लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2733
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. लागत शब्द का प्रयोग किस अर्थ में किया जाता है ?
(a) मौद्रिक लागत में
(b) वास्तविक लागत में
(c) अवसर लागत में
(d) उपर्युक्त सभी

2. “अवसर लागत का सिद्धान्त मूल्य प्रणाली का केन्द्र बिन्दु है और अर्थशास्त्र के अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्धान्तों में से एक है।” यह कथन है -
(a) प्रो. वाई
(b) श्रीमती जोन रॉबिन्सन
(c) बेन्सहम
(d) इनमें से कोई नहीं

3. अल्पकाल में कुल स्थिर लागत रहती हैं -
(a) परिवर्तनशील
(b) स्थिर
(c) कुल व्यय
(d) अनुपरुक लागत

4. उत्पादन वह अवस्था होती है जिसमें -
(a) उत्पादन मात्रा को परिवर्तित किया जा सके
(b) केवल परिवर्तित किया जा सके
(c) उपकरों की क्षमता में वृद्धि की जा सके
(d) इनमें से कोई नहीं

5. स्थिर वस्त्र कुल लागत का वह भाग है जो व्यय हो -
(a) एक मात्र पर
(b) स्थिर साधनों पर
(c) अतिरिक्त साधनों पर
(d) कुल लागत पर

6. लागत में साखों को सम्मिलित किया जाना चाहिए -
(a) सामान्य व्यय
(b) प्रत्यक्ष व्यय
(c) अप्रत्यय व्यय
(d) इनमें से कोई नहीं

7. फर्म की उत्पादन आकार बड़ा होने पर उत्पादन लाभ नियम लागू होता है -
(a) अल्प समय पश्चात्
(b) दीर्घ समय पश्चात्
(c) 10 वर्ष पश्चात्
(d) 20 वर्ष के पश्चात्

8. कुल लागत को उत्पादन की मात्रा में भाग देने पर प्राप्त होती है -
(a) कुल लागत
(b) कुल स्थिर लागत
(c) कुल औसत लागत
(d) कुल परिवर्तनशील लागत

9. अवसर लागत कहलाती है -
(a) हस्तान्तरण आय
(b) अप्रत्याशित आय
(c) आकस्मिक आय
(d) ये सभी

10. उत्पादन में इद्य के रूप में किया जाने वाला व्यय कहलाता है -
(a) वास्तविक लागत
(b) वास्तविक लागत का प्रतिनिधित्व
(c) बाज़ार कीमत
(d) मूल्य लागत

11. AVC वक्र का आधार है -
(a) कुल लागत वक्र
(b) औसत लागत वक्र
(c) औसत परिवर्तनशील लागत वक्र
(d) इनमें से कोई नहीं

12. सीमांत लागत व औसत लागत में -
(a) निश्चित सम्बन्ध है
(b) कोई सम्बन्ध नहीं है
(c) प्रत्यक्ष सम्बन्ध है
(d) अप्रत्यक्ष सम्बन्ध है

13. आधुनिक लागत पर सिद्धान्त निर्भर करता है -
(a) मूल लागत पर
(b) कुल लागत पर
(c) अवसर लागत सिद्धान्त पर
(d) उपर्युक्त सभी पर

14. आर्थिक लाभ में शामिल होता है -
(a) सामान्य लाभ
(b) असामान्य लाभ
(c) व्यक्तिगत आय
(d) ये सभी

15. सीमांत लागत को ज्ञात किया जा सकता है -
(a) कुल उत्पादन बढ़ाकर
(b) कुल उत्पादन कम करके
(c) उत्पादन मात्रा स्थिर रखकर
(d) एक इकाई कम उत्पादन करके

16. औसत लागत उस बिंदु पर सीमांत लागत के बराबर होती है जहाँ -
(a) औसत लागत सबसे कम हो
(b) सीमांत लागत सबसे कम हो
(c) सीमांत लागत गिरती हो
(d) उत्पादन में से कोई नहीं

