘उपयोगिता वक्र’ की अवधारणा दी थी :
(a) रिकार्डो ने
(b) कीन्स ने
(c) पिगू ने
(d) मार्शल ने

59. तत्समता वक्र होती है :
(a) क्षैतिज सरल रेखा
(b) लम्बवत सरल रेखा
(c) दायें ओर को ऊपर उठता हुआ वक्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

60. निम्नलिखित में से कौन-सा उपयोगिता की सही विशेषता को प्रकट करता है?
(a) अनुमानित संतुष्टि
(b) सापेक्षिक
(c) मनोवैज्ञानिक
(d) ये सभी

61. मार्शल के विचारों के अनुसार उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होता है :
(a) कृषि पर
(b) उद्योग पर
(c) न तो कृषि न ही उद्योग पर
(d) कृषि और उद्योग दोनों पर

62. उत्पादन को परिभाषित किया गया है :
(a) सामग्री का निर्माण
(b) सामग्री में उपयोगिता का सृजन
(c) उत्पादन-संस्थान सुविधाओं का सृजन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

63. उत्पादन फलन का सम्बन्ध है :
(a) एक ही स्तर अवधी से
(b) प्रति इकाई समय से
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

64. निम्न में से किस अर्थशास्त्री ने "Value and Capital" पुस्तक सन् 1939 में लिखी थी?
(a) मार्शल
(b) रॉबिन्स
(c) फ्रेडमैन
(d) हिक्स

65. उत्पादन में अल्पकाल से आशय है :
(a) एक दिन
(b) एक सप्ताह
(c) एक माह
(d) एक वर्ष

66. निम्नलिखित में से कौन-सी उत्पादन के संतुलन की उपयुक्त शर्त है?
(a) लाभ न्यूनतम होना चाहिए।
(b) सीमांत लागत सीमांत आय से कम होनी चाहिए।
(c) सीमांत लागत (MC) वक्र सीमांत आय (MR) वक्र को नीचे से काटता है।
(d) उपर्युक्त सभी

67. परिवर्तनशील साधन द्वारा प्रति इकाई उत्पादन को कहते हैं :
(a) औसत उत्पादन
(b) कुल उत्पादन
(c) सीमांत उत्पादन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

68. वितरण का सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त :
(a) यह स्पष्ट करता है कि एक व्यावसायिक फर्म किसी उत्पादन साधन को उसकी उत्पादकता के कारण नियोजित करती है।
(b) एक सामान्य सिद्धान्त है और उसके माध्यम से सभी साधनों के पारिश्रमिक की व्याख्या की जा सकती है।
(c) यह स्पष्ट करता है कि उत्पादक के साधनों की कीमत निर्धारण का आधार सीमांत उत्पादकता है।
(d) उपर्युक्त सभी

69. दीर्घकालीन उत्पादन फलन का सम्बन्ध है :
(a) उत्पाद ह्रास नियम से
(b) परिवर्तनशील अनुपात के नियम से
(c) पैमाने के प्रतिफल से
(d) उपर्युक्त सभी

70. दीर्घकाल में उत्पादन का पैमाना बढ़ाने पर औसत लागत :
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) समान रहती है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

71. दीर्घकाल में यदि आदर्श उत्पादन बिन्दु के उपरान्त उत्पादन के पैमाने को बढ़ाया जाता है, तो उत्पादकों को निम्नलिखित प्राप्त होती है :
(a) अववर्द्ध
(b) बचतें
(c) आन्तरिक बचतें
(d) ह्रासमान नियम

72. .................. लागत, उत्पादन एवं विक्रय के आधार पर भविष्य में अनुमान लगाकर बनाई / बनाये जाती / जाते हैं।
(a) योजनाएँ
(b) आदर्श
(c) विविधताएँ
(d) भवन

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book