लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2733
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. किसी विक्रेता को वस्तुओं की बेची गयी कुल मात्रा से जो मुद्रा प्राप्त होती है उसे क्या कहते हैं?
(a) सीमांत आयाम
(b) कुल आयाम
(c) औसत आयाम
(d) कुल लागत

2. निम्न में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) कुल आयाम = कुल विक्री से प्राप्त राशि
(b) कुल आयाम = कुल लाभ
(c) कुल आयाम = प्रति इकाई कीमत × प्रति इकाई लागत
(d) सभी सही है

3. जब वस्तु की बेची गयी मात्रा शून्य हो तो कुल आयाम क्या होगा?
(a) शून्य होगा
(b) अधिकतम होगा
(c) अनन्त होगा
(d) इकाई के बराबर होगा

4. निम्न में कौन सा विकल्प सही है –
(a) कुल आय = प्रति इकाई उत्पादन लागत × प्रति इकाई कीमत
(b) कुल आय = विक्रय इकाइयाँ × प्रति इकाई कीमत
(c) उपर्युक्त दोनों सही है
(d) इनमें से कोई नहीं

5. औसत आयाम प्राप्त में से किसके बराबर होता है?
(a) कुल आयाम / वस्तु की बेची गयी मात्रा
(b) कुल आयाम / वस्तु की खरीदी गयी मात्रा
(c) वस्तु की खरीदी गयी मात्रा
(d) इनमें से कोई नहीं

6. उपभोक्ताओं द्वारा प्रति इकाई दिये जाने वाले मूल्य को निम्नलिखित में से किसे कहते हैं?
(a) औसत कीमत को
(b) औसत आयाम को
(c) सीमांत आयाम को
(d) कुल आयाम को

7. एक अतिरिक्त इकाई के विक्रय से कुल आयाम में जो वृद्धि होती है उसे क्या कहते हैं?
(a) कुल आयाम
(b) औसत आयाम
(c) सीमांत आयाम
(d) औसत लागत

8. निम्नलिखित अर्थशास्त्रियों में से किसने सीमांत आयाम की धारणा का प्रतिपादन किया-
(a) प्रो० जे०मे० मेहता
(b) श्रीमती रॉबिन्सन
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से सीमांत आयाम क्या बताता है?
(a) औसत आयाम में परिवर्तन की दर
(b) सीमांत आयाम में परिवर्तन की दर
(c) सीमांत लागत में परिवर्तन की दर
(d) कुल आयाम में परिवर्तन की दर

10. निम्नलिखित में कौन सा सूत्र सही है?
(a) MRn = TRn + TRn₋₁
(b) MRn = TRn + TRn₊₁
(c) MRn = TRn – TRn₋₁
(d) MRn = TRn > TRn₋₁

11. निम्नलिखित में से किस प्रतियोगिता में सीमांत आयाम एवं औसत आयाम समान होते हैं–
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार प्रतियोगिता
(c) सीमांत लागत
(d) औसत लागत

12. यदि AR एक वक्र के रूप में हो तो MR निम्न में से किस रूप में होगा-
(a) गोलाकार रूप में
(b) त्रिभुज रूप में
(c) एक वक्र के रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में से कौन सा सूत्र सही है-
(a) AR = AC (e / e - 1)
(b) AR = MR (e / e - 1)
(c) AR = MR (e - 1 / e)
(d) MR = AR (e / e - 1)

14. यदि e = 1 तो निम्न में से कौन सही है-
(a) MR > 1
(b) MR < 1
(c) MR = 1
(d) MR = 0

15. यदि e = ∞ तो निम्न में से क्या सत्य है-
(a) MR = AR
(b) MR < AR
(c) MR > AR
(d) MR ≠ AR

16. फर्म का औसत आय वक्र होता है-
(a) फर्म का पूर्ति वक्र
(b) उपभोक्ता का मांग वक्र
(c) फर्म का औसत लागत वक्र
(d) फर्म का सीमांत लागत वक्र

17. सीमांत आय वक्र का औसत आय वक्र के नीचे होना प्रदर्शित करता है कि अतिरिक्त इकाइयाँ बेचने पर वस्तु की कीमत-
(a) घटेगी
(b) बढ़ेगी
(c) अपरिवर्तित रहेगी
(d) पहले बढ़ेगी फिर घटेगी

18. यदि सीमांत आय वक्र उत्पादन बिन्दु की ओर झुकता हो तो सीमांत आय वक्र, औसत आय वक्र से-
(a) आधी दूरी पर होगा
(b) आधी से अधिक दूरी पर से निकलेगा
(c) आधी से कम दूरी पर से निकलेगा
(d) इनमें से कोई नहीं

19. औसत आय (AR), सीमांत आय (MR) में क्या सम्बन्ध है?
(a) AR / MR = (e - 1) / e
(b) MR = AR (e - 1 / e)
(c) MR = AR ((e - 1) / e)
(d) AR = MR (e - 1 / e)

20. सीमांत आय शून्य होगी यदि मांग की कीमत लोच का मान होगा-
(a) शून्य
(b) इकाई
(c) अनन्त
(d) इनमें से कोई नहीं

21. यदि मांग की मूल्य लोच इकाई से अधिक हो तो सीमांत आय होगी-
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) दोनों
(d) शून्य

22. यदि मांग की मूल्य लोच इकाई से कम हो तो सीमांत आय होगी-
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) अनन्त
(d) शून्य