17. निम्न में से कौन सीमांत लागत के बराबर होती है?
(a) एक अतिरिक्त इकाई को उत्पादित करने से कुल लागत में परिवर्तन
(b) कुल लागत ÷ औसत लागत
(c) प्रति इकाई लागत × कुल इकाई
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. निम्न में से कौन सा 'U' आकार का नहीं है?
(a) AVC वक्र
(b) AFC वक्र
(c) AC वक्र
(d) MC वक्र

19. अवसर लागत को निम्नलिखित में से क्या कहते हैं—
(a) हस्तान्तरण आय
(b) स्थिर आय
(c) परिवर्तनशील आय
(d) ये सभी

20. वास्तविक लागत विचारधारा का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने किया-
(a) प्रत्यक्ष अर्थशास्त्रियों ने
(b) हिक्स ने
(c) रॉबिन्सन ने
(d) अमर्त्य सेन ने

21. अवसर लागत 'विशिष्ट साधनों' में लागू—
(a) हो सकती है
(b) नहीं हो सकती है
(c) कभी हो सकती है और कभी नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं

22. मूल्य निर्धारण सिद्धान्त में सबसे अधिक आधार वाली लागत को माना जाता है ?
(a) अप्रत्यक्ष लागत
(b) सीमांत लागत
(c) वास्तविक लागत
(d) मौद्रिक लागत

23. जब सीमांत लागत कम होती है तो औसत लागत सीमांत लागत से क्या होगी?
(a) अधिक
(b) कम
(c) बराबर
(d) कोई सम्बन्ध नहीं

24. निम्न में से कौन आधुनिक लागत की धारणा का आधार है—
(a) मौद्रिक लागत
(b) वर्तमान लागत
(c) अवसर लागत
(d) वास्तविक लागत

25. सीमांत लागत वक्र औसत लागत वक्र को किस बिंदु पर काटता है?
(a) जहाँ औसत लागत न्यूनतम हो
(b) जहाँ औसत लागत अधिकतम हो
(c) जहाँ औसत लागत सीमांत लागत के बराबर हो
(d) इनमें से कोई नहीं

26. निम्न में से किसको प्रमुख लागत के रूप में जाना जाता है?
(a) परिवर्तनशील लागत
(b) ऊपरी लागत
(c) पूंजी लागत
(d) स्थिर लागत

27. निम्न में से कुल लागत किसके योग के बराबर होता है—
(a) स्थिर + परिवर्तनशील लागत
(b) औसत + सीमांत लागत
(c) कुल स्थिर लागत + श्रम लागत
(d) उत्पादन व्यय + स्थायी लागत

28. दीर्घकालीन समालय औसत लागत वक्र प्रभावित किससे होती है?
(a) उत्पादक लाभ नियम से
(b) बड़े पैमाने की बचतों एवं अवचनों से
(c) उत्पादन के क्षेत्र सिद्धान्त से
(d) उपर्युक्त सभी

29. औसत स्थिर लागत—
(a) उत्पादन की वृद्धि के साथ घटती है
(b) U आकृति वाली होती है
(c) सीमांत लागत रेखा के न्यूनतम बिंदु पर काटती है
(d) इनमें से कोई नहीं

30. उत्पादन बढ़ता है तो औसत कुल लागत एवं औसत परिवर्तनशील लागत में क्या परिवर्तन होता है?
(a) बढ़ती है
(b) स्थिर रहती है
(c) घटती है
(d) ये सभी

31. कोई फर्म किसी उत्पादन के साधन को समायोजित करने के लिए किस लागत को ध्यान में रखती है?
(a) त्रुटि लागत
(b) अप्रत्यय लागत
(c) परिवर्तनशील लागत
(d) स्थिर लागत

32. निम्न में से कौन सा लागत पर विकल्पकार होता है?
(a) ATC
(b) AFC
(c) MC
(d) AVC

