बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए :
1. गोखले का जन्म किस राज्य में हुआ था ?
(a) पश्चिम बंगाल(
b) कलकत्ता
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
2. गोखले की जन्मतिथि है –
(a) मई 9, 1866
(b) मई 2, 1868
(c) अक्टूबर 5, 1878
(d) जून 17, 1867
3. गोखले की मृत्यु कब हुई ?
(a) नवम्बर 19, 1915 को
(b) दिसम्बर 18, 1916 को
(c) नवम्बर 16, 1912 को
(d) इनमें से कोई नहीं
4. गोखले ने आर्थिक विचार किस सन्दर्भ में दिया ?
(a) बजट
(b) मुक्त व्यापार तथा संरक्षण
(c) उपरोक्त सभी
(d) उपरोक्त सभी
5. गोखले पक्षधर थे -
(a) तकनीकी शिक्षा के
(b) पाश्चात्य शिक्षा के
(c) उच्च शिक्षा व विश्वविद्यालयों की स्वतन्त्रता के
(d) उपरोक्त सभी
6. गोखले को अपना राजनीतिक गुरु मानते थे -
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) उपरोक्त सभी
7. अपनी सरकार के खर्चों को रोकने हेतु गोखले ने क्या सुझाव दिया ?
(a) व्ययों में मितव्ययिता दृष्टिकोण अपनाना
(b) सैन्य खर्चों को सीमित करना
(c) लेखाशास्त्र स्वतन्त्र रूप से होना
(d) उपरोक्त सभी
8. "लगातार आधिकारिक बजट प्रस्तुत करना अर्थव्यवस्था के लिए हितकर नहीं है।" यह कथन किसका है ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) रमेश्वर दत्त
(d) महादेव गोविन्द रानाडे
9. गोखले के आर्थिक विचारों के बारे में कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) करों से प्राप्त आय का उपयोग लोक निर्माण एवं सेवाओं हेतु किया जाना चाहिए।
(b) रेलवे चलाना स्वयं एक व्यवस्था है जिसकी आय में से ही रेलों के व्ययों का भुगतान किया जाना चाहिए।
(c) स्थानिक संस्थाओं के वित्तीय साधन अपर्याप्त हैं।
(d) प्रशासन का विकेन्द्रीकरण होना चाहिए।
10. "गोखले इंस्टिट्यूट ऑफ इकनॉमिक्स एण्ड पॉलिटिक्स" कहाँ स्थित है ?
(a) मुम्बई
(b) नागपुर
(c) नई दिल्ली
(d) पुणे
11. डी. आर. गाडगिल का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) नासिक में
(b) पुणे में
(c) भोपाल में
(d) दिल्ली में
12. गोपालकृष्ण गोखले का जन्म कब हुआ था ?
(a) 9 मई, 1866
(b) 10 जून, 1870
(c) 15 मई, 1960
(d) 10 दिसम्बर, 1820
13. "जबकि दुनिया के सभी देशों में, पुराने पूर्वी देशों को तेजी से फेंक दिया था, और आर्थिक जीवन को दिशा और नियमन में भारी मात्रा में प्रयोग किये गये थे, अकेले भारत ने समय बर्बाद किया।" यह कथन है -
(a) गाडगिल का
(b) गोखले का
(c) महात्मा गांधी का
(d) नेहरू का
14. गाडगिल मौजूदा मजदूरी दर प्रणाली में किस त्रुटि की ओर इशारा करते हैं ?
(a) औद्योगिक श्रमिकों के वेतन का निम्न स्तर
(b) समान कार्य के लिए भुगतान की गई मजदूरी के बीच असमानता
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) केवल (a)
15. राजकोषीय उपायों पर गाडगिल के सुझाव थे -
(a) प्रत्यक्ष करों में वृद्धि
(b) सार्वजनिक उधार
(c) मुद्रास्फीति पर नियन्त्रण
(d) उपरोक्त सभी
16. भारत में उद्योग शुरू करने वाले नियम में से क्या जिम्मेदार थे ?
(a) बढ़ती जनसंख्या
(b) कृषि का व्यावसायीकरण
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
17. अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसकी रचना कृति है ?