23. औसत आयाम वक्र को क्या कहा जाता है?
(a) मांग वक्र
(b) उत्पादन वक्र
(c) पूर्ति वक्र
(d) उपर्युक्त सभी

24. यदि औसत आय आधार अक्ष के समानान्तर हो तो–
(a) MR रेखा AR से नीचे होगी
(b) MR रेखा AR को छू लेगी
(c) MR रेखा AR से ऊपर होगी
(d) तीनों हो सकता है

25. यदि माँग की लोच 2 है, औसत आगम 10 है, तो सीमांत आगम होगा :
(a) 5
(b) 10
(c) 6
(d) 4

26. वस्तु की प्रति इकाई कीमत को प्रदर्शित किया जाता है :
(a) औसत आगम द्वारा
(b) सीमांत आगम द्वारा
(c) कुल आगम द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी असत्य हैं

27. माँग में विस्तार के परिणामस्वरूप माँग वक्र :
(a) माँग वक्र में बाहरी ओर प्रतिस्थापन
(b) माँग वक्र में नीचे की ओर प्रतिस्थापन
(c) माँग वक्र में ऊपर की ओर प्रतिस्थापन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. सही समीकरण चुनिए :
(a) TR = ΣAR
(b) MR = ΔTR / ΔQ
(c) TR = AR / Total Output
(d) AR = TR × Total Output

29. जब सीमांत आगम (MR) शून्य हो, तो :
(a) TR अधिकतम होगी
(b) TR न्यूनतम होगी
(c) TR शून्य होगी
(d) TR, MR के समान होगी

30. पूर्ण प्रतियोगिता की दशा में एक फर्म के लिए औसत आगम होता है :
(a) स्थिर
(b) परिवर्तनशील
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

31. रेखाचित्र में व्यस्त औसत आगम तथा सीमांत आगम के बीच सम्बन्ध कब सम्भव होगा ?

2733_43

(a) उत्पादन में वृद्धि के साथ कीमत गिरना
(b) उत्पादन में वृद्धि के साथ कीमत स्थिर रहना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

32. कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) औसत आगम सदैव धनात्मक होता है
(b) पूर्ण प्रतियोगी बाजार में AR = MR होगा
(c) MR को ΔTR / ΔQ से व्यक्त करते हैं
(d) उपरोक्त सभी

33. अतिरिक्त इकाई से अर्जित आय को क्या कहते हैं ?
(a) कुल आय
(b) सीमाना आय
(c) औसत आय
(d) इनमें से कोई नहीं

34. सीमांत आगम के ..... होने पर कुल आगम अधिकतम होगा ?
(a) पाँच
(b) आठ
(c) शून्य
(d) एक

35. माँग वक्र क्या कहलाता है ?
(a) सीमांत आगम वक्र
(b) औसत आगम वक्र
(c) कुल आगम वक्र
(d) उपरोक्त सभी

36. एकाधिकार तथा एकाधिकार प्रतियोगिता की दशा में औसत आगम की प्रवृत्ति होगी ?
(a) कम होने की
(b) बढ़ने की
(c) यथावत् रहने की
(d) इनमें से कोई नहीं

37. फर्म के आगम से क्या आयाम है ?
(a) उत्पादन की इकाइयों से है
(b) विक्रि पर हुए व्यय से है
(c) विक्रि से प्राप्त राशि से है
(d) उपरोक्त सभी

38. जब एक निश्चित कीमत पर समस्त उत्पादन बेचा जाये तो औसत आगम तथा सीमांत आगम वक्र एक ही होंगे। यह वक्र -
(a) y-अक्ष के समानान्तर होगा।
(b) x-अक्ष के समानान्तर होगा
(c) नीचे की ओर झुकेगा
(d) ऊपर की ओर उठेगा

39. एक उत्पादक की कुल आगम में वस्तु की संख्या से भाग देने पर प्राप्त भागफल कहलाता है -
(a) औसत आगम
(b) कुल आगम
(c) सीमांत आगम
(d) इनमें से कोई नहीं

40. औसत आगम एवं सीमांत के बीच सम्बन्ध तब सही सम्बन्ध को बताता है जब कीमत उत्पाद में वृद्धि के साथ घटती है -

2733_44

41. किसी अन्य फर्म से वस्तुएँ खरीदने पर किये गये व्यय को कहते हैं :
(a) अस्पष्ट लागत
(b) स्पष्ट लागत
(c) कुल लागत
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

42. दीर्घकालीन औसत लागत वक्र को कहा जाता है :
(a) आवरण वक्र
(b) नियोजन वक्र
(c) (a) और (b) दोनो
(d) न तो (a) और न ही (b)

43. निम्नलिखित में से कौन-सा U-आकृति का वक्र नहीं है ?
(a) औसत कुल लागत वक्र
(b) औसत स्थिर लागत वक्र
(c) औसत परिवर्तनशील लागत वक्र
(d) सीमांत लागत वक्र

44. समोत्पाद वक्र :
(a) दो साधनों के उन विभिन्न संयोजों को बताता है जिनसे समान उत्पादन मिलता है।
(b) उत्पादन की बदली हुई मात्रा को बताता है।
(c) अधिकतम उत्पादक को बताता है।
(d) स्थिर उत्पादन को बताता है।

45. विस्तार पथ को कहते हैं :
(a) अनुपात रेखा
(b) फर्म के पैमाने की रेखा
(c) न्यूनतम लागत रेखा
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book