33. जहाँ पर औसत लागत सीमांत लागत के बराबर होती है वहाँ उत्पादन का स्तर निम्न में से क्या होगा?
(a) बन्द करने का बिंदु
(b) सम-बिन्दु बिंदु
(c) अनुकूलतम
(d) पूर्णक्षमता

34. प्लांट क्षमता बताती है, जहाँ पर—
(a) MC = AC
(b) MC = AFC
(c) MC = AVC
(d) AVC = AFC

35. कुल स्थिर लागत का उत्पादन दर के स्तर के साथ क्या सम्बन्ध होता है?
(a) प्रत्यक्ष
(b) विपरीत
(c) कोई सम्बन्ध नहीं
(d) (a) और (b) दोनों

36. मुद्रा लागत में कौन से घटक शामिल किये जाते हैं—
(a) स्थिर लागत
(b) अप्रत्यय लागत
(c) सामान्य लाभ
(d) ये सभी

37. किसी वस्तु को बनाने में उठाये गये श्रम, कच्चा माल प्रयत्न आदि किस प्रकार की लागत का अंग हैं—
(a) वास्तविक लागत
(b) अप्रत्यय लागत
(c) अवसर लागत
(d) कुल लागत

38. औसत लागत सदैव एकसमान नहीं रहती इसमें परिवर्तन होते हैं—
(a) समयानुसार
(b) लागत नियमानुसार
(c) बाजार की स्थिति के अनुसार
(d) उत्पादक के व्यवहार के अनुसार

39. लाभ तथा हानि की स्थिति को देखने के लिए किस प्रकार की लागत का प्रयोग किया जाता है—
(a) कुल लागत
(b) सीमांत लागत
(c) औसत लागत
(d) अवसर लागत

40. निम्नलिखित में से कौन स्थिर लागत से सम्बन्धित है?
(a) कच्चे माल की कीमत
(b) सम्पत्ति का बीमा शुल्क
(c) मज़दूरी
(d) यातायात व्यय

41. सीमांत लागत को किस सूत्र द्वारा व्याख्यायित किया जा सकता है?
(a) TC
(b) TCₙ – TCₙ₋₁
(c) Per – TC / n
(d) TC – AC

42. कुल लागत तथा कुल परिवर्तनशील लागत की खड़ी दूरी बराबर होती है—
(a) TFC के
(b) AVC के
(c) MC के
(d) उपयुक्त में कोई नहीं

43. उत्पादन में वृद्धि के साथ औसत लागत निम्न में से क्या होगी?
(a) बढ़ती है
(b) गिरती है
(c) स्थिर रहती है
(d) Y अक्ष के समानान्तर रहती है

44. निम्न में से वास्तविक लागत की धारणा किसकी देन है?
(a) मार्शल
(b) हिक्स
(c) पिगू
(d) माल्थस

45. उत्पादन लागत का सूत्र है -
(a) स्पष्ट लागत + अप्रत्यक्ष लागत + सामान्य लाभ
(b) सामान्य लाभ + स्पष्ट लागत – अप्रत्यक्ष लागत
(c) कुल स्थिर लागतें / उत्पादित इकाइयों की संख्या
(d) कुल चल लागतें / उत्पादित इकाइयों की संख्या

46. “किसी वस्तु की अवसर लागत वह श्रेष्ठतम विकल्प है जिसका उत्पादन उन्हीं उत्पादन के साधनों द्वारा उसी लागत पर उस विकल्प के रूप में किया जा सकता है।” यह कथन किसका है?
(a) मार्शल
(b) बेन्सहम
(c) कैल्प पिगू
(d) ई. हेड़ी

47. वास्तविक लागत का सूत्र है -
(a) प्रवास + इंजार
(b) कुल स्थायी लागतें / उत्पादित इकाइयों की संख्या
(c) कुल चल लागतें / उत्पादित इकाइयाँ
(d) इनमें से कोई नहीं