(a) मनु
(b) चाणक्य
(c) याज्ञवल्क्य
(d) बृहस्पति
18. कौटिल्य के अन्य नाम हैं—
(a) विष्णुगुप्त
(b) चाणक्य
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
19. कौटिल्य ने अपने अर्थशास्त्र में किस नीति का विशेष वर्णन किया है ?
(a) विदेशी नीति
(b) धर्मनीति
(c) कूटनीति
(d) अर्थनीति
20. कौटिल्य ने कितने लक्षणों वाली नीति का प्रतिपादन किया है—
(a) पाँच
(b) सात
(c) आठ
(d) छः
21. किसके अनुसार किसी भी राज्य के लिए सच्चे करने की नीति का उद्देश्य अपने शत्रु राज्य को शक्ति को नष्ट करना है ?
(a) चाणक्य
(b) मनु
(c) वाल्मीकि
(d) बृहस्पति
22. कौटिल्य के अनुसार विधि का अर्थ—
(a) विचार
(b) अलगाव
(c) पुरुष
(d) युद्ध
23. कांग्रेस के उस सत्र का सभापतित्व किसने किया जिसमें पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित हुआ—
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) महात्मा गांधी
(d) जवाहर लाल नेहरू
24. पहली बार स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया ?
(a) 26 जनवरी 1930
(b) 26 जनवरी 1928
(c) 26 जनवरी 1931
(d) 26 जनवरी 1931
25. संविधान सभा की अध्यक्ष कौन था ?
(a) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(b) पं॰ जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल
26. जवाहर लाल नेहरू का जन्म किस जिले में हुआ था ?
(a) गाज़ीपुर
(b) आज़मगढ़
(c) इलाहाबाद
(d) बलिया
27. जवाहर लाल नेहरू ने किस देश में शिक्षा पूरी की ?
(a) अमेरिका
(b) इंग्लैंड
(c) रूस
(d) फ्रांस
28. नेहरू जी का राजनीतिक जीवन का आरम्भ कब हुआ ?
(a) प्रथम विश्व युद्ध में
(b) द्वितीय विश्व युद्ध में
(c) तृतीय विश्व युद्ध में
(d) चतुर्थ विश्व युद्ध में
29. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने "दि आल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेज फेडरेशन" की स्थापना कब की थी ?
(a) 1915 में
(b) 1920 में
(c) 1925 में
(d) 1930 में
30. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने हिन्दू धर्म छोड़ने के बाद कौन-सा धर्म ग्रहण किया ?
(a) इस्लाम धर्म
(b) जैन धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) ईसाई धर्म
31. अम्बेडकर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 14 अप्रैल 1891 ई०
(b) 20 अप्रैल 1891 ई०
(c) 14 अप्रैल 1890 ई०
(d) 14 अप्रैल 1893 ई०
32. डॉ. अम्बेडकर का जन्म कहाँ पर हुआ था ?
(a) मुम्बई
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश (म०प्र०)
(d) केरल
33. अम्बेडकर के पिताजी का क्या नाम था ?
(a) श्री मालोजी सकपाल
(b) श्री नारायण वास
(c) श्री राम सकल वास
(d) उपरोक्त सभी
34. डॉ. राम मनोहर लोहिया का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
(a) सन 1910
(b) सन 1915
(c) सन 1916
(d) सन 1920
35. लोहिया ने किस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ?
(a) विकेन्द्रित अर्थव्यवस्था
(b) राजकीय अर्थव्यवस्था
(c) न्यायिक अर्थव्यवस्था
(d) उपर्युक्त सभी
36. 'समान्तर सिद्धान्त' किसका है ?
(a) डॉ. अम्बेडकर
(b) लोहिया
(c) गांधी
(d) नेहरू
37. डॉ. लोहिया ने कोटा अधिनियम में कितने प्रस्तावों को स्वीकार करने की बात कही ?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) सात
(d) नव
38. डॉ. लोहिया ने किसके इतिहास की व्याख्या को अस्वीकार किया?
(a) मार्क्स
(b) ह्गील
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
39. 'दि हील ऑफ हिस्ट्री' पुस्तक के लेखक हैं—
(a) गांधी
(b) मानवेंद्र
(c) नेहरू
(d) लोहिया
40. लोहिया किनके विचारों से प्रभावित थे—
(a) मार्क्स
(b) गांधी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
|