48. औसत लागत का सूत्र है -
(a) कुल लागत / उत्पादित इकाइयाँ
(b) कुल स्थायी लागतें / उत्पादित इकाइयों की संख्या
(c) कुल चल लागतें / कुल आगम
(d) बेची गयी इकाइयाँ / उत्पादित इकाइयों की संख्या

49. कुल चल लागत वक्र -
(a) ऊपर दायीं ओर जाती है
(b) ऊपर बायीं ओर जाती है
(c) नीचे गिरता है
(d) इनमें से कोई नहीं

50. औसत चल लागत का सूत्र है -
(a) कुल लागत / कुल उत्पादित इकाइयाँ
(b) कुल चल लागतें / उत्पादित इकाइयों की संख्या
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

51. कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) मार्शल ने लागत का वर्गीकरण दृष्टिकोण लागत व वास्तविक लागत में किया है।
(b) वास्तविक लागत का सिद्धान्त अवास्तविक है।
(c) पूर्ण क्षमता के बाद औसत परिवर्तनशील लागत अधिक तेजी से बढ़ती है
(d) उपरोक्त सभी

52. आगम की अवधारणा है :
(a) कुल आगम
(b) औसत आगम
(c) सीमांत आगम
(d) उपरोक्त सभी

53. यदि 6 वस्तुओं का कुल आगम ₹54 है, तो औसत आगम क्या होगा ? (कानपुर बी.कॉम. 2016)
(a) ₹9
(b) ₹6
(c) ₹54
(d) इनमें से कोई नहीं

54. निम्नलिखित में कौन सही है ?
(a) TC = TFC × TVC
(b) TC = TFC + TVC
(c) TC = TFC / TVC
(d) TC = TFC - TVC

55. MC वक्र AC वक्र को तब काटता है जब :
(a) AC वक्र गिर रहा हो
(b) AC वक्र उठ रहा हो
(c) AC वक्र न्यूनतम हो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

56. लागत के आधुनिक सिद्धान्त के अनुसार LAC का आकार :
(a) U आकार का होता है
(b) L आकार का होता है
(c) S आकार का होता है
(d) U आकार के विपरीत होता है

57. सामाजिक लागत धारणा है :
(a) काल्पनिक
(b) वास्तविक
(c) आर्थिक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

58. अवसर लागत की धारणा किसके कारण उत्पन्न होती है ?
(a) साधनों की विशिष्टता
(b) साधनों की अभिक्षमता
(c) उत्पाद के नियम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

59. लागत-उत्पाद सम्बन्ध के अध्ययन से निम्नलिखित के निर्धारण में सहायता प्राप्त होती है :
(a) अनुकूलतम उत्पादन स्तर
(b) कीमत स्तर
(c) लाभ स्तर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

60. निम्नलिखित में कौन-सी स्थिर लागत है ?
(a) बिजली का बिल
(b) कच्चे माल की लागत
(c) दैनिक मजदूरी की मजदूरी
(d) अचल पूँजी पर ब्याज

61. निम्नलिखित वक्र एक अवतलाकार अपरिवर्तनीय है :
(a) औसत परिवर्तनशील लागत वक्र
(b) औसत लागत वक्र
(c) औसत स्थिर लागत वक्र
(d) कुल लागत वक्र

62. एक फर्म का लागत फलन है : TC = 100 + 50Q – 12Q² + Q³
जहाँ TC कुल लागत एवं Q उत्पादन है। औसत लागत ज्ञात कीजिए जब उत्पादन 10 इकाइयाँ हो :
(a) 40
(b) 30
(c) 400
(d) 110

63. दीर्घकाल औसत लागत वक्र को कहा जाता है :
(a) निष्पादन वक्र
(b) संयंत्र वक्र
(c) कम्पनी वक्र
(d) नियोजन वक्र

64. वह लागत जो तैयार माल के लिये माँग उत्पन्न करने के लिये व्यय होती है उसे :
(a) विक्रय लागत कहते हैं
(b) उत्पादन लागत कहते हैं
(c) माँग लागत कहते हैं
(d) ओवरहेड लागत कहते है

65. निहित लागत ...... के मूल्य को प्रदर्शित करती है परन्तु इसमें नकद भुगतान सम्मिलित नहीं होता है।
(a) छोड़े गये अवसर
(b) अदृश्य कारक
(c) स्थाई कारक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

66. दीर्घकालीन कुल लागत वक्र शुरू होता है :
(a) Y-अक्ष पर सकारात्मक अवरोध से
(b) X-अक्ष पर सकारात्मक अवरोध से
(c) उत्पादन के बिन्दु से
(d) Y-अक्ष पर नकारात्मक अवरोध से

67. एक उत्पादक के लिये मशीन की लागत है :
(a) स्थिर लागत
(b) परिवर्तनशील लागत
(c) अर्ध-स्थिर लागत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

68. आर्थिक लाभ ज्ञात कीजिए यदि :
विवरण = ₹1,00,000, लेखांकन लाभ ₹90,000; धर की अवसर लागत ₹12,000 प्रति वर्ष; पूँजी की अवसर लागत ₹6,000 प्रति वर्ष एवं स्वयं की अवसर लागत ₹60,000 प्रति वर्ष :
(a) ₹12,000
(b) ₹10,000
(c) ₹14,000
(d) ₹15,000

69. किसी उत्पादन साधन की अवसर लागत:
(a) अगले सबसे अच्छे विकल्प की लागत होती है
(b) कुल स्थिर लागत का भाग होती है
(c) अगले सबसे अच्छे विकल्प से होने वाली छोड़ी गयी आय होती है
(d) अगले सबसे अच्छे विकल्प से होने वाली छोड़ी गयी परिवर्तनशील लागत होती है

70. आर्थिक लागत बराबर है :
(a) निहित लागत + अवसर लागत
(b) लेखांकन लागत + प्रकट लागत
(c) लेखांकन लागत + निहित लागत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

71. निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है ?
(a) MCn = TCn - TCn₋₁
(b) TC = TVC + TFC
(c) ATC = TC / Q
(d) ATC = AVC + AFC

72. औसत लागत सीमांत लागत के बराबर होती है जहाँ :
(a) औसत लागत बढ़ रही होती है
(b) सीमांत लागत घट रही होती है
(c) सीमांत लागत न्यूनतम हो
(d) औसत लागत न्यूनतम हो

73. 20 इकाईयाँ उत्पादन करने की औसत लागत ₹20 है तथा स्थिर लागत ₹200 है। 20 इकाईयों उत्पादन करने की औसत चल लागत होगी :
(a) ₹16.67
(b) ₹20
(c) ₹30
(d) ₹10.67

74. कुल स्थिर लागत :
(a) उत्पादन आकार से स्वतन्त्र होती है
(b) उत्पादन आकार पर निर्भर करती है
(c) शून्य उत्पादन पर शून्य होती है
(d) उत्पादन के साथ-साथ घटती जाती है

75. किसी वस्त्र, सेवा, उत्पादन विधि या विभाग विशेष से सम्बन्धित लागत कहलाती है :
(a) विगत लागत
(b) प्रत्यक्ष लागत
(c) अप्रत्यक्ष लागत
(d) स्थायी लागत

76. दीर्घकालीन औसत लागत वक्र की कौन-सी विशेषता नहीं है?
(a) आवरण वक्र
(b) SAC वक्रों को केवल स्पर्श
(c) U आकार
(d) SAC वक्रों से सदैव अधिक

77. एक फर्म का औसत लागत वक्र होगा :
(a) सीधी रेखा
(b) वृत्ताकार
(c) परवलय
(d) आरोही अवतिपरवलय

78. अवसर लागत का अर्थ है :
(a) किसी समरूप उत्पाद की लागत
(b) अंतिम इकाई की लागत
(c) निकटतम सर्वोत्तम विकल्प की लागत
(d) सभी उत्पादित इकाइयों की लागत

79. कच्चे माल पर व्यय :
(a) स्थिर लागत है
(b) परिवर्तनशील लागत है
(c) अवसर लागत है
(d) अल्पकालीन लागत है

80. स्थिर लागत को निम्न में से किस नाम से पुकारा जाता है?
(a) विशिष्ट लागत
(b) प्रस्थ लागत
(c) मूल लागत
(d) उपरिव्यय लागत

81. जब किसी वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई का उत्पादन किया जाता है, तो उस इकाई की लागत को :
(a) कुल लागत कहते हैं
(b) औसत लागत कहते हैं
(c) सीमांत लागत कहते हैं
(d) परिवर्तनशील लागत कहते हैं

82. संयंत्र को आर्थात्त रूप से बन्द करने पर आने वाली लागत कहलाती है :
(a) तालाबन्दी लागत
(b) डूबत लागत
(c) अवधि परिलाभ लागत
(d) अवसर लागत

83. कुल लागत निम्न में से किसके योग के बराबर होती है?
(a) स्थिर लागत + परिवर्तनशील लागतें
(b) औसत लागत + सीमांत लागतें
(c) कच्चे माल की लागत + श्रम लागतें
(d) यातायात व्यय + स्थापित लागतें

84. उत्पादन की मात्रा में परिवर्तन होने पर परिवर्तित होने वाली लागतें कहलाती हैं :
(a) सीमांत लागत
(b) प्रस्थ लागत
(c) परिवर्तनशील लागत
(d) कुल लागत

85. U-आकार की औसत लागत वक्र आधारित है :
(a) बढ़ती लागतों के नियम
(b) घटती लागतों के नियम
(c) पैमाने के स्थिर प्रतिफल का नियम
(d) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम

86. निम्न में से कौन-सा एक सही है?
(a) AFC = AVC + ATC
(b) ATC = AFC - AVC
(c) AVC = AFC + ATC
(d) AFC = ATC - AVC

87. फर्म की औसत स्थायी लागत यदि 6 आउटपुट इकाइयों पर ₹ 20 हो, तो 4 आउटपुट इकाइयों पर कितनी होगी?
(a) ₹ 60
(b) ₹ 30
(c) ₹ 40
(d) ₹ 20

88. अवसर लागत है :
(a) प्रत्यक्ष लागत
(b) कुल लागत
(c) लेखांकन लागत
(d) त्यागे गये अवसर की लागत

89. निम्नलिखित में से कौन-सा लागत वक्र कभी U आकार का नहीं है?
(a) औसत लागत वक्र
(b) सीमांत लागत वक्र
(c) औसत परिवर्तनशील लागत वक्र
(d) औसत स्थायी लागत वक्र

90. दीर्घकालीन औसत लागत वक्र का कहा जाता है :
(a) नियोजन वक्र
(b) आच्छरण वक्र
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

91. कुल आय में से स्पष्ट तथा अस्पष्ट लागतों को घटाने के बाद शेष बचत है :
(a) लेखा लाभ
(b) आर्थिक लाभ
(c) सकल लाभ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

92. टी.सी. = ?
(a) टी.एफ.सी. + टी.वी.सी.
(b) ए.एफ.सी. + टी.एफ.सी.
(c) टी.एफ.सी. + ए.वी.सी.
(d) ए.एफ.सी. + एम.सी.सी.

93. निम्नलिखित में से किस वक्र का आकार 'U' होता है?
(a) अल्पकालीन कुल औसत लागत वक्र
(b) अल्पकालीन सीमांत लागत वक्र
(c) अल्पकालीन औसत परिवर्तनशील लागत वक्र
(d) उपर्युक्त सभी

94. निम्नलिखित डाटा से 3 इकाइयों की औसत स्थायी लागत ज्ञात कीजिए :
इकाई: 0 1 2 3
कुल लागत: 300 1000 2000 300
(a) 1000
(b) 2000
(c) 3000
(d) 4000

95. निम्नलिखित में से कौन-सा "U" आकृति का वक्र नहीं है?
(a) AVC वक्र
(b) ATC वक्र
(c) AFC वक्र
(d) MC वक्र

96. वे लागतें जो वास्तव में हो चुकी हैं तथा जिनको वित्तीय लेखों में प्रविष्टि की जा चुकी है, कहलाती हैं :
(a) व्यय लागतें
(b) अवसर लागतें
(c) किताबी लागतें
(d) विचल लागतें

97. औसत आय वक्र को कहा जाता है :
(a) माँग वक्र
(b) पूर्ति वक्र
(c) उत्पाद वक्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

98. सीमांत लागत का सूत्र है :
(a) MCn = TCn - TCn₋₁
(b) MCn = TC / n
(c) MCn = TC - AC
(d) MCn = FC + VC

99. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिर लागत नहीं है?
(a) व्याज
(b) बीमा प्रीमियम
(c) कच्चे माल की लागत
(d) फैक्ट्री का किराया

100. कुल आय बराबर होती है :
(a) TQ / p
(b) TQ + p
(c) TQ - p
(d) TQ x p

101. वस्तु की प्रति इकाई लागत को कहते हैं :
(a) कुल स्थिर लागत
(b) परिवर्तनशील लागत
(c) औसत लागत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

102. उत्पादन की एक अतिरिक्त इकाई के उत्पादन के कारण कुल लागत में हुई वृद्धि को कहते हैं :
(a) औसत लागत
(b) सीमांत लागत
(c) कुल लागत
(d) ये सभी

103. यदि औसत लागत में वृद्धि होती है, तो :
(a) AC = MC
(b) AC > MC
(c) AC < MC
(d) ये सभी

104. निम्नलिखित में से कौन-सा अवसर लागत का पर्याय नहीं है ?
(a) वास्तविक लागत
(b) त्याग की लागत
(c) वैकल्पिक लागत
(d) हस्तांतरण अर्जन

105. निम्नलिखित में से कौन-सी लागत उत्पादन में वृद्धि के साथ बढ़ती जाती है ?
(a) औसत लागत
(b) स्थिर लागत
(c) सीमांत लागत
(d) परिवर्तनशील लागत

106. अल्पकाल में जब एक फर्म का उत्पादन बढ़ता है, तो उसकी औसत स्थिर लागत :
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) स्थिर बनी रहती है
(d) पहले गिरती है फिर बढ़ती है

107. कच्चे माल पर व्यय है :
(a) स्थायी लागत
(b) परिवर्तनशील लागत
(c) अवसर लागत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

108. अवसर लागत की धारणा किसके कारण उत्पन्न होती है ?
(a) उत्पाद के नियम
(b) साधनों की विशिष्टता
(c) साधनों की अधिकता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

109. जैसे-जैसे उत्पादन की मात्रा बढ़ेगी, औसत परिवर्तनशील लागत एवं औसत लागत के बीच की दूरी :
(a) बढ़ेगी
(b) घटेगी
(c) स्थिर रहेगी
(d) समान्तर होगी

110. औसत लागत उस बिन्दु पर सीमांत लागत के बराबर होती है, जहाँ :
(a) औसत लागत सबसे कम हो।
(b) सीमांत लागत सबसे कम हो।
(c) सीमांत लागत गिरती हुई हो।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

111. लागत-उत्पादन सम्बन्ध के अध्ययन में निम्नलिखित के निर्धारण में सहायता प्राप्त होती है :
(a) कीमत
(b) अनुकूलतम उत्पादन स्तर
(c) माँग स्तर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book